हाउसफुल ‘कुमार’ और ‘शूटर दादी’ भूमि पेडनेकर बने पौपुलैरिटी में नम्बर-1

अपनी फिल्म ‘हाऊसफुल-4’ की वजह से बौलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्कोर ट्रेंड्स इंडिया लोकप्रियता चार्ट में शीर्ष स्थान पर हैं. तो ‘सांड की आंख’ फिल्म की वजह से बहुमुखी प्रतिभा रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी अभिनेत्रीयों के चार्ट्स में टौप पोजिशन पर बनी हुई हैं. यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं.

‘मिशन मंगल’ और ‘हाउसफुल-4’ की सफलता के बाद खिलाडी कुमार इस वक्त लोकप्रियता के शिखर पर हैं. 88 अंकों के साथ नंबर वन स्थान पर रहें अक्षय कुमार ने लोकप्रियता में किंग खान को पिछे छोड दिया हैं. 69 अंकों के साथ शाहरूख खान दूसरे स्थान पर है. शाहरुख का टेड टॉक शो और हाल ही में आए उनके जन्मदिन की वजह से उनकी डिजीटल, सोशल और प्रिंट पब्लिकेशन्स में काफी चर्चा हुई और इसी वजह लोकप्रियता में वह दुसरे स्थान पर पहुँचे.

फिल्म सांड की आंख की परफौर्मन्स की वजह से भूमि पेडनेकर बॉलीवूड अभिनेत्रीयों की लोकप्रियता में शीर्ष स्थान पर हैं. 53 अंकों के इस नंबर वन स्थान पर रहीं भूमी की को-स्टार और दूसरी शूटर दादी यानी की अभिनेत्री तापसी पन्नू 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बौलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोडपती’ (KBC) के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं आश्चर्यजनक रूप से सुपरस्टार सलमान खान चौथे स्थान पर पहुंच गयें हैं. अपनी अगली रिलीज़ दबंग 3 और राधे की घोषणा के बाद वह चौथे स्थान पर पहुंच गयें है.

लोकप्रिय अदाकाराओं की फेहरिस्त में तिसरे स्थान पर अनुष्का शर्मा पहुँच गयीं हैं. उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ की उनकी तस्वीरें विभिन्न सोशल प्लेटफार्मों और वायरल समाचार में काफी ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं. इसीलिए तो वह 41 अंकों के साथ लोकप्रियता में छायी हुई हैं. अंतर्राष्ट्रीय आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनी बॉलीवूड प्रोजेक्ट्स के साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी रोज आती तस्वीरों की वजह से भी चौथे स्थान पर बनी हुई हैं.

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल बतातें हैं, “हाऊसफुल-4 का लुक, उसका बाला गाना और इस फिल्म की पॉप्युलैरिटी इस सबकी वजह से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और वायरल पब्लिकेशन्स में अक्षय कुमार की काफी लोकप्रियता बढी. वहीं, भूमी पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंखं’ में उनके परफॉर्मन्स को काफी सराहा गया. और इस वजह से इन दोनों प्रतिभाशाली अभिनेत्रीयों की लोकप्रियता बढी.“

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं. यह नंबर फेसबुकट्विटरप्रिंट प्रकाशनवायरल न्यूजब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफौर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं. जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

हौस्पिटल में एडमिट लता मंगेशकर की हालत गंभीर, पढ़ें खबर

बौलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर मुंबई के हौस्पिटल में आईसीयू  में एडमिट हैं. डौक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत में अब सुधार है, लेकिन अभी उन्हें वेंटिलेटर में रखा जाएगा.

इस वजह से हैं एडमिट

डौक्टर्स का कहना है कि लता मंगेशकर का निमोनिया का इलाज चल रहा है और उनकी उम्र को देखते हुए वो रिस्क नहीं ले सकते. डौक्टर्स ने कहा, उन्हें एंटीबायोटिक्स दिया जा रहा है. कार्डियोलॉजिस्ट और बाकी डौक्टर्स भी उन पर नजर रख रहे हैं. लेकिन बता दें कि हॉस्पिटल ने इस मामले पर कोई भी ऑफिशयल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. गौरतलब है कि सोमवार 2.30 बदे लता मंगेशकर को हौस्पिटल में एडमिट कराया था. बताया जा रहा था कि सांस की दिक्कत की वजह से उन्हें हौस्पिटल लाया गया है.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

1942 में गाया था पहला गाना

लता मंगेशकर ने साल 1942 में ‘किटी हसाल’ के लिए अपना पहला गाना गाया था, लेकिन उनके पिता दीनानाथ मंगेश्कर को लता का फिल्मों के लिए गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने उस फिल्म से लता के गाने को को हटवा दिया था. फिर इसी साल लता को ‘पहली मंगलगौर’ में एक्टिंग करने का मौका मिला. लता की पहली कमाई 25 रुपए थी जो उन्हें एक कार्यक्रम में स्टेज पर गाने के दौरान मिली थी.

एक दिन के लिए गईं थी स्कूल

वैसे शायद ही लोग ये बात जानते होंगे कि कि लता मंगेशकर सिर्फ एक दिन के लिए स्कूल गयी थीं. दरअसल जब वह पहले दिन अपनी छोटी बहन आशा भोंसले को स्कूल लेकर गईं तो टीचर ने आशा को यह कहकर स्कूल से निकाल दिया कि उन्हें भी स्कूल की फीस देनी होगी. बस इसके बाद ही लता ने निश्चय किया कि वह कभी स्कूल नहीं जाएंगी. हालांकि बाद में उन्हें न्यूयार्क यूनिवर्सिटी सहित छह विश्वविधालयों से मानक उपाधि से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बता दें कि 28 अप्रैल को लता मंगेशकर ने अपना 90वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सवोर्च्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा जा चुका है.

सर्दियों में इन नेचुरल टिप्स से रखें होठों का ख्याल

सर्दियों की सर्द हवा अगर को बेजान कर देती है लेकिन अगर से भी ज्यादा असर पड़ता है होंठों पर. सख्त व खुरदरे हो कर होंठों की रंगत कालेपन पर आ सकती है, अगर इस पर ध्यान न दिया जाए. प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप इस समस्या से बच सकती हैं.

– अगर होंठ बुरी तरह फट गए है तो उस पर शहद का लेप लगाएं.

– कच्चे दूध में केसर पीस कर होंठों पर लगाया जाए तो होंठ फटेंगे भी नहीं और उन का कालापन भी दूर हो जाएगा.

– कहते हैं न गुलाब की पंखुडि़यों से गुलाबी होंठ. जी हां, यह बिना कारण नहीं कहा जाता. होंठों का कालापन दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यां बहुत फायदेमंद है. गुलाब की पंखुडि़यों को पीस कर कुछ बूंदें नीबू मिला कर, रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं.

– मलाई में चुटकी भर हल्दी मिला कर नियमित रूप से होंठों पर लगाएं. आप के होंठ गुलाबी रंगत लिए मुलायम हो जाएंगे.

– कोको बटर में आधा चम्मच पिघली हनी वैक्स मिलाएं. ठंडा होने पर होंठों पर लगाएं.

यह तो थे कुछ नैचुरल रेमेडिज. पर कुछ उपाय और फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जैसे कि –

 

– खूब पानी पिएं जिस से होंठों में नमी बनी रहेंगी और अगर भी हाइडे्रट रहेगी.

– नाक से सांस ले, मुंह से नहीं.

– होंठों पर जमी पपड़ी को रगड़ कर साफ करें, और फिर अच्छा सा लिप बाम जिस में जोजोबा औयल, शिया बटर और विटामिन ई हो, लगाएं.

– विटामिन बी-2 की कमी से होंठों पर क्रैक पड़ते है इसलिए मौसमी हरी सब्जियों और फलों का भरपूर सेवन करें.

– होंठों को सूरज की अल्ट्रा वौइलेट किरणों से बचाने के लिए एसपीएफ 6 वाली सनस्क्रीन क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है.

– घर के निकलते वक्त लिप बाम जिस में वीवैक्स या पेट्रोलियम जैली मिली हो, फायदेमंद रहता है.

इस तरह ठंड के मौसम में स्किन केयर के साथ होंठों का भी खास खयाल रखें. अगर आप के होंठ कोमल और मुलायम नहीं दिखेंगे तो इस का असर आप के पूरे व्यक्तित्व पर नजर आएगा.

बैंकों को सरल बनना ही होगा

बैंकों पर अविश्वास पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऔपरेटिव बैंक के ₹7 हजार करोड़ के घोटाले से ही नहीं पैदा होना शुरू हुआ है. यह बहुत पुराना है. बैंक न केवल कम ब्याज देते हैं, वे तरहतरह की अड़चनें लगा कर जमा करने वालों को तंग करते रहते हैं. सरकारी हों या निजी बैंक, एक बार खाता खोल लिया तो आप उन के गुलाम हो गए.

घंटों में आप की पासबुक अपडेट होगी, लाइनों में लग कर लंबे इंतजार के बाद पैसा मिलेगा, हस्ताक्षर मिलते नहीं कह कर कोई भी चैक भुगतान न करने की छूट है. अब रिजर्व बैंक औफ इंडिया और वित्त मंत्री ने मिल कर नो योर कस्टमर के मारफत हर ग्राहक को बंधक बना लिया है. इनकम टैक्स वाले पैन और आधार के सहारे हर पाईपाई का हिसाब मांग सकते हैं.

इसीलिए सहारा, मार्गदर्शी, संचिता जैसी सैकड़ों चिटफंड कंपनियां व नौनबैंकिंग फाइनैंस कंपनियां उग आईं जो ज्यादा ब्याज देती हैं, जिन के एजैंट घरघर जा कर ग्राहकों की सेवा करते हैं. पर जैसा हमारे यहां धार्मिक सोच है कि जो पैसा आया है वह जाएगा भी, एक बार इन के हाथों में गया तो मंदिर की हुंडी में गए पैसे की तरह ही है. भगवान की कृपा होगी तो वापस मिलेगा वरना कोरा आशीर्वाद ले कर घर लौटो.

ये भी पढ़ें- देहधंधे में मोबाइल की भूमिका

आंध्र प्रदेश की एग्रीगोल्ड कंपनी एक ऐसी ही चिटफंड कंपनी थी. 1995 से उस के मालिक वेंकट शंभू नारायण राव ने काम शुरू किया और 2014 तक 32 लाख लोगों से ₹10 हजार करोड़ से ज्यादा जमा कर लिए. पश्चिम बंगाल की शारदा चिटफंड से 4 गुना पैसा जमा करने वाली इस कंपनी को तो चंद्रबाबू नायडू का वरदहस्त भी मिला हुआ था. हालांकि 2016 में इन के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

विजयवाड़ा की इस कंपनी में आखिर लोगों ने पैसा क्यों लगाया? क्या लोगों को वर्षों से चिटफंडों के घोटालों का पता नहीं था? क्या वे इतने मूर्ख हैं कि अपनी गाढ़ी कमाई इन कंपनियों में लगा देते हैं? इस का जवाब है कि एक तो बैंक पूछताछ करते हैं सिर्फ अकाउंट खोलने के लिए भी, फिर वहां काला धन बेनामी अकाउंट में नहीं रखा जा सकता. छोटा व्यापारी नकदी न बैंक में रखना चाहता न घर में. वह इन कंपनियों में मोटे ब्याज पर रखता है.

ये कंपनियां डिपौजिटरों को एजैंट भी बना देती हैं जो और लोगों से पैसा जमा कर कंपनी का घड़ा भरते रहते हैं. कुछ को मोटा ब्याज मिल जाता जो वैसे ही गुणगान गाने लगते हैं जैसे निपूतियां बाबाओं के साथ एक रात सो कर पुत्रपुत्री से धन्य हो जाती हैं. वे असली राज छिपा जाती हैं कि भभूत से नहीं साथ सोने से बच्चा पैदा हुआ है.

चिटफंड कंपनियों के डिपौजिटर भूल जाते हैं कि उन की जमा राशि में से ही ब्याज दे दिया जाता है. जब तक देश में बैंकों की मनमानी चलेगी और सरकार कालेसफेद का चक्कर चलाती रहेगी, यह होगा ही. अब आंध्र प्रदेश सरकार एग्रीगोल्ड के जमाकर्ताओं में

₹10 हजार वालों तक को ₹250 करोड़ बांटेगी पर उस में भी कितनी धांधली होगी पता नहीं. जिन्होंने काला धन जमा किया था उन्हें तो वह भी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- निजता के अधिकार पर हमला

काले धन का भय दिखा कर सरकार ही विरोधियों को नहीं झुका रही, चिटफंड कंपनियां भी लूट रही हैं. सहारा कंपनी में कई हजार करोड़ की रकम जमा करने वालों

में सेबी के कहने पर कुछ ने ही क्लेम फाइल किए थे, क्योंकि बाकी का पैसा नोटबंदी के बावजूद तथाकथित काला ही था.

बैंक जब तक सरल न बनेंगे, पैसे को पैसा नहीं मानेंगे, सरकार काले पैसे का हौआ खड़ी करती रहेगी, चिटफंड कंपनियों की रौनक रहेगी. स्कैम हों या न हों मंदिरों की तरह लूट चालू रहेगी.

दुल्हन की खूबसूरती पर चार-चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन

शादी वो मौका होता है जब एक दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए होने वाली दुल्हन अपनी शादी की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. उसके लहंगे से लेकर मेकअप और जूलरी कैसी होगी इसकी तैयारी वो महीनों पहले ही करना शुरू कर देती है. करे भी क्यों न ! ये पल ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही आता है. दुल्हन के आउटफिट और मेकअप के अलावा जूलरी ही है जो उसकी खूबसूरती को बढ़ाती है और इसमें चार- चांद लगाती है दुल्हन की नथ. आप मानें- या न मानें मगर एक नथ से दुल्हन का पूरा लुक ही बदल जाता है. इसके लिए आपको ये पता होना ज़रूरी है कि आपके फेस पर छोटी या बड़ी किस तरह की नथ ज्यादा सुन्दर लगेगी.

नथ आपके पूरे लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. जूलरी चाहे कैसी भी हो, नथ की डिजाइन दुल्हन की खूबसूरती को चार- गुना बढ़ा देती है. ऐसे में अगर नथ मोतियों सी सुन्दर हो तो फिर क्या कहने.

कौन कहता है कि लाल जोड़े पर सिल्वर नथ नहीं अच्छी लगेगी. 

दुल्हन की सिल्वर नथ देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जायेगा कि शादी के दिन पहनने के लिए सिल्वर जूलरी भी बुरी नहीं होती.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

अपनी शादी में महारानियों सी दिखना चाहती हैं तो सिल्वर नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसका लाइट वेट न सिर्फ आपको आराम देगा बल्कि खूबसूरत भी लगेगा.

कुंदन है बेस्ट

कुंदन की चमक दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आप कुंदन की जूलरी नहीं ले पायी हैं तो निराश होने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं हैं. जूलरी चाहे जैसी भी हो उसपर आप सिर्फ कुंदन की नथ पहन कर ही अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

अगर आप एक राजस्थानी दुल्हन हैं या फिर आप अपने लुक में राजस्थानी अंदाज़ चाहती हैं तो राजस्थानी लुक  की नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

ये है ट्रेंडी

अगर आपको बड़ी नथ का शौक नहीं है तो इस तरह की छोटी सी नथ भी आप ले सकती हैं. इसमें लगी छोटी- छोटी मोतियों वाली दोनों लड़ें इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं.

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी इतनी बोल्ड हैं आयुष्मान की ‘मम्मी’

हैवी जूलरी पहनने का शौक रखती हैं तो आपकी नथ भी जूलरी को मैच करती हुई होनी चाहिए. नथ की डिजाइन हैवी हो गर दिखने में उतनी ही रौयल भी .

 

View this post on Instagram

 

#jewellerygoals #jewellery #bridalshower #nosering #nathdesigns #bridaljewellerydesigns

A post shared by womenswear (@best_of_fashion11) on


गोल्ड लहंगे पर सिल्वर जूलरी भी एक यूनीक स्टाइल है. ऐसे में अगर दुल्हन की नथ में पंख फैलाए मोर का डिजाइन बना हो, तो बाकी जूलरी पर किसकी नजर जाएगी… है ना ये नथ दिखने में काफी स्टाइलिश.

 

ऐसे चश्में से छुड़ाएं स्क्रैच

चश्मे पर स्‍क्रैच पड़ जाने की वजह से हमें नया चश्मा बनवाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप चश्मों पर पड़ने वाले स्क्रेच को आसानी से दूर कर सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कैसे करें चश्मों पर लगने वाले स्क्रैच को दूर…

1. नारियल का जमा हुआ तेल करे इस्तेमाल

प्‍ला‍स्‍टिक आई रिपेयर के लिए, नारियल का जमा हुआ तेल या फिर मोम काम आ सकता है. इनको लगाने के बाद चश्‍में को कपड़े से पोंछ दीजिए.

2. टूथपेस्ट है बेस्ट

घर में आपका टूथपेस्‍ट इस कार्य को आसानी से कर सकता है. एक कपड़े से टूथपेस्‍ट ले कर चश्‍में के स्‍क्रैच वाले स्‍थान पर धीरे धीरे रगडिए और देखिए कि निशान हल्‍का हो चुका होगा.\

ये भी पढ़ें- सोलो ट्रिप न भूलें  बातें

3. मैटर पौलिश से चमकाएं चश्मा

आप जिससे अपनी कार के शीशे को साफ करती हैं, यानी की विंडशीट वाटर रैपेलेंट के दा्रा स्‍क्रैच को साफ कर सकती हैं. इसके अलावा मेटल पौलिश से भी यह कार्य बड़ी आसानी से किया जा सकता है.

4. बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा और पानी लेकर पेस्‍ट तैयार करें और उसे स्‍क्रैच वाले स्‍थान पर लगा दें. इससे आपके चश्‍में बिल्‍कुल ब्रैंड न्‍यू लगने लगेगें.

5. बेबी शैंपू का करें इस्तेमाल

एक बूंद बैबी शैंपू लेकर एक सूती कपड़े की मदद से इसे अपने चश्मे पर पड़े स्क्रैच पर रब करें. इस शैंपू में केमिकल नहीं होता है और केमिकल फ्री साबुन लेंस को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. साथ ही शीशे पर से स्क्रैच दूर हो जाते हैं.

6. एल्कोहल है सही तरीका

आप अपने चश्मे को साफ करने के लिए आप एल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े या सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. एल्कोहल की कुछ बूंदे लेकर कपड़े पर लेकर इनसे आप अपने चश्मों को रब करें. इससे आपके शीशे साफ हो जाएंगे. [ये भी पढ़ें: बोतल का पानी खुलने के बाद कितने समय तक पीने लायक रहता है.

ये भी पढ़ें- जब सोलो ट्रिप पर निकलें अकेली महिलाएं

7. सफेद सिरका

आपके चश्मे को साफ करने के लिए किचन में मौजूद व्हाइट विनेगर या सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद सिरका में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लें. इससे चश्में को रब करें और स्क्रैच से निजात पाएं.

कभी कभी रेफ्रिजरेटर में अपने चश्मे को रखने से और उस पर बर्फ के थक्‍को को हटाने पर भी खरोंच कम हो जाती है. इसको आप आजमा सकती हैं.

घर पर बनाएं टेस्टी काजू कतली

अगर आप किसी फेस्टिवल या घर पर कोई मिछाई बनाना चाहते हैं तो काजू कतली से बेहतर औप्शन कोई नही है. काजू कतली बनाना बेहद आसान है, जिसे आप कभी भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बना सकते हैं. ये टेस्टी के साथ-साथ आपके लिए हेल्दी भी होगी.

हमें चाहिए

– 1 कप काजू पाउडर

– 1/2 कप चीनी

– 1/4 कप पानी

ये भी पढ़ें- मिक्स्ड रोस्टेड नट्स विद हनी

– 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

– 1 बड़ा चम्मच घी

– गार्निशिंग के लिए चांदी का वर्क.

बनाने का तरीका

– नौनस्टिक पैन में चीनी व पानी को एकसाथ मिला कर एक तार की चाशनी तैयार करें.

– आंच धीमी कर चाशनी को चलाते हुए इस में काजू पाउडर व इलायची पाउडर मिक्स करें.

– मिश्रण को धीमी आंच पर डो बनने तक भूनें.

– अब इस में घी मिला कर तब तक भूनें जब तक मिश्रण पैन न छोड़ने लगे.

– सैट करने के लिए मिश्रण को ट्रे में फैलाएं और मनचाही शेप में काट कर, चांदी के वर्क से सजा कर परोसें.

व्यंजन सहयोग : महाराज जोधाराम चौधरी
कारपोरेट शैफ, खानदानी राजधानी

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी कीवी हलवा

बेटे ‘परम’ के साथ यहां पहुंचीं ‘छोटी सरदारनी’, बांटा खाना

कलर्स का शो ‘छोटी सरदारनी’ जहां टीआरपी चार्ट्स में सभी को हैरान कर रहा है तो वहीं शो के सितारे ‘सरबजीत और मेहर’ की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में शो में ‘परम और मेहर’ गुरू नानक के 550वें जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए गुरूद्वारे में नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं ‘छोटी सरदारनी और परम’ की खास फोटोज…

खाना खिलाती नजर आई निमृत

‘मेहर’ यानी निमृत कौर आहलूवालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह गुरूद्वारे में अपने साथ-साथ अपने बेटे ‘परम’ के साथ लंगर में खाना बंटवाती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- TRP की लिस्ट में हिट होते ही ‘छोटी सरदारनी’ में आएगा नया ट्विस्ट, नया मोड़ लेगी ‘परम’ की जिंदगी

‘मेहर’ के बेटे परम ने भी सबको बांटा खाना

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

‘छोटी सरदारनी’ में ‘मेहर’ यानी निमृत आहलूवालिया लंगर में भूखे लोगों को खाना खिलाती नजर आईं, जिसमें उनका साथ ‘मेहर’ का बेटा परम ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

औन स्क्रीन बेटे के साथ गायी गुरवाणी

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मत्था टेकने के बाद ‘मेहर’ यानी निमृत ने अपने बेटे के साथ मिलकर गुरवाणी भी गाई. वह बात अलग है कि, फोटो में ‘मेहर’ काफी दुखी नजर आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट आने वाले हैं.

पूरी स्टार कास्ट भी आई नजर

निमृत कौर आहलूवालिया के साथ उनके सभी को स्टार गुरुद्वारा मत्था टेकते नजर आए. साथ ही फोटो खिचवाते भी नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बता दें,  शो में इन दिनों ‘परम’ की कस्टडी को लेकर काफी ड्रामा चल रहा है. वहीं ‘सरब और मेहर’ की केमिस्ट्री फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है, जिसका साफ पता शो की टीआरपी से चल रहा है. अब देखना है कि क्या ‘मेहर और सरब’ को परम की कस्टडी मिलेगी या नही.

5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

टीवी के हिट शो में से एक रह चुका ‘संजीवनी’ का दूसरा सीजन जल्द ही बंद होने जा रहा है. 12 अगस्त को रिलीज हुआ ये शो टीआरपी चार्ट्स में कुछ कमाल न करने के कारण मेकर्स ने इस शो पर ताला लगाने का फैसला ले लिया है. ‘इश्कबाज’ में ‘अनिका’ के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली सुरभि चंदना इस शो ज्यादा कमाल नही दिखा पाई हैं, लेकिन इसके अलावा भी शो में कुछ और कारण हैं, जिनके कारण ‘संजीवनी 2’ बंद करने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है वजह…

लीड जोड़ी नही चला पाई जादू

‘संजीवनी 2’ में जहां फैंस को सुरभि चंदना और नमित खन्ना की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे थे. तो वहीं मेकर्स ने फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए दोनों नए चेहरे लिए थे. इसके बावजूद कहानी फैंस का दिल जीतने में नाकामयाब रही.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

लवस्टोरी में नहीं दम

 

View this post on Instagram

 

Precap #Sanjivani

A post shared by Sidisha_My_World (@sidisha_fc2) on

शो में ‘सिड और ईशानी’ की लव स्टोरी फैंस को देखने को मिल रही है तो उसमें भी फैंस को कुछ खास मजा नहीं आ रहा है, जिसके बाद अब आशा के इन दोनों के बीच में आने से कहानी निरस हो चुकी है.

विलेन का रोल भी रहा फीका

रोहित रौय संजीवनी में विलेन के किरदार में दिख रहे हैं. वह बात अलग है कि, वर्धान के किरदार में रोहित रौय भी दर्शकों को कुछ खास लुभा नहीं पाए हैं।

मोहनिश बहल भी हुए फेल

लंबे समय बाद संजावनी 2 के जरिए टीवी पर वापस लौटे मोहनिश बहल का किरदार पुराना ही था फिर भी मोहनिश फैंस का दिल नहीं जीत पाए. शो में उनके किरदार को दिलचस्प बनाने के लिए डौ शशांक की लव स्टोरी भी दिखा दी गई थीं, लेकिन फैंस को ये ट्रेक पसंद नही आएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

बड़े-बड़े कलाकार भी नही जीत पाए फैंस का दिल

संजीवनी 2 में अनिका के रोल में फेमस सुरभि चंदना, शयंतनी घोष और मोहनिश बहल जैसे सितारे होने के बावजूद शो फैंस को पसंद नही आया. अब देखना ये है कि क्या ये शो सच में बंद होगा या मेकर्स कुछ नया शो में लाएंगे.

 

‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक-नायरा’ का धीरे-धीरे रोमेंस जहां फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं शो में ‘कार्तिक’ की वाइफ यानी ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री होने वाली है. साथ ही ‘वेदिका’ अपनी एंट्री के साथ ही ‘नायरा’ के साथ कुछ ऐसा करेगी, जिससे ‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस को झटका लगेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

‘नायरा’ से जलेगी ‘वेदिका’

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ वापस लौट आएगी वहीं ‘कायरव’ के साथ ‘नायरा-कार्तिक’ की खुशी ‘वेदिका’ से देखी नही जाएगी और वह ‘नायरा’ से जलना शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

‘नायरा’ को कहेगी ‘दूसरी औरत’

वापस शो में एंट्री के बाद ‘वेदिका’ का गुस्सा देखने लायक होगा. आने वाले एपिसोड में ‘वेदिका’ का गुस्से का लावा सबके सामने ही फट पड़ेगा और वो ‘नायरा’ के साथ बदतमीजी से बात करना शुरू कर देगी. साथ वह ‘नायरा’ को ‘दूसरी औरत’ तक कह देगी, जिसके बाद ‘कार्तिक’ ‘वेदिका’ पर नाराज होगा, लेकिन वह ‘वेदिका’ को रोक नही पाएगा.

‘वेदिका’ के ‘एक्स हस्बैंड’ की भी होगी एंट्री


‘ये रिश्ता…’ में अभी तक ‘वेदिका’ के पहले पति का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन अब खबरें हैं कि जल्द ही ‘वेदिका’ के साथ शो में उसके एक्स हस्बैंड की भी एंट्री होते हुए दिखाई देगी. वहीं ‘एक्स हस्बैंड’ के रोल के लिए एक्टर फाइनल भी हो गया है. खबरों की मानें तो एक्टर नीरज मालवीय ‘वेदिका’ के पहले पति की भूमिका में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की लव स्टोरी? ‘ये रिश्ता’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

बता दें, शो में इन दिनों ‘कायरव’ की ‘कार्तिक’ के लिए नाराजगी देखने को मिल रही है, जिसके चलते ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ को मनाने के लिए नकली पापा के रूप में ‘जौली सिंह’ बनता हुआ नजर आ रहा है. वहीं मेकर्स ने हाल ही में खुलासा भी किया है कि वह शो में जल्द ही बड़ा लीप लेकर आने वाले हैं, जिसके चलते ‘कार्तिक और नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो से बाहर हो सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें