Raksha Bandhan 2024: फैस्टिवल सीजन में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो फौलो करें ये टिप्स

फेस्टिवल्स का सीजन आ गया है और ऐसे में हर महिला खुद को स्टाइलिश व गौर्जियस दिखाना चाहती है. इन मौकों पर अलग दिखने के लिए अगर आप लहंगा, गाउन व साड़ी वियर करना चाहती हैं तो उसके साथ मेकअप करना भी बहुत जरूरी होता है ताकि लुक और निखर कर आ सके. क्योंकि एक महिला की खूबसूरती उसके रूप श्रृंगार के बाद ही निखरती है. लेकिन इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मौसम भी अपना रुख कभी भी बदल रहा है. ऐसे में चाहे कोई भी मौका क्यों न हो हमें उसी के हिसाब से अपनी स्किन को तैयार करना होगा ताकि हमारी मेहनत पर पानी न फिरे. आइए जानते हैं इस सम्बंध में डौ निववेदिता से कि कैसे मेकअप भी अच्छा हो और उसके खराब होने का भी डर न रहे.

  1. फेस क्लीनिंग है जरूरी

सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मेकअप से पहले स्किन की प्रीपरेशन करना बहुत जरूरी होता है तभी किया गया मेकअप अच्छा आउटपुट दे पाता है. इसके लिए सबसे पहले आप चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करके फिर चेहरे पर 10 मिनट तक बर्फ को रगड़ें. यह स्टेप नमी के कारण निकलने वाले पसीने को रोकने में मददगार साबित होता है. इसके बाद बेस अप्लाई करने से वह लंबे समय तक टिका रहता है और परफेक्ट लुक के लिए अच्छा कैनवास बनाने में मदद करता है.

  1. प्रेप + प्राइम फिक्स का करें इस्तेमाल

इसके बाद आप प्रेप + प्राइम फिक्स का इस्तेमाल करें. इसमें  ग्रीन टी व खीरे का मिश्रण होता है. यह स्किन को सौफ्ट व ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इसके बाद लाइट वेट और फुल कवरेज देने वाले वाटर प्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो स्किन पर ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही बेस्ट रहेगा.

  1. वौटरप्रूफ प्रौडक्टस का करें इस्तेमाल

इस मौसम में जो भी प्रोडक्ट्स स्किन पर इस्तेमाल करने होते हैं वो वाटरप्रूफ होने चाहिए वरना मेकअप के बहने का डर रहता है. और इस बात का खास ध्यान रखें कि उनकी पतली लेयर ही स्किन पर अप्लाई की जाए ताकि नेचुरल लुक आ सके. इसके बाद आप आई क्रेयोन का उपयोग कर सकती हैं , जो स्मुज प्रूफ होती है. फिर आप आई लिड पर हल्के रंग के आई शैडो पाउडर का इस्तेमाल करें. इस सीजन में आप ग्लिटरी आई शैडो पाउडर का इस्तेमाल न ही करें तो अच्छा रहेगा.  आप वाटरप्रूफ आई लाइनर और काजल चूज़  करें. आई ब्रो पर ब्रो पेंसिल और पलकों पर जेल मस्कारे का इस्तेमाल करें. फिर कंट्रोलिंग के लिए ब्रोंज़र यूज़ करें. यह लुक आपकी सुंदरता में चारचांद लगाने का काम करेगा.

  1. लिप्स का भी रखें ख्याल

आप जानते हैं कि होठों को रंगे बिना मेकअप अधूरा सा ही लगता है. इसके लिए आप मेट लिप रंगों का इस्तेमाल करें. अंत में सब कुछ सेट करने के लिए फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. फिर देखिए आपका लुक कैसे निखर कर आता है.

डांडिया नाइट्स के लिए ट्राई करें लॉन्ग लास्टिंग मेकअप

डांडिया नाइट्स का क्रेज़ हर किसी को होता है जिस की  तैयारी में हम सब कई दिनों पहले से ही जुट जाते हैं कौन सी  ड्रेस हमें पहननी  है, उसकी मैचिंग ज्वेलरी, मेकअप केसा करना है,डांडिया स्टिक डेकोरेशन, जैसे सभी काम हम पहले से ही तय कर चुके होते हैं लेकिन फिर भी एक चिंता हमें सताती रहती हैं कि गरबा करते समय कहीं मेकअप खराब ना हो जाए. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको लॉन्ग लस्टिंग मेकअप करने में मदद करेंगे. अच्छा मेकअप  सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट को खरीदने से नहीं मिलता बल्कि जरूरी हैं उनका सही तरिके से प्रयोग करना. और सुन्दर दिखने के लिए जरूरी हैं आपके मेकअप का बेस बेहतर हो  क्योंकि जब तक नीव अच्छी नहीं होती घर को मजबूती नहीं मिलती इसी तरह यदि हमारे बेस अच्छा नहीं होगा तब तक हमारा ओवर आल मेकअप भी अच्छा नहीं होगा.

बेस मेकअप करने के लिए हमें कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे कि आप लॉन्ग लस्टिंग मेकअप व सबसे सुंदर लुक पा सकें. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में…

  1. प्रेप जरूर करें

जब भी आप तैयार हों तो अपनी स्किन को प्रेप करना ना भूले अक्सर महिलाएं जल्दबाज़ी में तैयार होती हैं और इस स्टेप को स्किप कर जाती हैं जब कि यह अच्छे बेस व लॉन्ग लस्टिंग मेकअप के लिए  बेहद जरूरी हैं स्किन प्रेप का अर्थ  है पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें जिसके लिए आप फेस वाश, क्लीनसिंग मिल्क की मदद लें सकती हैं मार्किट में आयूर, हिमालया, लोटस, लक्मे आदि  कम्पनी के ये सभी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं आप किसी भी एक प्रोडक्ट से स्किन प्रेप कर सकती हैं.

2. प्राइमर स्किप न करें

प्राइमर बेस मेकअप का एक अहम हिस्सा होता है इसे करने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं,स्किन स्मूद होती हैं, एजिंग फैक्टर्स को कम करता  है,रेडनेस को छिपाता है. लेकिन  ज्यादातर महिलाएं प्राइमर को ही स्किप कर देती हैं. जिसके कारण उनका बेस मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिकता और मेकअप कुछ ही देर में भद्दा दिखने लगता है.

इसके लिए आप मार्किट से लोटस, लक्मे, एल ऐ गर्ल, मय्बेलेन के प्राइमर खरीद सकते हैं. इस्तेमाल के बाद फर्क आपको खुद दिखने लगेगा.

3.  ब्लॉटिंग पेपर का करें प्रयोग

यदि ओयली स्किन पर हम मेकअप करते हैं तो मेकअप जल्दी खराब होने लगता हैं इसलिए  एक्सेस ऑयल को कम करने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का प्रयोग करें पेपर को चेहरे पर लगाएं और चेहरे के जिन हिस्सों पर पसीना ज्यादा आता है वहाँ अच्छे से प्रेस करें, ऐसा करने से अतिरिक्त ऑयल अपने आप पेपर सोख लेता है.

4.  टिप्स जो हमेशा याद रखें

  • जब भी आप मेकअप करें तो मेकअप के बाद ब्रशेस को सही तरीके से धोना न भूलें. क्योंकि गंदे ब्रशस से स्किन तो खराब होती ही है साथ में मेकअप बेस भी कुछ ही देर में फटा हुआ दिखने लगता है.
  • ज्यादा मेकअप की लायर्स ना लगाएं क्योंकि इससे मेकअप की तह बनने लगेंगी, जिससे  मेकअप में क्रैक आने लगते हैं.
  • अपनी मेकअप किट  शेयर करने से बचें.
  • एक्सपायरी डेट चेक कर के ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

पार्टी का सैंटर औफ अट्रैक्शन कैसे बनें

पार्टी कोई भी हो, चाहे शादी की या इंगेजमैंट की, उस के लिए सजनेसंवरने का शौक सभी को होता है. बात जब किसी फंक्शन में जाने की आती है तो हर कोई सुंदर दिखना चाहता है ताकि लोगों की नजरें उस पर टिक जाएं और जब तक किसी की तारीफ न मिले तब तक लगता ही नहीं कि अट्रैक्टिव लग रहे हैं.सही भी है तैयार हों और कोई तारीफ भी न करे तो क्या फायदा इतना तैयार होने का. ऐसे मौके पर आप भी अपने को कुछ खास दिखाना चाहती हैं तो जानिए पार्टी मेकअप और हेयरस्टाइल के कुछ टिप्स जिस से आप लगेंगी खूबसूरत और सब से अलग.

पार्टी में कैसे सुंदर व अट्रैक्टिव दिखें इसे ले कर मेकअप डिजाइनर और हेयरस्टाइलिस्ट ने हम से बात करते हुए टिप्स बताए, जानिए आप भी.

  1. पार्टी मेकअप

सब से पहले चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करें. फिर प्राइमर लगाएं. इस के लिए स्किन टोन से एक शेड फेयर बेस लें और उसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. फिर पौलिशिंग ब्रश ले कर चेहरे में बेस को अच्छी तरह मर्ज करें. इस से चेहरे पर शाइनिंग आएगी. फिर पफ से पाउडर लगाएं.

2. आई मेकअप

आई मेकअप करने से पहले आंखों के नीचे पाउडर लगा लें. ऐसा करने से अगर आई मेकअप करते समय शैडो गिरेगा तो पाउडर पर ही गिरेगा. इस से बेस खराब नहीं होता. फिर ड्रैस से मैचिंग का आईशैडो लगाएं. आईब्रोज के नीचे हाईलाइटर लगाएं और आईबौल्स के साइड में ब्राउन शैडो लगाएं. शैडो के ऊपर ही जैल काजल से लाइनर लगाएं. फिर आईलैशेज पर मसकारा लगा कर आंखों को परफैक्ट लुक दें.

3. फेस कंटूरिंग

फेसकट को शार्प दिखाने के लिए कंटूरिंग बहुत जरूरी है. इस से चेहरे का लुक बदल कर खूबसूरत हो जाता है. सब से पहले नोज की कंटूरिंग करें. नोज के दोनों तरफ डार्क शेड शैडो से या डार्क बेस से लगाएं. सैंटर में लाइट शेड्स लगाएं. फिर चीक्स को ब्रश द्वारा उभारें. फिर पिंक कलर का शाइनर चीक्स पर लगाएं. अगर फेस चौड़ा है तो जौ लाइन की बोन पर डार्क बेस लगा कर मर्ज करें.

4. लिप मेकअप

पूरा मेकअप होने के बाद लिप मेकअप करें. पहले लिप्स पर हलका मौइश्चराइजर लगाएं, फिर लिपस्टिक से लिप्स की आउटलाइन बना कर अपनी पसंद की लिपस्टिक को फिल करें और ग्लौस लगाएं.

5. पार्टी हेयरस्टाइल

केशों को कौंब कर के साइड की मांग निकाल कर इयर टू इयर केशों को अलग कर लें. फिर टौप के केशों की रबड़बैंड से एक ऊंची पोनी बना लें. पोनी के केशों में से एक लट ले कर रबड़बैंड को कवर कर दें. अब आगे के केशों की बैककौंबिंग करें. दोनों साइड के केश छोड़ कर उन से पफ बनाते हुए पोनी के पास ही पिन से सैट करें. दोनों साइड के बचे केशों को 2 लटों मेें मिक्स कर के ट्विस्ट करते हुए पफ की तरफ लाएं. ऐसे ही दूसरी तरफ भी करें. फिर पोनी के नीचे के केशों से एक सैक्शन ले कर नौट लगाएं. अब पोनी के केशों की एकएक लट ले कर उन को रोल करते हुए जूड़े जैसा बनाएं. ऐसे ही 6 लटों का रोल बनाएं और उस पर नौट चढ़ा कर स्प्रे डालें. जब यह अच्छी तरह से सैट हो जाए तो इस रोल जूड़े के नीचे ऐक्सैसरीज लगाएं.

6. छोटे केशों का स्टाइल

केशों को अच्छी तरह से कंघी कर के पीछे 3 पोनी बनाएं. एक पोनी सैंटर में और एक अगलबगल. फिर इस पर नैट चढ़ा कर सैट कर दें. अब आर्टिफिशियल केश ले कर चोटी गूंधें और उस पर स्प्रे डालें. इसे पोनी वाले जूड़े में लपेट कर सैट करें और हेयर ऐक्सैसरीज से सजाएं.

हर ब्राइड के मेकअप किट में होनी चाहिए ये 12 चीजें

शादी हर ब्राइड के लिए खास दिन होता है, जिसके लिए वह सुंदर दिखने का मौका नही छोड़ती, लेकिन सुंदर दिखने के लिए सही मेकअप प्रौडक्ट का होना बहुत जरूरी होता है, जो स्किन को खूबसूरत दिखाने का काम करता है. पर क्या आपको पता है कि ब्राइडल मेकअप के लिए आपके मेकअप किट में क्या-क्या सामान होना चाहिए. इसीलिए आज हम आपको ब्राइडल मेकअप किट में होने वाले प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिससे आपका खास दिन खराब नही होगा.

1. प्राइमर है सबसे जरूरी

प्राइमर सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह मेकअप को लम्‍बे समय तक टिकाकर रखता है और स्‍कीन के टोन को भी हल्‍का कर देता है. यह प्रोडक्‍ट किट में भी लम्‍बे समय तक चलता है.

2. बीबी/सीसी क्रीम का करें इस्तेमाल

अगर आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें. यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है लेकिन चेहरे पर भारीपन नहीं लाता है, काफी लाइट लगता है. इसमें मिनिमल एसपीएफ भी होता है.

ये भी पढ़ें- बेदाग स्किन के लिए ट्राय करें ब्यूटी सीक्रेट्स

3. बेसिक आईशैडो है ब्राइडल लुक के लिए जरूरी

अपनी किट में बेसिक आईशैडो जरूर रखें ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें. बहुत ज्‍यादा शेड के आईशैडो पैलेट न लें, कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें.

4. फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर का करें इस्तेमाल

मूस के रूप में मार्केट में यह पाउडर उपलब्‍ध होता है जो स्‍कीन को इवन टोन प्रदान करता है और त्‍वचा को मखमली बना देता है. इसे लगाने से दाग-धब्‍बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है.

5. लिप लाइनर से लिप्स को दें नया लुक

लिप पर लिपस्‍टि‍क या ग्‍लास लगाने से पहले हल्‍का सा लिपलाइनर लगाने से वो फैलता नहीं है. साथ ही लिप्‍स को सही लुक भी मिल जाता है. कुछ कॉमन कलर के लिप लाइनर अपने मेकअप बौक्‍स में जरूर रखें.

6. लिप कलर का रखें खास ध्यान

अपने मेकअप बौक्‍स में कुछ बेसिक कलर के लिप ग्‍लास या लिपस्टिक जरूर रखें. लाल, मैरून, मौवे, ब्राउन ये बहुत ही कॉमन कलर है जो आपके पास नई दुल्‍हन बनने के दौरान जरूर होने चाहिए.

ये भी पढ़ें- ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

7. जेल आईलाइनर पेंसिल का करें इस्तेमाल

नई दुल्‍हन काफी व्‍यस्‍त रहती है ऐसे में उसके पास झट से मेकअप करने का सामान होना बेहद जरूरी है. जेल आईलाइनर पेंसिल भी इसमें से एक है. इससे आप बिना आईलाइनर फैलाएं कुछ ही सेकेंड में आसानी से आंखों पर लाइनर लगा सकती हैं.

8. आंखों के लिए जरूरी है काजल

काजल, आंखों के मेकअप के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है. आपकी किट में ब्‍लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्‍य होना चाहिए. ये हर ब्राइडल ड्रेस के साथ मैच करता है.

9. रेड नेलपेंट है ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट

दुल्‍हन के हाथों और पैरों में लाल रंग की नेलपौलिश ही अच्‍छी लगती है. ऐसे में रेड कलर की नेलपेंट आप अपने मेकअप बौक्‍स में हमेशा रखें.

10. मस्‍कारा करें आई लुक को कम्पलीट

आंखों के कम्‍पलीट मेकअप के लिए मस्‍कारा अवश्‍य लगाएं. आप चाहें तो शिमर आईशैडो के साथ भी आंखों को स्‍मोकी लुक दे सकते हैं लेकिन मस्‍कारा से कम्‍पलीट लुक आता है. वौटरप्रुफ मस्‍कारा लें.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 ग्रीन टी फेस पैक

11. औवटाइम जरूरी है लिप बाम

अपनी किट में एक नेचुरल कलर का लिपबाम जरूर रखें ताकि आप अपने होंठो को नम बनाएं रखें और वो फटे नहीं. रात में सोने से पहले भी इसका इस्‍तेमाल अवश्‍य कर लें.

12. मेकअप रिमूवर का रखें ध्यान

किट में किसी अच्‍छी कम्‍पनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर जरूर रखें. रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करके ही सोएं वरना इसका नुकसान आपकी खूबसूरत स्किन को हो सकता है, जिससे आपका ब्राइडल लुक खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं.

अब मेकअप करना हुआ आसान, क्योंकि सही ब्रश है आपके हाथ 

मेकअप करना एक कला है, जिसे हर कोई नहीं कर सकता. ये सही है कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढाती है और इसे सही तरह से करने के लिए सही ब्रशों का चुनाव करना जरुरी है. किसी भी ब्रश से आप मेकअप नहीं कर सकती, क्योंकि इससे मेकअप खिलने बजाय भद्दा दिखेगा. खासकर घरेलू महिलाएं, जो घर पर खुद ही मेकअप करती है. उन्हें सही ब्रशों के बारें में जानकारी लेना आवश्यक है. 

अपनी सिग्नेचर लाइन मेकअप ब्रशेज के लॉन्च पर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजानी कहती है कि इस बार कोरोना संक्रमण है इसलिए सभी महिलाएं घर पर रहकर उत्सव मना रही है, जो अच्छी बात है. महिलाएं घर पर ही इस उत्सव के सीजन में मेकअप कर सकती है, लेकिन इसके लिए सही ब्रशों का उनके पास होना जरुरी है, जो उन्हें एक अच्छी मेकअप के लिए प्रेरित करें. इसके अलावा मेकअप ब्रश के बारें में जानने के साथ-साथ, इन ब्रशों की साफ़-सफाई पर भी ध्यान देना आवश्यक है, ताकि जरुरत के अनुसार ब्रशों का प्रयोग किया जा सकें. मेकअप ब्रश कई तरह के होते है, मसलन कंटूरिंग ब्रश, कंसीलर ब्रश, फाउंडेशन ब्रश, आई लाइनर ब्रश, आई शेडो ब्रश, ब्लशर ब्रश, लिप ब्रश, फेस पाउडर ब्रश, हाई लाइटर ब्रश आदि. हमेशा अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड ब्रश ही ख़रीदे, जो सालों साल चलती रहे. ब्रशेज को भी अपना गहना ही समझे, क्योंकि ये आपके सोलह श्रृंगार में शामिल है. अगर आप इतने सारें ब्रशेज नहीं खरीदना चाहती है, तो यहाँ कुछ ख़ास ब्रश, जो आपके मेकअप किट में अवश्य होने चाहिए, ताकि आप एक परफेक्ट मेकअप कर सकें. ये निम्न है. 

कंटूरिंग ब्रश 

अभी कंटूरिंग का फैशन है. यह ब्रशों के सेट का मुख्य ब्रश होता है. ये चेहरे की मेकअप को एक्स्ट्रा लुक देने के लिए प्रयोग किया जाता है.इससे चेहरे के आकार को उभारा जाता है.ये गोलाकार और पॉइंट एज वाला होता है.

ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना

कंसीलर ब्रश

ये ब्रश कंसीलर लगाने के काम आता है. ये थोडा छोटा और कम चौड़ा होता है. इसके आगे का हिस्सा हल्का नुकीला होता है. ये आँखों के नीचे के डार्क सर्कल और दाग को छुपा देता है. 

फाउंडेशन ब्रश 

यह एक फ्लैट और राउंड ब्रश होता है, जिससे आप लिक्विड और क्रीम फाउंडेशन को सही तरीके से अप्लाई कर सकें. इसकी मोटाई अच्छी होती है और इसके द्वारा आप अपने चेहरे की दाग-धब्बों को छुपा सकते है. ये त्वचा के हर छिद्र को भर देता है, जिससे स्किन ग्लो करने लगती है. हाथ से फाउंडेशन को लगाने से बचें. 

आईलाइनर ब्रश 

आई लाइनर का फैशन हमेशा से रहा है. इसलिए इसके लिए एक सही आईलाइनर ब्रश का होना आपके मेकअप किट में बहुत जरुरी है. इसमें नेचुरल, कैट स्टाइल, विंग स्टाइल, फंकी स्टाइल आदि कई शामिल है, जिसे ब्रश के द्वारा सही तरीके से लगाया जा सकता है.

आईशेडो ब्रश 

आँखों की खूबसूरती के लिए आईशेडो का इस्तेमाल किया जाता है. आईशेडो किट में मिले ब्रश से इसे लगाना सही नहीं होता. सॉफ्ट और ब्रसल्स वाले ब्रश से ही आईशेडो लगायें. अलग रंग के लिए अलग ब्रश या उस ब्रश को साफ कर प्रयोग करें.  

मस्कारा ब्रश 

ये आँखों की लैशेज को खूबसूरत कर्ल देते है और आँखों की लैशेज को अपलिफ्ट करते है. आँखों को सुंदर लुक देने के लिए मस्कारा ब्रश का सहारा लेना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

ब्लशर ब्रश 

ब्लशर का उपयोग चिक बोन्स को उभारने और स्लिम दिखने के लिए किया जाता है. चेहरे के आकार को ध्यान में रखते हुए चिक बोन्स को हाईड या हाईलाइट किया जाता है. 

लिप ब्रश 

लिपस्टिक्स मेकअप का सबसे अहम् हिस्सा होता है, इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है. अवसर के आधार पर न्यूड से डार्क लिपस्टिक ब्रश से लगायें, ताकि ये आसपास फैले नहीं और ठीक से होंठों पर लग जाय.

ब्रशों की देखभाल 

इसके आगे ओजस कहती है कि ब्रशों को इस्तेमाल करने के बाद उसकी सही देखभाल करना जरुरी है, ताकि अगली बार मेकअप किया जा सके, क्योंकि ब्रशों को साफ़ न रखने पर कई बार चेहरे पर पिम्पल्स, फोड़े-फुंसी आदि होने की संभावना रहती है, जिससे चेहरा ख़राब हो सकता है. कुछ सुझाव निम्न है,

  • ब्रश को साफ़ करने के लिए हल्के गरम पानी और साबुन या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें, 
  • इसे रातभर भिगोकर रख दें और सुबह धोकर नैचुरली सुखा लें,
  • ब्रशों का मुंह उल्टा करके रखे, ताकि ब्रश के बालों को नुकसान न पहुंचे, 
  • हर बार प्रयोग करने के बाद उसे साफ़कर और सुखाकर मेकअप किट में रखे,
  • हर ब्रश को धोने के लिए अलग समय लगता है, अगर आपने सूखे पावडर के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया है, तो उसे तुरंत धोकर भी रख सकती है,
  • आँखों पर प्रयोग किये जाने वाले ब्रश को खासकर धोने की जरुरत होती है, क्योंकि इसे लिक्विड में डुबोकर प्रयोग किया जाता है,
  • कई महिलाएं ब्रश को धोने से डरती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ब्रश ख़राब हो जायेगा. जबकि ऐसा नहीं है. अच्छे ब्रांडेड ब्रश सालों साल चलते है.

ये भी पढ़ें- घर पर स्ट्रेच मार्क्स के लिए कैसे बनाएं औयल

makeup

#lockdown: घर बैठे अपने मेकअप किट को फिक्स करें 

जिन लड़कियों का मेकअप का बहुत शौख होता है, या जिनको मेकअप से बहुत प्यार है वे लड़कियां अपना मेकअप पैलेट टूट जाने पर कितना दर्द होता है वे केवल पूरी दुनिया में सिर्फ वहीं समझ सकती है. आख़िरकार मेकअप ही तो है जिनकी मदद से लड़कियां अपने आप कोई कॉंफिडेंट महसूस करती हैं और अपने फेस फीचर्स को मेकअप की मदद से और ज्यादा एनहान्स और हाईलाइट करती है. जब आपका मनपसंदीदा मेकअप ब्रांड का प्रोडक्ट आपके हाथों से किसी कारण वर्ष गिर कर टूट जाता है तो आप अपने दिल पर पत्थर रख कर उन्हें कचरे के डब्बे में फेक देती है.  लेकिन यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको आपका मनपसंदीदा मेकअप फेंकने की बिलकुल ज़रूरत नहीं होगी क्यूंकि आज हमे मेकअप एक्सपर्ट – मैकेट्रेस बाई पारुल(पारुल बुद्धिराजा अरोड़ा) कुछ ऐसे यूनिक ट्रिप्स और ट्रिक्स बताएंगी जिससे की आप अपना टुटा हुआ मेकअप जोड़ सकती है और उनके वापस से अपने यूज़ में ला सकती है.

1. ब्लश पाउडर कॉम्पैक्ट

अगर आपका  ब्लश और पाउडर कॉम्पैक्ट टूट गया है तो उसको कचरे में न फेके, बल्कि इसको फिक्स करें प्लास्टिक रैप या फिर एल्युमीनियम रैप की मदद से.  सबसे पहले आप प्लास्टिक रैप लें और उसके  टुटा हुआ मेकअप  प्रोडक्ट को अच्छे से बिछाए और ऊपर से एक और लेयर प्लास्टिक रैप की लगाएं जिससे की आपका मेकअप प्रोडक्ट पूरी तरह कवर हो और किसी भरी वास्तु से उसके ऊपर वज़न डालकर ब्लश व पाउडर कॉम्पैक्ट को एक पतले पाउडर में चूर चूर कर दें. और  यह परिक्रिया आप लगभग 5 से 7 मींचे तक करे जिससे की वह एक दम महीन पाउडर में न बदल जाये.  उसके बाद पाउडर को अपने डब्बे में डालें और एक उंगली से उसको अच्छे से दबाएं ताकि वह पूरी तरह से सेट हो जाये और मेकअप के ऊपर हल्का एलकोहॉल स्प्रे करें आप देखंगे की वह पूरी तरह  से फिक्स हो चूका होगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: इन 5 तरीकों से घर पर ही करें अपर लिप्स और आइब्रो

2. ड्राई मस्कारा

अगर आपका मस्कारा सुख गया है, तो आप गाबराए नहीं बल्कि आप उसे ऑय ड्राप की मदद से फिर उसे अपने यूज़ में ला सकते है.  ध्यान रखें की आप  रेगुलर ऑय ड्राप का ही इस्तेमाल करें जिससे की आपके आँखों को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचेगा.  आप अपने मस्कारा  टियूब में ऑय ड्राप की कुछ बुँदे डालें और उसे अच्छे से स्क्वाश करें जिसे ऑय ड्राप अच्छे से मिल जाये  और मस्कारा फिर से पहले की तरह रेडी तो यूज़ बन सके.

3. जेल लाइनर

अगर आपका लाइनर सुख गया है तो आप सीधा आपके किचन में जाये और वहां से ओलिव आयल लेकर आये और उसकी कुछ बुँदे आप अपने जेल लाइनर में डालकर टूथपिक की मदद से अच्छे से मिलाये, जिससे की वह पहले की तरह लिक्विड फॉर्म में बन सकें.

4. Eye शैडो

ऑय शैडो को फिक्स करने के लिए सबसे पहले आप  हुए कॉम्पैक्ट का पाउडर आप एक ट्रांसपेरेंट बैग  या थैली में डालें और उसके किसी भरी वास्तु से उसको थोक थोक कर एक महीन पाउडर में बना ले फिर उस पाउडर को आप कॉम्पैक्ट में डालकर साइड रख लें, और  अब आप अपने घर में कपडे प्रेस करने वाले प्रेस को मध्यम हीट पर गर्म करे, गर्म होने के बाद प्रेस को बंद करे और प्रेस की हीटिंग की मदद लेकर आप कॉम्पैक्ट पाउडर के ऊपर उसको  थोड़ी देर तक दबाएं रखे आप देखेंगे की लगभग 2 से 3 मिनट में आपका कॉम्पैक्ट बिलकुल पहले की तरह फिक्स हो जायेगा.

5. पैलेट ब्लश

ब्लश मेकअप के आखिर में लगाया जाता है, इसका इस्तेमाल हम अपने चीक्स को पिंक व ग्लोई दिखने के  लिए करते है. ब्लश को फिक्स करने के लिए आपको तीन चीज़े की ज़रूरत है- टूथपिक, वेट वाइप्स और हैंड सैनिटाइज़र.  ब्लश को फिक्स करने के लिए सबसे पहले यह सुनिचित करें की आपके  साफ़ हो जर्म्स फ्री, अगर नहीं तो आप सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से सैनिटाइज़ करे, उसके बाद टूथपिक की मदद से आप ब्लश को अच्छे से दरदरा करें, अंत में ब्लश कॉम्पैक्ट के ऊपर वेट वाइप रखे और अपने दोनों अंगूठो की मदद से ब्लश पाउडर को ज़ोर ज़ोर से दम लगाकर दबाएं जिससे की वह एक साथ जुड़ सके और आप देखेंगे की आप ब्लश कॉम्पैक्ट पहले की तरह ही बन चूका होगा, जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते है किसी भी पार्टी व फंक्शन में जाने के लिए या फिर रोज़ाना ऑफिस के लिए.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

6. ब्रोकन लिपस्टिक

जब आपकी सबसे पसंदीदा शेड की लिपस्टिक टूट जाये तो इसका दर्द सिर्फ उस लिपस्टिक ओनर ही जान सकता है और आपको न चाहकर भी अपने संदीदा शेड की लिपस्टिक को बाहर कचरे में फेकना पड़ता है लेकिन आज जो हम आपको टिप्स बताने वाले है यकीं मानिये यह आपके लिए एक वरदान से कम नहीं होगा.  सबसे पहले आप टूटी हुई लिपस्टिक को आप चाकू या टूथपिक की मदद से एक छोटी सी कटोरी में डाल लें और लगभग 10 सेकंड के लिए इससे माइक्रोवेव में रख आप देखंगे की यह सॉलिड से पूरी तरह लिक्विड फॉर्म में बन चुकी होगी आप इस लिक्विड   लिपस्टिक को आप अपने किसी खली कॉम्पैक्ट या फिर खली लिप बाम के टियूब में डाल लें और उसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दे 2 से 3 घंटे में आप देखेंगे की वह पहले की ही तरह से बन चूका होगा जिसे आप जब मर्ज़ी इस्तेमाल कर सकते है.

#lockdown: अब हो जाए दूर, समरटाइम मेकअप सेडनेस से

कोरोनावायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन के तहत घर पर रहने के लिए बाध्य है,लेकिन अगले कुछ दिनों में सबकुछ सामान्य हो जायेगा, इस उम्मीद के साथ सभी धैर्य पूर्वक अपने पेंडिंग और वर्क फ्रॉम होम कररहे है, ऐसे में सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से बनी हुई है. इस बात की तारीफ़ करती हुई सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आफरीन पेटीवाला कहती है किहमारे देश में लोग जागरूक है, इसे देख मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन आगे गर्मी का मौसम है और गर्मियों में मेकअप करना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ मेकअप लुक से आप अपने आप को खुश रख सकती है, क्योंकि गर्मियों में छुट्टियों पर जाना, समुद्री किनारे घूमना, किसी फंक्शन में जाना आदि सब अच्छा लगता है, लेकिन ऐसे में पिघलते हुए मेकअप, चिपचिपे होंठ और फैले ऑय लाइनर आपकी ख़ुशी को कम कर सकती है. ये सही है कि गर्मी का मौसम भी कई खूबसूरत चीजों को अपने साथ लाती है, जिसकामज़ा आप सही मेकअप के साथ उठा सकती है. इस मौसम में त्वचाकोग्लोइंगरखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी है, जो निम्न है,

1. स्किन को हाइड्रेट करना बहुत जरुरी होता है, जिससे त्वचा रुखी और बेजान न हो जाय.

2. नियमित वर्कआउट से अपनी नेचुरल ग्लो को बनाये रखें.

3. टोनर का प्रयोग चेहरे के लिए करे, ताकिस्किन नमी युक्त होने के साथ-साथ बेक्टेरिया फ्री भी हो.

4. फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूले आदि. इसके आगे आफरीन कहती है कि गर्मियों के मेकअप हलके हो ये जरुरी नहीं आप जिस तरह के पोशाक पहनती है,  उसी हिसाब से मेकअप करें, कुछ मेकअप टिप्स निम्न है…

5. न्यूड मेकअप और आकर्षक लिप्स गर्मियों में खास आकर्षक होते है, जिसमें नैचुरल स्किन टोन के हिसाब से किया गया मेकअप स्टाइलिश लगता है.

6. पहले टोनर के बाद थोड़ी मोस्चराइजर लगायें, ताकि आपकी त्वचा सूर्य की हार्मफुल किरणों से बचे, इसके बाद लाइट फाउंडेशन लगायें.

7. अधिक मेकअप लगाने की इच्छा न होने पर फाउंडेशन को स्किप करें, SPF वालेमोयस्चराइजरऔर बीबी क्रीम से भी आप अच्छा लुक पा सकती है.

ये भी पढ़ें- lockdown के दौर में जीरो बजट में करें ‘हेयर’ और ‘फेस’ केयर

8. न्यूड लिपस्टिक्स मोका, कैरेमल, डस्ट पिंक, बेयर आदि सभी शेड्स इंडियन स्किन टोन के लिए अच्छे होते है.

9. इसके अलावा ब्राइट पिंक और लाल लिपस्टिक आकर्षक होंठ के लिए अच्छा विकल्प है, जिसे किसी पार्टी लुक को देना संभव होता है.

10. विन्गड आईज सबसे सुंदर मेकअप आंखों के लिए होताहै, जो भयानक गर्मी में भी सॉफ्ट लुक देती है, चेहरे पर रंगों का इस्तेमाल करने से न घबराएं, कलर लाइनर के शेड्स जैसे पिंक, ग्रीन, ऑरेंज आदि सभी आपके चेहरे को वाईब्रेंट लुक देती है,

11. होंठो पर हलके रंग के लिप कलर आपके चेहरे को फ्रेश लुक देती है, जो गर्मी के मौसम में जरुरी होता है,

12. इस मौसम में सभी मेकअप के प्रोडक्ट वाटरप्रूफ लें,ताकि ये काफी समय तक चेहरे पर टिका रहे,

13. गर्मियों में स्मोकी आईज से कभी किनारा न करें, वाटरप्रूफ ऑयलाइनर और मस्कारा से आप परफेक्ट लुक पा सकती है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: अरोमाथेरपी से करें Anxiety और Tension को दूर

7 टिप्स: मौसम में बदलाव के साथ भी टिका रहेगा मेकअप

सर्दियां विदा हो रही है. आने वाले इस मौसम में अगर आप बाहर कहीं घूमने जा रही हैं या किसी पार्टी में जा रही हैं तो आपको खास मेकअप टिप्स का आवश्यकता है. तो फिर देर किस बात की आइए जानें गालों पर ब्लश और लिपस्टिक लगाने से लेकर पूरे चेहरे के मेकअप टिप्स के बारें में. बेहतरीन मेकअप बेस के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन की क्लीजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करें.

1. दाग-धब्बों के लिए

कंसीलर के इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बों को छिपाएं फिर स्पौन्ज से थोड़ा सा मैट क्ले फाउंडेशन लगाएं. गालों को ज्यादा उभार देने के लिए ब्रौन्जिंग पाउडर का इस्तेमाल करें लेकिन पहले गालों पर ब्लश लगाएं. खूबसूरत दिखने के लिए ब्लश केक लगाएं व अट्रैक्टिव लुक के लिए सेम ब्लश हाइलाइटिंग शेड से चीक बोन को हाइलाइट कर सकती हैं.

2. फेस के लिये

चेहरे को नेचुरल  लुक देने के लिए आप क्रीम बेस या लिक्विड बेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं .जो इस मौसम के लिए उपर्युक्त हैं .इससे आपको मिलेगी नेचुरल लुक क्योंकि यह आपकी स्किन में आसानी से घुल मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में ट्राय करें ये ट्रेंडी हेयर कलर

3. आंखों के लिए

आंखों के मेकअप के लिए आईशैडो लगाने से पहले थोड़ा सा मैट आई बेस मेकअप लगायें. या फिर आंखों की खूबसूरती में चांर-चांद लगाने के लिए बोल्ड कलर का जेल पेन या आईलाइनर इस्तेमाल करें.वैसे आंखों की खूबसूरती के लिए आफ डिफरेंट कलर ट्राई कर सकती हैं. यदि आपको बोल्ड ब्लू या वाइब्रेंट कलर पसंद है तो यह आईलाइनर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे इन्हें जरूर प्रयोग करें.

4. आईलैशेस के लिए

अगर आप आईलैशेस को सुंदर दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए कलर्ड मस्‍कारा का प्रयोग करें .क्योंकि लैशेस पर कलर को खूबसूरती  से अप्‍लाई करने के लिए सब से पहले बेस मस्कारा अप्लाई करना जरूरी होता है. चलिए इसको इस्तेमाल करना  न भूलें.आखिर में आंखों पर फाइबर लैश एक्सटेंशन मस्कारा लगाएं.

5. होठों के लिए

होंठ से डेड स्किन हटायें फिर लिपस्टिक और बाद में लिप प्राइमर लगाएं. अब होठों पर लिप डिफाइनर लगाने के बाद चमक के लिए शाइन लिप लिक्विड लगाएं. वैसे तो आप इस मौसम के लिए खासतौर पर आए सेटिंग फिनिश प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.या फिर अप्लाई कीजिए पेस्टल, पिंक या पीच टोन को .

ये भी पढ़ें- फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

6. इमीडिएट इफेक्ट के लिए

यदि आप इमीडिएट इफेक्ट चाहती हैं तो एक अच्छा हाइलाइटर एक अच्छी ऑप्शन है इसकी लगाने से आपके फेस पर तुरन्त ग्लो आएगी. अपने गालों , होंठों के ऊपर,  माथे के किनारों और अपने फेस की इनर लाइन पर हाइलाइटर का प्रयोग कर सकती हैं. यही नहीं अपने चेहरे को अधिक सुंदर दिखाने के लिए, आप टी ज़ोन पर भी  हाइलाइटर भी लगा सकती हैं.

7. मेकअप रिमूवल के लिए

रात को सोने से पहले मेकअप हटाने के लिए रूई के फाहे पर जोजोबा आयल या मेकअप रिमूवर की कुछ बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से साफ करें.यह रोमछिद्रों में समाकर गहराई से स्किन को साफ करता है और इससे मेकअप भी आसानी से निकल जाता है.

3 टिप्स: पार्टी लुक को बनाएं परफेक्ट

एक अच्छी ,खूबसूरत सी लुक पाना किसी ड्रेस के चुनाव करने से  ज्यादा मुश्किल काम है . भले ही आपकी ड्रेस कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन अगर मेकअप ड्रेस के अनुसार नहीं किया गया है और ट्रेंडी नहीं है तो आप उपहास का कारण बन सकती हैं. अच्छे मेकअप के बिना ड्रेस भी आपकी पर्सनालिटी को  कौम्पलीमेंट नहीं करती. इसलिए चाहे हेयर स्टाइलिंग हो ज्वेलरी हो या फिर मेकअप सबके बीच प्रॉपर कोआर्डिनेशन होना बेहद जरूरी है. वैसे भी आजकल हर लड़की और महिलाएं बॉलीवुड हीरोइंस के जैसे दिखना चाहती हैं. क्या आप भी किसी पार्टी में अपनी मनपसंद की हीरोइन जैसा स्टाइल चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स.

1. टिप नंबर वन

ग्रूमिंग का सबसे बड़ा हाथ होता है आपकी पूरी लोग को इन हैंस करने में. हर एक्ट्रेस जन्म से ही ब्यूटीफुल और हॉट नहीं होती बल्कि उन एक्ट्रेसेस को सिर से लेकर पांव तक सितारे की तरह चमकने के लिए अच्छी देखभाल और नियमित सैलून विजिट करना होता है. आपको लगेगा कि ‘इसमें मुश्किल ही क्या है?’ जी! मुश्किल नहीं तो खर्चीला तो है. आम लोगों के लिए तो यह  महंगा ही है. लेकिन आजकल ऑनलाइन ग्रुमिंग टिप्स आसानी से उपलब्ध हैं आप उन्हें पढ़कर भी अपनी पूरी पर्सनैलिटी को चेंज कर सकती हैं. आपको बता दें कि ग्रूमिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप कॉन्फिडेंट महसूस करने लगती हैं. जिससे लोगों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है .वैल ग्रूम्ड होने का मतलब है अच्छी स्किन, अच्छी बौडी ,अच्छी पर्सनालिटी.  इसके अंदर ड्रेसिंग सेंस लेकर मेकअप ,हेयर स्टाइल , हावभाव और बोलने के तरीके पर खासा ध्यान दिया जाता है .यदि आप किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं तो ग्रूमिंग लैसेंस जरूर ले ले.

ये भी पढ़ें- कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स: ऐसे इस्तेमाल करें मेकअप टूल्स

2. टिप नंबर दो

आप किसी भी पार्टी में जाएं आपके ड्रेसिंग सेंस का लोगों पर सबसे ज्यादा इंपैक्ट पड़ता है . इस अवसर के लिए ड्रेस चुनना कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर कोई काम मुश्किल है तो वह है अच्छी और सही तरह की ड्रेस सेलेक्ट करना . साथ ही लेटेस्ट और ट्रेंडिंग  मैचिंग ज्वेलरी, पर्स और फुटवियर का होना भी बहुत जरूरी है . आजकल ऐसे बहुत  डिजाइनर शौप है. जहां पर आपको ड्रेस की मैचिंग की (सिर से लेकर पैर तक) सभी असेसरीज आसानी से मिल जाएगी. ऑप्शन तो बहुत हैं और इन्हीं ढेरों ऑप्शंस के चलते कन्फ्यूजन भी हजारों होते हैं. बस आपको चुनाव सही करना है.

 3. टिप नंबर 3

ड्रेस सेलेक्ट करने के बाद बारी आती है मेकअप एप्लीकेशन की. मेकअप आपकी ड्रेस को कौम्पलीमेंट करें यह बेहद महत्वपूर्ण है .

आप चाहे ऑफिस की पार्टी में हो या फिर कॉलेज पार्टी में या फिर आप एक हाउस फंक्शन में ही क्‍यों न हों सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है और इस मुस्कुराते चेहरे के साथ अगर मेकअप भी ट्रेंडी हो तो, सोने पर सुहागा .आप महफिल की जान बन जाएंगी. इसके लिए मेकअप और इसे एप्‍लाई करने की सही जानकारी होना भी बहुत जरूरी है. ऐसे में ये जरूरी है कि मेकअप अप्लाई करने से पहले आपको उसके बारे में कुछ बेसिक बातें पता हों.ज्यादा लाउड मेकअप आपको डिस्को बाल बना सकता है. इसलिए लाइट और क्लासिक मेकअप प्रेफर करें. अगर आप बोल्ड शेड ट्राई करना चाहती हैं तो ध्यान रहे कि आपकी ड्रेस लाइट शेड में हो.

मेकअप के लिए ज्यादातर बॉलीवुड दिवा मेकअप एप्लीकेशन पर ध्यान देती हैं. उन स्टेप्स को फॉलो करके आप पा सकती हैं परफेक्ट मेकअप लुक.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल

हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

अगर आप हौट, गौर्जियस और फैब्यूलस लुक को पाना चाहती हैं जोकि हर नारी का सपना होता है, तो आप के लिए पेश हैं विंटर हौट मेकअप मंत्र. यह जरूरी नहीं कि आप हौट व ग्लैमरस नजर आने के लिए आप अपना बजट ही गड़बड़ा दें. बल्कि जरूरत है मेकअप के बदलते ट्रैंड पर नजर रखने की और उन मंत्रों को फौलो करने की, जो आप का रूप एवं व्यक्तित्व निखार दें.

1. ट्रांसपेरैंट मेकअप मंत्र

इस बार विंटर सीजन में ट्रांसपेरैंट मेकअप का चलन रहेगा, जो कभी आउट औफ फैशन नहीं होगा. अगर आप फ्रैश, नैचुरल व क्लियर लुक पाना चाहती हैं, तो ट्रांसपेरैंट मेकअप से बढ़ कर दूसरा औप्शन नहीं है. इसलिए अगर आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदने को सोच रही हैं तो ध्यान रखें कि कलर शेड्स ज्यादा लाउडी नहीं हों. बल्कि ट्रांसपेरैंट मेकअप के लिए अपने स्किनटोन के अनुसार फाउंडेशन के ऐसे टोन का चुनाव करें, जो मैचिंग हो. आईशैडो में नैचुरल शेड्स, वौल्यूमाइजिंग मसकारा व लाइट काजल (विद स्मजिंग इफैक्ट), चिक्सबोन पर लाइट ब्लशर स्ट्रोक्स, ट्रांसपेरैंट लिपग्लौस या लिपस्टिक से अपने लुक को कंपलीट करें. ध्यान रखें कि ओवर मेकअप ट्रैंडी नहीं. ट्रांसपेरैंट मेकअप प्रोडक्ट के लिए लैक्मे, मेबिलिन और कलरबार बेहतरीन विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

2. मिक्स कलर स्मोकी आइज

इस के साथ ही मिक्स कलर स्मोकी आइज का ट्रैंड रहेगा. लेकिन सिर्फ स्मजिंग ब्लैक शेड्स ही नहीं बल्कि मिक्स फैमिली कलर शेड्स का भी चलन रहेगा. पर हैवी ग्लिटर को बायबाय और आंखों को हाईलाइट करने के लिए फाइन शिमर शेड्स का वैलकम करें.

3. हेयर डिजाइन

केशों को रिंगलेट्स, रोलर, स्टे्रटनिंग, क्रिस्पी स्पारल आदि से केशों को नया लुक दिया जाएगा. इस के अलावा विभिन्न प्रकार का ऐक्सैसरीज से केशों की सुंदरता बढ़ाने का चलन जोरों पर रहेगा. इस के साथ डबल नौट, फ्रैंच चोटीबन, ट्विस्ट पोनीटेल, ट्विस्ट बन फंकी आदि स्टाइल का भी चलन रहेगा.

4. हौट ज्यूसी लिप्स

इस के अलावा इस सीजन में स्पैशली मिक्स ऐंड मैच का बोलबाला रहेगा. यानी एक तरफ ट्रांसपेरैंट मेकअप का चलन रहेगा, तो दूसरी तरफ लिप्स को डिफाइन करने के लिए हौट रैड, बरंगडी और डार्क पर्पल जैसे शेड्स मेकअप में रहेंगे. इसलिए लिपस्टिक का चुनाव करते समय बोल्ड शेड्स को भी शामिल करें.

5. थिक आर्च आईब्रोज

चेहरे को खूबसूरती को बढ़ाने के लिए थिक आईब्रोज का चलन रहेगा. स्पैशली आर्च शेप लौंग लेंथ का चलन दिखाई देगा. इस के अलावा कलर आईब्रोज का भी जोर रहेगा. अगर आप की आईब्रोज हलकी हैं तो उन पर रात को सोने से पहले हलके कुनकुने जैतून के तेल में आईब्रो पैंसिल डीप कर के लगाएं. इस के अलावा ब्लैक, ब्राउन आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज को डिफाइन करें.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस

6. रेट्रो आईलाइनर

अगला मेकअप मंत्र है हैवी थिक आईलाइनर. तकरीबन 50-60 के दशक वाला रेट्रो आईलाइनर फैशन में रहेगा. गौर्जियस ब्यूटी लुक के लिए तकरीबन पूरी आईलिड पर थिक लाइनर का प्रयोग किया जाएगा. इस के अलावा ब्लैक के साथ कलर लाइनर का भी चलन रहेगा. लाइनर में आप मोटी केयर, लक्मे कलरबार आदि का चुनाव कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें