लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

लिपस्टिक मेकअप का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. लिपस्टिक के बिना मेकअप की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए तो लड़कियां मेकअप करें या न करें, लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलतीं. हां, लिपस्टिक लगाते वक्त ऐसी कई भूल कर जाती हैं जिन से वे खुद अनजान रहती हैं. लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं.

1. लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम जरूर लगाएं. इस से आप के लिप्स ड्राई नजर नहीं आएंगे. यदि आप बिना लिपबाम के लिपस्टिक का प्रयोग करेंगी तो मैट लिपस्टिक आप के लिप्स से हटने लगेगी.

लिपस्टिक जब भी लगाएं तो इस की शुरुआत हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें. कौर्नर से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इस से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती.

2. मैट लिपस्टिक लगाते समय याद रखें ये बातें

मैट लिपस्टिक अधिकतर लड़कियों को पसंद होती है. इस के कई कारण हैं, एक तो यह फैलती नहीं है और इस से लिप्स काफी आकर्षक नजर आते हैं. मैट लिपस्टिक बाकी लिपस्टिक्स की तरह क्रीमी या ग्लौसी नहीं होती, इसलिए इसे लगाते वक्त थोड़े सब्र की जरूरत होती है. अगर बाकी लिपस्टिक की तरह मैट लिपस्टिक उठाई और लगा ली तो थोड़ी देर बाद ही आप का लुक तारीफ पाने की जगह मजाक का पात्र बन जाएगा.

मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम लगा लें. मैट लिपस्टिक ब्रश से नहीं, बल्कि डायरेक्ट लगाएं. अगर मैट लिपस्टिक ड्राई हो गई है तो आप इसे लगाने से पहले गरम पानी में डाल सकती हैं या फिर इसे ड्रायर से पिघला सकती हैं.

लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को रगड़ें नहीं, इस से मैट लिपस्टिक खराब हो जाएगी.

3. कपड़ों के साथ इस तरह मैच करें ट्रैंडी लिपस्टिक

स्टाइलिश ड्रैस पहनना हर कोई चाहता है, लेकिन उस स्टाइलिश ड्रैस की खूबसूरती आप के चेहरे के निखार से बढ़ती है. भले ही आप कितने भी स्टाइलिश कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन जब तक आप अपना मेकअप अच्छा नहीं करेंगी तब तक आप का वाओ लुक नजर नहीं आएगा.

ssssa

4. लिपस्टिक शेड का रखें खास ध्यान

चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां तरहतरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कई बार मेकअप के दौरान वे गलत लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर लेती हैं. ऐसे में लिपस्टिक आप की ड्रैस से मैच नहीं करती जिस से पूरा लुक बिगड़ जाता है.

लिपस्टिक मेकअप का अहम हिस्सा होती है. यह आप के पूरे लुक को कंप्लीट करने का काम करती है, खासकर तब जब आप लिपस्टिक को अपने कपड़ों से मैच कर के लगाती हैं. ऐसे में हम आप को लिपस्टिक के कुछ ऐसे ट्रैंडी शेड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं.

sugar-cosmetics-liquid-lipstick-matte-longwear-lipstick-value-set-14821396152403_540x

5. अच्छी क्वौलिटी की हो लिपस्टिक

परफैक्ट लुक के लिए लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. पुरानी यानी एक्स्पायर लिपस्टिक कभी इस्तेमाल न करें. लिपस्टिक में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो फोटोसैंसिटिव रिऐक्शन की वजह बनते हैं. इसलिए कभी लोकल लिपस्टिक न खरीदें.

ओरिजिनल ब्रैंड की लिपस्टिक की कीमत ज्यादा होती है. अगर किसी ब्रैंड वाली लिपस्टिक आप को कम कीमत में मिल रही है, तो समझ जाएं कि वह नकली है. ओरिजिनल लिपस्टिक पर ब्रैंड का लिखा गया नाम काफी क्लीयर होता है, जबकि फेक लिपस्टिक में ब्रैंड की स्पैलिंग और फौंट में काफी फर्क होता है.

#lockddown: घर पर बनाएं लाजवाब खांडवी

गुजरात की कई रेसिपी हैं जो फेमस है, जिनमें ढ़ोकला और खांडवी भी है. ढोकले की रेसिपी हम आपको पहले बता चुके हैं लेकिन खांडवी की रेसिपी आप हम आपको बताएंगे. खांडवी बनाना आसान है. ये बेसन से बनने वाली रेसिपी है, इसीलिए ये हेल्दी और टेस्टी दोनों है. आइए आपको बताते हैं खांडवी की टेस्टी और हेल्दी रेसिपी.

बेसन – 1/2 कप,

दही– 1/2 कप (खट्टा),

अदरक पेस्ट – 02 छोटे चम्मच,

हरी मिर्च का पेस्ट – 1/2 छोटा चम्मच,

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में सर्व करें हेल्दी सोया परांठा

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच,

हल्दी – 1/4 चम्मच,

हींग– 01 चुटकी,

नमक – स्वादानुसार,

पानी – 1 1/2 कप

छौंक के लिए हमें चाहिए

करी पत्ता – 05 नग,

खड़ी लाल मिर्च – 02 नग,

सरसों – 1/2 छोटा चम्मच,

तेल – 02 बड़े चम्मच,

नारियल – 1/2 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ),

हरी धनिया- 01 बड़ा चम्मच (बारीक कटी हुई)

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक गहरी कड़ाही में बेसन, अदरक पेस्ट, मिर्च पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हींग और हल्दी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें.

अब मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा दही डालें और उसे अच्छी तरह से फेंटते रहें. सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाने पर उसमें पानी मिलाएं और एक बार और फेंट लें. ध्यान रहे कि मिश्रण में कोई गांठ नहीं रहनी चाहिए.

कड़ाही को गैस पर चढ़ा दें और उसे चलाते हुए पकाएं. जब मिश्रण कड़ाही के तले में चिपकना बंद हो जाए कड़ाही को उतार लें. अब मिश्रण को किसी समतल थाली या प्लेट में पतला-पतला फैला दें और उसे ठंडा होने दें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी धनिया पनीर

अब एक अन्य कड़ाही में तेल गर्म करें. तेल गर्म होने पर उसमें सरसों, करी पत्ता और लाल मिर्च डालें और एक मिनट तक भूनने के बाद गैस बंद कर दें.

अब बेसन की पतली पर्त को टाइप लपेट कर रोल बना लें और फिर उसे छोटे-छोटे टुकडों में काट लें. इन टुकड़ों के ऊपर से छौंक की सामग्री डाल दें. साथ ही नारियल और धनिया पत्ती को ऊपर से छिड़क कर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को गरमागरम परोसें.

मेरे हाथों के ऊपरी हिस्से पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं, मै क्या करूं?

सवाल-

मेरे हाथों के ऊपरी हिस्से पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. हालांकि इन से मुझे खुजली या दर्द नहीं होता, लेकिन इन की वजह से मैं स्लीवलैस ड्रैस नहीं पहन पाती हूं. इन को दूर करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

स्किन पर लाल रंग के छोटेछोटे दाने यानी बंप्स हो जाने की प्रौब्लम को केराटोटिस पाइलेरिस कहा जाता है. लगभग 50% लोग इस प्रौब्लम से पीडि़त हैं. बंप्स आमतौर पर लाल और सफेद रंग के छोटे पिंपल्स की तरह दिखते हैं. वास्तव में ये कुछ और नहीं, बल्कि डैड स्किन होती है, जिस से बालों के रोम में रुकावट पैदा हो सकती है. ये केवल आप के हाथों की भुजाओं पर ही नहीं, बल्कि कूल्हों और जांघों के पीछे भी हो सकते हैं. इन से छुटकारा पाने के लिए आप दिन में 2 बार अच्छे मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. आप सेलीसिलिक एसिड और अल्फा हाइड्रौक्सी चुन सकती हैं. विटामिन ए युक्त क्रीम से स्किन सैल्स की हालत बेहतर होती है. ऐक्सफोलीएशन से डैड स्किन सैल्स अच्छी तरह से उतर जाती हैं. आप एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ध्यान रहे कि कोई भी क्रीम लगाने से पहले डर्मैटोलौजिस्ट की सलाह जरूर लें. बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इन का नियमित रूप से इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- मेरे नाक पर हमेशा ब्लैकहेड हो जाता है. इसे कैसे ठीक करूं?

#coronavirus: पश्चिम से पूरब को ट्रांस्फ़र होती दुनिया की ताकत

एसआईपीआरआई के प्रमुख डैन स्मिथ का मानना है कि कोरोना वायरस के संकट की वजह से यूरोपीय देशों और अमेरिका में संभवतया आर्थिक मंदी ने दुनिया की ताक़त के पश्चिम से पूरब को ट्रांस्फ़र होने के लिए ज़रूरी पृष्ठभूमि मुहैया कर दी है.

एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में डैन स्मिथ ने जोर दिया कि, “दुनिया की ताक़त के अमेरिका से चीन में ट्रांस्फ़र होने के संकेत मिल चुके हैं और लंबी मुद्दत के दौरान तेज़ आर्थिक विकास इसका सबसे बड़ा तत्त्व है. यह प्रक्रिया 2008 के वैश्विक आर्थिक व वित्तीय संकट के उभरने के वक़्त से अच्छी तरह ज़ाहिर हुई है, इसलिए मेरे विचार में दुनिया की ताक़त के पश्चिम से पूरब को ट्रांस्फ़र होने के लिए ज़रूरी पृष्ठिभूमि तैयार हो गई है. लेकिन, मैं जितना विकास की उम्मीद कर रहा था, उससे कम विकास हुआ है.

डैन स्मिथ ने कहा कि शायद एक या दो संकट से पश्चिम के युग के ख़त्म होने और पूरब के युग के शुरू होने की वास्तविक निशानी ज़ाहिर हो जाए.

कोरोना वायरस की वजह से लगभग पूरी दुनिया थम सी गई है. सबकुछ ठप है. मगर जिस देश से पूरी दुनिया इस हाल में पहुंची उस देश के बाज़ार फिर से खुल गए हैं. बंद दुनिया के बंद बाजारों के बीच उसने अपने बाज़ार खोल दिए हैं ताकि वह उस कोरोना के कारोबार से मुनाफा कमा सके जिस कोरोना को फैलने देने का दोषी वह खुद ही है. चीन ने सिर्फ एक महीने के अंदर कोरोना के नाम पर जितना व्यापार किया है वह आंखें खोलने वाला है.  कहने वाले कह रहे हैं कि कोरोना की आड़ में चीन दुनिया का अगला सुपरपावर बनने के लिए अपनी चाल चल चुका है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: दुनियाभर में 100 करोड़ लोग हो जाएंगे इंफैक्टेड! भारत के पड़ोसी देशों में हालत भयावह

क्या आपको पता है कि दुनियाभर को मास्क, पीपीई सप्लाई करने वाले चीन ने जनवरी महीने से ही इनकी जमाखोरी शुरू कर दी थी, जिसका फायदा उसको ऐसा मिला है कि कोरोना काल में दुनिया के टौप 100 अरबपतियों में सिर्फ चीन के अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी है. यह सवाल इसलिए क्योंकि बंद पड़ी दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां सारे बाजार खुले हैं. सारा कारोबार जारी है, कारखाने चल रहे हैं, मशीनें फटाफट माल बना रही हैं. दुनिया को कोरोना से लौक करके चीन अनलौक हो गया है. वह दुनिया के बाजारों को वीरान करके अपने बाजारों से दुनिया चला रहा है.

आंकड़ों पर एक नजर :

चीन के एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के आकंड़े बताते हैं कि चीन दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में 3.86 बिलियन यानी 3.60 अरब मास्क बेच चुका है. 3.7 अरब प्रोटैक्टिव क्लोथिंग पीस चीन ने दुनिया में पहुंचा दिए हैं. 16,000 वैंटिलेटर और 20.84 लाख कोरोना टैस्टकिट उसने दुनिया को बेचे और ये सारा निर्यात सिर्फ एक महीने यानी 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच किया गया है.

घुटनों पर सुपरपावर :

अमेरिका जैसे सुपरपावर के साथसाथ इटली, स्पेन, जरमनी, फ्रांस जैसे विकसित देशों की इकोनौमी भी इस वक्त घुटने पर है जबकि चीन की इकोनौमी नई ऊंचाइयां छू रही है.

चीन दुनिया के लोगों का सिर्फ जीवन ही नहीं, बल्कि उनसे उनकी दौलत भी छीन रहा है. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के अमीरों को बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन चीन के अरबपतियों को इस संकट से बड़ा फायदा हुआ है.

चीन में अरबपतियों की संख्या बढ़ी :

चीन की एक संस्था हू-रन  की एक रिसर्च के मुताबिक,  दुनिया के 100 टौप अरबपतियों में सिर्फ 9 प्रतिशत की संपत्ति बढ़ी है और ये सभी अरबपति चीन से हैं. जबकि, दूसरे देशों के 86 प्रतिशत अरबपतियों की संपत्ति पहले से कम हुई है. वहीं, 5 प्रतिशत अरबपतियों की संपत्ति में कोई अंतर नहीं आया है. यही नहीं, दुनिया के 100 टौप अरबपतियों की लिस्ट में चीन के 6 नए लोग शामिल भी हुए हैं जबकि भारत के 3और अमेरिका के 2 लोग अब इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: नफरत के वायरसों के बीच मोहब्बत की किरणें

चीन का मनी प्लान :

यह सच है कि महामारी पर चीन के मनी प्लान की भनक किसी को नहीं लगी. अब 3 महीने बाद आलम यह है कि चीन से तो कोरोना खत्म हो गया लेकिन बाकी देश अब उसी चीन के दरवाजे पर इन सामानों के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

मैरिड लाइफ में हो सफल

आप ने अपने पासपड़ोस में देखा होगा कि कुछ विवाहित जोड़े सदैव खुश तथा सुखी दिखाई देते हैं, तो कुछ दुखी. सुखी पतिपत्नी सदैव सुखी रहते हैं, चाहे शादी हुए एक लंबा समय ही क्यों न बीत गया हो और दुखी पतिपत्नी दुखी ही रहते हैं, चाहे शादी का पहला साल ही क्यों न हो.

ऐसा क्यों होता है? इस का उत्तर ढूंढ़ने के लिए मनोवैज्ञानिकों ने अनेक शोध, सर्वेक्षण तथा अध्ययन किए. इन अनुसंधानों, सर्वेक्षणों तथा अध्ययनों से प्राप्त सार को हम अपने पाठकों तक पहुंचा रहे हैं. हमारा उद्देश्य यही है कि हमारे पाठक सदैव सुखी वैवाहिक जीवन जीएं.

हम इस लेख में सुखी दंपती और दुखी दंपती दोनों का ही विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे हैं :

सुखी जीवन जीने वाले दंपती विवाह को ‘आनंद’ के रूप में स्वीकार करते हैं. यह आनंद बातों द्वारा भी उठाया जा सकता है और किसी कार्य को साथसाथ कर के भी उठाया जा सकता है. दुखी दंपती इसे एक रिश्ते के रूप में देखते हैं. आपस में बातें करना उन्हें समय की बरबादी लगता है. यदि काम करना ही हो तो बस काम निबटाने की सोचते हैं. वे कर्म में आनंद महसूस नहीं करते.

अपनी पत्नी या पति को आनंद के स्रोत के रूप में देखें. यदि एक बार आप के मन में रसिक भाव जाग्रत हो गया तो बुढ़ापे तक यह रसिकता या जिंदादिली काम आती है और आप की पत्नी या पति सदैव आप के लिए आकर्षण का स्रोत बना रहता है. दुखी दंपती शुरू से ही एकदूसरे से ऊब जाते हैं तथा यह उबाऊपन जीवन भर उन का साथ नहीं छोड़ता है.

सुखी दंपती जिंदगी के अन्य मुद्दों, जैसे आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, नातेरिश्तेदारों आदि को दूसरा स्थान देते हैं, जबकि दुखी दंपती इन्हें पहला स्थान देते हैं. समाजसेवा या दोस्तों में मशगूल रहने वाले वास्तव में दुखी पत्नी या पति ही अधिक होते हैं. अत: अपने साथी को ही मित्र बनाइए और जीवन को रंगीन बनाइए.

ये भी पढ़ें- कुछ खामोशियों को खामोश ही रहने दो…

सुखी दंपती सैक्स को पूरा महत्त्व देते हैं, जबकि दुखी दंपती इसे सिर्फ शारीरिक मिलन से अधिक कुछ नहीं समझते. अत: सुखी दंपती सैक्स से ही आनंद प्राप्त करते हैं, जबकि दुखी दंपती इसे मात्र जैविक क्रिया मानते हैं व इस से दूर भागने का प्रयास करते हैं. सुखी दंपती अपने निजी संबंधों के लिए ही एकांत क्षणों की खोज में रहते हैं, परंतु दुखी दंपतियों को इन क्षणों की चाह ही नहीं होती है.

तर्कवितर्क सुखी दंपती में भी होते हैं व दुखी में भी. लेकिन सुखी दंपती तर्क को तर्क से हल करते हैं, जबकि दुखी दंपती तर्क में कुतर्क कर लड़ाई की स्थिति पैदा कर लेते हैं.

झगडे़ं मगर प्यार से

सुखी जीवन के लिए तर्क करें पर तर्क करने का तरीका संयत रखें. यह महत्त्वपूर्ण नहीं होता कि तर्क क्यों किया, बल्कि यह महत्त्वपूर्ण होता है कि तर्क कैसा किया अर्थात झगड़ें जरूर पर प्यार से.

सुखी जीवन के लिए ऊंचे स्वर में न बोलें. धीमे बोलें, प्यार से बोलें, मीठा बोलें. याद रखें कभी आप को अपने शब्दों को निगलना भी पड़ सकता है.

एकदूसरे के रिश्तेदारों को सम्मान दें.

पतिपत्नी एकदूसरे के मित्रों के बारे में अपनी राय एक दूसरे पर न थोपें. इसे नितांत निजी मामला मान कर चुप रहें. दुखी दंपती आधा समय तो एकदूसरे के दोस्तों के बारे में ही अपनीअपनी राय दे कर झगड़ते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन : कमजोर पड़ रही है डोर

सुखी पतिपत्नी बारबार अपने प्रेम का इजहार करते हैं, प्रेम भरे बोल बोलते हैं, एकदूसरे की इच्छाओं, शौकों इत्यादि का ध्यान रखते हैं तथा जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ पर उत्सव मनाते हैं. इस से दोनों पक्षों में प्रेम और अधिक प्रगाढ़ होता है, जबकि दुखी पतिपत्नी इन सब को आडंबर मान कर कोई महत्त्व नहीं देते हैं. बारबार यह कहने से कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं/करती हूं से प्यार सचमुच बढ़ता है. कभीकभी उपहार लाने और नई खाने की चीज ला कर साथसाथ खाने का भी अपना अलग ही आनंद होता है. अत: सुखी दंपती सदैव एकदूसरे के प्रति सजग व समर्पित होने के साथसाथ प्यार की अभिव्यक्ति में भी आगे रहते हैं.

भावनाओं को दें सम्मान

सुखी दंपती एकदूसरे के प्रति सम्मान दो व सम्मान लो की नीति अपनाते हैं. एकदूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं व एकदूसरे की रुचियों में रुचि लेते हैं.

सुखी दंपती एकदूसरे की आय, उस के कार्य, उस की प्रतिष्ठा से संतुष्ट रहते हैं. यदि कोई पत्नी अपने कम पढ़ेलिखे पति को यह कह दे कि तुम सचमुच विद्वान हो तो पति की खुशी का ठिकाना न रहेगा व वह विद्वान होने का प्रयास करेगा. इसी प्रकार पति अपनी रणचंडी जैसी पत्नी को बहुत ही शांत स्वभाव की कहे तो ऐसा कहना उन के बीच के विरोध को पाटने में सफल होगा. परंतु ध्यान रखें कि अतिशयोक्ति न हो. एकदूसरे की आय के प्रति सदैव संतुष्टि बनाए रखें. यही सुखी रहने का रहस्य है.

सुखी दंपती बच्चों के भविष्य के प्रति भिन्न विचारधारा नहीं रखते हैं. दोनों मिलजुल कर ऐसा रास्ता निकालते हैं, जिस से बच्चों का भविष्य भी न खराब हो और उन के अहं को भी चोट न पहुंचे. जबकि दुखी दंपती बच्चों के भविष्य के प्रति अडि़यल रुख अपना लेते हैं. इस से बच्चों का भविष्य तो खराब होता ही है, पतिपत्नी में भी मनमुटाव हो जाता है.

सुखी दंपती अपने साथी से कुछ भी नहीं छिपाते हैं. वे एकदूसरे को अपना सब से बड़ा हितैषी व मित्र मानते हैं.

सुखी दंपती एकदूसरे के प्रति अटूट विश्वास व निष्ठा रखते हैं, जबकि दुखी दंपती एकदूसरे से बहुत कुछ छिपाते हैं. एकदूसरे पर संदेह करते हैं तथा इन में निष्ठा का भी अभाव होता है. यदि आप सुखद वैवाहिक जीवन के लिए इन सूत्रों को अपनाते हैं, तो हमें पूरा विश्वास है कि आप का दांपत्य जीवन भी आनंद से भर उठेगा.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे करें लव मैरिज

4 टिप्स: ऐसे करें घर में एक्सरसाइज

बिजी लाइफस्टाइल के चलते हमारा वजन हमारे कंट्रोल में नही रहता अक्सर हम हेल्दी खाते हैं, लेकिन फिर भी हम अपना वजन कंट्रोल नही कर पाते. वहीं जिम जाने का टाइम भी हमारे पास नही रहता और अगर जिम चले भी जाएं तो खोखले दावे करते स्लिमिंग सेंटर हमारे पैसे बर्बाद कर देते हैं. आज हम आपको फिट व चुस्त रहने के कुछ एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिन्हें आप घर में ही कर के आकर्षक दिखने का अपना सपना बिना इन सेंटरों में पैसे और समय गंवाए ही पूरा कर सकती हैं. ये एक्सरसाइज खासतौर पर उन अंगों के लिए बेहद असरदार हैं, जो या तो बढ़ती उम्र के कारण दुर्बल होने लगते हैं या फिर शरीर का भार बढ़ने के कारण फैलने लगते हैं जैसे – पेट, जांघें, बाजुओं का पिछला हिस्सा व कमर आदि. इन व्यायामों के जरिए आप को निश्चय ही बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.

1. टखनों व पिंडलियों यानी घुटनों के लिए एक्सरसाइज

थोड़ी सी जौगिंग या स्किपिंग से वार्म होने के बाद सब से पहले टखनों व पिंडलियों के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए. इस के लिए एक कुरसी के किनारे बैठ जाएं. घुटने एकसाथ जोड़ लें. पैरों के बीच की दूरी डेढ़ फुट हो. ध्यान रहे, पंजे अंदर की ओर इशारा करते हुए हों. अब पंजों को जितना ऊपर उठा सकती हैं, उठाएं, फिर नीचे लाएं. इसे 16 बार दोहराएं. अब पैरों को बाहर की ओर मोड़ते हुए घुटने मिला कर पैरों में फासला रखते हुए एक बार फिर 16 बार उठाएं. अंत में एडि़यों को जमीन पर जमाते हुए दोनों पैरों को जमीन के साथ रगड़ते हुए अंदर की ओर लाएं. अब पांवों को स्वीप करते हुए बाहर की ओर लाएं और दोबारा उठाएं. इसे 16 बार दोहराएं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती हैं हरी सब्जियां

2. सपाट पेट व कमर को सही आकार

पीठ के बल लेट जाएं व हाथों को सिर के पीछे ले जाएं. टांगें मोड़ते हुए पैरों के तलवों से जमीन पर दबाव डालें, ताकि दोनों टांगों के बीच कुछ फासला आ जाए. अब बाईं कुहनी को ऊपर की ओर उठाएं व दाएं घुटने की तरफ झुकें, फिर वापस जाएं. इसे 12 बार दोहराएं. अब दाएं पांव को जमीन से 2 इंच ऊपर उठाएं और बाईं कुहनी को दाएं घुटने की तरफ सामने 16 बार लाएं. अब इन व्यायामों को दूसरी तरफ से दोहराएं. पीठ के बल लेट जाएं. दोनों टांगों को ऊपर की ओर उठा कर घुटनों से ऊपर व नीचे के भाग को 90 डिग्री पर आपस में जोड़ लें. टखनों को क्रास कर लें तथा घुटनों के बीच करीब आधा इंच का फासला रखें. अब धीरेधीरे शरीर के निचले हिस्से को जितना ऊपर उठा सकती हैं, उठाने का प्रयास करें. सर्वोत्तम परिणाम के लिए पेट को एक्सरसाइज के दौरान अंदर ही रखें.

3. जांघों की मजबूती के लिए एक्सरसाइज

सब से पहले बाईं तरफ करवट ले कर लेट जाएं, शरीर के ऊपरी हिस्से को कुहनी पर टिकाते हुए. अब दाईं टांग को इस तरह मोड़ें जिस से कि घुटना ऊपर की तरफ इशारा करता हुआ हो. अब पेट अंदर की तरफ रखते हुए दाएं पांव को हलके मुड़े घुटने के पीछे ले आएं. ध्यान रहे कि बायां पांव छत की तरफ इशारा करता हुआ हो. बाईं टांग को काफी ऊंचा उठाएं. इसे 24 बार दोहराएं. अब दूसरी तरफ से इसे करें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: औफिस में ऐसे करें वर्कआउट

4. ऊपरी बाजू के लिए एक्सरसाइज

ऊपरी बाजू में पहले जैसा खिंचाव व सही शेप देने के लिए यह एक्सरसाइज बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है. कुरसी के किनारे बैठ जाएं व दोनों हाथों से कुरसी के किनारे थाम लें. कुरसी पर बैठेबैठे ही इस प्रकार आगे की तरफ तब तक बढ़ें, जब तक कि केवल आप के हाथ  ही कुरसी पर टिकें रहें जाएं. अब धीरेधीरे शरीर के ऊपरी भाग को ऊपर व नीचे ले जाएं, बाजुओं को मोड़ते व सीधा करते हुए इसे 12 बार दोहराएं. आप इन एक्सरसाइज की मात्रा और समय धीरे-धीरे बढ़ा सकती हैं. घर पर नियमित रूप से इन्हें करने पर आप का नत, मन व धन तीनों स्वस्थ और सुडौल रेगे.

#coronavirus: इन 5 टिप्स से करें गरमी में घर की क्लीनिंग

कोरोनावायरस के बढ़ते केस लोगों के दिल में डर बढा रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को इन सबसे बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में घर की साफ सफाई और जरूरी हो गई है. इसीलिए हम आपको घर को जर्म फ्री क्लीनिंग और कोरोनावायरस से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.

दागधब्बे और बदबू हटाने के लिए होममेड टिप्स न सिर्फ साफ-सफाई पर होने वाले खर्च से बचाएंगे बल्कि आपको रिलेक्स और खुशी भी देंगे. लेकिन घर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों का भी उसे लेकर भी सावधानियां बरतना जरूरी है. जिसके लिए आपको कुछ ऐसी चीजों का ध्यान जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप घर के ख्याल के साथ-साथ अपना भी ख्याल रख पाएंगी. दागधब्बे या जंग लगने से खराब लगने वाले गैस के चूल्हे की समस्या तो हर गृहिणी को रहती है. आप बार-बार सफाई के लिए अपने चूल्हे को दुकान भी तो भेज नहीं सकतीं. ऐसे में बाजार से खरीदा गया सफाई करने वाला या चिकनाई हटाने वाला सामान जब आप को सही परिणाम नहीं देता तो चूल्हा फेंकने या नया खरीदने का ही मन करता है. लेकिन ऐसा न कर के आप एक बार इस नुस्खे को आजमाएं.

1. गैस की ऐसे करें सफाई

50 ग्राम कास्टिक सोडा पाउडर किसी भी हार्डवेयर की दुकान में मिल जाएगा. इसे 2 लिटर पानी में डाल कर एक लकड़ी के डंडे से मिलाएं. अब अधिक चिकनाई या गंदगी वाली जगहों पर उसे डालें फिर ब्रश से हल्के से रगड़ें.

ये भी पढ़ें- आपके काम आएंगी वौशिंग मशीन में कपड़े धोने की ये टिप्स

2. बाथरूम क्लीनिंग के लिए इन चीजों का रखें ध्यान

गंदगी ज्यादा हो तो इसे दोहराएं. बाथरूम में खारे पानी से आप के फ्लोर टाइल्स और वाशबेसिन पर लगे दाग अच्छे नहीं लगते हैं. नलों और शावर पर तो उन की एक परत ही जमा हो जाती है. आप अपने बाथरूम में हार्पिक या ऐसी ही सफाई की कोई दूसरी चीज टाइल्स, वाशबेसिन और नलों और शावर पर डाल कर उन्हें तुरंत साफ कर लें वरना दाग लग जाएंगे.

3. मकड़ी के जालों और कीड़ों की ऐसे करें सफाई

चींटियां, काकरोच, मकड़ी, छिपकली व सिल्वर फिश तो बिन बुलाए मेहमान की तरह घर में आ बैठती हैं. इन का घर में होने का मतलब यह है कि घर के कुछ हिस्से साफ नहीं हैं. जब दीवारों की सीलिंग पर मकड़ी का जाला लगना शुरू हो जाए, तो उस के फैलने से पहले आप उस का सफाया कर दें. जाला बढ़ जाने पर छिपकलियां जाले में फंसे कीड़ों की ओर आकर्षित हो कर सीलिंग पर रेंगती नजर आती हैं. ऐसी नौबत न आने दें. छिपकलियां अगर आप को अपने कमरों के फर्श पर रेंगती नजर आएं, तो कमरों के कोनों में अंडे का छिलका रख दें.  चींटियों से नजात पाने के लिए बोरैक्स पाउडर में थोड़ी सी चीनी मिला कर चींटियों के पास रख दें. यह काकरोच से नजात दिलाने में भी मदद करता है. लेकिन अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो बोरैक्स पाउडर बच्चों से छिपा कर रखें या खडि़या को पानी में मिला कर चींटियों के पास डाल दें. आप ने अकसर देखा होगा कि सिल्वर फिश आप की किताबों और कपड़ों पर हमला कर उन्हें खाना शुरू कर देती हैं. आप नीम या यूकलिप्टस के पत्तों को एक छोटे बरतन में डाल कर किताबों के पास रख सकती हैं. इस से किताबों में खुशबू भी आएगी और सिल्वर फिश भी नहीं आएंगी.

ये भी पढ़ें- ट्रैंडी टाइल्स से करें घर की फ्लोरिंग

4. कपड़ों का रखें ऐसे ध्यान

कपड़ों के बीच में आप एक पाउच या थैली में यूकलिप्टस या लैवेंडर का तेल छिड़क कर रख सकती हैं. फ्रिज में से अगर दुर्गंध आ रही हो तो आप उस में ताजा केवड़े का फूल या पिसी दालचीनी को एक कटोरे में डाल कर रख सकती हैं. इस के अलावा संतरा खाएं तो उस के छिलके न फेकें. उन्हें एक कटोरे में डाल कर फ्रिज के अंदर रख दें. इस से दुर्गंध तो चली ही जाएगी फ्रिज में संतरे की महक 4-5 दिनों तक बनी रहेगी.

5. गमलों का भी ध्यान रखना है जरूरी

अगर आप के घर में बहुत मच्छर हैं तो छोटे गमले में आप पुदीना उगा कर कुदरती रूप से मच्छरों को भगा सकती हैं. इस से न सिर्फ मच्छर कम होंगे, बल्कि आप के घर में खुशबू भी बनी रहेगी. पुदीने की डंडियों से पत्ते निकालने के बाद उन्हें फेंकें नहीं. उन्हें गमले में लगा दें और उस में रोज थोड़ा पानी डालें. हफ्ते भर में पुदीने की पत्तियां फिर निकलना शुरू हो जाएंगी.

#WhyWeLoveTheVenue: जानें शानदार Interior की खासियत

हुंडई वेन्यू इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कही जा रही है. इसके फंक्शन और डिजाइन की मार्केट में जमकर तारीफ हो रही है. इस कार में बैठकर आप बेहद ही आराम से लंबा सफर तय कर सकते हैं. आइए जानते है इस कार की खासियत के बारे में..

इस कार के अंदर मौजूद सभी बटन टच करने से खुलते हैं और बंद होते हैं. अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं और आपके गाड़ी के शीशे गंदे हो रहे हैं, जिससे ड्राइविंग में दिक्कत आ रही है तो ऐसे में वहां खुद ही पानी की फुहारे आ जाएंगी और फिर आपका शीशा क्लीन हो जाएगा.

गाड़ी के अंदर का डैशबोर्ड 8 इंच का है. साथ ही इसके अंदर टचस्क्रीन स्मैक ui भी मौजूद है. जिससे आपको ज्यादा हाथ पार मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आगे की दोनों सीटे अच्छी और सपोर्टिव है. अगर बात करें ड्राइविंग सीट की तो आप बेहद ही कम्फर्टेबल होकर ड्राइव कर सकते हैं. सामने से सड़क का नीचे वाला हिस्सा आराम से नजर आएगा. जिससे आप एक्सिडेंट होने के खतरे से भी बच सकते हैं.

गाड़ी की स्टेरिंग स्मूथ है जिससे आपको गाड़ी के अंदर थकावट महसूस नहीं होगी. लंबा इंसान भी इस गाड़ी के अंदर आराम महसूस करेगा.

अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story

ऋषि कपूर के जानें से उनके फैंस और फैमिली को गहरा दुख पहुंचा है. खासकर उनकी पत्नी नीतू कपूर को, जो हर अच्छे-बुरे वक्त में अपने पति के साथ थी. आज हम आपको इन दोनों लव बर्ड्स की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो किसी फिल्म कहानी से कम नहीं. इसमें कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन ये दोनों हमेशा साथ रहे.

आइए जानते हैं इनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से….

पहली बार दोनों ने साल 1974 में ‘जहरीला इंसान’ फिल्म में साथ काम किया था. हालांकि दोनों के लिए ये लव एट फर्स्ट साइट नहीं था. सेट पर ऋषि, नीतू को बहुत परेशान करते थे. जब नीतू मेकअप कर के बाहर निकलती थीं, तब ऋषि उनके चेहरे पर काजल लगा देते थे. लेकिन फिल्मों की तरह नीतू को भी उनसे प्यार हुआ जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता था.

ये भी पढ़ें- तबियत बिगड़ने के बाद एक्टर ऋषि कपूर का हुआ निधन, बिग बी ने दी जानकारी

कपूर फैमिली में एक शादी के दौरान सभी नेे सोचा कि यही सही समय है ऋषि और नीतू के एंगेजमेंट की, इसलिए जब इसकी अनाउंसमेंट हुई तब नीतू एकदम हैरान रह गईं.

दोनों की बढ़ती नजदीकियों से नीतू की मम्मी रज्जी खुश नहीं थीं. वो नहीं चाहती थीं कि इंडस्ट्री के लोग उनकी बेटी के बारे में तरह-तरह की बातें करें. इसलिए जब दोनों डेट पर जाते थे तब मां कजिन को नीतू के साथ भेजती थीं.

शादी के बाद नीतू की मां को भी साथ रहने के लिए कहा

जब ऋषि ने नीतू को शादी के लिए प्रपोज किया तो रज्जी बहुत खुश हुईं. लेकिन नीतू अपने घर की अकेली कमाने वाली थीं. वो अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं. जब ऋषि कपूर को इस बात का पता चला तो उन्होंने नीतू की मां को अपने घर में रहने के लिए कहा.

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-3

एक्साइटिंग एंगेजमेंट

दोनों की एंगेजमेंट की कहानी भी काफी एक्साइटिंग है. दरअसल ऋषि कपूर के घर किसी की शादी थी. कपूर फैमिली ने सोचा कि यही सही समय है ऋषि और नीतू के एंगेजमेंट की अनाउंसमेंट का. जब इसकी अनाउंसमेंट हुई तब नीतू एकदम हैरान रह गईं. इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली.

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-2

कपूर खानदान की परम्परा का पालन

शादी के बाद उनकी कहानी में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आए. कपूर खानदान की परंपरा रही है कि उनकी घर की बहुएं काम नहीं करती हैं. नीतू ने भी खुशी-खुशी फिल्मों के साइनिंग अमाउंट लौटा दिए. उस समय खबरें आई कि नीतू पर इंडस्ट्री छोड़ने के लिए दबाव डाला गया है. लेकिन नीतू ने साफ किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री छोड़ी है और ऋषि बहुत सपोर्टिंग हसबैंड हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा मकबूल: जब कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने लिखा था ये इमोशनल

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-5

जब मझधार में फंसी कश्ती

90 के दशक में खबरें आई कि ऋषि कपूर को शराब की लत लग गई है. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि नीतू ने पुलिस में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है और वो घर छोड़कर चली गई हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही नीतू अपने परिवार के पास वापस आ गईं. नीतू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर कपल की जिंदगी में मुश्किल समय आता है. हमारी जिंदगी में भी आया था. अच्छा है कि हमने मिलकर कश्ती को मझधार से निकालकर साहिल तक ले आएं हमाने सारी समस्यायें सुलझा ली आज सब कुछ सही है, यही जिंदगी का अफसाना है.

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-1

आज भले ऋषि कपूर, नीतू कि जिंदगी से चले गए हैं. लेकिन उनकी यादें ताउम्र साथ रहेंगी.

ये भी पढ़ें- अलविदा: 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, इस वजह से हुई मौत

#coronavirus: दुनियाभर में 100 करोड़ लोग हो जाएंगे इंफैक्टेड! भारत के पड़ोसी देशों में हालत भयावह

मदीद मदीद स्वयंसेवी संस्था अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति यानी इंटरनेशनल रैस्क्यू कमिटी (आईआरसी) ने सचेत किया है कि अगर कमज़ोर देशों की तुरंत मदद नहीं की गई तो दुनिया में एक अरब लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, जबकि तकरीबन 30 लाख लोग जान गंवा सकते हैं.

आईआरसी ने एक बयान जारी करके कहा है कि कोरोना वायरस के वैश्विक फैलाव को कम करने में आर्थिक व मानवीय सहायता की बहुत ज़रूरत है.

ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव डेविड मिलीबैंड की अध्यक्षता वाली इस संस्था के मुताबिक, दुनिया के 34 सर्वाधिक गरीब देशों में कोविड-19 वायरस का विनाशकारी प्रभाव होगा. इन देशों में भारत का नाम नहीं है. 7 पड़ोसी देशों में से तीन – पाकिस्तान, बंगलादेश और म्यांमार हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान, सीरिया और यमन जैसे देश शामिल हैं. यहां इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी अपनी सेवाएं दे रही है.

संस्था के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान व सीरिया जैसे कमज़ोर देशों को किसी बड़ी महामारी से बचने के लिए तुरंत आर्थिक सहायता की ज़रूरत है. संस्था ने सावधान किया है कि समय कम बचा है और इसी कम समय में उचित प्रतिक्रिया दिखाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: मृत्युदर में सबसे आगे ‘राजधानी’, अमेरिका से चारगुना ज्यादा

मालूम हो कि अमेरिका में जौन हौपकिन्स विश्वविद्यालय का कहना है कि दुनिया में 31 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ और्गेनाइजेशन (डब्लूएचओ) ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया के 50 से 100 करोड़ लोगों में कोरोना फैल सकता है. डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि अस्थिर देशों में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 30 लाख से ज़्यादा हो सकती है.

इंटरनेश्नल रेस्क्यू कमिटी के प्रमुख डेविड मिलीबैंड ने कहा है कि इन आंकड़ों को देखने के बाद सभी को जाग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमज़ोर और युद्धग्रस्त देशों में इस महामारी के अत्यंत विध्वंसक व असंतुलित परिणाम सामने आ सकते हैं. सो, धनी देशों को तुरंत उनकी सहायता करनी चाहिए. आईआरसी ने कहा है कि सरकारों को मानवीय सहायताओं की राह में मौजूद रुकावटों को दूर करने के लिए मिलजुल कर काम करना चाहिए.

मिलीबैंड का कहना है कि कोरोना को लेकर अब तक काफी कम अनुमान लगाए गए हैं. वास्तविक जनहानि कहीं अधिक होगी. इस महामारी से मुकाबले के लिए गरीब देशों को बहुत कम समय मिला है. वहां बहुत व्यापक स्तर पर विनाश हो सकता है.

आईआरसी ने जिन 34 देशों की स्थितियों का आकलन करके रिपोर्ट बनाई है उनमें ज्यादातर युद्धग्रस्त और शरणार्थियों से प्रभावित देश हैं. इनमें अफ्रीकी और एशियाई देश हैं. ये देश हैं – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंगलादेश, बुरुंडी, बुर्किना फासो, कैमरून, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, चाड, कोलम्बिया, कोट डी आइवर, कांगो, अल सल्वाडोर, इथियोपिया, ग्रीस, इराक, जौर्डन, केन्या, लेबनान, लाइबेरिया, लीबिया, माली, म्यांमार, नाइजर, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, दक्षिण सूडान, सीरिया, तंजानिया, थाईलैंड, युगांडा, वेनेजुएला और यमन.

ये भी पढ़ें- #lockdown: 25 April से सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, जानें क्या है शर्तें और नियम

दरअसल, मौजूदा हालात में गरीब देशों में कोरोनो वायरस का प्रभाव ज्यादा पता नहीं है क्योंकि वहां पर उस तरह से टेस्टिंग नहीं हो रही जैसी अमीर देशों में हो रही है. अफ्रीका में अब तक केवल 25,000 मामलों की बात कहना ‘बड़े पैमाने पर एक कमज़ोर’ आकलन है. यह एक अरब से अधिक लोगों का बड़ा महाद्वीप है.

बहरहाल, इस वैश्विक महामारी को हम तभी हरा सकते हैं जब पूरी दुनिया से इसे खत्म करने में कामयाब हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें