चटपटे चावल कबाब

अगर आपके घर भी चावल बच जाते हैं और आप उसे दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. चटपटे चावल कबाब आसान रेसिपी है, जिसे आप कभी भी आप अपने बच्चों और फैमिली के लिए बना सकते हैं.

हमें चाहिए:

– उबले हुए चावल (1 कप)

– मोज़ेरेल्ला चीज़ के छोटे टुकड़े (1/2 कप)

– काली मिर्च पाउडर (1/4 चम्मच)

– ब्रेड (3 पीस)

– टमाटर की चटनी (2 चम्मच)

ये भी पढ़ें- शाही पोटैटो हलवा की सबसे आसान रेसिपी

– कटी हुई मिक्स सब्जिया (शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, गाजर और प्याज़) – 1/2 कप

– कोर्नफ्लौर (1 चम्मच)

– कसा हुआ लहसुन (1/4 चम्मच)

– नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका :

सारी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकडो मे अच्छे से काट लें.

एक कटोरी मे चीज़ और काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें.

ये कबाब मे भरने के लिए बाद में इस्तेमाल में ला सकती हैं.

अब एक कटोरी लें और इसमें उबले हुए चावल और सब्जिया डालें.

इसमें लहसुन, कौर्नफ्लोर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर की चटनी डाले.

ब्रेड को छोटे टुकडो में मसल कर इस मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिला दें.

कबाब का मिश्रण तैयार है या यूं कह सकते हैं कि कबाब का बाहरी सतह तैयार है.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी पनीर भुर्जी

अब उल्टे हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर थोड़े से कबाब के मिश्रण को हाथ मे लें और अपनी हथेली पर चपटा करे.

इसके बीच में वो मिश्रण डालें जो हमने अलग से तैयार कर के रखा था.

अब चारों तरफ से इसके कोनो को बंद कर के आप इसे मनचाहा आकार दे सकती हैं.

सारे कबाब को इसी प्रकार तैयार कर लें.

अब एक कड़ाही मे तेल डाले. तेज़ आंच पर तेल को गर्म करें.

तेल गर्म हो जाए तो इसमें कबाब को डालें.

धीमी आंच पर इन्हें हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग होने तक तलने दें.

जब कबाब का रंग हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग का हो जाए, तब इन्हें तेल से बाहर एक प्लेट में निकाल लें.

चावल के कबाब तैयार है. गरमा गरम कबाब हरी चटनी के साथ परोसें.

इसे टमाटर की चटनी या फिर दही चटनी के साथ भी खा सकती हैं.

इस वजह से एक-दूसरे से दूर हुए टीवी के फेमस कपल आमिर और संजीदा 

टीवी कपल संजीदा शेख और आमिर अली के बीच तनाव के चलते तलाक की नौबत आ गई है. यही वजह है कि दोनों इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर थी कि दोनों की एक चार महीने की बेटी भी है. वही संजीदा और आमिर का इन खबरों को लेकर कोई बयान सामने नही आया है. दोनों के बीच तलाक की वजह अभी तक सामने नही आया है, पर अब धीरे-धीरे तलाक की वजह साफ हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं कि कौन है आमिर- संजीदा के रिश्ते के टूटने की वजह…

फैमिली के कारण आ रही है रिश्ते में दरार

खबरों की मानें तो दोनों के अलग होन की एक नहीं बल्कि कई सारी वजह हैं. सबसे पहले तो आमिर की मां के साथ संजीदा की नहीं बनती है. वहीं संजीदा की मां भी आमिर को कुछ खास पसंद नहीं करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

LIFE IS ABOUT CREATING YOURSELF ?

A post shared by Sanjeeda Shaikh ? (@iamsanjeeda) on

ये भी पढ़ें- चार महीने पहले ही मम्मी-पापा बने हैं आमिर-संजीदा, सामने आया ये सच

आमिर के लिए संजीदा का बदला व्यवहार

 

View this post on Instagram

 

#activeuser2k19❤️ One of my favourite #reallifecouple #aamirsanjeeda #sanjeedaaamir #sanjeedashaikh #aamirali

A post shared by şhäřmäBhäwñä (@multi_star_fandom) on

साल 2019 में जब से संजीदा लंदन से वापस आई हैं. आमिर के प्रति उनका व्यवहार काफी बदल गया है. लंदन जाने से पहले इन दोनों के बीच सब ठीक था, लेकिन बाद में संजीदा के व्यवहार में अचानक से बदलाव आ गया.

फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे संजीदा-आमिर

 

View this post on Instagram

 

#activeuser2k19❤️ One of my favourite #reallifecouple #aamirsanjeeda #sanjeedaaamir #sanjeedashaikh #aamirali

A post shared by şhäřmäBhäwñä (@multi_star_fandom) on

टीवी का यह कपल फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा है. पैसे की इस कमी के लिए दोनों एक दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं. शायद यही वजह है जो हाल ही में संजीदा ने इस बात की तरफ इशारा कर दिया है कि, अब वह आमिर के साथ नहीं रहने वाली हैं.

आमिर ने कही तलाक को लेकर को ये बात

आमिर इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में आमिर ने कहा था कि, उन दोनों के बीच सब ठीक है. अब भले ही दोनों यह बात कितना भी क्यों न छिपा लें लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि, अब टीवी का यह कपल अलग हो चुका है.

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

बता दें, आमिर अली और संजीदा शेख ने 8 साल पहले 2 मार्च 2012 में शादी की थी, जिसके बाद दोनों कई सीरियल्स में नजर आए. इसी के साथ दोनों पौपुलर रियलिटी शो नच बलिए में जोड़ी के रूप में नजर आए थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

तलाक के बाद बोल्ड लुक में नजर आई ये एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. शादी की सालगिरह से पहले ही पति रोहित के साथ तलाक की खबर से श्वेता के फैंस को काफी झटका लगा था. वहीं अब श्वेता तलाक के बाद वेकेशन की हौट फोटोज को लेकर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि कैसे वेकेशन को इन्जौय कर रही हैं.

बिकिनी में नजर आई श्वेता

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु इन दिनों वेकेशन इन्जौय कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं इन फोटोज में श्वेता बिकिनी पहने हौट लुक में नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Mandatory #goa beach photos check ✅

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं शिवांगी जोशी, भाई-बहन के साथ ऐसे की मस्ती

शादी टूटने के बाद बदला श्वेता का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

Birthday done right ? ? Thank you @shikha._.g for this ?

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

श्वेता प्रसाद बसु वायरल फोटोज में ब्लैक कलर की बिकनी में दिखाई दीं, तलाक के बाद ये पहली बार है जब वेकेशन मनाने निकली हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा-  ‘Mandatory #goa beach photos check’.

साल भर से पहले हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु ने 13 दिसंबर 2018 को अपने लौन्ग टाइम बौयफ्रेंड रोहित मित्तल से धूमधाम से शादी की थी. श्वेता प्रसाद बसु और बौयफ्रेंड रोहित मित्तल ने शादी से पहले एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था. वहीं इन दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Beach please!

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

बता दें, श्वेता बौलीवुड फिल्म मकड़ी में अपने काम को लेकर काफी पौपुलर हैं. इसी के साथ वह टीवी शो चंद्र नंदनी में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. इसी के साथ श्वेता का नाम सेक्स रैकेट में आया चुका है, जिससे उबरने के लिए श्वेता को काफी कोशिश करनी पड़ी थी. वहीं उनकी ये फोटोज देखकर लगता है कि वह तलाक के दर्द से भी उबर चुकी हैं.

ग्रीन-टी क्यों है हेल्थ के लिए फायदेमंद

पूरे विश्व में चाय एक ऐसी चीज़ होती है जो पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाती है. ग्रीन-टी बहुत सालों से use की जा रही है .जापान और चाइना में तो ये एक नार्मल पेय की तरह है. आप तो जानते ही है की जापान और चाइना के लोगों की स्किन बहुत ही ग्लोइंग होती है और उसके पीछे एक बहुत बड़ा श्रेय ग्रीन-टी को जाता है. हममे से बहुत से लोग जानते है की ग्रीन-टी सिर्फ वजन  कम करने के लिए है. लेकिन हम आपको बता दें की हाल ही में किये गए अध्ययनों से पता चला है कि ग्रीन टी  वजन घटाने में कारगर तो है ही साथ ही साथ ये और भी बड़ी बीमारियों जैसे कैंसर , टाइप 2 डायबिटीज़  और अल्जाइमर जैसे रोगों  तक पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

आइये जानते है इसके और भी फायदे-

1- हृदय रोग को कम करती है ग्रीन टी

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन-टी ह्रदय  के लिए फायदेमंद होती है.इसका नियमित  सेवन करने से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है. ग्रीन-टी में पॉलीफेनॉल्स भरपूर मात्रा में होता है. पॉलीफेनॉल्स असल में एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी फ्लेमेटरी होते हैं. जो ब्लड- प्रेशर को कम करने में मदद करते है. और उसकी वजह से दिल की बीमारियाँ कम होती हैं. ग्रीन-टी हानिकारक कोलेस्ट्रॉल, जिससे ह्रदय रोग का खतरा रहता है, उसके स्तर को भी कम करती है.

ये भी पढ़ें- 6 लक्षण जो बताएं विटामिन की कमी के बारे में

2- वजन कम करने के लिए मददगार है ग्रीन-टी

ग्रीन-टी वजन कम करने में फायदेमंद होती  है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, मेटाबॉलिज्म को बढाकर वजन कम करने में मदद करता है. वजन घटाने के मामले में ग्रीन-टी पीने के साथ-साथ अपनी डाइट पर ध्यान देना भी जरूरी है. साथ ही नियमित रूप से व्यायाम व योग करना भी जरूरी है.

3- डायबिटीज को कम करती है ग्रीन-टी

ग्रीन-टी से डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स (Polyphenol) शरीर में ग्लूकोज के स्तर को संतुलित करते हैं. ग्रीन-टी, एंजाइम गतिविधि को रोकता है, जिससे रक्त प्रवाह में अवशोषित चीनी की मात्रा कम हो जाती है. ग्रीन-टी खासकर टाइप-2 डायबिटीज में ज्दाया फायदेमंद है, क्योंकि इसमें एंटी-डायबिटिक गुण मौजूद हैं. अगर आप diabetic है तो ग्रीन टी लेना शुरू कर दे.

4- रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाती है ग्रीन टी

आज के समय में हम बहुत जल्दी बीमार हो जाते है क्योंकि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो गयी है. ग्रीन-टी में मौजूद कैटेकिन (Catkin) रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाता है.

5- मेमोरी पॉवर को बढाती  है और अल्जाइमर के जोखिम को कम करती है ग्रीन-टी

ग्रीन-टी के सेवन से आपकी मेमोरी पॉवर तो बढती ही है साथ ही साथ कई मानसिक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है.अल्जाइमर उन्हीं कुछ बीमारियों में से एक है. उम्र के साथ होने वाली मानसिक बीमारी अल्जाइमर आम होती जा रही है. इसमें दिन-प्रतिदिन व्यक्ति की याददाश्त कमजोर होने लगती है और निर्णय लेने की क्षमता कम होने लगती .कई अध्ययनों से पता चलता है कि ग्रीन-टी में मौजूद कैटेकिन इस  बीमारी के  जोखिम को कम कर सकता है.

ये भी पढ़ें- मौसम का असर पीरियड्स पर

6- कैंसर से बचाती है ग्रीन-टी

नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के मुताबिक, ग्रीन टी में पाया जाने वाला पॉलीफेनोल (विशेष रूप से कैटेकिन) एंटी-कैंसर गुणों के लिए जिम्मेदार हैं. ग्रीन-टी में मौजूद पॉलीफेनोल (Polyphenol) इम्यून सिस्टम की प्रक्रिया को भी ठीक करता है. एक और अध्ययन के अनुसार, ग्रीन-टी कुछ खास प्रकार के कैंसर (फेफड़े, त्वचा, स्तन, लिवर, पेट और आंत) से हमारी रक्षा करती है. ग्रीन-टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर की कोशिका के प्रसार को रोकते हैं.

ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी

सोना किसे पसंद नहीं होता और अगर किसी दिन आपको ज्यादा सोने को मिल जाए तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. सोने से ना केवल आपके शरीर को आराम मिलता है बल्कि आपका दिमाग भी शांत रहता है. जिसका सबसे ज्यादा फायदा आपके फेस को ही मिलता है इस नींद को ही ब्यूटी स्लीप कहते हैं.

1. पावर नेप

फेस की स्किन काफी मुलायम होती है. इसी वजह से उसका ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है .दिनभर की दौड़ भाग के बीच छुट्टी का दिन ही ऐसा होता है जो आपको अपने लिए मिलता है. इसलिए उस दिन चेहरे को पावर नैप देना आसान हो सकता है.  फेस पर वह पैक लगाएं जो फेस को ठंडक दे और आराम मिले. ऐसा करने से स्किन को राहत मिलेगी और फेस पर निखार आयेगा.

ये भी पढ़ें- लेजर ट्रीटमैंट से पाएं बेदाग स्किन

2. हाइड्रेटेड रहें

हाइड्रेटेड रहने का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी पी ले .कुछ भी पीने से पहले 10 बार सोचे. क्योंकि अच्छी नींद के लिए जितना खाना खाना जरूरी है ,उतनी ही जरूरी  आपकी ड्रिंक भी होती है. जब भी आप बाहर जाएं, तो थोड़ी थोड़ी देर में नारियल पानी ,नींबू पानी , ग्लूकोज पियें. ऐसा करने से आप डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होंगी और सेहत के साथ-साथ फेस की स्किन भी ग्लो करेगी.

3. मेकअप उतारे

सोने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन करना जरूरी होता है .अक्सर लोग सोने से पहले आलस के कारण मेकअप रिमूव नहीं करते. ऐसा करने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और फेस की स्किन खराब हो जाती है.

4. तकिए से बचें

सोते समय अक्सर हम लोग कई बार तकिए को ऐसा रखते हैं कि सुबह के समय फेस पर तकिए के कवर के निशान दिखाई देते हैं. यही नहीं कई बार पिलो कवर से फेस पर रगड़ भी लग जाती है .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है. इसलिए जरूरी है कि आप जब सोएं तो तकिए को ऐसी डायरेक्शन में रखें कि आपकी स्किन को नुकसान ना पहुंचे.

-ब्यूटी एक्सपर्ट निधि अस्थाना से बातचीत पर आधारित.

ये भी पढ़ें- जब कराएं पहली बार हेयर कलर

कीर्तन: धार्मिक किट्टी पार्टी

‘‘शैलजा, कल तुम औफिस से छुट्टी ले लेना. नवदुर्गा के पहले दिन हमारे घर पड़वा का कीर्तन है. माता रानी के चरणों में मन लगाएंगे,’’ सास के कहने पर शैलजा को हामी भरनी पड़ी.

शैलजा की नईनई शादी हुई थी. ससुराल का बेहद धार्मिक वातावरण उसे शादी में हुए पूजापाठ से ही समझ आ गया था. खैर, हर लड़की को अपनी ससुराल के अनुसार ढलना होता है, सोच कर शैलजा भी अपनी ससुराल के हर रीतिरिवाज, तीजत्योहार मनाने लगी थी.

महानगर में पलीबढ़ी, आज के जमाने की लड़की होते हुए भी एक अच्छी बहू बनने के लिए उस ने अपनी तार्किक सोच को मन ही मन दबा लिया.

नि:श्वासे न हि विश्वास: कदा रुद्धो भविष्यति।

कीर्तनीयमतो बाल्याद्धरेर्नामैव केवलम्॥

कैवल्याष्टकम्- 4 शात्रानुसार सांसों का कोई भरोसा नहीं, इसलिए बचपन से ही भजनकीर्तन में मन लगाना चाहिए. इसी सोच का फायदा उठाते हैं आज के भ्रष्ट गुरू जो भेड़ की खाल ओढ़े भेडि़ए हैं. अब सोचने की बात यह है कि अगर बचपन से ही भजनकीर्तन में समय बिताना शुरू कर दिया और इष्टदेव या गुरू का जाप करते रहे तो पढ़ने का समय कब मिलेगा, ऊपर से कैरियर का हश्र होगा सो अलग. ऊपर से आसाराम या रामरहीम जैसे गुरू मिल गए तो परिणाम क्या होगा, सर्वविदित है.

कीर्तन के पीछे एक ही मानसिकता बेची जाती है-पुण्य कमाना है तो कीर्तनसत्संग करना होगा. जो भगवान का नाम नहीं जपेगा या फिर दूसरे को ऐसा करने से रोकेगा अथवा हतोत्साहित करेगा वह पाप का भागीदार बनेगा.

कीर्तन करने के 2 मोटे फायदे हैं- अपने धनवैभव का शो औफ करना, साथ ही समाज में एक सुछवि बड़ी आसानी से स्थापित करना.

कीर्तन बनाम आडंबर

कीर्तन केवल भगवान में मन लगाने का जरीया नहीं है, अपितु समाज में अपनी अमीरी स्थापित करने का अचूक तरीका बनता जा रहा है. पूजा के दरबार को कोरी गोटेदार चुन्नियों, लाइट की झालरों व फूलों से सजाना, आने वाली सभी औरतों के लिए बैठने की व्यवस्था करना, धूप अगरबत्तीकपूर को थाली में सजा कर रखना, आने वाली मंडली के लिए ढोलक, मंजीरे का इंताजाम करना, प्रसाद के लिए व्रत वाला खाना लाना यही दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- कई बैंक अकाउंट यानी मुसीबतों का चक्रव्यूह

इतना ही नहीं, कीर्तन के बाद चायनाश्ते का इंतजाम भी करना होता है. कीर्तन आयोजित करने वाली महिला कितनी सुगढ़ है, यह उस के कीर्तन मैनेजमैंट पर निर्भर करता है.

मोक्ष की नहीं, प्रशंसा की लालसा

एक कथा के अनुसार एक बार नारद मुनि ने ब्रह्माजी से कहा, ‘‘ऐसा कोई उपाय बताइए जिस से मैं विकराल कलिकाल के जाल में न आऊं.’’

इस के उत्तर में ब्रह्माजी ने कहा:

आदिपुरुषस्य नारायणस्य नामोच्चारणमात्रेण निर्धूत कलिर्भवति.

अर्थात यदि मनुष्य भगवान का नाम लेगा तो केवल इसी उपाय से वह इस जन्ममृत्यु के जाल से मुक्त हो जाएगा. ऐसा ही एक श्लोक पद्म पुराण में भी आता है:

ये वदंति नरा नित्यं हरिरित्यक्षरद्वयम्।

तस्योच्चारणमात्रेण विमुक्तास्ते न संशय:॥

इस में यहां तक कहा गया है कि शुद्ध (पवित्र) या अशुद्ध (अपवित्र), सावधानी या असावधानी यानी किसी भी स्थिति में ‘हरि’ नाम जपने या उच्चारण करने से मनुष्य की मुक्ति हो जाती है, इस में कोई शंका नहीं है. अब सोचने की बात यह है कि ‘मुक्ति’ है क्या? धर्म के अनुसार मुक्ति यानी सांसारिक आवागमन से छुटकारा. अगलापिछला जन्म क्या है, क्या इस बात को कोई भी प्रमाणित रूप से बता सकता है? कीर्तन करने से किसी को जन्ममृत्यु से छुटकारा मिला या नहीं, इस की भी कोई प्रामाणिकता नहीं हो सकती. तो फिर मुक्ति का क्या अर्थ?

जो औरतें कीर्तन में ढोलकमंजीरा संभालती हैं, उन्हें मुक्ति से अधिक वाहवाही आकर्षित करती है. उन के बैठने के लिए खास जगह निश्चित रहती है. उन के आने पर ही कीर्तन शुरू होता है और जो औरतें माइक पर भजन गाती हैं, उन का तो मानो कोई सानी ही नहीं. एक बार माइक जिस के पास आ गया, उस के पास सुरताल हो या नहीं, वह माइक नहीं छोड़ती. बेसुरी आवाज, गलत धुन या फिर कंपकंपी आवाज में भी भजन गाने की होड़ सी लग जाती है.

इस समय इन में से किसी को भी भगवान के नाम या फिर मोक्ष की इच्छा नहीं रहती. होती है तो बस अपना नाम ऊंचा करने की तमन्ना. यही औरतें सब को निर्देश देती हैं कि पूजा कैसे करनी है, भोग कैसे चढ़ाना है, आरती कैसे करनी है. इन्हीं के कहे अनुसार सारा कार्यक्रम चलता है.

व्यक्तिगत तौर पर कोई महिला कैसी भी हो, किंतु यदि वह धार्मिक आडंबरों को भली प्रकार निभा जाती है तो हमारा समाज उसे ‘एक अच्छी महिला’ का मुकुट पहनाने में जरा भी नहीं झिझकता.

कीर्तन खत्म, किट्टी पार्टी चालू

कीर्तन के बाद जैसे ही चायनाश्ता परोसा जाता है, साथ ही रस ले कर बांटी जाती हैं चुगलियां और बुराइयां. जो महिलाएं कुछ देर पहले तक पूरे जोरशोर से भजन गा रही थीं कि यह संसार एक मिथ्या है, संसार के रिश्तेनाते, धनसंपत्ति, सचझूठ सब यहीं रह जाएगा, वही महिलाएं अब अपनी सासपतिबहू या फिर पड़ोसियों की बुराई करने में एकदूसरे से होड़ लगाने लगती हैं. कहने को ये सभी धार्मिक कार्य करने को एकत्रित हुई हैं, किंतु सच यह है कि धर्म की आड़ ले कर ये सभी केवल अपना दिल बहलाती हैं. उस पर इन्हें समाज की नजरों में इज्जत और ओहदा मिल जाता है, जो इन के लिए सोने में सुहागा हो जाता है.

जो महिलाएं घर में बच्चोंबुजुर्गों की जिम्मेदारियों या तार्किक विचारों के कारण कीर्तन में सम्मिलित नहीं होतीं, उन्हें ये धार्मिक चोला ओढ़ने वाली महिलाएं जी भर कर सुनाती हैं. उन के जीवन में आए किसी भी कष्ट का श्रेय पूजाकीर्तन न करने को देती हैं. अफसोस कि हमारे सामज में प्रगतिशीलता से अधिक महत्त्व रूढि़वादिता तथा अंधभक्ति को दिया जाता है. संभवतया इसीलिए जिन महिलाओं के जीवन में कोई दिशा या काम नहीं बचा, वे विदेशी महिलाओं की तरह अपने आसपास के समाज को सुधारने, साफ करने और सुंदर बनाने के बजाय कीर्तन में टाइम वेस्ट करना पसंद करती हैं.

बृहन्नारदीय पुराण में कहा गया है:

संकीर्तनध्वर्नि श्रुत्वा ये च नृत्यतिंमानवा:।

तेषां पादरजस्पर्शान्सद्य: पूता वसुंधरा॥

अर्थात जो भगवन्नाम की ध्वनि को सुन कर प्रेम में तन्मय हो कर नृत्य करते हैं, उन की चरणरज से पृथ्वी शीघ्र ही पवित्र हो जाती है. इसी से प्रेरित हो कर चैतन्य महाप्रभु ने सामूहिक संकीर्तन की प्रणाली चलाई. इस्कौन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद ने इसी हरीनम संकीर्तन को विश्व के हर गलीकोने तक प्रसारित कर दिया.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में जनता मजे में सरकार

यदि ऊपर दिए श्लोक के अर्थ पर विश्वास किया जाए तो इतना कीर्तन, इतनी जगहों पर कीर्तन होने से अब तक पृथ्वी का कितना भला हो जाना चाहिए था. किंतु पृथ्वी तो दिनोंदिन दूषित हो रह??ी है. इस के संसाधन समाप्त होते जा रहे हैं, इस पर प्रदूषण का असर हो रहा है… क्या इस सब का उपचार कीर्तन में छिपा है? यदि हां तो पूरे संसार में इतने कीर्तनों का असर क्यों नहीं दिखाई दे रहा?

स्पष्ट है कि यदि हमें अपने जीवन को बेहतर बनाना है, इस संसार को उत्तमतर बनाना है और अपनी पृथ्वी को सुधारना है तो हमें कीर्तनों में समय व्यर्थ न कर काम करने की आवश्यकता है. समाज को श्रेष्ठतर बनाने हेतु हमें वैज्ञानिक सोच को अपनाना होगा.

छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में सरब, परम की बीमारी के बारे में सुनकर हैरान है. लेकिन वह मेहर से अपना दर्द छिपा रहा है ताकि मेहर के आने वाले बच्चे की जिंदगी को किसी तरह का नुकसान ना हो. पर क्या मेहर समय रहते परम की बीमारी के बारे में पता लगा पाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

झूठी रिपोर्ट देता है सरब

अब तक आपने देखा कि सरब, परम के ट्यूमर की रिपोर्ट की जगह मेहर को झूठी रिपोर्ट देता है ताकि वह किसी तरह का तनाव ना ले, लेकिन हरलीन और डौली, मेहर को परम की फ्रिक करने का झूठा नाटक बताते हैं, जिसे सुनकर सरब को गुस्सा आ जाता है. सरब, हरलीन और डौली को अलग ले जाकर परम के ट्यूमर का सच बताता है और कहता है कि इस बारे में मेहर को पता नही लगना चाहिए.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

डौक्टर से मिलेगा सरब

sarab

आज आप देखेंगे कि मेहर, सरब को कहीं जाते हुए देखेगी, जबकि सरब कहेगा कि वह औफिस में है. दूसरी तरफ, सरब होटल जाकर परम की डौक्टर संजना से मिलेगा और कहेगा कि जितने भी पैसे चाहिए वो दे देगा, लेकिन ये बात किसी को पता नही लगनी चाहिए. मेहर सरब की ये बातें सुनकर हैरान हो जाएगी. साथ ही मेहर को इस बात का यकीन हो जाएगा कि सरब कोई न कोई बात छिपा रहा है.

sarab-and-doctor

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी में होगा 2 महीने का लीप, क्या नया मोड़ लेगी मेहर और परम की जिंदगी?

अब देखना ये है कि क्या सरब, परम की बीमारी का सच मेहर से छिपाने में कामयाब हो पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

बेकार पड़ी प्लास्टिक की चम्मच से सजाएं घर

घर में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिसे आप बेकार समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन घर में पड़ी ऐसी बहुत सी बेकार चीजें घर की डेकोरेशन में काम आती है. घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक चम्मच, प्लास्टिक पाईप और स्प्रे पेंट घर की सजावट के लिए बहुत काम की चीज है. घर में पड़े बेकार प्लास्टिक से स्टाइलिश सुंदर फ्लावर से लेकर एक से बढ़कर एक डेकोरेटिड चीजें बनाई जा सकती है और घर को सजाया जा सकता है.

1. प्लास्टिक फ्लावर

सभी प्लास्टिक चम्मच को मोमबत्ती से गर्म करके फूल की शेप की तरह मोड़कर इसे अलग-अलग तरह के कलर कर दें. अब इसमें प्लास्टिक की पाइप पर चिपकाते हुए फूल की शेप देते जाएं. गुलाब बनकर तैयार होने पर कागज से पत्तियां बना कर इसमें चिपका दें. अब आप इसे फ्लावर पौट में लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- लंबे समय तक ऐसे रखें मसाले सुरक्षित

2. फ्लावर पौट

चम्मच से फ्लावर पौट बनाने के लिए एक कांच की बेकार बोतल के चारों तरफ चम्मच के गोलाई वाले हिस्से को नीचे करके ग्लू की मदद से चिपका दें. इन कलरफुर चम्मच को उपर तक लगाने के बाद इसमें फूलों को डाल दें. अब इसे आप अपनी टेबल पर रख कर उसकी शोभा को बढ़ा सकती हैं.

3. लैंप

लैंप बनाने के लिए आप चम्मच को स्प्रे पेंट करने के बाद बोतल के चारों तरफ इसके गोलाई वाले हिस्से को नीचे की तरफ करके लगाए. इसे लगाने के बाद इसमें बल्ब होल्डर लगा कर बल्ब को जला कर देखें. इससे आप अपने घर को अटरैक्टिव लुक दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सफलता और असफलता का रास्ता एक ही जैसा है

4. कैंडल स्टैंड

कैंडल स्टैंड बनाने के लिए आप चम्मच के गोलाई वाले हिस्से को बाहर की तरफ करके उसकी डेडी को अंदर की तरफ चिपका दें. इसी तरह इसे एक के उपर एक लगाते जाएं. जब ये काफी बड़ा हो जाएं तो आप इसके बीच में कैंडस को लगा दें. चम्मच के गोलाई वाले हिस्से में आप मोती भी लगा सकती हैं.

दुल्हन बनीं शिवांगी जोशी, भाई-बहन के साथ ऐसे की मस्ती

टीवी के पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों शो की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी फैमिली से भी मिलने का टाइम नही मिल पा रहा है. वहीं बिजी शिवांगी को सरप्राइज देने के लिए शो के सेट पर उनके भाई-बहन पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी और उनके भाई-बहन की खास फोटोज…

भाई पर शिवांगी ने लुटाया प्यार

बहन को सरप्राइज देने पहुंचे भाई समर्थ जोशी पर खूब प्यार लुटाया. वहीं शिवांगी ने भाई-बहनों को देखते ही अपना फोन फटाफट निकाल लिया और भाई-बहनों के साथ मिलकर ढेर सारी सेल्फी क्लिक की.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @sheetal_joshi_official @samarthjoshi15

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

दुल्हन के लिबास में दिखीं शिवांगी

शो के सेट पर शिवांगी जोशी दुल्हन के लिबास में दिखीं और इस दौरान उनका दुल्हन के लुक में खूबसूरत आउटफिट शिवांगी के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

भाई ने लिया शिवांगी का फोन

shivangi

शिवांगी के भाई समर्थ ने उनका फोन लेकर खुद ही तस्वीरें क्लिक करनी शुरु कर दी, इसी के साथ दोनों बहनों ने भाई के साथ फोटोज क्लिक करवाई.

फैंस बना रहे है कोलॉज

ये रिश्ता की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने सीरियल में नायरा के रोल के लिए काफी पौपुलर हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी फोटोज के साथ कईं सारे कोलाज बनाते हैं, ऐसे ही फैंस सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी की नई फोटोज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी की खुशियों के लिए उसके ही ससुराल में चोरी करेगा उत्सव?

पंखुड़ी संग डांस करती नजर आईं थी शिवांगी

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी को-स्टार वेदिका संग डांस करते हुए नजर आई थीं. फैंस ने शिवांगी की इस वीडियो को काफी पसंद किया था.

बता दें, इन दिनों शिवांगी जोशी अपने को स्टार मोहसिन खान से ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दूसरी तरफ शो में कार्तिक और नायरा की शादी का सीन आने वाला है.

शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

डांस रियलिटी शो और टीवी सीरियल से पहचान बना चुकी रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह की हाल ही में पति सुयश रावत संग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मोहेना भले ही इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, लेकिन वह अपनी शादी को लेकर आज भी सुर्खियों में है. वहीं पति सुयश में मोहेना का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की ये खास फोटोज….

सुयश करते हैं मोहेना की फोटोज क्लिक

हाल ही में वायरल हुई फोटोज से साफ पता चल रहा है कि सुयश वाइफ मोहेना को पूरी तरह समय दे रहे हैं. साथ ही उनकी खुशी का भी ख्याल रख रहे हैं. दरअसल, मोहेना कुमारी की वायरल हुई सारी फोटोज उनके पति सुयश रावत ने ही क्लिक की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Have a caption for this one ? Picture credit – Photographer husband @suyeshrawat

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

पत्नी के हर पल को कैमरे में कैद करते हैं सुयश

मोहिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें वह अकेले नजर आती हैं. लेकिन वह बात अलग है कि सुयश मोहेना कुमारी के साथ बिताए हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, जिसके लिए वह फोटोज खींचते रहते हैं.

पति के दिल की धड़कन हैं मोहेना कुमारी

 

View this post on Instagram

 

Absorbing the Beauty of Love and Light all around.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

इन फोटोज को देख साफ पता लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार रही मोहेना कुमारी अपने पति के दिल पर राज करती है.

ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

सिक्किम दौरे पर भी खींची फोटोज

 

View this post on Instagram

 

वसुधैव कुटुम्बकं

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

बीते दिनों जब अदाकारा अपने पति सुयश और फैमिली संग सिक्किम घूमने गई थीं, इस दौरान भी उनकी फैमिली के साथ वक्त बिताते हुए सुयश ने सारी फोटोज क्लिक की है. वहीं मोहेना कुमारी की नेपाली ड्रेस में फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं.

बता दें, हाल ही में मोहेना अपनी घूंघट वाली फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रही थीं, जिसके बाद मोहेना ना ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें