फेस्टिवल स्पेशल: दीवाली से पहले घर को ऐसे करें जर्म फ्री

क्या आप प्रतिदिन खुद के नहाने, घर में झाड़ूपोंछा करने और बरतनों व कपड़ों की सफाई को ही घर का रोगाणुरहित होना मानती हैं? अगर हां तो आप गलत हैं. कभी आप ने सोचा है कि ऐसा करने के बावजूद आप या घर के दूसरे सदस्य बारबार बीमार क्यों पड़ते हैं? उदाहरण के लिए आप नहाने की ही बात करें तो क्या जिस बालटी व मग का प्रयोग आप नहाने के लिए करती हैं या शावर से नहाती हैं उसे प्रतिदिन ऐंटीसेप्टिक लोशन से साफ किया जाता है? यहां भी बैक्टीरिया पनपते हैं.

यद्यपि बढ़ते प्रदूषण और बदलते लाइफस्टाइल के चलते घर को जर्म फ्री रखना किसी चुनौती से कम नहीं है और फिर वातावरण को पूरी तरह से नहीं बदला जा सकता पर फिर भी घर व घर के सदस्यों का थोड़ीबहुत सूझबूझ व थोड़ा सा ज्यादा समय लगा कर बचाव तो किया ही जा सकता है. रोगाणुरहित बनना है तो शारीरिक हाइजीन, पर्सनल हाइजीन व घर के हाइजीन के बारे में जानना ही होगा.

1. घर को बनाएं जर्म फ्री

घर की बात करें तो लिविंगरूम या ड्राइंगरूम, बैडरूम, किचन और बाथरूम का जिक्र अनिवार्य है. यहां पर ही पनपते हैं जर्म्स और इन के संपर्क में आने से हम हो जाते हैं बीमार.

ये भी पढ़ें- लुभावने औफर्स न निकाल दें दिवाला

2. लिविंगरूम/ड्राइंगरूम

इस जगह का प्रयोग घर के सदस्यों के द्वारा सर्वाधिक किया जाता है. यहां की खिड़कियां, दरवाजे अकसर लोग बंद रखते हैं ताकि धूल अंदर न आए. पर ऐसा होता नहीं है. कुशन कवर, सोफे की गद्दियों, सैंटर टेबल, डाइनिंग टेबल कवर पर धूल जम ही जाती है, जो हमें दिखाई नहीं देती. कालीन तो सब से अधिक धूल अब्जौर्ब करता है. इसी तरह परदों पर भी धूल इकट्ठा होती रहती है. आप भले ही कितनी डस्टिंग करें धूल पुन: उड़ कर आ जाएगी और इसी से उपजते हैं बैक्टीरिया. पंखे, स्विचबोर्ड आदि पर भी धूल की परत साफ देखी जा सकती है.

रोकथाम

सब से अधिक जरूरी यह है कि ड्राइंगरूम की खिड़कियों को कुछ देर खुला रखें ताकि ताजा हवा का सर्कुलेशन अच्छी तरह हो.

वैज्ञानिकों का कहना है कि कमरे में इनडोर प्लांट्स रखें, जो वायु क्वालिटी को बढ़ाते हैं और टौक्सिन को अब्जार्ब कर लेते हैं. इनडोर प्लांट्स में मनी प्लांट सब से अधिक उपयुक्त हैं.

कारपेट बिछाया है तो उसे सप्ताह में एक बार अवश्य वैक्यूम क्लीनर से साफ करें व 1 या 2 महीने बाद ड्राईक्लीन करवाएं. या फिर 1 महीने बाद धूप अवश्य दिखाएं.

कुशन कवर, टेबल कवर आदि को 10 दिनों बाद अवश्य धोएं.

परदों को हर महीने धोएं और अच्छा हो यदि सूती परदों का इस्तेमाल करें.

लकड़ी के फर्नीचर को प्रतिदिन पहले गीले कपड़े से और फिर सूखे से पोछें. हर चौथे महीने वार्निश करवाएं.

सजावटी सामान को भी प्रतिदिन ऐंटीसैप्टिक लोशन लगा कर कपड़े से पोंछें.

एअरकंडीशन की जाली को सप्ताह में 1 बार अवश्य धोएं. पंखों की सफाई सप्ताह में 1 बार जरूर करें.

फर्श की रोज सफाई करें. इस के लिए पानी में थोड़ा सा डिसइन्फैक्टैंट क्लीनर अवश्य डालें.

मेनडोर पर धूलमिट्टी सोखने वाला डोरमैट लगाएं. इस से घर में बाहर से आने वाली डस्ट से बचा जा सकता है.

सप्ताह में कम से कम 2 बार घर की खिड़कियों को अच्छी तरह साफ करें. अंदर वाले हिस्सों को लंबाई में व बाहर वालों को चौड़ाई में साफ करें. ऐसा करने पर अगर दागधब्बा न छूटा हो तो यह पता चल जाता है.

स्विचबोर्ड, खिड़कियों के हैंडल आदि को डिसइन्फैक्टैंट कपड़े से प्रतिदिन साफ करें, क्योंकि दिन में कितनी ही बार हमारे हाथ इन चीजों के संपर्क में आते हैं. अत: इन का साफसुथरा रहना बहुत जरूरी है.

3. बैडरूम

बैडरूम में धूल के कणों से उपजे कीटाणु गद्दों और तकियों में अपनी जगह बनाते हैं. इन्हीं में ये अपना भोजन लेते हैं. डा. फिलिप टियरनो ने अपनी पुस्तक ‘द सीक्रेट लाइफ औफ जर्म्स’ में लिखा है कि बिस्तर पर पसीना और वीर्य के अलावा कुछ और पदार्थ भी गिरते रहते हैं, जिन से बैक्टीरिया पनपते हैं.

दिल्ली के अपोलो अस्पताल ईएनटी स्पैशलिस्ट डा. कविता नागपाल का भी यह मानना है कि त्वचा संबंधी रोगों व ऐलर्जी होने का मुख्य कारण बैक्टीरिया ही है.

ये भी पढ़ें- नींद बिगड़ी तो सेहत बिगड़ी

रोकथाम

तकियों और गद्दों पर कवर चढ़ाएं. हर महीने गद्दों को पलट दें. महीने में 1 बार धूप दिखाएं.

तकियों व गद्दों के कवरों को सप्ताह में 1 बार गरम पानी से धोएं ताकि कीटाणु नष्ट हो सकें.

ध्यान रहे, एक तकिए की उम्र 3 से 5 साल होती है. इंटरनैशनल कंज्यूमर हाइजीन सर्वे के अनुसार 5 साल में 1 तकिए में 10% धूल जमा हो जाती है. अत: 5 साल बाद उसे जरूर बदल देना चाहिए.

पिलो कवर, चादर व बैड कवर को हर हफ्ते बदलें.

ओढ़ने वाली चादरों को भी सप्ताह में 1 बार धोएं. कंबल को भी सप्ताह में 1 बार वैक्यूम क्लीनर से साफ करें और 1 महीने बाद ड्राइक्लीन करवाएं अथवा उस पर भी कवर चढ़ा कर रखें और उसे नियमित धोएं.

इसी कड़ी में आगे पढ़िए- कैसे करें बाथरूम और किचन की सफाई

प्रियंका चोपड़ा की इस खूबसूरत और सिंपल फ्लोरल ड्रेस की कीमत जानकर लगेगा आपको झटका

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए प्रियंका खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. इसके साथ ही इन प्रमोशन्स के बीच प्रियंका के कई स्टाइलिश अवतार देखने को मिले. अब हाल ही में प्रियंका न्यूयौर्क में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. इस दौरान प्रियंका ने फ्लोरल ड्रेस पहना था जिसमें वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका का ये ड्रेस दिखने में सिंपल लग रहा है, लेकिन इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे.

इतनी है प्रियंका के इस आउटफिट की कीमत

प्रियंका के इस आउटफिट की कीमत टोटल 1,06,068 रुपये बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप की कीमत 560574 रुपये और स्कर्ट की कीमत 49,494 रुपये है.

ये भी पढ़ें- ‘कोमोलिका’ के लुक में कहर ढा रही हैं आमना शरीफ, सामने आया FIRST LOOK

अपनी शादी पर बनाएंगी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

In cinemas October 11th ? @rsvpmovies @roykapurfilms @purplepebblepictures

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

हाल ही में प्रियंका ने प्रमोशन्स के दौरान बताया कि वो जल्द ही अपनी शादी पर फिल्म बनाएंगी. प्रियंका ने कहा कि वह अगले साल 2 फिल्मों की शूटिंग करेंगीं. एक फिल्म मां आनंद शीला पर बेस्ड है और दूसरी उनकी शादी पर आधारित फिल्म है. प्रियंका ने बताया कि उनकी और निक की शादी पर जो आधारित फिल्म है वो कौमेडी होगी और इसकी शूटिंग दिल्ली में होगी.

2020 में शूट होगी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

Met 2017

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इसके साथ ही एक और फिल्म होगी जो मां आनंद शीला के ऊपर बनाई जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन औस्कर अवौर्ड विजेता बैरी लेविनसन करने वाले हैं. इसे भी साल 2020 में शूट किया जाएगा. इसके साथ ही प्रियंका ने ये भी बताया कि अब तक उन्होंने किसी भी हिंदी फिल्म को फाइनल नहीं किया है.

एक-दूसरे से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकते प्रियंका-निक

 

View this post on Instagram

 

U make me smile. I’m so proud of you! #number1 #husbandappreciationpost ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो और निक एक दूसरे से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकते.प्रियंका ने कहा, ‘मैं और निक चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो, हम ये कोशिश करते हैं कि दो हफ्ते में एक बार जरूर मिले.’ प्रियंका ने अपनी शादी को मौर्डन डे लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बताया.

ये भी पढ़ें- 2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

जब छूट जाए नौकरी

विशाल रोजाना की तरह अपने औफिस गया. वहां जाने पर उसे पता चला कि कंपनी घाटे में चलने और आर्थिक मंदी के कारण कर्मचारियों की छंटनी कर रही है जिस में उस का नाम भी है. कंपनी ने अपने 1,600 कर्मचारियों में से 600 की छुट्टी कर दी.

विशाल के पैरों तले जमीन खिसक गई. उस पर अपने परिवार का दायित्व था. उसे वह कैसे निभाएगा? यह सोचते हुए वह लौट रहा था कि अचानक उस की मुलाकात उस के एक प्रोफैसर से हुई, जिन्होंने उसे 10 वर्ष पूर्व पढ़ाया था. बातों ही बातों में उस ने बताया कि छंटनी की वजह से उस की नौकरी चली गई और अब वह बेरोजगार हो गया है.

प्रोफैसर ने उसे दिलासा देते हुए कहा, ‘‘कोई बात नहीं. एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुलता है. इसलिए निराश न हो. तुम पढ़ेलिखे हो, अनुभवी हो और काबिल भी हो. आज नहीं तो कल, तुम्हें जौब अवश्य मिल जाएगी. हां, इस के लिए कोशिश अभी से जारी कर दो. अपनी सोच सकारात्मक रखो और आत्मविश्वास को डगमगाने मत दो, फिर देखो कितनी जल्दी दूसरी नौकरी मिलती है.’’

रोहित जिस फैक्ट्री में काम करता था, उसे किसी अन्य ने खरीद लिया और उसे कंप्यूटरीकृत कर दिया. इस से उस की जगह कंप्यूटरों ने ले ली. कंपनी ने उसे नौकरी से हटा दिया. वह पिछले 8 सालों से सुपरवाइजर का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें- बिठाएं मां और पत्नी में सामंजस्य

राकेश विगत 12 सालों से संविदा आधार पर शिक्षक के रूप में कार्यरत था. हर साल उस का कौंट्रैक्ट सालभर के लिए बढ़ा दिया जाता था. लेकिन, सरकार बदलते ही नीति में बदलाव होने से संविदा व्यवस्था समाप्त कर दी गई और उस की नौकरी चली गई.

आज नौकरी बड़ी मुश्किल से मिलती है. एक पद के लिए हजारों आवेदन आते हैं. ऐसे में लगीलगाई नौकरी का छूट जाना कितना पीड़ादायक होता है, यह एक भुक्तभोगी ही जानता है. लेकिन नौकरी के चले जाने का मतलब यह नहीं कि दुनिया समाप्त हो गई. आशा का दीप कभी बुझने न दें.

परीक्षा की घड़ी

एक नौकरी छूटने और दूसरी मिलने के बीच का समय संक्रमण काल होता है. यह व्यक्ति के लिए परीक्षा की घड़ी होती है. यदि इस दौरान हिम्मत छोड़ दी, तो बुरी तरह टूट जाएंगे. हिम्मत वालों की कभी हार नहीं होती. यकीन मानिए, आप को काम अवश्य मिल जाएगा. हां, यह बात अलग है कि पूर्व में जिस पद और वेतन पर आप काम रहे थे, उस से कमतर पर आप को समझौता करना पड़े. एक बार नई नौकरी मिल जाए, फिर सामने वाला आप की योग्यता और काबिलीयत को देखते हुए प्रमोशन अवश्य देगा.

कुछ लोग बौस के डांटने पर तैश में आ जाते हैं और अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला कर बैठते हैं. वे अपना त्यागपत्र प्रस्तुत कर देते हैं, जिसे स्वीकार करने में बौस जरा भी देर नहीं करता. ऐसे में अपने क्रोधी स्वभाव की वजह से व्यक्ति अपनी जौब खो देता है. यदि उस ने अपने स्वभाव में बदलाव नहीं किया, तो दूसरी नौकरी छोड़ते भी उसे देर नहीं लगेगी.

यदि आप कंप्यूटर के जानकार हैं या नई स्किल्स से वाकिफ हैं तो आप को नई नौकरी ढूंढ़ने में अधिक परेशानी नहीं होगी. लेकिन, यदि आप बदलते युग के साथ अपनेआप को ढालने में असमर्थ हैं तो फिर नई नौकरी के कई दरवाजे आप को बंद मिलेंगे और लंबे इंतजार के बाद ही आप रोजगार पाने में सफल होंगे.

धैर्य न खोएं

जब किसी की नौकरी छूट जाती है तो वह घबरा जाता है. उस के मन में संशय होता है कि नई नौकरी मिलेगी या नहीं. वह मानसिक रूप से टूट जाता है और अपनेआप को अयोग्य मानने लगता है. कुछ तो नौकरी छूटने को बरदाश्त नहीं कर पाते और डिप्रैशन में चले जाते हैं. ऐसे लोग भी हैं जिन्हें स्वयं पर भरोसा नहीं होता, वे खुदकुशी कर लेते हैं. क्या खुदकुशी करना समस्या का हल है? यह तो कायरतापूर्ण कदम है. इसलिए नौकरी छूट जाने पर भी धैर्य न खोएं.

आज इंटरनैट का जमाना है. यहां से आप नौकरी के अवसरों को तलाश सकते हैं तथा अपनी योग्यतानुसार नौकरी का विकल्प चुन कर वहां आवेदन कर सकते हैं. इस के अलावा, अपने कौंट्रैक्ट्स को भी बढ़ाएं. आप की नैटवर्किंग अच्छी होगी, तो काम तलाशना आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- उनकी जरूरत आपका उपहार और बहुत सारा प्यार

‘कोमोलिका’ के लुक में कहर ढा रही हैं आमना शरीफ, सामने आया FIRST LOOK

स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जल्द ही ‘नई कोमोलिका’ की एंट्री होने वाली है, जिसमें नई ‘कोमोलिका’ यानी आमना शरीफ नजर आने वाली है. ‘नई कोमोलिका’ यानी आमना के नए लुक के इंतजार में बैठे फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही आमना की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें आमना ‘कोमोलिका’ के लुक में नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘नई कोमोलिका’ के लुक की खास फोटोज…

6 साल बाद करेंगी कमबैक

आमना शरीफ पूरे 6 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रही है. सीरियल कहीं तो होगा के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली आमना ‘कसौटी जिदंगी के 2’ में ‘नई कोमोलिका’ का रोल अदा करने वाली हैं.

मेकअप रुप में दिखा टशन

आमना शरीफ का टशन मेकअप रुम में दिखा. मेकअप आर्टिस्ट आमना को ‘कोमोलिका’ का लुक दे चुके है और वाकई में ये लुक उनपर खूब जंच रहा है.

ये भी पढ़ें- बेहद क्यूट है नई ‘कोमोलिका’ का बेटा, दिल जीत लेगीं मां-बेटे की ये 7 PHOTOS

‘कोमोलिका’ के लुक में कुछ यूं आईं नजर

‘कोमोलिका’ का फंकी ज्वैलरी लुक फैंस को काफी पसंद है, जिसके चलते फैंस ने ‘कोमोलिका’ के लुक में बदलाव न करते हुए आमना का नया लुक तैयार किया है. वहीं अपने नए लुक और रोल को लेकर आमना काफी एक्साइटेड नजर आईं.

नीले रंग के लहंगे में नजर आई आमना

आमना शरीफ को आज ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सेट पर नीले रंग के लहंगे पर देखा गया. इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. ‘कोमोलिका’ बनने के बाद आमना शरीफ ने सेट पर खूब जलवा बिखेरते हुई दिखीं.

ये होगा नया ट्रेक

आमना शरीफ की एंट्री ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में एक नए ट्विस्ट और ट्रैक के साथ होनी है. शो में दिखाया जाएगा कि ‘कोमोलिका’ का चेहरा खराब हो जाने की वजह से डाक्टर ने उसकी सर्जरी कर दी है, जिसके बाद ‘नई कोमोलिका’ यानी आमना शरीफ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

बता दें, हिना खान के शो छोड़ने के बाद कई एक्ट्रेसेस को कास्ट करने की बात की गई, लेकिन आखिर में एकता कपूर ने अपनी पुरानी एक्ट्रेस आमना को चुना. वहीं हिना खान के फैंस आमना की तुलना हिना से करने में लग गए है.

बड़े धोखे हैं हनी की राह में

भोपाल में हनी ट्रैप का एक मामला पकड़ा गया है, जिसमें एक गिरोह द्वारा अपनी प्लांट की गई एक लड़की के एक विधायक के साथ रंगरलियां मनाते हुए वीडियो बनाए गए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी दे कर लाखों वसूले गए. उस की रिंग लीडर भाजपा विधायक के घर ही किराए पर रहती थी और एक एनजीओ चलाती थी. उस की सहयोगी एक लड़की कांग्रेस से जुड़ी थी यानी प्रोटैक्शन के लिए उन्होंने दोनों पलड़ों में पांव रखे हुए थे.

हनी ट्रैप का मामला कोई नया नहीं है. सेना में तो यह बहुत ही मशहूर. माताहारी के नाम की एक डांसर बहुत कुख्यात हुई, जिस ने प्रथम विश्वयुद्ध में जरमनी के लिए खुफिया सुबूत जमा किए, क्योंकि उस ने फ्रांसीसी और इंग्लिश जनरलों को अपने जाल में फंसा लिया था और मिलिटरी राज दुश्मनों को दिए थे. हमारी सेना के कई वरिष्ठ अफसर भी इस ट्रैप में फंस चुके हैं.

अब चूंकि वीडियो बहुत आसानी से बनाए जा सकते हैं और फिर उन्हें वायरल करना भी बेहद आसान हो चुका है, हनी ट्रैप कर के किसी भी आदमी को फंसा लेना आसान है. इस में औरत का बदन उस की मोटी आमदनी का सहारा बन जाता है और कई बार लड़कियां यह अकेले ही कर लेती हैं. उन्हें किसी गिरोह का सदस्य नहीं बनना पड़ता.

ये भी पढ़ें- भारतीयों पर मसालों का कलर सबसे अच्छा लगता है- अंजू मोदी

यह जरूर है कि इस में जोखिम भी है, क्योंकि जो ब्लैकमेल का शिकार हो जाए वह किसी न किसी तरह बदला लेने की कोशिश अवश्य करेगा. अगर लड़की अकेली हुई तो खुद को बचा पाएगी, इस में संदेह है. अगर वह किसी की सहायता लेगी तो खुद ट्रैप में फंस जाएगी और फिर इस दलदल में फंसती चली जाएगी.

सैक्स का दुरुपयोग असल में हर पुरुष व स्त्री को परेशान कर सकता है. सैक्स प्यार की एक अद्भुत अनुभूति है पर न जाने कैसे यह प्राकृतिक क्रिया पौवर गेम बन गई और दुनियाभर में सैक्स को मिनटों या घंटों के लिए बेचने के लिए करोड़ों नहीं तो लाखों लड़कियों को तो लगा ही दिया गया है, जिन के मालिक पुरुष ही होते हैं.

सैक्स रैकेटों की ही देन है हनी ट्रैप, जिस में प्रेम के अंतरंग क्षणों को बाद में भुनाने के लिए प्लैनिंग पहले करनी होती है. यह सैक्स को बदनाम करता है और सैक्स में से प्रेम को गायब कर देता है.

जो पुरुष प्रेमहीन सैक्स के आदी हो जाते हैं वे पत्नी या प्रेमिका तक के साथ उखड़ेउखड़े रहते हैं.

प्रेमिकाओं और पत्नियों को होशियार रहना चाहिए कि उन का साथी प्रेम के नाम पर सैक्स को बनावटी तो नहीं रख रहा. अगर ऐसा होगा तो यह संदेह होना स्वाभाविक है कि वह किसी और अनचाहे चक्कर का शिकार है. जैसे पुरुष के लिए जरूरी है कि वह अपनी प्रेमिका या पत्नी के साथ सुखद सैक्स पाए वैसे ही पत्नी या प्रेमिका के लिए भी यह जरूरी है कि पुरुष भटके नहीं. यह लेनदेन जीवनभर का होना चाहिए, कुछ घंटों या दिनों का नहीं.

ये भी पढ़ें- खुशियां फैलाएं प्रदूषण नहीं

हमारे ऋषि मुनि प्राचीनकाल में और आज के साधू बाबा सैक्स का इस्तेमाल यौन भूख को शांत करने के लिए भी करते हैं और लड़कियों व औरतों को ब्लैकमेल करने के लिए भी.

इस तरह के धर्माधीश और पहुंच वाले जो पुरुष अपनी हैसीयत या जो लड़कियां अपने शरीर के कारण सैक्स की कीमत लगाने में लग जाएं, वे सैक्स को मशीनी ही मानेंगे और अंतत: पछताएंगे. यह नैतिकता का सवाल कम है, व्यावहारिकता का ज्यादा. यदि लंबे समय तक खुश रहना है तो एक पार्टनर के साथ रहो और सैक्स को खरीदनेबेचने की नहीं प्रेम की बात मानो.

फेस्टिव सीजन में ट्राय करें मलाइका का ये एथनिक लुक

बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने लुक को लेकर फैंस के बीच पौपुलर हो गई हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी एथनिक लुक की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. आज हम आपको मलाइका के कुछ एथनिक लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से किसी पार्टी, शादी या फेस्टिवल में आसानी से ट्राय कर सकती हैं. ये आउटफिट ट्रेंडी के साथ-साथ ब्यूटीफुल हैं, जो आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

1. हैवी ब्लाउज के साथ ये लुक है परफेक्ट

अगर आप भी किसी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मलाइका की ये गोल्डन फ्रिल लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप इस लुक के लिए गोल्डन ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है सोनम कपूर का ये साड़ी लुक

2. वेडिंग के लिए परफेक्ट है मलाइका का ये लहंगा

अगर आप वेडिंग के लिए सिंपल लेकिन ट्रेंडी लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो मलाइका का ये हैवी कढ़ाई वाला ये लहंगा परफेक्ट औप्शन है. सिंपल कढ़ाई वाले लहंगे के साथ आप जंक ज्वैलरी या मिरर ज्वैलरी का इस्तेमाल करके अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

3. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये लहंगा

रोज कलर आजकल काफी पौपुलर है अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो मलाइका का ये ओल्ड रोज पिंक कलर का एम्ब्रायडरी वाला लहंगा जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को रौयल बनाएगा. साथ ही आप इसके साथ सिल्वर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी ट्राय करेंगी तो आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: शिल्पा शेट्टी की ये साड़ियां करें ट्राय

4. गोल्ड और ब्राउन का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी वेडिंग के लिए हैवी एम्ब्रायडरी वाला लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गोल्डन लहंगे के साथ ब्राउन एब्रायडरी वर्क आपके लुक के लिए परफेक्ट है. ये सिंपल के साथ- साथ हैवी होने के कारण आपको रौयल लुक देगा. इसके साथ आप सिंपल इयरिंग्स के साथ हैवी मांग टीका ट्राय कर सकती हैं.

फैंस ने पूछा- सिंगल हो क्या तो ‘नायरा’ ने दिया ये जवाब, Video हो रहा है वायरल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ के रोल से फैंस का दिल जीतने वाली जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को हर कोई एक साथ देखना चाहता है. शो के फैंस ‘नायरा और कार्तिक’ की जोड़ी को रियल लाइफ में भी रिलेशन में देखने की इच्छा रखते हैं, इसीलिए फैंस ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी से मोहसिन को लेकर अक्सर सवाल पूछते रहते हैं. वहीं इस बार भी फैंस ने शिवांगी से उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ ऐसा ही सवाल पूछा. आइए आपको बताते हैं क्या था फैंस का सवाल, जिस पर शिवांगी ने जवाब दिया…

रिलेशनशिप को लेकर पूछा ये सवाल

कोलकाता में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से एक फैन ने सवाल किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या आप सिंगल हैं?

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

फैन के सवाल को किया अनदेखा

क्या आप सिंगल हैं?  के इस सवाल को सुनकर शिवांगी पहले तो मुस्कुराई और फिर उन्होंने कहा कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

शिवांगी से पूछे इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं शिवांगी के इस सवाल को अनदेखा करने से साफ पता चल रहा है कि वह कुछ छुपा रही हैं.

मोहसिन बता चुके हैं अफवाह

हाल ही में खबरें थी कि ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और ‘कार्तिक’ यानी को-स्टार मोहसिन खान के साथ रिलेशन में थे, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोहसिन ने साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सभी बातें अफवाह बराबर है. वे दोनों केवल एक अच्छे दोस्त हैं. ये सभी कहानियां बनाई जा रही हैं. वे नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से दोनों के काम पर असर पड़े.

ये भी पढ़ें- गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

बता दें, सीरियल में इन दिनों कस्टडी का ड्राम चल रहा है, जिसके चलते फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं. साथ ही ‘कार्तिक और नायरा’ का रोमेंस भी फैंस का दिल जीत रहा है.

बेहद क्यूट है नई ‘कोमोलिका’ का बेटा, दिल जीत लेगीं मां-बेटे की ये 7 PHOTOS

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जल्दी ही ‘नई कोमोलिका’ के रोल में आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. आमना 6 साल बाद टीवी की दुनिया में एक बार फिर एकता कपूर के सीरियल में कमबैक करने जा रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है आमना का एक बेटा अरेन कपूर है. आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ के बेटे अरेन की मम्मी के साथ कुछ खास फोटोज…

आमना के लिए फैमिली है फर्स्ट

सीरियल कहीं तो होगा से ‘कशिश’ के रूप में पहचान बनाने वाली आमना फैमिली को सबसे पहले मानती हैं. इसीलिए वह अपने बेटे अरेन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Parents are nothing less than Gods hands on earth that guide us !!

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- मूवी रिव्यू: फिल्म देखने से पहले यहां जानें कैसी है ‘द स्काई इज पिंक’

बेटे के साथ बच्ची बन जाती हैं आमना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना शरीफ को अपने बेटे के साथ अक्सर बच्चा बनते हुए देखा गया है. उनकी कई ऐसी फोटोज है, जिसमें आमना बेटे के साथ मस्ती करती हुई नजर आती  रहती हैं.

हर जगह बेटे को साथ ले जाती है आमना

 

View this post on Instagram

 

Candid !!! ❤❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना कहीं घूमने जाए या फिर शौपिंग करने जाए. वह अपने बेटे को साथ ले जाना पसंद करती हैं. और ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करती हैं.

बेटे के साथ हर पल करती हैं एन्जौय

 

View this post on Instagram

 

The purest form of love on Valentines.. ❤❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

हर मां की तरह आमना भी अपने बेटे के चेहरे की स्माइल को कभी भी उनसे जुदा नहीं होने देना चाहती हैं. ऐसे में उनके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए वह हर जतन करती है. साथ ही बेटे के साथ बिताए हर पल को एन्जौय करती हैं.

पेटिंग में है बेटे को दिलचस्पी

 

View this post on Instagram

 

adding more colors to the christmas fest ????

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना के साथ-साथ उनके बेटे को भी पेटिंग करना काफी भाता है. ऐसे में मां और बेटा दोनों ही मिलकर अक्सर पेटिंग करने लग जाते है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

बेटे को सुनायी है ढेर सारी कहानियां

 

View this post on Instagram

 

Introducing my lil prince to his surreal and innocent fairytale land ??❤❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना बेटे को समय निकालकर जरुर पढ़ाती है और उन्हें ढेर सारी कहानियां भी सुनाती है.

धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाती हैं आमना

 

View this post on Instagram

 

Thank you so much everyone for the wonderful wishes and prayers…ur luvv n blessings are what keeps me going…luvv u all ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना हर साल बेटे के जन्मदिन को खूब धूमधाम से मनाती है. बेटे के जन्मदिन को खास बनाने के लिए वह महीनों से ही तैयारियों में जुट जाती है.

बता दें, एकता कपूर के सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से पहचान बनाने वाली आमना ने फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करने के चलते टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी, जिसके बाद वह ‘कोमोलिका’ के रोल में दोबारा फैंस का दिल जीतने आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- 2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

मूवी रिव्यू: फिल्म देखने से पहले यहां जानें कैसी है ‘द स्काई इज पिंक’

रेटिंगः 3 स्टार

निर्माताः रौनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रौय कपूर, किलियन केरविन, प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा

निर्देशकः शोनाली बोस

कलाकारः प्रियंका चोपड़ा जोनस, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सुरेश श्रौफ

अवधिः दो घंटे 29 मिनट

‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रौ’ जैसी बेहतरीन फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस इस बार आयशा चौधरी की बायोग्राफिकल फिल्म लेकर आयी हैं. अपने जन्म से ही मौत से जंग लड़ने वाली मोटिवेशनल स्पीकर और किताब ‘माय लिटिल एपिफेनीज‘ की युवा लेखिका आयशा चौधरी जब तक इस संसार में रही, जिंदगी के इसी फलसफे को दुनिया में बांटती रही. जिसे फिल्मकार शोनाली बोस ने अति घुमावदार भावुकतापूर्ण कहानी के रूप में पेश किया है.

कहानीः

यह कहानी है पेशे से मेंटल हेल्थ थेरेपिस्ट अदिती चौधरी उर्फ मूस (प्रियंका चोपड़ा जोनस) की. जो कि अपने पति निरेन चौधरी उर्फ पांडा (फरहन अख्तर), बेटी आयशा चौधरी (जायरा वसीम) और बेटे इशान चौधरी उर्फ जिराफ (रोहित सुरेश श्रौफ) के साथ रहती है. बेटी आएशा फेफड़े से संबंधित बीमारी पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित होते हुए भी मोटीवेशनल स्पीकर है और 18 वर्ष की उम्र में उसकी मृत्यु हो जाती है. जबकि बेटा इशान चौधरी संगीतकार है.

फिल्म की कहानी आयशा की बहादुरी की आवाज के माध्यम से बताई गई है, जो अपने माता-पिता के ‘‘यौन-जीवन‘‘ और अपनी बीमारी सहित अन्य जटिल पारिवारिक मामलों के बारे में बताती है.

ये भी पढ़ें- ‘सांड की आंख’ विवाद पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

दिल्ली के चांदनी चैक में अदिती (प्रियंका चोपड़ा) और निरेन चौधरी (फरहान अख्तर) की तीसरी संतान के रूप में जन्मीं आयशा (जायरा वसीम) जन्म से ही एससीआईडी नामक रेयर इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम से ग्रस्त है, जिसमें छोटा से छोटा इंफेक्शन भी प्राणघातक साबित होता है, इसलिए मरीज बमुश्किल एक वर्ष तक जीवित रह पाता है. अदिती और निरेन इस जेनेटिक बीमारी के चलते अपनी पहली बेटी तान्या को उसके जन्म के छह माह बाद ही खो चुके थे. इसलिए इस बार वह आयशा की जिंदगी बचाने के लिए लंदन के अस्पताल की शरण लेते हैं. इलाज का खर्च वह लंदन के सनराइज रेडियो पर अपनी व्यथा सुनाकर चंदा एकत्र करके जुटाते हैं. आयशा का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाता है और साथ में कीमोथेरैपी भी हेाती है. फिर आयशा के साथ अस्पताल में लंबे समय तक रहना है. मगर अपनी नौकरी बचाने व बड़े बेटे इशान के लिए निरेन दिल्ली वापस लौट जाते हैं पर कुछ समय बाद वह वापस लंदन आकर नौकरी करने लगते हैं.  कुछ सालों बाद आयशा को फेफड़े की बीमारी पल्मोनरी फाइब्रोसिस हो जाती है. अब अदिती अपनी बेटी को ज्यादा से ज्यादा समय तक जिंदा रखने और उसकी जिंदगी के हर पल को खुशियों से भर देने को ही अपना मकसद बना लेती है. कई घटनाक्रम घटित होते हैं. अदिती एक किताब ‘माय लिटिल एपिफेनजी’ भी लिखती है पर अंततः 18 वर्ष की उम्र में आयशा की मौत हो जाती है.

निर्देशनः

2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रौ (2014) से निर्देशक के तौर पर शोनाली बोस ने जिन उंचाईयों को छुआ था और फिल्मकार के तौर पर उनसे जो उम्मीदें बंधी थी. उस उम्मीद पर नई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में वह खरी नहीं उतरी. फिल्म ‘‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रौ’’ में विकलांगता, कामुकता, रुदन सब कुछ था. इमोशंस भी थे. पर ‘द स्काई इज पिंक’ में इमोशंस वगैरह है. फिल्म दर्शकों को रूलाती भी है, मगर प्यार व सेक्स को लेकर जो भी बातें की गयी हैं, वह स्तरहीन हैं.

फिल्म की लंबाई भी कुछ ज्यादा हो गयी है. इसे एडिट टेबल व पटकथा के स्तर पर भी एडिट करने की जरुरत थी. अफसोस की बात यह है कि फिल्मकार ने एक सत्य कथा को उठाया जरुर मगर इस सत्यकथा को एक लंबी घुमावदार भावुकता वाली कहानी के रूप में पेश की है, जो कि जो बीमार लड़की आयशा की बजाय उसकी मां अदिती और पिता निरेन पर केंद्रित होकर रह गयी है और वहां भी उनकी सेक्स लाइफ की चर्चा ज्यादा की गयी है. फिर भी यह फिल्म मुसीबत के समय ‘पारिवारिक एकजुटता और आत्म बलिदान’ का उत्सव है.

गंभीर व अवसादपूर्ण कहानी के बीच प्रेम अदिती व निरेन के बीच प्रेम के कुछ दृश्य अच्छे बन पड़े है. तो वहीं दर्शकों को बीच में हंसाने के लिए इशान व निरेन के डीएनए का ना मिलना, फिर यह बात सामने आना कि यह तो अस्पताल की गलती थी, जैसे दृश्य भी हैं. वहीं फिल्म के कुछ दृश्य दर्शकों को रुलाते भी हैं.

अभिनयः

प्रियंका चोपड़ा जोनस, फरहान अख्तर और जायरा वसीम ने अपने अति शानदार अभिनय से इस फिल्म को काफी आगे ले जाने की पूरी कोशिश की है. फिल्म में प्रियंका और फरहान के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है. अपनी बीमार बेटी के जीवन में सभी खुशियां भर देने की जद्दोजहद और पजेसिव मां के किरदार में प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं. अदिती की लंदन की विषम परिस्थितियों में कड़ी लड़ाई, जहां आयशा का इलाज किया जा रहा है से लेकर अपने बड़े बच्चे इशान के साथ फोन पर संबंध बनाए रखने सहित हर दृश्य में प्रियंका ने उत्कृष्ट अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया है. संक्रमण से लड़ने की की क्षमता के नष्ट होने के अहसास के बाद जिंदगी से लड़ने के दृश्यों में जायरा वसीम ने कमाल का अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें- 2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

‘सांड की आंख’ विवाद पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

साउथ की फिल्मों से अभिनय कैरियर को शुरू करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज सफल अभिनेत्रियों के श्रेणी में आ चुकी है, इसे करने में उसे काफी मेहनत लगी, पर उसने धैर्य नहीं हारी और जैसे-जैसे काम मिला करती गयी. सौफ्टवेयर इंजिनियर होने के बावजूद उसने अभिनय को अपना प्रोफेशन बनाया, जिसमें उसके परिवार वालों ने बहुत सहयोग दिया. वह अपने आपको खुशनसीब मानती है, क्योंकि वह आउटसाइडर होने पर भी उसके लिए कहानियां लिखी गयी और उसे कुछ नया करने का मौका मिलता गया. आज वह बड़े-बड़े निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बन चुकी है. उसकी फिल्म ‘सांड की आंख’ के प्रमोशन पर उससे मिलना हुआ आइये जाने उनकी कहानी उन्ही की जुबानी.

सवाल-आपने अपने से आधे से अधिक उम्र की महिला की भूमिका निभाई है, कैसे किया? कितनी मेहनत की है?

इस फिल्म को हां करने के बाद मैंने समझ लिया था कि शूटिंग के 2 महीने पहले से मुझे इसकी तैयारी करनी पड़ेगी, क्योंकि अगर मैं 20 साल की लड़की की भूमिका निभाती हूं, तो मुझे उसे करने में आसानी रहती है. मैंने उस जिंदगी को जिया है और मुझे उसका अनुभव है. वही अगर मैं 60 साल की भूमिका निभाती हूं , तो मुझे उसकी जानकारी नहीं है. उसे करना मेरे लिए चुनौती होगी और मैंने किया. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बोली वहां की रहन-सहन और बौडी लैंग्वेज को पूरी तरह से मैंने सीखा है. मैंने इसमें अपना खून पसीना बहाकर मेहनत की है.

ये भी पढ़ें- 2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

सवाल- इस तरह के मेकअप को करने में कितना समय लगा?

रोज ढाई से तीन घंटे करने में और उतारने में एक घंटा लगता था. ठण्ड में ऐसे मेकअप से समस्या नहीं थी, पर गर्मी में बहुत समस्या हुई. इसमें एक भी पसीने की ड्राप अगर नीचे आ जाय, तो पूरा मेकअप उतारना पड़ता था. एक दिन ट्रेन की शूटिंग करते वक़्त मैंने तीन बार अपने चेहरे पर मेकअप किया था. भूमि की तो स्किन भी बर्न हो गयी थी, जिससे उसे शूटिंग से कई दिन छुट्टी लेनी पड़ी था.

सवाल- भूमि पेड्नेकर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

वह एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस है और हर सीन की तैयारी पहले से कर लेती है. मैं ऐसा नहीं कर सकती. मेर मोमेंट्स तुरंत आते है और उसे उसी वक़्त कैद करना पड़ता है. ऐसे में हम दोनों एक दूसरे के पूरक है और काम करने में बहुत अच्छा लगा. वह हर दिन एक रजिस्टर में अपने सीन को देखती थी और उसी के अनुसार काम करती है. कई बार उसके इस वर्क पैटर्न को देखकर मुझे स्ट्रेस भी होने लगता था.

सवाल- आप स्पष्टभाषी है, इसका कैरियर पर कुछ प्रभाव पड़ा?

मैंने जो भी कहा अपने बारें में कही है, किसी के बारें में कुछ भी नहीं कहा है. मुझे अगर कुछ गलत लगता है तो उसे मैं सहन नहीं कर सकती. ये मुझे अपने परिवार की परवरिश से ही मिला है. मैं घर पर भी सबसे अधिक बात करती हूं और कभी किसी गलत बात को सपोर्ट नहीं करती. जब नीना गुप्ता ने मेरे बारें में कही थी तो मैंने अपने व्यूज सोशल मीडिया पर डाले थे, क्योंकि ऐसा करके वे एक कलाकार को दायरे में बाधने की कोशिश कर रही है. मैं हर फिल्म में एक ही तरह के अभिनय नहीं कर सकती. मुझे भी एक्सपेरिमेंट पसंद है और वह मैं करती रहूंगी.

सवाल-इस साल आपने अच्छी फिल्में की है और सफलता की ओर बढ़ रही है, इसे कैसे लेती है?

अच्छा लग रहा है, क्योंकि मुझे काम करते रहना पसंद है और अच्छी स्क्रिप्ट मुझे आकर्षित करती है, जो मुझे लगातार मिल रहा है. मैं मना भी करती हूं. इस बात से ख़ुशी है कि लोग समझने लगे है कि मैं कुछ अच्छा कर सकती हूं. ये एक प्रेशर भी है, जो अच्छी बात है. आज से नौ साल पहले जब मैंने अभिनय शुरू किया था तब लगा नहीं था कि मैं इतनी साल इंडस्ट्री में काम करते हुए बिता दूंगी. मेरे आँखों के सामने सारी चीजे बदली है और मुझे जब तक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी काम करती रहूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

सवाल- क्या वेब सीरीज करने की इच्छा है?

मुझे अब तक कई तरह की भूमिकाएं मिल रही है. अगर कोई ऐसी कहानी जो मेन स्ट्रीम फिल्म में नहीं मिली है और मुझे वेब में मिल रही है ,तो अवश्य करुँगी.

सवाल- आप के काम को परिवार कितना सपोर्ट करती है?

पिता कम बोलते है, जबकि मां को मेरी सारी फिल्में अच्छी लगती है. उन्हें पहली बार धक्का तब लगा था जब मैंने अभिनय करने की बात कही थी. उसके बाद उन्हें आदत हो गयी है. उनके साथ मैं अधिक चर्चा नहीं करती. वे भी दर्शक की तरह ही फिल्में देखते है. मेरी बहन आलोचक है और मेरी फिल्मों की कमी को बता देती है.

https://www.youtube.com/watch?v=veJZPsd7iN0

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें