जानें किन वजहों से होती है वेजाइना में इचिंग

लड़कियां हों या महिलाएं, वैजाइना के बाहरी या अंदरूनी हिस्से में अक्सर इचिंग यानी कि खुजली होने लगती है जो काफी बेचैन करने वाली होती है. यह खुजली जब तक खत्म नहीं होती, परेशान करती रहती है. लड़कियों को इसके बारे में किसी से बात करने में भी संकोच होता है और सबके सामने खुजाना खराब लगता है और न खुजाओ तो यह और परेशान करती है. ऐसे में क्या यह ईस्ट इंफेक्शन है, यह कैसे हुआ, इसे कैसे ठीक करें जैसे सवाल सभी के मन में आने लाजिमी ही हैं, लेकिन सभी महिलाओं को पता होना चाहिए कि वैजाइना में होने वाली खुजली हमेशा ईस्ट इंफेक्शन से ही नहीं होती. इसकी दूसरी भी कई वजहें होती हैं. आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि इस खुजली की असल वजह क्या है. वैजाइना में होने वाली यह खुजली एक रेजर से होने वाले इरिटेशन जैसी हार्मलेस भी हो सकती है जबकि एसटीडी (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़) जैसी खतरनाक भी हो सकती है. इसलिए इसके पीछे की असली वजह जानकर उसका इलाज कराना बेहद जरूरी है.

1. लाइफस्टाइल की वजह से खुजली

अगर आपको वैजाइना के बाहरी हिस्से में खुजली और लाली महसूस हो रही है तो यह एक किस्म का स्किन इंफेक्शन हो सकता है और इसकी वजह रेजर, कसी हुई पेंटी या आपको आनेवाला पसीना भी हो सकता है. हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह कोई खतरनाक इंफेक्शन तो नहीं है, आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. उनके बताए टेस्ट निगेटिव आएं, तभी यह कहा जा सकता है कि यह स्किन इंफेक्शन की वजह से है. इससे बचने के लिए आपको हर पांच इस्तेमाल के बाद अपना रेजर बदल देना चाहिए. रात को सोते वक्त कसी पेंटी की जगह कुछ ढीला- ढाला कपड़ा पहनना चाहिए और पसीने से तरबतर होने के बाद नहाकर तुरंत अपने कपड़े बदल लेने चाहिए. इसके अलावा अपने वैजाइना क्षेत्र को गीला नहीं, बल्कि सूखा रखना चाहिए. अगर फिर भी खुजली बरकरार रहे तो इस पर वैसलीन या फिर नारियल का तेल रोजाना लगाया जाना चाहिए, जरूर आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इलाज से पहले जानें आखिर क्यों होती है एलर्जी

2. सेक्स से होने वाली खुजली

अगर आपने पिछली बार सेक्स करते वक्त कोई नया लुब्रिकेंट इस्तेमाल किया है, तो यह भी आपकी खुजली की वजह हो सकता है. डौक्टरों का कहना है कि कई लुब्रिकेंट्स में मौजूद एल्कोहल या लेटेक्स अक्सर वैजाइना में परेशानी और एलर्जी का सबब बन जाता है. इसके अलावा कई बार अगर आप बिना लुब्रिकेशन के सेक्स करते हैं तो भी बार- बार की रगड़ की वजह से आपको इरिटेशन या खुजली महसूस हो सकती है. इस बारे में डॉक्टर का सुझाव है कि आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट की जगह आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन नारियल का तेल तब इस्तेमाल न करे, जब आप कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हों, क्योंकि नारियल तेल की वजह से कंडोम ब्रेक भी हो सकता है. ऐसे में आप बिना खुशबू वाला वौटर बेस्ड कंडोम का ही चुनाव करें.

3. मेनोपौज के दौरान होने वाली खुजली

ऐसा समय जब आपका एस्ट्रोजेन स्तर काफी कम हो जाता है, यानी कि आपका मेनोपौज का समय, तब आपकी वैजाइना का पीएच बैलेंस भी बदल जाता है. ऐसे में वैजाइना की दीवारें पतली और ड्राई हो जाती हैं जो आमतौर पर खुजली का भी कारण बन जाता है. इसे वैजाइनल एट्रौफी कहा जाता है. इसके प्रमुख लक्षणों में खुजली, इरिटेशन और सेक्स में दर्द होते हैं. इसके इलाज के लिए आपको अपने डौक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है. उनकी सुझाई हुई दवाओं से ही आपको आराम मिलेगा.

4. साबुन से होने वाली खुजली

शायद आपको पता नहीं होगा कि वैजाइना में सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए. इससे वैजाइना का नेचुरल बैक्टीरियल बैलेंस बिगड़ सकता है. और कई बार डूश (सफाई के लिए पानी के जेट का इस्तेमाल) से भी वैजाइना की खुजली हो सकती है. इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि वैजाइना एरिया में इस्तेमाल किये जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स ऐसे होने चाहिए, जिनमें कोई खुशबू न हो. इन प्रोडक्ट्स से वैजाइना का बैक्टीरिया बैलेंस गड़बड़ा जाता है. इसके अलावा वैजाइना को अंदर से सफाई की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह खुद ही अपनी सफाई करती है. वैजाइना की अपनी एक खुशबू होती है, अगर उसकी जगह आपको कोई और गंध आने लगे तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

5. बैक्टीरियल वैजिनोसिस से खुजली

बैक्टीरियल वैजिनोसिस वैजाइना का काफी कौमन इंफेक्शन होता है और बैक्टीरिया के इनफ्लेमेशन से होता है. यह किसी भी उम्र वाली महिला को हो सकता है, लेकिन रिप्रोडक्टिव एज यानि कि 25 से 35 साल की महिलाओं को ज्यादा होता है. ऐसे में डूश या बिना प्रोकेक्शन के किया जाने वाला सेक्स इसे बढ़ा सकते हैं. इसमें खुजली के साथ- साथ ग्रे कलर का डिस्चार्ज भी आता है, जिसमें मछली जैसी गंध हो. अगर आपको भी कुछ ऐसे ही लक्षण प्रतीत हों तो तुरंत अपने डौक्टर की सलाह लें. बैक्टीरियल वैजिनोसिस का इंफेक्शन एंटीबायोटिक या प्रोबायोटिक दवाओं से ही खत्म होता है.

ये भी पढ़ें- मामूली जख्मों के लिए ट्राय करें ये होममेड टिप्स

6. अगर ईस्ट इंफेक्शन ही हो तो…?

अगर आपको पहली बार ईस्ट इंफेक्शन होने जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो आपको अपने डौक्टर से मिलना चाहिए, ताकि किसी खतरनाक इंफेक्शन होने की आशंका न रहे. ईस्ट इंफेक्शन का पता लगने के बाद डौक्टर आपको दवाएं देंगे. ईस्ट इंफेक्शन के लक्षणों में वैजाइना की जलन और खुजली (सेक्स और पेशाब करने के दौरान), वैजाइना के रैश और बिना गंध वाला पनीर जैसा डिस्चार्ज या फिर पानी जैसा डिस्चार्ज शामिल है.

चेतावनी – वैजाइना में किसी भी तरतह की खुजली होने पर सबसे पहले अपने डौक्टर से मिलकर इंफेक्शन का पता जरूर लगा लें. जब आपका डौक्टर इस खुजली के कारणों के बारे में बता दे, तब उसकी सलाह से ही अपना घरेलू इलाज करें.

मासूमों की जिंदगी में फरिश्ता बनकर आया शिक्षक

महात्मा गांधी कहते थे … ईच वन टीच वन. महात्मा गांधी के इस फलसफे को अपने जीवन में आत्मसात कर चुके दिल्ली में परचून की दुकान चलाने वाले राजेश हर उस बच्चें को शिक्षित करने की मुहिम चला रहे हैं जिनकी आंखों में भविष्य के सपने तो हैं लेकिन उन सपनों को पूरा करने का साधन और रास्ता नहीं. “फ्री स्कूल अंडर द ब्रिज” के नाम से ये स्कूल बिल्कुल फ्री हैं.

राजेश कुमार शर्मा यमुना बैंक के पुल के नीचे झुग्गी के बच्चों को पढ़ाते हैं. राजेश ने दो बच्चों को पढ़ाने से इसकी शुरुआत की थी. जिसकी संख्या आज 300 तक पहुंच गई है. राजेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, “किसी वजह परेशान होने की वजह से वो यमुना बैंक के पास घुमने गए थे जहां उन्होंने दो बच्चों को धूल-मिट्टी में खेलते हुए देखा. उन्होंने बताया कि उन बच्चों के पास पूरे कपड़े भी नही थे. उन्होंने उन बच्चों के मां-बाप से बात करने की कोशिश की पर उन्होंने कहा कि पढ़ाना तो हम चाहते है पर पेट भरने के लिए खाना पहले जरूरी है और हमारे पास इतने पैसे नहीं है. राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें लगा कि इन बच्चों के लिए अगर दिन का एक घंटा भी हम दे तो इनकी जिदंगी सवंर जाएगी.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास की चपेट में जानवर भी

दिल्ली में रोज़गार की तलाश में आए गरीब परिवारों के बच्चे अक्सर 2 वक्त की रोटी के लिए अपने सुनहरे भविष्य का गला घोंट देते हैं. रोज़गार की तलाश या तो उन्हें बाल श्रमिक बना देती हैं या फिर उन्हें कुछ ऐसी आदतें लग जाती हैं जो उन्हें उनके सुनहरे भविष्य से दूर ले जातीं हैं. देश के नौनिहालों के सामने ऐसी स्थिति न आए, इसलिए कुछ लोग फरिश्ते बन कर आते हैं और देश के भावी भविष्य को संवारने में अपना योगदान देते हैं.

राजेश कुमार ने बताया कि, मैंने उनके मां-बाप से बात कि और कहा कि इन जैसे और भी बच्चे हो तो उन्हें भी मैं बढ़ाना चाहूंगा और मैंने एक पेड़ के नीचे बैठकर इन बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे बच्चे बढ़ते चले गए और फिर मेरे साथ और लोग भी बच्चों को फ्री में पढ़ाने के लिए सामने आए.

राजेश कुमार के द्वारा वसंत कुंज में फुटपाथ के किनारे शुरू हुए स्कूल में बच्चे अपना भविष्य संवार रहे हैं. यह स्कूल पिछले 10 वर्षों से चल रहा है. इस स्कूल में आठ शिक्षक जो रोज जिस समय वो पढ़ाने के लिए आ सकते है आकर इन्हें पढ़ाते हैं. यहां पर बच्चे पढ़ते भी हैं और भरपेट खाना भी खाते हैं. ऋचा प्रसांत इस स्कूल को चलाती हैं. ये पहले एक आईटी कंपनी में एचआर डिपार्टमेंट में थीं, लेकिन अब इन गरीब बच्चो के लिए काम कर रही हैं. इस उम्मीद के साथ कि यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा और महात्मा गांधी का ईच वन टीच वन का फलसफा आगे बढ़ता रहेगा.

ये भी पढ़ें- रूढ़ियों की रूकावट अब नहीं

क्या ‘कायरव’ की खातिर ‘कार्तिक’ देगा ‘नायरा’ को तीज का गिफ्ट?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट के कारण फैंस हर दिन एपिसोड का इंतजार करते हैं. ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ के रियूनियन का इंतजार हर कोई कर रहा है. पर आपको आज हम आने वाले एपिसोड में ‘कार्तिक-नायरा’ के बीच आने वाले ट्विस्ट के बारे में बताएंगे..

एक-दूसरे से लड़ते नजर आएंगे ‘कार्तिक-नायरा’

 

View this post on Instagram

 

Precap✨️ #kaira❤️ #yehrishtakyakehelatahai @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by kAiRa❣️ (@kaira__naira_kartik) on

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक-नायरा’ एक-दूसरे से पांच सालों तक दूर रहने की बात पर झगड़ते हैं. ‘कार्तिक-नायरा’ से उसे गलत बात कहने के लिए माफी मांगता है तो ‘नायरा’ भी पांच साल तक दूर रहने के लिए सौरी बोलती है. तभी ‘नायरा’ की नजर जमीन पर एक पड़ी फोटो पर पड़ती है. दरअसल ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी की फोटो पर ‘कायरव’ अपनी फोटो जोड़ देता है. यह देखकर ‘कार्तिक-नायरा’ ‘कायरव’ को खोजने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- पिंक बिकिनी में दिखा ‘प्रेरणा’ का हौट लुक, लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

‘कायरव’ के लिए फिर साथ दिखेंगे दोनों

 

View this post on Instagram

 

Precap✨️ #5september2019 #kaira❤️ #yehrishtakyakehlatahai @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @tanmayrishi

A post shared by kAiRa❣️ (@kaira__naira_kartik) on

‘कायरव’ दोनों को एक कमरे में रोते हुए मिलता है. ‘कायरव’ कहता है कि वह दोनों गंदे हैं और दोनों हमेशा झगड़ते रहते हैं. इस पर ‘नायरा-कार्तिक’ से कहती है कि अब ‘कायरव’ को सच्चाई बता देनी चाहिए, क्योंकि वह बड़ा हो गया है. ‘नायरा’ कहती है कि ‘कार्तिक’ और वह डौक्टर को मिठाई भेजने वाले थे और दोनों भूल गए. बस इसी बात पर लड़ रहे थे. ‘कायरव’ भी ‘नायरा’ की बात मान लेता है.

तीज सेलिब्रेट करती दिखेगी फैमिली

 

View this post on Instagram

 

Kaira throwback dance? Tonight episode scenes✨️ #kaira❤️ #yehrishtakyakehelatahai @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by kAiRa❣️ (@kaira__naira_kartik) on

शो में आगे ‘नायरा’ को उसकी दोस्त ‘लीजा’ ‘टीना’ कहकर पुकारती है. ‘टीना’ नाम सुनकर ‘नायरा’ के होश उड़ जाते हैं. वहीं शो में जल्द ही गोयंका हाउस में तीज का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. जिसमें ‘कायरव’ ‘कार्तिक’ से कहता है कि ‘नायरा’ उसके लिए व्रत रखेगी, तो उन्हें कोई तोहफा देना होगा.

क्या ‘कार्तिक’ देगा ‘नायरा’ को गिफ्ट?

 

View this post on Instagram

 

Precap✨️ #4september2019 #kaira❤️ #yehrishtakyakehelatahai @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @pankhuri313 @tanmayrishi

A post shared by kAiRa❣️ (@kaira__naira_kartik) on

‘कार्तिक’ के हाथों में ‘कंगन’ को देखकर ‘कायरव’ कहता है कि वह मम्मा को पहना दे. ‘नायरा’ कहती है कि बेटा वो मेरे नहीं है, पापा ‘वेदिका’ आंटी के लिए लाए हैं. वहीं पीछे खड़ी ‘वेदिका’ रो रही होती है.

ये भी पढ़ें- रेसलर गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

बता दें, हाल ही में दिखाए गए एपिसोड्स में हमने ‘कार्तिक -वेदिका’ के साथ इंटीमेंट होने का नाटक करके ‘नायरा’ को जलाने का नाटक करता है. वहीं ‘कायरव’ को भी ‘नायरा और कार्तिक’ की सच्चाई के बारे में पता चलने के सीन के बारे में दिखाया गया था.

पिंक बिकिनी में दिखा ‘प्रेरणा’ का हौट लुक, लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ संस्कारी बहू के रूप में नजर आने वाली प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हाल ही में बोल्ड लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. पर खास बात ये है कि फैंस का रिएक्शन के कारण एरिका की ये फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वायरल फोटोज…

बिकिनी में आईं एरिका नजर

हाल में ही एरिका ने एक फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की, जिसमें वह पिंक और ब्लैक कलर की बिकनी पहने हुए नजर आ रही है. इस ग्लैमरस लुक की फोटोज के साथ एरिका ने कैप्शन दिया, ‘नेगेटिविटी को बहा दो और एक नया सुंदर दिन लाएं.’

ये भी पढ़ें- रेसलर गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

 फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

erica

जहां एक तरफ अपनी बिकिनी में एरिका की खूबसूरत फोटोज को उनके फैंस ने सराहा तो वहीं लोगों ने उन्हें वजन बढ़ाने के सलाह दे डाली.

यूजर ने कहा- कुछ खा लिया करो

इस फोटोज को आप देखें तो एरिका काफी पतली लगने के साथ-साथ काफी लंबी लग रही है, जिसके कारण कई निगेटिव कमेंट्स आ रहे है. एक यूजर ने कहा कि कुछ खा लिया करो.

जिराफ से की तुलना

इस तस्वीर में एरिका बेहद लंबी नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- जिराफ जैसी लग रही हो. एक दूसरे ने लिखा- बॉडी में कुछ है भी, खाना खाओ. एक और लिखा- गंदी हड्डी लग रही हो.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘प्रेरणा’ के ‘अनुराग’, देखें फोटोज

पहले भी आ चुकीं हैं बिकिनी में नजर

हाल में ही एरिका मालदीव गई थी, जिसमें भी वह बिकिनी में नजर आईं थी. वहीं एरिका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

बता दें, पार्थ समथान और एरिका के ब्रेकअप के बाद से शो की टीआरपी भी लोगों को एंटरटेन नही कर पा रही है, जिसके कारण शो टीआरपी चार्ट में नीचे आ गया है.

अंधविश्वास की चपेट में जानवर भी

विकास सिंह जब एक पपी को अपने घर में लाए तो पंडित द्वारा पूजा व नामकरण संस्कार कराया गया. उन के पारिवारिक पंडित ने उस का नाम हैप्पी रख कर पूरा आश्वासन दिया कि इस पैट के आने से घर में समृद्धि और खुशियां बढ़ेंगी.

आजकल अखबारों व वैबसाइट्स पर यह एक और अंधविश्वास अपने पैर फैला रहा है, जिस में पैट पेरैंट्स अपने पैट की जन्मकुंडली बनवा कर नामकरण संस्कार करा रहे हैं. कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि अब तक तो इंसान ही इन पंडितों, कुंडलियों, ग्रहदशाओं के चक्रव्यूह में फंसे थे, अब जानवर, पक्षी (जो भी पालतू हो) भी इस चक्रव्यूह में फंस रहे हैं.

अफसोस की बात यह है कि इस अंधविश्वास के जाल में शिक्षित व प्रबुद्ध वर्ग भी अपनी सहमति व खुशी से फंस रहा है, इसे मान्यता दे रहा है.

फ्रीलांस राइटर विभूति तारे ने अपने पैट की कुंडली बनवा नामकरण संस्कार व पूजा की. फिर पार्टी का आयोजन किया. राइटर यानी खुले दिमाग का व्यक्ति जोकि समाज को सही मार्ग सुझाने की शक्ति रखता है. अगर वही यह रास्ता अपनाएगा तो जाग्रति कौन लाएगा?

ज्योतिषियोंपंडितों की चांदी

जब इतने प्रबुद्ध लोग इस कार्य में भाग लेंगे तो पंडित वर्ग नईनई तरकीबों द्वारा भावनात्मक भ्रम फैलाने में सफल होगा ही. अभी तक तो पेरैंट्स अपने बच्चों की कुंडलीजन्मपत्री बनवा कर अनदेखी, अबूझी निश्चिंतता पाने तथा अनदेखे भविष्य की तरफ झांकते आ रहे थे. बच्चे के जन्म के साथ ही पंडित/ज्योतिषी का सहारा, सलाह, पूजाहवन आदि न जाने कब से चले आ रहे हैं. इस पर भी अगर बच्चा मूलों में या दोषी ग्रहों में पैदा हुआ हो तो पूजापाठ, दानदक्षिणा की मात्रा कई गुना बढ़ा कर भावनात्मक खेल खेला जाता है. इसी तरह अब पैट भी इसी घेरे में आ रहे हैं. पालतू को भी ‘बेबी’ की तरह ही कोई कष्ट या परेशानी न हो इस की तरकीबें निकल रही हैं.

ये भी पढ़ें- रूढ़ियों की रूकावट अब नहीं

इमोशनल स्तर पर धंधा पुख्ता करते पंडित

कुंडली द्वारा नामकरण करने से ‘पालतू’ के घर में आने पर खुशियां और संपन्नता आती है. पंडित दीपक गंगेले जोकि पालतू जानवरों का नामकरण करते हैं का दावा है कि वे पैट के जन्मदिवस व जन्म तारीख के आधार पर नाम संस्कार कर ऐसा नाम चुनते हैं जो पालक व पालतू दोनों के लिए शुभता व खुशियां लाए. उन के अनुसार इंसान और जानवर के नामकरण करने में कोई खास अंतर नहीं होता. दोनों के लिए कुंडली बना कर ग्रहदशा का अध्ययन किया जाता है.

मेरी परिचिता सारिका ने अपने ‘पपी’ का विधिवत नामकरण करवा कर पंडित से पूरी विधि से पूजा कराई. पंडित ने औस्कर नाम दे कर दावा किया कि यह परिवार के लिए फलीभूत रहेगा. धनागम होगा, तरक्की होगी आदि. अभी 2 माह भी नहीं बीते थे कि औस्कर सीढि़यों से गिर कर टांग तुड़वा बैठा, जिसे ठीक कराने पर काफी समय व धन लगा.

जब वह 1 साल का हुआ तो तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गया. डाक्टर को उसे ठीक करने में पूरे 6 माह लगे. डाक्टर के चक्करों, औस्कर की सेवा से सारिका व उस के पति दुखी व खिन्न होते रहे. पैट को छोड़ना भी मुमकिन नहीं था. उस की तकलीफ से वे दुखी थे. अब यहां कुंडली व पंडित की वाणी का क्या अर्थ रहा?

यहां स्पष्ट है कि पंडित लोग भावनाओं का खेल खेलते हैं, जितनी ज्यादा औकात उतने ही माल समेटने के तरीके अपनाते हैं.

पैट हौरोस्कोप

लीजा स्टारडस्ट कहती है कि हौरोस्कोप से पैट्स की पर्सनैलिटी, मूड, बिहेवियर आदि का पता लग जाता है. यहां तक कि वह क्या सोच रहा है, क्या फील कर रहा है, उसे कौन सी बीमारी से बचा कर रखना है आदि भी कुंडली से मालूम करना आसान होता है, क्योंकि वह बोल तो सकता नहीं पर और भावनाएं तो उस की भी होती हैं. हर पैट का जौडिएक साइन होता है.

पंडित दीपक गंगेले भी ऐस्ट्रोलौजी के साथसाथ जौडिएक साइन को भी उतना ही महत्त्व देते हैं. हर मामले में पंडित अपनी फीस भी लेता ही है.

एक और तोड़ निकाला गया

अगर पालतू जानवर, पक्षी की जन्मतिथि, समय, दिन, पता न हो और आप उसे घर लाना चाहते हैं तो इस का भी रास्ता है. ज्योतिषियों के अनुसार, जिस घड़ी, समय में ‘पालक’ के घर में पैट का प्रवेश होता है बस वही समय उस की कुंडली बनाने का निश्चित हो जाता है. इसी समय के हिसाब से पूरी गणना कर के नामकरण किया जाता है.

पंडितों, ज्योतिषियों का दावा है कि जैसे इंसान किसी न किसी नक्षत्र में जन्म लेता है और उस का स्वभाव, व्यवहार, भाग्य, स्मृद्धि आदि उसी के अनुसार चालित होते हैं उसी

प्रकार पालतू जानवर की भी ग्रहदशा उस के जन्म के नक्षत्र पर निर्भर होती है.

अत: मनोनुकूल स्थिति व आगे का जीवन पाने के लिए सही व उचित नामकरण आवश्यक होता है, क्योंकि वह पालतू परिवार का हिस्सा बन जाता है और उस के ग्रहों का प्रभाव परिवार पर पड़ता है.

आचार्य अजय द्विवेदी के अनुसार, पालक व पालतू दोनों की कुंडली का मिलान करने से परिवार में आरोग्य व सकारात्मकता युक्त जीवन होता है. यहां तक कि पैट का रंग, ब्रीड, नाम आदि भी तय किया जाता है.

ये भी पढ़ें- साइज नहीं इन का हौसला है प्लस

एक और कदम

अब पुराने नाम जैसे जौकी, टौमी आदि के बजाय, सांस्कृतिक नाम रखे जा रहे हैं जैसे पंडित लोग, ‘अवनि’, ‘अथर्व’, ‘अग्नि’, ‘मोक्ष’ आदि. इन नामों के प्रभाव से जानवर ज्यादा बुद्धिमान व ऊर्जावान होगा. परिवार के लिए शुभता लाएगा. इन नामों के बारे में बता कर पालकवर्ग को पूर्ण संतुष्ट कर, पंडित लोग अपनी धर्म की दुकान को और आगे बढ़ा रहे हैं.

ये बातें स्पष्ट करती हैं कि धर्म की दुकानें नित नए हथकंडों व तरीकों से नएनए अंधविश्वास पैदा कर अपनी साख बढ़ाने में सफल हो रही हैं. अनुयायीवर्ग अंधश्रद्धा में विवेकहीन हो कुंडली, ग्रहदशा आदि के चक्कर में धन व समय दोनों बरबाद कर रहा है. इस तरह तो धर्म के ठेकेदारों की तूती बोलती रहेगी. इसे रोकने के लिए अंधविश्वास का परदा हटाना ही होगा.

अभी तक तो धर्म के ठेकेदारों ने इंसानों पर जन्मपत्री, कुंडली आदि का जाल बिछा रखा था. अब जानवर, पक्षी यानी पैट्स भी इस चक्रव्यूह में फंस रहे हैं. अगर प्रबुद्ध वर्ग अपने पैट्स के लिए पंडितों के चक्कर में पड़ेंगे तो आम जनता भी उन का अनुसरण करेगी. सोचने की बात है कि हम आगे कदम रखने के बजाय पीछे क्यों जा रहे हैं? आज के वैज्ञानिक युग में जब ग्रहों की वास्तविकता का परदाफाश हो चुका है ऐसे में शिक्षितवर्ग को यह कुचक्र समाप्त करने की ओर कदम बढ़ाने ही होंगे.

ये कुंडलियां तो यह साबित करती हैं कि मनुष्यों की कुंडलियां बनाना भी एकदम फ्रौड है, जो हिंदू समाज पर सदियों से थोपा गया है. अब इन में नएनए अध्याय जुड़ रहे हैं, क्योंकि अंधविश्वासी लोगों को हजार तरह के अंधविश्वासों को मानने पर मजबूर किया जाना बहुत आसान है.

ये भी पढ़ें- बच कर रहें ऐसे सैलूनों से

WhatsApp पर आप ब्लौक हुए हो या नहीं, ऐसे लगाएं पता

जीवन के तमाम उलझे सवालों में से एक ये भी है कि क्या मेरे फलां मित्र ने मुझे व्हाट्सऐप पर ब्लौक कर दिया है? अगर आप भी जीवन इस बड़ी गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं तोचलो आज हम आपकी मदद कर देते हैं. दरअसल ब्लौक किए जाने पर व्हाट्सऐप में कुछ फेरबदल आप नोटिस कर पाएंगे और वो बदलाव क्या है इसके बारे में हम बता रहे हैं. अगर आपको लक्षण मिलते हुए दिखाई दें तो समझ लीजिए कि आपको कर दिया गया है ब्लौक.

1. अगर अपने दोस्त का लास्ट सीन या औनलाइन स्टेटस आपको दिखाई नहीं दे रहा तो मुमकिन है कि आप ब्लौक किए जा चुके हैं, लेकिन हो सकता है ऐसा आपके दोस्त ने अपनी प्राइवेसी के चलते किया हो. तो इस लक्षण को नोट कर लें और अगले वाले पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

2. अगर आप अपने दोस्त की डीपी (डिस्पले पिक्चर) और स्टेटस नहीं देख पा रहे हैं तो बात जरा चिंता की है. दरअसल, आपका दोस्त अपनी डीपी तो व्हाट्सऐप से हटा सकता है, लेकिन अगर आपको उसके स्टेटस की जगह कुछ दिखाई नहीं दे रहा तो आप ब्लौक किए जा चुके हैं. यहां स्टेटस से मतलब उस लाइन से है जो डीपी के नीचे दिखाई देती है. लेकिन अगले बदलावों पर नजर और दौड़ा लें और सुनिशचित कर लें कि आप ब्लौक हुए या नहीं.

3. आपके मैसेज भेजने पर अगर मैसेज के बगल में एक ही टिक दिखाई दे तो आप ब्लॉक हो सकते हैं लेकिन कुछ देर इंतजार भी कर के देख लें हो सकता है आपके दोस्त का इंटरनेट उस समय बंद हो, लेकिन लंबे समय तक वो एक टिक दो में ना बदले तो अफसोस अब ब्लौक हैं.

4. अगर अभी तक बताए गए तरीके आपको कन्फ्यूज कर रहे हैं तो आप ब्लौक हैं कि नहीं ये पता करने के दो अचूक उपाए तरीके अपना कर देख सकते हैं. जिनसे काफी हद तक साफ हो जाएगा कि आप ब्लौक हुए हैं या नहीं. दरअसल ब्लौक होने के बाद आप अपने दोस्त को वौइस कौल लगाएं तो कौल मिलेगी नहीं. इसी तरह आप वीडियो कौल भी करके देख सकते हैं. अगर कौल कनेक्ट नहीं होती तो काफी चांस है कि आप ब्लौक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: लीविंग रूम सजाते समय न करें ये गलतियां

5. एक दूसरा तरीका भी है जानने का कि आप ब्लॉक हुए हैं या नहीं. अगर आपको लगता है कि किसी मित्र ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है तो उस दोस्त को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड करके देखें. अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो तय है कि आप ब्लौक किए जा चुके हैं.

हम जानते हैं कि ब्लौक किया जाना है दुखद अनुभव है लेकिन इसके बारे में साफ-साफ पता होना भी जरूरी है. तो अब जब आप जान गए हैं तो चेक कर के देख सकते हैं.

फैमिली के साथ ऐसे स्पेशल बनाएं फेस्टिवल

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फेस्टिवल ही हमें हंसी-खुशी से सराबोर करते हैं पर आजकल फेस्टिवल पर महंगी चीजें खरीदने, महंगी चीजों से घर की सजावट करने और महंगे गिफ्टों के आदानप्रदान को ही अपनी शान समझा जाने लगा है. इन्हीं बेजान वस्तुओं में लोग अपनी खुशी ढूंढ़ने लगे हैं जबकि यह खुशी क्षणिक होती है. ऐसे में अपने परिवार के साथ फेस्टिवल को कैसे मनाया जाए ताकि वह आप और आप के परिवार के लिए यादगार बन जाए और उस की अनुभूति हमेशा आप को गुदगुदाती रहे. आइए हम बताते हैं:

प्राथमिकताओं पर अमल

इस फेस्टिवल पर आप यह जानने की कोशिश करें कि अब तक आप अपनी प्राथमिकताओं पर अमल करने में सफल रहे या नहीं. अगर नहीं तो इस फेस्टिवल पर सब कुछ छोड़ कर अपने परिवार के साथ रहें. इस अवसर पर परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें. परिवार की इस भावना को समझें कि वह बजाय किसी महंगी वस्तु के केवल और केवल आप का साथ चाहता है.

ये भी पढ़ें- आजादी पर भारी शादी

त्योहारों पर प्रियजनों के साथ समय बिताना बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि अपने परिवार से प्यारा और कुछ नहीं होता है. जिन्हें हम दिल से प्यार करते हैं उन के साथ कनैक्ट होने का यह सब से बैस्ट समय होता है. जब हम सारे गिलेशिकवे भुला कर एकसाथ फेस्टिवल मनाते हैं तो उस का आनंद ही कुछ और होता है.

पुरानी यादों को दें नया रंग

पेरैंट्स अपने बच्चों की बचपन की तसवीरों का अलबम बना कर इस फेस्टिवल पर उन्हें भेंट करें. इस से वे अपनी पुरानी यादों से जुड़ेंगे. इस से उन्हें जो खुशी होगी वह आप को और खुशी प्रदान करेगी.

इसी तरह बच्चे भी अपने पेरैंट्स की पुरानी तसवीरों को खोजें. फिर उन्हें फ्रेम करवा कर उन्हें गिफ्ट करें. इस फेस्टिवल पर पेरैंट्स के लिए इस से अच्छा और कोई उपहार नहीं. ऐसे उपहार ही एकदूसरे को भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं.

यादों को संजोएं कुछ ऐसे

अपने बच्चों के पहले खिलौने से ले कर उन के रिपोर्ट कार्ड व कपड़ों तक को संजोएं. फिर उन्हें रैप करा कर बच्चों को गिफ्ट करें. माना कि गुजरा समय भले लौट कर न आता हो. पर आप इन छोटीछोटी चीजों से अपने बच्चों को फ्लैशबैक में पहुंचा कर सुखद अनुभूति दे सकते हैं कि वे बचपन में इन खिलौने से खेलते थे. ये कपड़े पहनते थे, उन के ऐसे मार्क्स आते थे.

बच्चों को उन के पूर्वजों से रूबरू करवाएं

आजकल एकल परिवारों के चलते बच्चे अपने पूर्वजों से अनजान रहते हैं. ऐसे में आप का फर्ज बनता है कि आप इस फेस्टिवल पर उन्हें अपने पूर्वजों से रूबरू होने का मौका दें खास कर बेटा, बहू, दामाद, बेटी, पोतीपोते को कि वे कैसे दिखते थे, उन में क्या खासीयत थी. इस के लिए आप पुरानी तसवीरों को अपडेट कर के उन्हें दें और उन्हें उन की बातें बताएं. अगर कोई पूर्वज अभी जीवित है, तो उन से इन्हें मिलाएं. इस से बच्चे तो खुश होंगे ही. उन से मिल कर बुजुर्गों को भी बहुत खुशी होगी. ऐसा करने से बच्चे भी परिवार के अन्य लोगों से मिल कर उन्हें जान सकेंगे कि हमारे परिवार में कौनकौन है.

ये भी पढें- जरूरी है प्रीमैरिज काउंसलिंग

ईट टुगैदर

अपने परिवार के साथ लंच या डिनर का प्रोग्राम ऐसी जगह बनाएं, जो परिवार के सभी सदस्यों को पसंद हो. ऐसे माहौल में हंसीखुशी के अलावा और कोई बात न हो. एकदूसरे की बातों को सुनें, समझें, रुचियों के बारे में जानें. ऐसा करने से अपनेपन की भावना तो जगेगी ही, साथ ही इन सब बातों के बीच खाने का मजा भी बढ़ जाएगा.

लौंगड्राइव पर जाएं

इस फेस्टिवल पर अपनी खुशियों को आप अपने परिवार को लौंगड्राइव पर ले जा कर पूरी कर सकते हैं. इस से आप का भरपूर मनोरंजन होगा. पूरे परिवार का एकसाथ सफर करना यादगार ट्रिप बन जाएगा, क्योंकि ऐसे मौके कम ही आते हैं जब पूरी फैमिली एकसाथ कहीं जाए.

इस तरह यह फेस्टिवल आप और आप के परिवार के लिए यादगार बन जाएगा और आप इन सुनहरी यादों में सालोंसाल खोए रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: जब न लगे बच्चे का पढ़ाई में मन

वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘नागिन’ के ये प्रिंटेड लहंगे

कलर्स के फेमस शो में ‘नागिन 3’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने सीरियल से लोगों के बीच खासा पौपुलर हो गई हैं. वहीं खास बात ये है कि हाल ही में सुरभि बिग बौस के 13वें सीजन के टीजर में नजर आ रही हैं, जिसके चलते वह अपने फैंस के बीच पौपुलर हो गई हैं. बिग बौस के 13वें सीजन के टीजर में सुरभि सलमान संग ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करती नजर आईं है. सुरभि के हाथों में एक फूलों का गुल्दस्ता और सलमान खान के साथ खड़े होने की खुशी उनके चेहरे पर से साफ झलक रही है. पर आज हम बात उनके लहंगे की करेंगी, जिन्हें पहन कर वह अपने शो नागिन 3 में लोगों को एंटरटेन करती दिखाईं देते हैं.

1. लाइट कलर का प्रिंटेड लहंगा

अगर आप शादी या पार्टी में लाइट कलर का लहंगा ट्राय करना चाहते हैं तो प्रिंटेड लाइट ग्रीन कलर के प्रिंटेड लहंगे के साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज ट्राय करें ये आपके लुक को खूबसूरत और एलीगेंट बनाने के लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

STYLED BY:- @nehaadhvikmahajan . . OUTFIT:- @neerusindia . . JEWELERY:- @adan_creation_ . MUA:- @makeupby_soumyaam

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

ये भी पढ़ें- ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस निया के ये लुक हैं फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

2. peach कलर है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? @makeupbyreshmerchant @anusoru @subisamuel

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

peach कलर आजकल ट्रेंड में है. सूट, साड़ी या हो लहंगा हर कोई peach कलर ही ट्राय कर रहा है. अगर आप भी peach कलर का कोई औप्शन वेडिंग सीजन में ट्राय करना चाहते हैं तो सुरभि का ये peach कलर का प्रिटेंड लहंगा एकदम परफेक्ट है. इस लहंगे के साथ अगर ज्वैलरी क्या पहनें ये सोच रही हैं तो पर्ल या कुंदन की ज्वैलरी इसके साथ परफेक्ट है.

3.  नेट का प्रिटेंड लहंगा है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

#indianwear #indianjewellery #lehngacholi

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो डार्क ग्रे कलर का फ्लौवर प्रिंट लहंगा जरूर ट्राय करें ये लहंगा सिंपल है तो आपको कम्फर्ट का एहसास होगा. साथ ही ज्वैलरी के लिए आप इसके साथ ग्रे कलर के पैटर्न के इयरिंग्स भी ट्राय कर सकते हैं.

4. प्रिंटेड ब्लाउज के साथ फ्रिल लहंगे का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

“Pink” to make everyone wink ?? Outfit @anusoru MUA @cashmakeupartistry

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

अगर आप लहंगा सिंपल रखें और लहंगें का ब्लाउज प्रिटेड रखें तो ये भी एक स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है. वहीं अगर आपको लहंगा सिंपल लग रहा है तो सिंपल लहंगे को ट्रैंडी लुक देने के लिए फ्रिल स्टाइल लुक भी दे सकती हैं ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हीरोइंस से कम नहीं शाहिद की वाइफ मीरा

इलाज से पहले जानें आखिर क्यों होती है एलर्जी

एलर्जी बीमारी ऐसी है जो बीमारी लगती नहीं, लेकिन एक बार लग जाए तो परेशान कर देती है हर व्यक्ति के शरीर की अपनी क्षमता होती है और उसी के अनुरूप वह भारी चीजों के साथ तालमेल बिठा पाता है, लेकिन कुछ तत्व ऐसे होते हैं, जिसके साथ शरीर तालमेल नहीं उठा पाता ऐसे तत्वों को अर्जेंट कहते हैं जो एलर्जी के कारण बनते हैं. अगर आपको खुशबू पसंद नहीं है तो फूलों से भी एलर्जी हो सकती है. धूल मिट्टी पसंद नहीं है तो धूल मिट्टी भी आपकी एलर्जी का कारण बन सकती है. यहां तक कि आपका पालतू जानवर भी आपको एलर्जी की तकलीफ दे सकता है, लेकिन समय पर इसकी पहचान हो जाए तो आप इसे राहत पा सकते हैं. एलर्जी की पहचान समय पर हो जाए तो इसका इलाज भी संभव है कहते हैं कि अब तो इसकी पहचान भी काफी आसान हो गई केवल एक ब्लड टेस्ट से ही पता चल जाता है, कि एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को किस कारण एलर्जी है. यह पता लग जाने के बाद एलर्जी का इलाज काफी आसान हो जाता है. इस इलाज के तहत पीड़ित व्यक्ति को कुछ समय के लिए दवा खानी पड़ती है, जिससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाती है और रोगी की एलर्जी की समस्या भी ठीक हो जाती है. एलर्जी के रोगी को लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखानी चाहिए.

एलर्जी के लक्षण

बौडी पर खुजली चमड़ी का लाल होना लाल दाने होना शरीर के दाने वाली जगह पर सूजन होना एलर्जी होने से एक्जिमा नाम की बीमारी भी हो जाती है, जिससे जोर से खारिश होना यह जगह पर पानी का रिसाव होने लगता है.

ये भी पढ़ें- मामूली जख्मों के लिए ट्राय करें ये होममेड टिप्स

एलर्जी के कारण कुछ लोगों को अस्थमा नाम की बीमारी हो जाती है इस स्थिति में रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है फेफड़ों में सूजन होना यह जलन होना सीखो का आना नाक बंद होना जुखाम होना, गले में तेज जलन और दर्द होना पेट दर्द होना चेहरा हॉट आंखों में सूजन जी मचलाना यह डायरियां खाने में तकलीफ.

कारण

– एलर्जी हमारे दैनिक जीवन में भ्रमण करते हुए हमारे आस-पास के मॉल वातावरण से कई कारणों से हो सकते हैं जैसे पेड़ पौधे धूल मिट्टी पालतू जानवर दवाएं एवं खाने पीने की वस्तुएं आदि.

– एक परिवार के विभिन्न सदस्यों महिला पुरुष बच्चे या वृद्ध को भी विभिन्न वस्तुओं से एलर्जी हो सकती है.

– कुछ को फूलों को छूने से एलर्जी हो सकती हैं.

– दूध दही मांस मछली का सेवन करने से भी एलर्जी हो सकती है.

– पौलिथीन और नायलौन के साथ भी एलर्जी हो सकती है.

– सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग से भी एलर्जी हो सकती है, जबकि कुछ लोगों को दवा के सेवन से भी एलर्जी हो सकती है इसके अतिरिक्त कोबाल्ट निकल एवं क्रोमियम आदि जैसे रसायनों से भी एलर्जी हो जाती है. कई प्रकार की एलर्जी का इलाज दवाइयों से हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बीमारियों को दूर रखने के लिए करें मल्टीग्रेन आटे का इस्तेमाल

रेसलर गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

रियल लाइफ पर रेसलर गीता फोगाट पर बनी फिल्म दंगल लोगों को बीच पौपुलर फिल्म है. हाल ही में गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है, जिसके बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां देने में लग गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके बेबी बंप की कुछ खास फोटोज…

रियल लाइफ में दंगल गर्ल ने ऐसे किया प्रैग्नेंसी का खुलासा

गीता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘मां की खुशी उस समय दोगुनी हो जाती है जब उसे पता चलता है कि, एक नई जिंदगी उसके अंदर पल रही हो. जब आप एक नन्हीं सी धड़कन महसूस करते हैं या फिर आपको महसूस होता है कि, आपको कोई लात मार रहा है… उस समय समझ आता है कि, अब आप अकेले नहीं हो.’

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग क्वौलिटी टाइम बिताती नजर आईं हिना, देखें फोटोज

अपने एक्सपीरियंस को ऐसे किया शेयर

गीता ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा, ‘आप तब तक इस जीवन को नहीं समझ सकते जब तक यह आपका हिस्सा न बन जाए.’ गीता के इस कैप्शन से साफ है कि, वह मां बनने के इस अनुभव के जी कर कितनी खुशी महसूस कर रही हैं.

बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आईं गीता

geeta-pregnancy

हाल ही में किए पोस्ट में गीता ने अपने बेबी बंप की फोटोज शेयर की जिसमें वह बहुत खुश और खूबसूरत नजर आ रहीं थी.

हिना खान ने किया ये कमेंट

geeta

गीता की तस्वीर पर सबसे पहले हिना खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गीता आपको और पवन को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी बधाईयां…भगवान तुम पर हमेशा कृपा बनाए रखे’. वहीं निया शर्मा ने लिखा, ‘मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं.’इसके अलावा करणवीर वोहरा ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओम नमः शिवाय… यह तो बहुत अच्छी खबर सुनने को मिल रही है. आप दोनों को मेरी तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें- जानें क्यों एक्टिंग से बार-बार ब्रेक लेता है ये बौलीवुड हीरो

बता दें, गीता अपनी रियल लाइफ बेस्ट फिल्म के चलते सुर्खियों में आ गई हैं, वहीं उनकी प्रैग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें