Rima Das: असमिया फिल्ममेकर- ‘फिल्में बनानी शुरु कीं, तो खुद से फिर मुलाकात हो गई’
फिल्म निर्माण में बगैर किसी प्रशिक्षण के रीमा दास एक दूरदर्शी महिला के रूप में उभरी हैं. उन की सार्थक सोच व कृतियां न सिर्फ असम की धरती से जुड़ी होती हैं, बल्कि सिनेमा को एक अलग पहचान भी दिला रही हैं...