Friendship Day: मेरी आवाज है इस दोस्ती की पहचान

जब भी कौलेज के दिनों को याद करता हूं तो दिल और दिमाग मानों एक सैर पर निकल पड़ता हैं. एक ऐसी सैर पर जहां खट्टी-मीठी यादों के झरने है. उस समय के नए नए अनुभवों की वादियां हैं. कुछ उबड़ खाबड़,तो कुछ सुलझे हुए रास्ते हैं. परीक्षा के बादल हैं के तो उनमें उत्तीर्ण होने की खुशी की बारिश हैं और सबसे महत्वपूर्ण मेरी दोस्ती की फुलवारी हैं.

इस फुलवारी के तरह-तरह के फूल मानों मुझे मेरी उन तरह-तरह के दोस्तों की याद दिलाते हैं जिसने साथ मैंने कौलेज के वो स्वर्णिम दिन गुजारे थे. इस फुलवारी में फूलों का एक गुछ्छा भी है. जो मुझे उन लड़कियों की याद दिलाता हैं जिनसे मैं कौलेज के तीसरे वर्ष में मिला था. उनमें से कुछ मुझसे उम्र में छोटी तो कुछ मेरी उम्र की थी.

मैं अक्सर उनके होस्टल में शाम के समय में जाया करता था. जिस समय वो सभी होस्टल के प्रांगण में इकट्ठा होकर शाम की वंदना कर रही होती थी. उनकी वो सुरमयी और लय-बंद आवाज आज भी मुझे अच्छे से याद हैं. उन्हें भी मेरी आवाज अच्छे से याद होगी और शायद सिर्फ आवाज ही याद होगी क्योंकि वो सभी देख जो नहीं सकती थी.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती को सलाम

लोग कहते है कि दोस्ती हमेशा अच्छे से देख परख ही करनी चाहिए, लेकिन उन लड़कियां ने तो मुझसे बिना देखें ही दोस्ती कर ली थी. हां…मुझसे या शायद मेरी आवाज से क्योंकि मेरी आवाज ही तो थी जिसे वो उन दिनों शायद रोज ही सुनती थी या कह लो वो मेरी आवाज को पढ़ती थी. मेरी उनसे दोस्ती की कहानी कुछ इस तरह शुरु होती हैं.

ये बात जनवरी 2017 की हैं में इंदौर के SGSTIS कौलेज के तीसरे साल में था. मेरी आदत थी की मेरी जेब के खुल्ले पैसे मैं एक गुल्लक में जमा करता था और उसके भर जाने पर किसी अनाथ आश्रम में दान कर देता था. एक दिन उस गुल्लक में जमा पैसों को दान करने के लिए मैं अपने दोस्त के बताएं हुए अनाथ आश्रम के लिए निकला और खौजते खौजते मैं महेश दृष्टिहीन कल्याण संग जा पहुंचा. पूछने पर पता चला की वहां प्राथमिकी से लेकर कौलेज तक में पढ़ने वाली बच्चियां रहती थी. जिनमें से कुछ अनाथ भी थी. स्कूल स्तर की क्लास वहीं छात्रावास में हूं रहती थी और कौलेज स्तर की छात्राएं शहर के अलग-अलग कौलजों में सामान्य बच्चों के साथ ही पढ़ती थी.

मैं वहां की वार्डन दत्ता मैडम से मिला और बच्चों की सहायता करने के लिए कुछ पैसे देने की इच्छा बताई. उन्होंने मुस्कुराकर कहा- बेटा इन्हें पैसों की नहीं बल्कि किसी की समय की जरुरत है.

मैंने कहां- मतलब?

तो वो बोली- की इनके पास जरुरत की सभी चीजें हैं. कई लोग संस्थान में आकर इसी तरह दान करते हैं. लेकिन इन्हें जरुरत हैं की कोई अपना समय निकालकर इनकी पढ़ाई में मदद कर सकें.

पर फिर वही परेशानी समय ही नही मिलता था शनिवार ओर रविवार को कौलेज की छुट्टी रहती थी तो उन दोनों ही दिनों में सुबह से ncc की ड्रिल ओर बाकी एक्टिविटी होती थी. तो कभी क्लब की मीटिंग रहती थी.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: तेरे जैसा यार कहां

8 दिन बीत चुके थे,पर में उनमे से एक भी किताब रिकॉर्ड नही कर पाया था. अगले दिन शनिवार था, ड्रिल के बाद मैं सीधा Ncc office गया और दोपहर 12.30 से शाम के 7.30 बजे तक रिकौर्डिंग करता रहा. अगले दिन रविवार को भी इसी तरह से रिकॉर्डिंग की और इस तरह मैंने उनमे से एक किताब को पूरा किया.

उस रात अपने रूम पर जाते हुए मैंने सोचा कि इस तरह से तो में इस काम को नहीं कर पाऊंगा. क्योंकि इसमें रोज़ समय देने से मेरी खुद की पढ़ाई और बाकी चीज़े भी प्रभावित होंगी. उन छात्राओ को भी समय से उनकी किताब नहीं पहुंचा पा रहा था.

मैंने सोचा की उन छात्राओं को झूठे भरोसे में रखने से अच्छा है की मैं उनकी वौर्डन को बोल दूं की मैं रिकौर्डिंग का काम नहीं कर पाऊंगा. पर उन्हें जब भी राइटर की जरूरत होगी तो मैं हमेशा तैयार हूं ऐसा सोच के मैं उस रात सो गया और अगले दिन शाम को में उन बच्चियों के होस्टल पहुंचा.

मैंने वार्डन दत्ता मैम को बताया की में एक ही किताब रिवौर्ड कर पाया और दूसरी नहीं. मैं उनसे आगे की बात करने ही वाला था कि इतने में एक लड़की जो वहां से निकल रही थी

मेरी आवाज सुन कर रुक गई और बोली- आप अमित भैया है ना?

मैने कहा- हां

भैया मैंने आपकी आवाज से आपको पहचान लिया. भैया आपकी आवाज में किताबे सुनना बहुत अच्छा लगता है. आप सभी चीज़ों को अच्छे से समझाते हैं. पिछली बार आपने जो हिंदी साहित्य की किताब रिकौर्ड करके दी थी. दो दिन पहले ही उसका क्लास टेस्ट हुआ जिसमें पहले से मेरे काफी अच्छे नंबर आए.

मैंने उससे उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम Alish है. वो BA सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी. इतनी बात करके वो तो वहां से थैंक्स बोलकर चली गई. लेकिन उसके चेहरे की खुशी और मेरे आवाज पर उसके भरोसे ने मुझे वो बोलने ही नही दिया जो में वह बोलने आया था.

दत्ता मैम ने पूछा- हां अमित तुम कुछ कह रहे थे?

मैं निशब्द सा बोला- नहीं मैम कुछ नहीं.

इसके बाद मैं वहां से चला आया. पूरे रास्ते मेरे दिमाग मे बस एलिश की बातें ही घूमती रही.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: जिंदगी में दोस्त नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है

मैने अब सोच लिया था कि अब जो भी हो ये काम कभी नहीं छोडूंगा. धीरे धीरे बाकी काम से थोड़ा थोड़ा समय निकाल कर मैं रिकौर्डिंग करने लग गया. कभी देर रात तक, तो कभी सुबह उठकर तो कभी लंच टाइम में,तो कभी दोस्तो के साथ घूमने न जाकर शनिवार और रविवार लगातार रिकौर्डिंग करता रहा.

इस दौरान मैंने उनकी पढ़ाई के लिए टेस्ट सीरीज और अन्य नोट्स भी रिकौर्ड किए. धीरे धीरे मुझे अहसास हुआ की इस काम में मुझे बहुत तसल्ली मिलती है. जब भी मैं उनके होस्टल से रिकैर्ड की हुई किताबे देकर लौटता तो मन मे बड़ी ही शांति का अनुभव होता और अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों को मानो कुछ समय के लिए भूल ही जाता था.

मुझे ऐसा लगने लगा मानो ये काम मैं उनके लिए नही बल्कि अपने भले के लिए या अपनी शांति के लिए कर रहा था. मैं जब भी वहां जाता सभी बच्चियां मुझे मेरी आवाज से ही पहचान जाती थी. ऐसे ही कौलेज का मेरा 4th ईयर खत्म होने को आया था. अब मुझे इस बात की चिंता होने लगी कि मेरे जाने के बाद इस काम को कौन करेगा .

फिर मेने कुछ दोस्त और आसपास के जानने वालों से बात की तो राइटर बनने के लिए तो काफी लोग आगे आये पर रिकौर्डिंग के काम के लिए बेहद कम और जो आये भी वो रेगुलर इस काम को करने में हामी नही भर पाए. मेरे इस काम के बारे में कौलेज में जैसवाल सर के अलावा किसी को नहीं पता था. शायद यही कारण था कि मैं सभी कामों से समय निकाल कर इस काम को रेगुलर कर पाया.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: हर रिश्ते से बढ़कर है दोस्ती

एक दिन की बात है मेरे फ़ोन पर एक बड़े अखबार के राइटर का फ़ोन आया जिसने मेरी कहानी जाननी चाही की में किस तरह रिकौर्डिंग करता हूं और कैसे में उन बच्चियों की मदद करता हूं. सभी जानकारी देने के बाद अगले दिन मेरी लाइफ बदलने वाली थी. सुबह के अखबार में मेरी फुल पेज स्टोरी छपी थी. जिसे देखने के बाद सभी जानने पहचानने वालों, दोस्तों और कौलेज के सभी लोगों ने मुझे सराहा. उनमे से कुछ ने इस काम को करने की इच्छा भी ज़ाहिर की इनमे कुछ तो मेरे कौलेज की जूनियर्स ही थे और कुछ शहर के आम लोग.

इन सब के मिलने पर मानो मेरी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई. इसके बाद मैंने सबको मिलाकर Whatsapp पर एक ग्रुप बनाया. जिसमे दत्ता मैम और मेरे कौलेज के कुछ सीनियर्स को भी ऐड किया. तय हुआ कि जब भी उन छात्राओं को भी किताब रिकौर्ड करानी होगी या राइटर की जरूरत होगी तो इस ग्रुप में मैसेज आ जायेगा और जो भी उस समय अवेलेबल होगा वो उनकी मदद करेगा. मेरा 4 ईयर अब कम्पलीट हो गया है और मैं दिल्ली आ गया हूं. सिविल सर्विसेज की तैयारी करने पर helping hand चल रहा था.

इस बीच ऐलिश उस कौम्पिटेटिव एग्जाम में सेलेक्ट हो गई और उसके बाद उसने उस ग्रुप में एक प्यारा सा नोट मेरे लिए लिखा. एलिश ने मुझे कहा था कि भैया अगर में सेलेक्ट हुई तो पहला thank you आपका करूंगी ओर आपको मिठाई लिखूंगी. आज मैं वहां नही था पर मेरा मन की खुशी से उस मिठाई को भली भांति महसूस कर पा रहा था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे

ये बात बताकर मुझे खुशी मिल रही है कि आज हेल्पिंग हैंड सिर्फ Whatsapp group न रहकर एक registered NGO बन गया है जिसका नाम अद्भुत पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी हैं. अब इसके चलते दृष्टिहीन बच्चो के लिए किताबे रिकौर्ड करने के साथ साथ, गरीब बच्चो को पढ़ाना,शिक्षा से जुड़े सामान देना और कपड़े दान करना जैसे काम होते है.

आज सोचता हूं मेरी वो छोटी सी कोशिश आज एक सफलता बनकर बड़ी ही गर्व से अपनी कहानी कह पा रही है. इसका एक कारण वो निःशब्दता भी है जिसने मुझे उस दिन दत्ता मैम को इस काम के लिए ना करने से रोक दिया था.

एडिट बाय- निशा राय

Friendship Day Selfie: दोस्ती को सलाम

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं. दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का. जी हां, दोस्ती एक एसा रिश्ता है जो हम अपने आप से बनाते है. मां-बाप,भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते है पर दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के बनाया जाता है शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता बताया जाता है. हम अपने दोस्तों से हर तरह की बात कर अपना मन हल्का कर लेते है जो हम कभी-कभी अपने घरवालो से भी नही कर पाते.

अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना के आने वाले पहले इतवार की होती है. हर साल अगस्त महीने के पहले इतवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलेब्स, हर किसी का कोई न कोई एसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: तेरे जैसा यार कहां

नैना सूदान (दिल्ली)

स्कूल जाने वाले छात्र फ्रेंडशिप-डे पर एक दूसरे को बडे मन से फ्रेंडशिप बैंड पहना कर अपनी दोस्ती ओर गहरी करते है तो वही दूसरी तरफ जो अपने दोस्तो से नही मिल पाते वे इस दिन अपने दोस्तो को फोन कर एक दूसरे का हाल चाल पूछ फ्रेंडशिप-डे विश कर देते है. कुछ लोग इस दिन का आनंद अपने दोस्तो के साथ पार्टी कर के भी उठाते है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: जिंदगी में दोस्त नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है

केवल दोस्ती ही ऐसा एकमात्र रिश्ता है जिसमे हम एक दूसरे से कोई अपेक्षाएं ना रख अपने सभी स्वार्थ को अलग कर पूरे दिल से ये पवित्र रिश्ता निभाते है. दोस्तो से ही तो जिंदगी मे खुशियां है, दोस्तो के प्यार के बिना जीवन व्यर्थ सा लगता है तभी तो कहा जाता है, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.

सुचिता तलरेजा अपनी बचपन की दोस्त बेला के साथ…

खुशनसीब होते है वे लोग जिनके दोस्त होते है. अपने दोस्तो के साथ हम वो हर मुश्किल काम बहुत आसानी से करते है जो हमने पहले कभी किया भी नहीं होता इसलिए नहीं कि हम वो काम अकेले नहीं कर सकते बल्कि इसलिए क्यूंकि हमे अपनी दोस्ती पर विश्वास होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए हमारे दोस्त हमारा साथ कभी नही छोड़ेगें.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: हर रिश्ते से बढ़कर है दोस्ती

इस फ्रेंडशिप-डे अपने दोस्तो से हर वो दिल की बात कहिए जो आप उसके लिए महसूस करते है. छोटी-छोटी अनबन हर रिश्ते मे होती है लेकिन इसका मतलब ये नही की हम अपनी दोस्ती ही खत्म कर दें. खट्टी-मीठी बाते ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है तो अगर आप भी अपने किसी दोस्त से नाराज है तो आने वाले 4 अगस्त 2019 यानी फ्रेंडशिप-डे पर उससे अपनी दिल की बात बोल अपनी दोस्ती को और गहरा बनाइए.

एडिट बाय- करण मनचंदा

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे

हरियाली तीज पर सामने आई नुसरत जहां की ये फोटोज, दिखा रोमांटिक अंदाज

बंगाली एक्ट्रेस रह चुकीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी के बाद से खबरों में छाई हुई हैं. वहीं आज उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी पहली हरियाली तीज है. नुसरत ने अपने पहले हरियाली तीज की फोटोज सोशल मीडिया पर डालीं, जिसके बाद वह वायरल हो गई है, जिसके बाद से फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं नुसरत की पहली हरियाली तीज की खूबसूरत फोटोज…

इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Follow Me ??? ? @maxtv24 #nusrat #nusratjahan #nikhil

A post shared by Bengali Serial News (@maxtv24) on

हरियाली तीज के मौके पर नुसरत जहां लाल कलर की चंदेरी साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. जिसकी फोटोज नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की मेहंदी की फोटोज वायरल, क्या हो जाएगी शादी?

कैप्शन में पति के लिखा खास मैसेज

 

View this post on Instagram

 

#nusratjahan #nusratchirps #nikhiljain #married #tollywood #actress #tollywoodactresses #model

A post shared by Devaira (@dev_and_tolly_stars) on


नुसरत ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में कहा कि उनके पति ने उनका पहला सिंधारा यानी हरियाली तीज बेहद खास बना दिया है. वहीं नुसरत ने पति निखिल का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘मेरा पहला सिंधारा इतना खास मनाने के लिए बहुत शुक्रिया।’

पति निखिल के साथ रोमेंटिक अंदाज में आईं नुसरत नजर

नुसरत ने पति निखिल जैन के साथ कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में नई नवेली दुल्हन से दूर हो गए हैं सुष्मिता सेन के भाई, जानें सच्चाई

नुसरत की मेकअप से लेकर ज्वैलरी है खास

हरियाली तीज के मौके पर नुसरत लाल कलर की चंदेरी साड़ी के साथ खूबसूरत हार, मंगलसूत्र, लाल रंग की लिपस्टिक और बिंदी के साथ-साथ बालों में गजरा लगाए हुए नजर आ रही हैं. इस लुक में नुसरत काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#nusrat #nusratjahan #nikhil

A post shared by Bengali Serial News (@maxtv24) on

आपको बता दें कि 19 जून को तुर्की में दो रीति-रिवाजों के साथ टीएमसी सांसद नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की थी. जिसके कारण वह काफी सुर्खियों में भी रही. वहीं शादी के बाद से अक्सर उनका फैशन हो या इंडियन लुक सभी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.

‘कार्तिक-वेदिका’ की मेहंदी की फोटोज वायरल, क्या हो जाएगी शादी?

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कुछ दिनों पहले हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद शो के फैंस के कईं रिएक्शन देखने को मिले थे. अब शो से जुड़ी मेहंदी सेरेमनी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और ‘वेदिका’ यानी पंखुड़ी अवस्थी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज को देखकर अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या दोनों की शादी हो जाएगी? आइए आपको दिखाते हैं ‘वेदिका और कार्तिक’ की मेंहदी की वायरल फोटोज की खास झलक…

मेहंदी में खूबसूरत दिखीं वेदिका

vedika

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मेंहंदी सेरेमनी की वायरल फोटोज में ‘वेदिका’ यानी पंखुड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हरे और हल्के गुलाबी रंग के लंहगे में किसी परी से कम नहीं लग रही है.

ये भी पढ़ें- क्या सच में नई नवेली दुल्हन से दूर हो गए हैं सुष्मिता सेन के भाई, जानें सच्चाई

साथ में परफौर्म करेंगे नजर आएंगे कार्तिक और वेदिका

kartik-and-vedika

मेंहदी सेरेमनी में ‘कार्तिक और वेदिका’ एक डांस परफौर्मेंस देते हुए नजर आने वाले है. इन फोटोज में साफ दिख रहा है कि ‘कार्तिक’ अपने घरवालों की खुशी के लिए जबरदस्ती खुश होने का नाटक कर रहा है.

वेदिका ने हाथों में लिखवाया कार्तिक का नाम

सीरियल में ‘वेदिका’ ने मेंहदी सेरेमनी वाले दिन अपने हाथों पर ‘कार्तिक’ का नाम लिखवाएंगी. वहीं वायरल फोटोज में साफ दिख रहा है कि ‘वेदिका’ मेंहदी लगवाते हुए कितनी खुश नजर आ रही हैं.

मम्मी-पापा के साथ दिखा वंश

सीरियल में ‘गायु और समर्थ’ का बेटा वंश अपनी अदाकारी से चार चांद लगाता है. वेदिका और कार्तिक की मेंहदी सेरेमनी में वो भी खूब मस्ती करते हुए नजर आने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आई ‘वेदिका’ तो फैंस ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में जहां एक तरफ  ‘वेदिका-कार्तिक’ से शादी करने का सपना सजा कर बैठी हैं तो वही मन ही मन आज भी कार्तिक सिर्फ और सिर्फ ‘नायरा’ के ही ख्यालों में रहता है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में  मेंहदी सेरेमनी के दौरान ही सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें ‘वेदिका’ सभी के सामने ‘कार्तिक’ से शादी को तोड़ने की बात कहती हुई नजर आएंगी.

जब तक आप कहेंगे नहीं कोई सीरियसली नही लेगा- गुनीत विरदी

साधारणतया माना जाता है कि उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं की खूबसूरती ढलने लगती है . 30 के बाद न तो चेहरे पर पहले वाली चमक रह जाती है और न बातों में वह जोश और दिल में उमंगों भरी हलचल .परिवार, बच्चों और काम में फंसी इंडियन महिलाएं थर्टीज के बाद जिंदगी जीना भूल जाती है. मगर दिल्ली की गुनीत विरदी के साथ ऐसी बात नहीं है. उन के चेहरे पर चमक और आंखों में जिंदगी के प्रति रवानगी पूरी तरह जिन्दा है.

गुनीत विरदी एक अवार्ड विजेता सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन की सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा फौलोइंग है. लोग उन की उपलब्धता के आधार पर अपनी शादी की तारीखें तय करते हैं. वे खूबसूरत भी हैं और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर भी. वे इस बात को ले कर बहुत चूजी रहती हैं कि किस के साथ बाहर जाना है. पेज थ्री की दुनिया में हमेशा चमकते रहने वाली गुनीत की दुनिया बहुत अलग है. डिजाइनर स्टाइलिश ड्रेसेस , करीने से सजे ब्लो ड्राई किये बाल , खूबसूरती से मैनीक्योर किये नाखून, हाई क्लास जूलरी, शहर की शानदार पार्टियों में अपने आकर्षक व्यक्तित्व से चार चांद लगाती गुनीत को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वह एक 9 साल की बेटी की मां हैं.

ये भी पढ़ें- धर्म के नाम पर राष्ट्रप्रेम

वह जल्द ही जी टीवी के पहले पेज 3 रियलिटी शो दिल्ली डार्लिंग्स में एक ऐसी ही महिला के रूप में आ रही हैं जो उन की रियल लाइफ भी है. इस शो में 10 ऐसी दिल्ली डार्लिंग्स देखने को मिलेंगी जो बेहद अमीर होने के साथ जुनूनी ,सहज और स्टाइलिश हैं. पेश है गुनीत विरदी से की गई बातचीत के खास हिस्से;

सवाल- आप का फिटनेस फंडा क्या है ?

आज के समय में खास कर दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी में यदि आप खूबसूरत, फिट और ग्लैमरस नहीं हो तो कोई आप को घास नहीं डालता यानी पूछता नहीं. आप को खुद को प्रेजेंट करना आना चाहिए. यही इस शो में भी दिखाया गया है कि हम लोगों के ऊपर खूबसूरत दिखने का कितना बड़ा प्रेशर है. हल्का सा भी फैट आ जाए तो मजाक उड़ाया जाता है.

सवाल-  एक सर्वे के मुताबिक़ आज के समय में भी 59 % महिलाएं चुप रह जाती है. कोई भी महत्वपूर्ण फैसले की घड़ी हो वे अपनी बात सामने नहीं रखतीं?

जो पीछे रह गया या अपनी बात मन में रख ली वह पीछे रह जाता है. जब तक आप बोलोगे नहीं, आवाज नहीं उठाओगे अपना इंटरेस्ट नहीं दिखाओगे ,अपने मन की इच्छा या अपना पक्ष जाहिर नहीं करोगे तबतक कोई भी आप को सीरियसली नहीं लेगा. इसलिए जो मन में है वह बोलो, जिद करो. जहां जिद है, पैशन है वहां अच्छेअच्छे भी हार मान जाते हैं.

सवाल- आप ग्लैमर को कैसे डिफाइन करेंगी?

ग्लैमर बिलकुल भी आसान नहीं है. इस के पीछे हार्ड वर्क, पैसा, फैमिली, इमोशन सब कुछ इन्वॉल्व है. कई बार आप घर से लड़ कर या किसी बात पर परेशान हो कर निकलती हैं. ऐसे में आप का मूड ऑफ रहता है फिर भी स्माइल करनी होती है , ग्लैमर दिखाना होता है. मन में तनाव हो तो भी प्रेजेंटेबल और स्मार्ट दिखना पेशे की डिमांड होती है.

सवाल- आप काम के साथ परिवार और बच्चों को कैसे संभालती हैं?

जीवन में आगे बढ़ने के लिए फैमिली का सपोर्ट बहुत ज्यादा जरूरी होता है. मेरे पति बिज़नेसमैन हैं और एक 9 साल की बच्ची भी है. जाहिर है घर वालों के सपोर्ट की वजह से ही मैं बच्चे और काम को एक साथ संभाल पाती हूं.

सवाल- आप के अनुसार किटी पार्टीज का पौजिटिव एंगल क्या है?

किटी पार्टीज के दौरान हम सब अपने घरपरिवार से समय निकाल कर मिल पाते हैं. आपस में हंसीमजाक करते हैं. एन्जौय करते हैं. एक पौजिटिव माहौल मिलता है. हम आपस में एकदूसरे की बिचिंग भी करते हैं पर इस में भी हमें आनंद मिलता है. समय के साथ महसूस होने वाली बोरिंग लाइफ में यह सब एक स्पाइस जैसा है.

ये भी पढ़ें- फ्लेमिंगो- फोर अ न्यू लाइफ

सवाल- आप एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स  के बारे में क्या कहना चाहेंगी? क्या दिल्ली डार्लिंग्स इसे सही मानती हैं?

दिल्ली का कल्चर ऐसा है कि जैसेजैसे आप की उम्र बढ़ती जाती है आप हस्बैंड के साथ बोर होने लगती हैं या वे आप को अधिक समय नहीं दे पाते. ऐसे में हर महिला का ऐसा फ्रेंड हो सकता है जो उसे समझे ,जिस के साथ वह अपने मन की हर बात कह सके, जीवन के कुछ खूबसूरत लम्हे चुरा सके. यह कोई भी हो सकता है. कोई परिचित, ऑफिस कुलीग या बेस्ट फ्रेंड का पति भी हो सकता है. मैं यह बात समझती हूं कि छोटे शहरों में आज भी यह एक बहुत बड़ी बात होती है कि विवाहित महिला किसी गैरपुरुष से खुल कर बातें करे या दोस्ती रखे. लोग अजीबाजीब से कमैंट्स भी करने लगते हैं.

मगर मुझे नहीं लगता कि इस में कुछ भी गलत है. यदि आप की एक अच्छी नजर है, आप का रिलेशन बहुत अच्छा है , हेल्दी है तो इस में कोई दिक्कत नहीं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस चीज को कैसे ले रहे हैं.

सवाल- आप का फैशन स्टेटमेंट क्या है?

मैं सिंपल , क्लासी , सोबर , डिसेंट और कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हूं. जिस रूप में मैं खुद को देखना चाहती हूं वैसे ही कपड़े पहनती हूं.

ये भी पढ़ें- जितना पैसा उतना तनाव

क्या सच में नई नवेली दुल्हन से दूर हो गए हैं सुष्मिता सेन के भाई, जानें सच्चाई

हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने चारू असोपा के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था. राजीव और चारू 16 जून 2019 को गोवा मे हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन मे बंध गए थे. इनकी शादी में राजीव की बहन सुष्मिता भी अपने बौयफ्रेंड और बेटियों के साथ बहुत खुश नजर आई. गोवा मे शादी करने से पहले राजीव और चारू ने कोर्ट मैरिज कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था.

राजीव-चारू ने एक दूसरे को किया अनफौलो

 

View this post on Instagram

 

wifey time ?❤️ #rajakibittu

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

अब कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जबसे राजीव सेन और चारू असोपा अपने हनीमून से लौटे है तब से उन दोनों के बीच कुछ ठीक नही चल रहा. हनीमून से वापस आते ही इन दोनो लव-बर्डस ने एक दूसरे को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफौलो कर दिया. हालांकि इस बात पर राजीव और चारू मे से किसी ने कोई बात नही की है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आई ‘वेदिका’ तो फैंस ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

राजीव ने की फोटो शेयर

 

View this post on Instagram

 

Romancing the hills ❤️ #prehoneymoon part 2 ??

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

इसी के चलते राजीव ने अपने फैंस को और कन्फयूज कर दिया है. जहां एक तरफ दोनो ने एक दूसरे के अनफौलो कर दिया वहीं राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी और चारू की एक फोटो शेयर की जिसमे वे दोनो काफी क्लोज और रोमैंटिक अंदाज फोटो क्लिक कर रहे है. दोनो फोटो मे बेहद खुश भी दिखाई दे रहे है. राजीव ने कैप्शन मे ये भी लिखा, “आवर फर्स्ट दिल्ली डिनर डेट”.

ये भी पढ़ें- करीना का ब्राइडल फोटोशूट देख फैंस ने किया ट्रोल, कहा- घर पर आराम करो

बता दें, राजीव सेन एक बेहतरीन मौडल होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी है, और वहीं चारू असोपा छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस है जिन्होंने ‘मेरे अंगने मे’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, जैसे कई सफल सीरियल्स मे काम किया है.

Friendship Day Selfie: तेरे जैसा यार कहां

विनीता राहुरीकर

जितना खूबसूरत शब्द है उतना ही खूबसूरत अहसास भी है. सच तो यही है कि दोस्ती को शब्दों में बांधना बहुत मुश्किल है. दोस्ती तो एक आत्मीय अहसास है जिसे बस जिया जा सकता है और हम तो इसे पिछले 27 सालों से हर लम्हा, हर पल जीते आ रहे हैं.

कच्ची उम्र की पक्की दोस्ती अक्सर बढ़ती उम्र में दुनियादारी के झमेलों में खो जाती है लेकिन हम वो खुशनसीब हैं जिनकी जिंदगी में वो मोड़ कभी आया ही नहीं कि दोस्ती खो जाए. तभी तो कॉलेज के बाद भी हम तीनों भोपाल में ही रहे और आज तक यहीं हैं, साथ-साथ.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: जिंदगी में दोस्त नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है

अब तो हमारी दोस्ती एक शब्द, एक रिश्ते से कहीं बढ़कर है. एक साथ, एक विश्वास की जीवन में जब भी कभी अँधेरा होने को होगा तो कोई है जो राह रौशन कर देगा, जब कदम थकने लगेंगे कोई है जो आकर हाथ थाम लेगा. रातरानी की सुगंध है या भोर का उजास, जो भी है जीवन में बहुत गहरे तक जुड़ा हुआ है.

जीवन की खुशियां तुम हो, मस्ती तुम हो, जिसके सामने मन बेझिझक पूरा खोलकर रखा जा सकता है वो अपनापन भी तुम्ही हो. एक बहुत ही पारदर्शी, मन के बेहद करीब, कभी लगा ही नहीं कि हम अलग-अलग है. हम तो तीन जिस्म एक जान हैं और हमेशा रहेंगे. बहुत सारा प्यार, हम सबके लिए. लव यू दोस्तों. विनीता-उपासना-वंदना.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

Friendship Day Selfie: जिंदगी में दोस्त नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है

प्राची जैन, कोटा (राजस्थान)

कहते जिंदगी में दोस्त नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है, कई बार ब्लड रिलेशन से ज्यादा कुछ अजीज लोगों से इतना अपनापन हो जाता है कि वो कब लाइफ लाइन बन जाते हैं पता ही नहीं चलता. रिया से कुछ इसी तरह का जुड़ाव है. हमारी स्कूलिंग साथ हुई फिर आगे पढ़ने हम कोटा आ गए. यहां राहे जरूर अलग हुई कई नये दोस्त मिले लेकिन दिलों का रिश्ता जो हम दोनों के बीच बना था वो दिनोंदिन बढ़ता गया. आज आलम यह है कि जब तक हम एक दूसरे से अपने दिल की बात शेयर न कर लें सकून नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे

कई बार आपस में हमारी लड़ाई-झगड़े हुए होंगे लेकिन पता नहीं ऐसा क्या है जो हमें कभी अलग नहीं होने देता. अब तो लोग हमारी दोस्ती की मिसाल देने लगे हैं. हम हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं, प्रौब्लम्स शेयर करते हैं, करियर को लेकर बातें करते हैं. देखते देखते हम दोनों के के बीच इतनी अंडरस्टेंडिंग हो गई है कि कई बार जो जब हम नहीं बोलते तो ज्यादा एक दूसरे को समझ लेते हैं. खुशकिस्मत मानती हूं खुद को जो रिया जैसी दोस्त मिली. लव यू रिया.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: हर रिश्ते से बढ़कर है दोस्ती

‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आई ‘वेदिका’ तो फैंस ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

टीवी के हिट शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चल रहा ट्रैक इन दिनों लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो के ट्रैक में इन दिनों ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और ‘वेदिका’ यानी पंखुरी अवस्थी की शादी दिखाई जा रही है जिसे लेकर औडियंस बहुत गुस्से में दिख रही हैं. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि फैंस ने वेदिका यानी पंखुरी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पंखुरी ने अब तंग आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

‘पंखुरी’ को फैन्स ने सुनाई खरी-खोटी

मेकर्स ने हाल ही में ‘कार्तिक’ और ‘वेदिका’ की इंगेंजमेंट सेरेमनी को धूमधाम से मनाया है. इसी बीच ‘कायरा’ के रीयूनियन का इंतजार कर रहे फैंस से सब्र का बांध भी टूट गया और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वेदिका यानी की पंखुरी अवस्थी को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- करीना का ब्राइडल फोटोशूट देख फैंस ने किया ट्रोल, कहा- घर पर आराम करो

फैंस ने पंखुड़ी के बचाव में आए एक्टर्स को भी सुनाया

 

View this post on Instagram

 

Vibing with the fam ! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ❤️

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on


इतना ही नहीं पंखुरी अवस्थी के को-स्टार्स नियति जोशी और समीर ओकांर ने इंस्टाग्राम पर जब पंखुरी का बचाव किया तो फैंस ने उन्हें भी खूब खरी खोटी सुनाई. ये सब देखकर ना सिर्फ पंखुरी का दिल दुखा है बल्कि उनका ये भी कहना है कि वह सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर वो कुछ भी नहीं कर सकती है.

पंखुरी ने फैंस को कहा ये… 

 

View this post on Instagram

 

There’s always some dancing! ?❤️ #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #withthegirls #saavanmilni

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

खबरों के मुताबिक, पंखुरी ने बताया कि, ‘मुझे हाल ही में पता चला है कि फैंस का दिल दुखा है क्योंकि वह ‘कार्तिक और नायरा’ को हमेशा से ही साथ देखना पसंद करते है. खैर जिस तरह के कमेंट्स फैंस कर रहे है, वह साइबर बुलिंग कैटेगरी में आता है. आप लोग ना सिर्फ मेरी निजी जिंदगी पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे है बल्कि मेरे को-स्टार्स को भी हैरेस कर रहे है.’ पंखुरी ने आगे कहा है कि वह एक कलाकार के तौर पर लेटेस्ट ट्रैक को लेकर कुछ भी नहीं कर सकती है, लेकिन फैंस का इस तरह से गुस्सा करना जायज नहीं है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, वूमन एम्पावरमेंट को कर रहा सलाम

बता दें, हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के मेकर्स ने एक प्रोमो को लौन्च किया था, जिसमें ‘कार्तिक और वेदिका’ शादी के मंडप पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. इसी बीच ‘कायरव’ अपनी मां ‘नायरा’ को गोयनका सदन में ले आता है. वहीं फैंस को ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा है.

करीना का ब्राइडल फोटोशूट देख फैंस ने किया ट्रोल, कहा- घर पर आराम करो

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों करीना बौलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में मिलने से जहां खुश हैं. वहीं जी टीवी के मशहूर डांसिंग रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 में बतौर जज दिखने के कारण भी वह बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक फोटोशूट के कारण करीना एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

फोटोशूट की फोटोज की शेयर

करीना ने अपने लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में करीना का एथनिक लुक जबरदस्त नजर आ रहा है. इस फोटोशूट के लिए करीना ने पेस्टल रंग के परिधानों का चयन किया है और मेकअप के तौर पर उन्होंने नाममात्र चीजों का ही इस्तेमाल किया है.

 

View this post on Instagram

 

@khushmag ❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, वूमन एम्पावरमेंट को कर रहा सलाम

फैन्स ने किया करीना को ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

@khushmag ❤❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on


करीना के फैंस जहां करीना के लुक और फैशन की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ ट्रोलर्स ने करीना को ट्रोल करते हुए बूढ़ा कहना शुरू कर दिया है.

ट्रोलर्स ने करीना को घर पर आराम करने की दी सलाह

kareena-kapoor-trolled

कुछ ट्रोलर्स ने बेबो के नए फोटोशूट की फोटोज पर करीना को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. कोई कह रहा है कि करीना अब बूढ़ी हो चुकी है तो वहीं कोई कह रहा है कि अब उन्हें घर पर बैठकर आराम करना चाहिए.

पहले भी हो चुकीं हैं ट्रोल

kareena-trolled

करीना के साथ ऐसा पहली दफा नहीं है कि लोगों ने इस तरह से ट्रोल किया हो…इससे पहले भी लोग करीना को बूढ़ा कह चुके है. फिलहाल तो करीना को इस तरह की ट्रोलिंग्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह हमेशा की तरह ही अपने काम पर फोकस्ड रहना पसंद करती है.

ये भी पढ़ें- friendship day 2019: बेस्ट फ्रेंड्स से कम नहीं ये बौलीवुड सिस्टर्स

बता दें, एक्ट्रेस करीना इन दिनों कई बड़े प्रौजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. वहीं जल्द ही बौलीवुड फिल्म गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम जैसी धमाकेदार फिल्मों में नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें