बिग बौस 13: सलमान खान ने रानू मंडल को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर सलमान खान की शख्सियत से कोई अछूता नहीं. सलमान को एडवेंचर बहुत पसंद है. कलर्स टीवी पर उनके पौपुलर शो ‘बिग बौस 13’ का लौंच मुंबई के मेट्रो कारपोरेशन यार्ड में भव्य तरीके से किया गया,जिसमें सलमान खान मेट्रो ट्रेन में सफर कर उपस्थित हुए. इतनी गर्मी और घुटन जैसी जगह पर भी उन्होंने पसीने पोछते हुए सबसे उत्साहित होकर बातचीत की. पेश है कुछ अंश.

सवाल- पिछले 10 सालों से ये शो आप होस्ट कर रहे है, हर साल इस शो को नया बनाने के लिए आपका प्रयास क्या रहता है?

मैं कुछ प्रयास नहीं करता. इस शो की एक बड़ी टीम है जो इसे हर साल नया बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करती है. इस बार बिग बौस का घर लोनावला नहीं, बल्कि मुम्बई के फिल्म सिटी में बनाया गया है, इससे लोनावला के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इस शो से  करीब 300 लोगों को वहां रोजी-रोटी मिलती थी. इस शो की वजह से लोगों का होटलों में रहना, भोजन की व्यवस्था करना आदि होता था, जो अब नहीं हो सकेगा. इसके अलावा हर बार लोनावला का नाम होने से वहां की टूरिज्म बढती थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद अब हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

इसके अलावा इस शो को सभी देखे, इसकी कोशिश मैं करता हूं. हमारे घर में आज भी कोई किसिंग सीन देखकर सब लोग इधर-उधर देखने लगते है, क्योंकि हम सभी एक साथ बैठकर टीवी देखते है. घर के बुजुर्ग भी साथ बैठकर टीवी देखें, इसका ध्यान मैं रखता हूं. फिल्मों में भी मेरी कोशिश यही रहती है. यही वजह है कि मैं वेब सीरीज से दूर रहता हूं, क्योंकि जिस तरह के वेब सीरीज आज बन रहे है. उसमें मैं शामिल नहीं हो सकता.

सवाल- हर साल आप इस शो से जुड़े है, इस दौरान जो कंटेस्टेंट आते और जाते है, उनमें कोई परिवर्तन आप देखते है?

जो भी कंटेस्टेंट इस घर में आते है और बाद में मुझसे जब कभी मिलते है, तो वे उन दो महीनों के अनुभव को सबसे बेहतर बताते है, क्योंकि सेलेब्रिटी और आम इंसान का एक साथ एक जगह रहना, हर चीज को शेयर करना आदि होता है, जो इनके धैर्य की परीक्षा भी होती है. आम जीवन में इसे समझना आसान नहीं होता.

सवाल- इस शो का उद्देश्य क्या रहता है?

इसमें हम कुछ समस्याओं को दिखाते है, जो किसी के घर में इससे करीब 50 गुना बड़ी होगी, तो किसी के घर में नहीं. ऐसे में किसी के घर में अगर समस्या है, तो उसे कैसे हल किया जाएगा. इस बारें में वे जान सकते है. बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बहुत अधिक अगर गलत काम करते है, तो हम उन्हें रोकते है. मेरी माँ इस शो में बहुत लड़ाई होने की वजह से देखना बंद कर दिया है, लेकिन पहले वह देखती थी.

सवाल- कितने सालों बाद आपने ट्रेन में एक बार फिर सफर किया?

कुर्बान फिल्म की शूटिंग के लिए मैंने एक बार ट्रेन में सफ़र किया है. इससे पहले मुझे लोकल ट्रेन की सफ़र के बारें में याद आता है कि कॉलेज के ज़माने में मेरी एक फ्रेंड थी,जो मुंबई के  टाउन में रहती थी. मैं उससे मिलकर रात 12.30 की लास्ट लोकल चर्चगेट से पकड़ता था और ट्रेन में न चाहकर भी सो जाता था और बांद्रा छोड़ विरार पहुंच जाता था. ऐसे में रोना आ जाता था, बहुत ही निराशा हाथ लगती थी. ऐसा करीब 20 से 25 बार हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

सवाल- आगे फिल्में कौन सी आने वाली है?

फिल्म ‘दबंग 3’ आदि है, जिसकी शूटिंग चल रही है.

सवाल- ये बात सुर्ख़ियों में है कि आपने रानू मंडल को हेल्प किया है, कितनी सच्चाई है?

मैंने रानू मंडल को कुछ नहीं दिया है. मैं उससे न कभी मिला हूं और न ही जानता हूं. मेरा नाम क्यों बार-बार लिया जा रहा है, मुझे पता नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद अब हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप के बारे में तो सब जानते हैं. दोनों ने एक रियलिटी शो में अपना रिलेशन एक्सेप्ट किया था. हालांकि फिर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. नेहा ने तो ब्रेकअप पर कई बार बात की है, लेकिन हाल ही में हिमांश कोहली ने भी ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा हिमांश कोहली ने…

‘जो होना था वो हो गया…’

हिमांश ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप पर कहा, ‘जो होना था वो हो गया. अब मैं उसे बदल नहीं सकता.मैं अभी भी उनकी इज्जत करता हूं और उनकी अच्छी हैल्थ की भी कामना करता रहता हूं.’ हिमांश ने आगे कहा, बुरे वक्त पर भी हमने एक दूसरे की रिस्पेक्ट की है. वो बहुत ही अच्छी आर्टिस्ट और इंसान हैं. मैं उनके लिए दुआ करूंगा कि वो ज़िंदगी में जो भी चाहती हैं वो उन्हें मिले.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

साथ काम करने को लेकर हिमांश ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

One of those days when i was #GlobeTrotting with this lil chipmunk ? #HimanshKohli #Throwback #LondonDiaries #HeemanDiaries

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

ब्रेकअप के बाद नेहा के साथ काम करने के सवाल पर हिमांश ने कहा, जी हां, मैं काम करूंगा. मैं काम करने से क्यों मना करूंगा. अगर आगे कोई अच्छा औफर आता है तो हम जरूर साथ काम करेंगे. हमारे सौन्ग ‘हमसफर’ को काफी पसंद किया गया था. तो अगर कोई अच्छा औफर मिलता है तो हम ज़रूर साथ काम करेंगे.

फैन्स से की थी नेहा ने ये रिक्वेस्ट…

नेहा के ब्रेकअप के बाद जब उनके फैन्स ने हिमांश को लेकर उल्टा बोलना शुरू किया तो तब नेहा ने अपने फैन्स से ये रिक्वेस्ट की थी कि किसी के बारे में नेगेटिव ना बोलें. वो उनकी रिस्पेक्ट करती हैं.

बता दें कि ब्रेकअप के बाद नेहा काफी टूट गई थीं. वो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. नेहा ने अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. नेहा ने लिखा था, ‘हां मैं डिप्रेशन में हूं. दुनिया के नेगेटिव इंसानों को इसके लिए शुक्रिया. आप मुझे मेरे सबसे बुरे दिन दिखाने के लिए कामयाब रहे.’ इतना ही नहीं, ब्रेकअप के बाद एक बार तो नेहा शो के दौरान ही रो पड़ी थीं. हालांकि नेहा ने फिर खुद को संभाला और एक के बाद एक कई हिट सौंग्स दिए.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

गरबे के लिए अगर किसी लुक के बारे में बात की जाए तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले आता है. अपनी फिल्मों में अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करने वाली दीपिका अपनी फिल्म रामलीला और पद्मावत में इंडियन लुक में नजर आईं, जिसमें वह राजस्थानी लहंगे के साथ-साथ गरबे की ड्रेस में नजर आईं. दीपिका का लुक इन फिल्मों में लोगों को इंस्पायर करने वाला है. अगर आप भी गरबे में अपने आप को सिंपल के साथ ट्रेंडी दिखाना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के ये गरबा लुक जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को एकदम परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

1. रेड का कौम्बिनेशन है बेस्ट

अगर आप भी फेस्टिवल में रेड पहनने की शौकीन हैं तो दीपिका की ये ड्रेस ट्राय करना न भूलें. रामलीला फिल्म दीपिका ने अलग-अलग पैटर्न के गरबा लहंगे पहनें हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. मिरर वर्क वाला मल्टीकलर वाल ब्लाउज और रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा. आप इस लुक के साथ अगर ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो जंक ज्वैलरी आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ ही हेयरस्टाइल की बात करें तो अगर आप दीपिका की तरह चोटी बनाएंगी तो ये आपके लुक के लिए अच्छा रहेगा.

deepika-in-lehenga

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

2. रेड कलर है परफेक्ट

दीपिका की तरह अगर आप रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो रेड कलर का प्लेन लहंगा है परफेक्ट. रेड कलर के लहंगे के साथ आप गोल्डन ज्वैलरी का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आप इस लुक के साथ बाल खुले रख सकती हैं.

3. ब्लैक, रेड एंड वाइट का ये कौम्बिनेशन करें ट्राय

deepika-garba-dress

रफ्फल पैटर्न वाले वाइट कलर के लहंगे के साथ ब्लैक और रेड के कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट है. गरबा लुक के लिए आप जंक ज्वैलरी और जूड़े का कौम्बिनेशन रखकर आप इस लुक को बेमिसाल बना सकते हैं. आजकल मार्केट में रफ्फल पैटर्न काफी फेमस है जो आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

4. शादीशुदा महिलाओं के लिए परफेक्ट है ये गरबा लुक

deepika-in-padmavat

अगर आपकी शादी हो गई है और आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. हैवी ज्वैलरी के साथ सिंपल रेड कलर का एंम्ब्रौयडरी वाला लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आप चाहें तो इस के साथ चूड़ा भी पहन सकती है.

आप हम ब्रैंड: ‘लुक गुड, फील ग्रेट’ यानी ‘अच्छे दिखो, अच्छा महसूस करो’

रमिंदर सिंह नारंग

चेयरमैन, रोजा हर्बल केयर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

रोमाना हर्बल केयर प्राइवेट लिमिटेड

‘लुक गुड, फील ग्रेट’ यानी ‘अच्छे दिखो, अच्छा महसूस करो’, यह पंच लाइन है रोजा हर्बल केयर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रमिंदर सिंह नारंग की, जो हर्बल कौस्मैटिक्स के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम बन चुकी अयूर कंपनी के भी संस्थापक सदस्य हैं. रमिंदर सिंह नारंग के दिशानिर्देशन में उन के बेटे दीपिंदर सिंह नारंग और राव चरण सिंह नारंग 2 जानीमानी कंपनियों-रोमाना हर्बल और रोजा हर्बल केयर के माध्यम से सौंदर्य के क्षेत्र में हर्बल उत्पादों की एक बेहतरीन शृंखला हर्बल केयर के जरिए खासी ख्याति प्राप्त कर रहे हैं.

70 के दशक में कौस्मैटिक के क्षेत्र से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले रमिंदर सिंह नारंग ने जड़ीबूटियों, फलों, फूलों और खुशबुओं से बने सौंदर्य उत्पादों से अपने ग्राहकों को परिचित कराया. चाहे वह अयूर हो, रोमाना हर्बल हो या फिर रोजा हर्बल केयर, उन की इन कंपनियों द्वारा निर्मित हर्बल सौंदर्य उत्पादों और सौंदर्य के प्रति बढ़ती जागरूकता ने ग्राहकों में हर्बल सौंदर्य प्रसाधनों के प्रति गजब का आकर्षण पैदा किया है.

ये भी पढ़ें- हानिकारक है ऊंची जाति का मिथ्या अभियान

सौंदर्य प्रसाधन के तौर पर जड़ीबूटियों के इस्तेमाल को सदियों से सराहा गया है और परंपरागत रूप से अनेक हर्बल नुसखों के जरिए कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों को तैयार कर नारंग परिवार महिलाओं की सेहत और सौंदर्य की सुरक्षा बेहतर तरीके से कर रहा है. इस बारे में उन्होंने गृहशोभा के साथ अपने तमाम अनुभव और भावी योजनाओं को साझा किया.

प्रस्तुत हैं रमिंदर सिंह नारंग एवं उन के बेटों दीपिंदर सिंह नारंग और राव चरणसिंह नारंग से हुई बातचीत के कुछ खास अंश:

सवाल- रोजा हर्बल केयर एवं रोमाना हर्बल प्रोडक्ट्स अन्य कौस्मैटिक कंपनियों के उत्पादों से किस तरह भिन्न और बेहतर हैं?

जैसाकि नाम से ही जाहिर है कि रोजा हर्बल केयर प्रोडक्ट अर्थात हर्ब से बने उत्पाद अर्थात जड़ीबूटियों द्वारा निर्मित प्रोडक्ट हैं. भारतीय वातावरण और भारतीय महिलाओं की स्किन और हेयर टाइप को देखते हुए हमारे सभी उत्पाद प्राकृतिक चीजों से तैयार किए जाते हैं. आप की किचन में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जैसे हलदी, चंदन, दालचीनी, नीम, मुल्तानी मिट्टी, दही, केला, खीरा, नींबू आदि, जिन्हें आप आमतौर पर अपनी सुंदरता को निखारने के लिए इस्तेमाल करती रही हैं. आप जानते हैं कि इन चीजों से आप की स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है. हम भी इन्हीं तत्वों का इस्तेमाल क्रीम, शैंपू, साबुन आदि बनाने के लिए करते हैं. इन के अलावा कुछ खास जड़ीबूटियां, औयल, खुशबू और विभिन्न फूलों के रस हैं, जिन का इस्तेमाल हम कौस्मैटिक्स बनाने के लिए करते हैं. ये सब प्राकृतिक चीजें हैं, जो आप की त्वचा और बालों की सुंदरता को निखारने में महत्त्वपूर्ण रोल निभाती हैं. हमारे पास बाकायदा लैब हैं, जिन में रिसर्च होती रहती है. आज का ग्राहक काफी जाग्रत है. वह हर्बल चीजों के महत्व को समझ रहा है और उनके इस्तेमाल से होने वाले फायदे भी देख रहा है. रोजा हर्बल केयर प्रोडक्ट्स अपने ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा कर रहे हैं.

 सवाल- आने वाले समय में आप की क्या नई योजनाएं हैं?

देखिए, कौस्मैटिक्स 2 प्रकार के होते हैं. नैचुरल कौस्मैटिक्स और कलर कौस्मैटिक्स. ये दोनों ही डेली यूज के कौस्मैटिक्स हैं. नैचुरल कौस्मैटिक्स में फेस क्रीम, बौडी लोशन, मसाज क्रीम, शैंपू, सोप, फेस वाश इत्यादि आते हैं, जबकि कलर कौस्मैटिक्स में काजल, लिपस्टिक, मस्कारा, आईलाइनर, ब्लशर, हाईलाइटर, नेलपौलिश आदि आते हैं. अभी तक हमने नैचुरल हर्बल कौस्मैटिक्स ही मार्केट में उतारे हैं. आने वाले सालों में हम हर्बल बेस्ड कलर कौस्मैटिक्स भी बाजार में उतारने जा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम अपना हर उत्पाद बेहतर से बेहतर बनाएं ताकि ग्राहक को कम दाम में अच्छी चीजें मिल सकें. इस के साथ ही मैं बताना चाहता हूं कि हमारे प्रोडक्ट्स को हर्बल बेस्ड होने के कारण पार्लर्स में भी खूब पसंद किया जा रहा है. हम ने हाल में ही हर्बल फेशियल क्रीम लौंच की है, जिस का स्किन पर रिजल्ट बहुत अच्छा आता हैं. हमारी मसाज क्रीम भी खूब पसंद की जा रही है. आने वाले वक्त में हम पार्लर प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी बढ़ाने वाले हैं.

 सवाल- मार्केट में अन्य कौस्मैटिक कंपनियों से जो प्रतिस्पर्द्धा है, उसे आप कैसे हैंडल करते हैं?

हम यह मानते हैं कि हमारी किसी से कोई प्रतिस्पर्द्धा नहीं है. रैप्यूटेड ब्रैंड भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत ज्यादा महंगे हैं. वे उत्पाद एक खास क्लास के लिए हैं. अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट्स के मुकाबले हमारे प्रोडक्ट्स सस्ते हैं. हमारे प्रोडक्ट्स मध्यवर्गीय से ले कर उच्च मध्यवर्गीय लोगों की जेब के हिसाब से बनाए गए हैं. यह बहुत बड़ा ग्राहक वर्ग है, जिस की जरूरतों को ध्यान में रख कर हम अपने हर्बल प्रोडक्ट्स बनाते हैं. हम अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुंदरता को ले कर हमेशा चिंतित रहते हैं, इसलिए हम क्वालिटी मैंटेन करते हैं, साथ ही उन की जेब का खयाल भी रखते हैं. अन्तरराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पाद काफी महंगे होते हैं, अत: उच्च वर्ग की महिलाएं भी उन में से 1-2 चीजें ही ले पाती हैं, जबकि हमारे प्रोडक्ट्स की पूरी शृंखला वे आसानी से खरीद सकती हैं. अन्य कंपनियों के मुकाबले हमारे दाम कम हैं और क्वालिटी बेहतर है. पौकेट फ्रैंडली होने के कारण इस की रेंज को खरीदने के लिए ग्राहक को सोचना नहीं पड़ता है. अगर प्रोडक्ट बढि़या है तो मार्केट बढ़ेगी ही. इसलिए मैं कह सकता हूं कि मार्केट में डाइरैक्ट कंपीटिशन में हमारे सामने कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें- औनलाइन धोखाधड़ी से बचें ऐसे

 सवाल- आज की महिला नैचुरल दिखना चाहती है. आप उस की चाहत को पूरा करने में किस प्रकार मददगार बन रहे हैं?

नैचुरल ब्यूटी को उभारने के लिए ही हम हर्ब आधारित प्रोडक्ट्स बनाते हैं. हमारे प्रोडक्ट्स रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले प्रोडक्ट हैं. लाइट मेकअप और रैग्युलर डेली यूज आइटम्स हम बना रहे हैं. हम प्राकृतिक खूबसूरती को निखारने के लिए हर्बल शैंपू, सोप, लोशन, क्रीम आदि बनाते हैं. हम बहुत ज्यादा रिसर्च वर्क करते हैं ताकि प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके और हमारे ग्राहक जब इन प्रोडक्ट्स को यूज करें तो उन्हें ऐसा महसूस ही न हो कि उन्होंने मेकअप थोप रखा है. बहुत सारी कंपनियां ऐंटीएजिंग क्रीम, ऐंटीरिंकल क्रीम या आंखों के नीचे काले घेरे खत्म करने वाली क्रीम बनाती हैं, जो बहुत महंगे दाम में बिकती हैं, लेकिन हमारा एक ही प्रोडक्ट इन सारी समस्याओं का समाधान कर देता है. हमारी फेस क्रीम लगाने के बाद ऐंटीएजिंग या ऐंटीरिंकल क्रीम की जरूरत ही नहीं रह जाती है. हम जड़ीबूटियों और घरेलू किचन की चीजों से जो फेस क्रीम तैयार करते हैं वह आप की पूरी स्किन पर समान प्रभाव डालती है और स्किन की खराब कोशिकाओं को समाप्त कर खूबसूरती को अंदर से निखारती है. इस से आप के चेहरे की झुर्रियां आंखों के काले घेरे सब दूर हो जाते हैं और इस का कोई भी साइड इफैक्ट नहीं होता है.

 सवाल- आप का कोई यूनीक प्रोडक्ट भी है जिसे अन्य कम्पनियां नहीं बनाती हैं?

जी हां, हम ने हाल ही में सिख पुरुषों के लिए हेयर फिक्सर लौंच किया है. यह उन के डेली यूज में एक जरूरी चीज बन गया है. उन के दाढ़ी के बालों को टाईअप करने के लिए यह बहुत जरूरी आइटम है. यह रोजा हेयर फिक्सर के नाम से मार्केट में है. इसी के साथ हम ने महिलाओं के लिए 3 तरह के हर्बल बेस्ड शैंपू लौंच किए हैं. आजकल बालों को कलर करवाने का काफी रिवाज है. स्कूल गर्ल्स से ले कर उम्रदराज महिलाएं तक अपने बाल कलर करवा रही हैं. पुरुष भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. आप ने देखा होगा कि हेयर कलर हफ्ते 15 दिन में उतरने लगता है. हम ने इसी बात को ध्यान में रख कर वीट प्रोटीन शैंपू मार्केट में उतारा है. यह कलर लौकिंग शैंपू है, जो हेयर कलर को सस्टेन और रिटेन करने का काम करता है. दूसरा शैंपू ग्रीन ऐप्पल शैंपू के नाम से मार्केट में है जो ऐंटीटैंगल शैंपू है. यह उन महिलाओं के लिए है जिन के बाल लंबे और घने हैं और जो धोने के बाद उलझ कर कड़े हो जाते हैं और कंघी करने पर टूटते हैं. हमारे ऐंटीटैंगल शैंपू को यूज करने से बाल बहुत मुलायम और बिलकुल सीधे हो जाते हैं. स्ट्रेटनिंग की शौकीन महिलाओं को यह शैंपू यूज करना चाहिए. तीसरा शैंपू है हेयर एंड स्कैल्प ऐंटीडैंड्रफ शैंपू, जो आम जरूरत का शैंपू है. आजकल पर्यावरण प्रदूषण के चलते डैंड्रफ  या रूसी आम समस्या बन गई है. हमारा यह शैंपू डैंड्रफ  को कंट्रोल कर बालों को हैल्दी बनाता है.

 सवाल- औनलाइन शौपिंग ने कौस्मैटिक बाजार को किस तरह प्रभावित किया है?

औनलाइन शौपिंग से कौस्मैटिक मार्केट में बड़ा उछाल आया है. आज ज्यादातर महिलाएं नौकरीपेशा हैं. बाजार घूमने और शौपिंग करने का उन के पास वक्त नहीं है, मगर औफिस में कंप्यूटर और लैपटौप पर सारा बाजार उन के सामने है. वे कहीं भी बैठेबैठे अपने मनपसंद कौस्मैटिक्स और्डर दे कर मंगा सकती हैं. कपड़े, ज्वैलरी या फुटवियर महिलाएं मौल में ट्राई कर के ही लेना पसंद करती हैं, मगर कौस्मैटिक्स ऐसी चीज है जिसे आप औनलाइन और्डर कर के मंगा सकते हैं. इस की पूरी रेंज आप की आंखों के सामने होती है. हमारे भी औनलाइन ग्राहक बढ़ते जा रहे हैं. ज्यादातर ग्राहक हर्बल बेस्ड कौस्मैटिक्स ही ढूंढ़ते हैं, जिन का कोई साइड इफैक्ट न हो. हमारे उत्पाद पूरी तरह हर्बल बेस्ड हैं और अन्य कंपनियों के उत्पादों के मुकाबले कम दाम के हैं. हम कई प्रोडक्ट्स के साथ अन्य चीजों के फ्री सैंपल्स भी देते हैं, जिस से ग्राहक आकर्षित होता है. औनलाइन खरीद पर हम उन्हें डिस्काउंट भी देते हैं और कभीकभी कोई अच्छी स्कीम भी पेश करते हैं, जिस को ले कर हमारा ग्राहक काफी उत्साहित रहता है. हमारे कई ऐसे गाहक हैं, जिन्होंने हर्बल प्रोडक्ट्स के विज्ञापन देखे और फिर हमें औनलाइन ढूंढ़ा. अभी हम दक्षिण भारत के बाजारों तक अपनी पहुंच कम बना पाए हैं, मगर इंटरनैट द्वारा हमारे प्रोडक्ट्स वहां तक पहुंच गए हैं. दक्षिण भारतीय ग्राहक औनलाइन और्डर करके हमारे हर्बल बेस्ड कौस्मैटिक्स मंगाते हैं. हम भी तय समय में कुरियर के द्वारा उन का आर्डर पूरा करते हैं. उन्हें औफर्स और डिस्काउंट भी देते हैं. औनलाइन शौपिंग ने हमारी पहुंच पूरे भारत में ही नहीं, विदेशों तक कर दी है. प्रोडक्ट्स के बारे में ग्राहक औनलाइन सवाल भी खूब करते हैं. हमारे ब्यूटी एडवाइजर औनलाइन ग्राहकों के सवालों के जवाब देते हैं, जिन से वे संतुष्ट होते हैं. हम ने अपनी साइट पर ग्राहकों को टोलफ्री नंबर भी उपलब्ध कराया है.

 सवाल- अयूर से ले कर रोजा हर्बल केयर तक की यात्रा में क्या उतारचढ़ाव रहे?

मैं ने 1976 में बीएससी की थी. शुरू से ही मेरा झुकाव बिजनैस की ओर था. फिर अपने 2 भाइयों के साथ मैं ने कौस्मैटिक्स के क्षेत्र में कदम रखा. 1979 में हमारी कंपनी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में हुआ. सब से पहले हम ने जो प्रोडक्ट बनाया, वह था हेयर डाई. उन दिनों बहुत कम कंपनियां हेयर डाई बनाती थीं. यह ऐसा प्रोडक्ट है जो डेली यूज का नहीं है. 15 दिन या महीनेभर के बाद इस्तेमाल किया जाता है. नई कंपनी का माल लोग जल्दी नहीं उठाते हैं. उसे शंका की नजर से देखते हैं कि पता नहीं कैसा होगा. जब हम मार्केट में अपनी हेयर डाई के साथ उतरे तब 5 तरह की डाइयां आ रही थी, उन्हीं के बीच हमारी भी डाई रखी गई. हमारे रेट भी उन से कम थे, फिर भी हमारी डाई नहीं बिकी. हम बड़े परेशान हुए. तब रिटेलर्स ने कहा कि इस हेयर डाई के साथ जो डैवलपर है, अगर सिर्फ  वही हम मार्केट में रखें तो वह बिक जाएगा. फिर हम ने सिर्फ  डैवलपर बनाना शुरू किया और रिटेलर्स को वही बेचा. धीरेधीरे हम ने अपना बिजनैस बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- देश की प्रगति की पोल खोलती ये घटनाएं

1984 में हम ने अपना ट्रैंड चेंज किया और हम हर्बल कौस्मैटिक्स की तरफ  बढ़े. 1985 से 2008 तक हम ने कई अच्छे हर्बल कौस्मैटिक्स सस्ते दामों में अपने ग्राहकों को दिए और ग्राहकों ने उन्हें खूब पसंद किया.

 सवाल- रोमाना हर्बल और रोजा हर्बल केयर कंपनियों की स्थापना के बारे में कुछ बताएं?

2009 में मेरा बड़ा बेटा दीपिंदर सिंह नारंग अपनी कालेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद हमारे बिजनैस से जुड़ा और उस ने बतौर डाइरैक्टर कंपनी ज्वौइन की. उस ने मार्केट सर्वे कराया. प्रोडक्ट्स की नई पैकेजिंग करवाई और विज्ञापनों पर ज्यादा ध्यान दिया. ग्राहक और मार्केट की जरूरत को देखते हुए सौंदर्य से जुड़े कई नए प्रोडक्ट्स भी बने. दीपिंदर ने रोमाना हर्बल के अंतर्गत कौस्मैटिक्स की बहुत बड़ी रेंज को मार्केट में उतारा. 2015 में मेरे दूसरे बेटे राव चरणसिंह नारंग ने बतौर सीईओ कंपनी जौइन की. इसी के साथ रोजा हर्बल केयर कंपनी की भी नींव पड़ी. मार्केटिंग का पूरा जिम्मा राव चरणसिंह नारंग ने अपने कंधों पर लिया. उस ने ग्राहकों की जरूरतों और ख्वाहिशों पर ध्यान दिया. उसे महसूस हुआ कि अच्छे विज्ञापनों के बिना हम अपने ग्राहकों तक पहुंच नहीं बना सकते हैं, इसलिए नए और बेहतर विज्ञापन शूट कराए गए. हम ने टीवी विज्ञापनों की तरफ  भी कदम बढ़ाया और कई ऐक्जीबिशंस भी आयोजित करवाईं. पंजाबी फिल्मों की एक मशहूर ऐक्ट्रैस से विज्ञापन के लिए टाईअप हुआ तो हमारे प्रोडक्ट्स की पब्लिसिटी बढ़ी. इस के साथ ही हम ने दिल्ली बेस्ड मौडल्स को भी अपने विज्ञापनों में मौका दिया और अपने उत्पादों पर उन को प्रकाशित किया. फिर तो हमारे प्रोडक्टस को भी पौपुलैरिटी मिलनी शुरू हो गई. इस तरह धीरेधीरे हमारी गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली.

रोजा हर्बल केयर बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ब्यूटी कौंटैस्ट, डांस प्रतियोगिता और मैराथन इत्यादि स्पौंसर करती है.

कैशलैस ट्रांजैक्शन है बड़े काम की चीज

एक जमाना था जब रुपए निकालने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लगी होती थी. तब नौकरीपेशा व्यक्ति हो या व्यापारी नकदी लेनदेन न सिर्फ मुसीबत भरा था, बल्कि रकम ज्यादा होने पर पुलिस की मदद भी लेनी पड़ती थी. वक्त बदला तो एटीएम लौंच हुए, लेकिन तब भी दिक्कतें कम नहीं हुईं. अब कैशलैस का जमाना आ गया है और यह उन सभी मुसीबतों से छुटकारा दिलाता है जो हम ने इस से पहले झेली थीं. यह न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि आसान भी है.

1. क्या है कैशलैस ट्रांजैक्शन

कैशलैस ट्रांसजैक्शन का मतलब है, जिस में लोगों को हाथ व पौकेट में नगदी रखने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि वे इलैक्ट्रौनिक माध्यम यानी इंटरनैट बैंकिंग, क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, यूपीआई, वालेट आदि के जरीए लेनदेन करते हैं. यहां तक कि औनलाइन पेमैंट कर के जीभर कर शौपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इस से शौपिंग, फंड ट्रांसफर करने, बिल पेमैंट करने व रिसीव करने में बहुत आसानी होती है.

ये भी पढ़ें- इन 6 चीजों का इस्तेमाल कर घर को दें फेस्टिव लुक

2. लेनदेन में आसानी

इस से वित्तीय लेनदेन करने में आसानी होती है. आप को कैश के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं, न ही एटीएम जाने की जरूरत पड़ती है. बस कहीं भी बैठे लेनदेन कर सकते हैं, जो मिनटों में होने के साथसाथ आप के समय की बचत भी करता है.

3. पैसा चोरी होने का खतरा नहीं

आज कड़ी सुरक्षा बड़ा सवाल बन गई है. ऐसे में जब भी हम बैंक, एटीएम जाते हैं या फिर किसी को नकदी देते हैं तो हमें यही डर सताता है कि कहीं हम लूट, ठगी आदि का शिकार न हो जाएं. इसी डर के साए में हम पैसों का आदानप्रदान करते हैं जबकि औनलाइन ट्रांजैक्शन हमें इन सभी खतरों से छुटकारा दिलाने का काम करती है. इस में आप बेखौफ पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि अपने अकाउंट डिटेल किसी से भी शेयर न करें और न ही औनलाइन पासवर्ड सेव करें.

4. उठाएं छूट का लुत्फ

कार्ड से ट्रांजैक्शन पर सरकार ने ₹2,000 तक की पेमैंट को सर्विस टैक्स से फ्री कर दिया है, साथ ही अगर आप डिजिटल माध्यम जैसे क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, ई वालेट से ईंधन भरवाते हैं, रेलवे टिकट वगैरह बुक करवाते हैं, तो आप छूट का लाभ उठा सकते हैं.

5. उधार से छुटकारा

शौपिंग पर गए और आप के पास खुले पैसे या कम पैसे होने के कारण आप ने दुकानदार से उधार कर लिया, जिस से धीरेधीरे आप पर उधार बढ़ता ही जाता है. लेकिन कैशलैस सिस्टम आप को इस आदत से छुटकारा दिलाता है. इस में आप को दुकानदार के पास भी खड़े हो कर समय बरबाद करने की जरूरत नहीं होती.

ये भी पढ़ें- त्यौहारों में घर का मेकओवर करें कुछ ऐसे

6. इमरजैंसी में फायदेमंद

मुसीबत कब आ जाए किसे पता होता है. ऐसे में हर किसी के घर में हमेशा कैश रहे यह भी जरूरी नहीं. ऐसे में इमरजैंसी की दशा में यह सुविधा वरदान है. इस से हौस्पिटल में औनलाइन पेमैंट कर के आप मरीज को बेहतर इलाज दे सकते हैं.

7. सुविधा भी कमाई भी

देश अब कैशलैस सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है. अपनी रोजमर्रा की चीजों के लिए लोग अब पेटीएम, यूपीआई, गूगल पे आदि का सहारा ले रहे हैं, जिस से मिनटों में चाहे रेल टिकट हो या मूवी टिकट, मैट्रो कार्ड रिचार्ज करवाना हो या फिर शौपिंग वगैरह सब संभव है.

इन से न सिर्फ मिनटों में काम हो जाते हैं, बल्कि इस से मिलने वाले ढेरों औफर्स का भी लाभ उठा पाते हैं. इस तरह के औफर्स आम हैं. वालेट से 10 बार मैट्रो कार्ड रिचार्ज करवाने पर ₹200 का कैशबैक, 6 महीने तक लगातार टीवी रिचार्ज करवाने पर 1 महीने का रिचार्ज फ्री, मूवी टिकट बुक करवाने पर ₹50 रुपए का कैशबैक जैसे औफर आदि. इस तरह यह माध्यम न सिर्फ सुविधा का जरीया है, बल्कि आप की बचत का भी माध्यम बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

गरबा स्पेशल: ऐसे करें मेकअप

वैसे तो महिलाएं हमेशा से ही अपने मेकअप के लिए सजग रहती हैं .लेकिन जब बात आती है गरबे में जाने की तो वे और ज्यादा सजग हो जाती हैं क्योंकि देर रात तक चलने वाले डांडिया और गरबा में उन्हें फ्रेश  दिखना होता है. और इन सब कार्यक्रम में जाने के कारण वे मेकअप को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहती है कि क्या मेकअप करें.

 निखार

अगर आपका चेहरा औयली है तो सबसे पहले मैटिफाइंग प्राइमर या औयल फ्री मौइश्चराइजर लगाएं. उसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करें. जिससे स्किन का औयलीपन सूख जाए और मेकअप होने के बाद अच्छा लुक आये.

लिपस्टिक

रात के समय डार्क कलर की आई लाइनर व लिपस्टिक का प्रयोग करें . जैसे कि  डार्क मैरून या  डार्क रेड रंग. लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन बनाएं.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

जैल

आजकल आईलाइनर जैल का काफी इस्तेमाल हो रहा है. जैल को एक ब्रश पर लेकर आंख में हाई पौइंट पर लगाएं और इसे आखिर तक बिलकुल सीधा लगाएं. इसके अलावा आप मस्कारा लगा सकते हैं. इससे नेचुरल लुक मिलेगा.

पाउडर

अधिक पाउडर के इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए पाउडर का इस्तेमाल कम करें .

बाल

चेहरे के मेकअप के अलावा बाल भी आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. अगर आपका माथा चौड़ा है तो अपने चेहरे पर कुछ बालों को आने दें, जिससे आपके चेहरे का सौफ्ट लुक आएगा. इसके अलावा फ्रेंच चोटी बना सकते हैं या एक एक साइड जूड़ा बना सकते हैं और इसे पारंपरिक गजरे से सजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

मेकअप रिमूवर

मेकअप करने के बाद आप अपने आप को खूबसूरत बना लेगें, लेकिन जरूरी है कि आप अपने लुक को बैलेंस करते हुए रात में मेकअप निकालना न भूलें. अगर आप मेकअप नही निकालेंगी तो ये आपकी स्किन को डैमेज कर देगा, जिससे आपकी स्किन पहली जैसी नही रहेगी. इसलिए कोशिश करें कि पार्टी से आते ही आप अपनी स्किन को एक अच्छे मेकअप रिमूवर से क्लीन करें.

प्रियंका चोपड़ा के इस छोटे से बैग की कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका के फैन्स उनके स्टाइल और फैशन को फौलो करते हैं. अब हाल ही में उनका एक बैग काफी सुर्खियों में है. दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रियंका एक इवेंट में गई थीं जहां उन्होंने गोल्डन कलर का बैग कैरी किया थी. प्रियंका का ये बैग भले ही सिंपल और छोटा थी, लेकिन उसकी कीमत अगर आर जानेंगे तो चौंक जाएंगे. दरअसल, हाल ही में प्रियंका के इस बैग की कीमत की जानकारी सामने आई है. बता दें कि इस बैग की कीमत 2,06,452 है. जी हां, ये छोटा सा दिखने वाला बैग 2 लाख से ज्यादा का है.

priyanka

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म द स्काई अज पिंक रिलीज होने वाली है. निक जोनस से शादी के बाद से प्रियंका की पहली फिल्म है इसलिए ये फिल्म प्रियंका के लिए खास है. सोनाली बोस के द्वारा डायरेक्ट इस  टफिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित शरफ लीड रोल में हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- फिल्म‘‘सांड की आंख’’ का ट्रेलर लौंच, जानें क्या है खास बात

प्रियंका को मिस कर रहे हैं निक जोनस…

 

View this post on Instagram

 

So proud. When you own your own tequila at 27! @villaone ❤

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई आई हुई हैं तो इस वजह से निक और प्रियंका दूर हुए पड़े हैं. लेकिन दोनों इस दूरी के बाद भी एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. दरअसल, दोनों वीडियो कौल के जरिए एक दूसरे के टच में रहते हैं. हाल ही में निक का ये वीडियो सामने आया है जिसमें हमें ये प्रूफ मिला.बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में निक कहीं बाहर आते हैं और उन्हें देखकर फैन्स जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, लेकिन इस वीडियो में जो स्पेशल बात है वो ये है कि इस दौरान निक ने प्रियंका को वीडियो कौल कर रखी थी.

निक का बर्थडे का किया ग्रैंड सेलिब्रेशन…

 

View this post on Instagram

 

Family.?. #HappinessBegins sold out tour!! Crushed it! So proud of u guys! @jonasbrothers @nickjonas @kevinjonas @joejonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्र्ट किया है. इस दौरान प्रियंका ने निक के लिए पूरा स्टेडियम बुक किया था. प्रियंका ने वीडियो शेयर कर निक के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा था. प्रियंका ने लिखा था, मेरी जिंदगी की रोशनी…तुम्हारे साथ हर दिन पिछले दिन से बहुत बेहतर होता है. तुम दुनिया की सारी ख़ुशियां डिजर्व करते हो. मेरा होने के लिए शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘कार्तिक’ का घर, ये रहा सुबूत

फिल्म‘‘सांड की आंख’’ का ट्रेलर लौंच, जानें क्या है खास बात

मेरठ के एक गांव की 85 और 60 वर्षीय ‘‘राष्ट्रीय शार्प शूटर’’ (निशाने बाज ) प्रकाशी और चंद्रा तोमर के जीवन, उनकी सोच और उनके द्वारा शूटर के तौर पर गढ़े गए नए मापदंडो को फिल्मकार तुशार हीरानंदानी अपनी फिल्म ‘‘सांड की आंख’’में लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 23 सितंबर को मुंबई के मालाड इलाके में स्थित‘ औयनौक्स मल्टी प्लैक्स’ में रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर उच्च आत्माओं, सोच व ऊर्जा से भरपूर तथा मजेदार है. ट्रेलर से पता चलता है कि यह कहानी हमें सीख देती है कि यदि विश्वास है तो सफलता की कोई सीमा नहीं है.

फिल्म‘‘सांड की आंख’’में दिखाया गया है कि कैसे उत्तर प्रदेश के जौैहरी गॉंव की यह दो औरतें अपनी अधेड़ उम्र में नियानेबाजी करने गयी. इन महिलाओं ने अपने लक्ष्य का पीछा करने के लिए नई परंपरा को परिभाषित किया और 65 वर्ष की आयु के बाद 30 से अधिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतकर प्रसिद्धि प्राप्त की.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

इस अवसर पर अपने गांव से प्रकाशी तोमर खासतौर पर आयी थी. इस ट्रेलर लांच के अवसर पर प्रकाशी के साथ साथ प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही अदाकारा तापसी पन्नू, चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडणेकर और निर्देशक तुशार हीरानदानी ने खुलकर बात की.

‘पिंक’,‘बेबी’जैसी कई चर्चित फिल्मों की अदाकारा तापसी पन्नू ने फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर फिल्म में शूटर दादी प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही तापसी पन्नू ने फिल्म ‘सांड की आंख’की चर्चा करते हुए कहा-‘‘इस फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मैंने कभी अपने हाथ में बंदूक नहीं उठायी थी.इसके लिए मैंने तीन माह तक प्रशिक्षण लिया,उसके बाद ही मैं ठीक से पिस्तौल पकड़ सकी.जब मैं पहली बार प्रकाशी से मिली थी,तो मैं सोच नही पा रही थी कि उन्होेने इतने अवार्ड अपनी झोली में कैसे डाले.’’

तापसी ने आगे कहा-‘‘मैं अपनी यह फिल्म ‘अपनी मां को समर्पित करना चाहती हॅूं.क्योंकि फिल्म में काम करने के दौरान मैंने महसूस किया कि एक महिला अपने परिवार को चलाने के लिए अनगिनत बलिदान करती है.इनकी कहानी सुनते हुए मैंने अपनी माँ के बारे में सोचा. क्योंकि यह उन महिलाओं की कहानी है,जिन्होंने अपने माता-पिता, पति और बच्चों के लिए अपना जीवन जिया है.उन्होंने कभी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर नहीं जी.मेरी माँ 60 वर्ष की हैं.इसलिए  मुझे लगता है कि मैं उन्हें बताऊं कि मैं उनके जीवन जीने के तरीके का कारण बनना चाहती हूं.मुझे उम्मीद है कि लोग इसे देखने के लिए अपनी मां, दादा-दादी और माता-पिता को दिखाएंगे.’’

अस्सी चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडणेकर अब तक हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाती आयी हं. फिल्म ‘सांड की आंख ’के ट्रेलर लौंच के अवसर पर भूमि ने कहा-‘‘मुझे लगता है कि आपके करियर में कुछ फिल्में हैं,जो विशेष से अधिक होती है, उन्हीं में से एक है-‘सांड की आंख’. मैं यह बात आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं.इस फिल्म से जुड़े  सभी लोग बहुत खास हैं.फिल्म बेहद खास है.यह फिल्म वास्तव में मेरे दादा-दादी और माता-पिता,विशेष रूप से मेरी माँ के लिए ही है.’’

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी

मां की बात चलने पर भावुक होते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा-‘‘ हमारी मां हमारे लिए क्या क्या नहीं करती,पर हमें उन्हें धन्यवाद देने का मौका भी नहीं मिलता.यह फिल्म उन्हें धन्यवाद देने का हमारा तरीका है.हम उन्हे बताना चाहते हैं कि,‘आपने हमें उड़ान भरने के लिए पंख दिए, अब आपका समय है.’मेेरे लिए तो दोनों दादी (चंद्रो और प्रकाशी तोमर) बहुत प्रेरणादायक रही हैं.’’

फिल्म‘‘सांड की आंख’’दो हीरोईन वाली फिल्म है.इस पर तापसी ने कहा-‘‘‘मैं हमेशा एक ऐसी फिल्म करना चाहती थी, जिसमें दो नायिकाओं की भूमिका समान हो. जब मैंने कहानी सुनी,तो मेरी आंखों में आंसू थे और 10 सेकंड के भीतर, मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.शूटर दादी प्रकाशी तोमर हमारे देश की महिलाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. इसमें  भूमि (पेडनेकर और मैं) फिल्म, स्क्रिप्ट और हमारी भूमिकाएं दोनों अलग-अलग हैं.‘‘

तापसी पन्नू के साथ फिल्म करने के एक सवाल पर भूमि ने कहा- ‘‘हम दोनो एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा हैं,यह बात मेरे लिए रोमांच से कम नही. क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक अभूतपूर्व अभिनेत्री हैं. जब निर्देशक तुषार ने मुझे बताया कि इस फिल्म के लिए तापसी का चयन हो चुका है, तो मुझे लगा कि यह फिल्म सिर्फ मेरे लिए ही है.शूटिंग के दौरान हम दोनों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा.सेट पर लोग शर्त लगा रहे थे कि हम कम से कम एक बार लड़ेंगे, लेकिन हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई. हम दोनों ने अपनी भूमिकाओं पर विश्वास किया और महसूस किया कि यह फिल्म एक बड़े कारण के लिए बनाई जा रही है. हमारे पास  वैचारिक मतभेद के लिए कोई वजह नही है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मुझे लगता है कि तापसे और मैं अभिनेताओं के रूप में बहुत सुरक्षित हैं, इसलिए मुझे खुशी है कि हम साथ में थे.”

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

इस फिल्म में भूमि पेडणेकर ने अस्सी साल की चंद्रो तोमर के किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है.वह कहती हैं-‘‘जब हम अपना मेकअप करवाते थे,तो हम कामना करते थे कि काश इसे करने का कोई अन्य तरीका भी होता.मुझे  जलन भी हुई.लेकिन जैसे ही हम सेट पर आए,हम दर्द और तकलीफ भूल गए.इस तरह से हमने सेट पर खूब मस्ती की.’’

फिल्म‘‘सांड की आंख’का निर्माण अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार द्वारा किया गया है.जो कि 25 अक्टूबर को सिनेमाघरो में पहुंचेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=-uA-ONin_5M

‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ के घर से जाने के इंतजार में बैठी ‘वेदिका’ का सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियां देखकर परेशान ‘वेदिका’ सुसाइड करने की कोशिश करेगी, वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ के सुसाइड करने की कोशिश के चलते ‘नायरा’ ‘कायरव’ संग गोयनका हाउस छोड़ देगी. आइए आपको बताते क्या होगा ‘कार्तिक और नायरा’ की जिंदगी में आगे…

ननिहाल पहुंचेगा ‘कायरव’

‘कायरव’ गोयनका हाउस से बाहर जाने के लिए मना कर रहा था, लेकिन अपनी नानी के घर आने के बाद वह इसी तरह खुशी से फूला नहीं समाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

‘मामा’ की गोद में दिखा ‘कायरव’

kairav

‘कायरव’ अपने ‘मामा’ की गोद में पहुंचते ही इतना खुश हुआ कि जैसे उसे सारी दुनिया का प्यार यही मिल गया हो. वहीं मायके में कदम रखते ही ‘नायरा’ का हाल बहुत बुरा होगा.

अपनों से मिलकर दुखी होगी ‘नायरा’

अपनी दादी से मिलकर ‘नायरा’ की आंखें नम सी हो जाएगी और अंदर से टूट चुकी ‘नायरा’ उनसे गले मिलते ही और भी ज्यादा इमोशनल हो जाएगी.

परिवार का भी होगा रो कर बुरा हाल

‘नायरा’ को दुख में देखकर उसके अपनों का भी बुरा हाल होने वाला है, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड्स में मायूसी का माहौल फैमिली में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

हर बात शेयर करेगी ‘नायरा’

naira

घर पहुंचते ही ‘नायरा’ सभी को गोयनका हाउस में होने वाले ड्रामे के बारे में बताएगी. मायके आते ही ‘नायरा’ ‘कावेरी’ के साथ अपने दुखों को शेयर करेगी. और ‘कावेरी’ की गोद में सिर रखेगी ‘नायरा’.

बता दें, आने वाले एपिसोड में ‘वेदिका’ ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ के तलाक की बात कहेगी, क्योंकि अभी तक ‘नायरा और कार्तिक’ का तलाक नही हुआ है. अब देखना ये होगा कि क्या ‘वेदिका’ के लिए ‘नायरा’ से तलाक ले लेगा’ कार्तिक’?

हेल्थ ही नही स्किन के लिए भी फायदेमंद है पालक

हेल्थ के लिए बात की जाए तो पालक बहुत फायदेमंद होता है. पालक हमारी बौडी में खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है, लेकिन क्या आपको पता है पालक हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. पालक की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटी-औक्सीडेंट पाया जाता है. साथ ही यह विटामिन ए और सी का भी एक अच्छा माध्यम भी है. ये तत्व बालों के लिए अच्छे होने के साथ ही स्किन की देखभाल के लिए भी बेहतरीन होते हैं. आज हम आपको पालक की पत्तियों के कुछ फायदे बताएंगे, जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं.

1. लंबे बालों के लिए ट्राय करें पालक के पत्ते

पालक में विटामिन बी, सी और ई पाया जाता है. इसके अलावा इसमें पोटैशि‍यम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भी भरपूर होते हैं. ये सभी तत्व बालों की लंबाई के लिए बेहद जरूरी होते हैं. पालक में मौजूद आयरन बौडी में औक्सीजन के बहाव को बढ़ाता है. इससे कोशि‍काओं में रक्त संचार बढ़ता है. इस वजह से पालक बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- राइनोप्लास्टी यानी नाक की सर्जरी का बढ़ता क्रेज

2. बालों का झड़ना करे कम

आयरन की कमी से एनीमिया होने की आशंका बढ़ जाती है. इस वजह से भी बाल गिरना शुरू हो जाते हैं. पालक में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करता है.

3. रंगत निखारने में करता है मदद

पालक में विटामिन ए और सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन ए जहां रंगत निखारने का काम करता है और वहीं विटामिन सी नई कोशिकाओं के निर्माण में उपयोगी होता है.

4. बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में करता है मदद

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए पालक एक अचूक उपाय है. यह स्किन की महीन रेखाओं, झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने में काफी असरदार होता है.

ये भी पढ़ें- फेस कट के हिसाब से ऐसे करें मेकअप

5. कील मुंहासों को करता है दूर

पालक कील मुंहासों को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. पालक में एंटीऔक्सीडेंट, राइबोफ्लाविन, विटामिन और मिनरल समेत कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. चेहरे से मुंहासे हटाने के लिए पालक के पत्तों को ब्लेंड कर लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू का रस डालकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें. 20 मिनट बाद इस मास्क को पानी की सहायता से हटा लें. पालक के इस मास्क से चेहरे पर जमा धूलकण और गंदगी दूर हो जाती है जिससे कील मुंहासो के दोबारा पनपने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. इसीलिए कोशिश करें की होममेड तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को बचाएं.

6. सूरज की तेज किरणों से सुरक्षा

पालक की पत्तियों में विटामिन बी पाया जाता है, जो सूरत की तेज और खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है. इससे कई तरह की स्किन संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें