मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

मौनसून के मौसम में स्किन में संक्रमण, चेहरे की स्किन का फटना, शरीर पर चकत्ते पड़ना, पैरों या नाखूनों पर फंगस होना आदि प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है. पेश हैं, इन सब प्रौब्लम्स से बचने के उपाय:

1. मौनसून में स्किन एलर्जी से बचें

स्किन की एलर्जी शांत करने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और फिर मौइस्चराइजिंग जरूरी है. बालों को घुंघराले होने और सूखेपन से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिकता प्रदान करना आवश्यक है.

2. बालों की केयर भी है जरूरी

घर से बाहर जाने से पहले बालों पर एंटीपौल्यूशन स्प्रे का प्रयोग करें. स्किन को भी सुरक्षित रखना आवश्यक है, इसलिए सनस्क्रीन, एलोवेरा जैल और अन्य स्किन प्रोटैक्टर्स जो आप की स्किन पर सुरक्षात्मक परत बना कर स्किन संबंधी समस्याओं से बचाते हैं, का प्रयोग कर सकती हैं. ये स्किन प्रोटैक्टर्स आप की स्किन के रोमछिद्रों को 6-7 घंटों के लिए बंद कर देते हैं और प्रदूषण से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- स्किन निखारें हल्दी से

3. स्किन को रखें हाइड्रेट

स्किन को हाइड्रेटेड और रिजुविनेट रखने के लिए नियमित रूप से एक्सफौलिएशन और स्क्रबिंग करना तथा ग्लो पैक लगाना भी आवश्यक है. आप जब घर से बाहर निकलती हैं तो जहरीले प्रदूषकों का सामना करने के लिए घर में बने पैक का प्रयोग करना भी अच्छा रहता है.

4. बालों को रखें हैल्दी

मौनसून के मौसम में भीगने से बाल अनहैल्दी और गंदे हो जाते हैं, क्योंकि बारिश के पानी में अनेक प्रकार के कैमिकल्स और विषैले तत्त्व मिले होते हैं. एसे में अच्छे शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग करें. ये बालों के सौफ्ट बनाए रखते हैं और उन की नमी को बाहर नहीं जाने देते. बालों की तेल से नियमित मालिश करना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि बरसात के दौरान वातावरण में नमी की मात्रा काफी अधिक होती है, जो बालों की जड़ों को बंद कर देती है.

5. बालों की स्टीमिंग करें एसे

तेल लगाने के बाद भी बालों की स्टीमिंग और मास्किंग की जानी चाहिए. यदि आप घर पर ही मास्क तैयार करना चाहती हैं तो सब से अच्छा विकल्प है एवोकाडो के साथ केला, जैतून का तेल या आंवला, रीठा और शिकाकाई जैसी सामग्री का प्रयोग करना. नियमित अंतराल में बालों में कंघी करें.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

6. इंफेक्शन से बचना है जरूरी

मौनसून के दौरान सिंथैटिक या टाइट कपड़े न पहनें. ढीले और सूती कपड़े पहनें वरना आप को स्किन इन्फैक्शन और चकत्ते पड़ने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सब से महत्त्वपूर्ण बात यह है कि अपनी स्किन पर सभी कीटाणुनाशक उत्पादों जैसे साबुन, पाउडर, बौडी लोशन आदि का प्रयोग करें जो नमी और शरीर से पसीना आने के दौरान भी स्किन को सभी प्रकार के संक्रमणों से बचाने में मदद करते हैं.

7. औयली प्रौडक्ट्स से बचना है जरूरी

मुंहासों और चकत्तों को रोकने के लिए चेहरे को हमेशा साफ रखें. अधिक औयली मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें. आप के मेकअप प्रोडक्ट्स पाउडर या मिनरल बेस्ड होने चाहिए जो स्किन के लिए फ्रैंडली होते हैं. इस के अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले मेकअप उत्पादों का ही प्रयोग करें, क्योंकि आप की स्किन हाई टैंपरेचर और नमी के कारण जल्दी इन्फैक्शन का शिकार हो जाती है.

8. डाइट का भी रखें ख्याल

फास्ट फूड या अनहैल्दी खाना न खाएं. यदि आप फास्ट फूड खाना ही चाहती हैं या खाने को मजबूर हैं तो आप को यह तय करना चाहिए कि आप का खाना ताजा और गरम हो. पहले से पका खाना बिलकुल न खाएं. अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन 10-12 गिलास पानी जरूर पीएं ताकि शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ पेशाब के द्वारा बाहर निकल सकें. शरीर को साफ रखें. इस के लिए सुबह और शाम दोनों समय स्नान करें.

-आशमीन मुंजाल, हेयर एंड मेकअप एक्सपर्ट, डाइरैक्टर स्टार सैलून एंड एकैडमी द

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में ऐसा हो मेकअप जो निखारे आपका लुक

ब्यूटी केयर के नए तरीके

महिलाएं अपनी खूबसूरती को ले कर बहुत सजग रहती हैं. कोई भी फंक्शन हो या त्योहार परफैक्ट दिखना इन को बखूबी आता है. लेकिन कोरोना की वजह से महिलाएं इस समय पार्लर और सैलून नहीं जा पा रहीं. ऐसे में कम खर्च में आप घर बैठे ही एक ब्यूटी प्रोडक्ट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं.
आइए, जानते हैं ब्यूटीशियन शिल्पी मिश्रा से कैसे हम एक ही कौस्मैटिक का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

लिपस्टिक

कलरफुल विंग लाइनर: लिपस्टिक का इस्तेमाल आप मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए कर सकती हैं. मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए आप लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इसे विंग लाइनर का शेप दे कर आंखों के ऊपर लगा सकती हैं. लिपस्टिक से इस्तेमाल किया गया विंग लाइनर बोल्ड लुक देता है.
ब्लशर:लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लाशर के लिए भी किया जा सकता है. अगर आप को अपने गालों को नैचुरल लुक देना हो तो कोई भी लाईट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. और अगर आप पार्टी लुक पाना चाहती हैं तो डार्क शिमरी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: ‘आपरेशन थिएटर’ से दिखने लगे ‘ब्यूटी पार्लर‘

फाउंडेशन

फाउंडेशन से बनाएं कंसीलर: फाउंडेशन का इस्तेमाल हम मेकअप में बेस देने के लिए करते हैं ताकि चेहरा गोरा और एक समान दिखे. लेकिन हम फाउंडेशन का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं. चेहरे पर दाग, धब्बे और पिंपल्स को छुपाने के लिए हम कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप को पता है हम फाउंडेशन से कंसीलर भी बना सकते हैं? फाउंडेशन से कंसीलर बनाना बहुत आसान है.

कंसीलर बनाने के लिए फाउंडेशन और ग्रीन आईशैडो को मिला लें. इसे आप डार्क सर्कल, पिंपल्स को छिपाने के लिए इस्तेमाल करें. ग्रीन कलर का कंसीलर दागधब्बों को छिपाने में मदद करता है.

मैट लिपस्टिक के लिए: मैट लिपस्टिक सभी महिलाओं की पसंदीदा होती है, क्योंकि यह जल्दी फैलता नहीं हैं और बहुत देर तक होंठों पर टिकी भी है. वैसे तो मैट लिपस्टिक सभी महिलाओं के पास होती है लेकिन यदि आप के पास आप के मनपसंद शेड की मैट लिपस्टिक नहीं है तो आप फाउंडेशन की मदद से मैट लिपस्टिक बना सकतीं हैं.
मैट लिपस्टिक के लिए होंठों पर हल्का फाउंडेशन लगाएं और अब इस पर अपनी मनपसंद लिपस्टिक लगा लें.

बीबी क्रीम: गरमियों में हलके व कम मेकअप की सलाह दी जाती है. ऐसे में आप घर पर अपनी बीबी क्रीम बना सकते हैं. बीबी क्रीम बनाने के लिए फाउंडेशन के साथ मौइस्चराइजर मिक्स करें. अब इन दोनों को अच्छे से मिलाएं. आप की बीबी क्रीम तैयार है. इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

आईशैडो

वैसे तो आईशैडो का इस्तेमाल महिलाएं आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए करती हैं. लेकिन इस का इस्तेमाल ऐसे भी किया जा सकता है.

हाईलाइटर: आईशैडो पैलेट में बहुत सारे शेड ऐसे होते है जिन्हें आप हाईलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप को एक अच्छा लुक देने के साथसाथ फ्रैश भी दिखाएगा. हाईलाइटर शेड को चुनने के लिए आप गोल्डन, शिमरी ब्राउन, व्हाइट, पिंक जैसे शेड को चुन सकती हैं. अब इसे आप अपने गालों पर लगाएं और मेकअप ब्रश से फैला दें. आप ऐसा आईशैडो भी ले सकती हैं, जो आप की स्किन टोन से मैच करता हो या फिर एक या दो शेड का कौंबिनेशन भी बना सकते हैं.

ब्रो पाउडर: अगर आप के पास आईशैडो पैलेट है तो आप को मेकअप के लिए ब्रो पाउडर खरीदने की भी जरूरत नहीं है. आइब्रो को परफैक्ट बनाने के लिए आप आईशैडो पैलेट से भूरा, काला, ब्राउन रंग का उपयोग कर सकती हैं.

लिपस्टिक: आप आइशैडो पैलेट का इस्तेमाल एक लिपस्टिक के तौर पर भी कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने पसंदीदा शेड को चुनें. आप अपने आईशैडो से एक मैट लिपस्टिक शेड पा सकती हैं. इस के लिए सब से पहले किसी छोटे कंटेनर में थोड़ा सा लिप बाम लें. अब आप इस में अपनी पसंद के कुछ आईशैडो शेड्स को मिलाएं. इस मिश्रण को आप लिपस्टिक के तौर पर अपने होंठों पर एप्लाई कर सकती हैं. यह लंबे समय तक होंठों पर टिका रहेगा.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: सनस्क्रीन लगाना क्यों है जरूरी

फेस औयल

चेहरे पर चमक बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं. फेस औयल का भी इस्तेमाल महिलाएं स्किन को हैल्दी रखने के लिए करती हैं. फेस औयल को आप मेकअप के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ग्लो के लिए: फाउंडेशन में एक ड्रौप फेस औयल मिलाएं और चेहरे पर अच्छे से ब्लैंड करें. इस से चेहरे पर ग्लो बढ़ जाएगा. अगर आप की स्किन ड्राई है तो यह आप के लिए बैस्ट है.

नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल: फेस औयल को आप नाइट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप रात को चेहरा क्लीन करने के बाद लगाएं सुबह आप का चेहरा फ्रैश नजर आएगा.

सनस्क्रीन के साथ: फेस औयल को आप सनक्रीन के साथ मिला कर भी लगा सकती हैं. यह त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है.

 

200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

धूप जितना हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. उतना ही नुकसान लिप्स को भी पहुंचाती हैं. पिंक और ब्यूटीफुल लिप्स हमारी स्किन को चार चांद लगा देते हैं, लेकिन फटे लिप्स हमारी पर्सनेलिटी पर धब्बा लगा देते हैं. वैसे तो मार्केट में कईं तरह के लिप बाम मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे लिप बाम्स के बारे में बताने वाले हैं. जो आप 200 रूपए के बजट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. नीविया स्ट्रौबेरी शाइन केयरिंग लिप बाम (Nivea Strawberry Shine Care Lip Balm)

नीविया स्ट्रौबेरी शाइन केयरिंग लिप बाम नेचुरल औयल के साथ 24 घंटे तक आपके लिप्स को सौफ्ट रखने में मदद करता है. साथ ही स्ट्रौबेरी आपके लिप्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है, जिससे आपके लिप्स शाइन करते हैं. नीविया का यह लिप बाम आप 153 रूपए में मार्केट से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ये हेयर प्रौडक्ट्स देंगे आपके बालों को नया लुक

2. मेबेलिन न्यूयौर्क बेबी लिप्स कलर बाम (Mabelin New York Baby Lips Color Balm)

मेबेलिन बेबी लिप्स चेरी किस आपके होठों को पूरी तरह से मौइस्चराइज करता है और एक लवली पिंक लिप कलर देता है. यह स्टिक की तरह हैं, जिसे आप कौलेज या औफिस कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसे आप दुकानों में 175 में खरीद सकते हैं.

3. हिमालया सन प्रोटेक्ट लिप केयर (Himalaya sun protection lip care) 

धूप में स्किन जितनी डैमेज होती है. उतने ही लिप्स भी डैमेज हो जाते हैं, जिससे लिप्स का कलर ब्लैक हो जाता है. इसीलिए हिमालया सन प्रोटेक्ट लिप केयर आपके लिप्स के नेचुरल कलर को वापस लाता है और ब्लैक लिप्स की परेशानी को दूर करता है. यह आपको मार्केट में 169 रूपए में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- 200 से कम कीमत के ये 4 सनस्क्रीन लोशन, हानिकारक धूप से देंगे प्रोटेक्शन

4. नाइका सीरियल किसर लिप बाम (Nykaa serial kisser lip balm )

नाइका सीरियल किसर लिप बाम आपके लिप्स को नेचुरली सौफ्ट रखता है और आप के लिप्स को हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षा देने के साथ-साथ लिप्स को टैन होने से भी बचाता है. यह आपको दुकानों में 149 रूपए में मिल जाएगा.

20 टिप्स: स्किन के अनुसार ऐसे करें देखभाल

ज्यादातर महिलाओं को अपनी स्किन टाइप का पता नहीं होता है. वे कोई भी फेसक्रीम चेहरे पर अप्लाई कर लेती हैं. मार्केट में कुछ नया आया या किसी नई क्रीम का विज्ञापन टीवी पर देखा नहीं कि खरीद लाईं और लगा ली. नतीजा स्किन दागधबों से भर जाती है, चेहरा कहीं सूखा तो कहीं तैलीय नजर आने लगता है, चेहरे पर झुर्रियां, झांइयां और कालापन दिखने लगता है.

अगर आप चाहती हैं कि आप की स्किन के साथ भी ऐसा न हो तो सब से पहले पता करें कि आप का स्किन टाइप क्या है. फिर उस के अनुसार ही कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स का चयन करें. स्किन टाइप पता करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इस के लिए किसी स्किन के डाक्टर या फिर ब्यूटीशियन के पास जाने की भी जरूरत नहीं है. यह काम आप खुद बड़ी आसानी से कर सकती हैं. आइए, आप को बताते हैं कि अपना स्किन टाइप कैसे पता करें: स्किन का टाइप क्या है, यह जानने के लिए सब से पहले आप सुबह उठते ही अपने चेहरे को टिशू पेपर से पोंछें.

नौर्मल स्किन: अगर टिशू पेपर पर कोई दाग नजर नहीं आ रहा है यानी टिशू पेपर पहले की ही तरह साफ है, तो इस का मतलब आप की स्किन सामान्य यानी नौर्मल है.

औयली स्किन: टिशू पेपर से चेहरा पोंछने पर अगर टिशू पेपर पर तेल नजर आए तो इस का मतलब आप की स्किन तैलीय है. ऐसी स्किन में झुर्रियों या ऐजिंग की समस्या नहीं होती है. हां, पिंपल्स की परेशानी से जूझना पड़ सकता है.

ड्राई स्किन: अगर टिशू पेपर पर कोईर् दाग न हो, लेकिन स्किन खिंचीखिंची सी महसूस हो और चेहरे पर कोई ग्ला न हो तो इस का मतलब स्किन ड्राई है. रूखी स्किन में झुर्रियां तेजी से नजर आने लगती हैं.

सैंसिटिव स्किन: अगर स्किन को छूने भर से जलन और खुजली की समस्या होने लगती है तो आप की स्किन सैंसिटिव है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: स्किन एजिंग अब नहीं

कौंबिनेशन स्किन: जिस स्किन का कुछ हिस्सा रूखा और कुछ तैलीय हो तो वह कौंबिनेशन स्किन है. नाक पर टिशू पेपर लगाएं और उस पर तेल के दाग नजर आएं, लेकिन गालों पर टिशू पेपर लगाने पर वह सूखा दिखे तो इस का मतलब आप की कौंबिनेशन स्किन है.

औयली स्किन की देखभाल

– औयली स्किन के लिए दही बहुत अच्छा रहता है. दही और बेसन मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

– आलू का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें अथवा आलू को पीस कर चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें. इस से चेहरे की चमक बढ़ेगी.

– मुलतानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चेहरे के अतिरिक्त तेल को हटाने में यह काफी फायदेमंद साबित होगी.

– बेसन में नीबू निचोड़ कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. नीबू स्किन से तेल को आसानी से साफ करता है.

– अंडे के सफेद भाग में नीबू का रस डाल कर अच्छी तरह से मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

ड्राई स्किन

– कच्चे दूध को रुई से चेहरे और गरदन पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. अगर चेहरे पर ज्यादा मौइस्चर चाहिए तो मलाई से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इस से स्किन खिलीखिली नजर आएगी.

– कौटन पैड या रुई में जैतून का तेल ले कर इसे मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें. स्किन की सफाई करने के साथसाथ यह स्किन को मौइस्चराइज भी करेगा.

– रूखी स्किन बड़ी आसानी से प्रदूषण और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों का शिकार हो जाती है. इसलिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. इस का इस्तेमाल स्किन को कई प्रौब्लम्स से दूर रखता है.

– पपीते के गूदे और केले का पेस्ट बना कर उसे चेहरे पर

लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी साफ कर लें. ऐसा करने से स्किन में कसाव आएगा.

– 2 चम्मच ऐलोवेरा में 1 अंडे की सफेदी मिलाएं. फिर इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें. मसाज करने के बाद आधे घंटे तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.

सैंसिटिव स्किन

– चेहरे को क्लींजर से साफ करें. इस के लिए माइल्ड सल्फेट फ्री क्लींजर ज्यादा अच्छा रहेगा.

– टोनिंग के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है. लेकिन स्किन पर कीलमुंहासे हैं तो अलकोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें.

– सैंसिटिव स्किन के लिए ऐसे मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिस में किसी तरह की खुशबू का इस्तेमाल न किया गया हो वरना ऐलर्जी हो सकती है.

– सैंसिटिव स्किन की सफाई के लिए न तो ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और न ही ज्यादा गरम का.

– ऐसी स्किन पर हर तरह का फेस मास्क काम नहीं करता. इस के लिए दही और जई के आटे को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. इस से चेहरे से मौइस्चर नहीं निकलेगा केवल डैड स्किन निकलेगी

 कौंबिनेशन स्किन

– कौंबिनेशन स्किन की देखभाल के लिए दिन में 2-3 लिटर पानी जरूर पीएं. इस से स्किन में नमी बनी रहेगी. पानी स्किन में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.

– संतरे और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. संतरे से स्किन को विटामिन सी मिलेगा, जो स्किन को जवां और निखरानिखरा बनाए रखता है. दही से स्किन में कसाव आएगा और यह चेहरे को मौइस्चराइज भी करेगा.

ये भी पढ़ें- 20 टिप्स: बालों को ऐसे बनाएं खूबसूरत

– शहद में खीरे का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह स्किन को टाइट और मौइस्चराइज करेगा, साथ ही स्किन की टैनिंग भी दूर होगी.

– 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल में 1/2 चम्मच चावल का पाउडर मिक्स कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे से पैक को रगड़ कर छुड़ा लें, फिर पानी से धो लें. इस का लगातार इस्तेमाल करने से स्किन साफ रहेगी.

– दही और ओट्स का पेस्ट बना कर इसे टी जोन पर लगाएं. इस पैक को गालों पर न लगाएं. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से धो लें. हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें. यकीनन स्किन में निखार आ जाएगा.

6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

गरमी हो चाहे सरदी, हमारी स्किन जैमेज किसी न किसी कारण डैमेज हो जाती है. जो कभी हमारे गलत शैम्पू चुनने के कारण होता है या फिर गलत साबुन के इस्तेमाल के कारण होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने साबुन को अपनी स्किन और बौडी टाइप के अनुसार चुनें. आज हम आपको स्किन और बौडी टाइप के अनुसार कैसे साबुन चुनें इसकी टिप्स के बारे में बताएंगे.

औयली स्किन के लिए बेस्ट है एंटीबैक्टीरियल साबुन

बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं. इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी स्किन को रूखापन आ सकता है. औयली स्किन वालों के लिए सह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है. अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है.

ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है मौश्चराइजर साबुन

ड्राई स्किन के लिए खास तौर से कई तरह के मौश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है. इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी स्किन को सौफ्ट बनाने में मदद करते हैं. ड्राई स्किन के लिए यह फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

कौम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए ग्लिसरीन वाले साबुन का करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मौश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानी कौम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है.

टेंशन से दूर करने के लिए बेस्ट है अरोमाथैरेपी वाले साबुन

इस तरह के साबुन में एसेंशि‍अल औइल और सु्गंधित फूलों का अर्क होता है. यह आरामदायक, शांतिदायक और प्रसन्न और तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं. कौम्बिनेशन स्किन के लिए यह ठीक हैं, लेकिन इन्हें पहले आजमा लेना बेहतर होगा.

पिंपल से बचने के लिए ये साबुन है बेस्ट

खास तौर से मुहांसों से बचने के लिए बनाए गए यह साबुन ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अन्यथा यह स्किन में लालिमा या लाल निशान के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. सेंसिटिव स्किन के लिए यह बढ़िया होते हैं.

ये भी पढ़ें- नौतपा: धूप में इन 8 तरीकों से रखें अपने लिप्स का ख्याल

केमिकल वाले साबुन से बचने के लिए बेस्ट है हर्बल साबुन

जड़ी-बूटियों और तेलों से निर्मित हर्बल साबुन, केमि‍कल से आपकी स्किन को बचाते हैं. कभी-कभी यह स्किन को बेहद रूखा भी बना सकते हैं. कौम्बिनेशन स्किन के लिए यह सही हैं और इनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है.

नौतपा: गरमी में ऐसे करे अपनी स्किन की सुरक्षा

इन दिनों गरमी बढ़ने से आपको पता चल गया होगा कि नौतपा की शुरूआत हो गई. नौतपा जेठ के महीने में पड़ने वाला वह नौ दिन है, जिसमें साल में सबसे ज्यादा गरमी पड़ती है. जिसकी शुरुआत 25 मई को हो चुकी है. जोकि  तीन जून के बाद खत्म होगा. लेकिन इस गरमी का सबसे ज्यादा असर आपकी स्किन पर पड़ता है, जिसमें रैशेज, सनबर्न और टैनिंग जैसी प्रौब्लम का सामना करना पड़ता है. इसीलिए आज हम आपको नौतपा में कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखें इसकी टिप्स बताएंगे…

1. स्किन रैशेज की प्रौब्लम के लिए अपनाएं ये टिप्स

सबसे पहले आपको ये ध्यान रखने की जरुरत है की आपको पसीने की समस्या से छुटकारा पाना है इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी का पाउडर इस्तेमाल कर सकते है और जरुरत होने पर या बाहर से घर आने पर अपने हाथ और मुहं को सादे पानी से धो लें क्योंकि आपके चेहरे पर धूप का सबसे अधिक बुरा असर पड़ता है. दिन में आप कम से कम 2 बार क्लींजर से त्वचा की सफाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

2. सनबर्न से स्किन को इस तरह बचाएं

सनबर्न होने पर अहम यह है कि संक्रमित स्किन को अधिक से अधिक ठंडक दें. ठंडे पानी से नहाएं, ठंडे पानी की पट्टियां स्किन पर लगाएं व स्किन पर बर्फ धीरे-धीरे रगड़ें. आलू सनबर्न को कम करने और दर्द खत्म करने का कार्य करता है. आलू को काट कर या घिस कर सनबर्न से प्रभावित स्किन पर लगाएं. इस से आराम मिलेगा.

– पुदीने की पत्तियों का रस निकाल कर धूप से झुलसी स्किन पर लगाने से दर्द में राहत मिलती है. इस के अलावा एलोवेरा जेल भी स्किन को ठंडक प्रदान करता है. एलोवेरा जेल को स्किन पर डायरैक्ट लगाएं.

3. गरमी में एक्ने के लिए ये तरीका अपनाएं

ऐक्ने के लिए हल्दी एक कारगर उपाय है. 2 चम्मच चंदन में थोड़ी सी हलदी और बादाम का तेल मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से रगड़ कर हटाएं और ठंडे पानी से धो लें.

– ऐक्ने के लिए खीरे का फेसपैक भी उपयोगी रहता है. खीरा, ओटमील और एक चम्मच दही को मिला कर पेस्ट बना लें. अब इसे ऐक्ने पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. यह फेसपैक स्किन को रिजुवनेट करता है और ऐक्ने को कम करता है.

– शहद भी ऐक्ने पर कारगर साबित होता है. शहद में नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: गरमी में रखें बालों का ख्याल

4. बौडी अडौर प्रौब्लम से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ताजे नीबू को 2 भागों में काट कर अंडरआर्म्स में रगडि़ए. ये शरीर की दुर्गंध को हटाता है और बैक्टीरिया भी मारता है.

– आपको ओडोर से बचने के लिए डियोड्रैंट का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आप के पास डियोड्रैंट नहीं है तो एक कप पानी लें और उस में हाइड्रोजन पैरोक्साइड मिलाएं. इस पानी में एक साफ कपड़े को डुबो कर अंडरआर्म्स में रगडि़ए. यह शरीर के बौडी ओडोर को दूर कर देगा.

200 से कम कीमत के ये 4 सनस्क्रीन लोशन, हानिकारक धूप से देंगे प्रोटेक्शन

गरमियों में सूरज की हानिकारक किरणें हमारी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाती है. जिसके कारण रेडनैस, इचिंग आदि जैसी स्किन प्रौब्लम हो जाती हैं. पर औफिस जाने के लिए या कही बाहर जाने के लिए हमें बाहर निकलना पड़ता है. इसलिए गरमियों में धूप से बचना मुश्किल है, लेकिन अब धूप से बचने के लिए कई प्रौडक्टस मार्केट में आ गए हैं. ये प्रौडक्ट हमारी स्किन के लिए तो अच्छे तो होते हैं, पर कभी-कभी यह हमारे बजट के बाहर भी चले जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको 200 रूपए के अंदर कुछ ऐसे प्रौडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो आपको धूप की हानिकारक किरणों से बचाएंगे ही साथ ही मार्केट से बजट में खरीद पाएंगे.

1. नीविया सनस्क्रीन लोशन (Nivea sunscreen lotion)

आप सभी को पता है कि नीविया यंगस्टर्स के बीच एक जाना माना ब्रैंड है. हर कौलेज गर्लस की जुबान पर नीवीआ का नाम आता है. नीविया सनस्क्रीन लोशन आपको दुकानों में 195  रूपये में 75ml मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स : ऐसे करें अपने बालों को स्‍ट्रेट

2. हिमालया सनस्क्रीन लोशन ( Himalaya sunscreen lotion)

धूप से स्किन को बचाने और साथ ही पोषण देने के लिए हिमालय सनस्क्रीन लोशन, जो औफिस हो या कहीं बाहर घूमना, सभी के लिए धूप से प्रौटेक्ट करेगा. साथ ही स्किन को पौल्यूशन से भी बचाने के काम करेगा. आपको दुकानों में आसानी से हिमालया सनस्क्रीन लोशन 50ml 95 रूपए के अंदर मिल जाएगा,

3. बायोटिक सनस्क्रीन लोशन (Biotic sunscreen lotion)

बायोटिक सनस्क्रीन लोशन में  मेथी के बीज और एलोवेरा होता है, जो स्किन को मौइस्चराइज्ड करने के लिए होता हैं. इससे आपकी स्किन को नेचुरली सौफ्ट स्किन मिलती है, जो तेज धूप के कारण नमी खो देता है. यह आपको दुकानों में 198 रूपए में 120ml मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- 300 से कम कीमत के हैं ये 5 एलोवेरा जैल, गरमी में देंगे ब्यूटीफुल स्किन

4. लैक्मे सनस्क्रीन लोशन (Lakme sunscreen lotion)

लैक्में का सनस्क्रीन लोशन हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षा देने के साथ-साथ स्किन को टैन होने से बचाता है. यह आपको दुकानों में 179 रूपए में 60 ml मिल जाएगा.

300 से कम कीमत के हैं ये 5 एलोवेरा जैल, गरमी में देंगे ब्यूटीफुल स्किन

हर कोई चाहता है कि उसकी खूबसूरत नेचुरल स्किन मिले, लेकिन आजकल के पौल्यूशन में नेचुरल ब्यूटीफुल स्किन पाना बहुत मुश्किल है. वहीं अब बाजार में स्किन के लिए इतने सारे महंगे-महंगे प्रौडक्ट आ गए हैं कि चुनाव कर पाना आसान नही रह गया है कि कौन-सा प्रौडक्ट आपकी स्किन के लिए अच्छा और आपके बजट में है. हर किसी का अपना बजट होता है और वह उसी बजट में रह कर खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन अब कौन-सा प्रौडक्ट चूज करें यह आपके समझ में नहीं आता. तो घबराइए मत आज हम आपको 5 ऐसे ऐलोवेरा प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसे आप 300 रूपए के अंदर खरीद सकते हैं. साथ ही ब्यूटीफुल स्किन पा सकते हैं.

1. पतंजलि एलोवेरा जैल (patanjli aloevera gel)

आप सभी को पता है कि पतंजलि अपने औरगेनिक प्रौडक्टस के लिए जाना जाता है, पर कहा जाता कि जितना प्रौडक्ट औरगेनिक होगा. उतना ही महंगा भी होगा, लेकिन यह सच नहीं है. पतंजलि का  औरगेनिक सौंदर्या एलोवेरा जैल आपको दुकानों में 90 रूपये में 150ml मिल जाएगा.

2. लैक्मे एलोवेरा जैल ( lakme aloevera gel)

आपकी स्किन को पोषण देने के लिए यह हल्का और चिपचिप के बिना जैल है, जो आपके मेकअप से पहले स्किन के लिए अच्छा होता है. साथ ही स्किन को पौल्यूशन से भी बचाने के काम आता है. आपको दुकानों में लैक्में 9 TO 5 नेचुरल एलो एक्वा जैल आसानी से 50ml  200 रूपए के अंदर मिल जाएगा,

3. नेचर एलोवेरा जैल (nature aloevera gel)

एलोवेरा के नेचुरल गुणों के साथ यह जैल आपकी स्किन को सौफ्ट और मौश्चराइज करने में मदद करता है. यह आपको दुकानों में 89 रूपए में 150ml मिल जाएगा.

4. बौयोकेयर एलोवेरा जैल (biocare aloevera gel)

बौयोकेयर एलोवेरा जैल  स्किन की एजिंग बढ़ने को रोकता है और आपकी स्किन को नेचुरल शाइन देता है. साथ ही ड्राई स्किन को सौफ्ट करने और 72 घंटों तक मौइस्चराइज करने में मदद करता है. यह आपको दुकानों में 200 रूपए में 500 ml दुकानों में मिल जाएगा.

5. न्यूट्रीग्लो एलोवेरा जैल (NutriGlow)

न्यूट्रीग्लो एलोवेरा मौइस्चराइजिंग जैल स्किन की मसाज करने के लिए नेचुरल सोर्स है जो खुजली, धूप में जलन, कीड़े के काटने, खरोंच से राहत और ग्लोइंग स्किन देता है. यह आपको मार्केट में 125 रूपए में 150ml आसानी से मिल जाएगी.

 

5 स्किन टिप्स: गरमी में संतरे का छिलका आएगा बहुत काम

अक्सर हम संतरा खाकर उसका छिलका डस्टबिन में फेंक देते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि संतरा जितना सेहत के लिए हेल्पफुल है संतरे का छिलका उतना ही स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटी-औक्सीडेंट गुण स्किन और बाल दोनों को निखारने का काम करता है. संतरे के छिलके को आप धूप में सूखाकर पाउडर बनाकर फेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको संतरे के छिलके के उन फायदों के बारे में बताएंगे, जिससे आप संतरे के छिलके को अपनी स्किन पर लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगें. तो जानते हैं इसके फायदे…

1. टैनिंग दूर करने के लिए करें इस्तेमाल

tanning

संतरे के छिलके के पाउडर को हनी के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है.

2. स्किन के छोटे सेल्स को खोलने में मददगार

beauty

संतरे के छिलके के पाउडर में कुछ मात्रा दही की मिलाकर इसे फेस पर लगाने से छोटे सेल्स खुल जाते हैं और साथ ही ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाते हैं.

3. कील मुंहासों की प्रौब्लम्स के लिए है इफैक्टिव

संतरे के छिलके का पाउडर स्किन पर मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देता है. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा गुलाब जल की मिलाकर लगाने से कील-मुंहासों की प्रौब्लम को दूर करने में फायदा होता है.

4. दाग-धब्बे दूर करने में है मददगार

dark-spots

संतरे के छिलके में रंगत साफ करने में मददगार होता है. जिसके चलते किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे को दूर करने में ये बहुत ही कारगर होता है

5. बालों के लिए भी फायदेमंद

tips for hairfall

संतरे का छिलका न केवल स्किन के लिए फायदेमंद है बल्क‍ि बालों के लिए भी किसी मैडिसिन से कम नहीं है. ये रूसी दूर करने में बहुत ही कारगर है. साथ ही अगर आपके बाल बहुत ज्यादा गिर रहे हैं और अपनी चमक खो चुके हैं तो भी संतरे का छिलका इस्तेमाल किया जा सकता है.

5 टिप्स: नहाते समय करें ये काम, थकान से रहेंगे दूर

तेज गरमी में औफिस आना-जाना आपकी बौडी को पूरी तरह थका देता है. जिसका असर आपकी स्किन पर पड़ता हैं. आप कोशिश करते है कि छुट्टी के दिन आप अपनी बौडी को आराम दें, जिसके लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करती है, लेकिन इससे कोई फर्क नही पड़ता. वहीं आप थकान को मिटाने के लिए पहला काम करती हैं-नहाना. पर आज हम आपको थकान को मिटाने के लिए नहाते समय 5 होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी बौडी की थकान पूरी तरह मिट जाएगी.

स्किन को सौफ्ट बनाएगा मिल्क

अगर आप नहाने के पानी में दूध का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी स्किन को सौफ्ट बनाएगा. इसमें मौजूद लेक्टिक एसिड के गुण नेचुरल एक्‍सफौलिएट की तरह काम करते हुए स्किन की डेड सेल्स को हटाने में मदद करते है जिससे स्किन फ्रेश और शाइन बनी रहती है.

बौडी में मौजूद टौक्सिन को खत्म करेगा बेकिंग सोडा

नहाने के पानी में चार से पांच बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर नहाने से बौडी में मौजूद टौक्सिन को बाहर निकलता है. इसके अलावा ये बौडी की जलन को कम करके मुलायम बनाता है. इसके अलावा यह पानी शराब, कैफीन, निकोटीन और दवाओं के होने वाले इफेक्ट को बौडी से डिटौक्स करने मदद करता है.

संतरे के छिलके से बौडी पेन को भगाएगा दूर

एक बाल्टी गुनगुने पानी में दो संतरे के छिलके डाले. करीब 10 मिनट बाद इन छिलकों को निकालकर इस पानी से नहाएं. संतरे के पानी से नहाने से बौडी पेन और स्किन में होने वाले इन्फेक्शन से राहत मिलती है.

बौडी को रिलेक्स देने के लिए कपूर का करें इस्तेमाल

एक बाल्टी पानी में 2 से 3 कपूर के टुकड़े डालकर मिला दें। इफ इस पानी से नहाएं। इससे सि‍र व बदन दर्द की समस्या दूर होती है, इससे बॉडी को काफी रिलैक्स मिलता है।

बौडी में बदबू को खत्म करेगा गुलाब जल

एक बाल्टी पानी में 3 से 4 चम्मच गुलाब जल मिलकर नहाएं. आपके नहाने का पानी खुशबूदार हो जायेगा. साथ ही स्किन के लिये भी काफी फायदेमंद होता है. इससे बौडी की बदबू दूर होती है और मसल्स को भी रिलैक्स मिलता है.

edited by- rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें