कौमेडी लोगों को हंसाती और खुशी देती है– मल्लिका दुआ

स्टैंडअप कौमेडियन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका दुआ एक हास्य कलाकार है. वह इन्स्टाग्राम और स्नैपचैट के पोस्ट के लिए पौपुलर है. एक्ट्रेस से पहले वह एक लेखक थी. उसे बचपन से क्रिएटिव काम करने में अच्छा लगता था. उसके पिता पत्रकार विनोद दुआ है और उनसे वह जीवन की सीख लेती है. उन्हें अपना आदर्श भी मानती है. एक्टिंग के अलावा वह लिखने का भी काम करती है और उसकी फिल्म बनाने की इच्छा रखती है. कई फिल्मों में काम करने के बाद मल्लिका अभी हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द ऑफिस सीजन 2’ में काम किया है. उनसे उनकी जर्नी के बारें में बात हुई आइये जाने.

सवाल-इसे करने की खास वजह क्या है?

ये द औफिस के आगे की कहानी है, जिसमें एक नया स्टाफ मेंबर मैं हूं. वह एक अजीब सी लड़की है और उसका औफिस से कुछ लेना देना नहीं. इसके अलावा इसमें औफिस में कुछ मजेदार चीजो को दिखाया है.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ की विनर बनेगी TV की ये पौपुलर जोड़ी, पढ़ें पूरी खबर

सवाल-आप रियल लाइफ में कैसी है?

मैं बहुत शाय और शांत किस्म की लड़की हूं. अधिक मजाक किसी से नहीं करती. कोई मुझसे मिलता है तो वह मेरे काम को देखकर चौक जाता है, पर मैं वैसी ही हूं.

सवाल-हास्य कलाकार कैसे बनी ?

कभी मैंने सोचा नहीं था कि मैं स्टैंडअप कौमेडियन बनूंगी. जब मैं कौलेज में थी तो एक थिएटर ग्रुप के लिए औडिशन दिया. वहां मुझे एक कौमेडी प्ले में काम करने का मौका मिला. इसके अलावा जब मैं विज्ञापन के क्षेत्र में काम कर रही थी, तो मुझे मजेदार बात करना और लिखना पसंद था. ऐसा करते-करते इस क्षेत्र में आ गयी. फिर इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि में मैं कुछ-कुछ पोस्ट करने लगी और मुझे ये टैग मिल गया. मैंने इस बारें में कुछ पहले से प्लान नहीं किया था.

सवाल-‘बिलो द बेल्ट’ कौमेडी न हो इस बातपर आप कितना ध्यान रखती है?

इस बात पर मैं अधिक ध्यान नहीं देती. बस देखती हूं कि पंच को अप करों डाउन मत करों, क्योंकि सिचुएशनल कौमेडी में अधिक मज़ा आता है. मैंने देखा है कि आजकल लोगों की मानसिकता बदल चुकी है. अगर अच्छी बात भी कह दो, तो भी उन्हें बुरा लग जाता है. मुझे अगर किसी मजाक से हंसी आ रही है और देश को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है तो मैं उसे करती रहती हूं. कौमेडी लोगों को हंसाती है और ये अगर हो रहा है तो आप करते रहे.

सवाल-महिला कौमेडियन बहुत कम है, किसे आप अपना रोल मौडल मानती है?

मैं विदेशी कौमेडियन्स और पाकिस्तान की बुशरा अंसारी से बहुत प्रेरित हूं. मुझे वैसे ही बनना है. राजू श्रीवास्तव, कुनाल कामरा आदि कई है, जो एक चरित्र को बनाते है. उन्हें भी मैं देखना पसंद करती हूं.

सवाल-कौमेडी के अलावा क्या करना चाहती है?

मैं विलेन और एक्शन फिल्में करने की इच्छा रखती हूं. महिला को हमेशा हंसने वाले चरित्र दिया जाता है, पर मैं न हंसने वाली चरित्र करना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

सवाल-यहां तक पहुंचने में परिवार का कितना सहयोग है?

95 प्रतिशत परिवार का ही सहयोग है. उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं. उन्होंने मुझे हमेशा सही बात कहने की सीख दी है. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे सहयोग दिया है. उनका कहना था कि जो भी करों उसे सही तरह से करों.

सवाल-कौमेडियन फिल्मों से गायब हो चुके है, इसे कैसे लेती है?

ये खराब नहीं है. पहले लोग डरते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी इमेज ख़राब हो जाएगी, पर श्री देवी, करिश्मा कपूर और जूही चावला ने कौमेडी की और अच्छी एक्ट्रेस भी रही. कौमेडी एक इमोशन है, जिसे कलाकारों को करना पड़ता है और ये गलत नहीं, उनकी काबिलियत को दर्शाती है.

सवाल- सुपर पावर मिले तो क्या बदलना पसंद करेंगी?

मेरे हिसाब से आप जितनी भी जलेबियां खा लें, आपकी वजन न बढे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने ऐसे मनाई शादी के बाद पहली दीवाली

ऐश्वर्या के इस लुक को देखकर चौंके फैन्स, जानें क्या कहा

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मों से दूर इन दिनों परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. हालांकि इस बीच वो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सुर्खियों में रहती हैं. अब हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो व्हाइट गाउन पहने नजर आई हैं. ऐश्वर्या इस वाइट गाउन में काफी सुंदर लग रही हैं. ऐश्वर्या ने इस आउटफिट में 3 फोटोज शेयर की हैं और इन फोटोज को देखकर फैन्स भी उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. फैन्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहें खूबसूरती की देवी. तो कोई कह रहा है आप वर्ल्ड की खूबसूरत महिला हैं.

ऐश्वर्या के मैनेज के लहंगे में लगी आग, शाहरुख ने बचाया…

दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन ने पार्टी दी थी. इस पार्टी में सारे बौलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. लेकिन पार्टी में एक हादसा हो गया था. दरअसल, पार्टी में ऐश्वर्या की मैनेज अर्चना सदानंद के लहंगे में दिये की वजह से आग लग गई थी. अर्चना को आग में देखकर सभी चौंक गए थे और किसी को कुछ समझ ही नहीं आया लेकिन शाहरुख तुरंत आए और अपनी जैकेट से आग बुझाने लगे. आग बुझाते वक्त शाहरुख के हाथ भी थोड़े जल गए थे.

 

View this post on Instagram

 

✨❤️Elegance Is An Attitude ??20 Years of Spreading the Love with Longines?????✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on


खबर है कि अर्चना अभी नानावटी हौस्पिटल में एडमिट हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- सांसद नुसरत जहां ने शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, सोशल मीडिया पर हो रही हैं Viral

ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे. हालांकि ये फिल्म बौक्स औफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ऐश्वर्या इस फिल्म के बाद से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. हालांकि उन्होंने हाल ही में मेलफिशेंट फिल्म के सीक्वल में अपनी आवाज दी है. मेलफिशेंट में ऐश्वर्या की आवाज सुनने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड थे.

 

View this post on Instagram

 

✨?Happy to be part of the DISNEY Family ?✨?

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

ऐश्वर्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि आराध्या को जब ये बात पता चली थी कि वो इस फिल्म में आवाज दे रही हैं तो वो काफी खुश हुई थीं. ऐश्वर्या ने कहा था, आराध्या ने जब इस फिल्म का नाम मेरे मुंह से सुना तो उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये फिल्म कर रही हूं. जब उसे ये पता चला कि मैं इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं तो उसकी आंखें चमक उठी थी. वो मेरे इस फैसले से बहुत खुश थी.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ की विनर बनेगी TV की ये पौपुलर जोड़ी, पढ़ें पूरी खबर

‘नच बलिए 9’ की विनर बनेगी TV की ये पौपुलर जोड़ी, पढ़ें पूरी खबर

स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो में ‘नच बलिए सीजन 9’ का ग्रेंड फिनाले जल्द ही होने वाला है, लेकिन शो के फिनाले का एपिसोड औन एयर होने से पहले ही शो के विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन होगा शो का विनर…

इस जोड़ी का नाम आया विनर के लिए सामने

‘नच बलिए सीजन 9’ के विनर के लिए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी का नाम सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक शो में विनर का खिताब प्रिंस और युविका को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने ऐसे मनाई शादी के बाद पहली दीवाली

दोनों की ज्यादा है फैन फौलोइंग

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी ने सबसे ज्यादा वोट पाकर इस सीजन की विनर बन गयी है. औडियंस और फैंस भी प्रिंस और युविका की इस जोड़ी को ख़ूब पसंद किया और दोनों की बाहर जबरदस्त फैन फौलोइंग है.

शो छोड़ने की कर चुके हैं बात

अभी कुछ ही दिनों पहले प्रिंस और युविका शो छोड़ने की बात कह चुके हैं, जिसके बाद उनके फैंस को काफी दुख हुआ था. वहीं जज और होस्ट मनीष पौल के मनाने के बाद प्रिंस ने ये फैसला बदल दिया था.

रनरअप के लिए इस जोड़ी का नाम आया सामने

 

View this post on Instagram

 

We lost…, Ourselves…, in each others eyes. Love is all you need. And I want to thank all of you for all the love you always shower on us ?

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

इसके आलावा अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के और मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह की जोड़ियों ने भी दर्शकों का दिल जीता. नच बलिए 9 शो के पहली रनरअप अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की जोड़ी रही है. खारों की मानें तो विशाल आदित्या सिंह और मधुरिमा तुली तीसरे पायदान पर रहे.

ये भी पढ़ें- झाड़ू-पोछा लगाने के बाद एक-दो लाइन बोलने का मौका मिलता था- ‘हप्पू सिंह’

बता दें, सलमान खान के रियलिटी शो से प्रिंस और युविका की लव स्टोरी की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. वहीं प्रिंस की बात करें तो वह कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं साथ ही जीत भी चुके हैं.

‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ के लिए बढ़ती जा रही ‘कायरव’ की नफरत फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में हमने आपको शो के नए प्रोमो में ‘कायरव’ को ‘कार्तिक’ की फोटो फाड़ते हुए दिखाया था. वहीं अब ‘कायरव’ अपने बर्थडे पर नया कदम उठाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या करेगा ‘कायरव’…

‘कायरव’ उठाएगा ये कदम

दरअसल, ‘कायरव’ अपने और अपने पापा के बर्थडे केक को खराब कर देगा. ‘कायरव’ समझता है कि उसके पिता अच्छे इंसान नहीं हैं. वह उसकी मम्मा को हमेंशा रुलाते रहते हैं और ‘कायरव’ को भी डांटते हैं. ऐसे में ‘कायरव’ अब ‘कार्तिक’ से कट्टा कर लेता है. ‘कार्तिक’ जहां जहां उसके पीछे जाता है ‘कायरव’ उसे इग्नोर करता है.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

फैमिली हुई शौक्ड

जहां एक तरफ ‘कायरव’ बर्थडे केक खराब करेगा तो वहीं ‘कायरव’ के इस नफरत से पूरी फैमिली शौक्ड हो जाएगी.

‘कायरव’ का होगा एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां ‘कायरव’ अपने बर्थडे का केक खराब करेगा तो वहीं वह घर से बाहर भाग जाएगा. ‘कायरव’ को घर से बाहर भागता देख ‘नायरा-कार्तिक’ उसके पीछे भागेंगे, लेकिन रोड़ पर ‘कायरव’ का एक्सीडेंट हो जाएगा.

‘नायरा-कार्तिक’ रोमेंस करते आएंगे नजर

‘कायरव’ की बर्थडे पार्टी में आप देखेंगे कि धीरे-धीरे एक-दूसरे की करीब आ रहे ‘नायरा-कार्तिक’ पार्टी में ड्रीम सीक्वेंस में रोमेंस करते नजर आएंगे, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है.

ये बी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जहां ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है तो वहीं ‘कायरव’ ‘कार्तिक’ से अपनी नफरत को खत्म करने की शर्त के चलते ‘नायरा और कार्तिक’ को दोबारा शादी करने को कहेगा. वहीं ‘कायरव’ की इस शर्त को ‘कार्तिक और नायरा’ तीसरी बार शो में शादी करते नजर आएंगे, जिसका इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे हैं.

सांसद नुसरत जहां ने शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, सोशल मीडिया पर हो रही हैं Viral

सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी ऐसी फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, इन फोटोज में नुसरत इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. नुसरत ने इस दौन साड़ी के साथ डेनिम जैकेट कैरी किया हुआ है. येलो कलर की साड़ी के साथ ये डेनिम जैकेट काफी अच्छी लग रही है.

हाल ही में मनाया पहला करवा चौथ…

 

View this post on Instagram

 

Tired yet posing.. #mixnmatch #denimwithsaree #daywear pic courtesy hubbilicious @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

हाल ही में नुसरत ने निखिल के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया था. नुसरत और निखिल दोनों का ये पहला करवा चौथ था. दोनों ने इसे बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया. दिलचस्प बात ये है कि निखिल ने भी नुसरत के लिए फास्ट रखा था. इसके साथ ही निखिल ने दोनों का नाम मेहंदी से अपने हाथों में लिखा था. निखिल ने एक हाथ में नैनी लिखा तो दूसरे हाथ में निखिल ने उर्दु में कुछ लिखवाया हुआ था. नुसरत और निखिल दोनों ने ही एक दूसरे की लंबी उम्र के लिए फास्ट रखा था. नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दौरान की फोटोज शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Light up lives with love.. @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ की विनर बनेगी TV की ये पौपुलर जोड़ी, पढ़ें पूरी खबर

कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती हैं नुसरत

 

View this post on Instagram

 

A sneak peek of recently launched Rupa Comfort Store in Lake town, Chinsurah, & Chandannagar @rupaknitwearofficial #rupacomfortstore

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

शादी के बाद से नुसरत सभी हिंदु रीति रिवाज मानती हैं और इसके चलते कई बार उन्हें कट्टरपंथियों के निशाने पर आना होता है. लेकिन नुसरत को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता और वो हमेशा अपने पति के साथ सभी रीति रिवाज को फौलो करती हैं.

बता दें कि नुसरत जहां पहली बार सांसद चुनी गईं हैं. सांसद बनने के बाद नुसरत ने 19 जून को निखिल जैन से शादी रचाई. नुसरत अक्सर अपनी फोटो को लेकर चर्चा में रहती हैं. इससे पहले नुसरत ने चतुर्थी के दिन एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो साड़ी पहने हुए नजर आ रही थी. नुसरत हर हिंदु त्यौहार को मन से सेलिब्रेट करती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

अलग लुक के लिए ऐसे करें इंडोर लाइटिंग

घर पर लाइटिंग कुछ ऐसी की जानी चाहिए कि डिफरैंट लुक आने के साथ-साथ उस का हर कोना भी जगमग करे. आजकल बाजार में लाइटिंग के इतने विकल्प मौजूद हैं कि आप अपनी थोड़ी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर अपने घर को रोशनी से भर सकती हैं.

इन दिनों एलईडी लाइट्स का ट्रैंड है. इस के साथ ही ट्रैडिशनल लाइट्स का भी फैशन है, जिस की वजह से लाइटिंग में भी इंडोवैस्टर्न टच देखने को मिल रहा है. दीयों को नए अंदाज में बाजार में देखा जा सकता है, कैंडल्स की वैराइटी भी इतनी है कि उन से आप अपने घर के हर कमरे को नए स्टाइल में डैकोरेट कर सकती हैं.

दीप, कैंडल्स और इलैक्ट्रिक लाइट्स जो भी घर में लगाएं वे क्लासी हों पर बहुत हैवी शेड्स वाली नहीं और उन का प्रकाश इतना तेज न हो कि आंखों को चुभे. रोशनी तभी अच्छी लगती है जब वह आंखों को न चुभे और घर को जगमगा भी दे. घर के किसी कोने को उभारने के लिए ट्रेक लाइट तो स्टाइलिश लुक के लिए फेयरी लाइट्स का विकल्प चुना जा सकता है.

खास लुक के लिए एलईडी लाइट्स

एलईडी लाइट्स में 2 कलर कौंबिनेशन देखने को मिलते हैं. अपने ड्राइंगरूम की दीवार के रंगों से मैच या कंट्रास्ट के हिसाब से आप इस के कलर कौंबिनेशन चुन सकती हैं. जैसे हरा और पीला रंग फेस्टिवल  पर अच्छा लगता है या लाल व नारंगी. इन को बिना लाइट जलाए रखें तो ये साधारण वास जैसी लगती हैं, पर लाइट जलने पर एक अजीब सी हरी और पीली लाइट आप के कमरे को रोशन कर देगी.

ये भी पढ़ें- आ गया बागबानी का सीजन

3-4 फुट लंबे म्यूजिकल लाइट ट्री को अपने लिविंगरूम में लगाएं. इस में एलईडी के छोटे बल्ब लगे होते है जिन्हें आमतौर पर आर्टिफिशियल फूल और पत्तियों से सजाया जाता है. इलैक्ट्रिक कलश लाइट्स यानी कलश के आकार की ये लाइट्स लगाने से घर में ट्रैडिशनल लुक क्रिएट किया जा सकता है. कई रंगों में उपलब्ध इन लाइट्स को आप घर के मुख्यद्वार या खिड़की पर भी लगा सकती हैं. 2 मीटर लंबी होने के कारण काफी हिस्सा इन से कवर हो जाता है.

ईको फ्रैंडली एलईडी लाइट्स भी फेस्टिवल  पर लगाई जा सकती हैं. सिंगल कलर एलईडी लाइट्स से ले कर मल्टीकलर और डिजाइनर लाइट्स तक उपलब्ध हैं. अंगूर, जामुन और लीची की शेप के अलावा फूल, डमरू और कैंडल की डिजाइन वाली कलरफुल लाइट्स भी खरीद सकती हैं.

डीजे वाली लेजर लाइट्स इस फेस्टिवल  पर आप के सैलिब्रेशन में भी रंग भर सकती हैं. एक लेजर पैनल से जो पैटर्न निकलते हैं, उन का कवरेज एरिया 100 से 200 मीटर तक होता है. कुछ पैनल से लेजर का एक ही पैटर्न निकलता है, तो कुछ से अलगअलग. खास बात यह है कि आप इन लेजर लाइट्स की स्पीड को अपने हिसाब से सैट कर सकती हैं.

नवरत्न और मल्टीकलर  झालर की भी डिमांड बाजार में है. इस साल  झालरों के भी कई विकल्प आ गए हैं. दूसरे प्रोडक्ट की तरह  झालर में भी एलईडी लाइट्स का प्रयोग काफी अधिक किया जा रहा है. एलईडी लाइट्स वाली नवरत्न  झालरें बहुत अच्छी लगती हैं. रंगबिरंगी रोशनी देने वाली ये  झालरें अधिक मात्रा में उजाला देती हैं. इस के अलावा ट्रैडिशनल  झालर में भी बड़े बल्ब का विकल्प मौजूद है. घर के लिए रैडिमेड फिटेड  झालर भी खरीदी जा सकती है.

लालटेन से सज्जा

फेस्टिवल  के मौके पर लगभग सभी घरों में लालटेन लगाई जाती हैं. ऐसे में अगर आप अनूठे स्टाइल में लालटेन से सजावट करती हैं तो घर की जगमगाहट देख मेहमान आप की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. कलरफुल पेपर बैग का इस्तेमाल कर के पेपर लालटेन बनाएं. बैग के ऊपरी भाग को नीचे कर के उसे तार से बांध दें. बैग पर से हैंडल हटा दें और उस पर रिबन लटका दें. ऊपरी भाग पर एक छेद करें और अंदर एक बल्ब डाल कर जलाएं, साथ ही पारंपरिक कागज वाली कंदील की जगह आप गिलास वाली कंदील से भी घर सजा सकती हैं.

खुद बना सकती हैं लाइट्स

– पुराने कांच के जार पर अपना पसंदीदी रंग स्प्रे करें. इस के बाद ऊपर और नीचे गोल्डन रंग से अलग डिजाइन दे कर स्प्रे कर लें. अब इस पेंट किए जार में एलईडी लाइट या कैंडल रखें. आप का घर जगमगा उठेगा. आप कप केक के सांचों से भी फैंसी लाइट्स बना सकती हैं. एक लंबा तार ले कर उस में कप केक के सांचे को जोड़ें और अंदर के भाग में छोटा बल्ब लगा कर ड्राइंगरूम के कोने में लगाएं.

– कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल को कैंची से बीच से काट लें. बोतल का ऊपरी भाग ढक्कन के साथ इस्तेमाल करें. कैंची से प्लास्टिक की बोतल में एक लंबा कट डालें और उसे बाहर की तरफ पलट कर फूल की शेप दें. इस के बाद प्लास्टिक को फूल पत्ती की शेप दें और हर पत्ती पर थोड़ा सा ग्लिटर लगा दें. लाइट के लिए बीच में मोमबत्ती जलाएं और घर की लौबी व बालकनी के किसी कोने में सजा दें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: इस दीवाली ट्राय करें ये 9 रंगोली

– कुछ कांच की बोतलें इकट्ठी करें. बाजार में रंगबिरंगी ट्रांसपैरेंट शीट्स मिलती हैं. इन्हें बोतल पर लगाएं और अंदर सब से पतली वाली एलईडी लाइट्स डाल दें. सब बोतलों में यलो रंग की लाइट डालने से अलग असर दिखेगा.

– छिद्रों वाले सजावटी ब्रास लैंप्स रोशनी को एक खूबसूरत आयाम देते हैं. इन लैंप्स में सजावटी पैटर्न में बने छिद्रों से चारों ओर छन कर बिखरती रोशनी पूरे माहौल को रोशन कर देती है. साथ ही इस तरह के कुछ खास लैंप्स की रोशनी से दीवारों पर फूलों या अन्य तरह की खूबसूरत आकृतियां बनती हैं, जो घर को उत्सवी आभा देती है.

– रैड कलर क्रैक्ड ग्लास लैंटर्न टूटे कांच जैसा असर छोड़ता है. इस के अंदर कैंडल या दीया रखें. इस लैंटर्न की निखरती छवि आप को हैरान कर देगी.

– खूबसूरत फूलों और अन्य आकृतियों की टी लाइट्स भी रोशनी को एक अनूठा अंदाज देती हैं. इन छोटीछोटी टी लाइट्स से  िझलमिलाती रोशनी घर को खूबसूरत लुक देती है. इन्हें आकर्षक टी लाइट होल्डर्स में रख कर घर के हर अंधेरे कोने को खूबसूरती से रोशन कर सकती हैं.

कैंडल्स का कमाल

आम कैंडल्स जो रंगबिरंगे रंगों में मिलती हैं उन्हें जब एक कतार में लगाया जाता है तो चारों ओर जगमगाहट फैल जाती है. कैंडल्स भी अनगिनत शेप व साइज में इन दिनों मिल रही हैं. कैंडल्स को अपनी डैकोरेटिव चीजों के पास रख सकती हैं. इन्हें गोलाकार शेप देते हुए कोनों में सजा दें. इन की  िझलमिलाती लौ फेस्टिवल  में बहुत अच्छी लगती है. फ्लोटिंग कैंडल्स  भी खास और खूबसूरत विकल्प हैं. मिट्टी या मैटल के किसी बड़े बाउल या दीए में पानी भर कर कई सारी छोटी फ्लोटिंग कैंडल्स उस में रख दें. पानी में तैरती इन खूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स का समूह बेहद आकर्षक दिखाई देगा. इस पानी में गुलाब के फूलों की पत्तियां डाल कर इस में रोशनी के साथ रंग का खूबसूरत तालमेल कर सकती हैं.

इस के अलावा आजकल बाजार में एलईडी कैंडल्स भी आ गई हैं. बिना किसी  झं झट के त्योहारों में घर को रोशन करने के लिए ये बेहतरीन हैं. आप पिलर कैंडल्स, अनूठे आकारों की सजावटी कैंडल्स, प्रिंटेड मोटिफ्स वाली कैंडल्स से भी घर को रोशनी से भर सकती हैं. कलर चेंजिंग कैंडल इन दिनों खूब चर्चा में हैं, क्योंकि ये रिमोट कंट्रोल से संचालित होती हैं, जिस वजह से आप 12 विकल्पों में से किन्हीं भी 3 रंगों को एक बार में प्रदर्शित कर सकती हैं. इन की खुशबू और रंग बदलने का स्टाइल आप के घर को एक नया रूप प्रदान करेगा.

दीयों से रोशन हो कोनाकोना

पारंपरिक मिट्टी के दीयों का चलन कभी खत्म नहीं होता. तभी तो इन्हें भी नएनए आकारों में ढाला जा रहा है, यहां तक कि हर कमरे की सजावट का खयाल रखते हुए इन्हें पेंट करने के साथसाथ उन पर खास डैकोरेशन भी की जा रही है. दीयों को आप घर के हर हिस्से में रख सकती हैं. घर के प्रवेशद्वार पर दीए का ही आकार देते हुए इन दीयों को रखा जा सकता है या फूलों का आकार देते हुए इन के आसपास ताजे फूलों की पत्तियां भी कलात्मक ढंग से सजाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: गोल्ड खरीदने के गोल्डन रूल्स

हर आकार व इनोवेटिव डिजाइनों में उपलब्ध ये दिए, पेंटेड भी उपलब्ध हैं और इन पर सजावट भी की जाती है. ड्राइंगरूम की दीवारों के साथसाथ पंक्ति सी बनाते हुए इन्हें रखें. एकसाथ निकलता इन का प्रकाश एक अलग ही उजास से भर देगा कमरे को. इन्हें मेज पर भी सजाया जा सकता है.

इस बार जो नया ट्रैंड देखने को मिल रहा है, वह है इलैक्ट्रिक दीयों का. 20 या ज्यादा दीयों वाली इन की लडि़यों को आप किसी भी कमरे में लगा सकती हैं. दरवाजों पर भी टांग सकती हैं. इस के अलावा हैंगिंग दीए और टावर जैसे घूमने वाले दीए भी आप के घर की डैकोरेशन में चार चांद लगा देंगे.

बैटरी के दीयों से भी आप घर को फैंसी लुक दे सकती हैं. बाजार में 30 से 40 रुपए में बैटरी वाला 1 दीया मिल जाता है. इस का फैंसी कवर बनाने के लिए आटे की लोई, संतरे का गोल छिलका या शंख आदि ले लें और उसे लेस, कुंदन, स्वरोस्की आदि से सजाएं. इस के अलावा आप इन्हीं सांचों में गरम वैक्स भर कर घर पर भी कैंडल बना सकती हैं. आप इस वैक्स कैंडल के चारों ओर दालचीनी की स्टिक लगा कर भी सजा सकती हैं.

बैटरीचलित गोलाकार सिल्वर एलईडी लाइट्स का प्रयोग घर के किसी भी हिस्से में किया जा सकता है. राइस लाइट्स भी एक अच्छा विकल्प हैं. इन लाइट्स में मौजूद 20 लैंटर्न दोनों तरफ से अलग रंग दिखाती हैं. इस में आमतौर पर 38 बल्ब होते हैं. इन्हें खिड़की पर लगाया जा सकता है. पूरी खिड़की इस से जगमग कर उठेगी.

6 साल की इस बच्ची को मिला दुनिया की सबसे सुंदर लड़की का खिताब

आज एक ऐसी लड़की के बारे में आपको बताएंगे जिसने बहुत ही कम उम्र में दुनिया की सबसे सुंदर लड़की का तमगा हांसिल किया है.जी हां वैसे तो दुनिया में बहुत सी प्रतियोगिताएं होती है जो विश्व सुंदरी,और ब्रम्हांड सुंदरी जैसे खिताब देती है. हर साल किसी न किसी को ये तमगा मिलता हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं यहां पर एक ऐसी लड़की की जो दुनिया की सबसे छोटी उम्र की सुंदरी है.इन्हें एंजल और परी भी कहा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर हो चुकी हैं फेमस

सोशल मीडिया पर ये इतनी फेमस हो चुकी हैं कि इन्हें किसी और तमगे की जरूरत ही नहीं है. कमेंट में इनके फैन्स ने इन्हें वहीं पर ही दुनिया की सबसे सुंदर लड़की का तमगा दिया हैं. रूस की मात्र 6 साल की एक लड़की जिसका नाम है यलीना यकूपोवा.जी हां यलीना यकूपोवा इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं.

alina

ये भी पढ़ें- कैसे बनते हैं प्यार और पौवर के गहने

मौडल है यलीना

लोग इनकी तस्वीरों को देखकर इन्हें देखते ही रह जा रहें हैं.यही नहीं यलीना मौडल भी हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र चार साल की उम्र से ही यलीना ने माडलिंग शुरू कर दी थी.आज यलीना की लोकप्रियता को देखकर आप कह सकते हैं की भाई वाह सच में  भगवान कभी-कभी किसी को फुर्सत में बनाता है…यलीना के भूरे रंग के बाल और मन मोह ले ऐसी आंखे किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं.यकीन मानिए आप भी यलीना की तस्वीर से अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे.

alina-yakupova

नन्हीं राजकुमारी के नाम से है फेमस

सोशल मीडिया पर इस बच्ची को लोग नन्ही राजकुमारी कह रहे हैं.यलीना ने कई नामी कंपनियों के साथ किया है साथ ही कई इवेंट्स का भी हिस्सा रही हैं.अभी से ही फोटोशूट के इनके जलवे और पोज भी आप देख लें लगता ही नहीं की ये कोई 6 साल की बच्ची है.

alina-yakupova

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

यलीना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनके लगभग 22 हजार फालोवर्स हैं.यलीना भले ही रूस की हैं लेकिन इनके फालोवर्स दूसरे देश में भी हैं.अमेरिका,ब्रिटेन सहित कई देश में यलीना के फैन्स हैं.एक खबर के मुताबिक…. यलीना के मैनेजर ने बताया की  बीते कुछ दिनों में यलीना ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं…और उनकी फैन फालोइंग भी बढ़ी है.इस बात को यलीना बखूबी समझती हैं.जबकि देखा जाए मात्र 6 साल के बच्चों में इतनी समझ नहीं होती है कि वो इतना कुछ कर सकें लेकिन रूस में रहने वाली यलीना इस बात को बखूबी समझती हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये साड़ी लुक

बता दें, यलीना के फैन्स इन्हें दुनिया की सबसे क्यूट और सुंदर लड़की बता रहे हैं.सच में यलीना की खूबसूरती को आप देखकर खुद दंग रह जाएंगे.इतनी सी उम्र में यलीना का इंस्टाग्राम अकाउंट है जबकि 6 साल तक के लगभग सभी बच्चों को यह पता भी नहीं इंस्टाग्राम क्या होता है.यलीना ने कई ब्रांड के लिए प्रचार भी किया है. यलीना मोनालिसा किड्स और ग्लेरिया जिंस जैसे बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं.अगर यलीना की सुंदरता की बात करें तो सचमुच इनकी मासूमियत और आंखे लोगों का दिल जीत लेती है.शायद इसी कारण आज सोशल मीडिया पर ये इतनी फेमस हैं.अब आप खुद ही अंदाजा लगा लिजिए की जब अभी इतनी लोकप्रियता है तो आने वाले समय में क्या होगा.

इस फेस्टिव सीजन ट्राय करें सारा अली खान के ये ब्यूटी टिप्स

फिल्म ‘केदारनाथ’ से बौलीवुड में डेव्यु करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान, अभिनेत्री अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी है. उसे बचपन से ही कला का माहौल मिला, पर उसने अपनी पढाई पूरी करने के बाद  अभिनय की ओर रुख किया. उसके कैरियर में उसकी मां और अभिनेत्री अमृता सिंह का बहुत बड़ा हाथ है. वह हर कहानी को करने से पहले उनकी राय एकबार अवश्य ले लेती है. हंसमुख स्वभाव की सारा को अपना परिवार बेहद पसंद है और दिवाली को वह अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करती है, लेकिन त्यौहार में स्किन ग्लो करें इसका भी ध्यान उसे देना पड़ता है.  गार्नियर सीरम शीट मास्क की ब्रांड एम्बेसेडर सारा की इस दिवाली की ब्यूटी टिप्स निम्न है,

स्किन को हमेशा करती है हाइड्रेट

अपने स्किन और बौडी को हमेशा हाइड्रेट करने की जरुरत होती है, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और तरल पदार्थों का सेवन वह करती है, क्योंकि बारिश के बाद दिवाली जाड़े के मौसम के शुरू होने का आभास कराती है, ऐसे में स्किन शुष्क होने लगती है. शूटिंग पर, घर पर या दोस्तों के साथ, जहां भी रहूं, स्किन हाइड्रेट रहे, इसका ख्याल रखती हूं.

ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं ग्लोइंग मेकअप लुक

एक्सरसाइज केवल वजन घटाना नहीं

स्किन को डीटोक्स करने के लिए पसीना आना जरुरी है. टोक्सिन से बंद हुए सारे रोम छिद्र व्यायाम से खुल जाते है, काम कितना भी हो, मैं 30 मिनट रोज वर्कआउट करना नहीं भूलती, इसके बिना मेरी दिनचर्या पूरी नहीं होती.

खाती हूं सही और पोषण युक्त भोजन

मुझे बेसन के लड्डू, छोले भटूरे और कुल्फी मुझे बहुत पसंद है, पर इसकी मात्रा में अधिक नहीं लेती, क्योंकि त्यौहार में चेहरे पर मुहांसे न निकले और स्किन बेजान न हो, इसका ध्यान रखना पड़ता है.

कम में अधिकता

खूबसूरती अंदर से आती है, इसके लिए इमानदार और सच्चा इंसान होना बहुत जरुरी है, उसकी कोशिश मैं करती हूं, क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और आप आगे आसानी से बढ़ते जाते है.

मी टाइम है जरुरी

त्यौहारों में भागमभाग अधिक होती है, खुद और स्किन के लिए मी टाइम अवश्य मैं निकाला करती हूं, इसमें स्किन को फिर से खिलने के लिये रिलैक्स करती हूं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ट्राय करें ये हेयर स्टाइल्स

ब्यूटी स्लीप को मिस नहीं करती

हालांकि 8 घंटे नींद पूरी करना जरुरी है, पर त्योहारों में 6 घंटे नीद पूरी करना भी सही रहता है, लेकिन सोने से पहले मेकअप मैं अवश्य उतार लेती हूं, थोड़ी सी भी मेकअप चेहरे की स्किन को ख़राब कर देती है, 100 प्रतिशत क्लियर स्किन के साथ मैं सोना पसंद करती हूं. त्योहारों के मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर देने की जरुरत होती है.

बच्चों को सिखाएं गुड टच और बैड टच

अक्सर कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों को कुछ ऐसी चीजों से दूर रखते हैं जो बच्चों को जानना जरूरी है क्योंकि वो बात उनकी बौडी की होती है, उनके शरीर की होती है. पैरेंट्स बच्चों से उनके प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करने में कतराते हैं या सोचते हैं कि ये अभी बच्चा है. जो सही भी है,लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बच्चों को पता होनी चाहिए. उन्हें नहीं पता होता अगर इस बारे में तो उनके साथ कुछ गलत हो जाता है तो भी उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या हो रहा. क्या गुड टच है और क्या बैड टच है इसकी जानकारी आपके बच्चे को जरूर होनी चाहिए.

पेरेंट्स की है जिम्मेदारी

आप अपने बच्चों के अभिभावक हैं,ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें ये बातें बताएं. बच्चों की एक उम्र ऐसी होती है जब उनका शोषण होता है या हो सकता है लेकिन उनको पता ही नहीं होता कि उनके साथ क्या हो रहा है.

ये भी पढ़ें- निजता पर आक्रमण है ड्रैस कोड

दोस्त बनना है जरूरी

अभिभावकों को अपने बच्चों का दोस्त बनना बहुत जरूरी होता है ताकि वो अपने बच्चों से इन सारी चीजों के बारे में बात कर सकें. कभी-कभी बच्चों के मन में कुछ जिज्ञासा होती है कुछ पूछने की लेकिन वो मां-बाप से पूछने में कतराते हैं लेकिन अगर आप अपने बच्चों के साथ एक दोस्ती का रिश्ता भी रखेंगे तो तो जरूर आपसे पूछेंगे.एक उमर ऐसी भी होती है जब उन्हें सेक्स एजुकेशन देना भी जरूरी होता है लेकिन इससे पहले ये जरूरी है कि आप उन्हें बचपन से ही गुड टच और बैड टच क्या है ये सिखाएं.ताकि उनके साथ कभी कुछ गलत हो तो वो आपको बता सकें.

बैड टच और गुड टच की दें जानकारी

आजकल के समय में ऐसी शोषण की घटनाएं घट रही हैं बुरे लोग मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करते हैं. और कहते हैं किसी से मत कहना यदि बच्ची छोटी है उसे कुछ नहीं पता है तो वो चुप रह जाती है.कई अन्य आपके बच्चों के प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है ऐसे में बच्चा असहज महसूस करता है.ये केवल लड़की के साथ ही नहीं बल्कि लड़को का भी शोषण होता है.ऐसे में उसे ये पता होना चाहिए कि ये बैड टच है.

जरुरी बातें बताएं

बच्चों को बताएं कि कौन सी जगह आपके पैरेंट्स ही टच कर सकतें है अगर कोई दूसरा उसे छूता है तो वो गलत है.यदि बच्ची को कोई जबरदस्ती किस लेने की कोशिश करता है तो वो गलत है.उसके गलत तरीके से देखता है तो वो गलत है.बच्चों के छाती, हिप्स,लिप्स होंठ इन सभी जगहों पर यदि कोई और टच करें जिससे आपका बच्चा असहज महसूस करता है ,तो वो गलत है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: जलाएं दूसरों के जीवन में दीप

स्कूल भी दें जानकारी

इस बात की जानकारी आपके बच्चों को होनी चाहिए.हालांकि अब तो बच्चों को स्कूल में भी गुड टच और बैड टच की नौलेज दी जाती है. लेकिन फिर भी अभिभावक होने के नाते ये आपका फर्ज है कि आप उन्हें इसकी नौलेज घर से ही देना शुरु कर दें. ये आपके बच्चें के बेहतर भविष्य के लिए भी अच्छा होगा.इस बात से आपका बच्चा भी कभी कुछ गलत नहीं करेगा. इसलिए यदि आपने अभी तक अपने बच्चों को इन जानकारियों से दूर रखा है तो उन्हें बताएं उनसे छुपाए नहीं.

DIWALI 2019: घर पर बनाएं बनाना एंड वौलनट्स मिनी कपकेक

अगर आप फेस्टिवल में कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राय करना चाहती हैं तो आज हम आपको बनाना एंड वौलनट्स मिनी कपकेक की टेस्टी रेसिपी बताएंगे. बनाना एंड वौलनट्स मिनी कपकेक की इस रेसिपी को आप अपनी फैमिली के लिए बनाकर तारीफें बटोर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं बनाना एंड वौलनट्स मिनी कपकेक की खास रेसिपी

हमें चाहिए

–  135 ग्राम आटा

–  1 केला

–  35 ग्राम कैलिफोर्निया वॉलनट्स

–  80 ग्राम मक्खन

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: स्वीट हनी ड्राईफ्रूटी राइस

–  110 ग्राम चीनी

–  1 अंडा

–  1 छोटा चम्मच यीस्ट

–  80 एमएल दूध.

टौपिंग के लिए

–  80 ग्राम मक्खन

–  125 ग्राम आइसिंग शुगर

–  1 छोटा चम्मच वैनीला ऐसैंस

–  सजाने के लिए वौलनट के टुकड़े.

बनाने का तरीका

कमरे के तापमान पर मक्खन को नर्म होने रखें. फिर उसे चीनी के साथ तब तक मिलाती रहें जब तक क्रीमी मिक्सचर तैयार न हो जाए. फिर इस में अंडा मिला कर अच्छी तरह से फेंटें.

अब छने हुए आटे में यीस्ट, दूध, मसला केला और बारीक कटे वौलनट्स डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं. ओवन को 180 डिग्री सैल्सियस तक गरम करें. फिर मिनी कपकेक बनाने के लिए कपकेक पेपर को बेकिंग मोल्ड में रख कर 180 डिग्री सैल्सियस पर 15 मिनट बेक करें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ऐसे करें नकली मिठाई की पहचान

फिर ओवन से निकाल कर ठंडा होने दें. टौपिंग तैयार करने के लिए मक्खन को आइसिंग शुगर व वैनीला ऐसैंस के साथ मिला कर फेंटें. फिर क्रीम को पेस्ट्री बैग में डाल कर कपकेक को सजाएं. ऊपर से वौलनट के टुकड़े लगा कर सर्व करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें