मराठी रीति-रिवाजों से हुई BIGG BOSS फेम नेहा पेंडसे की शादी, वायरल हुईं Wedding Photos

कलर्स के शो ‘बिग बौस’ से पौपुलर हो चुकीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शादी के बंधन में बंध गई है. हाल ही नेहा की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद अब उनकी शादी की फोटोज वायरल हो चुकी हैं. आइए आपको दिखाते हैं नेहा के वेडिंग की खास फोटोज…

मराठी लुक में नजर आईं नेहा

नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को पुणे में बौयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ मराठी रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए है. मराठी दुल्हन के जोड़े में सजीं नेहा पेंडसे पति के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी Bigg Boss 12 की ये कंटेस्टेट, देखें फोटोज

नऊवारी साड़ी में नजर आईं खूबसूरत दुल्हन

टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस शादी के दौरान पेस्टल पिंक कलर की नऊवारी साड़ी में दिखाई दी. इसी के साथ नेहा का महाराष्ट्रियन ट्रेडिशनल लुक के साथ महाराष्ट्रियन ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी. तो वहीं पति शार्दुल भी एक्ट्रेस से मैचिंग कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए.

सेलेब्स भी हुए शादी में शामिल

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की शादी में कई टीवी और मराठी इंडस्ट्री के सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए.

इन रस्मों की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

Nehha pendse is getting engaged to shardul singh bayas and she is entering a new phase of life. This is a big news and we can’t wait to know more of her . We got to see the pictures from the grahmukh pooja and she looks absolutely stunning and so happy. She is definitely going to be bride goals. We spoke to nehha over phone on her wedding and here is what she has got to say, ” i am so happy to be in this phase. I am marrying the man of my dreams and entering into a new and amazing family. They are beautiful humans and i can’t wait to start my life there. It’s the best feeling of my life. I can’t thank enough all the people in my life who made this ocassion so beautiful and worthy. ” She is one strong woman we know. Be her stint with television, acting or bigg boss she has always risen to the ocassion and made it worth our while. We wish her all the luck and love for this new phase of here life . #nehapandse #nehapendse #nehapendsefanclub #nehapendseingagemanet #marathiqueen #ingamentdiriesn @neha.pendse Follow @bollywood_celebrity_adda #bollywoodcelebrityadda

A post shared by Bollywood Celebrity Adda (@bollywood_celebrity_adda) on

इससे पहले नेहा पेंडसे की पंडित जी पूजा की तैयारियां करते हुए फोटोज भी वायरल हो चुकीं हैं. जिसमें उनके पास ढ़ेर सारा पूजा का सामान रखा था. पूजा के दौरान नेहा पेंडसे काफी खुश नजर आईं. अब खुश होना तो बनता ही है नेहा पेंडसे को अपने सपनों का राजकुमार जो मिल गया है. पूजा में भी नेहा ट्रेडिशनल मराठी अंदाज में नजर आईं थी. उन्होंने खूबसूरत साड़ी के साथ शानदान नोजपिन कैरी की थी.

ये भी पढ़ें- घूंघट को लेकर ट्रोल करने वालों को मोहेना कुमारी का करारा जवाब, जानें क्या कहा

बता दें, बिग बौस 12 का हिस्सा बनने के बाद नेहा पेंडसे काफी सुर्खियों में आ गई थी, इसी के साथ वह काफी कौमेडी सीरियल का भी हिस्सा बन चुकी हैं.

जानें क्या है सर्दियों में धनिया के ये 14 फायदे

सर्दियों में धनिया हर किसी का पसंदीदा हो जाता है, सर्दियों में बाजार में धनिया की ताजी पत्तियां मिलती हैं, जिसका उपयोग हर तरह की सूखी और रसेदार सब्ज़ी में परोसते समय मिलाने और सजावट करने के लिए किया जाता है , साथ ही  धनिये की चटनी पूरे भारत में प्रसिद्ध है. आलू की चाट और दूसरी चटपटी चीज़ों में इसको टमाटर या नीबू के साथ मिलाया जा सकता है. सूप और दाल में बहुत महीन काट कर मिलाने पर रंगत और स्वाद की ताज़गी़ अनुभव की जा सकती है. हर तरह के कोफ्ते और कवाब में भी यह खूब जमता है. इसकी पत्तियों को पका कर या सुखा कर नहीं खाया जाता क्यों कि ऐसा करने पर वे अपना स्वाद और सुगंध खो देती हैं.

आयुर्वेद शास्त्र में महर्षि चरक एवं महर्षि सुश्रुत ने धनिये के अनेक औषधीय प्रयोगों का वर्णन किया है. आयुर्वेद के प्रसिध्द ग्रंथ ‘भाव प्रकाश’ में भी धनिये के अनेक प्रयोग बताये गये हैं.  धनिये का प्रयोग खाना बनाने में मसाले के रूप में किया जाता है. धनिया सिर्फ मसाले के योग्य नहीं होता बल्कि इसका प्रयोग अनेक बीमारियों में औषधि के रूप में भी किया जाता है. आयुर्वेदज्ञों के अनुसार धनिया त्रिदोषहर, शोधहर, कफध्न, ज्वरध्न, मूत्रजनक एवं मस्तिष्क को बल प्रदान करने वाला होता है.

आयुर्वेद की औषधि के रूप में मुख्ययोग तुम्बर्वादि चूर्ण, धान्य-पंचक, धान्यचतुष्क, धान्यकादिहिम आदि प्राप्त होते हैं. हरी महक वाली पत्ती तथा सूखे धनियों के बीच का औषधीय प्रयोग परम्परागत रूप में निम्नानुसार किया जाता है-

1. धनिया विटामिन “ए” का भंडार होता है. इसमें कई प्रकार के रोगों को दूर करने की क्षमता होती है. हरा धनिया थकान मिटाता है. स्फूर्ति लाने में सहायक होता है.

ये भी पढ़ें- दिमाग की दुश्मन हैं ये आदतें

2. हरे धनिए की पत्तियों को पीसकर सिर में लेप करने से सिर दर्द दूर होता है. शरीर के किसी अंग में सूजन आने पर इसका लेप करने से भी लाभ होता है.

3. बुखार आने पर शरीर की जलन दूर करने में भी धनिया काफी लाभकारी होता है. सूखे धनिए को पीसकर रात भर भिगोकर रखें. सुबह कपडे से छानकर मिश्री मिलाकर रोगी को पिला दें. इससे आराम मिलेगा. शरीर की जलन भी कम होगी.

4. धनिया अम्ल रोधी औषधि है. इसके लिए एक चम्मच साबुत धनिया एक कप पानी में उबालें और ढंककर रख दें. ठंडा होने पर मिश्री मिलाकर पी लें. इससे शरीर में अम्ल की मात्रा नियंत्रित होती है.

5. अधिक प्यास की बीमारी दूर करने में भी धनिया काफी लाभकारी सिद्ध होता है. साबुत धनिए को 1-2 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद उस पानी में शहद और मिश्री मिलाकर थोडी-थोडी देर में पिलाने से अधिक प्यास की बीमारी से छुटकारा मिलता है.

6. धनिये की हरी पत्तियों को लहसुन, प्याज, गुड़, इमली, अमचूर, आंवला, नींबू, पुदीना आदि के साथ बारीक पीसकर चटनी के रूप में खाते रहने से पाचन क्रिया दुरुस्त बनी रहती है तथा भूख खूब लगती है.

7. शरीर के भीतर किसी भी अंग में मीठी खुजली (सबसबाहट) चल रही हो तो ताजे हरे धनिया को पीसकर उस अंग में लगाने से खुजली दूर होती जाती है.

8. गर्मी के कारण कोई भी उपद्रव होने पर सुबह-शाम पिसी धनिये की फक्की एक-एक चम्मच लेते रहना चाहिए.

9. बच्चा अगर बहुत ज्यादा तुतलाता हो तो 30 ग्राम धनिये का पाउडर तथा दस ग्राम अमलतास का गूदा लेकर दोनों का काढ़ा बना लें. इस काढ़ा से दो माह तक लगातार सुबह-शाम कुल्ला (गरारा) कराइये. निश्चित ही तुललाना कम होगा.

10. पित्त बढ़ जाने से जी मिचलाना रहता हो तो हरा धनिया पीसकर उसका ताजा रस दो चम्मच की मात्रा में पिलाने से लाभ होता है. भोजन में हरे धनिये की ताजी पिसी चटनी का प्रयोग करते रहने से भी जी मिचलाना कम होता है.

11. सामान्य त्वचा रोगों तथा मौसम के बदलाव पर यदि खुजली होती हो तो उस स्थान पर हरे धनिया को पीसकर लगाने से खुजली दूर हो जाती है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है तेजपत्ता

12. कमजोरी या अन्य कारणों से चक्कर आने पर धनिया पाउडर दस ग्राम तथा आंवले का पाउडर दस ग्राम लेकर एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें. सुबह अच्छी तरह मिलाकर पी लें. इससे चक्कर आने बंद हो जाते हैं.

13. पित्त बढ़ जाने पर हरी-पीली उल्टियां आनी शुरू हो जाती हैं. इस अवस्था में हरे धनिया का रस निकालकर उसमें गुलाब जल मिलाक पिलाने से लाभ होता है.

14. सूखा धनिया पाउडर एक ग्राम, हरे धनिया का रस एक चम्मच, धनिया पत्ती का रस एक चम्मच तथा शहद एक चम्मच मिलाकर पीते रहने से पुरुष की स्तम्भन शक्ति बढ़ती है तथा वीर्य गाढ़ा होता है.

सर्दियों में पाएं बटरी सौफ्ट स्किन

मौसम में बदलाव का असर सबसे पहले स्किन पर दिखता है. सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवाएं स्किन की नमी छीन लेती हैं, जिससे वह रूखी और बेजान सी नजर आने लगती है. चेहरे का निखार कहीं खोने लगता है, होंठ फटे-फटे नजर आते हैं. स्किन के निखार के साथ-साथ हमारा कॉन्फिडैंस भी खो जाता है. ऐसे में सर्दियों में स्किन की खास देखभाल बहुत जरूरी है.

स्किन को मॉइस्चर देने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सर्दियों में बेहतर बौडी लोशन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. ऐसे में हिमालया कोको बटर बॉडी लोशन आपकी स्किन को सिर्फ मॉइस्चराइज नहीं करता.

1. कोको बटर के फायदे

कोको बटर नैचुरल फैट होता है, जो कोको बींस से बनता है. यह स्किन को नमी देने के साथ-साथ स्किन में भीतर से कसाव लाने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सीडैंट स्किन को हैल्दी रखता है. कोको बटर में विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाता है. कोको बटर युक्त लोशन के इस्तेमाल से स्किन मुलायम और खिली-खिली नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट शेपिंग के नए तरीके

2. रूखी स्किन के लिए है लाभकारी

हिमालया कोको बटर में व्हीट जर्म ऑयल और विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है. व्हीट जर्म ऑयल स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. यह स्किन को पोषण और नमी प्रदान करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन गायब हो जाता है और वह सॉफ्ट नजर आती है. इस में मौजूद विटामिन ई स्किन को हाइड्रेट रखता है, साथ ही डैमेज स्किन को जल्द से जल्द ठीक करने में भी मदद करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन चिकनी और कोमल रहती है.

3. कैसे करें इस्तेमाल

– नहाने के तुरंत बाद बॉडी लोशन लगाएं.

– यदि आपकी स्किन ज्यादा ड्राई रहती है तो रात को भी बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

छोटी सरदारनी में होगा 2 महीने का लीप, क्या नया मोड़ लेगी मेहर और परम की जिंदगी?

शो ‘छोटी सरदारनी’ में धीरे-धीरे मेहर की जिंदगी में परेशानियां कम हो रही है. और आज के एपिसोड में दिखेगा लीप. मेहर, सरब और परम की जिंदगी में आने वाला ये लीप शो में नया मोड़ लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मेहर पहुंची अस्पताल

अब तक आपने देखा कि सरब मेहर को ढूंढता है, लेकिन वह उसे नहीं मिलती. दूसरी तरफ मेहर अबौर्शन के लिए अस्पताल पहुंच जाती है. जहां डौक्टर अबौर्शन की तैयारी करते हुए मेहर को बेहोशी का इंजेक्शन लगा देते हैं.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: देखिए पर्दे के पीछे कैसा है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

मेहर और उसके बच्चे को बचाती है हरलीन

मेहर के औपरेशन शुरू होने से पहले ही हरलीन आकर डौक्टर को रोक देती है. वहीं सरब भी पहुंच जाता है और मेहर और उसका बच्चा बिल्कुल सही सलामत रहते हैं.

लीप के बाद दिखेगा ये नया ट्विस्ट

sarab

मेहर और सरब का परिवार परम के दस्तरबंदी का फंक्शन मनाते हुए नजर आएंगे. दस्तरबंदी सेलिब्रेशन के लिए सरब पूरे घर को डेकोरेट करेगा. वहीं मेहर और परम सेलिब्रेशन के लिए तैयार होते हुए नजर आएंगे. दस्तरबंदी सेलिब्रेशन के वक्त भी मेहर और हरलीन के बीच कड़वाहट देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

अब देखना ये है कि लीप के बाद कहीं गिल फैमिली की खुशियों को किसी की नजर तो नही लग जाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

पति रणवीर को छोड़ कपिल शर्मा के साथ बर्थडे मनाएंगी दीपिका, देखे फोटोज

कौमेडी किंग कपिल शर्मा बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कितना पसंद करते हैं है ये बात सभी को पता है. दीपिका भी कपिल की बड़ी फैन हैं. जल्द ही दीपिका की नई फिल्म छपाक रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के चलते दीपिका ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. वहीं 5 जनवरी को दीपिका 34वां बर्थडे मना रही है, जिसे दीपिका ने कपिल के साथ मनाया. आइए आपको बताते हैं कैसे मनाया कपिल ने दीपिका का बर्थडे…

कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची फिल्म छपाक की टीम

वीकेंड पर दीपिका पादुकोण कौमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर फिल्म ‘छपाक’ की डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ प्रमोशन करने पहुंची.

ये भी पढ़ें- शादी में घूंघट को लेकर ट्रोल करने वाले को मोहेना कुमारी का करारा जवाब, जानें क्या कहा

कपिल ने ऐसे दिया दीपिका को सरप्राइज

कपिल शर्मा ने अपने शो में दीपिका पादुकोण को बर्थडे का सरप्राइज दिया और साथ ही केक भी काटा. वहीं दीपिका ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि रणवीर और दीपिका के जूतों का साइज एक ही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के जूतों पहन लेते हैं.

कपिल शर्मा को मिली दो-दो खुशी

 

View this post on Instagram

 

#kapilsharma #ginnichatrath #thekapilsharmashow #kapilfankf1 #onlykapilsharmamatters #kapilfan #love #kaneet #kapilsharmafans

A post shared by Kapilfankf1 ???? (@kapilfankf1) on

हाल ही कपिल शर्मा पिता बने हैं और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने 10 दिसम्बर के दिन एक बेटी को जन्म दिया है. जैसे ही कपिल की बेटी का जन्म हुआ उसके अगले दिन कपिल ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस  दीपिका के साथ एपिसोड शूट किया.

कपिल के शो में पहले भी आ चुकी हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

#kapilsharma #ginnichatrath #thekapilsharmashow #kapilfankf1 #onlykapilsharmamatters #kapilfan #love #kaneet #kapilsharmafans

A post shared by Kapilfankf1 ???? (@kapilfankf1) on

‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन की शुरूआत में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ही पहले गेस्ट थे जो शो पर नजर आये थे. वहीं अब दीपिका करीब एक साल बाद शो पर फिल्म को प्रमोट करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- B’DAY SPL: मां ट्रेवल एजेंट तो बहन गोल्फर, जानें दीपिका से जुड़े ये FACTS

बता दें, दीपिका पादुकोण की 10 जनवरी को फिल्म छपाक रिलीज हो रही है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस्ड फिल्म है. वहीं इस फिल्म के साथ बौक्स औफिस पर एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की फिल्म तानाजी भी रिलीज होगी.

घूंघट को लेकर ट्रोल करने वालों को मोहेना कुमारी का करारा जवाब, जानें क्या कहा

टीवी इंडस्ट्री से दूर हो चुकीं एक्ट्रेस मोहेना सिंह अक्सर अपनी फोटोज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. कुछ महिनों पहले रीवा की राजकुमारी मोहेना सिंह ने राजपूती रस्मों-रिवाज से शादी की है. मोहेना की शादी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें फैंस ने काफी कमेंट करते हुए बधाई भी थी. वहीं कुछ लोगों ने मोहेना के वेडिंग लुक को ट्रोल करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब मोहेना ने इस ट्रोलिंग का बेहद करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

राजस्थानी लुक में आईं थी मोहेना नजर

मोहेना कुमारी शादी में ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक में नजर आई थीं. शेयर की गई फोटोज में मोहेना अपने पति और परिवार के साथ पोज देते नजर आई थीं. इसी के साथ लाल रंग के शादी के जोड़े में मोहेना ने लंबा सा घूंघट निकालकर अपना चेहरा ढ़क रखा था.

 

View this post on Instagram

 

The pillar of my identity. The Root of my existence. My Father. You are my everything. @maharaja_rewa Photography @shrirangswarge

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- सगाई से लेकर विदाई तक कुछ यूं थे मोहेना के जलवे, देखें फोटोज

सोशल मीडिया पर बना मोहेना का मजाक

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह फोटोज आने के बाद से ही लोगों ने मोहेना कुमारी का मजाक बनानी शुरू कर दिया. हर कोई ट्रोल करते हुए मोहेना से बस एक ही सवाल पूछ रहा था कि, आखिर किस वजह से मोहेना कुमारी ने अपने चेहरे को छिपा रखा है.

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

mohena-comments

शादी के बाद अब जाकर मोहेना ने उनके घूंघट लेने वाली फोटो का लोगों को जवाब दे दिया है. ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए मोहेना कुमारी ने लिखा, किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलने से पहले ये समझना जरुरी है कि, आखिर चल क्या रहा है.  घूंघट रखना हम राजपुताना लोगों की शान होती है. हमारे अलावा क्रिश्चियन भी शादी के वक्त अपना चेहरा ढ़ककर रखते हैं यही चीज मुस्लिम समाज के लोग भी करते हैं. अगर मैं मेरे कल्चर को फौलो कर रही हूं तो इसमें गलत क्या है. इसी के साथ मोहेना ने यह बात भी साफ की कि, मुझे किसी ने भी घूंघट रखने के लिए फोर्स नहीं किया है. घूंघट मैंने अपनी मर्जी से रखा है. शादी के समय यह राजपुताना रिवाज है. जिसको निभाने में मुझको गर्व है.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं

बता दें, मोहेना डांस रियलिटी शो के साथ पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने शादी का ऐलान करते हुए कहा था कि वह अब आगे टीवी में काम नही करेंगी.

छोटी सरदारनी: देखिए पर्दे के पीछे कैसा है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में मां-बेटी यानी मेहर और कुलवंत कौर के बीच तकरार और दूरियां देखने को मिलती है. लेकिन पर्दे के पीछे मेहर और कुलवंत कौर का रिश्ता बहुत अलग है. दोनों सेट पर मस्ती कम नहीं होने देती. आइए आपको बताते हैं कैसे पर्दे के पीछे मस्ती करती नजर आती है मां-बेटी की ये जोड़ी…

 मजबूत है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

जैसा कि हम शो में देखते हैं कि कुलवंत कौर के लिए मेहर के दिल में अपने प्यार मानव को मारने की वजह से खटास है. वहीं पर्दे के पीछे दोनों एक दूसरे के साथ एकदम अलग हैं. कुलवंत और मेहर के बीच का पर्दे के पीछे रिश्ता काफी मजबूत है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

एक साथ लंच करती हैं मेहर और कुलवंत

meher

अलग-अलग सेट पर शूटिंग करने के बावजूद मेहर और कुलवंत कोशिश करते हैं कि जब भी मिले वह एक साथ लंच करें.

मेहर के डौगी से मिलने सेट पर जाती हैं कुलवंत

हाल ही में मेहर ने अपने साथ सेट पर कम्पनी देने के लिए एक छोटा सा डौगी लिया है, जो सेट पर सभी स्टार्स का लाडला है. वहीं कुलवंत कौर को जब भी वक्त मिलता है तो वह मौका निकालते ही उससे मिलने के बहाने मेहर के सेट पर पहुंच जाती हैं.

बेहद खास है सीनियर और जूनियर का ये रिश्ता 

meher-with-doggi

सेट पर कुलवंत कौर सीनियर एक्टर होते हुए भी सभी को-एक्टर का ख्याल रखती हैं और बाकी एक्टर्स भी उनका सम्मान करते हैं. वहीं मेहर भी कुलवंत कौर का ख्याल रखती हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वक्त निकाल लेती हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: नए साल में देखना ना भूलें मेहर और सरब का फिल्मी अवतार

अब देखना है कि शो में इस मां-बेटी की दूरी कब खत्म होती है? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

नए साल के स्टाइलिश मेकअप ट्रेंड्स

मेकअप का उपयोग अगर हम सही तरीके से करें तो न केवल यह हमारे व्यक्तित्व को निखारता है बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. फैशन के साथसाथ मेकअप के तरीकों में भी काफी बदलाव आ रहे है. इस बार नए साल पर आप भी अपनाएं कुछ नए मेकअप ट्रेड्स. नए ट्रेंड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलौजी के किशोर थिरानी…

1. नीयोन ब्राइट आईज

लुभावनी आंखों के लिए 2 अलगअलग रंगों के प्रयोग से मेकअप कीजिये. एक रंग पलकों के ऊपर और दूसरा नीचे की ओऱ लगाइये. आप चाहें तो सिर्फ एक ही रंग का उपयोग पलकों के दोनों ओर भी कर सकती हैं. नियोन स्टाईल मेकअप उन फैशन प्रेमियों के बीच बहुत मशहूर है जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरते और पॉपअप रंगों की ओर आकर्षित होते हैं. नियोन जैसे चमकीले रंग आप के लुक में एक स्पार्किंग एलिमेंट डालते हैं और आप के चेहरे को खूबसूरत बनाते है.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट शेपिंग के नए तरीके

2. मैटेलिक साटन आईज :

यह आंखों के स्मोकी मेकअप का आधुनिक तरीका है. अपने लुक को सिंपल और क्लासी बनाए रखने के लिए आज भी लोगों की पहली पसंद मैटेलिक साटन स्मोकी आईज बनी हुई है. मेटैलिक साटन आईज झिलमिलाती और हल्के रंग के आउटफिटस  के साथ बहुत शानदार लगती है. आंखो को स्मोकी लुक देने के लिए शिमर और मैट दोनों का सम्मिलित उपयोग करें. लोग आमतौर पर इस लुक को तब पसंद करते हैं जब उन्हें रात में किसी पार्टी को अटेंड करने के लिए जाना होता है क्यों कि पार्टी में उपयोग होने वाले लाईट्स आप के लुक को निखारते हैं.

3. कैट आईज

2020 में आप एक अलग शैली में तैयार होने के लिए कैट आईज का उपयोग कर सकती हैं. यह क्लासिक और बीते दौर के लुक्स को वापस लाने की कोशिश है. कैट-आई लुक उन लोगों के बीच ट्रेंडिंग और फेमस है जो अपनी आंखों को नुकीला और बड़ा दिखाना चाहती है. कैट आई लुक, मेट्रो लुक की याद दिलाता है जिसे टीवी अभिनेत्रियां काफी पसंद करती थी. कैट आईज लुक कुछ नए वैरायटी के साथ वापस ट्रेंड में आ गया है.

4. डेवी लिप्स

प्राकृतिक, स्वस्थ, चमकदार होंठो का दौर वापस आ गया है. हल्के, आईसी शेड्स, त्वचा के रंग को मैच करता मैट कलर और ग्लॉसी पलकों के साथ जब आप तैयार होती हैं तो लोगों की नजरें आप पर ठहर जाती हैं.

5. एक्सेसरीज

सितारे, मोती और अन्य एक्सेसरीज जैसे जिपर, पाइपिंग या लेस का उपयोग कर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं. इन का उपयोग कपड़ों, जूतों के साथसाथ आप ओवरऑल फैशनेबल दिखने के लिए कर सकती हैं.

6. क्लासिक बोल्ड लिप्स

किसी पार्टी सब से अलग दिखने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत नहीं है. अच्छे ब्रोस्, कंसीलर और गहरे लाल रंग का बेहतर उपयोग आप को पार्टी के लिए रेडी कर देगा. ब्राइट और बोल्ड लिप्स के माध्यम से आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लोगों के सामने ला सकती हैं. लाल, गुलाबी, नारंगी के साथसाथ बैंगनी और काले कलर की लिपिस्टिक का भी उपयोग कर सकती हैं.

7. मल्टी-स्टिक्स

यह कलर करेक्टर आप की आँखों, होंठों और गालों को सुंदर बनाता हैं. शानदार और फ्लॉलेस लुक पाने के लिए मल्टी-स्टिक मेकअप टूल आप की बहुत मदद करेगा. मल्टी स्टिक्स आईशैडो, लिपस्टिक या ब्लशर के रूप में उपलब्ध हैं जो मात्र एक मिनट में आप के मेकअप को सुधारने के साथसाथ आप को नेचुरल औऱ फ्रेश लुक पाने में काफी उपयोगी साबित होगा .

8. आइब्रो ऑन पॉइंट

बिना नीडल्स के उपयोग के यह शानदार भौंहे पाने का एक अर्द्ध स्थाई उपचार है. अच्छी और शेप्ड आईब्रो आप की आंखों का आकार बढ़ाती है और चेहरे को एक बेहतर शेप दे कर उसे खूबसुरत बनाती है.

9. विज़िबल लिप-लाइनर

90 के दौर के इस लुक को 2019 में लोगों ने खुब पसंद किया. 2020 में भी यह लुक खुब धूम मचाएगा. विज़िबल लिप लाइनर मेकअप बीते दौर के शानदार मेकअप्स की याद दिलाता है.  90 के दौर का मेकअप अब फैशन के आधुनिक युग में कुछ बदलावों के साथ फिर से चलन में वापस आ गया है.

10. क्लीन मैनीक्योर

मैनीक्योर के जरिए आप अपने नाखून सुंदर बना सकती है. इस विधि में नाखून को सेट करने और मजबूत करने के लिए प्राकृतिक केराटिन का भी उपयोग होता है. हाथ की मालिश, क्यूटिकल ट्रीटमेंट, क्लिपिंग, फाइलिंग, शेपिंग, पुशिंग, एक्सफोलिएशन, वैक्स ट्रीटमेंट, बफिंग, ड्रिप ड्राई, नेल ग्रूमिंग और नेल पॉलिश या नेल आर्ट आदि के माध्यम से आप नाखूनों को खूबसुरत बना सकती हैं.

11. नो मेकअप लुक:

फैशन और मेकअप के बदलते दौर के साथ लोग नो-मेकअप लुक को तरजीह दी जा रही है. लोग मेकअप करना पसंद करते हैं लेकिन दूसरी ओर वे यह भी चाहते हैं कि उन का लुक ओवररेटेड न लगे. नो-मेकअप लुक आप को एक सिंपल और सेटल लुक देता है जो किसी भी आउटफिट या मौके पर आप को शानदार लुक प्रदान करता है.

12. न्यूड मेकअप-

न्यूड मेकअप लुक, नेचुरल स्किन टोन से मिलता-जुलता है, जिससे मेकअप-फ्री और सिंगल-टोन्ड कलर स्कीम का भ्रम पैदा होता है. न्यूड मेकअप क्रीम और भूरे रंग के स्पेक्ट्रम के करीब दिखता है.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

13. स्पार्कल और ग्लिटर-

आंखों पर स्पार्कल और ग्लिटर लगाने का चलन एक मजेदार ट्रेंड बन गया है. ग्लिटरी टच उपयोग करने वालों को ड्रामा और पॉप लुक देता है. मेकअप और ग्लिटर्स लगाने से पहले इस का ज्यादा उपयोग करने से सावधान रहें क्यों कि ओवर प्लेसमेंट आप को मेस्सी लुक दे सकता है.

14. स्मोकी आईज –

आज लोगों के बीच स्मोकी आईज सब से ज्यादा ट्रेंडिंग और स्ट्राइकिंग मेकअप लुक है. स्मोकी आईज लुक के लिए आप लाइट, डार्क और वार्म जैसे तीन रंगों का चयन कर सकते हैं.  स्मोकी आईज के लिए  ग्रे और ब्लैक का होना ज़रूरी नहीं है. आप वार्म ब्राउन रंग के, ऑरेंज और गोल्ड्स ,या ब्लू और ग्रीन का उपयोग कर सकती हैं. स्मोकी आईज सभी प्रकार के ऑउटफिट्स के सूट करता हैं.

15. फ्लोटिंग लाइनर-

विंग्ड लाइनर के बाद, फ्लोटिंग लाइनर अब हमारी आंखों को नया लुक देने के कारण आज  ट्रेंड में है. फ्लोटिंग आईलाइनर लैश लाइन के बजाय आंखों की क्रीज के साथ खींची गई ग्राफिक लाइन को कहा जाता है. इस लुक को पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें – अपनी ठुड्डी को ऊपर रखें लेकिन अपने आईने में नीचे देखें ताकि आप को अपने आंखो के बारे में स्पष्ट जानकारी हो क्यों कि अगर यह बहुत अधिक लग जाता है तो आप अजीब दिखेंगी और यदि यह बहुत कम लगता है तो इस लाईन को नहीं देख पाएंगी.

16. वाटरकलर आईशैडो-

वाटरकलर आईशैडो मेकअप वर्ल्ड में वापसी कर रहा हैं, औऱ साथ ही ट्रेंड में भी बना हुआ हैं.  हम हल्के ग्रीन, स्काई ब्लू और ऑरेंज  जैसे निम्नलिखित रंगों का उपयोग कर के आंखों के आसपास वाटर कलर शेड्स बना सकते हैं. इस लुक को प्राप्त करने के लिए आप एक ही बेस के साथ 2 कलर्स का उपयोग कर सकती हैं ताकि आप एक शानदार लुक पा सकें.

17. मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक-

बोल्ड, मोनोक्रोमैटिक मेकअप का चलन वापस आ गया है. मोनोक्रोम मेकअप आंखों, होठों और आप के द्वारा पहने गए आउटफिट के शेड्स को मैच करने की कला है.

18. हैवी लोअर लाइनर-

हैवी लोअर लाइनर स्टाइल कूल और इंटेंस दोनों लगता है. इस के लिए आंखो के नीचे काजल या लाइनर की एक्स्ट्रा लाइन लगाएं ताकि यह मोटा और चौड़ा लुक दे. हम रंगों के साथ प्रयोग कर के फंकी और पॉप-स्टार लुक जैसे भी लुक पा सकतें हैं.

19. व्हाइट लाइनर-

यदि आप एक कैज़ुअल पार्टी या इनफॉर्मल मीटिंग के लिए जा रही हैं तो आप बस सफेद लाइनर के हल्के शेड का उपयोग कर अपने लुक को नयापन दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दी में बालों को दें हीलिंग पावर

20. मिसमैच आईशैडो-

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हैं, तो यह 2020 का मेकअप ट्रेंड आप के लिए है. सिर्फ एक आईशैडो के रंग के साथ चिपके रहने के बजाय आप अपने दोनो आंखों पर विभिन्न रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी आंखो पर दो रंगों का उपयोग कर सकती है जो एक दूसरे से अलग हों  या बोल्ड और ग्लैमरस लुक पाने के लिए दो समान रंगों का चयन कर के थोड़ा बहुत ही अलग हों.

21. रोज़ी चीक्स –

इस मेकअप को उपयोग करने से पहले आप को केवल दो चीजों पर विचार करना होगा: आप की स्किन टोन और स्किन टाइप. लोग आमतौर पर अपने मेकअप के साथ ब्लश का उपयोग करने की उपेक्षा करते हैं लेकिन यह वास्तव में आप के लुक बढ़ाने मे मदद कर सकता है.

WELCOME 2020: ट्राय करें इस साल ये ज्वैलरी ट्रेंड्स

शादी विवाह का मौसम हो या फिर न्यू ईयर सेलिब्रेशन, कोई पार्टी हो या फॅमिली गैदरिंग हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह सब से खूबसूरत दिखे. खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं आभूषण. महिलाएं भले ही कामयाबी के झंडे गाड़ रही हों मगर वे अपनी परम्पराओं से भी जुड़ी रहना चाहती हैं. आइये जानते हैं टाइटन कंपनी लिमिटेड की चीफ डिजाइनर औफिसर रेवती कांत से आधुनिकता और परम्पराओं के मेल को परिभाषित करती ज्वेलरीज के नए ट्रेंड्स के बारे में;

1. कुंदन और पोल्की रेंज

चैण्डेलियर्स और रत्नजडित खिड़कियों के आकर्षण से प्रेरित कुंदन और पोल्की ज्वैलरी रेंज किसी भी परिधान को आकर्षक लुक देने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें- रियलिटी शो के सेट पर मल्टी कलर साड़ी में दीपिका पादुकोण का दिखा बेहतरीन

2. मीनाकारी किये हुए चटख रंगों वाले गहने

इन में आधुनिकता के स्पर्श के साथ परम्पराओं का खूबसूरत सम्मिश्रण देखा जा सकता है. आधुनिक सिल्हौटी के मीना पेंटिंग की परंपरागत कलात्मकता के साथ सजे ये आभूषण बहुत खूबसूरत लगते हैं.

3. चमचमाते रत्नों की चमक

परंपरागत माणिक और पन्नों के अलावा रोज क़्वार्टज , एक्वेमराइन्स और टैनाजेनाइट्स जैसे कलरफुल ज्वेलरी ट्रेंड में हैं.

4. डिटैचेबल ज्वैलरी

आज कल नेकलेस की मॉडुलर रेंज भी पसंद की जा रही है जिन्हे छोटेछोटे पीसेज़ में अलग किया जा सकता है और बाद में इन का उपयोग किया जा सकता है. इस से आप इसे पहनने का आनंद एक बार ही नहीं कई वर्षों तक कर सकती हैं. इन अलेबोरेट नेकलेसेज़ को छोटेछोटे चोकर्स, नेकलेस हाथफूल, ब्रेसलेट्स और मांगटिका के रूप में पहना जा सकता है. डिटैचेबल ज्वेलरी सिर्फ नेकलेस ही नहीं अलेबोरेट झुमके भी हैं जिन्हे छोटे स्टड्स के रूप में या झुमके के रूप में पहना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- फैशन का नया पैमाना बन रहा है खादी

5. लेयरिंग के जरिये शाही स्पर्श

रॉयल लुक के लिए आज कल बेशकीमती रत्नों के लेयर्स , बारीक कारीगरी से तैयार किये गए गोल्ड, नजाकत भरे एनामेल पैटर्न्स और पर्ल हैंगिंग्स पसंद किये जा रहे हैं. मल्टी लेयर्ड हरम्स की मदद से आप टोर्सो को लम्बा कर सकती हैं जिस से आप की खूबसूरती बढ़ जाती है.

ये शादी… जनहित में जारी

सब से पहले तो शादी के सीजन की ढेर सारी शुभकामनाएं. पहले सोचते हैं शादी कब होगी, शादी कब होगी और फिर जब हो जाती है तो डायरी ले कर बैठ जाते हैं कि खर्चा कितना होगा. हम जानबू झ कर अपना सिरदर्द बढ़ाते हैं खुशी के इस मौके पर. फुजूलखर्ची और दिखावे की वजह से. सम झना होगा कि न सिर्फ हम फुजूलखर्ची करते हैं, बल्कि ऐन्वायरमैंट को भी नुकसान पहुचाते हैं. तो चलिए इस शादी के सीजन करते हैं ऐसी शादी जो हो जनहित में जारी.

खाना वेस्ट न करें

शादी में खाने का मीनू कम से कम होना चाहिए. ज्यादा वैराइटी खाना वेस्ट होने का एक कारण है. सम झना होगा कि कई सारे लोग भूखे सोते हैं हमारे ही देश, हमारे ही शहर में और हम अपनी खुशियों में खाना वेस्ट करते हैं.

अगर आप को लग रहा है कि खाना बचेगा तो कई सारे ऐसे एनजीओ हैं जो बचा हुआ खाना शादियों से ले कर जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं. जैसे: रौबिनहुड आर्मी, फीडिंग इंडिया आदि.

ये भी पढ़ें- घटते फासले बढ़ती नाराजगी

आमंत्रण

सम झना होगा इस बात को लोग उस कार्ड की वजह से नहीं आते हैं, बल्कि उस भाव की वजह से आते हैं जिस से हम

बुलाते हैं. कार्ड में पैसा और कागज दोनों बरबाद होते हैं. आप को जान कर हैरानी होगी कि भोपाल के कनकने परिवार ने कार्ड्स की जगह 400 परिवारों को गमले दिए जिन पर दूल्हादुलहन का नाम और शादी का वेन्यू लिखा हुआ था… हुई न यह शादी जनहित में जारी.

डिजाइनर ड्रैसेज

इस में तो खर्चा कितना होगा कोई लिमिट नहीं और कड़वा सच यह है कि वे ड्रैसेज कितनी बार काम आती हैं. यह हम भी जानते हैं. यह शर्म की बात नहीं, बल्कि सम झदारी है यदि हम कम से कम शादी के दिन पहने जाने वाले भारीभरकम कपड़ों को रैंट पर लें और हजारों रुपए बचाएं.

लिकर फ्री वैडिंग

हम शास्त्रों को ध्यान में रखते हुए शादी में परंपराओं को निभाते हैं. फिर शादी जैसे शुभ कार्य में शराब का प्रचलन इतना आम क्यों और कैसे हो गया है? कई बार खबरें आती हैं शादी से लौटे और ऐक्सीडैंट हो गया. ड्रिंक ऐंड ड्राइव के केसेज शादियों में भी सुनने को मिल जाते हैं.

डैस्टिनेशन वैडिंग

यह एक और हमारा बनाया हुआ पैसों में आग लगाने का तरीका है. मानते हैं कि जिंदगी में एक बार आता है शादी का यह मौका और सभी का अपनी खुशी इजहार करने का तरीका अलग होता है. तो अगर आप को अपने शहर से दूर जा कर शादी करना ही है तो अपने मध्य प्रदेश टूरिज्म को बढ़ावा दीजिए. मेहमानों को भी मध्य प्रदेश को करीब से जानने दीजिए और प्रदेश की इकौनौमी में हिस्सेदारी दीजिए.

ये भी पढ़ें- नया साल कुछ पुराने संकल्पों के साथ करिए कुछ नया और शानदार

मेहमानों के लिए खास

अब जरा आप ध्यान दें अगर आप जा रही हैं शादी अटैंड करने तो बुके (फूल) तो बिलकुल न ले जाएं. यह पूरी तरह से वेस्ट है फूलों की और साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल और उपयोग के हिसाब से जीरो. आप पौधे गिफ्ट करिए. लंबे समय तक साथ रहेंगे आप के प्यार और आशीर्वाद के तौर पर.

लाइट, साउंड और बरबादी

शादियों में भी सैलिब्रेशन के नाम पर इतना लाउड म्यूजिक क्यों होता है सम झ नहीं आता. आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो शहनाई होनी चाहिए. उन कलाकारों को भी मंच मिलेगा. और पटाखे सिवा शोर के कुछ और नहीं. कितने पक्षी इन पटाखों की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं.

अब बस यही कहेंगे कि शादी की खुशी दिखावे और फुजूलखर्ची में नहीं, रिश्तेदारों के सालों बाद मिलने में, बड़ों के आशीर्वाद में और वो 4-5 दिन होने वाले हंसीठहाकों में है.

तो क्या सोचा आप ने? कैसे होगी आप के घर में शादी? जनहित में जारी? जरूर बताएं मेरे फेसबुक पेज आरजे पिहू पर और साथ ही बताएं आगे किस बारे में आप चाहती हैं मैं आप से बात करूं.

तो बस खुश रहिए, मुसकराते रहिए, अपना खयाल रखिए, अपने शहर का खयाल रखिए. पढ़ते रहिए गृहशोभा और सुनिए 92.7 बिग एफ एम… धुन बदल के तो देखो.

ये भी पढ़ें- घरेलू हिंसा : सहें नहीं आवाज उठाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें