स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

इसमें कोई शक नहीं कि  हेयर कट के अलावा हेयर कलर से बालों को मेकओवर देने का तरीका आजकल काफी पौपुलर हो चुका है. इससे ना सिर्फ आपके सफेद बाल छिप जाते हैं ,बल्कि इससे आपको वही पुराने नेचुरल हेयर कलर से थोड़ा ब्रेक मिलता है .इसलिए चाहे पार्लर जा कर या खुद घर पर करना हो. इसे कराने या करने से पहले और बाद में कुछ बातों का रखें ध्यान.

1. हर्बल कलर्स

जब भी बालों को कलर करें तो सिंथेटिक की जगह हर्बल कलर का इस्तेमाल करें. सिंथेटिक कलर में केमिकल मौजूद होते हैं.जो बालों को ड्राई और सफेद करते हैं .वही हर्बल कलर आपके बालों को नेचुरल और शाइन लुक देते हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी

2. स्किन टोन

जरूरी नहीं कि जो हेयर कलर दूसरों पर अच्छा लगे वह आप पर भी जचें. क्या आपने अपनी दोस्त या किसी सेलिब्रिटी को किसी हेयर कलर में देखा है और इसे ट्राई करने की सोची है .ऐसी गलती ना करें. हमेशा हेयर कलर अपनी स्किन टोन के अनुसार ही चुने .ना ज्यादा ब्राइट और ना ज्यादा लाइट. जैसे बाजार में ब्लैक से बरगंडी  और ब्राउन कई ऑप्शंस हैं. इसलिए समझदारी से काम लें.

 3. समय का रखें ध्यान

हेयर कलर लगाने के बाद समय का पूरा ध्यान रखें. लेबल पर इसे जितनी देर लगा कर रखने की सलाह दी गई है उतने समय के लिए ही लगाएं. जहां बताए हुए समय से ज्यादा लगाकर रखने में आप को उस शेड से ज्यादा डार्क लुक मिलेगी. वहीं कम समय तक रखने पर लाइट लुक मिलेगी. इसलिए परफेक्ट हेयर कलर पाने के लिए परफेक्ट टाइमिंग जरूरी है.

4. रात में तेल लगाएं

जिस दिन आप बालों को कलर करें उस रात सोने से पहले बालों में तेल लगाएं .इससे आपके बाल स्मूद रहेंगे और शाइनिंग आएगी. दूसरे दिन शैंपू करें .जिस दिन बालों को कलर करें उस दिन इनको शैंपू से ना धोयें. बस नॉर्मल पानी का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- लेजर ट्रीटमैंट से पाएं बेदाग स्किन

5. शैंपू को दें ब्रेक

जिस दिन बालों को कलर करें उस दिन शैंपू  बिल्कुल ना करें .इसे बस पानी से धोएं और रात में तेल लगाएं .हफ्ते में दो बार शैंपू का प्रयोग करें.

 ब्यूटी एक्सपर्ट निधि अस्थाना से बात चीत पर आधारित.

‘नायरा’ से कम नहीं है उनकी बहन, दुल्हन बन ऐसे कराया फोटोशूट

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल में अपने ब्राइडल लुक को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं शिवांगी की बहन भी ब्राइडल लुक में उनको टक्कर दे रही हैं. हाल ही में शिवांगी की बहन शीतल जोशी ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया, जिसमें वह शिवांगी को टक्कर दे रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शीतल जोशी के ब्राइडल लुक की खास फोटोज…

ब्राइडल लुक में नजर आईं शीतल

अगर आप ब्राइडल सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल जोशी का ये मेहरून कलर का ब्राइडल लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

PC: @the_madios_photography

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय

काले रंग के लंहगे में शीतल ने ढाया कहर

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

शीतल के काले रंग के सिंपल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. काले रंग के लहंगे में तो शीतल की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

जानें कौनसा है ग्रीन-टी लेने का सही समय

अगर आप अपनी फिटनेस को बनाए रखना चाहते हैं तो पहले जान लें कि ग्रीन टी कब और किस समय लेनी चाहिए.

हमेशा याद रखे की ग्रीन-टी को कभी खाली पेट न ले. न ही ब्रेकफास्ट से पहले लें और न ही डिनर के बाद .ग्रीन टी हमेशा डे टाइम में ले .कोशिश करें की आप ग्रीन टी break fast के बाद या लंच के बाद ले.

अगर आपको weight कम करना है तो  खाना खाने से 1 घंटे पहले ग्रीन टी पीये . इससे  आपको भूख कम लगेगी . लोग अक्सर weight कम करने के चक्कर में 3,4,5, कप ग्रीन-टी पीना शुरू कर देते है .पर हमें ऐसा नहीं करना है इसको सही टाइम पर सही मात्रा  में लेना है.

अगर आपको weight gain करना है तो आप खाना खाने के 1 घंटे बाद ग्रीन-टी पिएं क्योंकि अगर आप खाने के बाद ग्रीन टी लेंगे  तो ये आसानी से आपके खाने को पचा देगी  है और आपको फिर थोड़ी देर में भूख लगने लगेगी .जिससे आपकी कैलोरी बढ़ेगी और आप आसानी से weight gain कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- ग्रीन-टी क्यों है हेल्थ के लिए फायदेमंद

ग्रीन-टी बनाने का सही तरीका-

गैस पर  1 कप पानी बॉईल करे फिर गैस को बन्द कर दे .अब  उसमे 1 स्पून ग्रीन टी डालकर 30 सेकंड से 1 मिनट के लिये ढक दे .फिर छानकर पी ले.

अगर आप ग्रीन-टी के tea-bag इस्तेमाल करते  है तो 1 कप गरम पानी में 1 tea बैग 30 सेकंड से 1 मिनट के लिए डालकर छोड़ दें फिर उसको बहार निकल कर ग्रीन टी पिए. याद रखें की ज्यादा देर तक tea bag को गरम पानी  में नहीं रखना है.1 मिनट बहुत है.याद रखे  ग्रीन टी हमेशा फ्रेश पिए इसे कभी स्टोर न करें .

ग्रीन-टी को ज्यादा स्ट्रोंग न करे .हम सोचते है की ज्यादा ग्रीन-टी डालेंगे तो हम ज्यादा जल्दी पतले होंगे. पर ज्यादा ग्रीन-टी पीने से नींद नहीं आना, चक्कर आना,पेट में गड़बड़ी, ये सब बीमारियाँ भी शुरू हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- 6 लक्षण जो बताएं विटामिन की कमी के बारे में

ऐसे में रखे ग्रीन-टी  से दूरी-

  • अनीमिया के शिकार लोगों को ग्रीन-टी से दूरी रखनी चाहिए.
  • अगर आप एसिडिटी से परेशान रहते है तो ग्रीन-टी ज्यादा बिलकुल न पियें.
  • प्रेग्नेंट या ब्रैस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाएं ,डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका सेवन करें.

शुभारंभ: क्या उत्सव की एक गलती बन जाएगी राजा-रानी के बीच गलतफहमी का कारण?

कलर्स के शो, ‘शुभारंभ’ में राजा और रानी का प्यार धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दोनों एक-दूसरे के साथ प्यारे पल बिता रहे हैं, लेकिन कीर्तिदा को राजा-रानी का करीब आना खल रहा है. कीर्तिदा, रानी को राजा से दूर करने के लिए अब नई चाल चलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

राजा के लिए स्वैटर बुनती है रानी 

अब तक आपने देखा कि रानी तिजोरी की चाबियाँ खोने की गलती से परेशान होती है, जिसे देखकर राजा उसे शांत होने को कहता है और उसका हर कदम पर साथ देने का वादा करता है. बाद में, हनीमून की पैकिंग करते समय राजा अपने पुराने कपड़ों को लेकर थोड़ा बुरा महसूस करता है, जिसे देखकर रानी, राजा के लिए एक स्वैटर बुनती है.

raja

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी की खुशियों के लिए उसके ही ससुराल में चोरी करेगा उत्सव?

उत्सव को धमकी देती है आशा

दूसरी तरफ आशा, उत्सव को फोन करके कहती है कि अगर वह अपनी बहन, रानी को खुश देखना चाहता है तो उसे पैसे दे दे, जिसके बाद उत्सव डर जाता है. उत्सव रानी के घर हनीमून ट्रिप के लिए स्नैक्स देने के लिए जाता है और वहाँ पहुँचकर तिजोरी से पैसे चोरी करने के लिएरेशमिया निवासकी बिजली काट देता है.

कीर्तिदा और झरना चलतीं हैं चाल

kirtida

उत्सव के तिजोरी से पैसे चोरी करने की बात कीर्तिदा और झरना जान जातीं हैं. इसके बावजूद वह किसी को कुछ नही बतातीं ताकि बाद में राजा और रानी के बीच में गलतफहमी पैदा कर सकें. वहीं कीर्तिदा की इस नई चाल से अनजान उत्सव तिजोरी से पैसे और ज्वैलरी चोरी करके घर से बाहर निकल जाता है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी ने शादी में पहना 18 किलो का लहंगा

रेशमिया परिवार को पता लगेगी चोरी की बात

reshamiya-niwas

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रेशमिया परिवार खाली तिजोरी को देखकर हैरान हो जाएगा. वहीं पूरे परिवार के सामने ये बात निकल के आएगी की चोरी रानी के भाई, उत्सव ने की है. क्या अपने भाई के किये की बेइज्जती झेल पाएगी रानी? क्या उत्सव के इस कदम से आ जाएगी राजा-रानी के रिश्ते में दूरियाँ? जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

इन 5 टिप्स से बन सकती हैं आप अपनी सास की फेवरेट बहू

लड़कियों के जीवन में शादी एक महत्वपूर्ण जगह रखती है. क्योंकि शादी के बाद एक लड़की की पूरी जिंदगी बदल जाती है. भारत में शादी केवल दो व्यक्ति नहीं बल्कि दो परिवारों का संगम माना जाता हैं. ऐसे में शादीशुदा लड़कियों को अपने परिवार के सदस्य का भी ख्याल रखना पड़ता है. खासतौर पर अपनी सास का, क्योंकि सास-बहू के रिश्ते को बहुत ही नाजुक माना जाता है. और हर लड़की चाहती है कि शादी के बाद वह अपनी सास की फेवरेट बने.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी सास की फेवरेट बन सकती है. तो आइये जानते हैं इन टिप्स को.

1. सास की पसंद-नापसंद जाने

रसोई में उसके साथ काम करें. इसके अलावा आप जब भी शौपिंग पर जाएं अपनी सास के लिए कुछ ना कुछ जरूर खरीदें, जिससे उन्हें भी लगेगा कि आप उनकी कितनी केयर करती हैं.

ये भी पढ़ें- हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए ये आदतें बदलना है जरूरी

2. सबको वक्त देना भी जरूरी है

कुछ लड़कियां शादी के बाद अपने पति के साथ ही ज्यादा वक्त बिताने लगती हैं जो की गलत है. घर में सब के साथ टाइम स्पैंड करना बहुत जरूरी है. अगर आप जौब पर जाती हैं तो शाम को अपनी सास के साथ घर आकर बात करें. इस से सास को लगेगा कि आप सिर्फ अपनी नौकरी ही नहीं, बल्कि घर के बारे में भी सोचती हैं.

3. पति की करें खिंचाई

सास की लाडली बहू बनने के लिए उनके सामने अपने पति की थोड़ी सी खिंचाई करें. ऐसा करने से आपकी सासु मां को लगेगा कि आप उनके बेटे को सुधारने में लगी हुई हैं.

4. सास-ससुर की बात ध्यान से सुनें

अपने सास-ससुर की बातें बहुत ध्यान से सुनें. जब उनको आपकी जरूरत हो तो सही सलाह जरूर दें. ऐसा करने से आप सबकी फेवरेट बनी रहेगी. इस बात का ध्यान रहे कि कभी बिना मांगे किसी को सलाह ना दें.

ये भी पढ़ें- फूल सा नाजुक और खूबसूरत है सास बहू का रिश्ता

5. मायके में ससुराल की हर बात न बताएं

सास तो सास होती है. वह चाहे अपनी बहू को जितना मर्जी अपनी बेटी की तरह मान लें. मगर फिर भी कभी कभार सास कुछ ऐसी बातें बोल देती हैं जो आपको पसंद नहीं आती. ऐसा होने पर मायके में अपनी ससुराल की बात ना बताएं.

चटपटे चावल कबाब

अगर आपके घर भी चावल बच जाते हैं और आप उसे दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. चटपटे चावल कबाब आसान रेसिपी है, जिसे आप कभी भी आप अपने बच्चों और फैमिली के लिए बना सकते हैं.

हमें चाहिए:

– उबले हुए चावल (1 कप)

– मोज़ेरेल्ला चीज़ के छोटे टुकड़े (1/2 कप)

– काली मिर्च पाउडर (1/4 चम्मच)

– ब्रेड (3 पीस)

– टमाटर की चटनी (2 चम्मच)

ये भी पढ़ें- शाही पोटैटो हलवा की सबसे आसान रेसिपी

– कटी हुई मिक्स सब्जिया (शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, गाजर और प्याज़) – 1/2 कप

– कोर्नफ्लौर (1 चम्मच)

– कसा हुआ लहसुन (1/4 चम्मच)

– नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका :

सारी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकडो मे अच्छे से काट लें.

एक कटोरी मे चीज़ और काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें.

ये कबाब मे भरने के लिए बाद में इस्तेमाल में ला सकती हैं.

अब एक कटोरी लें और इसमें उबले हुए चावल और सब्जिया डालें.

इसमें लहसुन, कौर्नफ्लोर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर की चटनी डाले.

ब्रेड को छोटे टुकडो में मसल कर इस मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिला दें.

कबाब का मिश्रण तैयार है या यूं कह सकते हैं कि कबाब का बाहरी सतह तैयार है.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी पनीर भुर्जी

अब उल्टे हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर थोड़े से कबाब के मिश्रण को हाथ मे लें और अपनी हथेली पर चपटा करे.

इसके बीच में वो मिश्रण डालें जो हमने अलग से तैयार कर के रखा था.

अब चारों तरफ से इसके कोनो को बंद कर के आप इसे मनचाहा आकार दे सकती हैं.

सारे कबाब को इसी प्रकार तैयार कर लें.

अब एक कड़ाही मे तेल डाले. तेज़ आंच पर तेल को गर्म करें.

तेल गर्म हो जाए तो इसमें कबाब को डालें.

धीमी आंच पर इन्हें हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग होने तक तलने दें.

जब कबाब का रंग हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग का हो जाए, तब इन्हें तेल से बाहर एक प्लेट में निकाल लें.

चावल के कबाब तैयार है. गरमा गरम कबाब हरी चटनी के साथ परोसें.

इसे टमाटर की चटनी या फिर दही चटनी के साथ भी खा सकती हैं.

इस वजह से एक-दूसरे से दूर हुए टीवी के फेमस कपल आमिर और संजीदा 

टीवी कपल संजीदा शेख और आमिर अली के बीच तनाव के चलते तलाक की नौबत आ गई है. यही वजह है कि दोनों इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर थी कि दोनों की एक चार महीने की बेटी भी है. वही संजीदा और आमिर का इन खबरों को लेकर कोई बयान सामने नही आया है. दोनों के बीच तलाक की वजह अभी तक सामने नही आया है, पर अब धीरे-धीरे तलाक की वजह साफ हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं कि कौन है आमिर- संजीदा के रिश्ते के टूटने की वजह…

फैमिली के कारण आ रही है रिश्ते में दरार

खबरों की मानें तो दोनों के अलग होन की एक नहीं बल्कि कई सारी वजह हैं. सबसे पहले तो आमिर की मां के साथ संजीदा की नहीं बनती है. वहीं संजीदा की मां भी आमिर को कुछ खास पसंद नहीं करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

LIFE IS ABOUT CREATING YOURSELF ?

A post shared by Sanjeeda Shaikh ? (@iamsanjeeda) on

ये भी पढ़ें- चार महीने पहले ही मम्मी-पापा बने हैं आमिर-संजीदा, सामने आया ये सच

आमिर के लिए संजीदा का बदला व्यवहार

 

View this post on Instagram

 

#activeuser2k19❤️ One of my favourite #reallifecouple #aamirsanjeeda #sanjeedaaamir #sanjeedashaikh #aamirali

A post shared by şhäřmäBhäwñä (@multi_star_fandom) on

साल 2019 में जब से संजीदा लंदन से वापस आई हैं. आमिर के प्रति उनका व्यवहार काफी बदल गया है. लंदन जाने से पहले इन दोनों के बीच सब ठीक था, लेकिन बाद में संजीदा के व्यवहार में अचानक से बदलाव आ गया.

फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे संजीदा-आमिर

 

View this post on Instagram

 

#activeuser2k19❤️ One of my favourite #reallifecouple #aamirsanjeeda #sanjeedaaamir #sanjeedashaikh #aamirali

A post shared by şhäřmäBhäwñä (@multi_star_fandom) on

टीवी का यह कपल फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा है. पैसे की इस कमी के लिए दोनों एक दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं. शायद यही वजह है जो हाल ही में संजीदा ने इस बात की तरफ इशारा कर दिया है कि, अब वह आमिर के साथ नहीं रहने वाली हैं.

आमिर ने कही तलाक को लेकर को ये बात

आमिर इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में आमिर ने कहा था कि, उन दोनों के बीच सब ठीक है. अब भले ही दोनों यह बात कितना भी क्यों न छिपा लें लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि, अब टीवी का यह कपल अलग हो चुका है.

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

बता दें, आमिर अली और संजीदा शेख ने 8 साल पहले 2 मार्च 2012 में शादी की थी, जिसके बाद दोनों कई सीरियल्स में नजर आए. इसी के साथ दोनों पौपुलर रियलिटी शो नच बलिए में जोड़ी के रूप में नजर आए थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

तलाक के बाद बोल्ड लुक में नजर आई ये एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. शादी की सालगिरह से पहले ही पति रोहित के साथ तलाक की खबर से श्वेता के फैंस को काफी झटका लगा था. वहीं अब श्वेता तलाक के बाद वेकेशन की हौट फोटोज को लेकर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि कैसे वेकेशन को इन्जौय कर रही हैं.

बिकिनी में नजर आई श्वेता

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु इन दिनों वेकेशन इन्जौय कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं इन फोटोज में श्वेता बिकिनी पहने हौट लुक में नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Mandatory #goa beach photos check ✅

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं शिवांगी जोशी, भाई-बहन के साथ ऐसे की मस्ती

शादी टूटने के बाद बदला श्वेता का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

Birthday done right ? ? Thank you @shikha._.g for this ?

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

श्वेता प्रसाद बसु वायरल फोटोज में ब्लैक कलर की बिकनी में दिखाई दीं, तलाक के बाद ये पहली बार है जब वेकेशन मनाने निकली हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा-  ‘Mandatory #goa beach photos check’.

साल भर से पहले हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु ने 13 दिसंबर 2018 को अपने लौन्ग टाइम बौयफ्रेंड रोहित मित्तल से धूमधाम से शादी की थी. श्वेता प्रसाद बसु और बौयफ्रेंड रोहित मित्तल ने शादी से पहले एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था. वहीं इन दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Beach please!

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

बता दें, श्वेता बौलीवुड फिल्म मकड़ी में अपने काम को लेकर काफी पौपुलर हैं. इसी के साथ वह टीवी शो चंद्र नंदनी में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. इसी के साथ श्वेता का नाम सेक्स रैकेट में आया चुका है, जिससे उबरने के लिए श्वेता को काफी कोशिश करनी पड़ी थी. वहीं उनकी ये फोटोज देखकर लगता है कि वह तलाक के दर्द से भी उबर चुकी हैं.

ग्रीन-टी क्यों है हेल्थ के लिए फायदेमंद

पूरे विश्व में चाय एक ऐसी चीज़ होती है जो पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाती है. ग्रीन-टी बहुत सालों से use की जा रही है .जापान और चाइना में तो ये एक नार्मल पेय की तरह है. आप तो जानते ही है की जापान और चाइना के लोगों की स्किन बहुत ही ग्लोइंग होती है और उसके पीछे एक बहुत बड़ा श्रेय ग्रीन-टी को जाता है. हममे से बहुत से लोग जानते है की ग्रीन-टी सिर्फ वजन  कम करने के लिए है. लेकिन हम आपको बता दें की हाल ही में किये गए अध्ययनों से पता चला है कि ग्रीन टी  वजन घटाने में कारगर तो है ही साथ ही साथ ये और भी बड़ी बीमारियों जैसे कैंसर , टाइप 2 डायबिटीज़  और अल्जाइमर जैसे रोगों  तक पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

आइये जानते है इसके और भी फायदे-

1- हृदय रोग को कम करती है ग्रीन टी

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन-टी ह्रदय  के लिए फायदेमंद होती है.इसका नियमित  सेवन करने से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है. ग्रीन-टी में पॉलीफेनॉल्स भरपूर मात्रा में होता है. पॉलीफेनॉल्स असल में एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी फ्लेमेटरी होते हैं. जो ब्लड- प्रेशर को कम करने में मदद करते है. और उसकी वजह से दिल की बीमारियाँ कम होती हैं. ग्रीन-टी हानिकारक कोलेस्ट्रॉल, जिससे ह्रदय रोग का खतरा रहता है, उसके स्तर को भी कम करती है.

ये भी पढ़ें- 6 लक्षण जो बताएं विटामिन की कमी के बारे में

2- वजन कम करने के लिए मददगार है ग्रीन-टी

ग्रीन-टी वजन कम करने में फायदेमंद होती  है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, मेटाबॉलिज्म को बढाकर वजन कम करने में मदद करता है. वजन घटाने के मामले में ग्रीन-टी पीने के साथ-साथ अपनी डाइट पर ध्यान देना भी जरूरी है. साथ ही नियमित रूप से व्यायाम व योग करना भी जरूरी है.

3- डायबिटीज को कम करती है ग्रीन-टी

ग्रीन-टी से डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स (Polyphenol) शरीर में ग्लूकोज के स्तर को संतुलित करते हैं. ग्रीन-टी, एंजाइम गतिविधि को रोकता है, जिससे रक्त प्रवाह में अवशोषित चीनी की मात्रा कम हो जाती है. ग्रीन-टी खासकर टाइप-2 डायबिटीज में ज्दाया फायदेमंद है, क्योंकि इसमें एंटी-डायबिटिक गुण मौजूद हैं. अगर आप diabetic है तो ग्रीन टी लेना शुरू कर दे.

4- रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाती है ग्रीन टी

आज के समय में हम बहुत जल्दी बीमार हो जाते है क्योंकि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो गयी है. ग्रीन-टी में मौजूद कैटेकिन (Catkin) रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाता है.

5- मेमोरी पॉवर को बढाती  है और अल्जाइमर के जोखिम को कम करती है ग्रीन-टी

ग्रीन-टी के सेवन से आपकी मेमोरी पॉवर तो बढती ही है साथ ही साथ कई मानसिक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है.अल्जाइमर उन्हीं कुछ बीमारियों में से एक है. उम्र के साथ होने वाली मानसिक बीमारी अल्जाइमर आम होती जा रही है. इसमें दिन-प्रतिदिन व्यक्ति की याददाश्त कमजोर होने लगती है और निर्णय लेने की क्षमता कम होने लगती .कई अध्ययनों से पता चलता है कि ग्रीन-टी में मौजूद कैटेकिन इस  बीमारी के  जोखिम को कम कर सकता है.

ये भी पढ़ें- मौसम का असर पीरियड्स पर

6- कैंसर से बचाती है ग्रीन-टी

नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के मुताबिक, ग्रीन टी में पाया जाने वाला पॉलीफेनोल (विशेष रूप से कैटेकिन) एंटी-कैंसर गुणों के लिए जिम्मेदार हैं. ग्रीन-टी में मौजूद पॉलीफेनोल (Polyphenol) इम्यून सिस्टम की प्रक्रिया को भी ठीक करता है. एक और अध्ययन के अनुसार, ग्रीन-टी कुछ खास प्रकार के कैंसर (फेफड़े, त्वचा, स्तन, लिवर, पेट और आंत) से हमारी रक्षा करती है. ग्रीन-टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर की कोशिका के प्रसार को रोकते हैं.

ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी

सोना किसे पसंद नहीं होता और अगर किसी दिन आपको ज्यादा सोने को मिल जाए तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. सोने से ना केवल आपके शरीर को आराम मिलता है बल्कि आपका दिमाग भी शांत रहता है. जिसका सबसे ज्यादा फायदा आपके फेस को ही मिलता है इस नींद को ही ब्यूटी स्लीप कहते हैं.

1. पावर नेप

फेस की स्किन काफी मुलायम होती है. इसी वजह से उसका ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है .दिनभर की दौड़ भाग के बीच छुट्टी का दिन ही ऐसा होता है जो आपको अपने लिए मिलता है. इसलिए उस दिन चेहरे को पावर नैप देना आसान हो सकता है.  फेस पर वह पैक लगाएं जो फेस को ठंडक दे और आराम मिले. ऐसा करने से स्किन को राहत मिलेगी और फेस पर निखार आयेगा.

ये भी पढ़ें- लेजर ट्रीटमैंट से पाएं बेदाग स्किन

2. हाइड्रेटेड रहें

हाइड्रेटेड रहने का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी पी ले .कुछ भी पीने से पहले 10 बार सोचे. क्योंकि अच्छी नींद के लिए जितना खाना खाना जरूरी है ,उतनी ही जरूरी  आपकी ड्रिंक भी होती है. जब भी आप बाहर जाएं, तो थोड़ी थोड़ी देर में नारियल पानी ,नींबू पानी , ग्लूकोज पियें. ऐसा करने से आप डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होंगी और सेहत के साथ-साथ फेस की स्किन भी ग्लो करेगी.

3. मेकअप उतारे

सोने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन करना जरूरी होता है .अक्सर लोग सोने से पहले आलस के कारण मेकअप रिमूव नहीं करते. ऐसा करने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और फेस की स्किन खराब हो जाती है.

4. तकिए से बचें

सोते समय अक्सर हम लोग कई बार तकिए को ऐसा रखते हैं कि सुबह के समय फेस पर तकिए के कवर के निशान दिखाई देते हैं. यही नहीं कई बार पिलो कवर से फेस पर रगड़ भी लग जाती है .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है. इसलिए जरूरी है कि आप जब सोएं तो तकिए को ऐसी डायरेक्शन में रखें कि आपकी स्किन को नुकसान ना पहुंचे.

-ब्यूटी एक्सपर्ट निधि अस्थाना से बातचीत पर आधारित.

ये भी पढ़ें- जब कराएं पहली बार हेयर कलर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें