लंबे बालों के लिए जरूर आजमाएं ये 6 घरेलू टिप्स

अगर आप भी लंबे बालों की ख्वाहिश रखती हैं तो इसके लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे. इसे आप आजमा कर सुन्दर और लंबे बाल पा सकती हैं. इससे आपके बालों को नुकसान भी  नहीं  पहुंचेगा. आप बेझिझक इन घरेलू उपायों को अपना सकती हैं. आइए बताते हैं.

1. लंबे बालों के लिए सप्ताह में दो बार हेड मसाल लेना न भूलें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. ब्लड सर्कुलेशन का बेहतर होना, बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है.

2. दो केले ले लें. इन्हें अच्छी तरह से मैश करके एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें. आप चाहें तो अंडे की जर्दी भी इसमें डाल सकती हैं. इसे अच्छी तरह फेंट लें. इस पेस्ट को स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें. कुछ सप्ताह नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.

3. कैस्टर औयल में जरूरी फैटी एसिड्स होते हैं. साथ ही ये विटामिन ई के गुणों से भरपूर होता है. अपने साधारण तेल की जगह सप्ताह में दो बार कैस्टर ऑयल से मसाज करें. कुछ ही समय में आपको अंतर नजर आने लगेगा.

सब्‍जी के छिलके से लाएं अपने चेहरे पर निखार

4. अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो भी आपके बालों की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है. लंबे बाल पाने के लिए बालों का डैंड्रफ फ्री होना जरूरी है.

5. प्रोटीन, विटामिन और लवण बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी होते हैं. लंबे बालों के लिए खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. अपने आहार में अंडा, दूध, दही, पालक, मछली, पत्तागोभी, ओट्स और जौ शामिल करें.

6. बाल धोने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल करना न भूलें. इससे आपके बाल मुलायम और सुलझे हुए रहेंगे. कंडिशनर बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है.

सोने से पहले करें ये 5 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवान

Coronavirus संक्रमण से बचाएंगी ये 7 आदतें

कोरोना से जंग की बात हो तो हमें हाथ धोने, मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बना कर रखने जैसे उपायों को जरूर अपनाना चाहिए. इन उपायों से आप कोरोना वायरस से दूर रह पाएंगे.

मगर मान लीजिए कि किसी तरह कोरोना ने आप के शरीर में प्रवेश कर ही लिया. फिर कैसे लड़ेंगे? इस के लिए जरूरी है आप का अंदर से मजबूत होना और अंदर से मजबूती के लिए जरूरी है लाइफस्टाइल और डाइट में सुधार.

इन छोटेछोटे बदलावों से आप खुद को और परिवार को किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षित रख सकती हैं.

1. सकारात्मक सोच

यह सही है कि आज हम रातदिन दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और मरने वालों की लगातार बढ़ती संख्या देख और सुन रहे हैं. ऐसे में सकारात्मक सोच बनाए रखना कठिन है. मगर ध्यान दें, दरअसल सकारात्मक सोच के लिए हमें परिस्थितियों की भयावहता से अधिक संभावित उपायों पर नजर रखनी होगी. परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों यदि हम मन से मजबूत हैं, आशावान हैं, बेहतर और सुरक्षित भविष्य की उम्मीद कर रहे हैं तो हम कहीं न कहीं अपने दिमाग तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि घबराने वाली कोई बात नहीं. इस से आप का नर्वस सिस्टम बेहतर ढंग से काम कर पाता है. शरीर ऐक्टिव रहता है. शरीर का हर अंग ज्यादा अच्छी तरह काम करता है और आप बीमारियों से लड़ने को तैयार हो जाते हैं. आप का इम्यून सिस्टम मजबूती से किसी भी संक्रमण का सामना करने के लिए तैयार रहता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: युवाओं की भी निकल आयी है तोंद

2. शांत मन प्रसन्न हृदय

मन को शांत रखें. आप का मन विचलित होगा, आप किसी के लिए बुरा सोचेंगे और कठोर वचन बोलेंगे, क्रोधित होंगे या फिर किसी बात को  ले कर दुखी रहेंगे तो आप अपने मन और शरीर की मदद करें. सद्भावना रखें. इस से आप को दूसरों का प्यार मिलेगा और शरीर में अच्छे और स्वस्थ हारमोन तैयार होंगे.

3. खूब हंसे

हंसने के बहाने ढूंढें. छोटीछोटी बातों पर खिलखिला कर हंसे. मन में उत्साह रखें. छोटेछोटे सपने पूरे होने की खुशी मनाएं. मिल कर जीने का आनंद लें. इस से शरीर में एंड्रोफिन, डोपामिन जैसे हारमोंस बनते हैं जो शरीर को ऊर्जा और मजबूती से भर देते हैं.

4. खुद को व्यस्त रखें

कहते हैं न कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है. भले ही आप को औफिस, स्कूल या कालेज से छुट्टी मिल गई हो मगर आप वर्क फ्रौम होम कर के खुद को व्यस्त रख सकते हैं. औफिस के साथसाथ घर के कामों में भी एकदूसरे की मदद करें. दूसरों के लिए कुछ करने का प्रयास करें. इस से मन को बहुत खुशी और मजबूती मिलेगी और आप अंदर से मजबूत होंगे.

5. अच्छी किताबें पढ़ें

समय पास करने के लिए दूसरों से लड़नेझगड़ने और बेकार की फिल्में देखने या मोबाइल पर टाइम पास करने के बजाय अच्छी किताबें और पत्रिकाएं पढ़ें. आप औनलाइन भी पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं. आप को नई बातें जानने को मिलेंगी. दिमाग खुलेगा. अच्छे जोक्स और सुरीले गाने सुनें ताकि मन प्रसन्न रहे. अपनी हौबी के लिए समय निकालें. कुछ क्रिएटिव करेंगे तो आप को महसूस होगा जैसे आप के अंदर खास गुण हैं. ऐसी सकारात्मक सोच ही आप को अंदर से मजबूत बनाएगी.

6. कैसी हो डाइट

लौकडाउन के समय में हम सबों को अपनी इम्यूनिटी का खास खयाल रखना चाहिए. जितनी अच्छी इम्यूनिटी होगी उतने ही बेहतर तरीके से हम किसी भी बीमारी से लड़ पाएंगे. चाहे वह कोरोना हो, मलेरिया हो, साधारण बुखार हो या फिर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी. गुडवेज फिटनैस की न्यूट्रिशनिस्ट शक्ति बताती हैं कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन दिनों डाइट का खास खयाल रखना चाहिए.

आप को रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट जैसे पास्ता, पिज्जा, फ्रैंच फ्राइज, बर्गर, पेस्ट्रीज, केक्स, व्हाइट ब्रैड, मैदा, पकोड़े, टिक्की, समोसे जैसी तली हुई चीजों और जंक फूड से दूरी बढ़ानी पड़ेगी. रिफाइंड शुगर से बनी चीजें कम लें या बिलकुल न लें. इन्हें खाने से इम्यूनिटी घटती है.

इन के बजाए खूब कच्चे फल और सब्जियां खाएं. इन से जरूरी विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं जिस से आप अंदर से मजबूत बनते हैं.

खाने में विटामिन सी की मात्रा भी बढ़ाएं. विटामिन सी को सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए माना जाता है. इसी से बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. नीबू, अनानास, अमरूद, टमाटर, कीवी, संतरा, आमला जैसी चीजें विटामिन सी के बेहतर स्रोत हैं.

ब्रोकोली खाएं: विटामिन ए, सी और ई के साथसाथ कई अन्य ऐंटीऔक्सीडैंट्स और फाइबर से भरपूर ब्रोकोली हैल्दी सब्जियों में से एक है.

पालक: पालक में फौलेट पाया जाता है जो शरीर में नई कोशिकाएं बनाने के साथ कोशिकाओं में मौजूद डीएनए की मरम्मत भी करता है. इस में पाया जाने वाला फाइबर, आयरन हमारे शरीर को हर तरह से स्वस्थ बनाए रखता है.

तुलसी: एंटी वायरल और एंटी इंफ्लेमेट्री जैसे औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी आप की इम्यूनिटी बढ़ाती है.

दही: दही रोगों से लड़ने के लिए शरीर को शक्ति प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- डंबल्स से बनाएं मसल्स

हल्दी: हलदी ऐंटीऔक्सीडैंट गुणों से भरपूर है. रोज रात में दूध में हलदी डाल कर पीने से आप की इम्यूनिटी मजबूत होगी.

फ्लैक्स सीड्स: फ्लैक्स सीड्स हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा इम्यूनिटी बूस्टर है. इस के नियमित सेवन से आप कोरोना समेत कई बीमारियों से बच सकते हैं. फ्लैक्स सीड में अल्फा लिनोलेनिन ऐसिड, ओमेगा 3 फैटी ऐसिड होता है जो शरीर की प्रतिरोधिक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है.

दालचीनी: दालचीनी में मौजूद ऐंटीऔक्सीडैंट्स गुण खून को जमने से रोकने और हानिकारिक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं.

ग्रीन टी: यह ऐंटीऔक्सीडैंट्स से भरपूर पेय है. ग्रीन टी पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

लहसुन: लहसुन में ऐंटीऐलर्जिक प्रौपर्टीज होती हैं. यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है.

इस के साथ ही पूरे दिन कुनकुना पानी पीएं. नारियल पानी भी इम्यूनिटी बढ़ाता है जिस से शरीर में ऐनर्जी बनी रहती है.

7. करें व्यायाम

स्वस्थ रहने के लिए ऐक्टिव शरीर और नियमित व्यायाम जरूरी है. आप रोज सुबह उठ कर 15-20 मिनट दौड़ने या तेज वाक करने का अभ्यास करें. बाहर नहीं जा सकते तो अपने घर की छत या ग्राउंड में तेज वाक कर लें. घर की सीढि़यों पर तेजी से उतरनेचढ़ने का अभ्यास करें. यह भी एक अच्छी ऐक्सरसाइज है और इस से हृदय और फेफड़े स्वस्थ रहते हैं. घर में ही स्ट्रेचिंग, साइक्लिंग और तरहतरह के कार्डियो ऐक्सरसाइज कर सकते हैं. इस के अलावा दंड बैठक लगाना, रस्सी कूदना बच्चों के साथ दौड़भाग के खेल खेलना और दूसरे छोटेबड़े व्यायाम करने का नियमित अभ्यास रखें. व्यायाम करने से शरीर में खून का बहाव तेज होता है, आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है और फेफड़े स्वस्थ रहते हैं.

ज्यादा आफत के दिन तो अब शुरू होंगे

लौकडाउन के बाद देश पर बड़ी आफत आ सकती है. पहले से ही लड़खड़ाते बाजारों, व्यापारों, उद्योगों, बैंकों को 40 दिन बंद रहने के बाद घरघर तक पैसा पहुंचाना बहुत मुश्किल होगा. इन दिनों जो उत्पादन बंद हुआ वह तो एक बात है, इस से बड़ी बात यह है कि सप्लाई चेन टूट गई है.

उद्योगों में मशीनें बंद रहीं और जब खुलेंगी तो कई दिन तो साफसफाई और मरम्मत में चले जाएंगे. उस के बाद कच्चा माल आना शुरू होगा. जब तक गोदामों में है कुछ काम चलेगा पर उस के बाद उस की पूर्ति हो पाएगी मुश्किल लगता है.अंदाजा है कि लाखों नहीं करोड़ों की नौकरियां जा सकती हैं. हम जब नौकरी का नाम लेते हैं, लगता है कि कोई चीज पक्की है, आप की है पर यह केवल सरकारी नौकरियों के साथ है. देश के 3 करोड़ लोग ही सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी करते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: अब मौडर्न स्लेवरी का वायरस

इस के अलावा सब की नौकरी उस कंपनी के जिंदा रहने पर निर्भर है जिस में वे काम कर रहे हैं. 40 दिन काम पर न जाने के कारण जो उत्पादन को हानि हुई उस से करोड़ों की आय बंद हो जाएगी. अभी तक तो घरों की बचत से काम चला लिया है पर बाद में हरेक बचा भुगतान करना होगा, स्कूलों की फीस देनी होगी, किराया देना होगा, ब्याज देना होगा, बिजली का बिल भरना होगा, पानी का बिल देना होगा. ये सब खर्च एकसाथ आएंगे और आमदनी होगी नहीं.

हर घरवाली के लिए लौकडाउन खुलने के बाद बुरे दिन शुरू होंगे जब पुराने खर्चे वहीं के वहीं रहेंगे और नए अपना सिर उठाने लगेंगे. ऊपर से आमदनी का भरोसा नहीं होगा. व्यापारों को हुए नुकसान का खमियाजा हर घर को उठाना होगा. सरकारी नौकरियों में भी ऊपरी कमाई कम हो जाएगी, लोगों के पास पैसा होगा ही नहीं.इस का उपाय है.

सरकार नोट छाप कर उद्योगों और व्यापारों को आर्थिक सहायता दे कर उत्पादन बदल सकती है और मांग पैदा कर सकती है. घरवालियों के हाथों में पैसा आए इस के लिए सरकार नए नोट छाप कर इस लौकडाउन के दौरान हुए नुकसान को पूरा कर सकती है. इस से महंगाई बढ़ेगी पर मांग भी बढ़ेगी.भारत सरकार फिलहाल अपना निकम्मापन दिखाने के लिए जनता पर सीधे या परोक्ष रूप से टैक्स लगा रही है.

ये  भी पढ़ें- #lockdown: घरेलू हिंसा की बढ़ती समस्या

कच्चे तेल के दाम कम हो गए हैं पर जनता को लाभ नहीं दे रही, क्योंकि सरकार को पैसे की सख्त जरूरत है. उसे यह चिंता नहीं कि आम घरवाली अपना बजट पूरा कैसे करेगी.कठिनाई यह है कि सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है कि एक आम घर सरकार की आर्थिक नीतियों से बुरी तरह कैसे आहत हो रहा है. उद्योग व्यापारों का टैंपरेचर तो स्टौक मार्केट से पता चल जाता है पर घरेलू टैंपरेचर केवल घर वालों को सहना पड़ा है. सरकार ऐसे समय धर्म या देशभक्ति के मुद्दों के झुनझुने पकड़ाती है ताकि रोते बच्चे चुप हो जाएं.

बौयफ्रेंड संग Virtually शादी का प्लान  बना रही है Naagin 4 की ये एक्ट्रेस, ऐसे कर रही हैं तैयारी

लॉकडाउन के बीच जहां पूरा देश रुका हुआ है. वहीं एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 4 को भी ताला लग गया है, लेकिन शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में सायंतनी (Sayantani Ghosh) ने खुलासा किया था कि वह आम आदमी की तरह लॉकडाउन में तंगी का शिकार हो गई हैं, जिसके चलते वह अपनी ईएमआई भी नहीं भर पा रही हैं. वहीं इसी बीच उन्होंने इसी लॉकडाउन में अपनी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला यानी शादी करने का मन बना लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

शादी का मन बना रही हैं सायंतनी

एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि ‘मैं शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे बस अब ये फैसला करना है कि किस तारीख को मुझे दुल्हन बनना है. सही समय आने पर मैं शादी कर लूंगी. अभी तक कोई प्लानिंग नहीं है लेकिन मैं सोच रही हूं कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में ही इस शुभ काम को पूरा कर लिया जाए. मैं और मेरा बॉयफ्रेंड अनुराग तिवारी (Anugrah Tiwari) वर्चुअली शादी भी कर सकते हैं. ये एक अच्छा ऑप्शन है.’

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से हुई इस टीवी एक्ट्रेस की ऑनलाइन गोदभराई, देखें फोटोज

बौयफ्रेंड ने कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) के साथ उनके बॉयफ्रेंड अनुराग तिवारी भी मौजूद थे, जिसमें उन्होंने सायंतनी घोष से शादी को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि, ‘जब भी सायंतनी घोष चाहेंगी हम दोनों शादी कर लेगें.’ इस दौरान टीवी का ये कपल एक दूसरे को दिल शेप का इमोजी भेजता नजर आया.

कौमन फ्रेंड के जरिए हुई थी लव स्टोरी की शुरूआत

एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) से अनुराग तिवारी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. अनुराग तिवारी फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. सायंतनी घोष और अनुराग तिवारी एक दूसरे को 6 साल से जानते हैं. लेकिन दोनों ने कुछ महीने पहले ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है. साथ ही दोनों इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Cannes में डेब्यू नही करेंगी Shivangi Joshi, फैंस का टूटा दिल

बता दें, एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें करना पसंद नही करती. लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी लवलाइफ के बारे में बताती रहती हैं. वहीं फैंस भी इन्हें इतनी पसंद करते हैं कि वह दोनों #SayanGrah के नाम से बुलाते हैं.

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Roadside Assistance

आप पहले से ही हुंडई वेन्यू के एक्सीलेंट वारंटी के बारे में जानते हैं, लेकिन इसके बारे में अभी और जानना बाकी है.

 वेन्यू 3 साल के स्टेंडर्ड रोडसाइड वारंटी के साथ आता है. इसका मतलब है, सड़क पर आपातकालीन स्थिति में, चाहे आप कही भी हों, कोई आपकी सहायता करने के लिए वहां होगा.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Warranty

इसमें व्हील चेंज, 5 लीटर तक फ्यूल डिलिवरी, टैक्सी को-ऑर्डिनेशन, चाबी लॉक आउट होने की स्थिति में वाहन खोलना, बैटरी और फ्यूज से संबंधित बिजली की समस्याओं को दूर करना, और कुछ उन शिकायतों के लिए ऑन-स्पॉट मरम्मत जैसी सेवाएं भी शामिल हैं. किसी दुर्घटना या गाड़ी खराब होने के मामलों में कार को पास के वर्कशॉप में भी ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Headlights

चिंता मुक्त ड्राइविंग के लिए #WhyWeLoveTheVenue

Dr Pk Jain: ऐसे लौटी सेक्सुअल लाइफ में खुशहाली

आनंद और माला एक खुशहाल दपंति हैं. आनंद की उम्र 30 और और माला की उम्र 25 साल है. दोनों का 5 साल का एक बेटा है. आनंद का घर कानपुर में है और वो दिल्ली में नौकरी करता है. जिसकी वजह से उसे अपनी पत्नी से दूर रहना पड़ता है. लेकिन पिछले काफी वक्त से आनंद घर नहीं जाना चाहता. उसका परिवार और करीबी लोग इस बात से बेहद परेशान थे. आनंद के भाई ने जब इस बारे में उससे बात करनी चाही तो ये बात सामने आई-

“मेरी समस्या यह है कि पिछले दिनों जब मैं घर गया तो पत्नी के साथ सैक्स संबंध बनाते समय खुद में पहले जैसा जोश नहीं पाया. मुझे लगा मेरे साथ कोई शारीरिक परेशानी हो गई है. मैं डरने लगा हूं कि क्या मैं पहले की तरह सैक्सुअली ऐक्टिव हो पाऊंगा. मेरे स्पर्म काउंट को ले कर तो कोई समस्या नहीं है? क्या मुझे किसी डाक्टर से संपर्क करना चाहिए?”

ऐसे ही अन्य वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

आनंद के भाई को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने आनंद को लखनऊ के डॉ पी के जैन के बारे में बताया जो पिछले 40 सालों से ऐसी ही समस्या का इलाज कर रहे हैं. आनंद बिना देर किए डॉ पी के जैन से मिलने पहुंचा. जहां उसे अपनी समस्या का हल मिला. आनंद के शब्दों में जानते हैं उसका अनुभव-

जब मिले डॉक्टर पी के जैन…

मैं डॉक्टर पी के जैन से मिलने पहुंचा. जहां मैं डॉक्टर पी के जैन और उनकी टीम डॉक्टर पीयूष जैन, डॉक्टर संचय जैन से मिला. डॉक्टर पी के जैन ने मुझे बताया कि मेरी प्रॉब्मल कोई बड़ी बात नहीं है. पहले भी उनके पास ऐसे कई पेशेंट आ चुके हैं. डॉक्टर पी के जैन ने मेरा पूरा डायगनोसिस किया और मेरी बीमारी को अच्छे से समझने के बाद मुझे उसके हिसाब से दवा दी. अपनी कामयाब आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए उन्होंने मेरा सफल इलाज किया. डॉक्टर पी के जैन की वजह से ही आज मैं और मेरी पत्नी अपना वैवाहिक जीवन खुशी खुशी बिता रहे हैं.

मैं तो यही कहूंगा कि आपकी सेक्स लाइफ में भी अगर कोई समस्या है तो बिना यहां वहां भटकने के बजाय सीधे डॉक्टर पी के जैन से मिले और अपना इलाज करवाएं.

pk jain

लखनऊ के डॉक्टर पी. के. जैन, जो पिछले 40 सालों से इन सभी समस्याओं का इलाज कर रहे हैं. तो आप भी पाइए अपनी सभी  सेक्स समस्या का बेहतर इलाज अंतर्राष्ट्रीय ख्याति एवं मान्यता प्राप्त डॉ. पी. के. जैन द्वाराृ.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

Lockdown 3.0: 11वें दिन में 30 हजार से अधिक मामले हुए दर्ज 

मई का महीना पूरे देश भर के लिए भारी पड़ रहा है. ग्यारह दिन में करीबन 30 हजार संक्रमित व्यक्ति पाए गए. अप्रैल के आखिरी दिन 30 अप्रैल को देश में संक्रमित लोगो की संख्या 34863 था , जो ग्यारह दिनों में बढ़ कर 70 हजार के पार पहुंच गया. कल रात तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70767 पहुंच चूका है. नित्य नए मामले में वृद्धि दर्ज किया जा रहा है . तो आइए एक नजर डालते है , बीते ग्यारह दिन में   को रोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर, और समझते हैं किस दिन कितने मामला था और किस दिन  कितने तेजी से बढ़ रहा है .

1 मई संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 37262 थी. वहीं इस दिन   2396 संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज किया गया.

2 मई को देश में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या  39826 थी.   उस दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में 2564 बढ़ोतरी हुई.

3 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या 427778 पहुंच गई. इस दिन नए मामले में और तेजी से बढ़ोतरी दर्ज किया गया, यह बढ़ोतरी 2952 थी.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: नाम परिवर्तन करेंसी का

4 मई को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 46 434 थी.  इस दिन नए मामलों में और भी तेजी दर्ज किया गया , इस दिन नए मामले 3656 दर्ज किया गया.

5 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या  49405 पहुंच गई. इस दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते दिनों की अपेक्षा थोड़ी सी  कम दर्ज हुई . इस दिन संक्रमित मरीजों की संख्या 2971 दर्ज किया गया .

6 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या  53007 थे . इस दिन  और तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की गई,  3602 कुल संक्रमित मरीज इस दिन पाए गए.

7 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 56351 की थी . इस दिन 3344  नए मामले दर्ज किया गया.

8 मई को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 59690 थे. इस दिन संक्रमित मरीजों की नए मामले 3339 दर्ज किया गया.

9 मई को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 62865 था.  इस दिन नए मरीजों की संख्या   3175 दर्ज किया गया .

ये भी पढ़ें- क्या पूरा देश एक लावे पर बैठा है

10 मई को देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 67176 है.  इस दिन संक्रमित मरीजों के के नए मामले में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई , कुल 4311 नए मामले दर्ज किए गए .

11 मई को देश में मरीजों की कुल संख्या 70767 थी . इस दिन भी इसमें तेजी से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज किया गया. इस दिन 3591 संक्रमित मरीजों के नए मामले हैं.

7 टिप्स: फोरहेड रिंकल्स से पाएं छुटकारा

विशेषज्ञों के अनुसार  समय से पहले रिंकल्स के बनने के मुख्य कारण में से एक है स्किन का सीधे यूवी रेज के संपर्क में आना. जब स्किन यूवी रेज के सीधे संपर्क में आती है तो यह स्किन के भीतर कोलेजन और इलास्टिन फाइबर को तोड़ती है, जिससे फोर हेड पर शिथिलता और (झुर्रियां) रिंकल्स पैदा होती हैं.

इनसे बचने के लिए कुछ आसान से टिप्स बात रहें हैं डॉ. अजय राणा डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन , संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी. 

फोरहेड रिंकल्स से बचने के कुछ आसान से टिप्स

1 फोरहेड रिंकल्स को कम करने के लिए अपने चेहरे की नियमित रूप से मालिश करें. चेहरे की मालिश तनाव से राहत देती है, नमी का पुनर्वितरण करती है, और ब्लड फ्लो को बढ़ाती है. यह डेड सेल्स को भी हटाता है.

2 बोटॉक्स और इंजेक्टेबल फिलर्स गहरी रिंकल्स को खत्म करने के लिए लोकप्रिय विकल्प हैं.

ये  भी पढ़ें- डेली हेयर केयर: पाएं लंबे और खूबसूरत बाल

3 अपनी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएं. जब भी बाहर जाएं तो डर्मटालोजिस्ट की सलाह से बताये सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

4 शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. इसीलिए खाने में एक हेल्थी डाइट ले, यह विषाक्त पदार्थों का मुकाबला करने और नए स्किन सेल्स को प्रोत्साहित करने के लिए एंटीऑक्सिडेंट की आपूर्ति भी करता है.

5  ग्लाइकोलिक एसिड एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है जिसका उपयोग स्किन को स्वस्थ, छोटी दिखने वाली स्किन को प्रकट करने के लिए किया जाता है. इसीलिए एक्सफोलिएट के लिए ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल करें इससे रिंकल्स को कम किया जा सकता है.

6 चेहरे के भाव रिंकल्स के लिए एक बहुत बड़ा कारण हैं, चेहरा योग एक ऐसी तकनीक है जो इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद कर सकती है.

7  माथे के रिंकल्स को कम करने के लिए अपनी बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखें.

ये भी पढ़ें- #lockdown: नई दुल्हन ट्राय करें ये आसान ब्यूटी टिप्स

पिछले कुछ समय से मेरी एड़ियां बहुत फटने लगी हैं, कोई होममेड टिप्स बताएं?

सवाल-

मैं 35 वर्ष की युवती हूं. पिछले कुछ समय से मेरी एड़ियां बहुत फटने लगी हैं. क्या इन्हें घरेलू नुसखों से ठीक किया जा सकता है?

जवाब-

एड़ियाें का फटना आम बात है. यह समस्या किसी को भी हो सकती है. फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. शिया बटर एक ऐसा मौइस्चराइजर है जिस का इस्तेमाल त्वचा को पोषण देने के लिए, कोमल और सुंदर बनाने के लिए किया जाता है. इस में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है. शिया बटर का इस्तेमाल आप रात को कर सकती हैं. रात को पैरों को धो कर शिया बटर फटी एड़ियों में लगाएं और मोजे पहन कर सो जाएं. ऐसा करने से आप की फटी एड़ियां कुछ ही दिनों में कोमल दिखने लगेंगी.

ये भी पढ़ें-

“आपके पैर बड़े खूबसूरत हैं इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा”!! ये मशहूर डायलोग फिल्म पाकिजा से है जिसमें मीना कुमारी के पैरों की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए राजकुमार कहते है. आज वह दोनों किरदार नहीं लेकिन आज भी लड़कियां इस डायलौग के लिए तरसती हैं.कौन सी ऐसी महिला या लड़की होगी जो नहीं चाहेगी कि उसके पैर खूबसूरत दिखें?

अकसर फटी एड़ियां ना सिर्फ आपके पैरों में दर्द देती हैं बल्कि उनकी खूबसूरती को भी कम कर देती हैं. अब आपको किसी फंक्शन या पार्टी में जाना हो तो एड़ियों को छुपाने की जरूरत नहीं. बल्कि आप अपने सुंदर-सुंदर पैरों को बेहिचक दिखाएं. बस आपको इसके लिए चौकलेट पेडिक्योर करना है.

जी हां चौकलेट पेडीक्योर पैरों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. साथ ही स्किन को मौइश्चर मिलता है. चौकलेट पेडीक्योर आप आसानी से घर पर भी कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे हो चौकलेट पेडीक्योर घर पर.

हमें चाहिए

4 ½ कप पिघली हुई चौकलेट

पूरी खबर पढ़ने के लिए- चौकलेट पेडीक्योर से कहें क्रैक हील्स को बाय-बाय

Mother’s Day 2020: फैमिली के लिए बनाएं पनीर कोल्हापूरी

पनीर कोल्‍हापुरी महाराष्‍ट्र की सुप्रसिद्ध पनीर रेसिपी है, जिसका खास जायका कोल्हापुरी मसाले के कारण आता है. यह रेसिपी उन लोगों को खास पसंद आती है जो खाने में अधिक मसाला पसंद करते हैं. तो अगर आप घर पर नई रेसिपी ट्राय करना चाहती हैं, तो पनीर कोल्‍हापुरी बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें. इसे बनाना बेहद आसान है. आइए इस आसान सी रेसिपी को बनाने की विधि जानें.

हमें चाहिए

पनीर – 250 ग्राम

टमाटर – 4 (250 ग्राम)

हरी मिर्च – 2

अदरक – 1 इंच टुकड़ा

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: फैमिली के लिए बनाएं मैंगो लड्डू

काजू – ¼ कप

सूखा नारियल – ⅓ कप (कद्दूकस किया हुआ)

तेल – 2-3 टेबल स्पून

हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून

तिल – 2 छोटे चम्मच

जीरा – 1.5 छोटा चम्मच

सौंफ – 1 छोटी चम्मच

साबुत गरम मसाला – 1 इंच दालचीनी,1 बड़ी इलायची, 2 छोटी इलायची, 4 लौंग, 8-10 काली मिर्च

साबुत लाल मिर्च – 2

नमक – स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर – ¼ छोटी चम्मच

हींग – 1 पिंच

धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच

कोल्हापुरी मसाला बनाने की विधि

कोल्हापुरी मसाला बनाने के लिए पैन को गरम कीजिये. तिल, 1 छोटी चम्मच जीरा, सौंफ, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलाइची और बड़ी इलाइची को छील कर डालिये और मसाले को लगातार चलाते हुये हल्का सा भून लीजिये. अब नारियल डालें, मसाले को हल्का सा और भून लीजिए. भूने मसाले को प्लेट में निकाल लीजिए और ठंडा होने दीजिए. फिर इसे मिक्सी में दरदरा पीस कर तैयार कर लीजिए.

ये  भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: मां के लिए नाश्ते में बनाएं हेल्दी और टेस्टी मूंग दाल

सब्जी के लिए ग्रेवी बनाने की विधि

सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लीजिये.

पैन को गरम कीजिये और फिर उसमें तेल डाल दीजिये. गरम होने पर तेल में जीरा डाल कर भूनिये. अब हींग हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनिये.

अब इसमें साबुत लाल मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू का पेस्ट डालिये और चमचे से चला कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले से तेल अलग होते न दिखाई देने लगे. मसाले को भूनते समय गैस धीमी और मिडियम रखिये.

जब तक मसाला भूनता है तब तक पनीर काट कर तैयार कर लीजिये. पनीर को 1-1 इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.

मसाला थोडा़ भून जाने पर इसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए, और तैयार कोल्हापुरी मसाला भी डाल दीजिए, और मिक्स करते हुये, भूनिये. मसाले में से तेल अलग होने लगे और अच्छी महक आने लगे तब आधा कप पानी डाल कर थोड़ा सा पकने दीजिए.

ग्रेवी में उबाल आने पर नमक और थोड़ा सा कटा हरा धनिया डाल कर मिक्स कर लीजिए, पनीर के टुकडे़ डाल दीजिए और 2-3 मिनिट के लिए धीमी आग पर ढककर पकने दीजिए.

पनीर कोल्हापुरी बनकर तैयार है. इसे पराठे, चपाती, नान, या चावल किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें