मलाइका ने अर्जुन के लिए लिखा ये इमोशनल पोस्ट

बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर के लिए प्यार का इजहार किया था और अब मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन को टैग करते हुए स्टोरी शेयर की है, इस स्टोरी को देखकर ऐसा लग रहा है कि अर्जुन को याद कर रहीं हैं. आइए आपको बताते हैं मलाइका की स्टोरी की खास बात…

प्रेमियों की खूबियों को लेकर मलाइका ने स्टोरी की शेयर

malaika-message

मलाइका ने एक मैसेज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए प्रेमियों की खूबियों के बारे में लिखा. खास बात यह है कि मलाइका ने इस मैसेज को शेयर करते हुए अर्जुन को टैग कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन इस रिश्ते में इतना आगे बढ़ चुके है कि दोनों के लिए एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- थाईलैंड में हनीमून मना रहे हैं सुष्मिता सेन के भाई, स्वीमिंग पूल में किया रोमांस

अर्जुन के बर्थडे वेकेशन पर किया था मलाइका ने खुलासा

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका और अर्जुन न्यूयौर्क में वेकेशन मनाने पहुंचे थे, जहां लगातार दोनों वेकेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. वहीं मलाइका ने अपने और अर्जुन के रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए ओपन कर दिया.

दोनों की शादी को लेकर उड़ी रहीं है खबरें

 

View this post on Instagram

 

Congratulations my dearest @manekaharisinghani #vivek ….. love , happiness n togetherness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बीते कुछ महीनों से मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी शादी को लेकर अफवाहें उड़ानें लगे हैं.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों की बीच सुष्मिता सेन ने शेयर की बौयफ्रेंड की ये फोटो

बता दें, एक्टर अर्जुन कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनौन जैसे सितारे नजर आएंगे.

यह तो होना ही था

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जो राहुल गांधी जैसी हस्ती से टक्कर ले सकती हैं, अपनी खुद की बेटी को स्कूल में बुली करने वाले उस के सहपाठियों के आगे लाचार हैं.

स्मृति ईरानी ने बेटी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली तो उस के साथी बेटी के लुक्स पर ट्रोल करने लगे और उस का मजाक उड़ाने लगे. भाजपा की पूरी मशीनरी और सरकार की फौज इन ट्रोल्स और मौक्स के खिलाफ कुछ नहीं कर पाई.

दुनियाभर में इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर कमैंटों में ट्रोल कर के परेशान करना एक रिवाज सा बन गया है. जो काम पहले रेस्तराओं, पबों, चौराहों और चाय की दुकानों, औफिसों में लंच पर, किट्टी पार्टी में होता था, अब बाकायदा लिखित में सोशल मीडिया की सुविधा के कारण घरघर पहुंचने लगा है. जो भी स्मृति ईरानी को फौलो कर रहा है वह उन कमैंटों को पढ़ सकता है चाहे उसे स्मृति ईरानी और उन की बेटी जानती हों या न जानती हों.

ये भी पढ़ें- यह अच्छा निर्णय है  

पहले इस तरह की बातें 8-10 लोगों तक रहती थीं, अब सोशल मीडिया के कारण सैकड़ों तक पहुंचने लगी हैं. प्रिंट मीडिया इस तरह की घटनाओं पर केवल समीक्षात्मक रिपोर्टिंग करता है जबकि सोशल मीडिया पहले पैट्रोल सूंघता है और फिर उस पर आग लगाता है.

स्मृति ईरानी अब शिकायती लहजे में जवाब दे रही हैं पर भारत में बकबक करने की यह छूट उन की पार्टी ने ही अपने कार्यकर्ताओं को दे रखी है.

2014 से पहले कांग्रेस को बरगलाने के लिए सोशल मीडिया का हथियार अपनाया गया था, क्योंकि तब तक प्रिंट मीडिया दकियानूसी भारतीय जनता पार्टी का साथ देने को तैयार न था. सोशल मीडिया पर अति उत्साही, कट्टरपंथी, धर्मसमर्थकों ने धर्म की झूठी खूबियां प्रसारित करनी शुरू कर दी थीं और फिर देखतेदेखते यह प्लेटफौर्म कांग्रेस विरोधी बन गया. अब इस का साइड इफैक्ट उसी पार्टी के जुझारू नेताओं को ही सहना पड़ रहा है.

किसी भी नेता की बेटी या बेटे को अपना निजी जीवन अपने मन से जीने का हक है पर नेताओं के बेटेबेटियों पर यूरोप, अमेरिका में पेपराजी कहे जाने वाले टैबलौयड अखबारों की नजर रहती है. इन बच्चों के स्कूलों, रेस्तराओं, पिकनिक स्पौटों पर फोटो ले कर उन्हें मोटे पैसों में बेचा जाता है. सोशल मीडिया ने यह काम आसान कर दिया है. अब किसी की टांग खींचनी हो तो ट्विटर जैसे प्लेटफौर्म मौजूद हैं, जहां एक गंभीर विचार पर भी सस्ते, मांबहन की गालियों वाले कमैंट दे कर जवाब दिया जा सकता है.

प्रिंट मीडिया से दूरी बनाने का यह दुष्परिणाम होना ही था. स्मृति ईरानी क्या इस से सबक लेंगी कि इंटरनैट आम व्यक्ति को ज्ञान का खजाना नहीं दे रहा, उसे कीचड़ में धकेल रहा है? फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम यों ही मुफ्त नहीं हैं. इन की महंगी तकनीक का कोई तो पैसा दे रहा है और यह यूजर्स ही दे रहे हैं, क्योंकि चाहे राजनीतिक उद्देश्य हो या व्यावसायिक, अब लोगों को बहकाना, गलत जानकारी देना, लूटना आसान होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मेरी देह मेरा अधिकार

स्मृति ईरानी को अब पता चला है कि जो मशीनगनें उन्होंने राहुल गांधी के लिए बनवा कर बंटवाई थीं उन का मुंह उन की ओर भी मुड़ सकता है. सोशल मीडिया को बंद करना सरकारों का काम नहीं है. इस से बचना है तो लोगों को खुद फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर छोड़ना होगा. प्रिंट मीडिया आप को सही विचार देता भी है, आप के विचार लेता भी है. वहां जिम्मेदार संपादक होते हैं जो ऊंचनीच समझते हैं.

बकबक करने वालों को चायवालों की दुकानों पर ही रहने दें, उन्हें अपने ड्राइंगरूम या बैडरूम में सादर निमंत्रित न करें.

7 टिप्स: हाइपरटेंशन से बचना है जरुरी

पूरे वर्ल्ड में हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है, जिससे ज्यादातर लोगों की अचानक मौत हो जाती है. इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी एलार्मिंग फैक्टर बहुत कम होती है. दरअसल इसमें रक्त की धमनियों में खून के प्रवाह को बनाए रखने के लिए दिल को नौर्मल से ज्यादा काम करना पड़ता है, जिससे दिल कमजोर पड़ने लगता है. हाइपरटेंशन को अगर सामान्य न बनाया जाए, तो कार्डियक अरेस्ट,स्ट्रोक, किडनी फैल्योर और कई बिमारियां होने का खतरा रहता है. इस बारे में डौ.भूटानी क्लीनिक के डौक्टर अमिश भूटानी कहते है कि आज की बदलते लाइफस्टाइल की वजह से इस तरह के रोगों  की संख्या ज्यादा है, जिसमें खान-पान और आराम लोगों को नहीं मिल पाता. लोग पूरे समय काम पर बिजी रहते है. वर्ल्ड हेल्थ और्गनाइजेशन ने एक रिपोर्ट में बताया है कि प्रोसेस्ड फूड बाजार में आने से खाने में नमक की मात्रा में बढ़त होने की वजह से इस बीमारी में वृद्धि हुई है.

नार्मल ब्लड प्रेशर 120/80 एमएम औफ मरक्युरी होता है, इससे अधिक होने पर हाइपरटेंशन होने का चांस रहता है. नार्मल रेंज से अधिक होने पर तुरंत डौक्टर की सलाह लें, क्योंकि इसकी वजह आपकी स्ट्रेस, मोटापा, अधिक मात्रा में नमक खाने में लेना, नशे की लत का होना, धूम्रपान आदि हो सकता है. इसे कम करने के कुछ आसान टिप्स ये हैं…

  1. वौक करना है जरूरी

ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए टहलना सबसे अच्छा विकल्प है, रोज टहलने और वर्कआउट करने से ह्रदय का खून पंप करने की शक्ति बढती है, 90 से 150 मिनट की एरोबिक से भी अच्छा फल मिलता है.

ये भी पढ़ें- जानें हेल्थ के लिए क्यों वरदान है टमाटर

  1. सही खाना है जरूरी

हमेशा विटामिन और मिनरल युक्त भोजन करें, लो कैलोरी और लो कार्ब डाइट ब्लड प्रेशर को कम करती है, हेल्दी फ़ूड आपके अंगो और ऊतको को पोषण देती है,

  1. गलत आदतों से बचें

धूम्रपान बंद करें, हाइपरटेंशन के लिए ये सबसे घातक होता है, धुम्रपान से तुरंत ब्लड प्रेशर और ह्रदय गति बढ़ता है, इसके अलावा तम्बाकू में पाए जाने वाले पदार्थ खून की धमनियों को ख़राब कर देती है.

  1. मोटापा हाइपरटेंशन के लिए है सबसे खतरनाक

मोटापा हाइपरटेंशन के लिए सबसे खतरनाक होता है, कम वजन ब्लड प्रेशर को कम करने में भी सहायक होती है,इसलिए नियमित जीवन शैली ,जिसमें सही डाइट और वर्कआउट का शामिल होना बहुत जरुरी होता है.

  1. ब्लडप्रेशर चेक करवाना है जरूरी

अगर आप हाइपरटेंशन के शिकार है तो नियमित अपना ब्लडप्रेशर चेक करवाएं,ताकि आप अचानक आये कार्डिएक अरेस्ट से बच सकें.

  1. न हों नशे के शिकार

अगर आप किसी नशे के शिकार है, तो उसे कम करने की कोशिश करें, क्योंकि पूरे विश्व में 16 प्रतिशत लोग एल्कोहल लेने की वजह से हाई ब्लडप्रेशर के शिकार है,हालांकि कुछ शोधकर्ता ये भी कहते है कि एल्कोहल हार्ट को प्रोटेक्ट करती है, पर ये पूरी तरह से निश्चित नहीं है.

ये भी पढ़ें- कितना और कैसे लें खाने में प्रोटीन

  1. हाइपरटेंशन को बढ़ाता है स्ट्रेस या तनाव

स्ट्रेस या तनाव, अधिक काम के प्रेशर  से तनाव बढ़ता है, इसलिए स्ट्रेस को मेनेज करने के बारें में सोचने की जरुरत होती है, इसके लिए गाने सुने, मनपसंद दोस्तों से बातें करें, अपनी हौबी को निखारें आदि

 हाइपरटेंशन को कम करने के कुछ घरेलू टिप्स

  • खाने में लहसुन का प्रयोग करें, इससे शरीर का रक्त संचार सही रहता है,
  • अजवाईन ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है, चुटकी भर अजवाईन हर दिन खाने की कोशिश करें,
  • मूली के पत्तों में एंटी हाइपरटेंशन के तत्व मौजूद होते है जो ब्लडप्रेशर को नियंत्रित कर दिल को मजबूत बनाता है,
  • पालक में मौजूद नाइट्रेट ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में लाभकारी होता है, इसे भोजन में शामिल करें,
  • नंगे पांव हरी घास पर 10 से 15 मिनट चलने पर ब्लडप्रेशर नार्मल हो जाता है.

ये भी पढ़ें- बिजी लाइफस्टाइल में रखें आंखों का खास ख्याल

Edited by Rosy

थाईलैंड में हनीमून मना रहे हैं सुष्मिता सेन के भाई, स्वीमिंग पूल में किया रोमांस

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टेलीविजन एक्ट्रेस चारु असोपा हाल ही में बंगाली और राजस्थानी रस्मों से शादी के बंधन में बंधे थे और अब दोनों इन दिनों थाईलैंड में अपना मिनी हनीमून सेलीब्रेट करने में कर रहे हैं. जिसकी फोटोज राजीव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं चारु और राजीव के मिनी हनीमून की लेटेस्ट फोटोज…

स्वीमिंग पूल का मजा लेते नजर आए न्यू मैरिड कपल

 

View this post on Instagram

 

Love passionately ❣️ #prehoneymoon

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

समर में अपने हनीमून का मजा ले रहे चारू और राजीव स्वीमिंग पूल में मजे लेते नजर आए. वहीं दोनों रोमेंटिक अंदाज में फोटो क्लिक करवाते भी नजर आए.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों की बीच सुष्मिता सेन ने शेयर की बौयफ्रेंड की ये फोटो

रोमांटिक पल बिताते नजर आए चारू- राजीव

 

View this post on Instagram

 

And they lived happily ever after❤️

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

बीते महीने में ही चारु और राजीव ने सभी रीति रिवाज के साथ एक दूसरे का हाथ थामा है और अब दोनों ही अपने इस मिनी हनीमून का लुत्फ उठाते हुए रोमेंटिक मूड में नजर आए.

मिनी हनी मून की सेल्फी की शेयर

 

View this post on Instagram

 

Caption this ? ???? #mycutiepie

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

सुष्मिता के भाई राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और चारू की सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह रोमोंटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं.

बिकिनी में पति राजीव के साथ नजर आईं चारू

 

View this post on Instagram

 

Serenity ❤️

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

थाइलैंड में अपने पति राजीव सेन के साथ चारू रोमेंटिक मूड में बिकिनी में जलवे बिखेरती नजर आईं. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने बौलीवुड को कहा अलविदा

थाइलैंड में फोटोशूट करवाती नजर आईं चारू

 

View this post on Instagram

 

Romancing the sun shine of Thailand (kohlanta) as my hubby takes my pictures through his eyes ? #ilovemyhubby❤️

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

थाइलैंड में अपने मिनी हनीमून के मजे लेने के साथ- साथ टेलीविजन एक्ट्रेस चारू ओसापा फोटोशूट करवाती भी नजर आईं.

बता दें बीते महीने 7 जून को सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बंगाली और राजस्थानी रस्मों और रिवाजों से शादी की थी, साथ ही उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी.

ब्रेकअप की खबरों की बीच सुष्मिता सेन ने शेयर की बौयफ्रेंड की ये फोटो

लंबे समय से बौलीवुड की फिल्मों से दूर चल रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में सुर्खिंयों में आ गईं हैं. कभी अपने भाई राजीव सेन की शादी को लेकर तो कभी अपने रूमर्ड बौयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ उनकी अनबन को लेकर. पर हाल ही में सुष्मिता सेन के सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट ने उनके और रोहमन शौल की ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है.

बौयफ्रेंड रोहमन के साथ की फोटो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

He’s lean…she’s mean ??I love you @rohmanshawl ???❤️ #backtobasics #gym #home #dubai #wegotthis ? I love you guys!!!?

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बौयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने फोटो को शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा है, ‘आई लव यू रोहमन शौल…’सुष्मिता सेन की इस तस्वीर पर उनके बौयफ्रेंड रोहमन शौल ने भी कमेंट किया है और दिखा दिया है कि वो भी अदाकारा से शिद्दत वाला इश्क करते हैं. रोहमन ने लिखा है, ‘और ये मेरी है….’.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने की तीसरी बार शादी, फोटोज वायरल

कुछ दिनों पहले उड़ी थी ब्रेकअप की अफवाह

कुछ दिनों पहले मीडिया में खबरें थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, जिसके बाद ही सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की और लोगों की बोलती बंद कर दी.

भाई की शादी में सुष्मिता-रोहमन साथ आए थे नजर

sushmita-sens-brother-wedding

हाल ही में सुष्मिता अपने भाई राजीव सेन की शादी में बौयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ फोटोज खिचवाती नजर आईं थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें थी कि रोहमन शौल और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हो गया है.

ये भी पढ़ें- क्या सुष्मिता ने कर ली 15 साल छोटे बौयफ्रेंड से सगाई?

8 टिप्स: गरमी में ऐसे पाएं पिंक लिप्स

पिंक लिप्स किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते है, लेकिन अगर किसी कारण आपके लिप्स का कलर काला पड़ जाए, तो लिपस्टिक लगाना जरुरी होता है. अगर आप लिपस्टिक के शौक़ीन नहीं है, तो ये आपकी प्रौब्लम बन जाती है. नैचुरल लुक में आप कैसे रहे?

इस बारें में हिमालया ड्रग की रिसर्च साइंटिस्ट निवृति श्वेता कहती है कि असल में स्किन पर धूप, डिहाइड्रेशन और गरमी का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव से सनस्क्रीन बहुत हद तक स्किन की रक्षा कर पाती है, लेकिन लिप्स की सौफ्ट स्किन के लिए कुछ ख़ास नहीं मिलता और धूप से लिप्स को बचाने की जानकारी भी बहुत कम महिलाओं को होती है. दरअसल स्किन में मेलानिन होता है. इसका रंग इसी पिगमेंट के कारण होता है. ये पिगमेंट न केवल धूप को सोखती है, बल्कि सोखी गयी यूवी किरणों को बिखेर भी सकती है. स्किन की तुलना में लिप्स में मेलानोसाइट्स की काफी कम मात्रा होती है. यही सेल मेलानिन पिगमेंट उत्पन्न करते है. मेलानिन जितना कम होगा, धूप से सुरक्षा उतनी ही कम होगी. इसलिए लिप्स पर टैनिंग, सनबर्न जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाया करती है. स्किन से अधिक लिप्स का ध्यान रखना जरुरी है. धूप से बचाव के कुछ तरीके ये हैं…

  1. 30 एसपी एफ वाले लिप बाम करें इस्तेमाल

लिप्स की स्किन बौडी की स्किन से काफी पतली होती है, इसलिए इसे हमेशा धूप से बचाए रखने की जरुरत होती है, लिपस्टिक या लिपग्लौस लगाने से धूप से सुरक्षा नहीं होती, 30 एसपी एफ वाले लिप बाम लगायें.

ये भी पढ़ें- आईलैशेज एक्सटैंशन ट्रेंड में न करें ये गलतियां

  1. लिप्स को हाइड्रेटेड रखने की होती है जरुरत

स्किन को नम रखने वाला नेचुरल औयल सीबम हमारे लिप्स पर नहीं होता, इसलिए इसे बाहर से नमी देकर हाइड्रेटेड रखने जरुरत होती है, इसलिए गरमी में सन प्रोटेक्टेड लिप बाम अपने साथ में रखे,

  1. हर दो घंटे बाद लिप बाम का करें इस्तेमाल

लिप्स को कभी चाटें या छुए नहीं, क्योंकि ऐसा करने से मुंह के लार वाष्प होकर होठों को और अधिक सुखा देती है, हर दो घंटे बाद बिना भूले लिप बाम का प्रयोग करें,

  1. सोने से पहले हटाएं मेकअप

सोने से पहले होठों के मेकअप हटा दें और नमी युक्त लिप बाम का प्रयोग करें, इसके बावजूद भी अगर आपके लिप्स काले पड़ रहे हो तो तुरंत डौक्टर की सलाह लें.

इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी है जिसके द्वारा लिप्स को गुलाबी रखा जा सकता है.

  1. होठों पर लगाएं नींबू

नीबू में ब्लीचिंग गुण होता है, इसके कुछ बूंदों को होठों पर लगाकर सो सकती है, इससे कुछ दिनों बाद कालापन दूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: मौनसून में सही मेकअप से स्किन बनेगी ब्यूटीफुल

  1. गुलाब जल है बेस्ट

गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर लिप्स पर लगाने से फायदा मिलता है,

  1. औलिव औयल का करें इस्तेमाल

औलिव औयल की कुछ बूंदों को लेकर लिप्स पर हलकी मालिश करने से लिप्स का काला रंग हल्का हो सकता है,

  1. नेचुरल पिंक लिप्स के लिए चुकंदर है परफेक्ट

चुकंदर में नैचुरल ब्लीचिंग होता है,इसका नैचुरल रंग लिप्स को गुलाबी भी बनाता है, चुकंदर का रस रात में लगाकर सो सकती है, इससे लिप्स गुलाबी रह सकते है.

ये भी पढ़ें- हेयरस्टाइल ट्राय करने के लिए ये 4 टिप्स से बाल रहेंगे हेल्दी

Edited by Rosy

प्रियंका की तरह आप भी पहने फैमिली वेडिंग में ये 4 स्टाइलिश ड्रेसेस

बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने जेठ जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी का मजा ले रही हैं, जिनमें उनका लुक हर किसी को इंस्पायर कर रहा है. जहां प्रियंका जोनस परिवार के साथ खुशियां मनाते नजर आ रही हैं तो वहीं उनका लुक भारतीय परंपरा को बढ़ावा दे रहा है. इसके साथ ही आप इंडियन फैशन के साथ-साथ प्रियंका के ये मौर्डन लुक भी ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके कुछ खास फैशन फोटोज, जिसे आप भी किसी भी शादी या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. प्रियंका की पिंक साड़ी करें ट्राय

आजकल गरमी में हर किसी को लाइट कलर पहनना पसंद आता है. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका की ये पिंक साड़ी आपके लिए बेस्ट औपशन है. पिंक कलर की साड़ी के साथ फूल लगाया हुआ जूड़ा आप ट्राय कर सकते हैं. ये आपको प्रियंका की तरह सिंपल और कूल लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

More pictures ? . . . . . PC @priyankacentral

A post shared by Priyanka Chopra Online (@priyankaonline) on

ये भी पढ़ें- 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

2. वेडिंग डिनर के लिए परफेक्ट है प्रियंका की ये ड्रेस

अगर आप भी किसी वेडिंग डिनर का हिस्सा बनने जा रहे हैं और ब्यूटीफुल के साथ-साथ हौट भी दिखना चाहते हैं तो प्रियंका की ये शौर्ट ड्रैस ट्राय करना न भूलें. ये ड्रैस आपको गरमी में कूल के साथ स्टाइलिश दिखाएगी.

3. नाइट पार्टी के लिए प्रियंका ये गाउन लुक है परफेक्ट


आजकल शादियों में लोग ज्यादा सजधज कर नहीं जाते. लोग कोशिश करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा सिंपल और स्टाइलिश दिखें. इसीलिए प्रियंका का ये औफ शोल्डर ब्लैक गाउन लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. साथ ही प्लेन ज्वैलरी आपके लुक को कम्पलीट करेगी.

ये भी पढ़ें- 52 की उम्र में भी कम नहीं हुआ डांसिंग क्वीन माधुरी का फैशन

4. शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट है प्रियंका की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

It’s in the air.. ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

अगर आप भी प्रियंका की तरह सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. प्रियंका की ये सिंपल लाइट शाइनिंग पर्पल ड्रैस आपके लुक पर चार चांद लगा देगी. ये लुक आपको स्टाइलिश के साथ-साथ सिपंल लुक देगा.

ये भी पढ़ें- औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

यह अच्छा निर्णय है  

दिल्ली में एक न्यायालय ने एक युवक को एक लड़की को तेजाब फेंक कर मारने के बाद उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उस युवक ने अपील की कि वह बेगुनाह है पर उच्च न्यायालय ने बहुत सख्त रुख अपनाते हुए न केवल आरोप सही पाया, उम्रकैद जो अमूमन 13-14 साल की होती है को बढ़ा कर 25 साल कर दिया. यह एक अच्छा निर्णय है.

महेश नाम के इस युवक ने पड़ोस की 16 साल की लड़की पर तेजाब डाल दिया था, क्योंकि वह उसे भाव नहीं दे रही थी. लड़की बुरी तरह झुलस गई और काफी तड़पने के बाद उस की मृत्यु हो गई. बजाय पश्चात्ताप में जलने के युवक ने बचाव में बहाना लगाया कि उस के तो लड़की के साथ संबंध थे और लड़की ने आत्महत्या की थी और लड़की के मातापिता उसे केवल फंसा रहे हैं. उच्च न्यायालय ने मृतका के बयान और उस के मातापिता की गवाही को ही सही नहीं माना, उस ने मैडिकल रिपोर्ट में यह भी ढूंढ़ लिया कि उस की योनि की झिल्ली इंटैक्ट थी और उस के किसी से संबंध नहीं थे.

ये भी पढ़ें- मेरी देह मेरा अधिकार

जो देश अपने चरित्र पर रोज ढिंढोरा पीटता है, जो समाज लाखों मंदिरों की लाइन लगाए हुए है कि वहां से कई संस्कार टपकते हैं, उस के चरित्र की पोल ऐसे हजारों मामले खोलते हैं. यहां जितने अपराध होते हैं, उतने किसी और देश में शायद न होते हों. यहां हर कोने में खूंख्वार बैठे हैं. पड़ोस वाले पर भी भरोसा नहीं करा जा सकता. जिन बच्चों ने आपस में बचपन साथ बिताया हो, उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. अपराध कर लेने के बाद अपराधी का परिवार अपने बच्चे को बचाने में जुट जाता है मानो वह कोई बड़ा काम कर आया हो.

लड़कियों की असुरक्षा का कारण यही है कि यहां धर्मविरोधी काम करने पर पूरा समाज एकत्र हो कर परिवार पर दबाव डालता है, अपराधी को बचाने के लिए उस के परिवार, जाति व इलाके के लोग जमा हो जाते हैं. अपराधियों को यहां इज्जत मिलती है खासतौर पर औरतों के प्रति अपराध करने वाले अपराधियों को. जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को बचाने के लिए उस के परिवार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. उस के परिवार की इज्जत पर कोई आंच नहीं आई, क्योंकि उस ने तो सिर्फ एक लड़की की हत्या की थी. समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह की सुनें तो बलात्कार में तो लड़कों की बस गलती होती है, जो हो जाती है तो कोई फांसी थोड़ा देनी चाहिए.

उच्च न्यायालय ने सजा को और सख्त बनाया है पर क्या मालूम कब सरकार इस अपराधी को छोड़ दे. सरकारों के हाथों में बहुत से ऐसे नियम होते हैं, जिन में जेलों से छूट मिलती रहती है. निजता के प्रति सतर्क करने वाला फैसला  सुप्रीम कोर्ट का कुछ समय पहले दिया गया निर्णय कि भारतीय  दंड संहिता की धारा 377 जिस में समलैंगिक संबंधों को आधार माना गया था गैरसंवैधानिक मान कर निरस्त करना असल में समाज पर अन्य तरह से भी प्रभावी होगा. इसे अपराध न मानने के पीछे जो तर्क हैं उन में मुख्य है मानव की गरिमा, जिस में मानव को अपने विवेक से काम करने की छूट है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं चलेगा कोई बहाना

हम भारतीय धर्म की पकड़ के कारण बहुत कुछ भेड़चाल की तरह करते हैं और जो भी भीड़ के साथ नहीं चलता उसे सामूहिक बहिष्कार का दंड दे दिया जाता है. वैसे तो रीतिरिवाज सभी देशों में होते हैं पर हमारे यहां आमतौर पर सामाजिक मिलन को धर्म के साथ जोड़ने में धर्म के दुकानदार पूरी तरह सफल हो गए हैं. लोग घरों में अपनी उपलब्धि, जन्मदिन, वर्षगांठ उतनी शान से नहीं मनाते जितनी रामकथा, माता की चौकी, पाठ, हवन, किसी गुरु के आगमन को मनाते हैं.

ये सब असल में गरिमा को थोड़ाथोड़ा कम करते हैं, क्योंकि ढकोसलों या घिसेपिटे तरीकों में विश्वास न करने वाले या तो बुलाए ही नहीं जाते या फिर आ कर भी बेगाने महसूस करते हैं. संवैधानिक गरिमा और अधिकार तभी काम करते हैं जब समाज उन्हें मानता और चाहता हो. अफसोस यह है कि रीतिरिवाजों और रस्मों के चक्कर में इस तरह की ब्रेन वाशिंग की जा रही है कि हर जने को एक परंपरावादी बन कर अपनी निजता धार्मिक ठेकेदारों के हवाले कर देनी पड़ रही है.

समलैंगिकता के खिलाफ भारत में ही नहीं, दूसरे देशों में भी जो शोर मचाया जाता है वह मुख्यतया वहां के हावी धर्म के दुकानदारों द्वारा मचाया जाता है. पश्चिमी एशिया, यूरोप और अमेरिका में इसलामी व ईसाई धंधेबाज ही समलैंगिकता या गर्भपातों का विरोध करते हैं. ये ही हर निजी काम की पारंपरिक विधियां भी तय करते हैं. जन्म और मृत्यु पर क्या होगा, विवाह में क्या होगा, खाना खाने से पहले क्या करना होगा, त्योहार कैसे मनाने होंगे ये सब धर्म के दुकानदार तय करते हैं और काम में अपनी फीस लेते हैं. यह फैसला असल में औरतों, आदमियों और परिवारों को निजता व गरिमा के प्रति सतर्क रहने की खिड़की खोलने का काम करता है पर आप खुद ही गिरवी रखें तो कोई क्या कर सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या है 2 बहनों का अनोखा मीटू

जानें हेल्थ के लिए क्यों वरदान है टमाटर

पन्द्रहवीं शताब्दी में अमेरिका के रोलको द्वीप पर सबसे पहले लाल-लाल रंग के टमाटरों को देखकर लोगों ने इसे एक जहरीला फल समझा था. इसका खाने के रूप में इस्तेमाल काफी बाद में हुआ. यूरोप के लोग तो टमाटर के पेड़ अपने बगीचों में सिर्फ सजावट के लिए लगाते थे, मगर जब धीरे-धीरे लोगों ने इसका खाने में इस्तेमाल शुरू किया, तब इसे सेहत और सौन्दर्य की दृष्टि से वरदान समझा जाने लगा. आज टमाटर के बिना हम खाना बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. टोमैटो कैचअप के बिना तो सैंडविच, पीजा, बर्गर, नूडल्स सब फीके-फीके हैं.

टमाटर का पुराना वानस्पतिक नाम लाइकोपोर्सिकान एस्कुलेंटम था. वर्तमान साइंस इसे सोलेनम लाइको पोर्सिकान कहती है. यह बैंगन की प्रजाति की सब्जी है. मैक्सिको के लोग टमाटर को ‘लव एपल’ कहते थे. जब पहली बार टमाटर के पौधे को मैक्सिको के लोग भारत लाये तो भारतीयों ने इसे ‘विलायती बैंगन’ कहा. धीरे-धीरे टमाटर भारतीय रसोई का किंग बन गया. आज टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली सब्जी है. सलाद, सूप, सब्जी, अचार, चटनी, कैचअप हर चीज में टमाटर का प्रयोग आज दुनियाभर में होता है.

टमाटर के गुणकारी तत्व

टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस व विटामिन सी पाया जाता है. हैरत की बात यह है कि टमाटर का स्वाद तो अम्लीय (खट्टा) होता है, लेकिन यह शरीर में क्षारीय (खारी) प्रतिक्रियाओं को जन्म देता है. इसके खट्टे स्वाद का कारण यह है कि इसमें साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड पाया जाता है, जिसके कारण यह प्रत्यम्ल (एंटासिड) के रूप में काम करता है. एसिडिटी की शिकायत होने पर टमाटरों की खुराक बढ़ाने से यह शिकायत दूर हो जाती है.

ये भी पढ़ें- कितना और कैसे लें खाने में प्रोटीन

टमाटर में विटामिन ‘ए’ भी काफी मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों के लिए बहुत लाभकारी है. टमाटर खट्टा-मीठा, पाचक और शक्तिवर्द्धक होने के साथ ही अतिसार, उदर रोग व मोटापा रोकने में कारगर है. इसको खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है और गैस की शिकायत दूर होती है. टमाटर इतने पौष्टिक होते हैं कि सुबह नाश्ते में केवल दो टमाटर सम्पूर्ण भोजन के बराबर माने जाते हैं. यह पूरे शरीर के छोटे-मोटे विकारों को दूर कर देता है. टमाटर के नियमित सेवन से श्वास नली बिल्कुल साफ रहती है. चिकित्सकों का मानना है कि टमाटर खाने से खांसी तथा बलगम साफ हो जाता है. इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. इसमें लौह तत्व की मात्रा दूध से दोगुनी व अंगूर, मौसमी, तरबूज, खरबूजा आदि फलों से ज्यादा होती है.

टमाटर में कैल्शियम, चूना, गंधक, सायट्रिक एसिड इत्यादि तत्व बहुतयात में होते हैं. टमाटर जहां विटामिन का खान है, वहीं स्वाद का राजा भी है जो भूख बढ़ाने में सहयोग करता है. टमाटर के सेवन से कब्ज दूर होता है, रक्त विकार से मुक्ति मिलती है व बेरी-बेरी, गठिया, सूखा, एक्जिमा जैसे रोगों में आराम मिलता है. लेकिन अधिक मात्रा में टमाटर का सेवन नुकसानदायक है. इसके अत्यधिक सेवन से पथरी, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, कमर में दर्द तथा प्रदर रोग हो जाते हैं. संतुलित मात्रा में नियमित टमाटर का सेवन किया जाना ही स्वास्थ्यवर्द्धक है.

कैंसर में फायदेमंद है टमाटर

टमाटर खाने से कैंसर का खतरा कम होता है. लंदन की यूनिवर्सिटी आॅफ पोट्समाउथ द्वारा भारतीय मूल के शोधकर्ता की अगुवाई में वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह दावा किया है कि पके टमाटर में एक ऐसा पौष्टिक तत्व पाया जाता है जो प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं की वृद्धि को न केवल रोकता है, बल्कि उनको समाप्त भी कर देता है. इस शोध में वैज्ञानिकों ने टमाटर में पाये जाने वाले लाइकोपीन तत्वों के प्रभावों की जांच की. इस अध्ययन में यह निष्कर्ष निकला कि टमाटर को लाल रंग देने वाला लाइकोपीन कैंसर कोशिकाओं को फैलने और अन्य स्वस्थ्य कोशिकाओं को खराब होने से रोकता है. रिसर्च से साबित हुआ है कि अगर आप एक हफ्ते में 10 बार टमाटर खाते हैं, तो कैंसर होने का खतरा 45 पर्सेन्ट कम हो जाता है. इतना ही नहीं, टमाटर को सलाद के रूप में लेने से पेट के कैंसर का रिस्क 60 पर्सेन्ट तक घट जाता है.

ये भी पढ़ें- बिजी लाइफस्टाइल में रखें आंखों का खास ख्याल

डाइट एक्सपर्ट्स हरे टमाटर की तुलना में लाल टमाटर को ज्यादा फायदेमंद बताते हैं क्योंकि फ्राई करने पर लाइकोपीन और शक्तिशाली हो जाता है. रिसर्च से यह भी पता लगा है कि टमाटर को तेल में फ्राई करने के बावजूद उसके न्यूट्रिएंट्स खत्म नहीं होते. लाइकोपीन के अलावा, टमाटर में पोटैशियम, विटामिन बी-6 और फॉलेट भी होते हैं, जो दिल की सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं. इतना ही नहीं, टमाटर में दो एंटी एजिंग कंपाउंड्स – आईकोपीन और बीटा कैरोटिन भी होते हैं.

अब आप जब भी टमाटर खरीदने जाएं, तो लाल टमाटर ही चुनें. इनमें बीटा कैरोटिन व आईकोपीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. वैसे, अगर आप अपना वजन कम करने के बारे में सोच रही हैं, तो भी लाल-लाल टमाटर आपके लिए फायदेमंद हैं. इसमें फाइबर ज्यादा व कैलरीज कम होती हैं, जो वजन घटाने में मदद करती हैं. इसमें मौजूद बीटा कैरोटिन शरीर की चर्बी को घटाने में मददगार होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन-ए आपकी त्वचा, बालों, हड्डियों व दांतों को हेल्दी रखने का काम करता है.

औषधि है टमाटर

टमाटर सिर्फ सब्जी नहीं, बल्कि ये अपने आप में एक सम्पूर्ण औषधी है. टमाटर खाने से कई प्रकार के रोगों का उपचार होता है –

– बच्चों को सूखा रोग होने पर आधा गिलास टमाटर के रस का सेवन प्रतिदिन कराने से फायदा होता है.

– दो-तीन पके हुए टमाटरों का नियमित सेवन करने से बच्चों का विकास शीघ्र होता है.

–  गठिया रोग में एक गिलास टमाटर के रस की सोंठ तैयार करके उसमें एक चम्मच अजवायन का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम पीने से लाभ होता है.

– गर्भवती महिलाओं के लिए सुबह एक गिलास टमाटर के रस का सेवन फायदेमंद होता है.

– डाइबिटीज व दिल के रोगों में भी टमाटर बहुत उपयोगी होता है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में रखें डाइजेशन का खास ख्याल

– टमाटर का प्रयोग कैंसर को दूर रखता है.

– टमाटर के नियमित सेवन से पेट साफ रहता है.

– कफ होने पर टमाटर का सेवन अत्यंत लाभदायक है.

– पेट में कीड़े होने पर सुबह खाली पेट टमाटर में पिसी हुई कालीमिर्च लगाकर खाने से कीड़े मर कर निकल जाते हैं.

– भोजन करने से पहले दो या तीन पके टमाटरों को काटकर उसमें पिसी हुई कालीमिर्च, सेंधा नमक एवं हरा धनिया मिलाकर खाएं. इससे चेहरे पर लाली आती है व पौरुष शक्ति बढ़ती है.

– टमाटर के गूदे में कच्चा दूध व नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आती है.

– टमाटर के सेवन से डायबिटीज, आंखों व मूत्राशय सम्बन्धी रोग, पुराने कब्ज व चमड़ी के रोगों का उपचार होता है.

– इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने बौलीवुड को कहा अलविदा

नेशनल अवार्ड जीत चुकी जायरा वसीम ने एक्टिंग की दुनिया से पीछे हटने का फैसला ले लिया है. रविवार को सोशल मीडिया पर जायरा ने यह बताते हुए घोषणा की वह इस काम से खुश नहीं हैं. यह काम उन्हें ईमान से दूर कर रहा है. फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से फिल्मी दुनिया में शोहरत हासिल करने वाली जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर छह पेज के मैसेज में ये सारी बातें लिखी हैं…

मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई… 

“पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मेरे बौलीवुड में कदम रखते ही फेमस होने के रास्ते खुल गए. जहां मुझे लोगों के दिल में जगह मिली वहीं मुझे युवाओं का रोल मौडल बना दिया गया. हालांकि मैंने कभी इतना सब कुछ सोचा नहीं था. खासकर सफलता और विफलता के मेरे विचारों के संबंध में, जिन्हें मैंने समझना एवं खोजना अभी शुरू ही किया है.”

ये भी पढ़ें- खुलासा: मलाइका-अर्जुन के रिलेशन को लेकर ऐसा था बेटे अरहान का रिएक्शन

मैं यहां खुश नहीं हूं…

जायरा ने कहा आगे लिखा है- मुझे इस इंडस्ट्री में पांच साल पूरे हो गए है लेकिन मैं खुश नहीं हूं. मुझसे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई और बनने के कोशिश में थी और बन कुछ और गई. लेकिन जब मैंने खुद को समझना शुरू किया तो समझ आया कि जिसमें मैंने अपना वक्त, मेहनत और भावनाएं लगाकर एक नए लाइफस्टाइल को अपनाने कि कोशिश की थी उसमें मैं फिट तो हो गई लेकिन अब मुझे लगता है मैं इस जगह के लिए बनी ही नहीं हूं. इस इंडस्ट्री से मुझे बहुत प्यार और सहयोग तो मिला लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर धकेल दिया. मैं जाने-अंजाने में ईमान के रास्ते से भटक गई हूं. धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया है.

यह सफर बहुत थकावट भरा था. जीवन बहुत छोटा है, लेकिन खुद के साथ लड़ाई लड़ना बहुत लंबा रहा. मैं आज इस इंडस्ट्री से खुद को आधिकारिक तौर पर अलग करती हूं.’’

ये भी पढ़ें- ‘‘पद्मावत’’ के विरोध से मीजान को मिली सीख, कही ये बात…

लोगों ने किया ट्रोल…

सोशल मीडिया पर जायरा के इस पोस्ट से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनको सपोर्ट किया तो वहीं कइयों ने उन्हें एक बार फिर सोचने कि राय दी. लेकिन कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

पहले भी हुए हैं विवाद…

बौलीवुड में मुकाम बनाना इतना आसान नहीं है लेकिन ‘दंगल गर्ल’ जायरा ने बहुत कम समय में ये मुकाम हासिल कर लिया. लेकिन जैसे जैसे जायरा मशहूर होती गई उनके साथ विवाद का सिलसिला भी शुरू होता चला गया. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जायरा का हमेशा विरोध किया. ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान उनके कटे हुए बालो की फोटो सामने आई थी जिसे कट्टरपंथियों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था. ऐसे कई हादसे जायरा के साथ होते रहे है. कई बार तो जायरा और उसके परिवार को जान से मरने की धमकी भी दी गई है.

आज भले ही जायरा ने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला ले लिया है लेकिन काम के मामले में जायरा बहुत प्रोफेशनल रही हैं. उनके व्यवहार और काम की निर्माताओं ने भी तारीफ की है. जायरा की आखिरी फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ होगी. जिसे शोनाली बोस ने निर्देशित किया है.

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें