पेरिस में रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं हिना खान

टीवी की कोमोलिका यानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के लिए छाई हुई हैं. हिना इन दिनों फ्रांस में है और वहीं पर वह अपनी नई फिल्म विशलिस्ट की शूटिंग भी करने के साथ वेकेशन का भी लुत्फ उठा रही हैं. जिसकी फोटोज वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए लगातार शेयर कर रही है.

सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

hina-khan-with-rockey

एफिल टौवर पर खिंचवाई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हिना अपने बौयफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार करती हुईं नजर आईं.

ये भी पढ़ें- चतुरनाथ फिल्म रिव्यू: डबल मीनिंग डायलौग से बनी बेसिर पैर की कहानी

दोस्तों के साथ पहुंचीं एफिल टौवर

hina-khan

हिना एफिल टौवर पर पहुंचकर खुशी से झूम उठी और इस दौरान उन्होंने बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल और पूरी टीम के साथ खूब मस्ती भी की.

शूटिंग के साथ वेकेशन का भी मजा ले रही हिना

एक्ट्रेस हिना की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में हो रही है, इसलिए दिन में शूटिंग खत्म करके हिना शाम को पेरिस घूमने निकल जाती हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं ‘सैराट’ की रिंकू राजगुरू

खूब शौपिंग कर रही हैं हिना

 

View this post on Instagram

 

When your dress paints the sky blue ? #HappyMe

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना ने पेरिस में घूमने के दौरान खूब शौपिंग करती नजर आईं, तो वहीं अपने फैशन को भी फ्लौंट करती हुई भी नजर आईं.

सोशल मीडिया पर कर रहीं हैं फोटोज अपडेट

 

View this post on Instagram

 

Morning Breeze ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना अपनी शूटिंग के साथ-साथ घूमने की फोटोज को भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही है.

कुछ ऐसे बिताई शाम रहीं हैं पेरिस में हिना अपनी शाम

hina-in-paris

पेरिस में दिन में शूटिंग के बाद हिना शाम को हिना घूमने निकली तो उन्होंने कई फोटोज भी खींचवाई.

ये भी पढ़ें- न्यासा के बाद मलाइका अरोड़ा के बेटे भी हुए ट्रोलिंग का शिकार

फोटोज में अदाएं दिखाती नजर आईं हिना

 

View this post on Instagram

 

Keep your face to the sun, and you will never see the shadows ☀️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

फोटोज खिचवाने के दौरान हिना कैमरे के सामने कईं पोज देती नजर आईं.

बता दें, अभी हाल ही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हिना अपने लुक के लिए काफी पौपुलैरिटी बटोर चुकी हैं.

चतुरनाथ फिल्म रिव्यू: डबल मीनिंग डायलौग से बनी बेसिर पैर की कहानी

फिल्म रेटिंगः एक स्टार

निर्माता: ‘‘आर्गन इंटरटेनमेंट के तहत अरविंद अग्रवाल

निर्देशकः स्वदेश

कलाकारः ओंकारदास माणिकपुरी, स्पेन की अदाकारा नीरा सुआरेज,देश दीपक,राजेश मौर्य,अरविंद अग्रवाल, लल्लन लाहिरी,मनोज अग्रवाल,महिमा तिवारी,कंचन भारद्वाज,आरती, अखिलेश गौड़ व अन्य

संगीतकारः सिंह बदर्स और डी जे भरली,

गीतकारः पं.किरण मिश्र,एस आर भारती,निरंजन

कैमरामैनः पप्पू के शेट्टी

उपदेशपरक व एक अजेंडे के तहत जब फिल्मकार फिल्म बनाने निकलता है,तो वह अपने मन की सारी भड़ास निकालने के चक्कर में फिल्म का बंटाधार कर बैठता है.ऐसा ही फिल्मकार स्वदेश ने फिल्म ‘चतुरनाथ’के साथ किया है.अफसोस की बात यह है कि इस फिल्म के साथ फिल्म के लेखक व निर्देशक स्वदेश के पिता व मशहूर वरिष्ठ गीतकार पं.किरण मिश्र भी जुड़े हुए  हैं.

कहानी

कहानी चतुरनाथ की है,जो  कि हर गरीब इंसान की मदद करना चाहते हैं. वह गरीब को कानून से न्याय दिलाने के लिए फर्जी वकील तक बन जाते हैं. वास्तव में वह बेरोजगार हैं और ईंट भट्टा के अलावा कई तरह के गैर कानूनी धंधों में लिप्त गजराज उन्हें अपने वकील विराट टंडन से कहकर फर्जी वकील बनवा देते हैं. जिससे चतुरनाथ गरीब मजदूरों को मूर्ख बनाते रहें. मगर वकीलों का काला कोट पहनते ही चतुरनाथ के अंदर का इमान जाग उठता है और वह वकीलों के लिए गजराज से ही भिड़ जाते हैं. चतुरनाथ अपनी चतुराई दिखाते हुए बाइक चालक को हेल्मेट लगाने, कार चालक को बेल्ट लगाने,कहॉं थूंके सहित कई उपदेश बांटते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं ‘सैराट’ की रिंकू राजगुरू

एक दिन ईंट भट्टा के मजदूर बताते हैं कि गजराज ने उन्हें छह माह से पैसे नहीं दिए, तो वह गजराज से फोन पर बात करते हैं और फिर गजराज के महलनुमा मकान पर पहुंचकर गजराज से माफी मांगते हैं. यहीं पता चलता है कि विराट टंडन ने भी अब गजराज के गलत कामों में साथ देने से मना कर दिया.उसी दिन अदालत में गजराज के आदमी बम विस्फोट करते हैं, जिसमें विराट टंडन सहित कई लोग मारे जाते हैं. चतुरनाथ अपना एक पैर खो बैठते हैं. सरकार इसे आतंकवादी घटना घोषित करती है. क्योंकि सरकार के मंत्री भी गजराज से मिले हुए हैं.चतुरनाथ को बीमा कंपनी की तरफ से से मिले दस लाख और सरकार द्वारा दिए गए पॉंच लाख रूपए भी गजराज हड़प जाते हैं. एक दिन चतुरनाथ से गजराज खुद सब कुछ कबूल देते हैं.

उसके बाद एक बार फिर गजराज काला कोट पहनकर योजना बनाते हैं. इस योजना में नाचने वाली, गजराज के यहां काम करने वाली बिजली, डौक्टर सहित कई लोग चतुरनाथ के साथ होते हैं. पता चलता है कि चतुरानाथ का पैर ठीक है.वह अपने पैरों पर चल सकते हैं. विराट टंडन भी जिंदा हैं. अंत में बीमा कंपनी से तीन सौ करोड़ रूपए पाने के लिए गजराज की योजना विफल होती है. पूरी जनता मिलकर गजराज को मौत की नींद सुला देती है.

लेखन

कहानी के स्तर पर फिल्म में कुछ भी नया नही है. फिल्मकार ने एक ही फिल्म में फूहड़ हास्य के साथ माफिया गुंडे, भ्रष्ट नेता, भ्रष्ट पुलिस, भ्रष्ट प्रशासन और उपदेश देने वाले इमानदार चतुरनाथ सहित जो कुछ भी पिरो सकते थे, वह सब कुछ बेतरतीब तरीके से ठूंसा है. फिल्म देखकर अहसास होता है कि किसी अनाड़ी ने फिल्म की पटकथा लिखी है. फिल्म में अविश्वसनीय घटनाक्रमों व किरदारों की भरमार है. दर्शकों को जबरन हंसाने के लिए चतुरनाथ सायकल से गिरते हैं, डौक्टर जब देखो, तब अपने सहायक डाक्टर के गाल पर तमाचा जड़ते रहते हैं. नर्स सिर्फ आंख मारती रहती है. जिस फिल्म में सब कुछ बेसिर पैर हो, उस फिल्म के क्लायमेक्स के अच्छे होने की उम्मीद करना ही बेवकूफी है.

ये भी पढ़ें- न्यासा के बाद मलाइका अरोड़ा के बेटे भी हुए ट्रोलिंग का शिकार

निर्देशन

बतौर निर्देशेक स्वदेश बुरी तरह से विफल रहे हैं. यह उनकी विफलता ही है कि उन्होने ओंकारदास माणिकपुरी की प्रतिभा को भी जाया कर डाला. किसी भी किरदार को सही ढंग से चित्रित नहीं कर पाए.

अभिनय

फिल्म ‘पीपली लाइव’ फेम अभिनेता ओंकारदास माणिकपुरी ने इस फिल्म में चतुरनाथ के मुख्य किरदार के साथ ही उनके दो भाई बटुकनाथ व भैरवनाथ के भी किरदार निभाए हैं. फिल्म के वह नायक हैं, मगर अपने अभिनय से वह प्रभावित कर पाने में बुरी तरह से विफल रहे हैं.

फिल्म का गीत संगीत भी प्रभावहीन है.

Edited by Rosy

6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

अगर आपका भी स्किन औयली है तो आपके केयर करने की काफी जरुरत है क्‍योंकि इसका कोई इलाज नहीं है. आपको मार्केट में भी इसके लिए बहुत तरह की क्रीम मिलेगी. पर ये जरूरी नहीं कि ये क्रीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो.

आपके किचन में ही इतनी सारी चीज हैं कि आपको मार्केट से क्रीम लेने की जरुरत ही नहीं है. अगर आप अपनी औयली स्किन से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स.

  1. चेहरे पर औयल रहित मौस्‍चोराइजर लगाएं यह अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है. वरना चेहरा रुखा लगने लगेगा. जब चेहरे पर मौस्‍चोराइजर लगाएं तो बचा हुआ मौस्‍चोराइजर टिशू पेपर से पोंछ दें.

2. दिन में अपने चेहरे को किसी हल्‍के साबुन या फेसवौश से जरुर धोएं. चेहरे को साफ करने के लिए कोई हर्बल स्‍क्रब लें.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

3. खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चेहरे की सफाई करने के लिए एस्‍ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें. रुई को उसमें डुबो कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.

5. सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर10-15 मिनट तक के लिए लगाएं. यह आपकी त्‍वचा को बिल्‍कुल निखार देगा.

6. चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

नौतपा: धूप में इन 8 तरीकों से रखें अपने लिप्स का ख्याल

गरमी में हम जितना ख्याल स्किन का रखते हैं उतना हम अपने ब्यूटीफुल नही रख पाते. वहीं नौतपा में चलती लू और गरम हवाओं से लिप्स को भी नुकसान होता है. लिप्स ड्राई के साथ-साथ फट जाते हैं. जिससे हमारा फेस अच्छा नही लगता. डेली लाइफस्टाइल की वजह से भी हम लिप्स की केयर नही कर पाते. वहीं कुछ लोगों के लिए तो लिपबाम साथ रखना उतना ही जरूरी होता जाता है जितना कि पर्स रखना. क्योंकि लिप्स का मौइश्चर या औयल तेल की ग्रंथियां नहीं होतीं और न ही पौल्यूशन से बचाने के लिए बाल होते हैं. यही वजह है कि लिप्स जल्दी ड्राई हो जाते हैं और फटने लगते हैं. ऐसे में इस नौतपा यानी सबसे ज्यादा गरमी के नौ दिन में कैसे लिप्स की केयर करें इसके बारे में कुछ टिप्स आपको बताएंगे…

1. लिप्स पर मौइश्चर के लिए पानी है जरूरी

स्किन के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी होता है जो लिप्स को पर्याप्त नमी प्रदान करना. स्किन और लिप्स में पर्याप्त नमी बरकरार रखने के लिए हर मौसम में बौडी को पानी की जरूरत होती है. इसलिए हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.

ये भी पढ़ें- नौतपा: गरमी में ऐसे करे अपनी स्किन की सुरक्षा

2. लिप्स पर जीभ लगाने की आदत को भूलने की करें कोशिश

लिप्स पर बार-बार जीभ फिराने से लिप्स ड्राई हो जाते हैं या लिप्स की स्किन खिंचने लगती है. तब लिप्स को मुलायम और नम बनाए रखने के लिए मौइश्चर की जरूरत होती है. इसलिए कोशिश करें कि लिप्स पर जीभ फिराने की आदत छोड़ दें.

3. खाने में विटामिन बी शामिल करें

विटामिन बी पर्याप्त मात्रा में न लेने से न सिर्फ आप का पाचनतंत्र सही रहता है, बल्कि इससे आपके लिप्स की सेहत भी प्रभावित होती है. लिप्स के किनारे और मुंह के कोने ड्राई होकर फट जाते हैं. विटामिन बी की कमी से मुंह में अल्सर भी हो जाता है. ऐसे में लिप्स को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी लें.

4. धूम्रपान से रहें दूर

धूम्रपान से लिप्स काले और ड्राई हो जाते हैं, इसलिए पिंक लिप्स के लिए तुरंत धूम्रपान छोड़ दें. सिगरेट पीने वालों के लिप्स काले रहते हैं.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

5. होममेड टिप्स का करें इस्तेमाल

शहद और नीबू की कुछ बूंदें मिला कर नियमित रूप से लिप्स पर लगाएं. इससे लिप्स की रंगत ठीक होगी और वे मुलायम भी रहेंगे. तेल भी लिप्स के लिए अच्छा होता है. आप औलिव औयल, सरसों का तेल या लौंग का तेल लिप्स पर लगा सकती हैं. इस से होंठ मुलायम और चमकदार रहेंगे. कैस्टर औयल भी लिप्स के लिए बेहतरीन है. यह लिप्स को फटने अथवा रंगत खराब होने से बचाता है.

6. यूवी किरणों से करें सुरक्षा

गरमी के दिनों में हम अधिकतर वक्त घर में बिताना चाहती हैं लेकिन औफिस और डेली लाइफस्टाइल के कारण आपको बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे स्किन की तरह लिप्स को भी यूवी किरणों से सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. लिप्स को ड्राई और काला होने से बचाने के लिए लिप बाम या जैल का इस्तेमाल करें, जो सूर्य की यूवी किरणों से सुरक्षा देता हो.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

7. लिप्स को भी चाहिए स्क्रबिंग

पिंक लिप्स के लिए उन पर नियमित रूप से स्क्रब लगाने की जरूरत होती है. लिप्स को स्क्रब करने के लिए आप औलिव औयल और शुगर पाउडर का मिक्सचर इस्तेमाल कर सकती हैं.

8. लिप्स की रंगत सुधारें

लिप्स को काला होने से बचाना चाहती हैं, तो नीबू का इस्तेमाल करें. नीबू में नेचुरल ब्लीच होती है, जिससे लिप्स के धब्बे आसानी से हल्के हो जाते हैं. लिप्स को पिंक कलर देने, उन्हें ठंडा रखने, मौइश्चराइज करने और ऐक्सफोलिएट करने के लिए चुकंदर और गुलाबजल का इस्तेमाल करें.

लिव-इन में कानून का हस्तक्षेप क्यों?

सही कहा है कि कानून अंधा होता है. असल में कानून की व्याख्या करते हुए हर जज अपनी भावनाओं और मान्यताओं को आस्तीनों पर चढ़ाए रखता है जिस में से निर्णय लिखते समय उस की व्यक्तिगत चाहत टपकती रहती है. राजस्थान उच्च न्यायालय के जज संजीव प्रकाश शर्मा ने एक निर्णय में कहा है कि लिवइन में रहना एक तरह से विवाह है और जोड़े में से कोई भी कहीं और विवाह नहीं कर सकता.

उन के सामने मामला आया था जब एक युवती ने अपने पार्टनर की शादी रुकवाने की अर्जी दी थी. कानून इस बात पर अब तक अड़ा रहा है कि जब तक विधि सम्मत तरीके से विवाह न हो साथ रहना विवाह नहीं है और साथ रहना और सोना अवैध नहीं है. शादी से दोनों को एकदूसरे के प्रति कुछ अधिकार मिलते हैं पर बिना शादी साथ रहने पर कोई अधिकार नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- बस एक कदम और…

लिवइन की आजादी जज संजीव प्रकाश शर्मा ने एक झटके में छीन ली. लिवइन का अर्थ ही यह है कि दोनों में से कोई भी बिना कारण बताए जब चाहे अलग हो जाए. ठीक है, दूसरे को इस में बहुत दर्द होता है पर इस ब्रेकअप का उत्तर न्यायालय या पुलिस में नहीं है. यह दर्द तो खुद ही झेलना होगा.

ब्रेकअप का दर्द जीवन में बहुत मोड़ों पर होता है. हर माता-पिता अपनी बेटी का विवाह बड़े यत्न से करते हैं पर वह विवाह बेटी का घर से ब्रेकअप होता है जिस का दुख सालों तक मातापिता को सताता है. यह प्रकृति का नियम है कि बड़े होने पर बच्चे अपने घोंसलों से जाएंगे. दर्द माता-पिता को ही नहीं भाईबहनों को भी होता है. यह ब्रेकअप लिवइन के ब्रेकअप से ज्यादा दर्द देता है. कानून क्या इस में भी टांग अड़ाएगा?

ये भी पढ़ें- बच्चों की परीक्षा मांओं की अग्निपरीक्षा

ब्रेकअप सामाजिक प्रक्रिया है. यह बिना शादीशुदा में भी हो सकता है, शादीशुदा में भी. मानसिक रूप से ब्रेकअप के बाद साथ रहना एक जेल में रहने के समान है जिस में आप के पास कोई विकल्प नहीं होता. लिवइन पार्टनर कहीं विवाह कर रहा है तो इसलिए कि वह स्थायी, सुरक्षित माहौल चाहता है. दूसरा उस में अड़चन न डाले, यही अच्छा है.

Edited by-Rosy

जानें कैसा हो आपके नवजात शिशु का आहार…

नवजात शिशु की सिर्फ 3 मांगें होती हैं. पहली, वह अपनी मां के बाजुओं की गरमाहट चाहता है, तो दूसरी, वह स्तनपान का अपना आहार चाहता है और तीसरी, वह मां की उपस्थिति में अपनी सुरक्षा चाहता है. उस की ये तीनों ही मांगें स्तनपान से पूरी हो जाती हैं. बच्चे के जन्म के पहले ही दिन से बच्चा और मां एक अटूट बंधन में बंध जाते हैं, जो स्तनपान द्वारा और मजबूत होता जाता है. लेकिन पहले बच्चे के जन्म के समय मां को उस की देखभाल और आहार के बारे में ज्यादा पता नहीं होता, इसलिए कई बार वह गलतियां कर बैठती है.

नवजात शिशु का आहार कैसा हो इस के बारे में बता रहे हैं एशियन इंस्टिट्यूट औफ मैडिकल साइंस के सीनियर कंसल्टैंट जसप्रकाश सेन मजूमदार.

शुरुआती आहार: शिशु जब जन्म लेता है तो वह सिर्फ मां के दूध पर ही निर्भर रहता है. उसे पानी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती. मां का दूध शिशु के लिए शुद्ध, मिलावट रहित और पोषक तत्त्वों से भरपूर होता है. इस का सही मात्रा में सेवन करवाने से बच्चा स्वस्थ रहता है और मां व शिशु में इस से भावनात्मक रिश्ता बन जाता है. ब्रैस्ट मिल्क में इम्युनोग्लोबुलिन (सुरक्षात्मक प्रोटीन) मिला होता है, जो शिशु को बाहरी संक्रमण से बचाता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं नीबू के ये 12 फायदे…

6 माह का होने तक आहार: नवजात शिशु शुरू में कुछ दिनों तक दिन में लगातार कई बार कुछ अंतराल पर दूध की मांग करता है. उस में पहले हफ्ते में वह दिन में 8 से 15 बार दूध की मांग करता है, तो पहले हफ्ते के बाद 6 से 8 बार. जो शिशु स्तनपान करते हैं वे डब्बाबंद दूध पीने वाले शिशुओं की तुलना में अधिक बार दूध पीने की मांग करते हैं. फिर 6 से 8 सप्ताह के बीच शिशु स्तनपान और सोने के नियम का पालन करने लग जाता है.

जसप्रकाश सेन मजूमदार का कहना है कि शिशु के जन्म से ले कर 6 महीने तक सिर्फ ब्रैस्ट फीडिंग करवानी चाहिए. इस में पहले दिन से 15 से 20 दिन तक हर 2 घंटे पर दोनों ब्रैस्ट से फीडिंग कराएं. इस के अलावा यदि शिशु की मांग और है, तो इस से ज्यादा भी फीडिंग करा सकती हैं. ऐसा करने से उसे पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती है.

6 माह का होने पर: 6 माह की आयु से शिशु की अच्छी सेहत, बढ़त और विकास के लिए ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत और अन्य आवश्यक तत्त्व जरूरी होते हैं. उस के लिए मां का दूध पर्याप्त नहीं होता. इसलिए जब शिशु 6 माह का हो जाए तब मां के दूध के साथ उसे अर्ध ठोस आहार भी देना शुरू कर देना चाहिए. वह आहार ठोस आहार इसलिए नहीं होना चाहिए, क्योंकि ठोस आहार वक्त से पहले खिलाने से मोटापा, मधुमेह, उदर रोग, ऐलर्जी तथा अन्य विकृतियों का जोखिम बढ़ जाता है. इसी तरह अगर 6 महीने के बाद आहार देने में देरी की जाए तो बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

6 महीने से 24 महीने का होने तक: यह समय किसी भी बच्चे के लिए अति संवेदनशील समय होता है, क्योंकि बच्चे के शरीर का सब से तीव्र विकास इसी समय होता है. बच्चे के शारीरिक वजन के आधार पर पोषण की जरूरत इस समय उच्चतम स्तर पर होती है. यही वह समय होता है जब कई बच्चों में कुपोषण की शुरुआत होने लगती है. बच्चे की पाचन प्रणाली 6 महीने की उम्र में ही इस काबिल हो जाती है कि वह अर्ध ठोस आहार को पचा पाए, क्योंकि 4 से 6 माह के दौरान उस का पेट और गुरदे परिपक्व हो जाते हैं. इस से मां के दूध के अलावा अन्य आहार को पचाने में उसे दिक्कत नहीं होती.

क्या दें आहार 6 महीने के शिशु को

– 6 महीने के शिशु को मां के दूध के साथ फू्रट जूस दें, जिस में संतरा, मौसमी, कीनू व सेब का जूस हो. ध्यान रखें कि जूस घर पर ही निकाल कर दें. वह बाजार का न हो.

– केले को मैश कर के दही या दूध के साथ दें.

– कस्टर्ड बना कर खिलाएं.

– चावल, सूजी की खीर व दलिया को दूध में पका कर खिलाएं.

– लौकी, गाजर, आलू जो उसे पसंद आए, उस का सूप बना कर दें. इन सब्जियों को मूंग की दाल की खिचड़ी में भी मिला कर दे सकती हैं.

– चावल के साथ मूंग की दाल मिला कर प्लेन खिचड़ी दें.

– ग्लूकोज बिस्कुट और दूध, दही दें.

– इडली, सांभर दें.

– इन सब ठोस आहार के साथ पानी हमेशा उबाल कर ठंडा कर के ही दें और कम से कम डेढ़, 2 साल तक बच्चे को ब्रैस्ट फीडिंग कराएं.

ये भी पढ़ें- साइकिलिंग से रहे सेहतमंद जाने कैसे…

आहार कैसे दें

पहली बार शिशु को कोई भी आहार कम मात्रा में ही देना चाहिए ताकि वह उस के स्वाद से परिचित हो सके. फिर धीरेधीरे उस की मात्रा बढ़ाती जाएं.

वैसे कोई भी नया भोजन देने से वह बच्चे को शुरुआत में अपच हो सकता है, इसलिए कोई भी एक खाद्यपदार्थ नियमित न दें. उसे बदलबदल कर दें और उस का असर देखें कि कहीं उसे उस से ऐलर्जी तो नहीं हो रही है. यह भी समों कि किसी भी फूड से अगर किसी बच्चे को ऐलर्जी हो रही है, तो यह जरूरी नहीं कि वह दूसरे बच्चे को भी नुकसान पहुंचाएगा.

क्यों होती है ऐलर्जी

बच्चे की सेहत की बुनियाद स्वस्थ खानपान पर ही टिकी होती है, लेकिन कई बार किसी खाने की चीज से बच्चे को ऐलर्जी हो जाती है. दरअसल, खानेपीने के जरीए जब बच्चे के शरीर में कोई बाहरी पदार्थ आता है तो उस का इम्यून सिस्टम शरीर की अन्य बीमारियों से लड़ने के बजाय उस बाहरी पदार्थ के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो कर गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगता है. इसी वजह से बच्चे में ऐलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं. अगर कोई चीज खाने के बाद बच्चे को पेट या सिर में दर्द, जीमिचलाना, खांसी, त्वचा पर चकत्ते, खुजली या दाने निकलने जैसी कोई समस्या हो तो उसे नजरअंदाज न करें.

इन के अलावा बच्चे में ऐलर्जी के कई और लक्षण भी देखने को मिलते हैं.

फिक्स्ड फूड ऐलर्जी: जिस चीज से बच्चे को ऐलर्जी होती है उसे खाते ही उस के होंठों में सूजन और गले में खुजली होने लगती है. ऐसी ऐलर्जी की पहचान और उपचार आसान है.

साइक्लिकल फूड ऐलर्जी: ज्यादातर बच्चों को यही ऐलर्जी होती है, लेकिन इस की पहचान और उपचार बहुत मुश्किल है. इस तरह की ऐलर्जी के लक्षण कभीकभी 3 दिन बाद दिखाई देते हैं, क्योंकि इस की प्रतिक्रिया इम्यून सिस्टम पर निर्भर करती है. आमतौर पर इस के लक्षण अलगअलग तरह से प्रकट होते हैं. अगर किसी बच्चे को दूध से ऐलर्जी है तो ऐसा भी हो सकता है कि उसे पनीर, दही या आइसक्रीम से भी ऐलर्जी हो. कुछ बच्चों को गेहूं, अंडा, मछली, लीची, अंगूर और अजीनोमोटो से भी ऐलर्जी होती है. इस ऐलर्जी के लक्षण अलगअलग होते हैं. कुछ बच्चों में उम्र बढ़ने के साथ ये लक्षण खत्म हो जाते हैं और कुछ में हमेशा बने रहते हैं.

ऐलर्जी से बचाव

– बच्चे की एक फूड डायरी बनाएं जिस में रोज सुबह से रात तक उसे खाने को कब क्या दिया गया और वह खाना किनकिन चीजों से मिल कर बना था, उस का पूरा विवरण दर्ज करें. इस से उपचार में मदद मिलेगी.

– रोज यह देखें कि कौन सी चीज खाने के बाद बच्चे में ऐलर्जी के लक्षण दिखते हैं. उस खास चीज के आगे स्टार का निशान लगा दें और बच्चे को कम से कम 4 दिनों तक उस खास चीज से दूर रखें.

– 5वें दिन बच्चे को वही चीज फिर से खाने को दें जिसे बंद किया था. उस खाने के बाद की प्रतिक्रिया का बारीकी से निरीक्षण करें. अगर वही चीज दोबारा शुरू करने से बच्चे में ऐलर्जी के लक्षण दिखें तो समों उसे साइक्लिकल ऐलर्जी है. उसे तुरंत डाक्टर के पास ले जाएं.

– ऐलर्जी से बचाने के लिए खानेपीने की चीजों के पैकेट पर लिखा विवरण ध्यान से पढ़ लें ताकि पहले से ही यह मालूम रहे कि जो बच्चे को खिलाने जा रही हैं उस में कोई ऐसा तत्त्व नहीं है जिस से उसे ऐलर्जी हो.

– जिस चीज से बच्चे को बारबार ऐलर्जी होती हो, उसे उस चीज से दूर रखें.

– बच्चे में ऐलर्जी का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो पहले उस का टैस्ट कराएं और किसी अच्छे डाक्टर से इलाज कराएं, क्योंकि थोड़ी सी सावधानी से ऐलर्जी की समस्या से निबटा जा सकता है.

– इन सब बातों का कोई भी मां ध्यान रखेगी तो आसानी से अपने बच्चे को ऐलर्जी से बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है एनीमिया की प्रौब्लम तो जरुर पढ़ें ये खबर…

ध्यान देने वाली बातें

– 6 माह के बाद बच्चे के दांत निकलने शुरू हो जाते हैं. इस समय उस के दांतों में इरिटेशन होता है. उस इरिटेशन को शांत करने के लिए वह किसी भी चीज को मुंह में डाल लेता है और अपने मुंह में रखे रहता है. इस से दस्त होने की संभावना होती है. इस आदत को कम करने के लिए बच्चे को बिस्कुट या टोस्ट दें जिसे वह चूसता रहे.

– बच्चे का खाद्यपदार्थ पूरी तरह से पका हो.

– खाद्यपदार्थ मिर्चमसाले वाला व वसायुक्त न दें. वही दें जो वह पचा पाए.

– कैफीन युक्त पदार्थ न दें. इस से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

– बहुत से बच्चों में अंगूठा चूसने की आदत होती है और यह आदत छुड़ाई न जाए तो उस के बड़े होने तक बनी रहती है. इस के लिए डाक्टर से सलाह ले कर अपने बच्चे के अंगूठे में दवा लगा दें, जिस से अंगूठा चूसने की उस की आदत छूट जाएगी. इस के अलावा घर पर ही आप उस के हाथों में कौटन के ग्लब्स पहना दें या अंगूठे पर नीम की पत्ती का लेप लगा दें. एक बार इस का टेस्ट लेने के बाद वह दोबारा मुंह में उंगली नहीं डालेगा.

एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं ‘सैराट’ की रिंकू राजगुरू

मराठी सिनेमा में नए इतिहास का सूत्रपात करने वाली मराठी भाषी फिल्म ‘‘सैराट’’ की अदाकारा रिंकू राजगुरू ने इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद मिली शोहरत के बावजूद हाई स्कूल की परीक्षा में 66 प्रतिशत नंबर अर्जित किए थे.

लोगों ने दी थी पढ़ाई के बजाय एक्टिंग में ध्यान देने की राय

लोगों ने रिंकू राजगुरू को पढ़ाई की बजाय अभिनय पर ही ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी. मगर रिंकू राजगुरू ने अभिनय के साथ पढ़ाई पर जोर दिया.‘सैराट’ के बाद रिंकू राजगुरू ने एक कन्नड़ फिल्म की. उसके बाद मराठी फिल्म ‘‘कागर’’ की,जो कि 26 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरो में पहुंची. मगर उससे पहले 21 फरवरी से 15 मार्च के बीच रिंकू राजगुरू ने ‘‘महाराष्ट् राज्य उच्च माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’’द्वारा संचालित हायर सेकंडरी यानी कि 12वीं कक्षा की ‘कला’विभाग की परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़ें- न्यासा के बाद मलाइका अरोड़ा के बेटे भी हुए ट्रोलिंग का शिकार

फिल्म रिलीज की बदली गई थी डेट

मजेदार बात यह है कि पहले ‘कागर’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली थी और रिंकू राजगुरू ने फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दिया था, पर 12 वीं की परीक्षा की तारीख घोषित होते ही इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बदलकर 26 अप्रैल की गयी थी.

रिंकी राजगुरू ने 82% से 12th पास की

अब मंगलवार, 28 मई को ‘‘महाराष्ट् राज्य उच्च माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’’ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा को रिंकू राजगुरू ने 650 में से 533 नंबर यानी कि 82 प्रतिशत से पास कर ली है.जबकि हाई स्कूल में उन्हे सिर्फ 66 प्रतिशत अंक आए थे.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर की बहन ने पहना सलवार कुर्ता, लोगों ने कर दिया ट्रोल 

12वीं कक्षा में रिंकू राजगुरू को सबसे कम नंबर अंग्रेजी भाषा में 100 में से 54 मिले हैं.जबकि सबसे अधिक भूगोल में 100 में से 98 अंक मिले हैं.मराठी और इतिहास में 86,पोलीटिकल साइंस में 83 और इकोनॉमिक्स में 77 अंक प्राप्त किए हैं.

ज्ञात हो कि जब 12वीं कक्षा की परीक्षा देने रिंक राजगुरू गयी थी, तब सोलापुर के तेम्भार्नी कौलेज ने सरकार से सुरक्षा के लिए ज्यादा पुलिस बल की मांग की थी. रिंकू राजगुरू का दावा है कि अब वह स्नातक की पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से कारोस्पेंडेंस @पत्राचार से करेंगी. इन दिनों वह ‘सैराट’ फेम निर्देशक नागराज मंजुले के ही निर्देशन में हिंदी फिल्म ‘‘झुंड’’ कर रही हैं.  इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी हैं.

न्यासा के बाद मलाइका अरोड़ा के बेटे भी हुए ट्रोलिंग का शिकार

बौलीवुड में आजकल स्टार किड्स का ट्रोल होना एक ट्रैंड बन गया है. हाल ही में एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन दादा वीरू देवगन के निधन के एक दिन बाद सलून जाने पर ट्रोल हो गई थी. वहीं अब स्टार किड्स के ट्रोलिंग के किस्सों में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का नाम भी जुड गया है.

मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे नजर

दरअसल, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान कुछ दिन पहले एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे. जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर की बहन ने पहना सलवार कुर्ता, लोगों ने कर दिया ट्रोल 

मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल फोटोज में लोगों ने जमकर किए कमेंट

arhan-khan-trolled

ट्रोलर्स ने अरहान की वायरल फोटोज पर कमेंट करना शुरू कर दिया है. साथ ही अरहान को ट्रोलर्स ने कमेंट में लड़की कहना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अरहान को अपने लुक्स पर काफी काम करने की जरुरत है.

सलमान खान के भांजे आहिल भी हुए थे ट्रोलिंग का शिकार

 

View this post on Instagram

 

Summing up 2018 & looking forward to 2019 !

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

कुछ दिन पहले ही सलमान खान के भांजे आहिल को भी ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनाया था. जिसके बाद सलमान की बहन अर्पिता ने ट्रोलर को इस मामले में करारा जबाव दिया था.

हाल ही में मां मलाइका भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार

मलाइका को भी अभी अर्जुन कपूर के चलते ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन के रिश्ते की तुलना श्रीदेवी और बोनी कपूर से की थी.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोल हुई अजय देवगन की बेटी, जानें क्यों फूटा लोगों का गुस्सा

बता दें, अरबाज खान और मलाइका का डिवोर्स हो चुका है और वह अपनी-अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ चुके हैं. लेकिन देखा जाए तो अलग होने के बाद भी मलाइका और अरबाज अपने बेटे को पूरा-पूरा समय देते हैं. अक्सर दोनों को बेटे के साथ लंच और डिनर पर जाते हुए देखा जा चुका है. ऐसे में अब देखना होगा कि अर्पिता खान की तरह क्या अपने बेटे के लिए मलाइका या फिर अरबाज में से कोई सामने आकर ट्रोलर्स को जवाब देतें हैं या नहीं?

4 टिप्स: प्रेग्नेंसी में ट्राई करें समीरा रेड्डी के ये लुक्स

मां बनना हर किसी की लाइफ में सबसे ब्यूटीफुल टाइम होता है, लेकिन यह टाइम हमारे फैशन और लाइफस्टाइल पर भी असर डालता है. प्रैग्नेंसी में आप कोशिश करती हैं की ढीले-ढाले और कम्फरटेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिससे अपने फैशन को फ्लौंट नही कर पाती. पर कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो प्रैग्नेंसी में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती रहती हैं, जिनमें एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी हैं. जो अपनी प्रेग्नेंसी के इस खास पल में भी फैशन का ख्याल रखती हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे प्रैग्नेंसी में भी कैसे फैशन को फ्लौंट करें

गरमी में समीरा की तरह कूल फैशन करें ट्राई

pregnancy-fashion-in-summer

प्रेग्नेंसी टाइम में समीरा की तरह अगर आप भी वेकेशन मूड में हैं और कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- गरमियों में पहनें कटरीना कैफ की ये 4 स्टाइलिश साड़ियां

स्टाइलिश लुक के साथ कम्फरटेबल ड्रेस करें ट्राई

sameera-reddy

अगर आप कहीं बाहर जाने की सोच रहीं है कुछ फैशनेबल और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो यह ड्रेस आपके लिए एकदम सही औप्शन साबित होगा.

सिंपल फैमिली गैदरिंग में समीरा का यह सूट करें ट्राई

sameera-suit-fashion

फैमिली गैदरिंग में क्या पहनें यह सबसे बड़ी प्रौब्लम प्रेग्नेंट वूमन्स के लिए होती है, पर समीरा का ये सूट कौम्बिनेशन आपके लिए अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राई करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

सिंपल पार्टी के लिए ये फैशन है परफेक्ट

sameera-pregnancy

प्रेग्नेंसी में पार्टी में जाना मुश्किल होता है. साथ ही पार्टी में क्या पहनें यह एक अलग प्रौब्लम हो जाती है. पर ग्रीन कलर के शर्ग के साथ ब्लैक लैगिंग या पैंट और ब्लैक सैंडो का ये कौम्बिनेशन एकदम परफेक्ट रहेगा.

नौतपा: गरमी में ऐसे करे अपनी स्किन की सुरक्षा

इन दिनों गरमी बढ़ने से आपको पता चल गया होगा कि नौतपा की शुरूआत हो गई. नौतपा जेठ के महीने में पड़ने वाला वह नौ दिन है, जिसमें साल में सबसे ज्यादा गरमी पड़ती है. जिसकी शुरुआत 25 मई को हो चुकी है. जोकि  तीन जून के बाद खत्म होगा. लेकिन इस गरमी का सबसे ज्यादा असर आपकी स्किन पर पड़ता है, जिसमें रैशेज, सनबर्न और टैनिंग जैसी प्रौब्लम का सामना करना पड़ता है. इसीलिए आज हम आपको नौतपा में कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखें इसकी टिप्स बताएंगे…

1. स्किन रैशेज की प्रौब्लम के लिए अपनाएं ये टिप्स

सबसे पहले आपको ये ध्यान रखने की जरुरत है की आपको पसीने की समस्या से छुटकारा पाना है इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी का पाउडर इस्तेमाल कर सकते है और जरुरत होने पर या बाहर से घर आने पर अपने हाथ और मुहं को सादे पानी से धो लें क्योंकि आपके चेहरे पर धूप का सबसे अधिक बुरा असर पड़ता है. दिन में आप कम से कम 2 बार क्लींजर से त्वचा की सफाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

2. सनबर्न से स्किन को इस तरह बचाएं

सनबर्न होने पर अहम यह है कि संक्रमित स्किन को अधिक से अधिक ठंडक दें. ठंडे पानी से नहाएं, ठंडे पानी की पट्टियां स्किन पर लगाएं व स्किन पर बर्फ धीरे-धीरे रगड़ें. आलू सनबर्न को कम करने और दर्द खत्म करने का कार्य करता है. आलू को काट कर या घिस कर सनबर्न से प्रभावित स्किन पर लगाएं. इस से आराम मिलेगा.

– पुदीने की पत्तियों का रस निकाल कर धूप से झुलसी स्किन पर लगाने से दर्द में राहत मिलती है. इस के अलावा एलोवेरा जेल भी स्किन को ठंडक प्रदान करता है. एलोवेरा जेल को स्किन पर डायरैक्ट लगाएं.

3. गरमी में एक्ने के लिए ये तरीका अपनाएं

ऐक्ने के लिए हल्दी एक कारगर उपाय है. 2 चम्मच चंदन में थोड़ी सी हलदी और बादाम का तेल मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से रगड़ कर हटाएं और ठंडे पानी से धो लें.

– ऐक्ने के लिए खीरे का फेसपैक भी उपयोगी रहता है. खीरा, ओटमील और एक चम्मच दही को मिला कर पेस्ट बना लें. अब इसे ऐक्ने पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. यह फेसपैक स्किन को रिजुवनेट करता है और ऐक्ने को कम करता है.

– शहद भी ऐक्ने पर कारगर साबित होता है. शहद में नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: गरमी में रखें बालों का ख्याल

4. बौडी अडौर प्रौब्लम से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ताजे नीबू को 2 भागों में काट कर अंडरआर्म्स में रगडि़ए. ये शरीर की दुर्गंध को हटाता है और बैक्टीरिया भी मारता है.

– आपको ओडोर से बचने के लिए डियोड्रैंट का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आप के पास डियोड्रैंट नहीं है तो एक कप पानी लें और उस में हाइड्रोजन पैरोक्साइड मिलाएं. इस पानी में एक साफ कपड़े को डुबो कर अंडरआर्म्स में रगडि़ए. यह शरीर के बौडी ओडोर को दूर कर देगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें