रातों रात शो से बाहर हुए ‘पटियाला बेब्स’ के ‘हनुमान सिंह’ और ‘बबिता जी’, जानें क्यों

सोनी टीवी के ‘पटियाला बेब्स’ सीरियल के लीड एक्ट्रर्स परिधी शर्मा और अनिरुद्ध दवे जहां फैंस के दिल में अपनी जगह बना रहे हैं तो वहीं शो के मेकर्स ने रातों रात दोनों एक्टर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो से बाहर का रास्ता दिखाने की वजह…

टीनएजर की मां का रोल नही निभाना चाहती थीं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस परिधी शर्मा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे मंगलवार को ही मेरे एग्जिट के बारे में पता चला, लेकिन वैसे भी, मैं अपने किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थी. इसे जिस तरह से डेवलप किया जा रहा था वो निराशानजनक था. मेरा किरदार इस टीवी शो में मजबूत और इंस्पायरिंग था. लेकिन जैसे-जैसे कहानी बढ़ती गई मेरा किरदार कमजोर होता गया और बीते दो महीने से ये काफी वीक हो रहा था. मैं कभी भी एक टीनएजर की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. लेकिन मैंने फिर भी मेरे किरदार के चलते ऐसा किया.


ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

लीप के बाद नहीं आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

My new look as character Babes? #patialababes #mynewlook #confident #babes #newlife #change @sonytvofficial

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial) on

मैं खुश हूं कि मैं लीप के बाद इस टीवी शो का हिस्सा नहीं हूं. क्योंकि मेरे लिए इसमें कुछ खास करने को नहीं था. अगर मेकर्स ने मेरे ट्रैक को खत्म करने का फैसला नहीं किया होता मैं खुद ही इस टीवी शो को छोड़ देती. बस ये कुछ और तरीके से होता.’

एक्टर अनिरुद्ध का ये है कहना

 

View this post on Instagram

 

Again a very interesting and challenging turn in our story? tune in to #patialababes @sonytvofficial @ashnoorkaur @aniruddh_dave

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial) on

एक्टर अनिरुद्ध दवे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर शो एक वक्त के बाद एक बदलाव से गुजरता है. मैं खुश हूं कि मेरा किरदार हनुमान सिंह को लोगों ने पसंद किया. क्योंकि वो कुछ ऐसा था जो महिलाओं के अधिकार और समानता की बात करता था.’

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

 DIWALI 2019: पूरी के साथ आम तड़का रायता

आम हर किसी की पहली पसंद होती है, लेकिन क्या आपने कभी मैंगो शेक की बजाय कुछ अच्छी और टेस्टी पूरी के साथ आम तड़का रायता ट्राई की है. आज हम आपको आम की टेस्टी डिश बताएंगे जिसे आप अपनी फैमिली को खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

मीठा आम का गूदा ½ किलो

दही 300 ग्राम

सरसों का बीज तड़के के लिए

2-3 साबुत लाल मिर्च

ये भी पढ़ें- हनी ग्लेज्ड साबूदाना मिनी कटलेट

पुदीने के पत्ते / करी पत्ता गार्निश करने के लिए

सौंठ पाउडर ½ छोटा चम्मच

मिर्च छोटा चम्मच

कटा हुआ अदरक 1 चम्मच

बनाने का तरीका

– एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई, अदरक और साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता और सेव डालें.

– तब तक आप एक आम का गूदा / प्यूरी और मेवे को भी तैयार करें.

ये भी पढ़ें- दलिया विद हनी

– इस आम की प्यूरी को पैन में डालें और उबालें, मसाला और गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो आंच से उतार लें और ठंडा होने दें और फिर अपनी फैमिली को परोसें.

Edited by Rosy

DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये साड़ी लुक

दिवाली पर अगर कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है. ये साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेंगे. त्यौहारों का सीजन आ गया है और साडि़यों का चलन आजकल उफान पर है. साड़ी एक स्टेटस सिंबल है, क्योंकि सादा और सरल लुक काफी आकर्षक लगता है. पेश हैं, त्यौहारों में साड़ी पहनने के नएनए तरीके:

1. लहंगा साड़ी 

यह स्टाइल आजकल आम है और शादी के फंक्शन और दीवाली में भी पहन सकती हैं. आजकल तो दुलहन का लहंगा भी इसी पैटर्न में प्रचलन में है और लहंगा साड़ी को रैड कारपेट इवैंट में भी देखा जा चुका है. आधी साड़ी का यह पैटर्न साड़ी पहनने में सब से ज्यादा ट्रैडिंग है. इस स्टाइल के लिए आप को कंट्रास्ट कलर में लहंगाचोली और एक साड़ी की जरूरत होगी जिस से आधी साड़ी का लुक बन सके.

 

View this post on Instagram

 

We don’t sell any products. If you like this post pl save it and tag your friends . . . DM for credits or removal of this post. . . # Follow us for more anarkali/ lehenga designs # Tag us to get featured in our page ? # # #lehenga #lehengalove #lehengacholi #lehengasaree #sareeblouse #sareeblouseinspiration #sareeblousedesigns #designerlehenga #designerblouseideas #trendyblouse #chicblouses #sareewomen #sareelove #sareedesign #receptionlehengas #bridallehenga #weddinglehenga #indianwedding #indianbride #indianbridesmaids #indianbridalwear #bridalwear #bridaldress #bridesmaiddress #briedsmaidlehenga #lehengastitching #designerdress #designerdresses #lehengastitching #pinklehenga #silklehenga

A post shared by Anarkali Lehenga Ideas (@anarkali_lehenga_ideas) on

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

2. धोती स्टाइल साड़ी


धोती स्टाइल साड़ी युवतियों में आजकल काफी फेमस है, क्योंकि यह पहनने में आसान और आरामदायक होती हैं. इस तरह की साड़ी में कई बौलीवुड तारिकाओं को देखा गया है जैसे सोनम कपूर, दिया मिर्जा इत्यादि.

यह ट्रैंड आप के फैशन स्टेटमैंट लैवल को बढ़ाता है. इस को कट ब्लाउज या यहां तक कि क्रौप टौप और शर्ट के साथ भी पहना जा सकता है. सर्दियां बस आ ही गई हैं. तो आप इसे जैकेट और ब्लेजर के साथ भी पहन सकती हैं.

3. मुमताज स्टाइल साड़ी

 

View this post on Instagram

 

Soft Banarasi silk patola saree with rich zari contrast pallu and brocade blouse piece *Without tassels at pallu* *Rate- 1150 plus shipping* Premium quality assured Ready stock available Note: color may vary slightly due to photography, no exchange or return for color variation, unpacking video must for any sort of complaints #sarees #saree #cottonsarees #silkcottonsarees #cottonandsilk #linensarees #linensilksarees #chanderisarees #tussarsilk #chanderisuit #purecottonsarees #purecottonsuit #lehanga #bandhinisuit #handloomsarees #gottapattisaree #indianbride #indiangirls #indianwomen #southindiansaree #fashion #fashions #India #malaysia #singapore #usa #canada #worldwideshipping #shanjana_trends #followme

A post shared by SHANJANA TRENDS (@shanjana_trends) on

अभिनेत्री मुमताज फंकी स्टाइल स्टेटमैंट्स के लिए काफी मशहूर थीं. ‘आजकल तेरेमेरे प्यार के चरचे…’ गाने में उन की पहनी साड़ी आज भी काफी पसंद की जाती है. चमकीला बौर्डर और कूल ड्रैपिंग स्टाइल आज भी युवतियां कैरी करना पसंद करती हैं.

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा सहित कई तारिकाओं ने इस अनोखे साड़ी लुक को अपनाया है. शिफौन साड़ी में पेवी बौर्डर

और चौड़े बौर्डर में शिमर और हैवी वर्क वाली साड़ी सभी तरह के त्योहारों में पहनने के लिए परफैक्ट है.

4. तितली साड़ी ड्रैपिंग

तितली साड़ी ड्रैपिंग पतली और सुडौल शरीर वाली महिलाओं के लिए सही विकल्प है. ड्रैपिंग का तितली स्टाइल किसी भी साड़ी के साथ ट्राई किया जा सकता है.

लेकिन यदि आप कोटा या शिफौन जैसी हलकी साड़ी चुनती हैं तो तितली के पंख खड़े हो जाते हैं. साड़ी ऐसी चुनें जिस में थोड़ी कढ़ाई भी हो. यह स्टाइल फ्रंट पल्लू के साथ की जाती है. सोनम कपूर को इस तरह की साड़ी पहनना पसंद है. परफैक्ट लुक पाने के लिए हलकी साड़ी के साथ भारी पेपलम ब्लाउज कैरी करें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये फैशन ट्रेंड

5. स्कार्फ की तरह पल्लू साड़ी

यह बहुत ही कम दिखने वाली स्टाइल है जो 90 के दशक में काफी फेमस थी. यह स्टाइल फैशन में वापस आ गई है और बोहो प्रेमी इस स्टाइल को स्कार्फ की तरह आभूषणों के साथ पहनना पसंद कर रहे हैं. यह रैट्रो युग की एक मजेदार यादगार है और थीम पार्टियों आदि में कैरी की जा सकती है. आप को बस इतना करना है कि अपनी गरदन के चारों ओर पल्लू को स्कार्फ की तरह लपेटें.

इस स्टाइल के लिए आप को अपने पल्लू की लंबाई को ज्यादा रखना होगा. आप स्कार्फ स्टाइल के साथ और भी ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं.

6. गुजराती स्टाइल साड़ी

इन साडि़यों में पल्लू सामने की तरफ होता है और इसे ज्यादातर गरबा खेलते समय पहना जाता है, क्योंकि गुजराती स्टाइल की साड़ी पारंपरिक रूप देती है. इस स्टाइल के लिए शिफौन और जौर्जेट की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

साड़ी का बिना पल्लू वाला हिस्सा दाईं तरफ से टग करें और कमर से घुसा कर पीछे की तरफ लाएं और ऐसा करते वक्त पूरा टग करें. फिर पूरा घुमा कर वापस आगे की तरफ लाएं. फिर पल्लू पर प्लेट्स बनाएं और लंबाई कम रखते हुए पीछे से घुमा कर दाएं कंधे पर पिनअप कर लें. जरूरत के अनुसार साड़ी में पिन लगा लें ताकि इस का लुक अच्छा आए.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं ये ज्वैलरी डिजाइन

Bigg Boss 13: ‘गोपी बहू’ का चढ़ा पारा, शहनाज गिल को जड़ दिया थप्पड़

बिग बौस में इन दिनों खूब हंगामे हो रहे हैं. शो के शुरुआत से ही शो में खूब ड्रामे हो रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तो बात हाथापाई पर उतर आई है. अब मंगलवार को हुए टास्क ही देख लीजिए. टास्क को लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी और शहनाज गिल के बीच मामला इतना बढ़ गया कि देवोलीना ने शहनाज को थप्पड़ तक मार डाला. देवोलीना की इस हरकत से सभी शौक्ड हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी देवोलीना की इस हरकत की आलोचना हो रही है.

कई यूजर्स देवोलीना को अब शो से बाहर करने की डिमांड कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि देवोलीना को ये टास्क एक टास्क की तौर पर खेलना चाहिए. उन्हें ऐसे हाथापाई नहीं करनी चाहिए. तो वहीं कुछ का कहना है कि शहनाज को भी देवोलीना को जवाब देना था. तो मतलब ज़्यादातर लोगों को देवोलीना का ये रूप पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

क्या था टास्क…

दरअसल, बिग बौस ने सभी नौमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सांप-सीढ़ी टास्क दिया. इस टास्क के जीतने वाले कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते की नौमिनेशन से सुरक्षित हो सकते थे.

इस टास्क को जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कोशिश की. वहीं टास्क को करते हुए देवोलीना इतनी एग्रेसिव हो गईं कि उन्होंने शहनाज को थप्पड़ ही मार दिया. देवोलीना की इस हरकत से वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स भी शौक्ड हो गए.

इस नौमिनेशन टास्क में असीम रियाज और आरती सिंह सुरक्षित हो गए हैं. वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हो गए हैं.

अबु मलिक हुए एलिमिनेट…

लास्ट वीकेंड का वार में अबु मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं. बिग बौस से एविक्ट होने वाले अबु मलिक इस सीजन के तीसरे कंटेस्टेंट हैं. अबु मलिक से पहले शो से दलजीत कौर और कोयना मित्रा एलिमिनेट हो चुकी हैं. तीनों ही कंटेस्टेंट अपने बाहर होने से शौक्ड हो गए थे. यहां तक की कोयना ने तो शो और सलमान खान पर अपना ग़ुस्सा भी जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई फोटो

एडिट बाय- निशा राय

जाह्नवी और ईशान के रिश्ते के लिए भाई शाहिद ने दी ये टिप्स

बौलीवुड के स्टार किड्स में से एक एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, जिस पर दोनों एक्टर्स ने तो कोई खुलासा नही किया है, लेकिन ईशान खट्टर के भाई यानी एक्टर शाहिद कपूर ने दोनों के रिश्ते को लेकर एडवाइस दी है. आइए आपको बताते हैं क्या एडवाइस दी हैं शाहिद ने भाई ईशान को…

इंटरव्यू में खोले दिल के राज

एक्टर शाहिद ने हाल ही में नो फिल्टर नेहा सीजन 4 में हिस्सा लिया है. इस दौरान बौलीवुड स्टार और नामी एंकर एंड मौडल नेहा धूपिया के साथ एक्टर शाहिद कपूर ने दिल खोलकर कई बातें की है, जिसमें भाई के रिलेशनशिप के टौपिक पर भी बोला.

 

View this post on Instagram

 

Such maturity is rare @ishaankhatter @khemster2 @dr.jewelgamadia @jamesdhenchu_

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

ये भी पढ़ें- मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो

भाई के रिलेशनशिप पर कही ये बात

इसी दौरान एक्टर शाहिद से जब उनके भाई ईशान खट्टर और जाह्ववी कपूर के रयूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया कि वो ईशान को और जाह्नवी कपूर संग रिश्ते पर क्या सलाह देना चाहेंगे तो एक्टर ने बेहद सटीक जवाब दिया. शाहिद कपूर ने कहा, ‘बैलेंस वर्क एंड पर्सनल स्पेस’ यानी की अपनी निजी जिंदगी और काम के बीच सही संतुलन बनाएं.

अक्सर साथ आते हैं दोनों नजर

ईशान खट्टर के परिवार और शाहिद कपूर के घर पर भी जाह्लनी कपूर कई बार स्पौट की गई हैं. शाहिद कपूर के घर पर जाह्नवी अक्सर फैमिली फंक्शन में मौजूद रहती है. वहीं, मीरा राजपूत और जाह्नवी कपूर का एक साथ जिम करना भी सुर्खियों में रहता है.

बता दें कि ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर एक साथ फिल्म धड़क से डेब्यू किया था, जिसके बाद ब्लौकबस्टर मराठी फिल्म सैराठ की हिंदी रीमेक में इन दोनों की केमिस्ट्री औडियंस को खूब पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो तो फैंस ने कही ये बात

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस में से एक मलाइका अरोड़ा ने बीती रात यानी 23 अक्टूबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें न सिर्फ उनके दोस्त बल्कि बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए. मलाइका के बर्थडे की खास बात ये रही कि बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर रोमेंटिक अंदाज में विश किया. आइए आपको बताते हैं अर्जुन ने कैसे किया मलाइका को विश….

मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की रोमेंटिंक फोटो पहली बार शेयर की, जिसमें वह मलाइका को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो के साथ एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया.

 

View this post on Instagram

 

♥️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

फैंस ने कही ये बात

अर्जुन ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. फैंस भी तरह तरह के कमेंट्स करने में लगे हुए है. किसी का कहना है कि दोनों की जोड़ी कमाल की है तो वहीं एक यूजर ने अर्जुन और मलाइका को भईया-भाभी कह दिया है.

malaika

दोस्तों के साथ ऐसे किया बर्थडे सेलिब्रेट


मलाइका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेशन बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर के अलावा करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया से लेकर कई बौलीवुड सेलेब्स के साथ मनाया. सोशल मीडिया पर इस बर्थडे पार्टी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

बता दें, कुछ महीनों पहले मलाइका ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अर्जुन की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते का ऐलान किया था, जिसके बाद से कईं बार दोनों की शादी की खबरें भी आ चुकी हैं. यहां तक की दोनों ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं ये भी कहा गया था, लेकिन अभी मलाइका और अर्जुन की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नही है. अब देखना है कि क्या दोनों इस साल शादी करेंगे या नहीं.

मेड इन चाइना फिल्म रिव्यू: लेखक व निर्देशक की विफलता का परिणाम

रेटिंगःदो स्टार

निर्देशकः मिखिल मुसाले

कलाकारः राज कुमार राव,मौनी रौय, गजराज राव,बोमन ईरानी, परेश रावल,सुमित व्यास व अन्य.

अवधिः दो घंटे नौ मिनट

परिंदा जोशी के उपन्यास ‘‘मेड इन चाइना’’ पर इसी नाम की फिल्म ‘‘मेड इन चाइना’’ लेकर आए हैं, जो कि एक गुजराती बिजनेसमैन की कहानी है.  मगर इसमें टैबू समझ जाने वाले सेक्स के विषय का मिश्रण कर चूंचूं का मुरब्बा बना डाला.  फिल्मकार ने उपन्यास का बंटाधार कर डाला. .

कहानीः

फिल्म की कहानी अहमदाबाद के एक गुजराती व्यापारी परिवार की है. परिवार के मुखिया मेहता (मनोज जोशी) के दो बेटे देवराज (सुमित व्यास) और रघुवीर (राज कुमार राव) हैं.  रघुवीर की पत्नी रूक्मणी (मौनी रौय) और एक बेटा है. मेहता ने अपना व्यापार रघुवीर को सौंपकर खुद एक मंदिर के ट्रस्टी बन गए हैं.  देवराज तो एक मोटीवेशनल स्पीकर (गजराज राव) के साथ जुड़े हुए हैं.  रघुवीर अब तक 13 तरह के व्यापार में हाथ आजमा चुका है और हर व्यापार में वह असफल रहा है. मगर उसकी पत्नी रूक्मणी हमेशा उसके साथ खड़ी नजर आती है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: जानें कैसे मनाते हैं बौलीवुड स्टार्स दीवाली

फिलहाल रघुवीर नेपाली चटाई बेच रहा है,मगर लाभ नहीं हो रहा है. मोटीवेशनल स्पीकर के लिए चीन से धन इकट्ठा करने के लिए देवराज को चीन जाना है,वह अपने पिता से कहकर रघुवीर के साथ ले जाता है. वहां देवराज तो असफल हो जाता है, मगर रघ्ुावीर को एक चीनी मिलता है, जिससे रघुवीर को सेक्स कमजोरी दूर करने की दवा का नुस्खा मिल जाता है. अब रघुवीर भारत वापस आकर भारतीय जुगाड़ के साथ नया बिजनेस शुरू करता है. इसके लिए वह मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डाक्टर वर्दी (बोमन ईरानी)के साथ हाथ मिलाता है. तो वहीं वह मशहूर फायनेंसर तमन (परेश रावल)से भी सलाह लेता रहता है. सारा खेल जम जाता है और उसकी सेक्स कमजोरी ूदूर करने की दवा ‘‘टाइगर सूप’’उंची कीमत पर बिकने लगती है. फिर तमन  बहुत बड़ी राशि रघुवीर के व्यापार में लगाते हैं. इससे मोटीवेशनल स्पीकर और उसके भाई देवराज को तकलीफ होती है. वह उसे फंसाने की सोचने लगते हैं. फिर कहानी कई मोड़ो से होकर गुजरती है और एक दिन वह बहुत बड़ी कारपोरेट कंपनी का सीईओ बन जाता है.

निर्देशनः

पूरी फिल्म देखने के बाद यह अहसास करना मुश्किल हो जाता ैहै कि ‘‘मेड इन चाइना’’के निर्देशक वही मिखिल मुसाले है,जिन्हे दो वर्ष पहले गुजराती फिल्म‘‘रौंग साइड राजू’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इसकी सबसे बड़ी कमजोर कड़ी पटकथा है. निर्देशक मिखिल मसाले ने दीवाली के अवसर पर पूरे परिवार का मनोरंजन करने के साथ संदेश देने की नेक नीयत से एक गुजराती व्यवसायी एंटरप्रिनोर की कहानी के साथ भारत में टैबू समझे जाने वाले सेक्स समस्या पर जागरूकता वाली फिल्म बनाने का प्रयास किया,मगर ऐसा करते समय वह कुछ नया नही परोस पाए. फिल्म सेक्स, सेक्स से जुड़़ी बीमारी तथा सेक्स शिक्षा से जुड़ी तमाम वर्जनाओ पर बात करती है, मगर फिल्म का क्लायमेक्स जरुरत से ज्यादा डॉ.  वर्दी का उपदेशात्मक भाषण के अलावा कुछ नही है. इतना ही नही इसी तरह का क्लायमेक्स और यही बातें कुछ समय पहले प्रदर्शित असफल फिल्म ‘‘खानदानी शफाखाना’’ में दर्शक देख चुके हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि फिल्म से ह्यूमर ही गायब है.

इंटरवल से पहले फिल्म कुछ ज्यादा ही कमजोर है. कहानी आगे बढ़ती नहीं,बल्कि घसीटी जाती है. देवरासज का किरदार जिस तरह से परदे पर आता है और रघुवीर से उसकी बातचीत, इस बात का असहास ही नहीं कराती कि वह दोनों भाई हैं. कुछ किरदारों का औचित्य समझ में नही आता. इंटरवल के बाद कहानी गति पकड़ती है.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

अभिनयः

रघुवीर के किरदार में राज कुमार राव ने बेहतरीन अभिनय किया है. बोमन ईरानी ने छा गए हैं.  पूरी फिल्म सिर्फ राज कुमार राव व बोमन ईरानी के ही कंधे पर है. इनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बनते हैं.  मगर कई दृश्यो में बोमन ईरानी के आगे अभिनय के मामले में राज कुमार राव बौने साबित होते है. मौनी रौय का किरदार तो जबरन ठूसा हुआ लगता है. मौनी ने यह फिल्म क्यों की,यह तो वही जाने. अमायरा दस्तूर की प्रतिभा को जाया किया गया. सुमित व्यास और गजराज राव के किरदार सही ढंग से लिखे ही नहीं गए. लंबे समय बाद परदे पर परेश रावल का आगमन सुखद अहसास देता है.

राज कुमार राव,बोमन ईरानी और परेश रावल की मौजूदगी के चलते फिल्म का वजूद बचा रहता है.

DIWALI 2019: सिर्फ खुशबू नहीं, पर्सनैलिटी को निखारता है परफ्यूम

अच्छा परफ्यूम आपकी पर्सनैलिटी को पहचान दिलाता है. परफ्यूम की फ्रैगरेंस बता देती है कि कौन अभी-अभी यहां से गुजरा है. एक बेहतरीन क्वालिटी का परफ्यूम बेशक पौकेट पर भारी पड़े, पर अन्य साधारण फ्रेगरेंस जैसे डीओडेरेंट्स, बौडी स्प्रे, कोलोन या पैकेज्ड फ्रेगरेंस की तुलना में न सिर्फ आपको अपनी सुगंध से सराबोर करते हैं, बल्कि आपको यह एहसास भी देते हैं कि ये वाकई महंगा सौदा नहीं हैं. एक अच्छी क्वालिटी के परफ्यूम सुगंध काफी लंबे समय तक आप में बसी रहती है कुछ की तो क्वालिटी इतनी बेहतरीन होती है कि अगर कोई आपको छुए भी तो उसके हाथों में से भी वह सुगंध आने लगते हैं और वह बिना पूछे नहीं रह पाता कि कौन सा परफ्यूम है यह.

 1. ट्रेंड

इन दिनों फ्रेश और ट्रांसपेरेंट फ्रेगरेंस का ट्रैंड है, क्योंकि महिलाएं अपनी एक अलग व खुली सोच रखने लगी हैं. परफ्यूम भी आज एक एक्सेसरीज बनते जा रहे हैं.

2. परफ्यूम और  पर्सनैलिटी

कहना गलत है कि “महंगा होगा ,तभी अच्छा होगा”!! जरूरी नहीं कि एक महंगा परफ्यूम ही बेहतरीन हो. कई बार कुछ अच्छे परफ्यूम ज्यादा कीमती नहीं होते. परफ्यूम का चयन करने से पहले अपनी पर्सनैलिटी के बारे में सोचें और यह समझें कि आप किस तरह की सोच रखते हैं.

 3. सुगंध का चयन

परफ्यूम में सबसे ज्यादा प्रयोग मोगरे की खुशबूू का किया जाता है. यही नहीं दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड जॉर्जिया  भी इस खुशबू का इस्तेमाल करते हैं . मोगरे की खुशबू ताजगी और मादकता का एहसास कराती है.

 4. कैसी खुशबू

आपने ध्यान करा होगा कि अधिकतम ब्रांड एक्वा नाम का प्रयोग जरूर करते हैं असल में एक्वा का मतलब होता है पानी.. यानी ताजगी  भरा एहसास.इनमें पुदीना, गुलाब और कमल की खुशबुओं का इस्तेमाल किया जाता है. काफी महंगी ब्रांड ‘केल्विन क्लाइन’ ने अपने परफ्यूम ‘सीके वन समर’ में इसी फॉर्मूले को अपनाया.

ये भी पढ़ें- Diwali 2019: फेस्टिवल में ऐसे बनाएं स्किन को खूबसूरत

5. खुशबू गुलाब की

आप “शनैल नं.5 ” से परिचित तो होंगे ही .यदि नहीं ! तो हम बताते हैं कि यह दुनिया का सबसे नामी परफ्यूम है! और इसकी खुशबू का राज है गुलाब की खुशबू!! गुलाब के इत्र से शायद दुनिया की हर संस्कृति वाकिफ है.

6. फलों की खुशबू

इस साल जो नए परफ्यूम आये  हैं उनमें एस्काडा ने अपने नए परफ्यूम में चेरी और डिओर ने क्रैनबेरी का इस्तेमाल किया है.

 7. स्पोर्टी टच

अगर आप कुछ हटकर ढूंढ रहे हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें कल पिंक लाइन का ईटरनिटी और बुलगारी का एक्वा पोर होम . इनमें आपको मिलेगा पहाड़ों और झरनों की ताजगी  का एहसास .  ‘एक्वा फिटनेस’ में समुद्री पौधे पोजीडीना और बायोथर्म नींबू खुशबू के साथ. “इस साल पुरुषों के लिए जो परफ्यूम बन रहे हैं उनमें यकीनन एक स्पोर्टी टच है”.

ये भी पढ़ें- diwali 2019: ब्यूटीफुल स्किन के लिए अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स

DIWALI 2019: फेस्टिवल में न भूलें नींद पूरी करना

दीवाली के दिन खुशी और उल्लास से भरपूर होते हैं, इसलिए चाहे युवा हों या वयस्क सभी इन दिनों खुशी से झूम उठते हैं और बिना अपनी हेल्थ और नींद की परवाह किए बगैर सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगे रहते हैं. रात भर डांस पार्टी और हैवी डाइट हमारी हेल्थ को बिगाड़ देती है. फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोलौजिस्ट डा. गिरीश नायर का कहना है कि किसी उत्सव या पार्टी को मनाते वक्त व्यक्ति यह भूल जाता है कि उस ने सही नींद नहीं ली है. इससे कई बार तो उस की वह बीमारी जो पहले से है वह बढ़ जाती है या फिर नई बीमारी की शुरुआत हो जाती है.

इस के आगे डाक्टर बताते हैं कि नींद 2 तरह की होती है. गहरी नींद, जिस में व्यक्ति अगर 5 घंटे भी सो ले तो बौडी रिलैक्स हो जाती है. दूसरी कच्ची नींद, जो भले ही 8 घंटे की हो बौडी रिलैक्स नहीं होती. देर रात सोने से बौडी और मस्तिष्क पर जो प्रभाव पड़ता है वह निम्न है:

– देर रात सोने से आप की 6 से 8 घंटे की नींद पूरी नहीं होती, जिस से आप सुबह देर से उठने के बाद भी सुस्त रहते हैं. फ्रैश महसूस नहीं करते. नींद पूरी न होने पर ब्लडप्रैशर बढ़ सकता है.

– माईग्रेन यानी सिरदर्द हो सकता है. अगर माइगे्रन पहले से है तो उस के बढ़ने की आशंका रहती है, क्योंकि आप नियमित दिनचर्या से अलग हट कर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: लो कैलोरी स्वीटनर्स से फेस्टिवल बनाएं हेल्दी

– नींद पूरी न होने से आप की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है, जिस से कफ, कोल्ड, बदहजमी जैसी बीमारियां होने लगती हैं.

देर रात सोने से होती हैं कई और समस्याएं

डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर पड़ता है, जिस से ऐसिडिटी बढ़ती है. आप हाइपरटैंशन के शिकार हो सकते हैं. इरिटेबल बाउल सिंड्रोम हो सकता है, जिस में सुबह उठने पर बारबार दस्त होना, पेटदर्द, नौशिया आदि होती है.

अस्थमा के मरीज का अस्थमा बढ़ सकता है, उसे अटैक आ सकते हैं. हारमोनल बैलेंस बिगड़ता है जिस से मधुमेह की बीमारी का बढ़ना या नई शुरुआत हो सकती है.

फर्टिलिटी पर भी असर पड़ता है. पुरुषों का ‘स्पर्म काउंट’ कम हो सकता है. जबकि महिलाओं के ‘मेंसुरेशन साइकिल’ पर असर पड़ता है.

सुझाव

डा. नायर आगे कहते हैं कि देर रात सोने की आदत हमेशा खराब होती है. पर ग्लोबलाइजेशन या पढ़ाई की वजह से या फिर किसी खास अवसर की वजह से आप रात को देर से सोते हैं, तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें:

किसी कारणवश अगर आप देर से सोए हों, और आप की नींद पूरी नहीं हुई हो तो हो सके तो दोपहर में थोड़ी देर नींद ले लें.

खाने पर ध्यान दें. औयली, फ्राइड और प्रोसैस्ड फूड न खा कर घर का भोजन, जिस में फ्रैश फ्रूट्स, सब्जियां और सलाद हो, खाने की कोशिश करें. कम से कम 3 से 4 लिटर पानी पिएं.

अगर आप अगले दिन फ्रैश न हों तो गाड़ी न चलाएं. देर तक जागने की वजह से आप की एकाग्रता कम होगी, जिस से आप का गाड़ी पर कंट्रोल कम हो सकता है, जो कई बार खतरनाक होता है.

मौजमस्ती, कितनी भी करें, पर अपनी जरूरत की नींद अवश्य पूरी करें, क्योंकि नींद टायर्ड मसल्स को रिलैक्स करती है, जिस से आप दूसरे दिन की भागदौड़ के लिए तैयार होते हैं. नींद आप को सही और तुरंत निर्णय लेने में भी मदद करती है, तब आप एक खुशनुमा जीवन बिता सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल में इन 7 फूड्स से बनाएं दूरी, नहीं पड़ेंगे बीमार

DIWALI 2019: मैंगो कोकोनट बर्फी

गरमी में मार्केट में आमों की भरमार होती है. जिससे आप आम की कईं नईं-नई डिश बना सकते हैं तो आज हम आपको मैंगो कोकोनट बर्फी के बारे में बताएंगे जिसे खिलाकर आप अपने फैमिली और फ्रैंड्स का दिल जीत सकती हैं.

हमें चाहिए

आम का गूदा ½ किलो

नारियल पाउडर 200 ग्राम

चीनी 100 ग्राम

ये भी पढ़ें- पूरी के साथ आम तड़का रायता (करी)

मावा 250 ग्राम

काजू 30 ग्राम

पिस्ता 20 ग्राम

इलायची पाउडर ¼ छोटा चम्मच

बनाने का तरीका

– मध्यम आंच पर एक पैन में नारियल पाउडर लें. इसे लगातार तब तक भूनें जब तक यह सूखकर हल्का भूरा न हो जाए साथ ही एक अच्छी खूशबू न आ जाए.

– फिर दूध/मावा, चीनी और आम का पल्प डालकर मिक्स करें और मध्यम आंच पर पकाते रहें. यह पकने के बाद सूख जाता है और गाढ़ा हो जाता है. जिसमें कम से कम 18 से 20 मिनट का समय लगता हैं.

ये भी पढ़ें- हनी ग्लेज्ड साबूदाना मिनी कटलेट

– अब इस पेस्ट में ड्राई फ्रूट डालकर गैस बंद करें, साथ ही इलायची पाउडर डालें और इसे एक बढ़ी ट्रे या कंटेनर में निकालें. फिर इसे समान रूप से ट्रे पर घी लगाकर पेस्ट को फैलाएं और इसके ऊपर कटा हुआ पिस्ता और काजू डालें

– एक बार सेट होने पर टुकड़ों में काटें और डिनर या कभी भी अपनी फैमिली और फ्रैंड्स को सर्व करें.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें