नई ‘कोमोलिका’ से तुलना करने पर भड़कीं हिना खान, आमना शरीफ के लिए कही ये बात

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जल्द ही नई ‘कोमोलिका’ की एंट्री होने जा रही हैं. जहां इस बार ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान के बजाय आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. वहीं शो के फैन्स हिना खान और आमना शरीफ के तुलना करने में लग गए है, जिसके चलते तुलना से भड़की हिना खान ने ये बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा हिना खान ने…

प्रोमो में नजर आईं आमना शरीफ

हाल ही में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया था, जिसके बाद साफ हो गया था कि अब ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान नही बल्कि आमना शरीफ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

फैंस को हुआ दुख

 

View this post on Instagram

 

It’s a Sunday! Clearing the rust of the whole week and Refuelling?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

शो से निकलने के बाद से हिना के फैंस उन्हें दोबारा देखना चाहते हैं, जिसके चलते फैंस आमना को निशाना बना रहे हैं. साथ ही आमना की तुलना हिना से कर रहे हैं.

हिना ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने आमना शरीफ के बारे में बात करते हुए बताया, ‘आमना शरीफ बहुत समय बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में मुझको लगता है कि, वह ‘कोमोलिका’ के रुप में टीवी पर छा जाएंगी. मैं आमना शरीफ को इस रोल के लिए बेस्ट औफ लक कहना चाहूंगी.’

तुलना पर बोलीं हिना खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

आमना शरीफ के साथ अपनी तुलना पर हिना खान ने खुलकर बात करते हुए कहा कि, ‘आमना के साथ मेरी तुलना करना गलत है. हम दोनों ही इस रोल में शानदार लगेंगे. हर एक्टर बखूबी से अपना किरदार निभाता है. ऐसे में किसी को भी हम दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagii Kay 2: हिना खान के बाद ये एक्ट्रेस भी हो सकती है शो से बाहर! जल्द होने वाली है शादी

रोल के बारे में ये है हिना का कहना

 

View this post on Instagram

 

Hina Khan Special Appearance In Bigg Boss 13 with Salman Khan #Biggboss13 #Hinakhan #salmankhan @colorstv

A post shared by Bollywoodflash (@bollywoodflash01) on

आगे ‘कोमोलिका’ के किरदार के बारे में बात करते हुए हिना खान ने कहा, ‘मैं ‘कोमोलिका’ को बहुत ज्यादा मिस करने वाली हूं. बिल्कुल वैसे ही जैसे मैं कभी कभी ‘अक्षरा’ को बहुत मिस करती हूं. ‘कोमोलिका’ बनने से पहले मैंने 8 साल ‘अक्षरा’ के किरदार को जिया है. इस रोल की वजह से ही मुझको ‘कोमोलिका’ का किरदार मिला था. मुझको ‘कोमोलिका’ ने एक अलग पहचान दी है. ऐसे में मैं ‘कोमोलिका’ को बहुत ज्यादा मिस करूंगी.’

बता दें, जल्द ही आमना ‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आती हुई दिखाई देंगी, लेकिन अभी ये कह पाना मुश्किल है कि वह हिना खान की जगह पर फैंस का दिल जीत पाती हैं कि नही.

‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर आने के बाद शो के मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में हमने आपको बताया था कि शो में जल्द ही ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी देखने को मिलेगी, लेकिन अब इससे पहले शो में नया मोड़ आने वाला है. इसका अंदाजा ‘कार्तिक’ यानी मोहसिन खान की सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटो से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है मोहसिन का शेयर किया हुआ पोस्ट…

‘कार्तिक’ ने फैंस को किया हैरान

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह खून से सने हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में खास बात ये है कि मोहसीन ने फोटो पर मैसेज लिखा है कि जल्द ही कुछ नया होने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ के इस लुक को देखकर फिर धड़केगा ‘कार्तिक’ का दिल, देखें VIDEO

शो में होगा हादसा

ye-rishta

मोहसीन की इस फोटो और साथ में लिखे मैसेज  ‘जल्द ही कुछ आने वाला है…’ से साफ पता चल रहा है कि शो में ‘कार्तिक’ के साथ कुछ हादसा होने वाला है, जिसमें वह घायल हो जाएगा.

गरबा सेलिब्रेशन का प्रोमो हुआ लौंच

मेकर्स के लौंच किए नए प्रोमो में गरबा फेस्टिवल के सेलिब्रेशन पर ‘कायरव’ अपने मम्मी पापा को मिलवाते हुए कहता है कि ‘नायरा-कार्तिक’ को, जिस तरह गरबा सेलिब्रेशन में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. वैसे ही इस बार भी वह कोशिश करेगा कि ‘नायरा-कार्तिक’ को एक साथ ला पाए.

वेदिका और गायु दिखाएंगी असली रंग

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ ‘कायरव’ को परेशान करती हुई नजर आएगी. वहीं ‘गायु’ नहीं चाहेगी कि ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ की कस्टडी मिले.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा ‘कायरव’?

बता दें, शो में इन दिनों इमोशनल ट्रेक चल रहा है, जिसमें ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन किसी कारण शो टीआरपी की रेस में दूसरे नंबर के पायदान पर पहुंच गया है. अब देखना ये है कि क्या शो दोबारा आने वाले नए ट्विस्ट के चलते टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर आता है या नही?

कभी भी इन कारणों से न करें शादी

अक्सर बहुत सी लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती हैं और बाद में पछताती हैं लेकिन ये वो शादी अपनी मर्जी से नहीं करती हैं. किसी न किसी की कोई मजबूरी होती है तभी वो जल्दी शादी के बंधन में बंध जाती हैं बिना कुछ सोचे, बिना कुछ समझे अपनी जिंदगी की खुशियों पर लगाम लगाकर वो आगे बढ़ जाती हैं और सोचती हैं कि शायद यहीं उनकी तकदीर थी, लेकिन अगर आप शादी कर रहीं हैं तो कभी भी उन कारणों से शादी न करें जिससे कारण आपको बाद में अफसोस हो. ऐसे कई कारण होतें है…

फैमिली प्रेशर

अक्सर परिवार वाले शादी का आप पर दबाव बनाते हैं कि अब तो शादी कर लेनी चाहिए या फिर मां-बाप को लगता है कि पता नहीं इससे अच्छा लड़का कब मिलेगा… ये लड़का बहुत अच्छा है बेटा तू शादी कर ले ये सब कह कर बेटी की शादी कर देते हैं और बेटी भी मां-बाप की बात में आकर शादी कर लेती है…फिर बाद में पछतावा होता है क्योंकि आप शादी दबाव में आकर करती हैं और आप उस वक्त शादी के लिए रेडी नहीं रहती.भले ही रिश्ता निभ जाए लेकिन बहुत कुछ है जिसके लिए आपको अफसोस होगा.

ये भी पढ़ें- तौबा यह गुस्सा

उमर निकली जा रही है…                                   

अक्सर फैमिली वाले ये कहकर भी शादी के लिए दबाव बनाते हैं कि अरे उमर निकली जा रही है अब नहीं करेगी तो कब करेगी शादी. 25 की हो चली है भला इसके बाद कौन करेगी शादी. 25 के बाद तो लड़का भी नहीं मिलता है इसलिए कर ले शादी लेट शादी करेगी तो आगे के लिए दिक्कत हो जाएगी ये सब कह कर लड़की की शादी कर देते मां-बाप तो ऐसा कभी भी न करें बल्कि लड़की को पूरा मौका दें जब वो तैयार हो तभी शादी करें.

रिश्तेदारों का दबाव-

कभी-कभी मां-बाप तो समझ जाते हैं लेकिन कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं जो लकड़ी के मां-बाप पर दबाव बनाते हैं कि बहुत अच्छा लड़का है इसकी शादी कर दीजीए भला इससे अच्छा परिवार अब कहां मिलेगा ज्यादा सोचिए मत और शादी फिक्स कर दिजीए…ऐसी तमाम बातें कहकर रिश्तेदार भी दबाव बनाते हैं…. तो सावधान हो जाइए..ऐसा कभी  न करें वरना आप खुद पछताएगी.

ब्रेकअप से उभरने के लिए-

अक्सर लड़कियों का ब्रेकअप होता है तो वो बहुत उदास और दुखी होती हैं ऐसे में अगर उनके पास शादी का ऑफर आता है तो उसे एक्सेप्ट कर लेती हैं अपने प्यार को भुलाने के लिए तो ऐसा भूलकर भी कभी न करें क्योंकि आप जिससे शादी करेंगी उससे आपको प्यार नहीं होगा तो आप शादी करके भी अपने प्यार को भूल नहीं पाएंगी और खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगी.

ये भी पढ़ें- वर्कप्लेस को ऐसे बनाएं खास

लड़के का बैक बैलेंस और सुन्दरता देखकर-

अक्सर कुछ लड़कियां लड़के का वेल सेटल्ड होना देखकर उनका बैंक बैलेंस देखकर उनकी सुन्दरता देखकर शादी के लिए हां कर देती हैं लेकिन उनका व्यवहार कैसा होता है पता ही नहीं होती और जब लड़के का व्यवहार लड़की के अनुरुप नहीं होता तो वो रिश्ता ज्यादा नहीं चलता इसलिए पहले लड़के को जानिए उसे समझिए,….जब आपको लगे कि अब अन्दर कोई डाउट नहीं है आप रेडी हैं तभी हां करिए.

ये सभी वो कारण है जिनके कारण लड़कियां शादी करती हैं और फिर पछताती हैं तो कभी भी इन कारणों से शादी न करें और खुद को शादी के लिए वक्त दें और मां-बाप भी इस बात को समझे.

आप हम और ब्रैंड

डौ. स्वाति पिरामल

इस चेयर पर्सन, पिरामल इंटरप्राइसेज लिमिटेड

वैज्ञानिक और उद्यमी के नाम से फेमस डा. स्वाति पिरामल की शख्सीयत सचमुच अनूठी है. उन्होंने पब्लिक हैल्थ के बारे में कई इनोवेशन किए हैं.

वे ‘पिरामल लिमिटेड’ की उपाध्यक्ष हैं. यह कंपनी सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मशहूर है. मुंबई से डाक्टर की पढ़ाई पूरी कर डा. स्वाति ने ‘हार्वर्ड स्कूल औफ पब्लिक हैल्थ’ से मास्टर डिगरी ली. उन की शुरू से ही कुछ अलग करने की इच्छा रही, जिस में परिवार और पति का भी काफी सहयोग रहा. उन्हें पद्मश्री की उपाधि भी मिल चुकी है. उन की गिनती दुनिया की 25 मोस्ट पावरफुल महिलाओं में की जाती है. डा. स्वाति के अनुसार महिला का स्वस्थ और जागरूक होना बेहद जरूरी है, क्योंकि वही परिवार भविष्य का निर्माण करती है. महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने औफिस की महिलाओं के लिए एक वर्कशौप का आयोजन भी किया था, जिस में महिलाओं को खुद ग्रो करने के तरीके बताए.

पेश हैं, पिरामल रिऐलिटी की पिरामल महालक्ष्मी के लौंच पर उन से हुए कुछ सवालजवाब:

सवाल- इस प्रोजैक्ट की प्रेरणा कहां से मिली?

मैं ने इस प्रोजैक्ट में बायोफिलिया कौंसैप्ट लिया है, क्योंकि हमारा शरीर प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ है, हरियाली से हमें सुखद अनुभव होता है, जिसे हम अब भूलते जा रहे हैं. मुंबई जैसे बड़े शहरों में लोग प्रकृति को खोजने पहाड़ों पर जाते हैं, क्योंकि उन्हें नेचर का साथ चाहिए. मैं ने जापान के टोकियो शहर में ट्रैवल के दौरान देखा कि वहां लोग छोटे घरों में रहते हुए भी प्रकृति को बचाने के लिए बहुत तत्पर रहते हैं. इसीलिए वहां बोन्साई पेड़ों का अधिक चलन है, जो कम जगह में उगाए जा सकते हैं. हमारे यहां इन का अभाव है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं ने सभी बिल्डिंग्स में ग्रीनरी की व्यवस्था की है. यहां आधी जमीन पर घर और आधी पर हरियाली होगी. यहां 60 थीम्स फेयरी गार्डन होंगे ताकि यहां रहने वाले सभी लोग प्रकृति का आनंद उठा सकें. इस के अलावा मैं पिछले साल लंदन के चेल्सिया फ्लौवर शो में भी गई थी. इस में पहली बार भारत से कोई आया था. मुझे वहां मैडल भी मिला. मुझे बहुत खुशी हुई. फिर लगा कि हमारे अंदर भी प्रतिभा है, जिस का प्रयोग करने भर की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- बच्चों का उत्पीड़न हो सकता है खतरनाक

 सवाल- पर्यावरण को ले कर लोगों के जागरूक न होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ी है, जिस से आजकल मुंबई जैसे शहरों में भी तापमान काफी बढ़ गया है, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?

ग्रीनरी और फ्लौवर्स के प्रति मेरी रुचि मैडिकल से ही हुई. प्लांट्स से दवा बनती है. मैं ने 50 हजार प्लांट्स, पत्ते, फंगाई, माइक्रोब्स आदि इकट्ठे किए थे. इन से मैं डायबिटीज, कैंसर जैसे रोगों के लिए दवा खोजती रहती थी. इस से मेरी रुचि इस ओर बढ़ती गई. मैं ने मुंबई में एक फ्लौवर शो किया, जिसे देखने 50 हजार लोग आए थे. खाने में आजकल सबकुछ पैकेज्ड होता है, इस से उस की न्यूट्रिशन वैल्यू कम हो जाती है. माइक्रोग्रीन एक नया कौंसैप्ट है, जिस में बीज उगाते हैं. पहला पत्ता उगने से पहले उस में न्यूट्रिशन वैल्यू 25% होती है. लंदन में मैं ने इस पर वर्कशौप किया और पाया कि बीज से उगाए गए किसी भी सलाद वाले प्लांट की न्यूट्रिशन वैल्यू बहुत अधिक होती है. इसे यहां भी हरकोई अपनी रसोई में ही उगा सकता है. हर नागरिक को पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए.

 सवाल- आज भी हमारे देश में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की कमी है. इस बारे में क्या कहेंगी?

हमारे देश में यह एक जटिल समस्या अभी भी है. मेरे हिसाब से रोग की रोकथाम पहले होनी चाहिए. बाद में इलाज की बारी आती है. निवारण में भोजन सही समय पर खाना, पोषक तत्त्व वाला भोजन लेना, व्यायाम करना आदि जरूरी होता है. गलत खाना पूरे शरीर को खराब कर देता है. खाना खाने से पहले जांच लें कि आप क्या खाने जा रहे हैं. यह सभी के लिए जरूरी है. इसीलिए मैं ने पिरामल फाउंडेशन की स्थापना की है, जो हैल्थ, ऐजुकेशन और पानी के लिए काम करती है. यह अभी 12 राज्यों में काम कर रही है. यह प्राइमरी हैल्थ सैंटर असम, पंजाब, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में काम कर रहा है. इस में एक टीम को सप्ताह में 1 दिन एक गांव भेजा जाता है. हर गांव के लिए एक दिन निश्चित होता है. इस तरह पूरे राज्य को कवर किया जाता है. इस में प्रिवैंशन, जिस में हम डायबिटीज, एचआईवी, कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी, जांच के तरीके आदि सबकुछ बताते हैं ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े.

 सवाल- महिला ऐंपावरमैंट की दिशा में आप की कंपनी कितना काम कर रही है और महिलाओं को आगे लाना कितना जरूरी है?

महिलाओं का विकास बहुत जरूरी है. ब्रैस्ट कैंसर जो महिलाओं को ही अधिक होता है, इस का जब तक पता चलता है बहुत देर हो गई होती है. पूरे भारत में असम के कामरूप जिले में सब से अधिक महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर से ग्रस्त हैं. मेरे हिसाब से इस की वजह वहां महिलाओं का धूम्रपान करना है. वे बहुत गरीब हैं, इसलिए बीमारी को नजरअंदाज करती हैं. मैं ने इस की जांच करने के लिए एक पिंक बस चालू की है, जिस में 24 महिलाएं काम करती हैं. यह बस पूरे क्षेत्र में घूमघूम कर ब्रैस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग करती है. इस काम से महिलाओं को फायदा मिल रहा है. असम के बाद मुंबई में सब से अधिक महिलाएं ब्रैस्ट कैसर से ग्रस्त हैं. महिला के स्वस्थ रहने पर ही पूरा परिवार स्वस्थ रहता है.

ये भी पढ़ें- जब मां-बाप करें बच्चों पर हिंसा

 सवाल- आपने काम के साथ परिवार को कैसे संभाला?

मैं ने कभी समय को व्यर्थ नहीं गंवाया. मैं ने हमेशा पूरे दिन की प्लैनिंग की और उस के हिसाब से काम किया. इस के अलावा मैं ने हर काम को कुशलतापूर्वक किया है. जो काम आज करना है उसे कल पर कभी नहीं टाला. मुझे खाना बनाना पसंद है, इसलिए जब भी समय मिलता मैं बच्चों के लिए हैल्दी फूड बनाती हूं. इस से मुझे खुशी मिलती है और मैं स्वस्थ रहती हूं.

 सवाल- आप की फिटनैस का राज क्या है?

फिटनैस का कोई राज नहीं है. काम को समय पर करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रही है. मैं ट्रैवल भी बहुत करती हूं और थकान भी महसूस करती हूं, लेकिन जब आप किसी काम को करते हैं तो उस काम से हुए बदलाव को देख कर बहुत खुशी होती है.

 सवाल- आगे क्या प्लैनिंग की है?

पिरामल रिऐलिटी में बहुत सारे प्रोजैक्ट हैं. सब में बायोफिलिया का थीम है ताकि बच्चे अच्छी तरह ग्रो करें. स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर ही ये सारे प्रोजैक्ट बनाए जा रहे हैं. इस के अलावा सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी और अधिक काम करने की इच्छा है. उस की प्लैनिंग चल रही है. पानी की कमी को ले कर अभी बहुत सारा काम महाराष्ट्र में करना है. यह नई चुनौती है. वहां ऐसा क्या करें कि सब को पानी मिले खासकर विदर्भ एरिया में इस की बहुत समस्या है.

 सवाल- महिलाओं के लिए क्या संदेश देना चाहेंगी?

अपना काम हमेशा उत्साह से करें. जब जिस काम को करने की सोचें उसे तभी करें. इस से परिवार और आप के अंदर सकारात्मक विचार का सृजन होगा, जिस से आप अच्छा महसूस करेंगी.

ये भी पढ़ें- शरीर पर टैटुओं की नुमाइश

गरबा स्पेशल 2019: घर पर बनाएं टेस्टी बेसन बादाम बरफी

अगर आप गरबा के फेस्टिवल पर बरफी बनाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको टेस्टी बेसन बादाम बरफी की खास रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से बनाकर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को फेस्टिवल्स में बनाकर खिला सकते हैं. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी होती है.

हमें चाहिए

–  1 कप बेसन

–  1/2 कप बादाम पाउडर

–  3/4 कप चीनी

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल 2019: घर पर बनाएं टेस्टी पुलाव

–  1/2 कप पानी

–  2 बड़े चम्मच घी

–  गार्निश के लिए बादाम.

बनाने का तरीका

कड़ाही में घी गरम कर बेसन भूनें. फिर इस में बादाम का पाउडर डाल कर भूनें. 2-3 मिनट बाद आंच से उतार लें. एक कड़ाही में चीनी और पानी की 1 तार की चाशनी बनाएं. इस में बादाम और बेसन मिलाएं. 2-3 मिनट चलाते हुए गाढ़ा करें. एक थाली में हलका सा घी लगा कर कटे बादाम से सजा कर फ्रिज में ठंडा कर मनपसंद आकार में काट कर परोसें.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल 2019: घर पर बनाएं टेस्टी सेब की खीर

‘दुल्हन’ बनीं TV की ‘गोपी बहू’, ब्राइडल लुक में ढाया कहर

स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली ‘गोपी वहू’ यानी जिया मानेक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. जिया के सुर्खियों में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ नही बल्कि एक ब्राइडल फोटोशूट है. हाल ही में जिया के ब्राइडल फोटोशूट की फोटोज फैंस के बीच पौपुलर हो रही है. आज हम आपको शादी के लिए जिया के ब्राइडल लुक की कुछ डिटेल बताएंगे, जिसे आप अपनी शादी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं जिया के ब्राइडल लुक की कुछ फोटोज…

मैरून लहंगा है परफेक्ट

टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस जिया मानेक के मैरून कलर के लहंगे को आप अपनी शादी में या किसी खास की शादी में ट्राय कर सकती हैं. गोल्डन कलर आपके लुक को एलिगेंट और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- TV की ‘गुड्डन’ के ये 4 ट्रेडिशनल ड्रेस आपको देगें परफेक्ट देसी लुक

गोल चेहरे के लिए परफेक्ट है ये कलर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on

अगर आपका फेस गोल है और आप अपनी शादी में लोगों का सारा ध्यान अपने लुक की तरफ खीचना चाहती हैं तो जिया का ये मैरून और गोल्डन कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. वहीं आजकल मार्केट में प्रिंटेड का फैशन चल रहा है. आप भी जिया की तरह प्रिंटेड मैरून लहंगा और उसके साथ गोल्डन चुन्नी ट्राय कर सकती हैं.

3. कुंदन की ज्वैलरी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on

अगर आप शादी के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो आप कुंदन की ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगी. आजकल मार्केट में कुंदन की ज्वैलरी काफी पौपुलर है. ये आपके लुक को रौयल दिखाने में मदद करेगी. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ज्वैलरी चुनने में कन्फ्यूज हैं तो कुंदन की ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: कर्वी गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं रश्मि देसाई के ये लुक्स

Kasautii Zindagii Kay 2: हिना खान के बाद ये एक्ट्रेस भी हो सकती है शो से बाहर! जल्द होने वाली है शादी

एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ रीबूट वर्जन में एक्ट्रेसेस का शो छोड़ने का सिलसिला जारी है. ‘कोमोलिका’ यानी हिना खान के शो छोड़ने के बाद अब शो की एक और एक्ट्रेस शो छोड़ने का मन बना रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है शो वह एक्ट्रेस…

‘तन्वी’ के रोल में नजर आती हैं एक्ट्रेस

‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘तन्वी’ का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. इस सीरियल में सोन्या की एंट्री कुछ दिन पहले ही हुई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि शादी होते ही वह इस शो से दूरी भी बना लेगी.

 

View this post on Instagram

 

Sarees ??‍♀️? #desi #saree #notsorry #love #happiness #gratitude

A post shared by Sonyaa Ayodhya (@kingsonyaa) on

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ के इस लुक को देखकर फिर धड़केगा ‘कार्तिक’ का दिल, देखें VIDEO

रेस्टोरेंट के मालिक हैं सोन्या के लाइफ पार्टनर

फिलहाल तो बात की जाए सोन्या के पार्टनर हर्ष समोरे की तो वह एक जाने माने रेस्टोरेंट के मालिक है. सोन्या ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए हर्ष के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया है कि, ‘कुछ साल पहले, मैं एक एड के लिए शूटिंग कर रही थी, तभी एक शख्स मुझे प्रौप पकड़ा रहा था. मुझे लगा कि वह स्पौट बौय है और मैंने उसे पूरे शूट के दौरान स्पौट दादा कहकर ही बुलाया. काफी देर बाद मुझे पता चला कि ये शख्स क्रू से नहीं है बल्कि वह इस शूट से जुड़े अपने एक दोस्त की मदद कर रहा है. हम आज भी उस घटना को याद करके हंसते हैं.

 

View this post on Instagram

 

? why so goofy? ??‍♀️??‍♀️ missing @iam_ejf ? #funnykids #funny #happiness #gratitude #workmode #actors #coactors

A post shared by Sonyaa Ayodhya (@kingsonyaa) on

डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं सोन्या

सोन्या ने अपनी शादी की प्लानिंग करते हुए कहा कि हमने अभी शादी की तारीख का फैसला नहीं लिया है लेकिन हां आने वाले 6 महीनों के अंदर ही सब हो जाएगा. हम डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग करने वाले है.

बता दें, एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में हिना खान के बाद ‘नई कोमोलिका’ यानी आमना शरीफ की एंट्री होने वाली है, जिसका प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया था.

ये भी पढ़ें- कंफर्म: आमना शरीफ ही होगी एकता की नई ‘कोमोलिका’, सामने आया FIRST

‘नायरा’ के इस लुक को देखकर फिर धड़केगा ‘कार्तिक’ का दिल, देखें VIDEO

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही ‘नायरा और कार्तिक’ का रोमेन्स फैंस को एंटरटेन करने वाला है. शो में इन दिनों जहां ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए लड़ने का सीन दिखाया जा रहा है तो वहीं शो के मेकर्स ने फैंस के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘नायरा’ को देखकर ‘कार्तिक’ के होश उड़ जाते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है खास इस वीडियो में…

गरबा फंक्शन में ‘कायरव’ का ये होगा प्लान

कस्टडी वाले ड्रामे के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सभी लोग गरबा मनाते हुए नजर आने वाले हैं. ये सब ‘कायरव’ की जिद पर होगा. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह अपने मम्मी- पापा को दूर जाता देख ‘कायरव’ दोनों को पास लाने के लिए कोशिश करेगा, जिसके लिए वह गरबा फंक्शन में ‘नायरा’ को सज-धज कर आने को कहेगा.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा ‘कायरव’?

‘नायरा’ को देख अटक जाएगी ‘कार्तिक’ की निगाहें

सीरियल के प्रोडक्शन हाउस के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड की एक झलक देखने को मिली है. सामने आए इस वीडियो में ‘नायरा’ को लंहगे में देखते ही ‘कार्तिक’ के होश उड़ जाते है. उसके पास खड़ा ‘कायरव’ बोलता है कि उसकी मम्मी बहुत सुंदर है. इसके बाद दोनों एक साथ ‘नायरा’ की खूबसूरती को देखते हुए ‘हाय….’ बोलते है.

जल्द ही होगा ‘नायरा-कार्तिक’ का शुभ विवाह

खबरों की मानें तो ‘नायरा और कार्तिक’ का शादी दीवाली के आसपास होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

शो में दिखाई देगा कस्टडी का ड्रामा

गरबा सेलिब्रेशन से पहले फैंस को सीरियल में सीरियस माहोल देखने को मिलेगा, जिसमें ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते ‘नायरा-कार्तिक’ लड़ते हुए दिखाई देंगे. वहीं फैमिली में भी कई तरह की अनबन शो में देखने को मिलेगी.

सांड की आंख: ‘वुमनिया’ सौंग में दिखा तापसी और भूमि का टशन, देखें वीडियो

पिछले दस वर्षों में, बौलीवुड ने महिलाओं की मुक्ति पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्में देखी हैं. ऐसी ही एक फिल्म है सांड़ की आंख जो जल्द ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है. एक तरफ आगामी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, तो वहीं अब फ़िल्म का लेकिन इसका संगीत धीरे-धीरे एक पावर-पैक एल्बम के रूप में उभरता हुआ नजर आ रहा है.

ऐसा ही एक मजेदार और उत्साही गीत है ‘वुमनिया’ जिसे अब रिलीज़ कर दिया गया है. विशाल ददलानी के सुर, विशाल मिश्रा द्वारा रचित और राज शेखर द्वारा लिखित, इस अपबीट नंबर की झलक आपको ट्रेलर में देखने को मिली थी. कोई भी श्रोता जो सांड़ की आंख फ़िल्म के गाने ‘वुमनिया’ को सुनता है, वह इस बात से सहमत होगा कि यह रूढ़ियों को तोड़ने, अनुचित मानदंडों को खारिज करने और नारीत्व का जश्न मनाने की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, जो फिल्म का केंद्रीय विषय हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा

 

View this post on Instagram

 

1 more hour before the celebration song drops in! #Womaniya #SaandKiAankh

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

संगीतकार विशाल मिश्रा कहते हैं, “जब मैंने पहली बार ‘वुमनिया’ की रचना की थी, तो हम जानते थे कि कुछ विशेष हुआ है. मैं अंतिम परिणाम की कल्पना कर सकता हूं. अब जब मैं रिकॉर्ड किए गए ट्रैक को सुनता हूं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मैं लोगों द्वारा इस गाने की एनर्जी, अति उत्साह और शक्ति महसूस करने का और इंतज़ार नही कर सकता. मुझे बहुत खुशी है कि विशाल ददलानी ने इसे इतनी खूबसूरती से गाया है. यह एक सुंदर प्रोसेस है और जब यह गाना प्लेलिस्ट में जाएगा तो मैं श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं. ”

 

View this post on Instagram

 

Waiting for your favourite song to arrive be like…. #Womaniya #SaandKiAankh

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

गीतकार राज शेखर कहते हैं, “यह गीत नारीत्व की महिमा का उत्सव है. यह वो आवाज़ है, जो ज्यादातर पुरुष प्रधान समाज में अनसुनी है. यह हमारी दादी, माताओं और अन्य लोगों के संघर्षों के लिए एक श्रद्धांजलि है.”

ये भी पढ़ें- वैब सीरीज रिव्यू: जानें क्या देखें

 

View this post on Instagram

 

Dekhegi yeh duniya ab….. #Womaniya #SaandKiAankh

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ईवीपी और ज़ी म्यूजिक के प्रमुख, अनुराग बेदी कहते हैं, “ज़ी म्यूजिक में हम सभी को इस तरह के एल्बम के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है. ‘वुमनिया’ एक मजेदार गीत है जो स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है और यह एक ही समय में समकालीन और देहाती है.  संगीत भागीदारों के रूप में, हमें फिल्म की कहानी को आगे ले जाने का मौका मिलने पर खुशी है. ”

इस दिवाली पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म, ‘सांड की आंख’ भारत की सबसे उम्रदराज़ शार्पशूटर, प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की एक प्रेरणादायक यात्रा है.  रिलायंस एंटरटेनमेंट और अनुराग कश्यप और चाक और चीज़ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. इसे प्रशंसित पटकथा लेखके तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है वहीँ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई जी. इस फ़िल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

ये भी पढ़ें- पति निक के बारे में बोलीं प्रियंका, कहा-शादी के बाद शांत हो गई हूं

दीवाली पार्टी के लिए ऐसे करें मेकअप

दीवाली पर हर तरफ उत्साह का माहौल होता है. ऐसे में मेकअप भी कुछ खास होना चाहिए. यह समय उम्र से कम दिखने का भी होता है यानी मेकअप ऐसा हो जो चेहरे की झुर्रियों को खत्म कर बेहतर लुक दे. सही तरह से और सही मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से चेहरे का जवां लुक वापस आ जाएगा और आप उम्र से कम दिखने लगेंगी.

विग्रो मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी ऐक्सपर्ट कविता तिलारा कहती हैं, ‘‘मेकअप तभी अच्छा दिखेगा जब वह त्वचा और फैस के अनुसार अच्छी तरह किया जाए. मेकअप का मतलब खूब गहरी लिपस्टिक लगाना, भौंहें पतली होना और मोटा फाउंडेशन लगाना नहीं होता है. मेकअप चेहरे की खूबियों को निखारने और कमियों को छिपाने की कला का नाम है. उम्र का असर चेहरे पर सब से पहले दिखता है. अत: इसे मेकअप से कम करना ही सही मानों में असली मेकअप कहलाता है. फैस्टिवल मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए जो आप को अलग दिखाए.’’ आइए, जानते हैं कविता तिलारा से कुछ खास मेकअप टिप्स:

1. फ्रैशनैस दे ब्लशर

ब्लशर केवल उन महिलाओं के लिए ही जरूरी नहीं जो उम्र से कम दिखना चाहती हैं वरन उन के लिए भी जरूरी होता है जो कम उम्र हैं. ब्लशर चेहरे को ताजगी से भर देता है. इस के लिए ब्लशर का सही उपयोग करना जरूरी होता है. इसे गालों की उभरी हड्डियों पर लगाएं. ब्रश की सहायता से गोलाई में घुमाते हुए हेयरलाइन की ओर ले जाते हुए हलका करते लगाएं. इस से किसी भी तरह की धारियां नहीं बनेंगी. पीच पिंक सब से अच्छा कलर होता है. गालों का लटका लुक छिपाने के लिए सफेद शिमरी शैडो गालों की हड्डियों के ऊपर की ओर लगाएं. ग्लो करता मेकअप अच्छा लगता है पर इस में चिकनापन नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- WINTER में ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

2. स्माइल को खुबसूरत बनाएं होंठ

उम्र के साथसाथ होंठों की स्किन में भी बदलाव आता है. इस की वजह से लिपस्टिक का जो कलर कम उम्र में आप को ग्लैमरस बनाता था बढ़ती उम्र में खराब दिखने लगता है. विंटर सीजन में होंठों पर जमने वाली पपड़ी होंठों की लिपस्टिक को खराब कर देती है. इस से बचने के लिए रात में सोने से पहले होंठों पर वैसलीन या लिप क्रीम जरूर लगा लें.

होंठों पर गुलाबी पेस्टल या पारदर्शी मौइस्चराजिंग लिपस्टिक अलग लुक देगी. इसे गहरा न करें. केवल 1 कोट ही लगाएं. इस से होंठ नैचुरल दिखेंगे. अगर होंठों का कलर गुलाबी नहीं है, वे ताजगी भरे नहीं दिखते हैं तो पारदर्शी लिपस्टिक या लिप ग्लौस का प्रयोग न करें. गुलाबी रंग की लिपस्टिक पर लिप्स ग्लौस का प्रयोग अच्छा रहेगा.

दीवाली पर चारों तरफ जगमगाती रोशनी होती है. ऐसे में निचले होंठ के बीच वाले भाग की धारी में लिप ग्लौस की लकीर खींच दें. जब इस पर लाइट पड़ेगी तो आप की मुसकान अलग अंदाज में दिखेगी.

3. आई मेकअप बनाए आखें नशीली

आई मेकअप में स्मोकी लुक हमेशा हौट ट्रैंड माना जाता है. मेकअप में कुछ बदलाव कर के स्मोकी आंखों को चमकीला बनाया जा सकता है. सही आई मेकअप के लिए आंखों की ऊपरी बरौनियां नीचे की बरौनियों से हमेशा गहरी होनी चाहिए. इस के लिए पतली नोक वाले आईलाइनर ब्रश का प्रयोग करें. स्मोकी आंखों को चमकीला बनाने के लिए निचली आईलैशेज पर पर्ल की रंगत वाले ब्रौंज लिपग्लौस को आई लाइनर ब्रश से लगाएं. उंगली के सहारे लिप ग्लौस को भी आंखों पर लगाया जा सकता है. इस का प्रयोग सावधानी से करें. यह आंखों के अंदर न लगने पाए.

आंखें तब और सुंदर दिखेंगी जब बरौनियां घनीघनी होंगी. इन्हें घना दिखाने के लिए इन की जड़ों तक में मसकारा लगाएं. मसकारे का दूसरा कोट बहुत हलका होना चाहिए. अगर आईलैशेज घनी हैं तो उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है.

4. खास बनाता हेयरस्टाइल

परफैक्ट मेकअप के बाद सब से जरूरी है कि आप का हेयरस्टाइल भी ऐसा हो, जिसे देख कर लोग वाहवाह कर उठें. फैस्टिवल के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाना ठीक रहेगा. अगर आप दिन में कहीं जाने वाली हैं तो बालों को बांध लें या फिर आसान हेयरस्टाइल बनाएं. अगर शाम की पार्टी में लहराते बालों के साथ जाना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि बाल कंडीशन किए हों. इस में कोई हलका हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं. अगर कुछ खास दिखना चाहती हों तो बालों में कुछ देर के लिए रोलर लगाएं. रोलर निकालने के बाद हेयर स्प्रे से बालों को सैट कर लें.

पार्टी धमाकेदार और खास हो तो बाल खुले न रखें. इस से आप जल्दी थकीथकी नजर आने लगेंगी. बालों को नए स्टाइल में संवारें. चोटी, जूड़ा या हेयर क्लिप की मदद से बालों को बांधें. बंधे बाल फेस को सुंदर और ताजगी भरा बनाते हैं. फ्रैंच प्लेट या फ्रैंच जूड़ा फैस्टिवल में आप को अलग अदांज में दिखाएगा.

5. नेल जो लूट लें दिल

अगर आप पार्टी में औरों से अलग दिखना चाहती हैं तो नेल आर्ट का प्रयोग कर सकती हैं. आप के हाथों पर कितने लंबे नाखून अच्छे लगते हैं, इस बात का ध्यान रख कर ही नेल आर्ट का प्रयोग करें. नेल को सही शेप में लाने के बाद अंदर की तरफ फाल्स नेल के साथ चिपकाया जाने वाला पदार्थ जरूरत के हिसाब से लें. व्हाइट नेल पेंट लगाने के बाद उसे सूखने दें. इस के बाद इस पर नेल आर्ट की जो डिजाइन चाहती हों उसे लगाएं.

आगे से चौड़े नाखून खूब पसंद किए जाते हैं. ये टूटते कम हैं. इन का सपाट लुक अच्छा लगता है. इन्हें शेप दे कर आगे से अंडाकार कर लें. न्यूड नेल्स आप को फैशन का अलग अंदाज देंगे. हाथों की ही तरह पैरों के नेल्स को भी सही देखभाल और मेकअप की जरूरत होती है.

इस के लिए मैनीक्योर और पैडीक्योर कराएं. इस के बाद नाखूनों पर पारदर्शी नेलपौलिश लगाएं. अपनी स्किन टोन से मैच करती नेलपौलिश लगाएंगी तो बेहतर रहेगा. हलके रंग की नेलपौलिश भी नाखूनों को चमक देती है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

6. खुशबू जो मदहोश कर दे

फैस्टिवल सीजन में मौसम गुलाबी होने की वजह से पसीना कम आता है. इस के बाद भी आप के आसपास लोगों को आप की खुशबू का एहसास तो होना ही चाहिए. इस के लिए अपनी पसंद के परफ्यूम का प्रयोग करें.

फैस्टिवल पार्टी के लिए वुडी या औरियंटल सैंट का प्रयोग करें. हलकी खुशबू वाले परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. परफ्यूम के अलावा यूडी टौयलेट और यूडी क्लोन का प्रयोग भी कर सकती हैं.

यूडी क्लोन में ऐसैंशियल औयल 4% और यूडी टौयलेट में 8% होता है. ये लाइट खुशबू में आते हैं, जिस की वजह से ये 2 घंटे तक प्रभावशाली रहते हैं. ये परफ्यूम स्प्रे और बोतल दोनों में आते हैं. यूडी परफ्यूम में ऐसैंशियल औयल 20% से ज्यादा होता है. इस की खूशबू 3-4 घंटे तक बनी रहती है. ऐसैंशियल औयल ज्यादा होने से इस की कीमत भी ज्यादा होती है. बौडी परफ्यूम को शरीर के वार्म पौइंट्स यानी गरदन और कलाई पर लगाना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें