नए घर में शिफ्ट होने से पहले कर लें ये 4 काम

अगर आप किसी नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि शिफ्ट होने से पहले आप उस घर की सफाई कर लें. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एक बार घर में शिफ्ट हो जाने के बाद घर सामान से भर जाता है और कोनों की अच्छे तरीके से सफाई नहीं हो पाती है. कई बार ऐसा भी होता है कि नया घर हमें देखने में तो साफ लगता है लेकिन असल में वह होता नहीं है. ऐसे में घर को पूरी तरह साफ करने के बाद ही उसमें प्रवेश करें. ताकि घर और खूबसूरत नजर आए.

घर के बाथरूम को चमकाने के बेहतरीन उपाय

सबसे पहले आपको कुछ ऐसी चीजों की जरूरत है जिनसे घर की सफाई का काम आसान हो जाए. एक सींक और एक फूल झाड़ू, पोंछा, डस्ट‍िंग के काम के लिए कौटन के कुछ कपड़े, एक डस्टपैन और हाथों में पहनने के लिए दस्ताने.

अगर आपको धूल से एलर्जी है तो फेस मास्क रखना न भूलें. इसके अलावा सफाई के लिए डिटर्जेंट और दूसरे क्लीनिंग एजेंट्स भी याद से अपने पास रख लें. आप चाहें तो सफाई के दौरान डेटौल या फिर कोई दूसरा एंटी-सेप्ट‍िक भी प्रयोग कर सकते हैं. सफाई की शुरूआत हमेशा ऊपर से नीचे करनी चाहिए. जिस घर में आप प्रवेश करने जा रहे हैं, अगर वह काफी समय से बंद है तो सकता है कि वहां मकड़ियों के जाले हों. सबसे पहले उन्हें साफ कर लें. उसके बाद पूरे घर में झाड़ू लगाकर धूल साफ कर लें. धूल साफ करने के बाद दीवार में बनी आलमारियों को भी साफ कर लें. अगर फर्श पर दाग हों तो उन्हें भी इसी समय साफ कर लें.

घर सजाने के लिए जरूर आजमाएं ये 5 आसान टिप्स

घर साफ करने के दौरान आप चाहें तो ये उपाय अपना सकते हैं:

1. भूले-बिसरे कोनों और चीजों को साफ करना है बहुत जरूरी

हर घर में कुछ कोने ऐसे होते हैं जिस पर लोगों का ध्यान कम जाता है लेकिन अभी तो आप शिफ्ट कर रहे हैं और उन कोनों को आसानी से साफ कर सकते हैं. अलमारियों के भीतर के रैक, पंखे, ट्यूब-लाइट और खिड़की-दरवाजों की जालियों को अभी ही साफ कर लेने में समझदारी है.

2. बेडरूम साफ करना है सबसे महत्वपूर्ण

बेडरूम वो कमरा है जहां एक शख्स अपना सबसे ज्यादा समय बिताता है. ऐसे में बेडरूम की खासतौर पर सफाई करनी चाहिए. खिड़कियों के कोने और जालियों में अक्सर धूल रह जाती है, शिफ्ट होने से पहले ही इन जगहों को साफ कर लीजिए. इसके अलावा अगर आपके कमरे में एसी लगा हुआ है तो उसे भी अभी ही साफ कर लीजिए.

किचन चमकानेे के 6 खास टिप्स

3. टायलेट की सफाई

टायलेट को साफ करना बहुत जरूरी है. आप चाहें तो किसी भी बेहतर क्वालिटी के टायलेट क्लीनर से टायलेट साफ कर लें. इसके अलावा बदबू आने पर बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. किचन की सफाई भी है बहुत अहम

किसी भी नए घर में प्रवेश करने से पहले वहां के किचन को अच्छी तरह से साफ कर लें. ये घर का वो कोना है जहां सबसे अधिक कीटाणु पनपते हैं. किचन के सिंक को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके अलावा किचन में सारा सामान सजाने से पहले हर रैक की चिकनाहट दूर कर लें.

सेंटर टेबल से दें अपने घर को न्यू लुक

सोनाली बेंद्रे: पहले लड़ी कैंसर से जंग, अब मिला आई एम वुमन अवार्ड

सुष्मिता सेन और सोनम कपूर के बाद अब सोनाली बेंद्रे को आई एम वूमन अवौर्ड से नवाज़ा गया. हार्वर्ड और IE के भूतपूर्व छात्र करण गुप्ता और IE बिज़ेनस स्कूल द्वारा शुरू किये गये अनोखे आई एम वूमन अवौर्ड्स महिला की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और उनकी ताक़त को पहचानता है. इसकी शुरुआत चार साल पहले की गई थी. ये कार्यक्रम एक ऐसा अभियान है जिसका मानना है कि महिलाएं शक्ति का भंडार हैं. इस मंच पर हर साल ताक़तवर महिलाएं अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी के बारे में बात करती हैं जिसके ज़रिए वो तमाम महिलाओं को प्रेरित करती हैं.

यह भी पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

आई एम वूमन अवौर्ड्स के चौथे संस्करण के‌ दौरान एक बार फिर से महिला अचीवर्स द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने का जश्न‌ मनाया गया और ऐसी महिलाओं द्वारा किये गये अद्भुत कार्यों को सम्मानित किया गया. इस साल इस पुरस्कार से नवाज़े जानेवालों की फ़ेहरिस्त में अभिनेत्री और लेखिका सोनाली बेंद्रे, व्यवसाई और‌ डिज़ाइनर नीता लुल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सकपाल, इंफ़ोसिस की लर्निंग हेड किशा गुप्ता, जेनेसिस की को-फ़ाउंडर दीपिका गेहानी, लेखिका प्रिया कुमार, सामाजिक‌ कार्यकर्ता और वकील दीपिका सिंह रजावत और सामाजिक कार्यकर्ता निहारी मंडाली शामिल हैं. इस शो को होस्ट किया पावर वूमन मानसी जोशी रौय और गायिका मानसी स्कौट ने. दोनों‌ के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और निर्देशक रोहित रौय, तनुज विरमानी और प्रवीण दबास ने किया. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में ज़ाएद खान,‌ सुलेमान मर्चेंट, आरती और कैलाश सुरेंद्रनाथ, संदीप सोपारकर आदि उपस्थित थे. इनके अलावा 2017 में हुए आई एम वूमेन अवौर्ड्स की विजेता क्रिषिका लुल्ला और 2016 की विजेता किरण बावा, महेका मीरपुरी और रेश्मा मर्चेंट भी मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

इस साल हुई परिचर्चा में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि किस तरह से बिज़नेस में दिलचस्पी लेनेवाली महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाये और किस तरह से वो सभी मिलकर अपने-अपने समाज की मदद कर सकती हैं.

एक लम्बे समय तक न्यूयौर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में काम पर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने‌ कहा, “मेरी मां अक्सर कहा करती थी कि कब तक जब कि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्रत न हो जाओ, तब तक शादी मत करो. अगर आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो तो आप अपने लिये कभी खड़े नहीं हो सकोगे. फिर ये आप पर निर्भर करता है कि आप अगले दिन ही हार मान जाओ. वो अलग बात है.‌ ये आपकी च्वाइस है. मगर आपको अपनी शुरुआत आर्थिक रूप से एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर करनी पड़ेगी.
इस तरह से रिश्तों में एक किस्म की बराबरी भी बनी रहती है।”

बेहद उत्साहित नज़र आ रहीं सोनाली ने आगे कहा, “मुझे हमेशा से अवौर्ड्स और रिवौर्ड्स दोनों ही पसंद रहे हैं मगर अवौर्ड्स के लिए मेरे दिल में एक अलग ही जगह रही है. मुझे लगता है कि करण गुप्ता एज्युकेशन फ़ाउंडेशन बहुत अच्छा काम‌ कर रहा है. ऐसे में मेरे लिए ये अवौर्ड और ज़्यादा मायने रखता है.”

यह भी पढ़ें- ‘Bharat’ का नया पोस्टर रिलीज, सलमान के साथ दिखीं कैटरीना

अन्य पुरस्कार विजेताओं ने भी इस साल पुरस्कार जीतने पर अपनी ख़ुशी साझा की. 2018 में आई एम वूमन अवौर्ड से सुष्मिता सेन, टाटा ग्रुप की इंडस्ट्रियलिस्ट लिया टाटा, अभिनेत्री और आरजे मलिश्का मेंडोसा, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति धावाले और प्रीति श्रीनिवासन, एडवोकेट आभा सिंह और दानदाता मिशेल पूनावाला, अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइनर शेन पिकॉक और व्यवसायी भावना जसरा को दिया गया था. वहीं 2017 में आई एम पुरस्कार अमृता फ़डनवीस, लक्ष्मी अग्रवाल, गौरी सावंत, फ़राह अली खान, मालिनी अग्रवाल, शाहीन मिस्त्री और क्रिषिका लुल्ला को प्रदान किया गया था. अगर 2016 की बात की जाये तो ये पुरस्कार सोनम कपूर, रेशमा मर्चेंट,‌ महेका मीरपुरी, रौनक रौय, देविता सराफ़, किरण बावा, निशा जामवाल, अमृता रायचंद, रूबल नागी और लकी मोरानी को दिया गया था.

edited by-rosy

आखिर क्यों पति विराट पर अनुष्का ने तानी बंदूक, देखें वीडियो…

चाहे मैच हो या फिल्म अनुष्का सुर्खियों में बनी रहती हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लोगों के चहेते सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन दोनों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं इस बार भी अनुष्का का पति विराट पर बंदूक तानने का वीडियो वायरल हो रहा.

 

View this post on Instagram

 

Zombie kill ? #ViratKohli #AnushkaSharma

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अनुष्का और विराट की इस वीडियों में दोनों टौय गन से खेलते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं अनुष्का पति  विराट को शूट करती दिख रही हैं और विराट मरने की ऐक्टिंग कर रहे हैं. विडियो काफी क्यूट है और विराट की ऐक्टिंग भी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

anushaka-and-virat

बता दें संडे को मैच जीतने के बाद अनुष्का और विराट ने अपनी टीम के साथ गेमिंग पार्लर में मस्ती की. जहां लोगों ने उनकी फोटोज और वीडियो वायरल की है.

यह भी पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

इस साल दूल्हा बन सकते हैं वरुण धवन, ‘दीपवीर’ की तरह करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग

बौलीवुड के दूसरे गोविंदा के रूप में फेमस एक्टर वरुण धवन आज यानी 24 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं इस खास मौके पर खुशखबरी आई है कि एक्टर वरुण इसी साल यानी 2019 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी करने वाले हैं. वरुण और नताशा के परिवारों को उनके रिश्ते के बारे में पता है और वह जल्द से जल्द दोनों को शादी के बंधन में बंधा देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

खबरों के अनुसार, ‘वरुण धवन और नताशा दलाल की फैमिलज इस साल नवम्बर में कोई तारीख फाइनल करने की सोच रहे हैं. साथ ही सुनने में आ रहा है कि दीपिका-रणवीर की तरह नताशा-वरुण भी डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. पहले वरुण-नताशा सोच रहे थे कि वो साल 2020 की शुरूआत में शादी करें लेकिन दोनों के परिवारों ने ये आइडिया नकारते हुए इसी साल शादी करने का फैसला सुनाया है. वहीं वरुण धवन की मां चाहती हैं कि उनकी शादी बड़ी धूमधाम से हो.’

यह भी पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

बता दें, वरुण धवन और नताशा दलाल काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी भी इस बारे में मीडिया से खुलकर बात नहीं की है. हालांकि दोनों बौलीवुड पार्टीज में साथ देखे जाते रहे हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वरुण इस समय इंडस्ट्री के काफी बिजी एक्टर्स में से एक हैं. इस समय वो डायरेक्टर रेमो डिसूजा ‘स्ट्रीट डांसर’ में व्यस्त हैं, जो 8 नवम्बर 2019 को रिलीज होनी है. इसके बाद वो अपने पापा की ‘कुली नं. 1’ रीमेक में व्यस्त हो जाएंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी.

edited by-rosy

दलितों की बदहाली

सुप्रीम कोर्ट भी किस तरह दलितों को जलील करता है इस के उदाहरण उस के फैसलों में मिल जाएंगे. देशभर में दलितों को बारबार एहसास दिलाया जाता है कि संविधान में उन्हें बहुत सी छूट दी हैं पर यह कृपा है और उस के लिए उन्हें हर समय नाक रगड़ते रहनी पड़ेगी. महाराष्ट्र म्यूनिसिपल टाउनशिप ऐक्ट में यह हुक्म दिया गया है कि अगर दलित या पिछड़ा चुनाव लड़ेगा तो उस को अपनी जाति का सर्टिफिकेट नौमिनेशन के समय या चुने जाने के 6 महीने में देना होगा.

यह भी पढ़ें- मुसीबत का दूसरा नाम सुलभ शौचालय

यह अपनेआप में उसी तरह का कानून है जैसा एक जमाने में दलितों को घंटी बांध कर घूमने के लिए बना था ताकि वे ऊंची जातियों को दूर से बता सकें कि वे आ रहे हैं. यह वैसा ही है जैसा केरल की नीची जाति की नाडार औरतों के लिए था कि वे अपने स्तन ढक नहीं सकतीं ताकि पता चल सके कि वे दलित अछूत हैं. दोनों मामलों में इन लोगों से जीभर के काम लिया जा सकता था पर दूरदूर रख कर.

यह भी पढ़ें- हैप्पीनैस में फिसड्डी

कानून यह भी कहता है कि हर समय अपना जाति प्रमाणपत्र रखो. क्यों? ब्राह्मणों को तो हर समय या कभी भी अपना जाति सर्टिफिकेट नहीं चाहिए होता तो पिछड़े दलित ही क्यों लगाएं? क्यों वे कलक्टर, तहसीलदार से अपना सर्टिफिकेट बनवाएं? उन्होंने किसी आरक्षित सीट के लिए कह दिया कि वे पिछड़े या दलित हैं तो मान लिया जाए. आज 150 साल की अंगरेजी पढ़ाई, बराबरी के नारों के बावजूद भी क्यों जाति का सवाल उठ रहा है? क्या पढ़ेलिखे विद्वानों के लिए 150 साल का समय कम था कि वे जाति का सवाल ही नहीं मिटा सकते थे? जब हम मुगलों और ब्रिटिशों के राज से छुटकारा पा सकते थे तो क्या दलित पिछड़े के तमगों से नहीं निकल सकते थे?

यहां तो उलट हो रहा है. शंकर देवरे पाटिल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उस कानून को सही ठहराया है जिस ने यह जबरन कानून थोप रखा है कि आरक्षित सीट पर खड़े होना है तो सर्टिफिकेट लाओ. यह अपमानजनक है. यह दलितों, पिछड़ों को एहसास दिलाने के लिए है कि वे निचले, गंदे, पैरों की धूल हैं. यह बराबरी के सिद्धांत के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें- बेबस पिता ने ब्लैकबोर्ड पर लिखा दहेज का दर्द

दलितों और पिछड़ों को जो भी छूट मिले उन्हें बिना किसी प्रमाणपत्र लटकाए मिलनी चाहिए. अगर ऊंची जाति का कोई उस का गलत फायदा उठाए तो उस के लिए सजा हो, दलित पिछड़े के लिए नहीं. वैसे भी ऊंची जाति का कोई दलित पिछड़े को दोस्त तक नहीं बनाता, वह उन की जगह कैसे लेगा? ऊंची जातियों का आतंक इतना है कि नीची जाति वाले तो हर समय चेहरे पर ही वैसे ही अपने सर्टिफिकेट गले में लटकाए फिरते हैं. नरेंद्र मोदी कहते रहें कि हिंदू आतंकवादी नहीं हैं पर लठैतों के सहारे दलितों और पिछड़ों पर जो हिंदू आतंक 150 साल में नई हवा के बावजूद भी बंद नहीं हुआ, वह सुप्रीम कोर्ट की भी मोहर इसी आतंकवाद की वजह से पा जाता है.

3 टिप्स: गरमी में इन टिप्स से बचाएं आंखें

कुदरत का खूबसूरत तोहफा है आंखें. किसी भी काम को करने के लिए सबसे जरूरी हमारी आंखें होती है, लेकिन गरमियों में सूरज से निकलने वाली नुकसानदायक अल्ट्रावायलट किरणें बौडी के साथ-साथ आंखों पर भी बुरा असर डालती है. दरअसल, आंखों को दिमाग से जोड़ने वाली बारीक शिराएं आंखों की स्किन के बहुत नजदीक होती हैं, इसलिए ज्यादा देर धूप में रहने से आंखों को नुकसान पहुंचता है. वहीं पौल्यूशन का भी असर आपकी आंखों पर पड़ता होगा. जिन्हें बचाना बेहद जरूरी है…

1. आंखों में परेशानियों को पहचानें

अगर आपकी आंखों में जलन, आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना, आंखों में चुभन, कंजंक्टिवाइटिस की बिमारी होती है.

ये भी पढ़ें : जानिए सुबह में नारियल पानी पीने के 5 बड़े फायदे

2. ठंडे पानी से आंखों को धोएं

eyes-wash

धूप से लौटने के बाद बौडी का तापमान बढ़ जाता है इसलिए पहले बौडी को धीरे-धीरे नार्मल टैम्प्रेचर पर आने दें. इसके लिए पंखे के नीचे पांच मिनट तक बैठ जाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे और आंखों को अच्छी तरह धोएं. आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें और फिर मुलायम टावल से फेस को पोछें. अगर आंखों में जलन ज्यादा है और आंखें लाल हैं तो बर्फ से आंखों की सिंकाई करें.

3. आंखों को बार-बार न रगड़ें

eyes-rubbed

आंखों में चुभन, जलन हो या कोई धूल कण चला जाए तो कुछ लोग फौरन ही आंखों को रगड़ने लगते हैं. ऐसा करने से आंखों को कई तरह के नुकसान होते हैं लिहाजा, ऐसा कभी न करें. अगर आंखों में किसी तरह की दिक्कत हो तो साफ रुमाल या कपड़े से इसे हल्के हाथों से सहलाएं और ठंडे पानी से धोएं.

ये भी पढ़ें : कम उम्र में बालों के सफेद होने के ये हैं 5 बड़े कारण

4. धूप में निकलें तो जरूर पहनें सनग्लासेज

sunglasses

धूप के सनग्लासेज सूरज से निकलने वाली घातक यूवी किरणों से आंखों की रेटीना को बचाने का काम करता है. तेज धूप की वजह से आंखों की रोशनी पर प्रतिकूल असर पड़ने के साथ ही धूल के कण रेटिना को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा तेज धूप में यूवी किरणों से आंखों के ऊपर बनी टीयर सेल यानी आंसूओं की परत टूटने लगती है. यह स्थिति कौर्निया के लिए हानिकारक हो सकती है. आंखों के कौर्निया को भी यूवी किरणों से उतना ही नुकसान पहुंचता है जितना रेटीना को. लिहाजा धूप में निकलते वक्त सनग्लासेज पहनने से इस परेशानी से बचा जा सकता है.

जानिए क्यों कभी मिस नहीं करना चाहिए सुबह का नाश्ता

edited by- rosy

समर वेकेशन के लिए बेस्ट है दार्जिलिंग

गरमियां शुरू होते ही आपके बच्चे आपसे किसी हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द तो जरूर करते होंगे. और आपके पास औप्शन भी बहुत होंगे घूमने के लिए. उन्ही जगहों में से एक है दार्जिलिंग. यह भारत के सबसे पौपुलर वेकेशन प्लेस में से एक है. दार्जिलिंग में कंचनजंगा पर्वत पर ट्रेकिंग करने और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए अनगिनत चीजें हैं. दार्जिलिंग में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ साथ ऊंचे-उंचे पहाड़ भी हैं जो आपकी छुट्टियों को पूरा कर देंगे. और अगर आप गरमियों में दार्जिलिंग का प्लैन बनाएं तो यह प्लेस जरूर घूंमें…

आपका दिन बना देगा टाइगर हिल से सनराइज सीन

लगभग 2590 मीटर की ऊंचाई पर और दार्जिलिंग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाइगर हिल से सूर्योदय देखना रोमांचित कर देनेवाला अनुभव फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट जगह है. भारत में जिन जगहों का सनराइज पौपुलर है उनमें से एक टाइगर हिल है. यहां से कंचनजंगा की चोटियों का मनोहर दृश्य आप इंजौय कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए आपको यहां सीनरी और फ्रेम के भरपूर विकल्प मिलेंगे. टाइगर हिल पर बादलों के साथ मस्ती करना मजेदार रहता है.

यह भी पढ़ें- इस गरमी में घूमें तमिलनाडू का यरकौड, जानिए क्या है खासियत

सबसे खूबसूरत रेलवे लाइन में एक है बस्तासिया लूप का रेलवे ट्रैक

बस्तासिया लूप का रेलवे ट्रैक दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत रेलवे लाइन कही जा सकती है. इसका अनूठा डिजाइन यहां का शानदार आकर्षण केंद्र है. यह ट्रैक एक पहाड़ी से सुरंग के माध्यम से निकलता है और फिर पहाड़ी को चारों ओर से यह ट्रैक घेरे हुए है. बस्तासिया लूप के सबसे करामाती पहलुओं में से एक है इसकी बेजोड़ नेचुरल सुंदरता.

टौय ट्रेन के नाम से मशहूर है दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, जिसे डीएचआर भी कहा जाता है, अपने सैलानियों को एक मजेदार सफर कराती है. इसकी ट्रेन को प्यार से ‘टॉय ट्रेन’ कहा जाता है. यह 2 फीट की नैरो गेज ट्रेन है, जो भारत के पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलती है. लगभग 88 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर सवारी करना कभी न भूलने वाला एक्सपीरिएंस होता है. वहीं पहाड़ियों और जंगल के आंखों के जरिए दिल में उतर जाते हैं.

यह भी पढ़ें- स्कीइंग का लेना है भारत में मजा तो जरूर जाएं ‘औली’

विशाल शिव प्रतिमा और म्यूजिकल फाउंटेन बढ़ाता है शोभा श्रुब्बेरी नाइटिंगेल पार्क  की

nightangle-park

दार्जिलिंग के मंत्रमुग्ध करने वाले नजारों के बीच नाइटिंगेल पार्क में चहलकदमी और आउटडोर गेम्स का अपना मजा है. यहां से कंचनजंघा पर्वतमाला के भव्य दृश्यों को देखने के मन बार-बार मचलता है. यहां पिकनिक का मजा लेना आपको ताजगी से भर देगा. इस पार्क का आर्किटेक्चर और बनावट शानदार है. नाइटिंगेल पार्क थोड़ी ऊंचाई वाले इलाके में है इसलिए आपको इस हरे-भरे मैदान में प्रवेश करने के लिए कुछ सीढ़ियां चढ़नी होंगी. इस पार्क में विशाल शिव प्रतिमा और म्यूजिकल फाउंटेन अलग ही दिव्यता प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें- गरमी में नेचर का लेना है मजा, तो केरल है बेस्ट औप्शन

edited by- rosy

आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

बौलीवुड के कलाकारों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब तक पत्रकार उनके मन माफिक बातें लिखते हुए उन्हें सफलतम स्टार बताता रहता है, तब तक उनकी नजर में मीडिया और पत्रकार सही होते हैं. पर यदि कभी किसी पत्रकार ने किसी कलाकार को उनकी हकीकत बयां कर दी, तो वह तुरंत आग बबूला होकर मीडियो को कोसने लगते हैं और उन्हें पाठ पढ़ाना शुरू कर देते हैं.

बौलीवुड का सुपर स्टार माने जानें वाले शाहरुख खान भी इस बात से अछूते नहीं हैं. कल तक मीडिया में शाहरुख खान को ‘सुपर स्टार’ और स्टार कलाकार लिखा जा रहा था. तो शाहरुख खान बहुत खुश थे. उस वक्त उनके लिए मीडिया बहुत अच्छा था. जब तक फिल्म पत्रकार/फिल्म आलोचक शाहरुख खान की फिल्मों को चार व पांच स्टार की रेटिंग दे रहे थे. तब तक शाहरुख खान की नजरों में मीडिया व फिल्म आलोचक बहुत ईमानदार व सही काम कर रहे थे. तब तक शाहरुख खान को अपनी फिल्म की रिलीज के समय पत्रकारों द्वारा स्टार की रेटिंग देना अच्छा लगता था.

ये भी  पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

मगर अब जबकि शाहरुख खान की ‘दिलवाले’, ‘फैन’,‘जीरो’ सहित कुछ फिल्मों को आलोचना का शिकार होना पड़ा और उनकी यह फिल्में लगातार बाक्स आफिस पर मुंह के बल गिरी हैं. तब से शाहरुख खान मीडिया व फिल्म आलोचकों से नाराज चल रहे हैं. शाहरुख खान को यह पसंद नहीं आ रहा है कि फिल्म आलोचक ‘फैन’या ‘जीरो’ में उनके अभिनय को लेकर सच दर्शकों के सामने बयां करते हुए उनकी फिल्म को एक या दो स्टार दे.

ये भी  पढ़ें- Bharat: बेहद इमोशनल है सलमान की मूवी का ट्रेलर

अब शाहरुख खान अपनी कमियों पर गौर कर उन्हे सुधारने की बजाय पत्रकारों और फिल्म आलोचकों को ही नसीहत दे रहे हैं. हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘‘हम फिल्म मेकर्स आर्ट ढूंढते हैं. हम लौजिक ढूंढते हैं और स्टोरी टेलिंग की फ्री स्पिरिट पर ध्यान नहीं देते हैं. हमें खुद को यकीन दिलाना होता है कि सच का कोई फार्म नहीं होता. सिर्फ झूठ को ही फार्म करना पड़ता है. हमें खुद के प्रति सच्चा होना है.’’

 

View this post on Instagram

 

Should I just let the hair grow for another few months??!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

ये भी  पढ़ें- ऋतिक रोशन का ये Video देख धड़का एक्स-वाइफ सुजैन का दिल

उसके बाद फिल्म आलोचकों को नसीहत देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘‘मैं अपने क्रिटिक साथियों से कहना चाहूंगा कि कृपया बौलीवुड फिल्म स्टार की तरह न बने. स्टार सिस्टम से दूर रहें. कई साल पहले यह सिस्टम शुरू हुआ था. जिसके तले बौलीवुड दब गया. किसी फिल्म की समीक्षा के लिए स्टार सिस्टम काफी नहीं है. 3 स्टार, 3.5 स्टार.. 5 स्टार.. यह फिल्म है, होटल नहीं. आज हर जगह लोग क्रिटिक्स बन गए हैं. ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स खतरे में हैं.’’

ये भी  पढ़ें- फिल्मों में फ्लौप होने के बाद वेब सीरिज में आएंगे सलमान के भाई

शाहरुख खान सच हैं या गलत,  यह तो वह अच्छी तरह से जानते हैं. पर वह भी इस बात को समझते है कि यदि फिल्म आलोचकों ने उनकी फिल्मों की समीक्षा गलत लिखी थी. तो फिर उनकी फिल्मों ने बाक्स आफिस पर सफलता क्यों नहीं दर्ज करायी. हम यहां याद दिला दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘‘जीरो’’ का निर्माण दो सौ करोड़ रूपए में हुआ था और यह फिल्म बाक्स आफिस पर महज 186 करोड़ रूप ही कमा सकी थी. हमें यह याद रखना होगा कि बाक्स आफिस की कमाई का साठ प्रतिशत ही निर्माता को मिलता है.

ये भी  पढ़ें- रोने-धोने वाले रोल नहीं करना चाहतीं ‘सैराट’ एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू

शाहरुख खान के इस बयान के बाद बौलीवुड के अंदर ही कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शाहरुख खान की फिल्मों को तीन से पांच स्टार मिल रहे थे, तब उन्होने फिल्म क्रिटिक्स से क्यों नहीं कहा था कि उनकी फिल्म को स्टार न दें. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि हर फिल्म कलाकार व फिल्म निर्माता को अपने अपने गिरेबांन में झांक कर वह वक्त याद करना चाहिए, जब अपनी फिल्म के प्रदर्शन के समय अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्टार दिलवाने के लिए खुद या उनकी पीआर टीम ने फिल्म आलोचकों से गुहार लगाई थी.

शाहरुख खान द्वारा फिल्म आलोचकों को दी गयी नसीहत के बाद बौलीवुड से जिस तरह की आवाजें उठ रही हैं, उससे एक बात तो साफ हो जाती है कि बौलीवुड के कलाकार अपनी कमियो को दूर कर दर्शकों को बेहतरीन फिल्म देने की बजाय अपने आलोचकों का मुंह बंद करने में ज्यादा यकीन रखते हैं.

Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

बौलीवुड के भाईजान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. वहीं लोगों को कैटरीना कैफ का डायलौग इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पर जोक्स बनाना ही शुरू कर दिया है. इस डायलौग के मीम्स ट्विटर समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहे हैं. आप भी पढ़िए ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स…

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन का ये Video देख धड़का एक्स-वाइफ सुजैन का दिल

फिल्म ‘भारत’ के ट्रेलर में एक जगह पर कैटरीना कैफ भाईजान को झाड़ती हुए डायलौग, ‘इसमें इतने भारी ज्ञान की जरूरत बिल्कुल नहीं है.’ में लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स बनाना शुरू कर दिया है.

Bharat: बेहद इमोशनल है सलमान की मूवी का ट्रेलर

 

बड़े पर्दे पर जब भी किसी बड़े एक्टर की फिल्म आती है, तो सोशल मीडिया पर उसका मजाक बनना लाजमी है. हालांकि फिल्म ‘भारत’ ट्रोलर्स ने फिल्म के ट्रेलर का मजाक नहीं उड़ाया है. उन्होंने सिर्फ कैटरीना कैफ के एक डायलौग पर कुछ जोक्स बनाएं हैं.

यह भी पढ़ें- ‘Bharat’ का नया पोस्टर रिलीज, सलमान के साथ दिखीं कैटरीना

बता दें, भाईजान सलमान खान ने बीते दिन अचानक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर रिलीज कर लोगों को बड़ा सरप्राइज दिया. वहीं इस ट्रेलर में भाईजान के साथ दिशा पाटनी, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर भी जबरदस्त किरदारों में दिखे.

Edited by- rosy

ऐसे दें अपने घर को स्टाइलिश लुक

घर की सजावट में दिवारें सबसे अहम होती हैं. अक्सर पुराने समय में खाली दिवारों पर तस्वीरें लगा दी जाती थीं, जिससे  दीवारें खिल उठती थीं. वैसे ही समय के साथ वाल डेकोरेशन में और चीजें जुड़ने लग गई है. आपको  दीवारों को सजाने के लिए डेकोर टिप्स बताते हैं. जिससे आप भी दिवारों को एक अलग लुक दे सकती हैं.

बड़े काम के हैं घर सजाने के ये 21 टिप्स

– आज दीवारों पर तस्वीर के बजाय वाल रैक ने ले ली है. ये जगह भी कम लेती है और देखने में भी बहुत स्टाइलिश लगती है.

– आप चाहें तो खुद की पसंद से भी वाल रैक बनवा सकती हैं लेकिन बाजार में भी आपको कई तरह के डिजाइन में वाल रैक आसानी से मिल जाएंगे.

घरेलू रद्दी से बनाएं सुंदर क्राफ्ट

– छोटे घर के लिए आप मल्टीपर्पज वाल रैक का बखूबी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसमें शोपीस और किताबें भी रखी जा सकती हैं.

– ऐसे घरों के लिए स्लाइडिंग डोर वाले रैक बैस्टऔप्शन है. घर का इंटीरियर रौयल लुक का है तो इसके साथ मैचिंग वालनट वुडेन कार्विंग वाल रैक बहुत अच्छे लगते हैं. वाल रैक में आप महंगी क्राकरी या फिर डेकोरोटिव आइट्म्स भी रख कर सकती हैं.

इन टिप्स को अपनाकर अपने घर का माहौल बनाएं पौजिटिव

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें