कलाकार: टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया
रेटिंग: दो स्टार
कहानीः
फिल्म की कहानी शुरू होती है कौलेज के नए सत्र के प्रारंभ होने से. पिछले 12 सालों से एक साथ पढ़ रहे रोहन सचदेव (टाइगर श्राफ) और मृदुला चावला (तारा सुतारिया) अब अलग-अलग कौलेज में हैं. मृदुला ने पिता के पैसे की बदौलत सेंट टेरीसा कौलेज में प्रवेश पा लिया है. उसने अपना नाम बदलकर मिया कर लिया है. उसका मानना है कि उसके अपने सपने हैं, जिन्हे वह अपने तरीके से पूरा करना चाहती है. इसलिए वह रोहन को अपनी जिंदगी से अलग कर देती है. वह सिर्फ अपने बारे में सोचती है, जबकि रोहन उसे अपनी प्रेमिका मानता है और मृदुला को पाने के लिए वह भी पिरोसी कौलेज की बजाय सेंट टेरीसा कौलेज में ही पढ़ना चाहता है. पर गरीब ज्योतिषी के बेटे रोहन के पास इतना पैसा नहीं है. लेकिन स्पोटर्स कोटे में रोहन को सेंट टेरीसा कौलेज में प्रवेश मिल जाता है. इस कौलेज में कौलेज के ट्रस्टी का बेटा मानव रंधावा (आदित्य सील) और उसकी बहन श्रेया रंधावा (अनन्या पांडे) भी पढ़ती हैं. मानव रंधावा बहुत मीठा बोलता हैं, मगर गुस्सैल और दूसरों का बुरा करना उसका स्वभाव है. उसने कौलेज में अपने दोस्तो की एक टीम बना रखी है. रेस और कबड्डी में उसी की जीत होती है. वह पिछले दो साल से रेस और कबड्डी में जीत हासिल करने के अलावा स्टूडेंट आफ द ईअर की ट्राफी भी जीतता आया है. जबकि उसकी बहन श्रेया डांस में नाम कमाना चाहती है. कौलेज की पहली रेस प्रतियोगिता में जब रोहन, मानव को हरा देता है. तो मानव उसे अपमानित कर कौलेज से बाहर करने के लिए व्यूह रचना करते हुए मिया के साथ प्यार का नाटक करता है. मानव के कहने पर मिया एक डांस कौम्पटीशन में रोहन की पार्टनर बन जाती है. स्टेज पर अंत में मिया ऐसा नाटक करती है कि रोहन हार जाता है और मानव और उसकी बहन श्रेया की जीत होती है. पर रात में जब रोहन, मिया के घर जाता है, तो सच उसके सामने आ जाता है. वह मानव और मिया को प्यार में खोए हुए पाता है. गुस्से में वह मानव को थप्पड़ जड़ देता है, जिसकी शिकायत कर मानव, रोहन को कौलेज से निकलवा देता है और कौलेज के साथियों की मदद से रोहन की पिटाई भी करता है. अब रोहन की जिंदगी का एक ही मकसद है ‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ की ट्राफी हासिल करना और वो ये कैसे करता है यहीं फिल्म की बाकी कहानी है.
‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ की ही तरह ‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ में भी त्रिकोणीय प्रेम कहानी है. मगर प्रेम कहानी ठीक से उभर नही पाती. जिस टीनएजर रोमांस को देखने की आस में युवा पीढ़ी सिनेमाघर जाएगी, उसे कुछ नही मिलने वाला.
निर्देशनः
बतौर निर्देशक पुनीत मल्होत्रा एक बार फिर मात खा गए. पुनीत मल्होत्रा ने इससे पहले 2013 में ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी असफल फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ देखकर कहीं से यह अहसास नही होता कि पुनीत मल्होत्रा ने अपनी पिछली फिल्म की असफलता से कोई सबक सीखा है. टाइगर श्राफ हीरो है, इसलिए मार्शल आर्ट होना चाहिए, अब एक्शन में कहीं मार्शल आर्ट नहीं आया, तो कबड्डी के खेल में सिनेमाई स्वतंत्रता के नाम पर मार्शल आर्ट को पिरोकर कबड्डी के खेल का मजाक बनाकर रख दिया गया. हकीकत में लेखक व निर्देशक दोनो बुरी तरह से कन्फ्यूज्ड नजर आते हैं. इतना ही नहीं फिल्म देखते समय लोगों को बार-बार आमिर खान की फिल्म ‘‘जो जीता वही सिकंदर’ की याद आती है.
डिजायनर कपड़े पहने हुए सेक्सी लड़कियां, महंगी गाड़ियां, रंग-बिरंगा कौलेज देखने की चाहत वाले शायद इसे पसंद करें. कौमेडी सीन भी हंसाने में कामयाब नहीं होते. सच तो यह है कि कौमेडी के नाम पर फूहड़ता परोसी गयी है.
टाइगर श्राफ ने अपने आपको दोहराने के अलावा कुछ नहीं किया. अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की यह पहली फिल्म हैं, इसलिए इनके साथ कुछ तो नरम होना चाहिए. मगर इन दोनों को अपने अभिनय को निखारने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. सिर्फ खूबसूरत चेहरे के बल पर आगे बढ़ना मुश्किल है. आदित्य सील जरुर अपनी उपस्थिति बेहतर ढंग से दर्ज कराते हैं. महज ग्लैमर के बल पर बौलीवुड में लंबी रेस का घोड़ा बनना बहुत मुश्किल है.
आज के समाज में एक पवित्र रिश्ते को ढूंढना लगभग असंभव सा है. हम कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन यह खोज खत्म नहीं होती है. लेकिन इस दौरान हम यह भूल जाते हैं कि दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता मां और बेटी/बेटे का होता है. यह रिश्ता स्नेह, प्रेम तथा ममता से भरा होता है.
जीवन में मिली सफलताओं में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है. मां हमें चलना सिखाती हैं और जीवन रूपी मार्ग पर चलना भी बतलाती हैं. सही और गलत का पाठ भी हमें मां ही पढ़ाती है. कहते हैं जिंदगी में एक ऐसा इंसान आपके पास होना चाहिए जिससे आप सही, गलत, अच्छा, बुरा कुछ भी कह सकते हैं.
आपको यह डर नहीं होना चाहिए कि वह आप को दंडित कर सकता है, बुरा मान सकता है, हमेशा के लिए नाराज हो सकता है. केवल मां ही ऐसी परम मित्र होती है जिससे आप अपनी कोई भी बात कह सकते हैं. मुश्किल वक्त में भी वह हमेशा आपके साथ खड़ी मिलती है. मैं अपनी मां के साथ बिताए हुए अनमोल पलो और उनके स्वार्थहीन योगदानो को गिनने में असमर्थ हूं क्योंकि मां की ममता अनमोल है.
मां, एक संपूर्ण शब्द है जिसमें पूरा संसार समाया है. मां का दिल गहरे समुद्र के समान है. जिसमें हमेशा क्षमा, स्नेह और प्यार बसता है. मुझे अपनी मां के दिल से हमेशा आर्शीवाद ही मिला है. मां का प्यार शांति है. इसको कभी अधिग्रहण नहीं करना होता है. किसी भी तरह से हम मां की ममता का मूल्य नहीं चुका सकते है. मां के दिल में प्यार की शुरूआत और अंत दोनो ही ममता होती है. मेरी मां कन्या इंटर कालेज की प्रिसिंपल थीं. इसके बाद भी उनका प्यार मीठे फूल के समान है. मैं जो भी कुछ हूं, उसमें मेरी मां का ही सबसे बड़ा योगदान है. मैं उनकी बेहद शुक्रगुजार हूं.
मुझे याद है मुझे जब भी कालेज में स्पीच देनी होती थी, मेरी मां घर पर उसकी प्रैक्टिस कराती थी. वह सामने खड़ी होती और बताती कि क्या बोलना है? कैसे बोलना है? किस शब्द का कैसे उच्चारण करना है. उनकी मेहनत का असर रहा कि मैं कालेज में डिबेट में हमेशा सबसे अव्वल रहती थी. सिर्फ डिबेट में ही नहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, गायन कला, फ्रेशर पार्टी, स्कूल की पार्टी, कालेज में छात्रसंघ के चुनाव हमेशा मैं आगे रहती थी.
मां के मार्गदर्शन और संस्कारों ने मुझे हमेशा विजयी बनाया. मुझे मां की गोद सबसे ज्यादा पसंद है. यह गोद प्रेम और आराम से भरी होती है. जिसमें हम चैन की नींद सो सकते है. मां का प्यार मेरे लिये अमूल्य है. उनकी सलाह आज भी मेरा सही मार्गदर्शन करती है.
करण जौहर की सुर्खियों में चल रही फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ आज यानी शुक्रवार को रीलिज हो गई है. जिसे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. हर कोई बस फिल्म के स्टार्स यानी टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की एक्टिंग की बात कर रहे हैं. आइए आपको बताते है फैंस के रिएक्शन…
‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ पर ट्विटर पर आए रिएक्शन्स की बात करें तो कईं फैन्स का कहना है कि ‘चंकी पांडे की तरह उनकी बेटी अनन्या भी एक्टिंग के मामले में कमाल है. अनन्या के लिए यह फिल्म जरूर देखें. अनन्या एक बौर्न स्टार है.’
‘फिल्म देखने जाएं तो दिमाग घर छोड़कर जाएं‘
Believe in Destiny. #ChunkyPandey became an actor so #AnanyaPandey could become a superstar. #SOTY2 watch it for Ananya. Loved her performance. A ⭐️ is born!!
वहीं दूसरे फैन्स का फिल्म के बारे में कहना है कि टाइगर, तारा और अनन्या ने कमाल का काम किया है लेकिन म्यूजिक और स्क्रिप्ट वाला हिस्सा थोड़ा कमजोर है. हालांकि देखने में मजा आया, लेकिन सलाह है स्टूडेंट औफ द ईयर 2 को देखने जाने से पहले अपना दिमाग घर छोड़कर जाएं.’
कहानी में वो दम नहीं है जो इसे सुपरहिट का तमगा दिला सके
ज्यादातर औडियंस इसे एवरेज फिल्म के तौर पर बौलीवुड फिल्म करार दे रहे हैं. वहीं कुछ फैन्स के अनुसार, ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ में अनन्या पांडे ने जबरदस्त काम किया है और तारा सुतारिया, टाइगर श्रौफ भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन कहानी में वो दम नहीं है जो इसे सुपरहिट का तमगा दिला सके, अगर मेकर्स ने स्टोरी पर ज्यादा काम किया होता तो यह फिल्म और भी अच्छी हो सकती थी।
#SOTY2 movie reviews have started to pour in looks like it has crossed the benchmark of “thrash” cinema.
Watch it on your own risk.#SOTY2review
बता दें, टाइगर श्रौफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म ‘स्टूडेंट फ द ईयर 2’ साल 2012 में रिलीज हुई ‘स्टूडेंट औफ द ईयर’ का सीक्वल है, जिसे खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बौलीवुड में डेब्यू किया था.
वहीं इस बार पुनीत मल्होत्रा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने डेब्यू किया है, अब देखना होगा कि ये दोनों एक्ट्रेस बौलीवुड में अपनी जगह बना पाती हैं या…
औयली स्किन की केयर करना बहुत मुश्किल होता है. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि औयल पोर्स को बंद कर देता है. इन बंद पोर्स के कारण चेहरे पर एक्ने होने लगते हैं. औयली स्किन के लोग एक दिन भी अपना चेहरा धोए बिना नहीं रह सकते. यह भी माना जाता है कि औयली स्किन वाले लोगों का चेहरा काफी ग्लो करता है. ऐसे में घर में बने फेस मास्क आपके चेहरे की औयलीनेस को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन होममेड फेसमास्क के बारे में.
मुल्तानी मिट्टी और खीरे का फेस मास्क
मुल्तानी मिट्टी स्किन की डस्ट और एक्स्ट्रा औयल हटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक पुराना नुस्खा है. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग पिंप्लस और एक्ने की समस्या से राहत पाने के लिए किया जाता है. इस फेस मास्क में मुख्य रूप से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है, जो चेहरे से एक्स्ट्रा औयल को सोख लेती है. खीरे में विटामिन सी होता है. ढीले रोम छिद्रों को कसने में खीरा मदद कर सकता है.
इस मास्क को तैयार करने के लिए 2 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. अब इसमें 1 टेबल स्पून नींबू का रस और 2 टेबल स्पून खीरे का जूस मिला दें. अधिक ड्राईनेस से बचने के लिए आप इसमें दूध भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें और बाद में चेहरा धो लें.
औरेंज पील मास्क
औरेंज पील शाइनी स्किन में मददगार होता है. औरेंज पील मास्क बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सूखा लें और इसको पानी, दूध या दही के साथ पीस लें. अब इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें. घर का बना औरेंज पील मास्क बंद रोमछिद्र को साफ करता है.
3. नींबू और दही का फेस मास्क
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. जबकि दही में लैक्टिक एसिड होता है जो चेहरे की नेचुरल क्लिनिंग में फायदेमंद होती है. यह मास्क औयल और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकता है जो मुंहासे आने का प्रमुख कारण होता है.
इस मास्क के लिए आपको 2 टेबल स्पून दही और 2 टेबल स्पून नींबू के रस की जरूरत होगी. अब ब्रश की मदद से इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं. बाद में गर्म पानी से चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे पर औयल फ्री मौइश्चराइजर लगाना न भूलें.
हर किसी की चाहत होती है कि वह शाइनी , सौफ्ट और स्ट्रेट हेयर पाए, लेकिन स्ट्रैट हेयर कराने के लिए या तो आप रिबौंडिग और स्मूदनिंग कराती होंगी या फिर घर पर ही प्रैसिंग मशीन से बालों को प्रैस करती होंगी. पर क्या आपको पता है कि यह आपके नेचुरल हेयर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही इन सब चीजों से आपको खर्चा भी होता है, जो कईं बार आपके बजट से बाहर हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको घर पर बिना पैसे खर्च किए कैसे सौफ्ट और स्ट्रेट हेयर पाएं इसके लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप बिना किसी साइड इफेक्ट की चिंता किए इस्तेमाल कर सकती हैं.
1. घर पर बालों को दें हौट औयल ट्रीटमेंट
हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास कोकोनट, औलिव औयल या फिर बादाम का तेल है तो उसे इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
ऐसे दें बालों को हौट औयल ट्रीटमेंट
– तेल को हल्का गर्म कर लें.
– तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा.
– अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें.
– कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इससे तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा.
– करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
– उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.
2. बाल स्ट्रेट करने के लिए बेस्ट है कोकोनेट मिल्क
ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल सौफ्ट और शाइनी भी बनाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का पूरा पोषण करते हैं.
ऐसे करें कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल
– एक साफ कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें.
– इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए. फ्रिज से निकालने के दौरान देख लीजिए कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई हो.
– इस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
– हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. और इसी तरह 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
– बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. और बाद में जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.
3. बालों की चमक को वापस लाए औलिव औयल और अंडा
Olive Oil
अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ औलिव औयल लगाने से बालों को मौइश्चर मिल जाता है. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
– किसी बर्तन में दो अंडों को जरूरत अनुसार औलिव औयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए.
– इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए.
– हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. और बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
– उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.
4. नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचुरली स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके अलावा ये बालों की ड्राईनेस को भी कम करने मे मददगार होता है. ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है.
ऐसे करें इस्तेमाल
– मुलतानी मिट्टी को, अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए. इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लीजिए.
– इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. और इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए.
– उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए. और एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए.
मां, जिसे मैं अम्मा कहती हूं. आज जब उन पर लिखने बैठी तो समझ ही नहीं पा रही क्या लिखूं, कहां से शुरुआत करूं. मेरी मां ने स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की, पर उनका ज्ञान व अनुभव कमाल का है. स्वभाव से अनुशासन-प्रिय व समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाली मेरी अम्मा बेटे-बेटियों में कभी भेद-भाव नही करती हैं. घरेलू कार्य हो या बाहर का वो हम भाई-बहन दोनों से करवाती हैं. घरेलू नुस्खें से लेकर गीता के उपदेश भी उन्हें कंठस्थ याद है. आज मुझे मेरे बचपन का एक वाक्या याद आ गया. जो मैं आपसे शेयर करने जा रही हूं.
उस समय मैं कक्षा पहली में थीं और मैनें एक पेंसिल चुराई थी. जब उनको मालूम पड़ा तो मेरी खूब धुलाई हुई थी और बाद में उस पेंसिल के साथ एक और पेंसिल मैं खुद लौटाने गई थी. अम्मा कहती है कि पहली गलती पर ही रोक लगा दो. अम्मा यह भी कहती हैं कि छोटी गलतियों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, अगर छोटी गलती पर ही रोक दें. तो बड़ी गलती होगी ही नही…
पापा के देहांत के बाद अम्मा बिल्कुल अकेली हो गई है पर अब भी वो हमारे सामने कमजोर नहीं पड़ती. आज भी हमें समझाती है कि “चिंता मत कर मैं हूं ना” और इस एक वाक्य से कितनी हिम्मत मिलती है. मैं शब्दों में नही बता सकती. पर आज जब अम्मा को देखती हूं या फोन पर उनकी आवाज सुनती हूं तो लगता है कि बस उनसे लिपटी रहूं.
आज तक कुछ दे ना सकी अपनी मां को ना समय ना साथ. शायद ईश्वर मुझे माफ ना करे पर सच यही है कि मैं भी तड़पती हूं अम्मा, तुम से मिलने को………
स्टार प्लस की फेमस जोड़ियों में से एक सुरभि चंदना और नकुल मेहता (शिवाय और अनिका फेम) सीरियल इश्कबाज से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना और नकुल मेहता जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं उतनी ही ह्यूमर के लिए भी टीवी सेलिब्रिटिज और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दरअसल, सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में हुए मेट गाला 2019 को लेकर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं टीवी सेलेब्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. वहीं सुरभि को देखते हुए उनके को-स्टार नकुल मेहता भी पीछे नहीं रहें. आइए आपको बताते है पूरा मामला…
सुरभि ने केटी पेरी के मेटगाला वाले लुक को किया एडिट
इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने अपने सोशल मीडिया पर केटी पेरी के मेटगाला वाले लुक को एडिट करके उसमें अपनी फोटोज को शेयर किया है. जिसमें केटी पेरी एक झूमर के तौर पर डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी. वहीं सुरभि की शेयर इन फोटोज पर फैंस ही नहीं सेलेब्स करणवीर बोहरा और मानसी श्रीवास्तव समेत टीवी के कई सितारे ने कमेंट करना शुरू कर दिया, जो वायरल हो गया है.
अपनी औनस्क्रीन पत्नी सुरभि को देखते हुए नकुल मेहता का भी पीछे नही रहे. एक्टर नकुल ने भी हौलीवुड के फेमस आर्टिस्ट और सिंगर जारेड लेटो की फोटोज को अपने फेस के साथ एडिट करके अपने इंस्टाग्राम इकाउंट पर जब वी मेटगाला लिखते हुए शेयर कर दिया. जिस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहें है.
दीपिका और प्रियंका भी बटोर चुके हैं मेटगाला में सुर्खियां
बौलिवुड भी इस इंवेट में हर साल पार्टिसिपेट करता है, इस साल भी मेटगाला में हिस्सा लेने वाली एक्ट्रैस दीपिका और प्रियंका भी इवेंट में अपने लुक को लेकर काफी सुर्खिंया बटोर चुकी हैं.
बता दें, हर साल न्यूयौर्क के मेट्रोपौलिटन म्यूजिम औफ आर्ट में आयोजित होने वाला फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला है. जिसमें देशभर में मौजूद फैशन, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के आर्टिस्ट पार्टिसिपेट करते है. हर साल इस इवेंट की एक खास थीम होती है. जिसकी सभी एंट्री फीस देते है, जिसे सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है.
मेरी मां की दुनिया हम पांच भाई-बहनों और घर की देखभाल तक ही सीमित थी. अभी वो 72 साल की हैं, पर एनर्जी ऐसी की हम लोगों को भी मात दे दें और बहुत धार्मिक प्रवृत्ति वाली, लेकिन अंधविश्वास मे कोई आस्था नहीं. नई चीज सीखने की ललक इतनी कि इस उम्र में भी अपना बैंक का काम या एटीएम से पैसे निकालना हो तो वो खुद ही सब करती हैं. साथ ही और महिलाओं को भी सिखाती हैं. वैसे तो वो सिर्फ 10वीं पास हैं, लेकिन अभी भी कहीं भी अकेले सफर कर सकती हैं.
मैं कुकिंग और लेखन मे रूचि रखती हूं. वो हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती हैं और अगर मेरे पास हैं तो साथ भी जाएंगी. मैं शायद हर किसी से अपनी हर बात नहीं कह सकती, पर मां से ऐसे बात होती हैं जैसे सहेली से हो रही हो. मैं सालों से अपनी व्यस्त दिनचर्या में से इतना समय निकाल लेती हूं कि मां से रोज बात कर उनका हालचाल ले लूं.
भगवान से मनाती हूं मां स्वस्थ रहे और लंबी उम्र पाए. बागवानी, टहलना पुराने गाने और समाचारपत्र पढ़ना मां को बहुत पसंद है. मां के साथ मै छोटी बच्ची बन कर जिद्द करके आटे का हलवा और चने दाल की सब्जी बनवाती हूं. जब भी मां के साथ होती हूं तो मेरे मन में ये ख्याल आता है “ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान कि सूरत क्या होगी…..”
ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी नौन फिल्मी बैकग्राउंड की लड़की को बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के साथ ही दो बड़ी फिल्मों के औफर मिल जाएं, और अगर वह पारसी परिवार की है तो हैरानी होना लाजिमी है. एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब बौलीवुड के दिग्गज फिल्मकार करण जौहर ने स्वयं बुलाकर अपनी फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ में टाइगर श्राफ और अनन्या पांडे के साथ हीरोईन बना दिया. पेश हैं उनसे हुई एक्सक्लूसिव बातचीत की कुछ खास बातें..
अपनी अब तक की जर्नी पर रोशनी डालेंगी?
अब तक मैं डांस और सिंगिग व म्यूजिक के शो करती आयी हूं. पहले मेरी तमन्ना म्यूजिक व सिंगिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना था, पर तकदीर ने मुझे अभिनेत्री बना दिया. सच कह रही हूं. मैंने अपनी जुड़वा बहन पिया सुतारिया के साथ पांच साल की उम्र से डांस व सिंगिग की शिक्षा लेनी शुरू की थी. मैंने बैले डांस, मौडर्न डांस और लैटिन अमरिकन डांस की ट्रेनिंग भारत के अलावा लंदन में भी ली है. मैं टीन एज उम्र से ही भारत के अलावा विदेशों की यात्राएं और म्यूजिक कंसर्ट व डांस परफार्मेंस के शो करती आयी हूं. मेरे शो कई देशो में हो चुके हैं. सिंगिंग व म्यूजिक मेरा पहला प्यार है.
-काश! मैं ऐसा कर पाती. मैंने बहुत कोशिश की,पर गीत लिख नहीं पायी. मैं सिर्फ डांस करती हूं और गाती हूं.
आपने डांस सीखा होगा?
-डांस बैलेट स्कूल भारत व इंग्लैड दोनों जगह हैं. हम दोनों बहनें गर्मियों की छुट्टी में इंग्लैड जाकर बैले डांस सीखते थे. बाकी समय मुंबई में सीखते थे. हमारी परीक्षाएं मुंबई में हो जाया करती थी. यह सिलसिला 13 वर्ष की उम्र से चला आ रहा है. मुंबई में हमने ‘स्कूल औफ क्लासिकल बैलेट एंड वेस्टर्न डांस’ से डांस सीखा. जबकि इंग्लैड में हमने ‘द रौयल अकादमी औफ डांस, यूके’ से डांस की ट्रेनिंग ली.
म्यूजिक की ट्रेनिंग कहां से ली?
-मेरी म्यूजिक की प्रारंभिक शिक्षा मुझे मेरी मां ने दी. वह बहुत अच्छी गायिका हैं. मेरी मां घर पर दूसरे बच्चों को भी म्यूजिक व गायन सिखाती हैं. पर मेरी जो म्यूजिक की गुरू हैं, वह अमेरिका में रहती हैं. हमने उनसे औनलाइन म्यूजिक की शिक्षा ली है.
आपने अपने म्यूजिक के शो@म्यूजिक कंसर्ट कहां कहां किए हैं?
-आप जानते होंगे कि दक्षिण मुंबई में रौयल औपेरा हाउस और एनसीपीए है. इन दोनों जगह मेरे कई म्यूजिकल कंसर्ट हो चुके हैं. मैंने कई सोलो परफारमेंस दी है. हकीकत में मैं छह साल की उम्र से संगीत व डांस की सोलो परफार्मेंस एनसीपीए में देती आ रही हूं. इसके अलावा मैंने जापान के टोक्यो शहर में भी कई म्यूजिक कंसर्ट किए हैं. दुबई व इंग्लैंड में किए हैं. अब 2020 में अमेरिका में म्यूजिक कंसर्ट करने जा रही हूं.
जब आपका म्यूजिक का करियर अच्छा जा रहा था और आपको म्यूजिक व डांस के क्षेत्र में ही करियर बनाना था, तो फिर म्यूजिक को अलविदा कह अभिनय की तरफ मुड़ने के लिए क्यों विवश हुईं?
करण जौहर से मेरी मुलाकात ने मेरा करियर बदल दिया. अन्यथा मेरा मकसद सिंगर बनना ही था. इसीलिए तो मैं म्यूजिक की काफी ट्रेनिंग लेती थी. काफी म्यूजिकल कंसर्ट किया करती थी, लेकिन मेरी डांस और म्यूजिक की परफार्मेस देखकर पिछले तीन वर्षो से मेरी मां के पास तमाम फोन आ रहे थे कि क्या तारा उनकी फिल्म में अभिनय करना चाहेंगी? मां उन्हें मना करती रही. पर एक दिन मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘म्यूजिक के अलावा अभिनय भी आपका एक करियर औप्शन हो सकता है.’ उस दिन से यह बात मेरे दिमाग के किसी कोने में कुल बुलाने लगा था. फिर एक दिन करण जौहर से मुलाकात हो गयी. उन्होने मुझे फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’ का औफर दिया, उस वक्त मैं ग्रेज्युएशन की पढ़ाई कर रही थी. मेरी पढ़ाई पूरी होने तक वह रूकने को तैयार थे. पढ़ाई पूरी करते ही मैने ‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’ की शूटिंग पूरी की. इस फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही मुझे ‘मरजावां’ मिल गयी. ‘मरजावां’ की शूटिंग पूरी होते ही ‘साजिद नाड़ियादवाला की दक्षिण भारत की फिल्म ‘आर एक्स 100’ की अनाम हिंदी रीमेक फिल्म भी मिल गयी, जिसकी शूटिंग 15 मई के बाद करने वाली हूं.
फिल्म ‘‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’’को लेकर क्या कहेंगी?
यह 2012 की सफल फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ की सिक्वअल फिल्म है. जिसमें पहली फिल्म की झलक जरूर नजर आएगी. यह फिल्म प्यार और दोस्ती के बारे में है. कौलेज की जिंदगी के बारे में है. युवाओं को लेकर यह फिल्म बहुत कुछ बात करती है. पर हमारी नयी फिल्म में अलग यह है कि हम इसमें कबड्डी का खेल भी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में बहुत ही अलग तरह का डांस है. अलग तरह का एक्शन है. एक्शन में भी मार्शल आर्ट का टच है. यह सब पहली वाली फिल्म में नहीं था. इसलिए यह फिल्म पूरी तरह से पहली वाली फिल्म से अलग है. मैं तो यही चाहती हूं कि हमारी फिल्म की तुलना पहली फिल्म से ना की जाए. पहली फिल्म ने आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टार कलाकार बना दिया. यह तीनों कलाकार मेरे लिए बहुत खास हैं. हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म भी हमें इसी तरह की पहचान दिलाए.
करण जौहर ने फिल्म का औफर दिया और आपने आंख मूंदकर यह फिल्म कर ली?
इस फिल्म को करने की मुख्य वजह यह रही कि मुझे इसकी स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी. मुझे सिर्फ अपना किरदार ही नहीं,बल्कि फिल्म में टाइगर श्रौफ का रोहण का जो किरदार है,उसने मुझे प्रेरणा दी. मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म की रिलीज के बाद रोहन का किरदार हर युवा को प्रेरणा देगा. सच कह रही हूं, इस फिल्म में टाइगर श्रौफ का रोहन का जो किरदार है, वह काफी दिलेर है. काफी इज्जत वाला है. एक युवा होते हुए भी इस तरह का किरदार निभाना बहुत आसान नही कहा जा सकता. रोहन दिलदार भी है. टाइगर की तरह मीठा बोलता भी है.
फिल्म के अपने किरदार पर रोशनी डालेंगी?
हम सभी सेंट टेरीसा कौलेज के स्टूडेंट है. मैनें इसमें मृदूला का किरदार निभाया है, जो कि सेंट टेरीसा कौलेज में एडमिशन अपना नाम बदलकर ‘मिया’ कूल कर लेती है. मिया आज कल की लड़कियों की तरह है. इंडीपेंडेंट और अपनी सोच रखने वाली बहादुर लड़की है. किसी की सुनती नहीं. अपने करियर को लेकर फोकस है, कंपटेटिव है. वह स्टूडेंट औफ द ईअर की ट्रौफी अपने नाम करना चाहती है. मिया फिल्म के अंदर कुछ गलतियां भी करती है, पर वह अपनी गलतियों को पहचान कर उन्हें सुधारती भी है.
तो यह फिल्म कहती है कि हर इंसान को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए?
-जी हां! निजी जिंदगी में मेरा मानना है कि हर इंसान को गलती करने के बाद उस गलती को स्वीकार करने का साहस दिखाना चाहिए. फिर खुद आगे बढ़कर उस गलती को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. निजी जिंदगी में तो मैं यही करती हूं. फिल्म के अंदर मिया भी ऐसा ही करती है. मिया अपनी गलती को सुधारते हुए अपने अंदर बदलाव लाती हैं.
अब जबकि आपकी फिल्म रिलीज होने जा रही है, क्या कहना चाहेंगी?
-मेरे लिए 2018 का साल बहुत बेहतरीन और यादगार रहा. यह वर्ष मेरी जिंदगी में नई नई उपलब्धियां लेकर आया. फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ करने के बाद अनन्या पांडे, टाइगर श्रौफ, करण जौहर और निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के साथ हमारा जो संबंध बना है, वह कभी न बदले,यही मेरी इच्छा है. मैं ईश्वर की शुक्र गुजार हूं कि ‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’ मेरे करियर की पहली फिल्म है.
इस वर्ष अनन्या पांडे सहित कई फिल्मी संताने भी आ रही हैं. इनके बीच खुद को कहां पाती हैं?
-हम सभी की अपनी अलग जगह है. हम सभी की अपनी अपनी तकदीर है. हम सभी के अभिनय की अपनी अलग स्टाइल है. ऐसे में हमें एक दूसरे से कोई प्रौब्लम नहीं है. दूसरी बात हम गैर फिल्मी परिवार से हों या फिल्मी परिवार से, अंततः हमारी अपनी प्रतिभा ही हमें आगे बढ़ाती है. यह भी हो सकता है कि मैं और सारा अली खान या जान्हवी कपूर या अनन्या पांडे एक ही फिल्म में एक साथ अभिनय करते हुए नजर आएं.
सोशल मीडिया से आप कितना जुड़ी रहती हैं?
-सच कहूं, तो मुझे सोशल मीडिया कभी समझ नहीं आता था. ट्विटर क्या बला है, यह मुझे कभी समझ नहीं आया. पर अब फिल्म के प्रमोशन के लिए मैं सोशल मीडिया पर बहुत व्यस्त हो गयी हूं. ट्विटर पर कम, लेकिन इंस्टग्राम पर मैं अपनी फोटो बहुत डालती रहती हूं. इंस्टाग्राम पर मुझे लोगों के संदेश भी मिल रहे हैं. हां! जब कुछ लोग इंस्टाग्राम पर मेरे बारे में अच्छा नहीं लिखते हैं,तो दुःख होता है. इमोशनल हो जाती हूं. बुरा भी लगता है, लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ तो सहन करना पड़ता है. वैसे ‘स्टूडेंट औफ द ईअर’ एक मशहूर फ्रेंचाइजी है. इसलिए हमें शुरू से पता था कि सोशल मीडिया पर कुछ तो ट्रोलिंग होगी. अब जो भी कमेंट आ रहे हैं, हम उन्हें अच्छे ढंग से स्वीकार कर रहे हैं. कभी कभी कुछ लोगों के बहुत घटिया और बुरे कमेंट पढ़कर हमें हंसी भी आ जाती है.
क्या कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने में सोशल मीडिया मदद करता है?
-मुझे लग रहा है कि अब हमारा भविष्य सोशल मीडिया ही है. पर मैं पुराने ख्यालों की हूं, इसलिए मुझे सोशल मीडिया समझ नहीं आता, लेकिन अब समझ में आ रहा है कि सोशल मीडिया से भी जुडे़ रहना चाहिए.
पर क्या इससे बौक्स आफिस पर दर्शक मिलेंगे?
-यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम जो नए कलाकार हैं, मैं हूं या अनन्या है, जिनसे लोग परिचित नहीं है, उनसे लोग सोशल मीडिया के कारण जल्द परिचित हो रहे हैं. सोशल मीडिया हमें लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है. पर स्टारडम हमें हमारे काम से मिलेगा, सोशल मीडिया से नहीं. यह बात हर कलाकार को समझ लेनी चाहिए. यदि दर्शकों ने मेरी फिल्म को पसंद किया, मेरे अभिनय की तारीफ की, तो ही हमें स्टारडम मिलेगा.
पसंदीदा कलाकार ?
-अनुष्का शर्मा, कंगना रानौट, रितिक रोशन और रणबीर कपूर.
अभिनय में सफल होते ही संगीत को बाय बाय कर देंगी?
-सवाल ही नहीं उठता. मैंने पहले ही कहा कि संगीत मेरा पहला प्यार है. अब मैं फिल्मो में भी गाना करने वाली हूं. मैं तो ‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ में गाना चाहती थी, पर नही गा सकी लेकिन मैं अपने करियर की तीसरी फिल्म में गाना गाने वाली हूं. इसके अलावा समय निकालकर मैं अपने म्यूजिक के कंसर्ट भी करते रहना चाहती हूं. 2020 में मैं अमरिका में अपने म्यूजिक कंसर्ट को करने के लिए जाने वाली हूं.