Hyundai Grand i10 Nios: #MakesYouFeelAlive

Hyundai Grand i10 Nios के बारे में अभी तक हम उसके फ्रंट और साइड के पार्ट के बारे में जान चुके हैं, लेकिन आज हम इसके बैक के कुछ खास पार्ट्स की खूबसूरती के बारे में जानेंगे.

Nios का बैक एक बेहतरीन कोण के आकार में बना हुआ है. कार के लाइट के बीच में कार का Logo  डिजाइन किया हुआ है. इससे कार का नाम ऊभर कर आ रहा है. पीछे का लुक भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला है.

ये  भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: Exterior

वहीं कार की लाइट जब जलती है तो हुंडई Grand i10 Nios का Logo और भी ज्यादा आकर्षित करता है. पीछे का यह डिजाइन सभी को खूब पसंद आ रहा है. कार कि लाइट को भी एक स्पेशल डिजाइन में लगाया गया है.

Grand i10 Nios  कार का यह प्वाइंट ही पीछे के सारे लुक को चेंज कर दे रहा है.

Mafia Web Series Review: अपराध कथा में ड्रग्स, शराब और सेक्स का तड़का

रेटिंग: ढाई स्टार 

निर्माताः इस्काइ मूवीज
सृजनकर्ताः रोहण घोष और अरित्र सेन
निर्देशक: बिरसा दास गुप्ता
कलाकारः नमित दास, तन्मय धनानिया, ईशा एम साहा, आनंदिता बोस, मधुरिमा रॉय व अन्य
अवधि: 8 एपिसोड 4 घंटे 13 मिनट
ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5मोबाइल गेम खेलने वालों की कमजोर नस को पकड़कर फिल्मकार ने ‘‘माफिया’’नामक एक गेम के माध्यम से इस बात पर रोशनी डालने का प्रयास किया है कि चेहरे से भोला भाला दिखने वाला  इंसान कितना बेरहम हो होता है. रहस्य,अपराध व रोमांच प्रधान कहानी में दोस्ती,प्यार, सेक्स, हिंसा, ड्रग्स ,शराब,नीची जाति,ऊंची जाति, आदिवासी सहित हर मसाला चरम पर परोसा गया है.इसे हिंदी के अलावा बांग्ला तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया है.हत्या,डर ,नफरत,लालच,विश्वासघात की भावनाओं के साथ खुद को बचाने की जद्दोजेहद भी कहानी का हिस्सा है.

कहानीः

यूं तो उपरी सतह पर कहानी में नयापन नही है,मगर घटनाकम्र नए जरुर हैं. इसके अलावा यह किसी गैंगस्टर की नहीं,बल्कि यह कहानी है कॉलेज के छह दोस्तों ( 3 लड़के व तीन लड़कियों) की.यह छह  दोस्त हैं- नेहा ( आनंदिता बोस),  अनन्या ( इशा एम साहा ) , तान्या (मधुरिमा राय), रिषी ( तन्मय धनानिया ) रितिक और सैम,जो कि कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने पर अपने-अपने घर जाने की बजाय झारखंड में मधुपुर थाना के अंतर्गत मधुवन के जंगल के बीच बने एक बंगले पर पहुंचते हैं.यह रिषि के पिता रौय का बंगला है और मंगल केअरटेकर है.बंगले पर पहुंचने से पहले सड़क पर इनकी मुलाकात एक विधवा आदिवासी औरत बिधुआ से होती है. रिषी उसे बंगले पर काम करने के लिए बुला लाता है. विधुआ अपनी छोटी बेटी कुमली के साथ बंगले पर आ जाती है. रिषी, मंगल को एक सप्ताह की छुट्टी पर उनके गांव भेज देता है. एक सप्ताह के अंदर बंगले के अंदर बहुत कुछ घटित होता है,जिसका असर इन सभी छह लोगों पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच ‘पोरस’ फेम एक्ट्रेस ने की इस फेमस सिंगर से शादी, देखें Photos

छह वर्ष का समय गुजरने के साथ ही इन छह दोस्तो के बीच के रिष्ते बदल चुके हैं,पहले जो प्रेमी व प्रेमिका थे,वह अब किसी अन्य के प्रेमी व प्रेमिका बन चुके हैं.रितिक ने प्रियंका से शादी कर ली है.अब छह वर्ष बाद कभी रितिक की प्रेमिका रही तान्या अमरीका से मास्टर की पढ़ाई करके वापस लौटने के बाद कुणाल से सगाई करने जा रही है. इसीलिए पत्रकार बन चुकी नेहा ने इस अवसर पर सभी छह दोस्तों का पुनः रीयूनियन करने का फैसला कर सभी को इकट्ठा कर उसी मधुवन में रौय के बंगले पर सभी पहुंचते हैं. रितिक की पत्नी प्रियंका भी साथ मे आयी है.अनन्या अब सैम को चाहने लगी है.सैम अब फोटोग्राफर बन चुका है.यह सभी छह दोस्त शराब,ड्रग्स व सेक्स में ही डूबे रहना पसंद करते हैं.अमीर बाप का बेटा रिषी अभी भी बददिमाग और एरोगेंट है.अनन्या का इलाज साइकैट्रिक से चल रहा है. रिशि व रितिक बचपन के दोस्त हैं, मगर अब रिषि के पैसों पर पलने वाला सैम ही रिषि का करीबी दोस्त है.बंगले पर इन सभी के पहुंचते ही ड्रग्स और शराब की बोटलें खुल जाती हैं.सेक्स का नंगा खेल शुरू हो जाता है. रिषि,मंगल काका से विधुआ के बारे में पूछता है. मंगल काका कह देते हैं कि अब छह साल से वह नहीं आयी. छह साल पहले की ही तरह इस बार भी इन दोस्तों के बीच ‘माफिया‘ गेम खेला जाता है. माफिया गेम के चलते अतीत के कई राज धीरे-धीरे सामने आते जाते हैं.

तीसरे एपीसोड में नीची जाति के मगर इमानदार मधुपुर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार (नमित दास)व्यापारी बनकर रात में इस बंगले पर पहुंचते हैं.वह छह साल पहले हुई एक आदिवासी औरत की हत्या की जांच कर रहे हैं,बाद में पता चलता है कि वह औरत विधुआ थी.चैथे एपीसोड में तान्या के प्रेमी कुणाल भी आ जाते हैं. कहानी ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती जाती है,त्यों त्यों तान्या सहित सभी छह लोगों का सेक्स व ड्ग्स से रंगा हुआ  अतीत  कुणाल,प्रियंका व पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार के सामने आता जाता है.कहानी बार-बार वर्तमान से अतीत में जाती रहती है. जिससे यह सभी एक दूसरे के प्रति नफरत ,डर ,विश्वासघात की भावनाओं से ओतप्रोत होते रहते हैं.पांचवे एपीसोड में रिषि गायब हो जाता है.नितिन कुमार पर लगता है.नितिन अलग-अलग हालात में एक-एक को अपनी असली पहचान बताते रहते हैं.तमाम रोमांचक घटनाक्रमों के बाद जो कुछ सामने आता है,वह कम चैकाने वाला नहीं है.
लेखनः

युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर लिखी गयी पटकथा में नयापन कुछ नही है.इसके चार लेखक हैं औश्र सभी लेखको का पूरा दिमाग इर्सिफ इस बार पर रहा कि किस तरह कितना सेक्स,ड्ग्स,हिंसा व षराब को भर दिया जाए.इसके लिए लेखकों ने गाॅंव वाले,पुलिस और माफिया के बीच के इस ‘माफिया’गेम के साथ रहस्य व रोमांच की परतें बुनी हैं, मगर दर्शक की नजरो के सामने सिर्फ सेक्स व ड्ग्स ही रह जता है.वैसे लेखक ने बहुत ही सतही स्तर पर कुछ सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दे भी उठाए हैं. मसलन आदिवासी व नीची जाति की लड़कियों के साथ ऊंची जाति के लोगों का व्यवहार? आदिवासी लड़कियों के गायब होने या उनकी हत्या के मामले को दबाने में पुलिस विभाग व सरकार का रवैया. छोटे व बड़े शहर के लोगों की सोच वह दोस्ती के मायने के अंतर पर भी बात की गयी है.पर यह सब बहुत ही सतही और उथला उथला है. यदि पटकथा लिखते समय इन पर और हर इसके लेखकों की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि कहानी व किरदारों के चरित्र चित्रण पर काम करने की बजाय सारा ध्यान शराब, ड्ग्स व सेक्स को हर दृष्य मंे कैसे रखा जाए,इसी पर लगाया.इसके सभी किरदार उच्च शिक्षित और परिपक्व हैं.मगर लेखक ने जिस तरह से इन चरित्रों को गढ़ा है,उससे इनके अंदर परिपक्वता नजर नहीं आती.आज की युवा पीढ़ी इस वेब सीरीज के किरदारों जैसी अपरिपक्व, ड्रग्स शराब व सेक्स में डूबा हुई युवा पीढ़ी नहीं है, इसलिए वह इससे रिलेट नही कर पाएगी.
एक बेहतरीन कथा में ड्रग्स शराब और सेक्स को इतना भर दिया गया है,जिसमें 14 से 18 साल की बीच की उम्र के बच्चे भले खो जाएं,मगर इस वेब सीरीज को 18 व र्ष से कम उम्र के बच्चों के द्वारा देखा ही नहीं जाना चाहिए.लेखक व निर्देशक ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं.इसमें अप्राकृतिक मैथुन व संभोग दृश्यों को परोसते हुए कामसूत्र के कई आसन खुलेआम परोसने में झिझक नहीं दिखाई है.गंदी गालियों का भी अंबार है.अच्छा है कि यह वेब सीरीज है,अन्यथा यह सिनेमाघरों में रिलीज ना हो पाती.किरदार के चरित्र चित्रण पर मेहनत की गयी होती,तथा सेक्स व ड्ग्स की भरमार कम की गयी  होती,तो षायद यह एक बेहतरीन क्लासिकक वेब सीरीज बन सकती थी.
इसमें कुछ संवाद बेहतर बन पड़े हैं.मसलन-‘इंसान कभी नहीं बदलते..’ दूसरा ‘पूरा सिस्टम ऊंची जाति के लंगोट में कैद है.’यह संवाद अपने आप में देश की सामाजिक व्यवस्था के साथ कानून व्यवस्था पर कुठाराघात करते हैं.
 छह वर्ष बीत जाने के बावजूद किसी भी किरदार की शारीरिक बनावट या लुक में कोई फर्क नजर नहीं आता,यह लेखक व निर्देशक दोनों की कमजोरी को इंगित करता है.
निर्देशनः
बतौर निर्देशक बिरसा दास गुप्ता पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतरे हैं.उन्हे अपने निर्देशकीय कौशल को उभारने के लिए काफी कुछ सीखने व मेहनत करने की जरुरत है. इसके कई दृश्य आधे अधूरे हैं.कई जगह दो दृश्यों के बीच कोई तालमेल नजर नही आता.यह एडीटिंग की भी कमी है. वर्तमान कहानी के बीच बार बार अतीत को इस तरह जोड़ा गया है कि दर्शक कन्फ्यूज्ड होता रहता है.इसका क्लायमेक्स भी आकर्षित ही करता. एडीटर के साथ साथ कैमरामैने की भी गलतियां है.कई जगह कैमरा एंगल गलत नजर आता है.
अभिनयः
इसमें नमित दास को छोड़कर सभी नवोदित कलाकार हैं. सभी ने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है.पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार के किरदार को निभाते हुए अभिनेता नमित दास के पास खेलने और अपनी अभिनय प्रतिभा को दिखाने के काफी अवसर थे,मगर वह कुछ दृश्यों में मात खा गए.जबकि कुछ दृश्यों में कमाल का अभिनय भी किया है.अमीर व एरोगेंट रिषि के किरदार में तन्मय धनानिया लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. डिप्रेशन का शिकार भोली भाली अनन्या के किरदार में ईशा एम साहा  ने भी अच्छा अभिनय किया है.बाकी कलाकार ठीक ठाक ही रहे.

 

लॉकडाउन के बीच ‘पोरस’ फेम एक्ट्रेस ने की इस फेमस सिंगर से शादी, देखें Photos

बीते दिनों कई सेलेब्स ने कोरोनावायरस के कहर के बीच शादी रचाई है, जिनमें ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघानी भी शामिल है. वहीं अब एक और सेलेब ने सात समुंदर पार शादी कर ली है. दरअसल टीवी सीरियल ‘पोरस’ फेम एक्ट्रेस समीक्षा सिंह (Sameksha Singh) ने बीते 3 जुलाई, 2020 को शादी कर ली है. शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया पर शेयर की. वहीं अब उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस समीक्षा की शादी की फोटोज….

सिंगापुर के गुरुद्वारे में की शादी

सिंगापुर में लॉकडाउन के बीच समीक्षा सिंह (Sameksha Singh) ने सिंगर शैल से शादी की. समीक्षा सिंह ने जानकारी दी कि उन्होंने सिम्पल तरीके से शादी की. साथ ही उनके घरवालों ने वीडियो कॉल के जरिए उन्हें आर्शीवाद दिया. शैल ओसवाल और समीक्षा सिंह ने गुरुद्वारे में जाकर शादी की सभी रस्में निभाई है.

ये भी पढ़ें- नए किरदार की एंट्री के साथ नायरा और कार्तिक के रिश्ते में आएगी दरार! फैंस को लगेगा झटका

समीक्षा सिंह ने बताई अपनी लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

Tere naal hasnaa main taa💖❤️ @iamsameksha

A post shared by Shael (@shaelofficial_) on

समीक्षा सिंह ने एक इंटरव्यू में लव स्टोरी का खुलासा करते हुए कहा है कि, ‘उन्होंने मेरी तस्वीरें देखने के बाद एक गाने के लिए अप्रोच किया था. जहां तक उनकी बात है तो उन्हें तभी मुझसे प्यार हो गया था, लेकिन मेरे दिल मैं उनके लिए कोई फीलिंग्स नहीं थी. गाने की शूटिंग के दौरान हमारी बातें हुई और हम करीब आ गए. वो मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कड़ी हैं. मैं सिंगापुर में इसी साल ‘तेरे नाल’ गाने की शूटिंग करने आई थी और बस उसके नाल ही रह गई.’

वीडियो शूट के दौरान आए थे करीब

 

View this post on Instagram

 

Meri Zindegi ❤️💖 @iamsameksha

A post shared by Shael (@shaelofficial_) on

पिछले साल सितम्बर के महीने में म्यूजिक वीडियो ‘मखमली प्यार’ की शूटिंग के दौरान समीक्षा सिंह और शैल ओसवाल की पहली मुलाकात हुई थी. समीक्षा ने बताया है कि, ‘शादी की तारीख हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं. शैल के पिता की बर्थ एनिवर्सिरी भी 3 जुलाई को ही होती है, जोकि 2016 में गुजर गए थे. हमारे परिवार ने वर्चुअली इस शादी में हिस्सा लिया है.’

बता दें, पहली शादी असफल होने के बाद एक्ट्रेस समीक्षा सिंह और शैल ओसवाल की यह दूसरी शादी है.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार! चारु असोपा ने डिलीट की शादी की सारी फोटोज

इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है. वहीं मुंबई में भी कोरोनावायरस केस की संख्या में उछाल आ रहा है. लेकिन इसी बीच टीवी और फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू होने से टीवी पर सीरियल्स के नए एपिसोड भी देखने को मिलने वाले हैं. हाल ही में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी शुरू हुई, जिसमें मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नया लुक भी फैंस के सामने आया. इसी के साथ शो का नया प्रोमो देख फैंस बेताब हो गए हैं. वहीं अब खबर है कि शो में नए ट्विस्ट लाने के चलते एक नए हैंडसम  हंक की एंट्री होने वाली है, जो नायरा-कार्तिक के रिश्ते के बीच दरार लाता हुआ नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

इस किरदार की होगी एंट्री

खबरें हैं कि जयदीप असरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवांगी जोशी के लव-इंटरेस्ट की भूमिका अदा करते नजर आएंगे. नायरा और कार्तिक अपने परिवार को बचाने के लिए एक छोटा सा गेम खेलेंगे, जिसका अंदाजा प्रोमो देखकर फैंस को पता लग गया होगा. प्रोमो के मुताबिक, जल्द ही उन्हें एक बिजनेसवुमेन (अलका कौशल) से नायरा और कार्तिक को कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा, जिसके बाद जयदीप असरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अलका कौशल के बेटे का रोल अदा करेंगे, जिसे टीना से प्यार हो जाएगा. जो की नायरा ही है.

 

View this post on Instagram

 

P.C : @pankajbhimani @amourfilms

A post shared by Jaydeep Ashra (@jaydeepashra) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

परिवार के लिए झूठ के चलते शुरू होंगी गलतफहमियां

खबरों की मानें तो, अपने परिवार को मुसीबत से बचाने के लिए नायरा डबल रोल करती नजर आएगी, जिसके चलते वह लोगों से झूठ बोलेगी कि उसकी एक हमशक्ल बहन टीना भी है. समय-समय पर नायरा लोगों के सामने टीना बनकर भी आएगी. ऐसे में जयदीप असरा का किरदार टीना के प्यार में पड़ जाएगा और टीना के चक्कर में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में परेशानियों का तूफान देखने को मिलेगा.


बता दें, लौकडाउन से पहले राजन शाही ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शकों से नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की बात कही थी, जिसके बाद फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थै. अब देखना ये है कि क्या फैंस को नायरा का ये डबल रोल पसंद आता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार! चारु असोपा ने डिलीट की शादी की सारी फोटोज

सलाह दें मगर प्यार से

रति की शादी को अभी 2 महीने ही हुए थे. आज पहली बार उस के सासससुर उस के पास रहने आ रहे थे. रति की नईनई गृहस्थी थी और पहली बार ससुराल से कोई आ रहा था. इसलिए वह बहुत खुश थी. रति ने ढेर सारे फल, सब्जियां, पनीर, मिठाई आदि से अपना फ्रिज भर लिया. वह अपने सासससुर की आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी.

जब सासससुर आए तो रति की सास सारिका ने दूसरे दिन से ही नुक्ताचीनी करनी आरंभ कर दी थी. पहले तो सास ने ही बोला, ‘‘रति, इसी तरह तुम अपना फ्रिज बिना  सोचेसम झे भरती रहोगी तो जल्द ही मेरा बेटा बीमार हो जाएगा.’’

वहीं ससुर ने रति को फुजूलखर्ची पर भाषण दिया. जब रति ने अपने पति से इस बारे में बातचीत करनी चाही तो पति मनुज भी रति से बोला, ‘‘मम्मीपापा के पास अनुभव हैं. उन की बातों का बुरा न मान कर उन से कुछ सीख लो.’’

रति के सासससुर तो एक हफ्ते बाद चले गए पर रिश्ते में एक ऐसी गांठ बांध गए जो शायद अब खुल नहीं पाएगी.

अंशु के घर आज उस की बड़ी ननद निधि आई थी. अंशु ने प्यार और सम्मान से उस के लिए ढेर सारे पकवान बनाए.

निधि ने भोजन को देख कर नाक बनाते  हुए कहा, ‘‘अंशु, तुम्हारे बढ़ते वजन का यही कारण है और इसी कारण साकेत को रातदिन जिम में रहना पड़ता है. भई मु झे तो दालरोटी ही खानी है.’’

अंशु की आंखों में आंसू आ गए. मन ही मन वह सोच रही थी कि थोड़ा सा ही सही मन रखने के लिए खा लेती. उस के बढ़ते वजन पर कमैंट करने की क्या जरूरत थी.’’

मनीषा को घर सजाने का बड़ा शौक था. इस चक्कर में कभीकभी वह फुजूलखर्ची भी कर बैठती थी. इस बार जब उस की भाभी मीनाक्षी कानपुर आई तो पहले तो उस ने मनीषा के घर की साजसज्जा की खुल कर तारीफ करी. उस के बाद मीनाक्षी ने मनीषा को छोटेछोटे टिप्स भी दिए ताकि कम खर्च में ही वह अपने घर की साजसज्जा कर सके. सलाह देते हुए मीनाक्षी ने एक बात का ध्यान अवश्य रखा कि उस की बातों से मनीषा के सम्मान को ठेस न पहुंचे.

ये भी पढ़ें- कभी भूल कर भी अपने बच्चो के सामने न करें ऐसी बातें, वरना हो सकते है खतरनाक परिणाम

तापसी ने रातदिन एक कर के अपने बौस का प्रेजैंटेशन तैयार किया. सुबह जब तापसी ने अपने बौस को प्रेजैंटेशन दिखाया तो बौस अजय शर्मा ने उस के काम की तारीफ करते हुए उसे कुछ इंप्रूवमैंट के टिप्स भी दिए. जब तापसी प्रेजैंटेशन पर दोबारा काम कर रही थी तो उसे सम झ आ गया कि उस ने कितनी सारी गलतियां कर रखी थीं, परंतु उस के बौस ने उस के काम और उस का सम्मान करते हुए बस इंप्रोविजेशन बता दिया. तापसी को बेहतर काम करना भी आ गया और बौस के लिए उस के दिल में सम्मान भी दोगना हो गया.

इन उदाहरणों में अगर आप देखें तो सभी घटनाओं में सलाह देने वाले लोगों का प्रमुख उद्देश्य दूसरे की भलाई ही था, परंतु सीख या सलाह से अधिक महत्त्व इस बात का होता है कि सीख या सलाह देने वाले व्यक्ति ने किस भाव से अपनी सलाह को परोसा है. अगर आप दूसरे को नीचा दिखाने के भाव से सलाह दे रही हैं तो वह कभी न खत्म होने वाले शीतयुद्घ में तबदील हो जाएगी.

अपने बच्चों, सहकर्मियों, मातापिता या किसी को भी सलाह देना कोई गलत बात नहीं है. परंतु सलाह देने से पहले कुछ छोटीछोटी चीजों का ध्यान रखेंगी तो न केवल वह सामने वाले के लिए उपयोगी होगी, बल्कि यह आप के संबंधों को भी प्रगाढ़ बनाने में सहायक होगी.

शब्दों का चयन सावधानी से करें: आप की कोई भी सलाह कितनी भी अच्छी हो, अगर कड़वे शब्दों के साथ परोसी जाएगी तो सामने वाला व्यक्ति उसे सिरे से नकार देगा. अगर आप वही सलाह सम झदारी के साथ परोसेंगी तो वे अवश्य सुनेंगे. सलाह को उपयोगी बनाने में शब्दों की प्रमुख भूमिका होती है.

सम्मान को ठेस न पहुंचाएं: अकसर देखने में आता है कि जब भी कोई सलाह देता है तो वह हमेशा सामने वाले व्यक्ति को ऐसे सलाह देता है कि व्यक्ति को लगता है उस के कार्य को नहीं उसे ही नकार दिया गया है. व्यक्ति चाहे आप से छोटा ही क्यों न हो आप उसे सिरे से नकार नहीं सकते हैं.

एकदूसरे से सीखें: आप जिस भी व्यक्ति को सलाह देने जा रही हैं सब से पहले उस की बात को धैर्य से सुनें. ऐसा हो सकता है उस व्यक्ति के पास ऐसे कार्य करने की कोई न कोई वजह अवश्य रही होगी. आप उस की बात सुन कर उस की कार्यप्रणाली को अपने अनुभव या जानकारी के साथ थोड़ा सा मौडिफाई कर सकती हैं. इस से उसे न बुरा लगेगा और आप का काम भी हो जाएगा.

कार्य को नकारें व्यक्ति को नहीं: अगर रति की सास उसे प्यार से सम झाती कि जरूरत से ज्यादा फलसब्जियां खरीद कर रखने से वे बासी हो जाएंगी, जो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होती हैं तो यकीन करिए केवल इस एक वाक्य से रति की नजरों में अपनी सास का सम्मान दोगुना हो जाता और भविष्य में वह अपने हर छोटेबड़े कार्य के लिए सास की सलाह अवश्य लेती.

ये भी पढ़ें- नए रिश्तों के साथ एडजस्टमेंट

स्कोप औफ इंप्रूवमैंट: किसी को सलाह इस प्रकार दें कि वह उन्हें सलाह नहीं, बल्कि स्कोप औफ इंप्रूवमैंट लगे. किसी भी व्यक्ति के कार्य या उस की कार्यप्रणाली को सिरे से नकार देना बिलकुल सही नहीं होता है. यह आप के रिश्तों में सदा के लिए खटास ला सकता है.

रिश्तों का रखें ध्यान: सलाह देते हुए रिश्तों की गरिमा का ध्यान अवश्य रखें. जो सलाह आप अपनी बेटी को दे सकती हैं वह आप अपने दामाद को नहीं दे सकती हैं. खुद  को अधिक सम झदार या अनुभवी सम झने के कारण ऐसा न हो कि आप के रिश्ते आप से दूर हो जाएं.

#coronavirus: चकनाचूर हो गयी खेलों की अर्थव्यवस्था

कोरोना के कहर से जहां कई क्षेत्र धीरे धीरे बाहर आने लगे हैं, वहीं खेलों की दुनिया में अब भी सन्नाटा है. हालांकि अपवाद के तौरपर 117 दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. कई फुटबाॅल लीगों के भी गुड बिल मैसेज के तौरपर कुछ मैच हो चुके हैं और इसी तरीके से कई दूसरे खेलों में भी कोरोना के बाद एक दो मैच हो चुके हैं. लेकिन ये सब मैच प्रतीक के तौरपर ही हुए हैं. समग्रता में खेलों की दुनिया अभी भी थमी हुई है. क्रिकेट, फुटबाॅल, टेनिस सभी बड़े खेलों का यही हाल है. हर तरफ सन्नाटा है. कुछ खेलों जैसे मुक्केबाजी और कुश्ती के बारे में तो अभी सोचना ही करीब करीब मुश्किल हो चुका है कि ये कब शुरु होंगे?

कोरोना ने यूं तो हर क्षेत्र को तहस-नहस कर दिया है. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा, जहां इसके कहर के चिन्ह न दिख रहे हों. लेकिन जहां तक खेलों की अर्थव्यवस्था का सवाल है, तो उसे तो कोरोना ने लगभग मटियामेट ही कर दिया है. यह कितने बड़े आश्चर्य की बात है, जो खेलों की दुनिया आमतौर पर मंदी से मुक्त रहती थी, वही खेलों की दुनिया अब पूरी तरह से कंगाल और दिवालिया हो चुकी है. टोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित हो चुके हैं. फुटबाॅल, क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, रेसिंग, वेट लिफ्टिंग और एथलेटिक्स की सारी वैश्विक प्रतिस्पर्धाएं करीब करीब 2021 तक स्थगित हो चुकी हैं. हर खेल को आर्थिक रूप से जबरदस्त नुकसान हो चुका है; क्योंकि इनके जिन जिन आयोजनों, के जरिये कमायी होनी थी, वो सब टल चुके हैं या हमेशा के लिए रद्द हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हल नहीं आत्महत्या

आम तौरपर जब हम खेलों की दुनिया के बारे में बात करते हैं तो हमेशा कुछ गिने चुने सफल और सर्वाधिक लोकप्रिय खिलाड़ियों की बात ही करते हैं. मसलन भारत में जब क्रिकेट की बात होती है तो आज की तारीख में विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह, राहुल जैसे कुछ गिने चुने खिलाड़ियों की ही बात होती है. जबकि इस देश में एबीसीडी सभी कैटेगिरी और सभी उम्र के क्रिकेट खेलने वालों की तादाद 1000, 2000 खिलाड़ियों की नहीं बल्कि करीब डेढ़ से दो लाख बीच है. क्रिकेट इस देश में महज एक खेल नहीं है, एक सपना है, एक उम्मीद है और एक कॅरियर भी. निःसंदेह पिछले कई महीनों से क्रिकेट की दुनिया में जो जबरदस्त किस्म का सन्नाटा है, उससे बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ने वाला है. न तो इससे अभी तक उनकी कोई ब्रांड वैल्यू कम हुई और न किसी किस्म की कोई आर्थिक दिक्कत उन्हें आयी है.

लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ियों के पीछे जो लाखों आम खिलाड़ी हैं, जिन्हें क्रिकेट ने एक सपना दिया था, एक उम्मीद थी और जिससे उनके घर की रोजी रोटी चलती थी, ऐसे खिलाड़ियों को कोरोना के कहर ने लगभग मार ही डाला है. करीब 4000 से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौरपर आईपीएल से फायदा होता है. लेकिन आईपीएल के तकरीबन रद्द हो चुकने के बाद अब तक इसे खुद 3000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. तो भला उन खिलाड़ियों का क्या होगा, जो आईपीएल की अलग अलग फ्रेंचाइजी से काॅन्ट्रैक्ट के बतौर जुड़े थे. ये सारे खिलाड़ी इस साल अभी तक बेरोजगार हैं और कब तक रहेंगे कोई नहीं जानता. पूरे देश में हर साल क्रिकेट के हजारों टूर्नामेंट होते हैं. इन सभी टूर्नामेंटों के जरिये तमाम आम खिलाड़ी अपनी रोजी रोटी कमाते हैं. लेकिन इस साल मार्च के बाद अभी तक एक भी टूर्नामेंट नहीं हुआ.

आखिर इन खिलाड़ियों की रोजी रोटी अब कहां से चलेगी? ये कोई बीसीसीआई की पेड लिस्ट का भी हिस्सा नहीं है कि उन्हें उससे पैसा मिलेगा. खुद बीसीसीआई को आईपीएल के न होने से 1500 करोड़ रुपये प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर््स को लौटाने पड़ेंगे. ये सब स्थितियां बताती हैं कि कोरोना ने कैसे खेलों की दुनिया को कंगाल कर दिया है. अभी तक जो किया है, वो तो किया ही है. आने वाले दिनों में भी इसके कहर की तलवार लटक रही है. मसलन इस साल दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे में जाना है. अगर भारत नहीं जाता यानी कोरोना का संकट बरकरार रहता है, तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को 17.4 करोड डाॅलर का नुकसान होगा. निश्चित रूप से आस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड को यह बड़ा झटका होगा. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट बिल्कुल ठप है. इंग्लैंड का महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट ‘द हंड्रेंड’ स्थगित हो चुका है. इन झटकों से ईसीवी कांप रहा है. माना जा रहा है उसे 38 करोड़ पाउंड का नुकसान हो चुका है.

लेकिन ये कुछ बोर्डों या खेल संघों की ही बात नहीं है. सच तो यह है कि दुनिया की सारी खेल गतिविधियां स्थगित होने के कारण दुनिया के करीब करीब सभी खेल आयोजक कंगाल हो चुके हैं. अगर कोरोना कहर पूरे 2021 तक भी खिंच गया तो क्या होगा? क्योंकि 2020 में तो अब किसी को कोई उम्मीद नहीं बची कि कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हो पायेगा और अगर होगा भी तो वह आर्थिक तौरपर कामयाब होगा.

दरअसल जब हम बड़े टूर्नामेंटों या बड़े खिलाड़ियों की बात करते हैं तो हम हजारों बल्कि कहना चाहिए लाखों की तादाद में उन उभरते हुए खिलाड़ियों की नहीं सोच पाते, जिन्हें कोरोना का यह लंबा गैप कहीं उनके संभावित खेल कॅरियर को ही न चैपट कर दे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर सबसे ज्यादा शिकार हैं युवा

सिर्फ उभरते हुए खिलाड़ियों पर ही कोरोना कहर बनकर नहीं टूटा बल्कि बड़े पैमाने पर उन खिलाड़ियों का भी बुरा हाल है जो इस साल या आने वाले साल में रिटायर हो रहे थे. हजारों खिलाड़ियों को कोरोना ने औपचारिक रिटायरमेंट नहीं पाने दिया. उन्हें बिना किसी आयोजना के ही रिटायर होे जाने के लिए मजबूर कर दिया. शायद ही दुनिया के इतिहास में खेलों के अर्थशास्त्र पर अब के पहले कभी इतना बड़ा असर पड़ा हो. हालांकि इसे सिर्फ खेल अर्थशास्त्र पर पड़ा फर्क कहना भी सही नहीं होगा; क्योंकि खेलों से सिर्फ खेल का अर्थशास्त्र ही नहीं जुड़ा होता बल्कि हर क्षेत्र की आर्थिक दुनिया का इससे सीधा रिश्ता होता है. इसलिए अगर कहा जाए कि कोरोना के कहर ने खेलों के साथ दुनिया की प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

फेसप्रिंट मास्क: सेफ्टी भी स्टाइल भी

चाहे बात हो कपड़ों की या फिर मेकअप की , महिलाएं खुद को हमेशा परफेक्ट ही रखना पसंद करती हैं, ताकि सेंटर ओफ अट्रैक्शन बन सकें. लेकिन कोविड – 19 ने हमारे जीने का स्टाइल काफी बदल दिया है. अब हम खुद के हिसाब से नहीं बल्कि उस हिसाब से चीजें खरीद रहे हैं , जो हमें सेफ रखे. इसी में एक है फेस मास्क , जो आज के समय में सबसे जरूरी हो गया है. इसके बिना घर से बाहर निकलना अब मुमकिन नहीं है. ऐसे में जब ये हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बन गया है, तो फिर इसमें सेफ्टी के साथ साथ स्टाइल को क्यों न महत्व दिया जाए.

इसी बात को ध्यान में रखकर केरल और तमिलनाडु के कई फोटो स्टूडियो ने कस्टम मेड फेसमास्क बनांना शुरू किया है. ये चलन धीरे धीरे और कई जगह भी शुरू होता जा रहा है. आखिर हो भी क्यों न, क्योंकि स्टाइल से समझौता जो पसंद नहीं.

1. क्या है कस्टम मेड फेसमास्क

face-mask

ये एक ऐसा फेसमास्क है, जिस पर आपके चेहरे का नीचे वाला हिस्सा, यानी वह भाग जो मास्क से कवर होता है उस पर आपके चेहरे के उस भाग को प्रिंट किया जाता है. इससे आप सेफ रहते हुए खुद के चेहरे से दूसरों को रूबरू भी करा सकती हैं. और आप भी तो यही चाहती हैं कि आपका चेहरा लोग देख पाएं. तो हुआ न कमाल का फेसमास्क .

2. बनाना भी आसान

mask

अब आप सोच रहे होंगे कि इसे बनाने में काफी झंझट और समय लगता होगा. तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. इसे बनाना काफी आसान है. बस आप फोटो स्टूडियो में पहुंच जाएं फिर फोटोग्राफर आपकी फोटो क्लिक करके उसे फोटोशोप वगैरा की मदद से उसे डबल लेयर मास्क पर उतारता है या फिर आप अपनी क्लोज उप फोटो को भी मेल कर सकती हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 20 – 30 मिनट का समय लगता है. लेकिन जब आप अपना चेहरा अपने हाथ में देखती हैं तो आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. अपने क्रिएटिव वर्क को देखकर फोटोग्राफर का भी हौंसला बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- जानें किस फेस शेप के लिए कौन से Glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

3. आपकी लिपस्टिक को भी हाईलाइट करे

महिलाओं को सजने सवारने का बहुत शौक होता है. अब महिलाओं को यही चिंता सताती है कि जो लिपस्टिक उन्होंने लगाई है , वो मास्क में छिप कर रह जाती है. ऐसे में ये मास्क उनकी लिपस्टिक को भी हाईलाइट करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके फेस के निचले हिस्से को हूबहू कैमरे में कैद किया जाता है. ऐसे में उनकी लगाई लिपस्टिक भी मास्क पर हाईलाइट हो जाती है.

4. मनमुताबिक और प्रिंट्स भी

सिर्फ आपका चेहरा ही नहीं बल्कि अगर आप चाहें तो आप उस पर कोलाज, अपने पार्टनर के साथ फोटो, वर्ड्स, पैटर्न्स कुछ भी प्रिंट करवा सकती हैं. जैसे आजकल मार्किट में मास्क की बाढ़ सी आ गई है. उसमें सिर्फ सेफ्टी ही नहीं देखी जा रही बल्कि लोगों की डिमांड को देखते हुए स्टाइलिश मास्क बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. जिससे आप उसके स्टाइलिश होने के कारण से ही उसे पहने लेकिन पहने जरूर. ये आईडिया काफी यूनिक है.

5. कम्फर्ट का जवाब नहीं

जहां ये पौकेट फ्रैंडली हैं वहीं ये काफी कम्फर्टेबल भी हैं . इसे डबल लेयर कॉटन फैब्रिक पर डिज़ाइन किया जाता है. साथ ही इसमें इलास्टिक और स्ट्रैप दोनों की सुविधा उपलब्ध है. आपको जो भी सही लगे आप उसे चूज कर सकती हैं. इसकी खास बात यह है कि ये वाशऐबल और रीयूज़ऐबल है. तो फिर इसे अपनी फैशन एक्सेसरीज में शामिल करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

6. स्टाइल के चक्कर में न भूलें सोशल डिस्टैन्सिंग

स्टाइल के साथ साथ आपको सोशल डिस्टैन्सिंग का भी ध्यान रखना होगा. आप कैमरामैन द्वारा दिखाई फोटो को दूर से ही देखें. न की बार बार खुद को देखने के लिए कैमरे को टच करें या फिर वहां मौजूद दूसरे लोगों के बहुत नजदीक जाकर उनसे बातें करें. क्योंकि स्टाइल अपनी जगह , लेकिन सावधानी हटने पर दुर्घटना घटित होने में देर नहीं लगती.

जानें क्यों आप अपने रिश्ते में हर तर्क खो देते हैं

हमारे सभी रिश्तों में प्यार और स्नेह होता है लेकिन जहां प्यार होता है वहा मतभेद भी हो सकता है. हमारे साथी के साथ हमारी बहस हो जाती है दोनों अपने विचार रखते हैं.और हमारा साथी हर बार अपनी बात पर विजय पाने में सफल हो जाता है.लेकिन हर बार अपने साथी को विचार पर विजय पाना आपके दिल मे शक पैदा कर देता है. जिस से आपको अपने खुद के विचारों पर संदेह हो जाता है.

1. आपने अपनी गलती स्वीकार की है

जब आपकी गलती होती है और आप स्वीकार कर लेते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है ये विनम्रता की निशानी है. लेकिन आपकी गलती नही होती है और आप बहस से बचने के लिए हर बार उस गलती को स्वीकार कर लेते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है .क्योंकि कभी कभी जब आपकी गलती नही होगी तो भी आपको ही गलत बताया जाएगा. इसलिए बिना गलती के अपनी गलती स्वीकार नही करे.

ये भी पढ़ें- पति को निर्भर बनाएं अपने ऊपर

2. आप सिर्फ जीतना चाहते हैं

अगर आप अपने साथी के साथ हमेशा बहस करके जीतना चाहते हैं और अपने साथी को गलत साबित करना चाहते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आपके रिश्ते में कोई भी दिक्कत है तो आप अपने साथी को गलत साबित करने की जगह उस बात को सुलझाने की कोशिश करें. इस से आपके रिश्ते में प्यार बना रहता है.

3. आप अपनी गलतियों को टालना चाहते हैं

यदि आप अपनी साथी की गलती पर गलती गिनवाए जाते हैं और आप अपनी गलती को स्वीकार नही करते हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है. ऐसा करने से आपकी समस्याएं बढ़ सकतीं हैं और आपके रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है. इसलिए आपको ऐसा नही करना चाहिए.

4. आप जिद्द करते हैं और गलती स्वीकार नही करना चाहते

यदि आप जिद्दी है और रिश्ते में किसी तरह का समझौता नही करना चाहते. तो आपका रिश्ता खराब हो सकता है. आपकी जिद्द रिश्ते से बड़ी नहीं होती है. अगर आप बार बार जिद्द करके जीतने की कोशिश करेंगे तो आप खुद को हारा हुआ इंसान महसूस करेंगे. इसलिए अपनी जिद्द को साइड रखकर बात को सुलझाने की कोशिश करें. इस से आपका रिश्ता बना रहेगा.

शादी रे शादी, तेरे कितने रूप

5. आप अपनी भावनाओं से अधिक शक्तिशाली है

कभी कभी आप अपने साथी से बहस कर रहे होते हैं और अपनी भावनाओं के कारण अपना नियंत्रण खो देते हैं. जिनका आपको बाद में बहुत पछतावा होता है. अगर आप भावनाओं में बहने वाले व्यक्ति है तो आपको शांत रहना चाहिए. और प्यार से ही मामले को सुलझाना चाहिए.

कई बार मेरी धड़कन अचानक तेज हो जाती है, ऐसा क्यों होता है?

सवाल-

मेरा नाम सुभाष है. मेरी समस्या यह है कि कई बार मेरी धड़कन अचानक तेज हो जाती है और कई बार सामान्य से धीमी हो जाती है. ऐसा होने पर मुझे सीने में भारीपन महसूस होता है. ऐसा क्यों होता है और इस का समाधान क्या है?

जवाब-

जिस समस्या का आप ने जिक्र किया है इसे एरिथमिया कहते हैं. यह एक ऐसी बीमारी है जिस में दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है. एरिथमिया तब होता है जब दिल की धड़कन को नियंत्रित करने वाली इलेक्ट्रिक वेव्स ठीक से काम करना बंद कर देती हैं. इसी के कारण आप को सीने में भारीपन महसूस होता है. सीने में तेज दर्द, बोलने में समस्या, सांस लेने में मुश्किल, थकान आदि इस बीमारी के आम लक्षण हैं. धड़कनों में गड़बड़ी के चलते दिल की गतिविधि में कठिनाई आ जाती है, जिस के कारण व्यक्ति में दिल के दौरे, स्ट्रोक, दिल के फैल होने और दिल से जुड़ी कई अन्य गंभीर समस्याओं की संभावनाएं बढ़ जाती है. स्वस्थ जीवनशैली और सही आहार की मदद से इस बीमारी से राहत पाई जा सकती है. हालांकि, पहले इस की जांच कराना आवश्यक है. कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलौजी दिल की धड़कनों की गड़बड़ी का पता लगाने के लिए दिल की गतिविधियों को रिकौर्ड करती है. बीमारी की पहचान के बाद डाक्टर आप को उचित दवाइयां लिख देगा.

 

खूबसूरत स्किन के लिए जानें खीरे के फेस मास्क के इन 5 फायदे के बारें में

खीरा त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है. खीरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी , फोलिक एसिड और पोषक तत्व होते हैं, जिनके सेवन से चेहरे को सुंदर बनाया जा सकते हैं. इसका  मास्क  चेहरे को अच्छा और सुंदर बनाता हैं. लोग सलाद के रुप में खीरे का सेवन ज्यादा करते हैं. सिर्फ पानी की कमी ही नहीं बल्कि इससे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी बचा जा सकता है.  चलिए आज मैं आपको बताने जा रही हूं खीरे के फेस मास्क के फायदे.

1. चेहरे पर सूजन कम कर देता है:-

खीरे के इस्तेमाल से होने वाले फायदे बहुत ज्यादा है हमारे चेहरे पर हल्की हल्की सूजन हो तो हम खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हमारे चेहरे की सूजन को कम कर देता है. और हमारी आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं यह बहुत आम समस्या है यह घेरे अच्छे से नही सोने और कम सोने की वजह से बनते हैं.खीरे का रस चेहरे पर लगाने से या खीरे को गोल काट कर आँखों पर रखने से काले घेरे ठीक हो जाते हैं. और सूजन भी खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें- बालों को कैसे करें डीटोक्स

2. जलन को ठीक कर देता है:-

किसी भी किट ,मक्खी ,मच्छर के काटने से चेहरे पे जलन होने लगती है तो उस समय अगर हम खीरे का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी जलन और खाज खुजली को भी ठीक कर देता है . इस से हमे बहुत आराम मिलता है.

3. चेहरे को कोमल बना देता है:-

खीरे में पानी की मात्रा भरपूर होती है यह हमारे चेहरे को कोमल बना देता है और यदि इसके जूस शहद या एलोवेरा में मिलाकर लगाया जाता है तो ये और भी ज्यादा फायदा देता है. हमारी त्वचा को कोमल बना देता है जिस से चेहरा एक दम फ्रेश दिखाई देता है.

4. कील मुँहासे ठीक कर देता है:-

हमारे चेहरे की त्वचा चिकनी हो जाती है और हल्के हल्के छिद्र से दिखाई देते हैं. उनके कारण हमारे चेहरे पर कील मुँहासे हो जाते हैं.खीरा हमारे उन छिद्रों को बंद करके कील मुँहासे ठीक कर देता है.खीरे में हल्के एस्ट्रिंजेंट होते हैं जो हमारी त्वचा को साफ रखते हैं.जो हमारे चेहरे पर कील मुँहासे ठीक करने में मदद करते हैं.

5. खीरे से चेहरे का मास्क कैसे बनाएं:-

खीरे को मिक्सी में डाल कर उसको पीस ले फिर उसको छलनी में अच्छे से छान लें और जूस को अलग कर ले. फिर उसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले. और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छे से मुँह धो ले और साफ और मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से पूछ लें.

खीरे का मास्क इस्तेमाल करने से चेहरे को बहुत लाभ मिलता है.और यह प्राकृतिक चीज ह इसका कोई नुकसान भी नही है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दही से बनाएं हेयर मास्क

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें