‘इश्कबाज’ की ये एक्ट्रेस बनीं मां, ऐसे सुनाई खुशखबरी

स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज से फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर चुकी नवीना बोले के घर नन्ही मेहमान आई हैं. यह गुड न्यूज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद टीवी स्टार्स ने एक्ट्रैस को बधाई देना शुरू कर दी हैं. आइए आपको दिखाते हैं नवीना की शेयर की कुछ खास तस्वीरें…

बेटी के जन्म की गुड न्यूज की इंस्टाग्राम पर शेयर

 

View this post on Instagram

 

#bundleofjoy ❤️ @jkarran

A post shared by Navina (@navina_005) on

बीते महीने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को बताते हुए लिखा था, ‘बस अब इसी की कमी रह गई थी. नौंवे महीने में पहुंच गई हूं. और अब उनकी बेटी के जन्म की खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद फिर वैम्प के रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या रौय बच्चन

नवीना बेबी शावर की तस्वीरें भी कर चुकीं हैं शेयर

नवीना बोले अपने बेबी शावर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा था, ‘कभी नहीं सोचा था कि इस साइज में पिंक मैक्सी ड्रैस में भी मैं इतनी खुश होउंगी. लेकिन सोचिए क्या, यही तो मातृत्व का जादू है. सब कुछ दूसरा हो जाता है. हैप्पी, होपफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड.’

साल 2017 में की थी शादी

एक्ट्रैस नवीना बोले की शादी साल 2017 में करण जीत से हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि ये अनप्लान्ड था.

यह भी पढ़ें- कोमोलिका को प्रेरणा ने दी ऐसे दी इमोशनल विदाई…

बता दें, नवीना बोले ”जीनी एंड जीजू”, ‘मिले जब हम तुम” और ‘न बोले तुम ना मैंने कुछ कहा” जैसे सीरियल्स में दिखाई दी थी. जिसके बाद वह सीरियल इश्कबाज में टीना के रोल में नजर आईं थी, जिसमें उन्होंने फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

14 साल बाद फिर वैम्प के रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या रौय बच्चन

बौलीवुड की सबसे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का एक्टिंग करियर पिछले कुछ वर्षो से घिसट घिसट कर ही आगे बढ़ रहा है. इस बीच उन्होंने ‘जज्बा’, ‘सरबजीत’ व ‘फन्ने खां’ जैसी फिल्में की, जिन्हें बौक्स औफिस पर कोई सफलता नहीं मिली. वहीं अब खबरें है कि ऐश्वर्या फिल्मकार मणि रत्नम की आने वाली फिल्म में खूंखार विलेन के रोल में औडियंस को एंटरटेन करती नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

✨Doha☀️?

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

खबरों की मानें तो ऐश्वर्या रौय बच्चन के कैरियर को पुनः नई दिशा देने के लिए फिल्मकार मणिरत्नम सामने आ गए हैं. बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि मणिरत्न्म के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में ऐश्वर्या रौय बच्चन नकारात्मक किरदार निभाने वाली हैं. सूत्रों की माने तो यह फिल्म ऐतिहासिक तमिल उपन्यास ‘पोन्नी इन सेलवन’ पर आधारित है. यह एक काल खंड वाली नाटकीय फिल्म होगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ मोहन बाबू होंगे. सूत्रों का दावा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगी. मगर मणिरत्नम या ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म को लेकर कुछ भी कहने से बच रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

⏱✨?

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on


यह भी पढ़ें- कोमोलिका को प्रेरणा ने दी ऐसे दी इमोशनल विदाई…

फिल्म की कहानी दसवीं शताब्दी के चोला साम्राज्य के राजा अरूलमोझी वर्मन के जीवन पर आधारित होगी. कहानी उस वक्त से शुरू होगी, जब अरूलमोझी वर्मन राजा नहीं बने थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, पेरिया पझुवेत्तारय्यर की पत्नी नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी, जो कि चोला साम्राज्य की चांसलर और कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं. सत्ता की लालची नंदिनी एक रहस्यमय पात्र है. वह अपने पति के साथ मिलकर चोला साम्राज्य के पतन की योजना बनाती हैं. क्योंकि उसे लगता है कि उसके पति के साथ अन्याय हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

?Here’s lookin’ at you…❤️2019✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

यह भी पढ़ें- विराट से शादी के बाद फिल्मों से दूर हुईं अनुष्का, जानें क्या है सच्चाई

आपको बता दें, एक्ट्रेस ऐश्वर्या इस फिल्म में खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगी. वैसे  यह पहली बार नहीं होगा, जब ऐश्वर्या राय बच्चन किसी फिल्म में नेगेटिव भूमिका में दिखाई देंगी. इससे पहले एक्ट्रेस साल 2005 में रिलीज खाकी और साल 2006 में आई धूम 2 में नेगेटिव रोल अदा करती दिख चुकी हैं.

इन 5 आईलाइनर से पाएं खूबसूरत आंखें, 300 से कम है कीमत

आप भी गरमियों में अपनी स्किन और आंखों को सुंदर बनाने के लिए बाजार से महंगे स्किन प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आज हम आपको आंखों को ब्यूटीफुल बनाने के लाइनर के कुछ ऐसे प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसे आप दुकानों से 300 रूपए की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं. जो आपके बजट में होगा.

1. लैक्मे इंस्टा लिक्विड आईलाइनर

कौलेज गर्ल्स के फेवरेट आईलाइनर्स में से एक है लैक्मे इंस्टा लिक्विड आईलाइनर. जो आपको दुकानों में 110 रुपये की कीमत में मिल जाएगा. इसका ब्रश पतला और कलर काला होता है. साथ ही यह वौटर प्रूफ भी है जो गरमी में भी आंखों को खूबसूरत बनाए रखेगा.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स : दांतों से लिपस्टिक रहेगी दूर

2. मेबेलिन हाइपर ग्लौसी लिक्विड आईलाइनर

मेबेलिन लिक्विड आईलाइनर स्मज प्रूफ और वौटर रेसिस्टेंट लिक्विड आईलाइनर है, जो कि 225 रुपये में आता है. इसका लंबा और पतला हैंडल सही ढंग से आईलाइनर अप्लाई करने में मदद करता है.

3. कलर सेंस लिक्विड आईलाइनर

कलर सेंस लिक्विड आईलाइनर यह एक सस्ता लिक्विड आईलाइनर है जिसमें एक अच्छा पिगमिंटेशन होता है. पतली लाइन जैसा लाइनर लगाने के लिए ब्रश बहुत अच्छा है. इसे सूखने में कुछ समय लगता है और इसके सूखने के बाद इसे स्मज प्रूफ हो जाता है, लेकिन यह वाटर रेसिस्टेंट नहीं है. यह आपको 115 रुपये में दुकानों में आसानी से मिल जाएगी.

4. स्ट्रीट वियर कलर रिच लिक्विड आईलाइनर

स्ट्रीट वियर कलर रिच लिक्विड आईलाइनर यह बहुत सस्ता है. यह केवल 80 रुपये में मिल जाता है. अच्छा पिगमेंटेड स्ट्रोक पाने के लिए आपको इसे दो बार स्वाइप करना होगा. इसका ब्रश बहुत पतला और स्ट्रैचेबल होता है.

यह भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

5. एले 18 ब्लैक लिक्विड आईलाइनर

एले 18 ब्लैक आई लिक्विड आईलाइनर यह मेकअप में शुरुआती लोगों के लिए या कम बजट वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छा औप्शन है. इसमें एक अच्छा ब्रश है, जो एक स्ट्रोक में आपको ब्यूटीफुल आंखे देगा. इसकी कीमत 75 रुपये है.

सिर्फ खूबसूरती ही नही हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है एवोकाडो

बिजी लाइफस्टाइल में हम हर वक्त अपनी हेल्थ को कैसे ठीक रखें, इसके बारे में सोचते हैं. जिसके लिए हम फ्रूट्स को सभी चीजों में बेहतर समझते हैं. पर क्या आप एवोकाडो के बारे में जानते हैं. एवोकाडो एक ऐसा फ्रूट है, जिसमें फैटी एसिड तो बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, लेकिन इसमें कोलेस्ट्रौल का लेवल कम होता है. जो कम हेल्दी लोगों को वजन बढ़ाने में मदद करता है. पर क्या आप एवोकाडो के हेल्थ को लेकर दूसरे फायदों के बारे में जानते हैं…

खाना डाइजेस्ट करने में मदद करता है एवोकाडो

ऐसा माना जाता है कि एवोकैडो इंटेस्टाइन के कार्यों को सरल बनाता है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है. इसमें घुलनशील और अघुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं जो पाचन तंत्र की क्रिया को बेहतर बनाते हैं. इससे किसी को भी डायरिया और कब्ज की शिकायत नहीं होती है और हेल्थ भी ठीक रहती है.

मुंह के कैंसर से बचाता है एवोकाडो

अगर आपको सांसों की बदबू को दूर भागना है तो एवोकैडो खाइए इसे खाने से सांसों की बदबू दूर करने में मदद मिलती है, जो कि आमतौर पर खाना सही तरीके से न पचने और पेट गड़बड़ होने के कारण होता है. एवोकैडो में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऔक्सीडेंट फ्लेनौयड मुंह के बैक्टीरिया को मारने में सहायक होता है. साथ ही यह इसके अलावा एवोकैडो मुंह के कैंसर से भी हमें बचाता है.

स्किन और बालों के लिए असरदार है एवोकाडो

बौडी में बालों और स्किन का स्वस्थ होना बहुत जरुरी होता है. एवोकैडो पोषक तत्वों से युक्त होता है जो स्किन को स्वस्थ बनाने में मदद करता है. यह ड्राई और डैमेज स्किन को हटाकर स्किन को सौफ्ट बनाता है. एवोकैडो में विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होने के कारण कौस्मेटिक प्रौडक्टस में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्किन पर निखार आता है.

लीवर के लिए भी फायदेमंद है एवोकाडो

एवोकाडो से आंखों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है. इसमें ल्यूटिन और जियाजैन्थीन नामक कैरोटीनौयड मौजूद होते हैं जो आंखों को मोतियाबिंद और उम्र बढ़ने के साथ होने वाली आंखों की बीमारियों से बचाते हैं.

हार्ट प्रौब्लम से दूर रखने में उपयोगी है एवोकैडो

एवोकाडो हार्ट को हेल्दी रखने में भी काफी उपयोगी है. एवोकाडो में बीटा-सिटोस्टीरौल पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रौल के लेवल को कम कर हार्ट को रोगों से दूर रखता है. रिसर्च में पाया गया है कि नियमित एवोकैडो खाने से एचडीएल कोलेस्ट्रौल के एंटीएथेरोजेनिक गुण बढ़ते हैं जो हार्ट को एथेरोस्क्लेरोसिस से दूर रखता है.

वजन घटाने में फायदेमंद है एवोकाडो 

एवोकाडो फल बौडी को पोषण देता है, साथ ही वजन को कंट्रोल रखने में भी मदद करता है. इसलिए अगर आप वजन कम करने के लिए कोई डाइट प्लान बना रहे हैं तो आपको अपने खाने में इसे जरूर खाना  चाहिए.

मेरी मां: स्त्री होने का अर्थ तुम से सीखा मां….

विनीता राहुरिकर (भोपाल, मध्यप्रदेश)

प्यारी मां,

सस्नेह प्रणाम, कई बार हम सामने बैठकर अपनी भावनाओं को इतना खुलकर अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं जितना उन्हें पत्र में लिख कर कर पाते हैं. इसलिए इस स्मार्टफोन के जमाने में भी मैं तुम्हें पत्र लिख रही हूं. बचपन से ही देखती आई हूं तुम पति की सच्ची संगिनी, घर की कर्तव्यशील बहू, बच्चों की स्नेहशील ममतामयी मां और इन सबसे ऊपर एक कर्मठ व्यक्तित्व की स्वामिनी हो.

नहीं खोई अपनी पहचान…

ढेर सारे रिश्तो की भीड़ में उम्र भर से तुम न जाने कितनी ही भूमिकाओं का निर्वाह बहुत आत्मीयता और अपनेपन, लगन से करती रही हो. लेकिन तुम्हारा सबसे अच्छा गुण जिसने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है वह है अपनी सारी व्यवस्थाओं, व्यस्तताओं और सभी भूमिकाओं को पूरी जिम्मेदारी से निभाने के पश्चात भी अपने अंदर के व्यक्ति को, अपने अंदर की स्त्री को भी पूरा मान-सम्मान देना. तभी तो तुम घर-परिवार, सास-ससुर, पति, बच्चों, नाते-रिश्तेदारों के पूरे कर्तव्य हंसते हुए पूरे मन से निभा पाई क्योंकि तुम्हारे अंदर की स्त्री अपने आप में संतुष्ट थी, सुखी थी.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी मां’- मां जैसा कोई नहीं

हमेशा कुछ नया सीखने की चाह…

तुममें पढ़ने और कुछ न कुछ नया सीखते रहने की सतत लगन है. कई औरतें अपने आप के लिए समय न मिल पाने के क्षोभ और क्रोध में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पाती. वह अपना सम्मान भी नहीं रख पाती और उस हीनताबोध और कुंठा में दूसरों का अपमान करते हुए भी मैंने उन्हें देखा है. वही मैंने देखा कि तुमने हमेशा अपने व्यक्तित्व में एक गरिमामयी संतुलन बनाए रखा.

जो स्वयं का सम्मान करता है वह कभी किसी और का अपमान कर ही नहीं सकता. जो अपने कर्तव्यों को पूरी इमानदारी से निभाता है उसके मन और आत्मा में एक दिव्य संतुष्टि होती है. वहीं संतोष तुम्हारे संपूर्ण व्यक्तित्व में है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2019: मां मुझमें हर पल बसती है…

तुमसे ही सीखा है सब…

धीर-गंभीर, सकारात्मक, संतुष्ट और आनंदित. तुमसे ही मैंने अपने अंदर की स्त्री की आवाज को सुनना और उसकी इच्छाओं को मान देना सीखा. “स्व” का सम्मान करना सीखा. कर्तव्य के साथ ही अधिकारों के प्रति जागरूक होना सीखा. तुमने ही बताया जो अपने कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाते हैं वही वास्तव में अपने अधिकारों के प्रति भी सचेत रहते हैं. स्त्री सुखी संतुष्ट तो परिवार सुखी. जीवन को उसके सम्पूर्ण आनंद में जीना. जब भीतर आनंद हो तो बाहर भी आनंद ही छलकता है. और तुमने सदा अपने आसपास के लोगों पर, वातावरण में आनंद ही बरसाया.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2019: बेटी ने ‘मां’ की तरह दी जिंदगी की सीख

मुझे हमेशा अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन देती रहना कि तुम्हारी तरह तुम्हारी बेटी भी एक संतुलित व्यक्तित्व की स्वामिनी बनकर घर समाज और स्वयं के साथ न्याय कर पाए. दूसरों को कुछ अच्छा देने के साथ ही खुद को भी खुश रख पाए.

तुम्हारी बेटी

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2019: अनमोल है मां की ममता

‘मेरी मां’- मां जैसा कोई नहीं

जया सिंह चौहान

मां शब्द ही संपूर्ण ब्रह्मांड है, मां की तुलना किसी से नहीं कर सकते हैं. हमारी मां ने बचपन से ही हमें बहुत प्यार से रखा था. हम चार बहनें थीं पर मां ने कभी महसूस नहीं होने दिया कि हम बेटियां हैं और पढ़ाई की तरफ भी पूरा ध्यान देती थीं.  जिसको जितना पढ़ना है पढ़ाई करो, मां की प्रथम पाठशाला जीवन में बहुत ही उपयोगी होती है. जब मां के पेट में बच्चा रहता है तो एक नाल  द्वारा जुड़ा होता है जिससे वह जीवित रहता है. आज भी हम मां के द्वारा दिए गए सांसो पर ही जिंदा है, शायद हमारी मां जैसा कोई ना हो.

अभी भी अगर हमें कोई तकलीफ होती है तो पता नहीं कैसे अनुमान लगा लेती हैं और तुरंत फोन करती हैं कि बेटा तुम ठीक तो हो? ऐसा ही एक वाकया मैं आपसे साझा करना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- मेरी मां: जब मां ने की बेटे की जांच

जब मां को हुआ मेरी तकलीफ का अहसास…

एक बार का वाक्या है हमारी मां बहुत बीमार थीं. बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थीं. हम उन्हें देखने गए थे. अचानक बहुत बड़ी दुर्घटना घट गई. गैस की लपटों ने हमें घेर लिया, जिससे मेरा चेहरा हाथ, बाल और आईब्रो सहित सब कुछ जल गया. पता नहीं कैसे मेरी मां को मेरी आवाज से लगा कि मुझे कुछ हो गया है. वह चिल्लाती रही कि बाबू मेरे पास आ जाओ, क्या हो गया. तुम हमको दिखा दो कुछ तो हो गया है. पर हमने कहा- नहीं, अम्मा कुछ नहीं हुआ है. पर वो नही मानीं और बोलीं- कुछ तो हुआ है तुम्हें, तुम्हारी आवाज बहुत कमजोर थी. जिसको हम महसूस कर रहे हैं.

इलाज होने के बाद हम  उनके उनके पास गये  वह बहुत रोईं और बोली बेटा तुम लोग को कोई भी कष्ट होता है, चाहे पास रहो  या दूर हमें आभास हो ही जाता है. हम बस यहीं चाहते हैं कि हमारे सामने हमारे बच्चों को कोई कष्ट ना हो.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: बुरे वक्त में ऐसे बने मां का सहारा

मां जैसा कोई नहीं

वाकई मां जैसा कोई नहीं हम अगर कोशिश भी करें, तो अपनी मां जैसे नहीं बन सकते. आज भी वह हमारा बिस्तर अपने हाथ से लगातीं हैं  कहीं कोई सिलवट ना रहे मेरी चादर पर. तबीयत खराब रहेगी, फिर भी हमारा ध्यान रखती हैं. अपने बच्चों को नाती-पोतो को क्या अच्छा लगता है सब उनको पता है.

मां का ऋण हम कभी चुका नहीं सकते. जब तक मां दुनिया में होती हैं, हर बच्चा अपने को बच्चा ही महसूस करता है. शायद इसलिए अभी तक हम बड़े ना हो पाए. मां के लिए तो दिल से बस यहीं आवाज निकलती है- ‘मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी क्या होगी’…

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: बच्चों के नाम की जिंदगी

हाथों की कुहनियों को साफ करने के 7 टिप्स

हाथों में काली कुहनियां होना एक आम समस्‍या है. यह कई कारणों से हो सकती है जैसे, अधिक टैनिंग, कुहनियों को कठोर सतह पर ज्‍यादा रगड़ना और हाइपर पिगमेंटेशन आदि. यदि आपकी कुहनियों का भी रंग काला पड़ गया है तो उसे बिना देर किए हुए दिए गए इन घरेलू उपचार से ठीक कर लें.

  1. एक चम्‍मच हल्‍दी पाउडर में तीन कड़ी पत्‍तों को पीस लें. इस पेस्‍ट को रोज़ नहाने से पहले अपनी कुहनियों पर15 मिनट तक लगाएं और गरम पानी से धो लें.
  2. एक कटोरी में100 ग्राम सूखी हुई तुलसी की पत्‍तियां, 1 छोटा चम्‍मच नीम का तेल, 1 चम्‍मच हल्‍दी पेस्‍ट, 1 चम्‍मच गुलाब जल और 100 ग्राम पुदीने की पत्‍तियां मिला लें. इस पेस्‍ट को अपनी कुहनियों पर लगा लें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. गरम पानी से धोने से पहले इसको कॉटन से साफ करें.
  3. काली कुहनियों को साफ करने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि गरम पानी में कार्नफ्लोर मिला लें और उससे अपनी कुहनियों को साफ करें. काले दाग को मिटाने का कार्नफ्लोर एक सबसे अच्‍छा तरीका है.
  4. सरसों के तेल से भी आप अपनी कुहनियों को साफ कर सकती हैं. इसको अपनी कुहनी पर लगा कर मालिश करें और10मिनट तक रहने दें. फिर कॉटन से इसको रगड़ कर साफ करें.
  5. एक चम्‍मच दही लें और उसको एक चम्‍मच सिरके के साथ मिला दें. इस पेस्‍ट से रोज10 मिनट तक अपनी कुहनियों की मालिश करें.
  6. एक नींबू की स्‍लाइस लें और उसमें नमक छिडक दें. इससे अपनी कुहनियों को रोज5 मिनट तक स्‍क्रब करें. यह काले निशान को कुछ ही दिनों में गायब कर देगा.
  7. हर रोजकुनियों को टमाटर के टुकड़े से रगड़े और कुछ ही दिनों में इसका असर देखें.

कोमोलिका को प्रेरणा ने दी ऐसे दी इमोशनल विदाई…

फेमस एक्ट्रेस हिना खान टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में ‘कोमोलिका’ के रोल में फैंस के बीच काफी पौपुलर हुईं थीं, लेकिन अब खबर है कि हिना इस शो से विदा ले चुकी हैं. शो में उनके को-स्टार रहे पार्थ समथान, पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसे ने उन्हें शानदार फेयरवल दिया और अब एरिका फर्नांडिस ने भी हिना के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है…

एरिका ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात…

‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल की लीड एक्ट्रैस एरिका फर्नांडिस ने हिना के फेयरवेल के दौरान खींची गई कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मुझे पता है कि मैं हमेशा की तरह लेट हूं, लेकिन मेरे लिए ये फेयरवेल नहीं है. तुम जो भी करो…हम सभी तुम्हें उसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते है. हमारी शुभकामनाएं और सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ है. साथ ही यह भी लिखा कि, ‘बहुत शर्म की बात है कि आखिरी दिनों में हम क्लोज हुए. एक गाइड के तौर पर मेरा सपोर्ट करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम जैसे ही लौटकर वापस आओगी… हम फिर से ढेर सारी मस्ती और पागलपन करेंगे. ढेर सारा प्यार.’

यह भी पढ़ें- Trollers पर भड़कीं ईशा गुप्ता, सुनाई खूब खरी खोटी

सीरियल से विदा लेने के बाद पैरिस में छुट्टियां मना रही हैं हिना…

 

View this post on Instagram

 

#JustBe…Restoring my energy.. Before it begins ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान हाल ही में बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल के साथ पेरिस पहुंची थी और वहां से लगातार नई-नई फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.

कांस फेस्टिवल में भी नजर आएंगी हिना

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना जल्द ही कांस फेस्टिवल में अपनी पहली शौर्ट फिल्म लाइन्स को लौन्च करने वाली है.

यह भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी 2’ गर्ल का बेबी फोटोशूट, फोटोज वायरल…

बता दें , बीते दिनों खबरों थीं की कसौटी के सेट पर हिना और एरिका के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती. खैर हिना और एरिका ने इस खबर पर स्टौप लगाते हुए कहा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त नहीं है, क्योंकि बौन्डिंग वक्त के साथ-साथ बढ़ती है. फिलहाल तो जिस तरह से हिना और एरिका में दोस्ती हो चुकी है. उससे साफ है कि आने वाले दिनों में अब इनके बीच की बौन्डिंग बढ़ती ही चली जाएगी.

विराट से शादी के बाद फिल्मों से दूर हुईं अनुष्का, जानें क्या है सच्चाई

बौलावुड की कामयाब एक्ट्रैसेस में से एक अनुष्का शर्मा हाल के दिनों में फिल्मों की बजाय पति विराट कोहली के साथ वायरल फोटोज में सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं फैंस ने कयास लगा शुरू कर दिया है कि दूसरी एक्ट्रैसेस की तरह अनुष्का ने भी फिल्मों से ब्रेक ले लिया है. लेकिन अब अनुष्का ने फिल्मों में ब्रेक की चुप्पी तोड़ते हुए बयान सामने आया है.

एक्टिंग से सन्यास की बात पर अनुष्का ने कही ये बात…

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

एक्ट्रेस अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ करते हुए कहा कि वो फिलहाल एक्टिंग से सन्यास नहीं लेने वाली है. मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर के तौर पर ऐसी पोजिशन और जगह पर पहुंच गई हूं जहां मुझे फिल्में सिर्फ वक्त भरने के लिए नहीं करनी है.’

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों पति विराट पर अनुष्का ने तानी बंदूक, देखें वीडियो…

अनुष्का ने बताया-कैरेक्टर्स को लेकर रही हैं चुनिंदा

अनुष्का ने यह भी कहा, ‘बीते 3 साल मेरे काफी व्यस्त रहे थे और जिस तरहे से मैंने 3 अलग-अलग किरदार निभाए वो करना काफी हेक्टिक रहा था. एक साल में मैंने परी, सुई धागा और जीरो में काम किया था और ये तीनों ही किरदार एक दूसरे से काफी अलग और मुश्किल थे. जिसके लिए काफी तैयारी की जरुरत होती है.’ अनुष्का ने बताया कि वो शुरु से ही अपने किरदारों को लेकर काफी चुनिंदा रही है.

पिछले साल आईं थी 3 फिल्मों में नजर

अनुष्का बीते साल एक साथ 3 फिल्मों में नजर आई थी. उनकी फिल्म ‘परी’ खास चली नहीं थी जबकि ‘सुई धागा’ दर्शकों को इंप्रेस कर गई. ‘जीरो’ की काफी चर्चाएं रही थी लेकिन ये भी खास बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इसके बाद से लगातार अनुष्का के फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- इस साल दूल्हा बन सकते हैं वरुण धवन, ‘दीपवीर’ की तरह करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग

बीते 10 सालों में अनुष्का ने दी यादागार फिल्में

अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ साल 2008 में की थी. इसके बाद बीते साल 2018 में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म रही शाहरुख खान-कटरीना कैफ स्टारर ‘जीरो’. लेकिन इन 10 सालों में अनुष्का ने ढेर सारी यादगार फिल्में दी है. वैसे, अनुष्का ने साल 2014 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत खुद की फिल्म ‘एनएच 10’ को प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म खूब चली थी और दर्शकों को पसंद आई थी.

7 टिप्स : दांतों से लिपस्टिक रहेगी दूर

अक्सर ऐसा होता है, जब आप लिपस्टिक लगाती हैं तो आपके दातों पर लग जाती है. लिपस्टिक को दांतों से दूर रखना काफी मुश्किल लगता है. तो आइए आज आपको कुछ उपाय बताते हैं, जिससे आप लिपस्टिक को अपने दांतों से दूर रख सकती हैं.

  1. लिप लाइनर : लिप लाइनर लगाने से लिपस्टिक लाइन के बाहर नहीं जाती और दांत में भी नहीं फैलती.

2. मैट लिपस्टिक : मैट लिपस्टिक इधर-उधर नहीं फैलती है. अगर आपके दांतों में लिपस्टिक लग जता है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप क्रीम और सैटिन लिप कलर्स से दूर रहें.

3. होठ को रगड़ लें: लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को अच्छी तरह से रगड़ लें. अगर होंठ चिकने नहीं है तो लिपस्टिक बह जाती है.

teeth-lipstick

ये भी पढ़े- 5 टिप्स : ऐसे करें अपने बालों को स्‍ट्रेट

4. लिप ब्रश : लिप ब्रश से एकदम अच्छे से लिपस्टिक लगती है और दांत में दाग भी नहीं लगते.

5. टिश्यू का : दांतों पर लिपस्टिक जाने से रोकने के लिए होठों के बीच टिश्यू पेपर रखें. इससे दांतों पर लिपस्टिक का दाग नहीं लगता.

gallery_nrm

6. लिक्विड मैट लिपस्टिक : मैट से भी अच्छा लिक्विड मैट होता है. इस लिपस्टिक में शाइन होता है और यह लंबे समय तक रहता है.

7. उंगली से बाहर निकालें लिपस्टिक: दांतों में लिपस्टिक लग जाने के बाद मुंह में कोई भी उंगली डालें. इससे फैली हुई लिपस्टिक उंगली से बाहर आ जाती है.

ये भी पढ़े- औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड फेस मास्‍क

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें