इटली में पति के साथ छुट्टी मना रही है टीवी की ‘चंद्रनंदिनी’

टेलीविजन से लेकर बौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बासु इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. सुर्खियों का कारण श्वेता और उनके हस्बैंड रोहित मित्तल की इटली वेकेशन की फोटोज हैं. श्वेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपने फैंस के लिए फोटोज को अपडेट करती रहती हैं, जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की कुछ वायरल फोटोज…

वेकेशन पर जमकर फोटोज खिचवातीं नजर आईं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

Mandatory in #pisa

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

एक्ट्रेस श्वेता अपने इटली वेकेशन को जमकर इन्जौय कर रही है. साथ ही इटली में घूमते-घूमते अपने बिंदास अंदाज में कोना-कोना छानते हुए फोटोज खिचवा रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘आर्टिकल 15’ की एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर, जानें क्या है वायरल फोटो का सच

पति के साथ रोमांटिक वेकेशन पर हैं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

At a farm in Tuscan vineyard. Home for the next few days ❤️??????

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

श्वेता इन दिनों इटली के वेकेशन पर अपने पति रोहित के साथ रोमेंटिक वेकेशन पर हैं, जहां दोनों इटली के हर एक मौन्यूमेंट्स में जाकर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

साड़ी में इटली में दिखीं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

Month long Italian vacay begins today! ☀️❤️ #venice #veniceitaly #venice?? #sareelove

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

श्वेता इटली का मजा पति रोहित के साथ साड़ी में दिखीं. इंडियन लुक में श्वेता बड़ी खूबसूरत नजर आ रही थीं तो वहीं उनके पति सिंपल वाइट शर्ट और पैंट में  घूमते नजर आए.

फार्म हाउस में आराम फरमाती नजर आईं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

अपने वेकेशन का लुत्फ उठाते हुए श्वेता फार्म हाउस में नजर आईं, जहां वह पेड़-पौधों के बीच खुली हवा रो इन्जौय करती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13: सलमान खान ने मांगी डबल फीस, इतने करोड़ करेंगे चार्ज

बता दें, फिल्म मकड़ी से चाइड एक्टर के रूप में एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली श्वेता टीवी के शो चंद्रनंदिनी के रोल में फेमस हुई थीं, वहीं इन दिनों बौलीवुड फिल्म ताशकंद फाइल्स में नजर आईं थी, जिसके बाद वह फिल्मों से फुरसत के पल बिताने पति रोहित के साथ इटली की सैर पर गईं हैं.

‘आर्टिकल 15’ की एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर, जानें क्या है वायरल फोटो का सच

बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की गौरा यानी एक्ट्रेस सयानी गुप्ता की फिल्म में एक्टिंग की तारिफें हो रही हैं. वहीं उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी खास बात है कि वह वायरल फोटो में गंजी नजर आ रही हैं. हालांकि उनके फैंस जहां उनकी फोटो को देखकर चौंक गए तो दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि फिल्म की सफलता के लिए वह गंजी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं उनकी वायरल फोटोज का पूरा सच…

अचानक सयानी गुप्ता ने उतरवाए बाल

sayani-gupta-bald-look

एक्ट्रेस का आजकल फिल्म के लिए गंजा होना आम बात हो गई है, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद एक्ट्रेस सयानी ने अपने बाल क्यों उतरवाए हैं. ये लोग जानने के लिए बेताब है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: सलमान खान ने मांगी डबल फीस, इतने करोड़ करेंगे चार्ज

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

एक्ट्रेस सयानी ने अपने लुक का खुलासा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर नई फोटो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि उनका ये लुक अपने नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में है. हालांकि प्रोजेक्ट क्या है इसकी जानकारी अभी तक नही मिली है.

बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक में करती हैं फोटो शेयर

sayani-gupta

सिंपल कैरेक्टर में नजर आने वाली सयानी गुप्ता बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक में भी कमाल लगती हैं, जिसकी फोटोज वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- पति विराट को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का, यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक

फोटोशूट में हौट लुक में सयानी आईं नजर

sayani-gupta-bald-look

हाल ही में सयानी ने नया फोटोशूट करवाया था. जिसमें वो बेहद बोल्ड एंड हौट दिखाई दे रही हैं. साथ ही सयानी गुप्ता फोटोशूट में काफी ग्लैमरस भी लग रही हैं.

बता दें, एक्ट्रेस सयानी गुप्ता पहले एक्ट्रेस ‘पार्च्ड’, ‘जौली एल एल बी 2’ और ‘इनसाइज ऐज’ जैसी वेब सीरिज में अपनी एक्टिंग से लोगों की प्रशंसा जीत चुकी हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में निभाए गौरा के किरदार को लेकर भी औडियंस के बीच सुर्खियों में है.

ये भी पढ़ें- मलाल रिव्यू: शानदार अभिनय के साथ कमजोर फिल्म

गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं कंगना के ये 4 वेस्टर्न लुक

बौलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अक्सर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती है. वहीं इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं, जिनमें वह नए-नए लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कंगना का जितना इंडियन लुक फैशन लोगों को खासा पसंद आता है, उतना ही इन दिनों उनका मौर्डन लुक भी उनके फैंस को पसंद आ रहा है. आज हम आपको कंगना के उन्हीं मौर्डर्न फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी कौलेज या किसी फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

1. कंगना का डैनिम लुक करें ट्राय

कंगना इन दिनों वेस्टर्न लुक में ज्यादा नजर आ रहीं हैं, जिनमें वह कमाल लग रही हैं. हाल ही में कंगना लाइट कलर के कौम्बिनेशन में डैनिम कैरी करती हुईं नजर आयीं. कंगना वाइट टौप के साथ लाइट ब्राउन शौर्ट स्कर्ट को कैरी करती दिखीं तो वहीं उनके लुक को उनकी डैनिम जैकिट ने कम्पलीट करती हुआ दिखाई दी. कंगना का ये लुक कम्फरटेबल के साथ-साथ फैशनेबल भी था, जिसे आप कौलेज या पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#KanganaRanaut spotted today out and about in the city. . . . Skirt, top and belt – @michaelkors Denim jacket & kicks – @gucci

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ये भी पढ़ें- बौडीशेप के अनुसार कैसा हो आप का स्टाइल

2. चेक कोट विद शौर्टस है औफिस के लिए परफेक्ट लुक

 

View this post on Instagram

 

Serving executive realness in a stripe-on-stripe ensemble ?? . . . Blazer + shorts – @topshop Shoes – @dior

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

अगर आप औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं और आपको शौर्टस पहनने में कोई प्रौब्लम नही है तो ये लुक आपके औफिस के लिए परफेक्ट रहेगा. इंटरनेशनल लेवल की बात करें तो आजकल लड़कियों को ये लुक बेहद पसंद आता है. और अगर इसके साथ आप हील्स की जगह वाइट शूज करें तो ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल रहेगा.

3. वाइट का कौम्बिनेशन है कमाल

वाइट कलर हर किसी पर अच्छा लगता है. साथ ही ये आंखों को भी सुकून पहुंचाचा है. कंगना का वाइट शर्ट के साथ चेक शौर्ट स्कर्ट लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. ये आपके लुक को क्लासी के साथ-साथ कम्फरटेबल भी रखेगा. ये औफिस लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. वाइट लुक और डैनिम कौम्बिनेसन है बेस्ट

जैसा कि हमने बताया था कि वाइट कलर हर किसी के साथ सूट करता है. कंगना का वाइट फ्रिल टौप के साथ सिंपल लूज डैनिम आपके लुक को कम्पलीट कर रहा है. इस लुक को आप चाहें तो कौलेज या कहीं आउटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून सीजन के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस की ये नियोन ड्रेसेज

बता दें, कंगना फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’  में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आएंगी. वहीं कंगना इससे पहले भी एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करने की इच्छा जता चुकीं हैं.

गर्लफ्रैंड के लिए गिफ्ट

मुकुल ने गर्लफ्रैंड जूही को जन्मदिन पर जो कलाई घड़ी तोहफे में दी थी, वह उसे बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई थी. इस के लिए जूही उसे सालभर उलाहना देती रही थी.

मुकुल ने सोच लिया था कि इस बार वह जूही को शानदार तोहफा दे कर उस की बोलती बंद कर देगा. उस ने जूही से बातोंबातों में जान लिया था कि उसे कौन सा और कौन सी कंपनी का मोबाइल पसंद है.

जब मोबाइल शौप पर मुकुल ने उस मोबाइल की कीमत पता की तो वह सोच में पड़ गया. 25 हजार रुपए का मोबाइल, इतना महंगा मोबाइल आखिर वह जूही को कैसे उस के जन्मदिन पर भेंट करेगा? वह निराश हो कर घर की ओर लौट पड़ा.

मुकुल के पापा दीवानचंद्र एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. मुकुल को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए उन्होंने एक महंगे स्कूल में उस का ऐडमिशन कराया था. महंगी फीस और महंगी पढ़ाई. दीवानचंद्र को इस के लिए ओवरटाइम करना पड़ता था. अकसर वे रात को देर से ही घर लौटते थे.

ये भी पढ़ें- टाइप्स औफ रूममेट्स

मुकुल इस बात का फायदा उठाने लगा था. सीधीसादी मम्मी को तो वह कुछ समझता ही नहीं था. पढ़ाई का कोई भी बहाना बना कर घर से निकल जाता, जूही और दोस्तों के साथ मटरगश्ती करता.

जूही एक बड़े बिजनैसमैन की बेटी थी. उस के पिता को व्यापार के सिलसिले में अकसर शहर से बाहर जाना पड़ता था. जूही इस बात का भरपूर फायदा उठा रही थी. वह भी स्वच्छंद प्रवृत्ति की हो गई थी. बड़े परिवार की बेटी होने के कारण उसे महंगी और अकर्षक चीजें ही पसंद आती थीं.

मुकुल की जान इसी आफत में फंसी थी. जूही को सस्ता उपहार वह भेंट नहीं कर सकता था और महंगा खरीदना उस के बूते की बात नहीं थी. अब वह क्या करे? वह इसी उधेड़बुन में खोया रहता था.

एक दिन मुकुल का साथी राकेश उसे अपने साथ मोबाइल शौप पर ले गया. उस ने वहां से एक महंगा मोबाइल खरीदा जिसकी कीमत 35 हजार रुपए थी.

मुकुल ने जब उस से इस महंगे मोबाइल के बारे में पूछा कि यह उस ने किस के लिए खरीदा है तो वह यह जान कर चौंक गया कि इतना महंगा मोबाइल राकेश ने अपनी गर्लफ्रैंड सारिका के लिए खरीदा था. फिर मुकुल ने अपनी जिज्ञासा समाप्त करने के लिए उस से पूछा, ‘‘राकेश, गर्लफ्रैंड के लिए इतना महंगा गिफ्ट खरीदने की क्या आवश्यकता थी?’’

‘‘अरे यार मुकुल, ये मौडर्न और खूबसूरत लड़कियां महंगी और आकर्षक चीजों पर ही मरती हैं. उन्हें जितने महंगे गिफ्ट दो वे उतनी ही अधिक खुश होती हैं. वे महंगे गिफ्ट से अपना स्टेटस मापती हैं. चमकदमक पर मरती हैं ये लड़कियां, चमकदमक पर.’’

‘‘लेकिन राकेश, तुम्हारे पास इतना महंगा गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे कहां से आए? तुम्हारे मम्मीपापा तो इस काम के लिए तुम्हें इतने पैसे देने वाले नहीं?’’

‘‘अरे यार मुकुल, यह सब अंदर की बात है. गर्लफ्रैंड को खुश रखने के लिए बहुतकुछ करना पड़ता है.’’

अब मुकुल इस ‘बहुतकुछ’ में उलझ कर रह गया. उस ने राकेश से इस के बारे में पूछा भी. लेकिन राकेश ने यह कह कर उसे टाल दिया कि इस ‘बहुतकुछ’ का मतलब उसे तभी पता चलेगा जब वह उस की और उस के दोस्तों की संगति करेगा.

रातभर मुकुल राकेश के बारे में ही सोचता रहा. उसे जूही को खुश करने का एक रास्ता राकेश की संगति करने में नजर आ रहा था. वह जूही को एक महंगा गिफ्ट दे कर उसे हर हाल में खुश करना चाहता था.

आखिरकार, उस ने निर्णय कर ही लिया कि वह राकेश और उस के दोस्तों की संगति में रहेगा और ‘बहुतकुछ’ करेगा.

राकेश ने मुकुल को अपने विश्वास में ले कर चोरी करने के हुनर सिखाए. साइकिल और बाइक चुराना उन के बाएं हाथ का खेल था. कबाड़ी बाजार में किस के पास सामान बेचना है, राकेश अच्छी तरह से ऐसे चोर दुकानदारों से परिचित था. चेन स्नैचिंग का काम भी राकेश का गु्रप बखूबी जानता था. इस काम में भी उन्हें महारत हासिल थी.

मुकुल भी जल्दी ही चोरी, जेब कतरना और चेन पर झपट्टा मारना अच्छी तरह सीख गया. जूही को खुश करने में अब उसे कोई दिक्कत नहीं हुई. इस बार उस ने जूही को महंगा मोबाइल ही गिफ्ट में नहीं दिया, बल्कि पांचसितारा होटल में उसे बर्थडे पार्टी भी दी. जूही मुकुल जैसे बौयफ्रैंड को पा कर निहाल हो गई. मुकुल तो उस के सपनों  का राजकुमार बन गया.

एक दिन राकेश ने मुकुल के साथ मिल कर चेन स्नैचिंग की योजना बनाई. राकेश कई दिनों से दिल्ली के मौडल टाउन महल्ले की रेकी कर रहा था. उस ने जान लिया था कि शाम के समय कौनकौन सी महिलाएं प्रतिदिन डेयरी से दूध लाती हैं और कौन सी महिलाएं सब्जी ले कर सब्जीमंडी से लौटती हैं.

उस के लक्ष्य पर कमला देवी थीं जो अकेली ही आतीजाती थीं. उन के गले में सोने की चमचमाती चेन उस के लालच को बढ़ाती थी.

राकेश ने सारी बातें मुकुल को अच्छी तरह से समझा दी थीं. चेन पर झपट्टा मार कर उसे छीनना इतना मुश्किल काम नहीं था, जितना उस के बाद मोटरसाइकिल पर बैठ कर भागना. चेन पर झपट्टा मारने का काम मुकुल को मिला और मोटरसाइकिल की ड्राइविंग करने का काम राकेश ने अपने पास रखा.

ये भी पढ़ें- लड़कियों को पसंद आते हैं गिटार बजाने वाले लड़के, जानें क्यों

योजना के मुताबिक मुकुल ने बड़ी सफाई से अपने काम को अंजाम दिया. चेन पर झपट्टा मारा, कमला देवी को धक्का दे कर नीचे गिराया जिस से उन्हें उठने में देरी हो जाए और इसी बीच वे निकल भागे.

चेन छीन कर मुकुल पलक झपकते ही राकेश के पीछे मोटरसाइकिल पर आ बैठा. राकेश ने मोटरसाइकिल को तेजी से भगाया लेकिन एक आवारा सूअर उन के सामने आ गया. सूअर तो निकल भागा लेकिन उन की मोटरसाइकिल का संतुलन गड़बड़ा गया और दोनों मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए.

तब तक कमला देवी के शोर को सुन कर महल्ले के लोग उन के पीछे दौड़ पड़े थे. उन के मोटरसाइकिल से गिरते ही भीड़ ने उन को दबोच लिया. भीड़ ने उन की खूब पिटाई की.

तभी भीड़ में से एक महिला आगे बढ़ी. उन्हें मुकुल का चेहरा कुछ जानापहचाना लगा. उन्होंने मुकुल को ध्यान से देखा और उस से पूछा, ‘‘तुम दीवानचंद्र के बेटे मुकुल हो न?’’

मुकुल ने सुबकते हुए कहा, ‘‘जी, आंटी.’’

उस महिला ने मुकुल के गाल पर एक जोरदार तमाचा रसीद करते हुए कहा, ‘‘छी, तुम्हें शर्म नहीं आती इतने मेहनती और इज्जतदार बाप के बेटे हो कर इतना नीच काम करते हुए.’’

मुकुल की आंखों से अविरल आंसू बहने लगे.

वह महिला कोई और नहीं, मुकुल के पापा के साथ उसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सहायक प्रबंधक सुशीला देवी थीं जो मुकुल के पापा दीवानचंद्र को भलीभांति जानती थीं. वे यह भी जानती थीं कि मुकुल की पढ़ाई के लिए मुकुल के पापा दिनरात कैसे एक किए रहते हैं.

सुशीला देवी ने मुकुल के पापा को फोन किया और महल्ले के लोगों को सारी बातों से अवगत कराते हुए मामले को थाने जाने से रोका. जब महल्ले के लोगों को सारी जानकारी हुई तो वे भी भौचक्के रह गए कि कैसे एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र अपनीअपनी गर्लफ्रैंड्स को खुश करने के लिए चोरी और चेन स्नैचिंग के काम में लगे हुए हैं.

जल्दी ही मुकुल और राकेश के मम्मीपापा घटनास्थल पर पहुंच गए. उन की आंखें शर्म से नीचे गड़ी हुई थीं. मुकुल और राकेश तो अपने मम्मीपापा से नजरें भी नहीं मिला पा रहे थे. मुकुल ने अपने मम्मीपापा के पैरों में गिरते हुए कहा, ‘‘पापा…मम्मी…मुझे माफ कर दो, ऐसी गलती अब कभी नहीं करूंगा.’’

‘‘मुकुल, मुझे तुम पर कितना नाज था. लेकिन तुम नहीं जानते तुम ने क्या किया? तुम ने मेरी जिंदगीभर की कमाई हुई इज्जत और मानसम्मान एक क्षण में धूल में मिला दिया जो अब कभी वापस नहीं आ सकते,’’ मुकुल के पापा ने कहा.

यह सुन कर सब की आंखें नम हो गईं. सब प्रत्यक्ष देख रहे थे कि औलाद की एक हरकत किस प्रकार से मांबाप का मुंह नीचा करा देती है.

सुशीला देवी मामले को संभालते हुए भीड़ में से उन्हें अपने घर ले गईं. कमला देवी को भी उन्होंने अपने ही घर बुला लिया.

मुकुल और राकेश ने कमला देवी से भी माफी मांगी और भविष्य में कभी ऐसी हरकत न करने का वादा किया. उस के बाद सब अपनेअपने घर चले गए.

मुकुल और उस के मम्मीपापा को उस रात नींद नहीं आई. मुकुल ने प्रायश्चित्त करते हुए अपने मम्मीपापा को सारी बातें सचसच बता दीं. तब उस के पापा ने कहा, ‘‘बेटा, तुम उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हो, जहां तुम अब मेरे बेटे ही नहीं, बल्कि दोस्त समान हो. तुम मेहनत करो, तुम्हें जूही क्या, उस से भी अच्छी जीवनसाथी मिल जाएगी. लेकिन पहले पढ़ाई कर के इस लायक बनो तो सही. चोर बन कर तो तुम जूही को भी नहीं पा सकोगे.’’

ये भी पढ़ें- हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए काम आएंगे ये टिप्स

पापा की बात सही निकली. जब जूही को मुकुल की हरकत का पता चला तो उस ने मुकुल को ‘चोर’ कह कर उस से सारे नाते तोड़ लिए. उस के दिए गिफ्ट भी उस को वापस कर दिए. मुकुल जरा सा मुंह ले कर रह गया था.

अब मुकुल को सही सबक मिल गया था. उसे अब अपने मम्मीपापा ही सच्चे मित्र नजर आ रहे थे. वह अब समझ गया था कि भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सही मार्गदर्शक कौन हो सकते हैं. वह अब पढ़ाई करने में जीजान से जुट गया. उसे दिखाना था कि वह चोर नहीं, अपने मांबाप का लायक बेटा है.

6 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल

गरमी हो या मौनसून शादी या पार्टी में जाना ही पड़ता है, जिसके लिए हम ज्यादातर साड़ी ही पहनना पसंद करती होंगी. आजकल मार्केट में कईं तरह की साड़ियां भी मौजूद है, जिनमें सिल्क की साड़ियां भी है. सिल्क की साड़ियों का ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है क्योंकि अगर हम उसका ख्याल नही रखेंगे तो साड़ी खराब होने का खतरा रहता है. जिससे हमारे कपड़ों के साथ-साथ पैसे भी वेस्ट चले जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको लौंग टाइम के लिए कैसे सिल्क की साड़ियों को टिप-टौप बनाकर रखने के लिए कुछ खास तरीके बताएंगे, जिससे आप जब चाहें बिना किसी परेशानी के साड़ियां पहन पाएंगी.

1. मलमल के कपड़े में रखें सिल्क की साड़ियां

सिल्क की साड़ियों को हमेशा मलमल या सूती कपड़े में लपेटकर रखें. मौनसून में नमी की गंध न आए, इसके लिए साड़ियों को थोड़े दिनों में धूप जरूर दिखाएं. कोशिश करें कि सीधी धूप न लगे. पानी गिर जाए तो गीली साड़ी को धूप में सुखाने की गलती न करें, वरना पानी का धब्बा कभी नहीं जाएगा. उसे ड्राइक्लीन कराएं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बर्तन धोते समय रखें इन चीजों का ख्याल

2. आसानी से सिल्क की साड़ियों से निकालें दाग

सिल्क की साड़ी से दाग हटाने के लिए पेट्रोल का का इस्तेमाल करना सही रहेगा. माइल्ड डिटर्जेंट और प्रोटीन स्टाइन रिमूवर से जूस, आइसक्रीम, चाय के दाग बहुत आसानी से निकल जाते हैं. इसे थोड़ी-सी कौटन में लेकर हल्के हाथ से दाग पर मलें. साड़ियों पर ब्रश का इस्तेमाल करने से जरूर बचें, क्योंकि इससे साड़ी फटने का डर होता है.

3. नमी से बचाना है जरूरी

कीड़े, धूल, नमी से रेशम को बचाने के लिए ब्राउन पेपर या सफेद सूती कपड़े में उसे लपेटकर जरी को काला होने से बचाएं. सिल्क की साड़ी को प्लास्टिक कवर या कार्डबोर्ड बौक्स में न रखें. न ही कभी उन्हें लोहे या लकड़ी के हैंगर पर टांगें. बेहतर होगा कि उन्हें साफ पेपर में लपेटकर रखें.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में ऐसे सुखाएं कपड़े

4. पानी के छींटे न मारें

सिल्क साड़ी पर फोल्ड के निशान जल्दी बनते हैं. ऐसे में समय-समय पर उन्हें उलट-पलटकर रीफोल्ड करें. दूसरी फैब्रिक की साड़ियों के साथ इन्हें स्टोर न करें. अलग-अलग बटर पेपर पर लपेटकर रखें. सीधी धूप में साड़ी न सुखाएं, ऊपर से कोई मलमल या हल्का सूती दुपट्टा जरूर डालें. आयरन करते समय पानी के छींटे भी न मारें. ऐसा करने से दाग पड़ सकता है. सिल्क की साड़ी को हमेशा ठंडे और डार्क प्लेस में ही स्टोर करें.

5. ड्राईक्लीन है सही औप्शन

सिल्क की साड़ियों की सफाई के लिए ड्राइक्लीनिंग सबसे बेस्ट तरीका है. साड़ी धोने की जरूरत हो तो एक बाल्टी पानी में चौथाई कप डिसटिल्ट वौटर, सफेद सिरका और शैंपू डालकर हल्के हाथ से मलकर धोएं. आपके घर में हार्ड वौटर की सप्लाई होती हो तो सिल्क साड़ी पर लाइट डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: घर से ऐसे भगाएं खटमल

6. प्रैस करते समय रखें खास ध्यान

अक्सर हम सभी कपड़ों को एक जैसा समझकर उन्हें प्रैस करने की गलती कर देते हैं, लेकिन सिल्क की साड़ी के साथ ऐसा बिल्कुल न करें. सिल्क की साड़ी पर आयरन करते वक्त साड़ी के नीचे कौटन का कपड़ा जरूर रखें.  और अगली बार किसी अन्य पार्टी में जाने के लिए सिलवटें दूर करने के लिए प्रेस करते समय प्रेस का टैम्प्रेचर सिल्क पर सेट कर लें और साड़ी को हमेशा उल्टा करके प्रेस करें. इससे साड़ी के जलने या खराब होने का खतरा कम रहता है.

पीरियड्स के दिनों में रखें सफाई का खास ख्याल

हम जानते हैं कि हर लड़की और महिला के जीवन में प्रत्येक महीने करीब 4 -5 दिन का समय काफी कठिन और थकावट वाला होता है. यह वो समय है जब आप पीरियड्स से जूझ रही होती हैं, लेकिन इस का मतलब यह नहीं है कि आप उन दिनों के दौरान खुद की देखभाल करना छोड़ दें , बल्कि उन दिनों में आप का शरीर आप से ज्यादा देखभाल और साफ-सफाई मांगता है. पीरियड्स के दौरान सफाई का ख्याल जरूर रखें वर्ण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

  1. यूरिन इन्फेक्शन का रहता है खतरा

मासिक धर्म के दौरान खुद को साफ न रखना बहुत सारे बैक्टीरिया को आमंत्रित करता है. वे न केवल आप को बाहरी रूप से प्रभावित करते हैं बल्कि यूरिन इन्फेक्शन्स भी पैदा कर सकते हैं. इस से न सिर्फ आप के पेट के निचले हिस्से के लिए  दर्दनाक है बल्कि आप की किडनी को भी प्रभावित करता है.

ये भी पढ़ें- अपने बच्चों को डिप्रेशन से ऐसे बचाएं

  1. रैशेज है नौर्मल प्रौब्लम

यह एक बहुत ही आम प्रौब्लम है और लगभग हर दूसरी महिला कभी न कभी इस का अनुभव करती है. आपके पीरियड्स के दौरान होने वाले रैशेज का मुख्य कारण सैनिटरी नैपकिन को बारबार न बदलना है. 4-6 घंटे से अधिक समय तक एक ही नैपकिन का उपयोग करने से रक्त उस के आसपास के इंफेक्शन का कारण बन सकता है जिस से स्किन पर चकत्ते और जलन होती है.

  1. सफेद डिस्चार्ज की प्रौब्लम से बचें

मासिक धर्म के दौरान अस्वच्छता आप की योनि में बैक्टीरिया पनपने का कारण बनती है और बाद में इस से सफेद डिस्चार्ज की प्रौब्लम पैदा होती है. जरूरी है कि योनि को पीरियड्स के दौरान साफ रखें.

  1. बांझपन की होती है संभावना

मासिक धर्म के दौरान गंदे कपड़ों का उपयोग करना या लंबे समय तक एक ही सैनिटरी नैपकिन या टैम्पोन का उपयोग करना बैक्टीरिया पनपने का रास्ता खोलता है. ये बैक्टीरिया अंडाशय तक पहुंच सकते हैं जिससे बांझपन की संभावना बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद कैसे करें कंसीव

  1. सरवाइकल कैंसर का खतरा

पीरियड्स के दौरान अस्वच्छता की वजह से कैंसर के विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं. महिलाओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे अपने पीरियड्स के दौरान न केवल खुद को साफ रखें बल्कि नियमित रूप से अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई कर के स्वच्छता बनाए रखें.

कैसे रखें सफाई

अपने योनि क्षेत्र को साफ रखें. गर्म पानी और इंटिमेट या वैजाइनल वौश का उपयोग कर इसे समय-समय पर साफ करती रहे.

कभी भी एक साथ दो पैड का इस्तेमाल न करें. कुछ महिलाएं हैवी पीरियड्स के समय एक बार में दो सेनेटरी पैड का उपयोग करती हैं. इस से योनि क्षेत्र में इंफेक्शन हो सकता है.

आरामदायक, साफ अंडरवियर पहनें. केवल कौटन या कपड़े से बने अंडरवियर जो आप की स्किन को सांस लेने की अनुमति देते हैं उन्हीं को पहने. सिंथेटिक और टाइट अंडरवियर भी इंफेक्शन को आमंत्रित करते है.

इंटरनेशनल फर्टिलिटी सेंटर की डौ. रीता बक्शी से बातचीत पर आधारित.

ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद डिप्रेशन से ऐसे निबटें

एक बार फिर दिल्ली हुई शर्मसार

एक स्त्री की आत्मा उसी वक्त आत्महत्या कर लेती है जब उसके साथ बलात्कार होता है. ये घटना उस स्त्री को अन्दर से तोड़कर रख देती है, लेकिन उस छोटी सी बच्ची का क्या जिसे इसका मतलब भी नहीं पता और वे एक हैवान की हैवानियत का शिकार हो गई.

हाल ही में एक सनसनीखेज वारदात से दिल्ली फिर दहल गई. एक मासूम बच्ची की अस्मत के साथ खिलवाड़ किया गया. उस बच्ची को आरोपी टौफी दिलाने के बहाने ले गया और फिर झाड़ियों में ले जाकर कुकर्म को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बच्ची की हालात नासाज है. वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बच्ची की हालत को जानने अस्पताल पहुंचे थे.

आखिर कब तक होगा ये सब…

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात भी कही, लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर कबतक? कबतक इस तरह की वारदात होती रहेगी और दिल्ली सरकार कर क्या रही है? एक बार फिर से इस घटना ने दिल्ली को कटघरे में ला कर खड़ा कर दिया है. आज से कुछ साल पहले जब देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था तब पूरी दिल्ली सड़क पर उतर आई थी तब सरकार ने कहा था कि इसके लिए कड़े से कड़े कानून बनाए जाएंगे. लेकिन आज जब फिर से दिल्ली में निर्भया जैसी घटना घटी तो फिर से राजनेता अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने में लग गए हैं. क्या उस बच्ची के साथ जो हुआ वो उसे भूल पाएगी. शायद जब वो बड़ी हो जाए तो उसे समझ आए कि उसके साथ क्या हुआ था. अभी तो बस उसके बचने की दुआ ही की जा सकती है. आरोपी की पहचान मोहम्मद नन्हें के रुप में की गई है.

ये भी पढ़ें- जब आने लगें अश्लील मैसेजेज

मुझे तो ये समझ नहीं आता की आखिर इन हैवानों के अंदर क्या जरा सी भी दया नहीं होती. एक स्त्री क्या ये तो छोटी सी बच्ची को भी नहीं छोड़ते. क्या इनका अपना कोई परिवार नहीं या फिर इन्हें परवरिश ही अच्छी नहीं मिलती. ये हैवान इस तरह के गलत काम करने की हिम्मत कहां से लाते हैं जो इंसानियत को शर्मसार कर देती है.

सुरक्षा पर सवाल…

आज एक बार फिर से देश की राजधानी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं. अभी तक तो सिर्फ महिलाएं, लड़कियां घर से रात को बाहर निकलने पर डरती थीं लेकिन इस घटना के बाद अब तो लोग अपनी छोटी सी बच्ची को खेलने के लिए भी भेजने से डरेंगे. उनके बच्चे अपना बचपन भी नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि अब तो उनका बचपन भी सुरक्षित नहीं रहा है. आज सिर्फ इस बच्ची की ही बात नहीं है आए दिन खबर सुनने को मिलती है कि पांच साल की बच्ची से रेप, तो कभी सात साल की बच्ची से रेप.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों आत्महत्या कर रहे हैं हमारे स्टूडेंट्स

जिन बच्चों ने ठीक से बोलना भी नहीं सीखा उनके साथ भी बलात्कार जैसी घटना घट रही है देश कहां जा रहा है हमारा. क्या ये भारत है? आज ये सवाल सिर्फ आप से, मुझसे या दिल्ली प्रशासन से,भारत सरकार से ही नहीं बल्कि पूरे भारत को लोगों से है. सरकार को इसके लिए कुछ कड़े रुख अपनाने होंगे और कुछ कड़े कानून का प्रावधान करना होगा वरना वो दिन दूर नहीं जब घर में बच्ची को जन्म देने से भी लोग डरेंगे की कहीं उसके साथ बलात्कार न हो जाए.

जरा सोचिएगा आप भी…

एडिट बाय- निशा राय

‘बिग बौस 13: सलमान खान ने मांगी डबल फीस, इतने करोड़ करेंगे चार्ज

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ औडियंस के बीच अपनी जगह बनाने फिर आ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी खबर हो रही है कि शो के होस्ट यानी सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबर है कि खान इस बार ‘बिग बौस सीजन 13’ के हर हफ्ते लगभग 31 करोड़ की मोटी रकम लेने वाले है. आइए आपको बताते हैं शो से जुड़ी पूरी खबर…

बिग बौस के इस सीजन में सलमान लेंगे दुगुनी फीस

 

View this post on Instagram

 

Congratulations team Bharat… from #Bharat

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

मीडिया रिपोर्टस की माने को बौलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ‘बिग बौस 13’ के सिंगल एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ चार्ज किए थे, लेकिन इस बार सलमान ने अपनी फीस बढ़ाते हुए ‘बिग बौस सीजन 13’ के हर हफ्ते लगभग 31 करोड़ की मोटी रकम लेने का फैसला किया है. वहीं अगर हिसाब लगाया जाए तो सलमान खान को ‘बिग बौस सीजन 13’ के 26 एपिसोड होस्ट करने के लिए शो के मेकर्स 403 करोड़ रूपए देंगे.

ये भी पढ़ें- पति विराट को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का, यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक

शो को प्रोड्यूस भी कर सकते हैं सलमान

सोशल मीडिया पर ये भी खबरें फैली हुई है कि सलमान ना सिर्फ पौपुलर शो को होस्ट करते नजर आएंगे बल्कि इस बार सीजन को प्रौड्यूस भी कर सकते हैं. बता दें पिछले साल सलमान खान को हर एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिले थे. जिसमें उनके दो विशेष एपिसोड खास होते थे. 2018 में सलमान खान ने 165 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन अब सलमान खान हर हफ्ते 13 करोड़ रुपये कमाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- मलाल रिव्यू: शानदार अभिनय के साथ कमजोर फिल्म

बता दें,  इस बार ‘बिग बौस सीजन 13’ में शामिल होने के लिए चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, महाअक्षय चक्रवर्ती, से लेकर अंकिता लोखंडे, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, मेघना मलिक, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली को शो में आने के लिए अप्रोच किया हैं, लेकिन इस सीजन की खास बात ये है कि इस बार शो में आम आदमी हिस्सा नही लेंगे. यानी इस बार हमें सेलिब्रिटीज का ड्रामा शो में देखने को मिलेगा.

पति विराट को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का, यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पति विराट कोहली और टीम इंडिया को चियर करने पहुंची बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का का मैच के दौरान लिया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें औडियो नहीं बल्कि उनके एक्सप्रेशन को लेकर लोग उनहें ट्रौल कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूर मामला…

इस वजह से कर रहें हैं ट्रोल

एक्ट्रेस अनुष्का का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्शन दिया गया है कि ये Four (चार रन) का सिग्नल क्या होता है? इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया के यूजर ना सिर्फ अनुष्का शर्मा बल्कि उनके पति विराट कोहली का भी खूब मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि क्रिकेटर की वाइफ होने के बाद भी उनके इस बारे में नहीं पता. वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मलाल रिव्यू: शानदार अभिनय के साथ कमजोर फिल्म

डार्क यलो कलर की ड्रेस में मैच देखने पहुंचीं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

In ths stands yesterday ?

A post shared by Anushka Sharma Fan Page ? (@anushkaswonder) on

एक तरफ जहां अनुष्का ट्रोल हो रहीं हैं वहीं मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा खूबसूरत डार्क यैलो कलर की ड्रेस में पहुंची थीं. वहीं मैच के दौरान उनके चार रन के सिग्नल को गलत बता दिया, जिसके कारण अब वो ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.

इससे पहले भी मैच में जाने से हो चुकीं हैं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का मैच के दौरान चियर करने को लेकर ट्रोल हुईं है. इससे पहले भी अनुष्का मैच का हिस्सा बनने को लेकर ट्रोल हुईं है. ट्रोलिंग पर लोगों के नजरिए की बात करें तो उनका कहना है कि जब भी अनुष्का मैच का हिस्सा बनती हैं तो टीम हार जाती है.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरुला के भाई का निधन, कुछ वक्त पहले ही हुई थी शादी

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछले साल रिलीज हुई ‘जीरो’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा अहम भूमिका में कटरीना कैफ और शाहरुख खान भी दिखाई दिए थे. इस फिल्म में भले ही उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई हो लेकिन बौक्स औफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके बाद से अनुष्का अभी तक किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं हैं. लोग तो ये मानने लगे हैं कि कहीं अनुष्का ने बौलीवुड से दूर तो नहीं हो गईं हैं.

अपने बच्चों को डिप्रेशन से ऐसे बचाएं

कौम्पिटिशन के इस समय में आजकल लोग एक दूसरे से आगे निकले में अपनी सेहत पर ध्यान देना बंद कर चुके हैं. साथ ही काम और पढ़ाई में प्रेशर बढ़ने के कारण किशोरों और युवाओं में डिप्रेशन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं. डिप्रेशन का मुख्य कारण काम, पढ़ाई का प्रेशर, ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की ललक होता है. खासकर अगर हम युवाओं की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा डिप्रेशन के शिकार युवा हो रहे हैं. हाल ही में एक आईआईटी-हैदराबाद में पढ़नेवाले मार्क एंड्रयू चार्ल्स ने पढ़ाई और करियर  के  तनाव की वजह से सुसाइड कर लिया. आज हम आपको बताते है कि डिप्रेशन क्या है, क्यों बढ़ रहा है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है.

क्या होता है डिप्रेशन

वैसे तो किसी ना किसी वजह से उदास होना आम बात है, लेकिन जब यह एहसास ज्यादा समय तक बन रहा है तो समझ जाइए कि डिप्रेशन की स्थिती बनती जा रही हैं. डिप्रेशन एक ऐसा मानसिक विकार है जिसमें व्यक्ति को कुछ भी अच्छा नही लगता और उसे लगने लग जाता है कि उसकी जिंदगी में सिर्फ दुख है या उसकी जिंदगी में जीने के लिए अब कुछ नही बचा है.

ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद कैसे करें कंसीव

महिलाओं को होता है डिप्रेशन का सबसे ज्यादा खतरा

वर्ल्ड हेल्थ ऑग्रजेइशेन के रिपोर्ट मुताबिक महिलाओं के डिप्रेशन के चपेट में आने का खतरा पुरूषों के मुकाबले में कही ज्यादा होता हैं. आधुनिक समय में महिलाओं पर घर, परिवार, बच्चे और करियर के साथ ही अन्य और जिम्मेदारियां होती हैं. साथ ही वीकेंड के दिन भी महिलाएं घर का काम करती है, जिसके कारण उन्हें आराम नही मिलता. महिलाओं मे डिप्रेशन ज्यादा होने का एक मुख्य कारण हार्मोनल बदलाव भी होता है, जिसके कारण वे ज्यादा डिप्रेशन का शिकार होती है.

क्यों होता है डिप्रेशन

नौकरियां और पढ़ाई की वजह से आज युवाओं पर जिस तरह का दबाव और डिप्रेशन बढ़ा है, उसकी वजह से आज कई युवा गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते है. नौकरियों में काम का दबाव बढ़ने और उसमें सफल ना होने के कारण मानसिक रोग अवसाद बन जाता है.

डिप्रेशन से होने वाले नुकसान

हर वक्त का डिप्रेशन इन्सान के शरीर को बहुत नुकसान पहंचाता है, जिसमें सबसे पहला नुकसान हर वक्त का चिड़चिड़ापन, जल्दी गुस्सा आना, नींद कम आना जैसी बातें आम है. डिप्रेशन से ग्रस्त व्यक्ति को हार्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद डिप्रेशन से ऐसे निबटें

डिप्रेशन से बच्चों को ऐसे बचाएं

– नकारात्मक सोच से ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करें.

– वर्तमान में जीना सीखें, जो है उसमें खुश रहें और जो नही उसके बारे में सोचकर अपना आज बर्बाद ना करें.

– खाली समय में अपने आपकों खुश रखने की कोशिश करें.

– भरपूर नींद लें, लेकिन जरूरत से ज्यादा ना सोएं. समय पर सोनें और समय पर उठें.

– दोस्तों व परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.

– हेड मसाज, सोना या स्टीम बाथ लें. इससे शरीर को आराम मिलेगा तो दिमाग को राहत मिलेगी.

– ध्यान लगाएं या योग करें. डिप्रेशन से दूर रहने के लिए योग बहुत अच्छा तरीका है.

– कम उम्र के बच्चों को भी ऐसे दौड़ भाग वाले खेलों को अपनाना चाहिये जिससे शारीरिक रसायन का संतुलन बना रहे और निराशा और डिप्रेशन से दूर रहें.

– सभी उम्र के लोगों को प्रकृति में रह कर कुछ समय बिताना चाहिये. जहां उन्हें सूर्य की रोशनी, ताजी हवा और आकाश का साथ मिल सके.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें