5 टिप्स: क्या आप जानते हैं काफल के ये फायदे

खट्टे-मीठे इस फल को बौक्‍स मर्टल और बेबेरी भी कहा जाता है. यह एक लोकप्रिय पहाड़ी फल है, जो गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जून के बीच होता है. काफल देखने में मालबैरी की तरह लगता है, लेकिन ये मालबैरी से बहुत अलग है. काफल एंटी- औक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर होता हैं जिस वजह से यह शरीर के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा इसमें कई नेचुरल तत्‍व पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- गरमी में आंखों को ऐसे बचाएं एलर्जी से…

इन बीमारियों को रखें दूर

काफल कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है, ये एनिमिया, अस्‍थमा, दस्‍त, जुखाम-बुखार और यकृत (Hepatic) संबंधी कई बीमारियों में फायदेमंद माना जाता है. काफल का फल ही नहीं बल्कि इसके पेड़ की छाल और पत्तियां भी औषधीय गुणों की खान हैं. इसके पेड़ की छाल में एंटी इन्‍फ्लैमेटरी, ऐटी-हेल्मिंथिक, एंटी-औक्‍सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाये जाते हैं. इन गुणों के कारण यह कैंसर जैसी अनेक बीमारियों से आपको बचाता है.

टेंशन और सिरदर्द में लाभकारी

काफल आपके मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है, इसके सेवन से डिप्रेशन की प्रौब्लम को दूर होती है. इस भागदौड़ भरी लाइफ में टेंशन और सिरदर्द की प्रौब्लम को दूर करने के लिए आप काफल के छाल का चूरण खा कर सकते हैं. इसके अलावा काफल के चूरण को सूंघने से सिरदर्द कम होता है.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी के बाद खुद को ऐसे फिट रखती हैं सोहा अली खान

आंख से जुड़ी बीमारियों के लिए हैं फायदेमंद

काफल आंख से जुड़ी बीमारियों जैसे- आंखों के दर्द, नाइट ब्लाइंडनेस , आंख लाल होना,  इन सभी बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसके अलावा सर्दी-जुकाम से होने वाले कान दर्द के इलाज में भी काफल का इस्‍तेमाल किया जाता है

पेट के लिए रामबाण

काफल के तेल की मालिश करने से लकवा मे लाभ मिलता है. गलत खानपान व ज्‍यादा मसालेदाल खाने के अलावा कई कारणों से पेट में गैस हो जाने पर पेट दर्द की समस्‍या होती है. इसके लिए आप काफल में चुटकी भर नमक मिलाकर खाएं, इसके सेवन से आपके पेट दर्द की समस्‍या दूर हो जाएगी. इसके अलावा दस्‍त में आप 1 या 2 ग्राम काफल में दोगुना शहद मिलाकर इसका सेवन करें, इससे दस्‍त से राह‍त मिलेगी. आप चाहें, तो इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वेलनेस से जुड़ी है फिटनेस-शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

 सांस संबंधी बीमारियों

यदि किसी को सांस संबंधी बीमारी है या सांस लेने में दिक्‍कत हो रही हो, तो काफल के सेवन से इसमें आराम मिलता है. काफल के चूर्ण में अदरक का रस और शहद मिलाकर सेवन करने से बोन डिसीज, दर्द, श्‍वास और टीबी के लिए लाभकारी है. इसके अलावा यह खांसी-जुखाम व बुखार से निजाद दिलाने में भी मदद करता है।

7 टिप्स: क्विक हेयरस्टाइल से बनें स्मार्ट मौम

लेखक- पूजा भारद्वाज

मां बनने के बाद महिलाएं अकसर खुद पर ध्यान नहीं देतीं. वे अपना अधिकतर समय बच्चे व घर-परिवार में लगा देती हैं. खुद पर ध्यान नहीं देने और सजने-संवरने की चाहत पर उदासीनता बरतने की वजह से वे असमय ही उम्रदराज दिखने लगती हैं और गौर्जियस दिखने के बजाय हमेशा थकी-थकी सी नजर आने लगती हैं. घर में मैसी बन बनाए रखना, सफेद बालों की ओर ध्यान नहीं देना, हेयर कट नहीं करवाना और तो और अटपटे से कपड़े पहनना उन की आदत में शुमार हो जाता है और जब इस लुक में वे अपने आप को आइने में निहारती हैं, तो तनाव में आ जाती हैं.

लुक्स सैलून के हेयरस्टाइलिस्ट रोहित का कहना है कि हम जानते हैं कि मांओं के पास समय का अभाव होता है, इसलिए जब भी कोई ऐसी महिला हमारे सैलून में आती है, तो हम जल्दी से उन्हें फ्री करने की कोशिश करते हैं. मां बनने के बाद अकसर खुद पर ध्यान देना कम हो जाता है. लेकिन कुछ आसान हेयरस्टाइल टिप्स को अपना कर कम समय में भी स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. आइए, जानते हैं कुछ टिप्स…

लंबे बालों को करें कर्ल

अगर आप को अपने बालों में कर्ल पसंद है, तो हम आप को इसके लिए बेहद ही आसान तरीका बता रहे हैं. आप को बस इतना करना है कि अपने बालों की पोनीटेल बनाएं और लंबे बालों को कर्ल करें. इस के बाद पोनीटेल खोल दें और पाएं सुपर क्विक कर्ली हेयर.

यह भी पढ़ें- स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस मास्क

बालों में लाए वेव्स 

बालों में वेव्स चाहिए, तो इस के लिए अपने बालों को रात में धो कर चोटी बांध कर सो जाइए और सुबह उठ कर चोटी खोल दीजिए. यह वेव्स पाने का एक शानदार तरीका है.

टौप बन है सबसे ईजी हेयर स्टाइल

टौप बन सभी महिलाओं को पसंद होता है. यह भी जल्दी और आसानी से बनने वाला हेयरस्टाइल है.

हेयर कट से दें बालों को नया लुक

आप अपने स्टाइल में बदलाव लाने के लिए कोई अच्छा सा हेयर कट भी करवा सकती हैं, क्योंकि यह आप के बालों का लुक बदल देगा.

ट्रैंडी है बालों में हाइलाइट करवाना

आजकल बालों को हाइलाइट करवाना भी काफी ट्रैंड में है.

यह भी पढ़ें- 10 टिप्स : बिजी मौम्स ऐसे रखें अपनी खूबसूरती का ख्याल

फ्रैंच ब्रैड से पाएं ऐलिगैंट लुक

ऐलिगैंट लुक के लिए फ्रैंच ब्रैड बेहतरीन हेयरस्टाइल्स में शुमार है. इतना ही नहीं यह एक वर्सटाइल दूसरा हेयरस्टाइल है, जिस के साथ कोई भी हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है. व्यस्त रहने वाली मांओं के लिए यह परफैक्ट स्टाइल है.

सही एक्सैसरीज का करें इस्तेमाल

बालों में जल्दी हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप के पास सही एक्सैसरीज का होना बेहद जरूरी है. एक मां होने के नाते आप जल्दी और आसान हेयरस्टाइल चाहती हैं तो इस में बौबी पिन आप की खूब मदद करेगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप के पास सही हेयर ब्रश और कौंब भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- अपर लिप्स के बाल हटाने के 6 होममेड टिप्स

Edited by-rosy

आंवला हर्बल ड्रिंक

गरमियों में टेस्ट का ख्याल रखने के साथ-साथ हेल्दी रहना भी जरूरी है. पर ख्याल रखने के बावजूद अक्सर लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं. जिसके लिए आंवला हर्बल ड्रिंक ड्रिंक सबसे बेस्ट है. आप जानते हैं कि आंवला हमारे बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है. वहीं अगर आंवले का इस्तेमाल हम ड्रिंक के रूप में करें तो ये हमारी हेल्थ के लिए कारगर होगी. आइए आपको बताते है आंवला हर्बल ड्रिंक की आसान रेसिपी…

हमें चाहिए

200 ग्राम आंवले

1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर

1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च

1/2 छोटा चम्मच काला नमक

यह भी पढ़ें- लैमन हनी पनीर क्यूब्स

3 बड़े चम्मच शहद

1 बड़ा चम्मच चीनी

थोड़ा ठंडा पानी

थोड़ी सी बर्फ कुटी

थोड़ी सी पुदीनापत्ती.

बनाने का तरीका

-आंवलों की गुठलियां निकाल कर मिक्सी में बिना पानी डालें पीस लें.

यह भी पढ़ें- दही पनीर के आलू

-कपड़े से छानें. शहद और चीनी के साथ एक उबाल आने तक पकाएं. ठंडा होने पर पुदीनापत्ती कुचल कर व अन्य सामग्री मिलाएं.

-सर्विंग गिलास में 1/4 कप मिश्रण डाल ठंडा पानी डालकर एक हेल्दी मौर्निंग की शुरूआत करें.

जरूरतमंद लोगों की मदद कर पर्यावरण को बचा रही हैं अमायरा दस्तूर

हम प्रभावित करने वालों और मशहूर हस्तियों को अनगिनत प्रयोजनों के लिए काम करते हुए देखते हैं. लेकिन वास्तव में समाज या पर्यावरण के लिए काम करने की कोशिश कर रही व्यक्ति बहुत ही दुर्लभ  है.

अमायरा दस्तूर, राजमा चावल और आगामी कंगना रनौत और राजकुमार राव की मेंटल है क्या जैसी फिल्मों में भूमिका निभाते हुए नजर आएँगी , बल्कि एक सामाजिक पुनर्जागरण लाने और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए उनके समर्पण के लिए भी कार्यरत हैं.

अमायरा  नहीं बोल सकने वाली  प्रजातियों का बचाव और पोषण करने वाले ‘वर्ल्ड औफ एनिमल्स’ नामक एक गैर-लाभकारी संगठन के साथ जुड़कर अपना योगदान देने के लिए जुडी है. अपना अच्छा काम करने के लिए अमायरा की यात्रा यहीं नहीं रुकी. एक अन्य विषय जिस पर लंबे समय से अमायरा का ध्यान है, वह खाद्य अपव्यय का मुद्दा भी है.

यह भी पढ़ें- हार्ड वर्क और कमिंटमेंट है सफलता का राज- प्रीति शिनौय

हालांकि हर व्यक्ति यह जानता है कि बड़े पैमाने पर भोजन बर्बाद हो रहा है और रोजमर्रा के आधार पर, अमायरा का लक्ष्य इस चिंता को अधिक सय्यम से निपटाना है. अभिनेत्री ने अब यह जीत की स्थिति बनाने के लिए बड़े खाद्य ब्रांडों के साथ जुड़ी है, जिनकी ज़रूरत है. खाद्य ब्रांड खाद्य पदार्थों के ढेर को बर्बाद कर देते हैं क्योंकि वे अगले दिन के लिए फिर से उपयोग नहीं कर सकते हैं. दूसरी ओर, गरीब पौष्टिक भोजन खरीदने का नहीं  सकते हैं.

अमायरा का इरादा इन दोनों बाजुओं के साथ जुड़ना है और जरूरत के हिसाब से एक संतुलन बनाना है. वह पहले से ही विभिन्न ब्रांडों और संस्थाओं के साथ विलय करके इस पहल की दिशा में कदम उठा रही है. इस तरह, दोनों जगह कम  लागत से प्रभावी तरीके से हल हो जाएगी. वह सलाह देती है कि सीएसआर के एक हिस्से के रूप में, बड़ी संस्थाएं वंचित और दुर्भाग्यपूर्ण वर्ग को अपव्यय से अधिक मूल्य के  भोजन वितरित कर सकती हैं जो की उसका सही उपयोग होगा और भोजन व्यर्थ जायेगा.

यह भी पढ़ें- एक्टिंग में आने से पहले मां से किया था ये वादा- दीपिका

अमायरा कहती हैं, “” मेरी मां वह है जो हमेशा समाज को वापस देने पर जोर देती है. मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह दान नहीं है लेकिन कम भाग्यशाली और हमारे पर्यावरण को एक ही समय में मदद करने के लिए एक कदम आगे का है और मैं सीधे उस स्रोत तक जा रहा हूं जो खाद्य ब्रांड है. इन ब्रांडों के साथ जुड़कर, उन्ह कम भाग्यशाली लोगों की बहुत गंभीरता से मदद करने के लिए प्रयत्नशील हु और उन्हें भोजन की आपूर्ति करने के लिए विभिन्न दान और आश्रयों के साथ असोसिएट कर रहे हैं जिसका उपयोग नहीं किया है या अतिरिक्त है उसे फेकने  बजाय उसे सभी जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाना चाहिए. भारत एक ऐसा देश है जो अभी भी अकाल और कुपोषण की समस्याओं का सामना करता है, मेरा उद्देश्य इन श्रेणियों में संख्या को कम करना है जितना संभव हो सके. “

गरमियों में ट्राई करें दीपिका के ये 5 लुक्स

मेट गाला से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का लुक धमाकेदार रहा. चाहे वह कान्स का रेड कारपेट हो या एयरपोर्ट फैशन दीपिका के फैशन सेंस का जवाब नहीं. आज हम दीपिका के उन फैशन लुक को कैसे समर में पार्टी या किसी आउटिंग के लिए ट्राई करें ये फैशन टिप्स बताएंगे. समर में हर किसी को स्टाइलिश और कूल दिखना पसंद है, लेकिन हम अपने लुक को कैसे कूल बनाएं यह समझ पाना मुश्किल है. वहीं कान्स में रेड कारपेट से हटकर दीपिका के ये फैशन ड्रैसेस आपके समर फैशन को कूल और स्टाइलिश रखने में मदद करेंगे. तो आइए जानते हैं. दीपिका के ये स्टाइलिश समर आउट्फिटस…

  1. वाइट पैंट के साथ नेट की शर्ट के साथ दीपिका हौट अवतार करें ट्राई

deepika fashion in cannes

अगर आप को भी समर में किसी पार्टी के लिए हौट और सेक्सी ड्रैस ट्राई करनी है, तो यह ड्रैस आपके लिए परफेक्ट है. दीपिका की यह ड्रैस जितना दीपिका को हौट बना रही है, उतना ही यह आपको भी स्टाइलिश बनाएगी.

  1. फ्लावर प्रिंट गाउन बन सकता है डेली यूज के लिए परफेक्ट

cannes fashion 3

समर में आपने देखा होगा कि कई फ्लावर पैटर्न के कपड़े आ गए हैं. तो अगर आप को भी डेली इस्तेमाल के लिए मैक्सी ड्रैसेस ट्राई करने का मन है तो यह ड्रैस जरूर ट्राई करें. इसे आप चाहें तो दीपिका के बड़े बो की बजाय छोटे बो के साथ या बिना बो के भी ट्राई कर सकती हैं.

  1. औफिस लुक के लिए बेस्ट है दीपिका का ये आउटफिट

deepika cannes fashion 4

अगर आप भी वर्किंग वुमन हैं तो यह आउटफिट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आजकल मार्केट में कईं लूज औफिस सूट आ गए हैं जिसे आप किसी मीटिंग या औफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ औफिस के लिए एलीगेंट लुक भी देगा.

  1. शूज के साथ दीपिका का औफ स्लीव गाउन

deepika cannes fashion 2

हर किसी का मन होता है कि वह कम्फरटेबल और स्टाइलिश कपड़े ट्राई करे. तो दीपिका का ये औफ स्लीव ड्रैस आपको कम्फर्ट तो देगा ही साथ ही ब्लैक शूज के साथ यह आपको एक स्टाइलिश और हौट लुक देगा.

  1. कौलेज गर्ल के लिए परफेक्ट है दीपिका डैनिम फैशन

denim deepika

अगर आप कौलेज गोइंग गर्ल है तो यह आपके लिए एक परफेक्ट लुक है. हर लड़की को डैनिम की जींस हो या जैकेट पहनना पसंद आता है. वहीं अगर इन दोनों का कौम्बिनेशन जोड़ दिया जाए तो यह फैशन हौट के साथ-साथ आपको स्टाइलिश बना देगा.

मेरी मां: यादें मां की

सुनीता राय, (लखनऊ)

मां
अपने आप को हमेशा आप जैसा बनाये ये सोचते है हम. हम अपनी मां को अम्मा ही बुलाया करते थे. पांच भाई-बहन मे हम सबसे छोटे. अम्मा हमारी बाबू जी की एक सीमित आय मे अपनी गृहस्थी को बहुत अच्छे से चलाना जानती थी. बाबू जी से कभी बहस करते देखा ही नहीं. बाबू जी गरम दिमाग के जल्दी गुस्सा होने वाले व्यक्ति थे. पर अम्मा हमेशा मौन रह कर उनका गुस्सा खत्म कर देती थी.

आप के जैसा साहस नही है हममे, न ही आप जैसा धैर्य. आप का मूल्य खुद मां बनने के बाद ज्यादा समझ आया. वो आप का समझाना और रोकना टोकना जो उस समय बुरा लगता था. अब समझ में आया कि वो एक मां की परवाह थी जब खुद हम पर आई बात. आप साथ मे नही हो पर हमेशा आप की बाते साथ होती हैं.

बहुत याद आती हो आप. तीन बच्चो की मां होने के बाद भी …बच्ची बन जाती हू आप को याद करके और सोचती हू कितनी बदनसीब हूं कि आप मेरे साथ नहीं हो. और ये लाइन गुनगुनाने लगती हूं.

मां बच्चो कि जां होती है
वो होते है किस्मत वाले जिनकी मां होती है ।।
कितनी शीतल है कितनी सुंदर है,
प्यारी प्यारी है मां ….ओ मां।।

sunita-rai

ये भी पढ़ें- मेरी मां- मां की एक सीख ने दी जिंदगी को नई दिशा

………………………………………………

बिन्दू जैन, (लखनऊ)

मेरी मां ने बचपन से ही हमें यह बताया कि हम मां के सामने हो या ना हो. वो काम कभी नहीं करना है जो हम घर आकर उन्हें बता ना सके. अगर वह हमारे सामने नहीं है और हम कुछ ऐसा काम करने को सोच रहे हैं. तो हमें वह काम नहीं करना चाहिए.

उनकी दी हुई शिक्षा बहुत ही अनमोल है और हम तीनो भाई बहन आज भी उस पर अमल करते हैं और बहुत सारे ऐसे काम करने से बच जाते हैं जो ना करने योग्य होते हैं. बस यही मैंने मेरे बेटे को भी सिखाई.

bindu

ये भी पढ़ें- “मां का साया”: एक कविता मां के नाम

………………………………………………………………….

डौक्टर स्नेहिल पांडये , (उन्नाव, उत्तर प्रदेश)

मेरी मां सुधा शुक्ला ने मुझे एक मूलमंत्र दिया है कि “उत्तम स्वभाव मेरा, दुश्मन का मन लुभाये, वो देखते ही कह दे, तुम प्यार के लिए हो”

मेरी मां शिक्षक है. वह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी है. मेरी प्रेरक… मेरी दोस्त.. मेरी मां बेहद सरल, सौम्य, दिखावे से दूर,, इमोशनल, सहृदयी स्वभाव की है. हमेशा मुझे क्या करना चाहिए क्या नही करना चाहिए यही समझती रहती है. उनके मार्गदर्शन से ही मुझे राज्य सरकार से पुरस्कृत विद्यालय व उन्नाव जनपद की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल हुई. मैं इसका सम्पूर्ण श्रेय अपनी मां को देती हूं. मुझे लगता है कि मेरी मां ने मुझे केवल जन्म ही नही दिया वो मेरी पथ प्रदर्शक भी है.

mothers-day-16

 

ये भी पढ़ें- मेरी मां- “मां के नाम एक कविता”

दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘‘83’’ की को-प्रोड्यूसर होने का सच?

जून, 1983 में लार्ड्स के मैदान के पर क्रिकेटर कपिल देव की कैप्टनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट का ‘‘विश्व कप’’विजेता बना था. इसी ऐतिहासिक घटनाक्रम पर अब फिल्मकार कबीर खान फिल्म ‘‘83’’ बना रहे हैं. इस फिल्म का फिल्मांकन 05 जून से शुरू होने वाला है. इसी बीच बौलीवुड में ये अफवाह गर्म है कि रणवीर की पत्नी और बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म का सह निर्माण करने के साथ-साथ इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं.

ये भी पढ़े- Cannes 2019 में चला दीपिका का जादू, पति रणवीर हुए दीवाने

जानें क्या है सच्चाई…

सच्चाई ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वास्तव में फिल्म ‘‘83’’ की कहानी पूणरूपेण कपिल देव पर है. इसमें रोमी देव का किरदार महज कैमियो ही है और दीपिका पादुकोण फिलहाल कैमियो नहीं करना चाहेंगे. जी हां! फिल्म ‘‘कबीर’’ से जुड़े सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘‘83’’ के साथ दीपिका का कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़े- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका

इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ कबीर खान स्वयं इसका निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म के सह निर्माण से मधु मेंटेना, साजिद नाडियादवाला, रिलायंस इंटरटेनमेंट और ‘सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग’’ के विष्णु इंदूरी जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़े- Cannes 2019: प्रियंका और कंगना का ‘फैशन का जलवा’

बात करें दीपिका पादुकोण तो वो इन दिनों मेघना गुलजार के निर्देशन में फिल्म ‘‘छपाक’’में काम कर रही हैं, जिसमे वो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने के साथ इस फिल्म का निर्माण भी कर रही हैं. शायद इसी के चलते कुछ लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि फिल्म ‘‘83’’ का भी सहनिर्माण दीपिका पादुकोण कर रही हैं.

EDITED BY- NISHA RAI

Cannes 2019: प्रियंका और कंगना का ‘फैशन का जलवा’

फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बौलीवुड दीवाओं का जलवा जारी हैं. जहां एक तरफ बौलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने वेस्टर्न गाउन में जलवे बिखेरती दिखीं तो वहीं हौलीवुड तक इंडिया का नाम रौशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी सेक्सी ड्रैस में कान्स के रेड कार्पेट पर अपने हौट अंदाज में फैंस का दिल खुश करती नजर आईं.

कान्स के दूसरे दिन कंगना आईं वेस्टर्न लुक में नजर

एक तरफ जहां कंगना कान्स के पहले दिन इंडियन लुक में नजर आईं थी, वहीं दूसरे दिन वाइट कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें वह सेक्सी के साथ-साथ एलिगेंट नजर आईं.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019 में चला दीपिका का जादू, पति रणवीर हुए दीवाने

प्रियंका भी हौट एंड सेक्सी लुक में आईं नजर

 

View this post on Instagram

 

Speechless ?‍❤️‍?‍? #priyankachopra

A post shared by PRIYANKA CHOPRA Media™ ✨ (@priyankamedia_) on

बात करें प्रियंका की तो वह कान्स के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर  वौयलेट कलर की शौर्ट ड्रैस में पति निक जोन्स के साथ अपने हौट और सेक्सी लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

पहले दिन भी रेड कार्पेट पर कंगना और प्रियंका ने ढाया था कहर

 

View this post on Instagram

 

Details ✨ / #priyankachopra #cannesfilmfestival #cannes2019

A post shared by PRIYANKA CHOPRA Media™ ✨ (@priyankamedia_) on

जहां एक तरफ प्रियंका ब्लैक और ब्राउन कलर के कौम्बिनेशन में गजब लग रहीं थी, तो वहीं कंगना भारतीय अंदाज में साड़ी कैरी करती हुई किसी क्वीन से कम नहीं लग रहीं थीं.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड की क्वीन ने कान्स में बिखेरा जलवा

 

View this post on Instagram

 

XOXO ?? . . . . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #Greygooselife

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें, प्रिंयका जहां पहली बार कान्स का हिस्सा बन रही हैं. तो वहीं कंगना पहले भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं. जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर इंडिया का नाम रौशन किया.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका

Cannes 2019 में चला दीपिका का जादू, पति रणवीर हुए दीवाने

बौलीवुड की फैशनेबल और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं. वहीं दूसरे दिन लाइम कलर के नेट और हेयर बैंड के कौम्बिनेशन में दीपिका ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.

लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

Cannes-17th May,2019. #Cannes2019

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के दूसरे दिन दीपिका गिआंबट्टिस्ता वल्ली के डिज़ाइन किये लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ नजर आईं. दीपिका के ग्लैमरस लुक ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है, जहां पौपुलर फेस्टिवल डी कान्स 2019 के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर गिआंबट्टिस्ता वल्ली की डिजाइन की गई ड्रेस में वौक करने से पहले, दीपिका चार अलग-अलग ब्यूटीफुल ड्रेस में भी नजर आई.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड की क्वीन ने कान्स में बिखेरा जलवा

पति रणवीर ने भी की दीपिका के लुक के तारीफ

ranveer

कान्स के लुक को लेकर पति रणवीर ने इंस्टाग्राम पर प्यारे-प्यारे कमेंट और लुक की तारीफें की, जिसे देखकर फैंस ने भी रणवीर के कमेंट पर रिप्लाई करना शुरू कर दिया.

रेड कार्पेट से पहले बो के फैशन में नजर आईं दीपिका

 

View this post on Instagram

 

Cannes-16th,May,2019. #Cannes2019 @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin @dundasworld @lorraineschwartz

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on


दीपिका ने औफ व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें लगी बड़ी सी बो ने सबका अट्रैक्शन अपनी ओर खींच लिया था. दीपिका की ये ड्रेस हाई स्टिट और डीप नेक थी. ड्रेस के साथ दीपिका ने हाई पोनी टेल की. साथ ही रिवर्स कैट आई मेकअप ने दीपिका के लुक को कम्पलीट कर दिया था.

यह भी पढ़ें- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका

मेट गाला 2019 में बार्बी लुक से दीपिका ने बनाया था दिवाना

 

View this post on Instagram

 

CAMP:NOTES ON FASHION MET GALA 2019 @zacposen @lorraineschwartz @sandhyashekar @georgiougabriel @shaleenanathani @nehachandrakant

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इस साल मेट गाला में दीपिका ने पिंक लुरेक्स जैक्वार्ड के जैक पोसेन कस्टम गाउन में बार्बी के अंदाज में प्रशंसकों को अपना दीवाना बना दिया था, जिसके बाद फैंस को उनके कांस लुक का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर फैंस से सुझाव मांगा था कि क्या उन्हें रेड कार्पेट पर लाल रंग पहनना चाहिए, जिसने उनके लुक के प्रति प्रशंसकों की जिज्ञासा बढ़ा दी थी.

गरमी में आंखों को ऐसे बचाएं एलर्जी से…

गरमी आते ही हम पसीने से लथपथ तो होते ही है. साथ ही कई बीमारियों के भी चपेट में आ जाते है. ऐसे में शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक आंखों की देखभाल बहुत जरूरी है क्योंकि आंखों में होने वाली जरा सी दिक्कत चिंता का सबब बन सकती है. अक्सर लोग आंख में धूल या मिट्टी चले जाने पर उसे तेजी से रगड़ने लगते हैं जिसके कारण आंखे लाल हो जाती है और उन्हें परेशानियां होने लगती है. गर्मी के मौसम में सबसे आम दिक्कत है एलर्जिक रिएक्शन. आंखों में एलर्जी होने से आंखों में पानी, चुभन होना और लालपन आने लगता है. एलर्जिक कांजेक्टिवआइटिस इस मौसम में सबसे आम है जो कि एलर्जिक रिएक्शन के कारण होता है.

आंखों में पानी और इचिंग

जब आंखों में पानी या इचिंग हो तो आंखों को बिल्कुल भी न मलें. ठंडे पानी से धोएं. यदि उसके बाद भी कोई दिक्कत आती है तो जरा भी लापरवाही न करते हुए नेत्र विशेषज्ञ से राय लें. क्योंकि आंखें शरीर का सबसे नाजुक अंग है.

गरमियों में ये सावधानियां रखें आंखों को सुरक्षित

  • घर से बाहर निकलते समय धूप का चश्मा जरूर पहनें.
  • आंखों को ठन्डे पानी से धोते रहें.
  • आंखों में खुजली होने पर मले नहीं .
  • आंखों को आराम देने के लिए उसपर खीरा रखे.

यदि आप काम काजी है तो आपको धूल मिट्टी से हमेशा दो चार होना पड़ता होगा इसलिए आपकी आंखों में धूल मिट्टी जाना एक आम बात होगी, तो आप इन बातो का ध्यान जरुर रखिये ताकि आपकी आंखें स्वस्थ रहे-

  • आंखों को ठन्डे पानी से लगातार धोएं.
  • आंखों को बिलकुल भी मसले नहीं वरना आंखों के भीतर चोट लग सकती है.
  • पानी डालने से भी आराम नहीं मिलने पर नेत्र विशेषज्ञ की सलाह लें.
  • किसी भी प्रकार की रोशनी से खुद को कुछ समय दूर रखे.
  • मोबाइल, लैपटौप, टीवी आदि का प्रयोग न करें.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें