BB14:  सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल

जल्द ही बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का आगाज होने वाला है. वहीं शो के शुरू होने के इंतजार में बैठे फैंस के लिए मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शो के पुराने विजेता और कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. जो कि शो में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के नए प्रोमो में खास…

टशन दिखाते नजर आए कंटेस्टेंट

मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. वहीं ये तीनों ही धुरंधर प्रोमो में गेम पलटने की बात करते नजर आ रहे हैं. इन तीनों सितारों के तेवर से साफ है कि इस बार हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगलियों पर नचाते नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- Big B ने शेयर की ‘KBC-12’ के सेट से नई फोटो लेकिन हो गए ट्रोलिंग का शिकार, जानें क्यों?

हसीनाएं बिखेरेंगी जलवे

‘बिग बॉस 14’ को देखने के बाद फैंस को इस बार का सीजन बाकी से दिलचस्प होने वाला है.  प्रोमो में गौहर खान और हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन दोनों हसीनाओं को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह ‘बिग बॉस 14’ में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी जहां प्रोमो में हैंडसम हंक के रूप में जच रहे हैं तो वहीं शो में आने वाले एपिसोड्स में वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं खबरे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस बार सलमान खान के साथ वीकेंड के वार को भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं.

बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते ‘बिग बॉस 14’ का घर फिल्म सिटी में लगाया गया है. बीते दिन ही ‘बिग बॉस 14’ के घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस शो को देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

40 साल की हुईं करीना कपूर, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन

बीते दिनों बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को खुश कर दिया था. इसी बीच आज यानी 21 सितंबर को वह अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कोरोनावायरस के चलते बड़ी पार्टी की बजाय करीना ने छोटी-सी पार्टी रखी थी, जिसमें उनके परिवार के कुछ खास लोग शामिल हुए. जहां ग्लैमर और स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान अपने बर्थडे पार्टी में बिना मेकअप के नजर आईं तो वहीं बहन करिश्मा कपूर ने पार्टी अपने लुक से फैंस के बीच सुर्खियां बटोरीं. आइए आपको दिखाते हैं करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की वायरल फोटोज…

करिश्मा ने सेलिब्रेट किया बहन का बर्थडे

करिश्मा कपूर ने सैफ अली खान, पिता रणधीर कपूर, मां बबीता कपूर और कुछ नजदीकी रिश्तेदार और दोस्तों के साथ पार्टी की कुछ फोटोज शेयर करते हुए करीना कपूर खान को बर्थडे विश किया और लिखा, ‘बर्थडे गर्ल, हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं. हैप्पी बर्थडे.’ वहीं कुछ फोटोज में करीना खूबसूरत लुक के साथ केक के साथ फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Birthday girl ❤️❤️❤️ we love you #happybirthday #fabulousatanyage

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

ये भी पढ़ें- Big B ने शेयर की ‘KBC-12’ के सेट से नई फोटो लेकिन हो गए ट्रोलिंग का शिकार, जानें क्यों?

करीना ने शेयर की फोटोज

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करीना ने बर्थडे से एक दिन पहले अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘जैसे ही मैं अपना 40वें साल में एंटर कर रही हूं. मैं बैठना चाहती हूं और प्यार करना, हंसना, माफ करना, भूलना और सबसे महत्वपूर्ण बात प्रार्थना करना और मुझे ताकत देने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं. हाय! बिग 40, इसे बड़ा बनाना.’

 

View this post on Instagram

 

Excuse us… Got to go cheer for our favourite team 😍💯 @mancity @pumaindia

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

बता दें, तैमूर अली खान के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोबारा पैरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं करीना इस समय प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वहीं प्रौफेशनल की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चढ्डा में नजर आने वाली हैं. हालांकि खबर हैं कि फिल्म में करीना के बेबी बंप को छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

हरे प्याज से बनाएं टेस्टी चटनी और परांठा

हरे पत्तेदार प्याज को स्प्रिंग अनियन के नाम से जाना जाता है. यह प्याज उगने की एकदम प्रारम्भिक अवस्था होती है. हरे और लंबे पत्ते वाले यह प्याज लाल और सफेद रंग के होते हैं. इनके प्रयोग से सब्जियों का स्वाद और सुगंध दोनों ही दोगुने हो जाते हैं. इसका प्रयोग मुख्य रूप से भोजन की गार्निशिंग के लिए किया जाता है. मंचूरियन, वेज कोथे, नूडल्स, और फ्रायड राइस जैसे चायनीज व्यंजनों में हरे प्याज अथवा स्प्रिंग अनियन का भरपूर मात्रा में प्रयोग किया जाता है. इसमें विटामिन्स, कॉपर, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, क्रोमियम जैसे अनेकों पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं इसलिए सलाद, चटनी, सब्जी या अन्य किसी न किसी रूप में इसे अपने भोजन में अवश्य शामिल करना चाहिए. आइये इसके औषधीय गुणों के बारे में जानते हैं-
-हरे प्याज में पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो रक्तचाप बढ़ाने वाले कारक सोडियम की मात्रा को नियंत्रित करके हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का काम करता है.
-फाइबर की मात्रा अधिक होने से यह दिल के लिए भी अत्यधिक लाभकारी है क्योंकि फाइबर युक्त आहार मानव शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाकर बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
-इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए,सी, के, और बी आंखों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं.
इसके अतिरिक्त यह गठिया, अस्थमा, एनीमिया, सर्दी जुकाम और हड्डियों के रोगों में बहुत फायदेमंद है परंतु इसका प्रयोग सन्तुलित मात्रा में ही करना चाहिए. चूंकि इसकी गंध बहुत तेज होती है इसलिए इसे खाने के बाद ब्रश अवश्य कर लेना चाहिए.
सलाद और सब्जी के अलावा इससे पौष्टिकता से भरपूर परांठा और चटनी भी बड़ी आसानी से बनाई जा सकती है.

हरे प्याज का पराँठा

कितने लोंगों के लिए 4
कुकिंग टाइम 20 मिनट

सामग्री

गेहूं का आटा 1 कप
बेसन 1/2कप
ओट्स का आटा 1/4 कप
साफ कटे हरे प्याज 2 कप
हरी मिर्च 4
अदरक 1 छोटी गांठ
नमक स्वादानुसार
हींग 1/4 टीस्पून
जीरा 1/4टीस्पून
अजवाइन 1/4 टीस्पून
सेकने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल

ये भी पढ़ें- स्वाद और सेहत का खजाना है सांभर

विधि

हरे प्याज, अदरक और हरी मिर्च को दो टेबलस्पून पानी के साथ मिक्सी में पीसलें. ओट्स को भी पीसकर आटा बना लें. अब गेहूं का आटा, बेसन और ओट्स के आटे को एक साथ मिलाकर इसमें पिसे हरे प्याज और समस्त मसाले डालकर परांठे का आटा गूंध लें. तैयार आटे से चकले पर बेलकर परांठा बनाएं मंदी आंच पर सुनहरा होने तक सेकें. चटनी या सब्जी के साथ सर्व करें.

हरे प्याज की चटनी
कितने लोंगो के लिए 4
बनने में लगने वाला समय 5 मिनट

सामग्री

हरे प्याज 1 कप
हरी मिर्च 3
अदरक 1 इंच का टुकड़ा
लहसुन 2 कली
टमाटर 1 मध्यम आकार का
नमक 1/4 टीस्पून
हींग 1/4 टीस्पून
जीरा 1/4टीस्पून
काला नमक 1/4टीस्पून
अमचूर पाउडर 1 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून
कोई भी मीठा तेल 1 टीस्पून

विधि

समस्त सामग्री को 1 टेबलस्पून पानी के साथ मिक्सी में अच्छी तरह पीसें. एयरटाइट जार में भरकर प्रयोग करें. फ्रिज में रखने पर यह चटनी सप्ताह भर तक खराब नहीं होती.

35 + के बाद हेल्थ का ध्यान रखें कुछ ऐसे 

37 साल की सुनीता एक हाउसवाइफ है और हाइपोथायरायडिज्म और जॉइंट पेन की शिकार है, जो प्रेगनेंसी के 3 साल बाद 35 साल की उम्र में शुरू हुआ. असल में हाउसवाइफ अपने घर के काम और परिवार में इतनी व्यस्त रहती है कि उन्हें अपने लिए समय नहीं मिलता. इससे उन्हें कमर दर्द, थकान और कई बीमारियाँ हो जाती है, पर नहीं, सुनीता अपने आप में एक हेल्थ एक्सपर्ट हैं, इसलिए उन्होंने कुछ दिनों में सही डाइट और वर्कआउट के ज़रिये ठीक कर लिया.

इस बारें में न्यू हर्ब्स इंडिया के न्युत्रशनिस्ट, डाइटीशियन और हेल्थ एक्सपर्ट नमित त्यागी कहते है कि 35 साल की उम्र के बाद अक्सर महिलाओं में थाइरोइड, डायबिटीज, पीसीओएस, आर्थराइटिस, बैक पेन और हॉर्मोन-रिलेटेड डिजीज होने के अवसर बढ़ जाते है. प्रेगनेंसी के बाद बढ़ता हुआ वेट, बढ़ती उम्र, मसल्स पेन, इम्पोर्टेन्ट नुट्रिएंट्स की कमी होना और साथ में घर के काम, बच्चों का ध्यान और फॅमिली के लिए टेस्टी फूड्स प्रीपेयर करना आदि कई होते है, जिसकी वजह से अपने लिए हेल्थी फ़ूड बनाने का टाइम नहीं मिल पाता. इन सबको मैनेज करते हुए एक हेल्थी लाइफस्टाइल जीना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.

संतुलित भोजन हेल्थ के लिए बहुत जरुरी है, जिसमें का महिलाओं को अनाज, फल, सब्जियां, कम फैट या फैट रहित डेयरी प्रदार्थ का सेवन करना आवश्यक होता है, लेकिन इसकी मात्रा महिला विशेष के अनुसार होती है. होममेकर हो या कामकाजी पौष्टिक आहार हमेशा लेते रहने की कोशिश करनी चाहिए. 35 वर्ष की उम्र तक पहुंचने के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला को अधिकतर आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड की कमी, हड्डियों की कमजोरी और मांसपेशियों की थकान जैसी कुछ अन्य समस्याएं होने लगती हैं. प्रेगनेंसी के बाद भी शरीर में बदलाव के साथ कई और समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे

-वेट गेन

-मसल फटीग इशूज़

-लो बोन डेन्सिटी मास

-होर्मोनल् बदलाव

-प्रिमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम अदि.

ये भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल रखें काबू में

यदि आप एक होममेकर हैं या भारी शारीरिक गतिविधि में शामिल नहीं हैं या कोई कसरत नहीं कर रहे हैं तो आपको कैलोरी के बजाय अन्य जरुरी पोषक तत्वों पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है, इसका कारण यह है कि महिलाओं में पहले से ही अधिक फैट और कम मांसपेशियों होती है और पुरुषों की तुलना में कम कैलोरी की आवश्यकता होती है. लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं या किसी भारी काम या शारीरिक गतिविधि कर रहे हैं, तो आपको अपनी कैलोरी की ज़रूरतों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आप जिस कैलोरी का सेवन कर रहे हैं वह आपके द्वारा जलाए जा रहे कैलोरी के बराबर या उससे अधिक होना चाहिए. इसके साथ ही आपको अपने शरीर की पोषण संबंधी माँग को पूरा करने के लिए अन्य माइक्रोन्यूटिएन्ट्स का भी ध्यान रखना चाहिए. कुछ खान-पान निम्न है,

आयरन – गर्भावस्था के दौरान और मेनोपास के बाद आयरन की जरूरत अधिक होती है. आयरन युक्त खाद्य पदार्थों में शामिल हैं- चिकन, मांस, मछली, पालक, दाल, कुछ अनाज और आपको आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों के साथ विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ लेने चाहिए ताकि आपको अच्छे परिणाम मिल सकें क्योंकि विटामिन सी आयरन के एब्सोर्पशन को बढ़ाता है. आप पालक, रेड मीट, पोल्ट्री, सीफूड, बीन्स, गहरे हरे पत्ते वाली सब्जियाँ खा सकते है.

आयोडीन- आयोडीन शरीर को बढ़ने और विकसित करने में मदद करता है, खासकर दिमाग को. क्योंकि बच्चों को अपनी माँओं से आयोडीन मिलता है, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को अधिक आयोडीन की आवश्यकता होती है. गर्भावस्था के दौरान और ब्रेस्टफीडिंग और मेनोपास के बाद, उन खाद्य पदार्थों का चयन करें जिनमें आयोडीन ज्यादा है, जिससे थायराइड ग्लैंड की सही फंक्शनिंग में मदद मिलती है. खाने की चीजें जो आयोडीन में रिच है, वे अच्छी तरह से पका हुआ सीफूड, दूध, अंडे, अनाज और रोटी हैं.

प्रोटीन- मांसपेशियों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए प्रोटीन जरुरी है . बढ़ती उम्र के साथ मांसपेशियों में कमजोरी शुरु हो जाती है . इससे बचने के लिये लीन चिकन, फिश, टोफू, बीन्स, दाल, कम फैट वाला दही, दूध, पनीर, बीज, नट्स, और अंडे खा सकते हैं.

विटामिन बी 12 – विटामिन बी 12 स्वस्थ नर्व टिशू, दिमागी फंक्शन और रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन के लिए आवश्यक विटामिन है. विटामिन बी 12 प्राकृतिक रूप से अनिमल उत्पादों में पाया जाता है, जिनमें मछली, मांस, अंडे, दूध, और दूध उत्पाद शामिल हैं. इससे 35 की उम्र के बाद एनिमिया जैसी दिक्कतों से सामना करना आसान हो जाता है.

कैल्शियम और विटामिन-डी- स्वस्थ हड्डियों के लिए कैल्शियम और विटामिन डी का सेवन उचित होना चाहिए. कुछ कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों में कम फैट वाले दूध, दही और पनीर, सार्डिन- एक वसायुक्त मछली, घर का बना टोफू (एक प्रकार का पनीर) और कैल्शियम-रिच खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ शामिल हैं. विटामिन डी कैल्शियम मेटाबोलिस्म के लिए महत्वपूर्ण है. आप इसे सीधे सूर्य के प्रकाश और फैटयुक्त मछली जिसमें साल्मन, अंडे और विटामिन-डी फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों जैसे दूध और योगर्ट्स से प्राप्त कर सकते हैं.

फोलिक एसिड– 35+ की उम्र के बाद फोलिक एसिड महिलाओं के हेल्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रत्येक महिला को हर दिन नये सैल्स को बनाने में मदद करने के लिए फोलिक एसिड प्राप्त करने की जरुरत होती है, चाहे वह प्रेगनेंट होने की योजना बना रही हो या नहीं . फोलिक एसिड बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बच्चे के दिमागके प्रमुख जन्म के रिस्क्स को रोकने में मदद कर सकता है.

जिन खाद्य पदार्थों में प्राकृतिक रूप से फोलेट होते हैं, जैसे संतरे, पत्तेदार हरी सब्जियां, बीन्स और मटर, इस बी विटामिन के सेवन को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा फोलिक एसिड युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कि नाश्ता अनाज, कुछ चावल और ब्रेड भी शरीर में फोलेट की जरुरतों को पूरा करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 मसाले जो कंट्रोल करेंगे आपकी डायबिटीज

ओमेगा-3- समुद्री भोजन, नट्स और बीज, फ्लैक्ससीड्स, सोयाबीन तेल और कैनोला तेल, अंडे, दही, जूस, दूध, या सोया पेय पदार्थ खाएं. या आप एक ओमेगा -3 सपलिमेंट के लिए जा सकते हैं क्योंकि ओमेगा -3 दिल, हड्डी और मस्तिष्क के हेल्थ के लिए जरुरी है जो बढ़ती उम्र में आपके दिल, दिमाग, आंखों, हड्डियों और त्वचा के हेल्थ में मदद कर सकता है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी जरुरी है, क्योंकि यह समय से पहले जन्म के रिस्क्स को कम करने में मदद करता है.

फाइबर – फाइबर की कमी और अच्छे डाईजेशन के लिए रोजाना ताजे और रंगीन फलों और सब्जियों का सेवन करें.

कहीं आ न जाए रिश्तों में खटास

रिश्तें टूटने के कई कारण होते हैं. लेकिन हमारी हर रोज की कुछ आदतें भी हैं जो हमारे रिश्तों को रोजाना थोड़ा-थोड़ा कमजोर करती हैं. इन छोटी मोटी बातों पर हम ध्यान नहीं देते लेकिन ये बातें हमारे रिश्तों के लिये झूठ और धोखे से भी खतरनाक साबित होती है.

अपने आपसी संबंघ को खुश और स्वस्थ बनाए रखने के लिये हर कपल को जानना चाहिए कि वो कौन सी आदतें हैं जो उनके रिश्ते के लिये हानिकारक हो सकती है.

आप एक-दूसरे को जानते हैं – वो कपल जो कई सालों से रिलेशन में हैं, ऐसा मान लेते हैं कि वो अपने साथी को बहुत अच्छे से जानते हैं. डेटिंग के दौरान भी लोग अपने पार्टनर से उनके बारे में सवाल नहीं करते और ना ही उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं. इसे रिलेशन में जिज्ञासा की कमी कहा जाता है और यह कमी आपके रिश्ते के लिये हानिकारक हो सकती है.

समाधान – किसी भी रिश्ते में खुश रहने के लिये पार्टनर्स को हर रोज एक-दूसरे से बात करने की जरुरत है, चाहे फिर 10 मिनट के लिए ही करें. बात करते वक्त ध्यान रखें कि आप हर दिन किसी अलग विषय पर बात करें.

छोटी-छोटी नाराजगी को दबा लेना – बहुत से कपल अक्सर अपनी छोटी-छोटी नाराजगी और झुंझलाहट को दबा लेते हैं. समय के साथ ये हर रोज की छोटी परेशानियां इकट्ठी होकर आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकती है. कोई झगड़ा होने के बाद अगर आप नाराज होते है और अपनी नाराजगी को जाहिर नहीं करते तो यह आपके अंदर घर कर लेती है जिससे बाद में बड़ी परेशानी हो सकती है.

समाधान – सही समय और स्थिति का चुनाव करके अपनी सारी दिक्कतों और नाराजगी को साथी के साथ साझा करें.

ये भी पढ़ें- उम्र का फासला: लव अब नहीं रहा टैबू

‘मी टाइम’ को अहमियत ना देना – मी टाइम का तात्पर्य खुद के लिए निजी समय से है. जब आप किसी रिश्ते में है तो आपको अपने लिये निजी वक्त की अहमियत भी समझनी होगी. यह वो समय है जब आप नए विचारों को बुनते हैं, अपने शौक को पूरा करते हैं, या बातें करने के लिये नए विषय खोजते हैं. अधिक स्पेस देना या अधिक समय के लिये अलग हो जाना भी ठीक नहीं है लेकिन वो लोग जो रिलेशनशिप में होते हुए भी निजी वक्त, अपने शौक, आदतें, रुचि और अपने दोस्तों को अहमियत देते हैं, वो बाकी लोगों की तुलना में अधिक खुश रहते हैं.

समाधान – अपने साथी से भी निजी समय के फायदों के बारे में बात करें और इस बात पर जोर दे कि आपका साथी अपने लिए समय जरूर निकाले और अपनी इच्छाओं को जरूर पूरा करे. अपने साथी से कोई राज़ ना रखें और उन बातों को साझा करें जो आपने अकेले समय बिताते वक्त की.

प्यार इजहार करने के लिये किसी विशेष अवसर का इंतजार करना – बहुत कपल ये गलतियां करते है कि वो अपना प्यार जाहिर करने के लिये किसी विशेष अवसर का इंतजार करते हैं जैसे जन्मदिन, सालगिरह, या कोई और विशेष दिन. कई शोधों में पता चला है कि जब किसी रिश्ते में लोग अपनी भावनाओं और साथी के लिये लगाव को जाहिर नहीं करते तो उनके रिश्ते के टूटने की संभावनाएं अधिक होती हैं.

ये भी पढ़ें- जब पति को खटकने लगे पत्नी

समाधान – समय-समय पर अपने साथी को कुछ ऐसा कहे जिससे उसे लगें कि वो आपके लिये महत्व रखता है. कभी कभी एक तारीफ भी अपने साथी की सराहना करने के लिये काफी होती है.

5 टिप्स: घर पर ऐसे करें गलीचों की सफाई

घर को सजाने के लिए अक्सर हम मार्केट से दरी या गलीचे खरीद लेते हैं या फिर हाथों से बनी हुई दरी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भारी और मोटी होने के कारण हम कईं बार दरी या गलीचे की सफाई करने में आलस दिखाते हैं. दरी को साफ करना मुश्किल है. पर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिससे आप आसानी से दरी को बिना किसी परेशानी के आसानी से साफ कर देंगे साथ ही दरी का इस्तेमाल करके घर को डेकोरेट कर पाएं…

1. ड्रायर से न सूखाएं दरी

कभी भी दरी को ड्रायर के द्वारा न सुखाएं वरना वह खराब या फट भी सकता है. अच्‍छा होगा कि उसे बाहर धूप में ही सुखाएं और कभी भी उसे मोड़ कर न रखें वरना उसमें निशान पड़ने की संभावाना बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स : ऐसे करें मिक्सर की देखभाल

2. वैक्यूम क्लीनर से करें सफाई

अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो आपको हफ्ते में दो बार दरी को वैक्‍यूम क्‍लीनर से साफ करनी चाहिए. आप चाहें तो दरी को बाहर धूप में रख कर उसमें मौजूद गंदगी को ब्रश के द्वारा निकाल सकती हैं.

3. पानी और सिपके से मिटाएं दाग

छोटे मोटे दाग धब्‍बों को मिटाने के लिए पानी और सिरके का प्रयोग किया जा सकता है. एक बोतल में पानी और सिरका मिलाएं और जहां भी दाग लगा हो वहां पर स्‍प्रे कर दें. उसके बाद उसे किसी सूती कपड़े से साफ करें.

4. दरी पर लिखी वार्निंग को पढ़ना न भूलें

आप अपने घर में दरी को आराम से धो सकती हैं पर जरुरी है कि आप उसपर दिए गए निर्देशों को ध्‍यान से पढ़ लें. कभी भी दरी को गरम पानी में नहीं धोना चाहिए. ठंडे पानी में दरी को सर्फ डाल कर 15-20 मिनट तक भिगो कर रख दें पर उसमें पड़े दागों को ब्रश से न साफ करें. चाहें तो पानी में बेकिंग सोड़ा भी डाल सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जब लेना हो कार लोन

5. बदबू मिटाने के लिए करें ये काम

अगर आपको दरी से गंध मिटानी हो तो पानी और सिरका का घोल बना लें और उसे छिडक दें. आप चाहें तो इस घोल को रोज़ ही इस्‍तमाल कर सकती हैं, इससे दरी से कभी भी बदबू नहीं आएगी.

मेरे हाथ की एक उंगली में रेड पैच हो गया है?

सवाल…

मेरी उम्र 33 साल है. मेरे हाथ की एक उंगली में रेड पैच हो गया है. इसे रिमूव करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब…

स्किन पर रेड स्पौट की कई वजहें हो सकती हैं. यह इन्फैक्शन, एलर्जी और सूजन से हो सकता है. रैड स्पौट शरीर में कहीं भी नजर आ सकता है. हो सकता है कि कभीकभी अचानक उभर आए रैड स्पौट चिंता की बात नहीं हों, मगर यह ल्युकेमिया यानी ब्लड कैंसर के संकेत भी हो सकते हैं. ये कभीकभी अचानक निकल आते हैं और खत्म हो जाते हैं. कभीकभी लंबे समय तक रहते हैं. बेहतर होगा कि पहले किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट को दिखाएं. अगर ऐलर्जी, ड्राई स्किन या फिर ऐक्ने से त्वचा पर लाल दाग हो गए हों तो शहद का लेप काफी राहत पहुंचाता है. शहद को प्राकृतिक दवा माना जाता है. अगर लू या सनबर्न से स्किन पर लाल दाग हैं तो शहद का लेप नहीं लगाएं.

ये भी पढ़ें- नेलपौलिश ज्यादा दिनों तक नाखूनों पर टिकाने के लिए क्या करूं?

ये भी पढ़ें- 

खूबसूरत नेल पौलिश हमारे नाखून को और भी आकर्षक बनाते हैं. पर नेल पौलिश कुछ ही दिनों में नाखून पर से उतर जाती है या कलर छोड़ देती है और बार बार नेल पौलिश लगाना संभव नहीं हो पाता. इस समस्या से हम में से कई लडकियां परेशान हैं. अगर गहरे रंग की नेल पौलिश छूटने लगे तो वह बहुत ही खराब लगती है. लेकिन आप हर दिन वही नेल पौलिश तो नहीं लगाती फिरेंगी और ना ही घर के काम काज या खाना बनाना छोड देंगी. नेल पौलिश किस तरह से लंबे समय तक नाखूनों पर टिके इसके लिये आइये जानते हैं कुछ टिप्सः

पूरी खबर पढ़ने के लिए 6 टिप्स: लंबे समय तक टिकी रहेगी नाखूनों पर नेल पौलिश

लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के 6 बेहतरीन तरीके

आजकल की भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली के चलते लेकिन कई महिलाएं लंबे, घने और मजबूत बाल पाने की सोचती भी नहीं. यह तो उनके लिए एक सपने जैसा ही है. लेकिन अगर आप हमारे बताए गए इन तरीको को आजमाएंगी तो आपका यह सपना सच होते देर नही लगेगी.

1. बालों में तेल लगाएं

अगर बाल बढाना है तो स्कैल्प और पूरे बालों में बादाम का तेल लगाए. बादाम के तेल में विटामिन इ भारी मात्रा में पाया जाता है. बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें जिससे बालों की जड़ तेल को पूरी तरह से सोख ले. सिर पर हल्‍के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें.

ये भी पढ़ें- विटामिन ई आयल से स्किन को दें अनेक फायदे

2. हफ्ते में दो बार बाल धोएं

जिस तरह से बालों में तेल लगाना जरुरी है उसी तरह से बालों की सफाई और धुलाई भी बहुत जरुरी है. अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्‍हें हफ्ते में दो बार जरुर धोएं. आपके सिर की सफाई बहुत जरुरी है जिससे जड़ों को सांस लेने की जगह मिल सके.

3. ड्रायर और अन्‍य मशीनों से दूर रहें

हौट आयरन, ब्‍लो ड्रायर या फिर बालों को कर्ली करने वाली मशीनों से दूर रहें क्‍योंकि इससे बाल खराब हो जाते हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसे सुखाने के लिये धूप में पांच मिनट तक खड़ी हो जाएं लेकिन ड्रायर का प्रयोग ना करें.

4. हेल्‍दी खाएं

बालों के लिये कुछ आहार बहुत अच्‍छे होते हैं जैसे, हरी सब्‍जियां, बादाम, मछली, नारियल आदि. इनको अपनी डाइट में शामिल करें और लंबे बाल पाएं.

5. ट्रिम करवाएं

बालों को तीन महीने पर एक बार जरुर ट्रिम करवाएं, जिससे दोमुंहे बालों से निजात मिले. बालों को ट्रिम करवाने से बाल जल्‍दी जल्‍दी बढते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है स्किन और बालों से जुड़े मिथ और उनकी सच्चाई

6. बांध कर रखें

लंबे बालों को प्रदूषण, धूल मिट्टी और हवा से बचाना चाहिये. अगर आप कहीं सफर पर निकल रहीं हैं तो अच्‍छा होगा कि बालों को बांध लें या फिर जूडा बना लें.

क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं?

माना लंबे लॉकडाउन की वजह से सैलून बंद थे,जिसके चलते  आप अपनी सुंदरता को निखार नहीं पाई तो टेंशन की कोई बात नहीं. अब सैलून खुल गया है तो आपको जरूरत है अपने लुक को चेंज करने की. अगर आप कुछ नया लुक पाना चाहतीं हैं तो आप बॉलीवुड की इस अदाकारा का हेयर स्टाइल अपना सकतीं हैं.

प्रियंका चोपड़ा जोनास न्यू लुक

जी हां, हम बात कर रहें हैं  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास की, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो एक अलग लुक में नज़र आईं.

 

View this post on Instagram

 

New hair, don’t care.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने अपनी हेयर स्टाइल को चेंज किया और स्पोर्टिंग शॉर्ट बैंग्स लुक लिया है,  जिसमें वो काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रहीं हैं. प्रियंका ने इस लुक के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है न्यू हेयर… डोन्ट केयर. प्रियंका चोपड़ा की इस  हेयर कट को  सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के ये लुक

ख़ूब करतीं हैं एक्सपेरिमेंट

 

View this post on Instagram

 

The last few days of summer…   📷: @divya_jyoti

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका ना सिर्फ बालों बल्कि अपने आउटफिट को लेकर भी खूब एक्सपेरिमेंट करती रहतीं है,और खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं.

काफी ऐक्टिव रहती हैं

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सरअक्सर फोटोज और वीडियोज  शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि  देसी गर्ल बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस हैं.  सोशल मीडिया पर पीसी के  सबसे अधिक फॉलोवर्स है.

ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

क्या हैं न्यू प्रोजेक्ट


अगर काम की बात करें तो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया था कि वो हाल ही में अमेजन के साथ दो साल की ‘मल्टीमिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील’ पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा प्रियंका जल्द ही राजकुमार राव के साथ वेब सीरीज “द व्हाइट टाइगर” में नजर आएंगी.

सुबह का भूला: क्यों अपने देश लौटना चाहते थे बीजी और दारजी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें