BIGG BOSS13 के फिनाले के बाद पारस छाबड़ा के साथ मिलकर स्वयंवर रचाएगी शहनाज गिल

जल्दी ही BIGG BOSS 13 का 15 फरवरी को फिनाले होने वाला है. शो की टीआरपी के साथ कंटेस्टेंट की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बात करें तो उनकी फैन फौलोइंग के चलते वह कलर्स एक नये शो शहनाज गिल की शादी (Shehnaaz Gill Ki Shaadi) में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो लौंच हो गया है, जिसमें सिद्धार्थ होस्ट बनकर नजर आने वाले हैं. वहीं इसी के साथ पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो के प्रोमो की खास झलक…

शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज

कलर्स चैनल शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ एक खास शो में शादी करते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन खास बात ये है कि शो में शहनाज और पारस अपना-अपना जीवनसाथी ढूंढंगे.

ये भी पढ़ें- Velentaines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

बिग बौस में हिट है सिड-नाज की जोड़ी

बिग बौस के 13वें सीजन की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) शो में एक-दूसरे के साथ जहां फ्लर्ट करते नजर आते हैं तो वहीं हाल ही में दोनों के बीच नोकझोंक और लड़ाई की भी शुरू हो चुकी है.

शहनाज गिल के दिल में है सिड के लिए सौफ्ट कौर्नर

शो में देखा जाए तो शहनाज के दिल में सिड के लिए एक सौफ्ट कौर्नर देखने को मिलता है. वहीं अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो को होस्ट करेंगे तो देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज को कैसे एक परफेक्ट दूल्हा मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

Kaisi hogi @parasvchhabrra ki dulhan? Dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein, 17th Feb se Mon-Fri 10:30 PM.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी के प्रोत्साहन से राजा अपने हक की माँग कर पाएगा?

बता दें, इस से पहले शहनाज की शादी के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह दुल्हन के लुक में नजर आईं थी.

Valentine’s Day Special: तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई

हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं और आज भी हम एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े होते हैं. जब शादी करके मैं  घर में आई थी. तो एकदम से नए परिवेश में मुझे थोड़ा सा असहज महसूस होता था. लेकिन मेरे पति ने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया. परिवार में कोई बात भी होती थी तो वह सारी बातें अपने ऊपर ले लिया करते थे और मुझसे कहते कि तुम्हें टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. मैं हूं ना.

ऐसा था पहला वैलेंटाइन डे…

हमारी शादी नवंबर में हुई थी तो शादी के बाद के पहले वैलेंटाइन डे का हम दोनों को ही बहुत क्रेज था. हम दोनों ही ये सोच रहे थे कि एक-दूसरे को क्या गिफ्ट दें लेकिन मेरी तबीयत खराब होने के कारण में कुछ ज्यादा नहीं कर पाई. मैंने घर पर ही एक बहुत सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड तैयार किया. वैलेंटाइन डे भी आ गया. मेरे पतिदेव रोज की तरह ऑफिस चले गए एक गुलाब का फूल मेरे हाथ में थमा कर. मैंने सोचा लो हो गया वैलेंटाइन डे.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना

सासू मां के साथ मिलकर दिया सरप्राइज…

मैं पूरे दिन अपने घर के काम में थोड़ा बिजी रही. तभी मेरे पतिदेव का फोन आता है और कहते हैं जरा मम्मी से बात कराना. मम्मी जी से बात करने के बाद मम्मी ने मुझसे कहा तुम तैयार हो जाओ हमें कहीं जाना है. मैंने कहा कहां जाना है तो मम्मी जी ने कहा तुम पहले तैयार होकर आओ. हम घर से थोड़ी दूर निकले ही थे. कि मोहित जी हमें रास्ते में मिल गए. मैं थोड़ी नाराज हुई कि मुझे बताया भी नहीं कि आज ऑफिस से जल्दी आ गए. यह मुझे और मां को लेकर मंदिर गए. वहां जाकर पहले इन्होंने अपनी मां के चरण स्पर्श किए और फिर कहां मां आपकी वजह से मैं आज इस दुनिया में हूं, आप से ही मेरा अस्तित्व है. मैं भगवान से आज के दिन प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा मेरे ऊपर रहे और एक बहुत सुंदर साड़ी उन्हें गिफ्ट की और फिर मेरे हाथों में स्कूटी की चाबी थमा दी. क्योंकि मोहित जी को पता था कि मुझे स्कूटी चलाना बहुत पसंद है और कहा जैसे मां से मेरा अस्तित्व है. वैसे ही तुम मेरी जीवनसंगिनी जो पूरे जीवन मेरे सुख दुख में मेरे साथ होगी. तो ये खास तोहफा तुम्हारे लिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

दोस्तों वैसे मैं नहीं मानती कि प्यार के लिए साल में कोई एक दिन निश्चित होता है. हां लेकिन इतना जरूर है कि जो लोग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं. उनको हमेशा इस बात का एहसास कराते रहना चाहिए कि आप हमारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं.

धन्यवाद.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

#coronavirus: कोरोना वायरस से चीन में आपातकाल, क्या सच में 14 हजार शव जलाए गए?

चीन को कोरोना वायरस ने बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है और एक मामला सामने आ रहा है कि वहां पर लगभग चौदह हजार शव जलाएं गएं है और सोशल मीडिया पर भी ये बात आग की तरह वायरल हो रही है. चीन में मौत का आपातकाल आ गया है, अब चीन से ऐसी ख़बर सामने आई है जिसने पूरी दुनिया को दहला दिया है,जिस चीन में अब तक शवों को दफनाया जाता रहा है आप खुद सोचिए कि अगर वहां पर शवों को जलाने लगें तो ये आश्चर्य वाली ही बात है. चीन से ख़बर आ रही है कि वहां हज़ारों लोगों के शव जलाए जा रहे हैं, चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा छुपाया जा रहा है.ये ख़बर बहुत ही ज़्यादा परेशान करने वाली है चीन में 14 हज़ार शवों को जलाने का मामला सुनने में आ रहा है लेकिन सच क्या है ये नहीं पता.

चीन से एक तस्वीर आई है जो इंसान के वजूद पर बड़े सवाल खड़े कर रही है,और आज के समय में तो किसी भी बात का सबूत तस्वीरों से बेहतर और कुछ भी नहीं होता है. इस तस्वीर ने दुनिया के बड़े से बड़े वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.ये तस्वीर चीन के वुहान शहर से आई है, इसमें एक बड़ा आग का गोला दिखाई दे रहा है, पील रंग का ये बड़ा गोला वुहान के आसमान में देखा गया है. ऐसा माना गया है कि कोरोना वायरस से जो लोग मर चुके हैं ये उनकी चीताएं हैं जो जल रही हैं और इसलिए ये आग का बड़ा गोला दिख रहा है लेकिन चीन इस बात को छुपा रहा है. खुलासा ये हो रहा है कि चीन की सरकार मरने वालों की संख्या छिपाने के लिए बड़ी संख्या में शवों को जला रही है विशेषज्ञों का दावा है कि इस आग के गोले से पता चलता है कि चीन के आसमान में बड़ी मात्रा में सल्फ़र डाईऑक्साइड निकल रही है. ये लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि शवों को जलाने पर बहुत ज्यादा मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड  गैस निकलती है और ये बात इसलिए भी अजीब है क्योंकि चीन में शवों को जलाने की परंपरा तो है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नेल्स चबाने की आदत, तो हो जाइए अलर्ट

वुहान को लेकर जो दावे किए जा रहें हैं वो भी हैरान और परेशान करने वाली बात है. वुहान चीन का वो शहर है, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज़ मिले हैं. वुहान से ही कोरोना वायरस फैला, चीन के दूसरे शहर बीजिंग और शंघाई में भी यही हाल हो गया है. धीरे-धीरे कोरोना हर शहर में फैल रहा है और चीन के बाहर भी अपने पैर पसार रहा है. शवों को जलाने के दौरान भारी मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलती है,एक अनुमान के मुताबिक अकेले वुहान शहर में 14 हज़ार से ज्यादा लोगों को जलाया गया है,तो फिर जहा सोचिए कि बाकी शहरों का क्या हाल होगा, जाहिर है कि वहां आपातकाल तो होगा ही.सोशल मीडिया पर भी कोहराम मचा हुआ है.क्योंकि ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. एक खबर के मुताबिक वुहान के एक श्मशान में काम करने वाले एक कर्मचारी का दावा है कि उन्हें बिना ब्रेक के लगातार शवों को जलाने के लिए कहा जा रहा है.

उन लोगों को शवों को जलाने के लिए ख़ास तरह के कपड़े पहनने को कहा गया है मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हर रोज़ वुहान से 100 शव अलग-अलग श्मशान घाट तक पहुंचाए जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वुहान में अगले कुछ दिनों में करीब 5 लाख लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ सकते हैं और अगर चीन में कोरोना  वायरस के 14 हज़ार मरीज़ों को जलाने की ख़बर सच हुई तो जाहिर है कि ये दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा भी साबित हो सकती है क्योंकि भारत में भी इसके कई जगहों पर असर देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जब हों टेढ़े-मेढ़े दांत

FILM REVIEW: जानें कैसी है सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की Love Aaj Kal 2

रेटिंग: एक स्टार

निर्माता:इम्तियाज अली दिनेश विजन और जियोस्टूडियो

निर्देशक: इम्तियाज अली

कलाकार: कार्तिक आर्यन सारा अली खान आयुषी शर्मा रणदीप हुडा व अन्य

अवधि: 2 घंटे 22 मिनट

रॉकस्टार, (Rockstar) कभी सोचा ना था (Kabhi Socha Na Tha) जैसी फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali) 2009 में एक प्यारी सी प्रेम कहानी वाली फिल्म लव आज कल (Love Aaj Kal ) लेकर आए थे, जिसे काफी सराहा गया था. अब पूरे 11 वर्ष बाद इम्तियाज अली उसी फिल्म का सीक्वल लव आज कल दो लेकर आए हैं. इस फिल्म 90 के दशक और 21वीं सदी के प्यार को पेश करते हुए इम्तियाज अली जितनी खराब में खराब फिल्म बना सकते थे ,इतनी खराब फिल्म मनाई है.

कहानी

फिल्म फिल्म शुरू होने पर दर्शक कि समझ में नहीं आता की फिल्म शुरू हो गई या वह अभी भी फिल्म का ट्रेलर देख रहा है. फिल्म की शुरुआत के पहले दृश्य मैं स्कूल के बाहर रघु से लीना कहती है कि कि तुम मेरा पीछा क्यों कर रहे हो और रघु कहता है कि मैं नहीं कर रहा. फिल्म के दूसरे दृश्य में वीर से जोई कहती है कि तुम मेरे साथ सेक्स नहीं कर सकते ,तो फिर मेरा पीछा क्यों कर रहे हो. इसके बाद पता चलता है कि माजी  नामक एक कैफे मैं जोई (सारा अली) (Sara Ali Khan) बैठी हुई है वह वहीं पर बैठकर अपनी इवेंट कंपनी खड़ी करने के लिए काम की तलाश कर रही है उसका पीछा करते हुए वहीं पर वीर (कार्तिक आर्यन) (Kartik Aaryan) पहुंच जाता है. दोनों में बात होती है और   जोई , वीर के साथ वीर के घर पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी का प्यार फिल्मों से बहुत अलग होता है- सारा अली खान

और वीर के साथ हमबिस्तर होकर सेक्स करना चाहती हैं. पर वीर उसे  एक स्पेशल लड़की  मानकर ऐसा करने से मना कर देता है.  इससे जो ई  नाराज हो जाती हैं. पर वीर उसका पीछा करना नहीं छोड़ता यह सब देख कर माजी कैफे का मालिक जो ई को अपनी जवानी की प्रेम कहानी को बताना शुरु करता है. तो पता चलता है कि जवानी में यह रघु थे, जिन्हें लीना से प्यार हुआ था. उसके बाद रघु और लीना की प्रेम कहानी के साथ-साथ वर्तमान में वीर और जोईकी प्रेम कहानी चलती रहती है. कैफे के मालिक उर्फ रघु अपनी कहानी को जिस तरह से पेश करते हैं उससे प्रभावित होकर जो अली अपनी मां की सलाह को दरकिनार कर कैरियर को भूल कर वीर के साथ हमबिस्तर होकर पूरी जिंदगी बिताने का निर्णय ले लेती है. एक दिन वीर जब जो ई को अपने माता-पिता से मिलाने ले जाता है ,तो उस वक्त जो ई की मां उसेसे कुछ ऐसा कह देती है की वीर के घर पहुंचते ही जो ई को लगता है कि कैरियर को छोड़कर शादी करने का गलत निर्णय ले रही है. और वह वीर के माता-पिता के सामने ही वीर से अलग होने की बात कह देती है. उसके बाद फिर कैफे का मालिक यानी कि रघु अपनी जिंदगी की कहानी को सुनाता है उधर जो ई बहुत बड़ी इवेंट कंपनी की मालकिन हो जाती है. पर उसे लगता है जिंदगी में कुछ कमी है जबकि वीर हिमालय में पानी बचाने को मुद्दों पर काम करने पहुंच गया है खैर रघु को दोबारा लीना नहीं मिली थी पर जो ई को एहसास होता है कि उसने वीर को छोड़कर गलती की तो वह वीर के पास हिमालय पर पहुंच जाती है.

लेखन और निर्देशन:

इस फिल्म मैं इम्तियाज अली ने कैरियर निजी जिंदगी और प्यार के बीच सामंजस्य बैठाने के मुद्दे को उठाया है मगर पहले दृश्य से ही वह पूरी तरह से कंफ्यूज नजर आते हैं निर्देशक के तौर पर इम्तियाज अली ने हर रिश्ते को जितना जितने बना सकते थे इतना जटिल बनाने की पूरी कोशिश की पर वह कहना क्या चाहते हैं या स्पष्ट नहीं हो पाया फिल्म की कहानी के नाम पर बेसिर पैर की कहानी है फिल्म की  पटकथा बहुत ही खराब है फिल्म कब अतीत में जाती है कब वर्तमान में आ जाती है कुछ समझ में नहीं आता कुछ दृश्यों में अतीत और वर्तमान के दृश्य समानांतर चलते रहते हैं

जिन लोगों ने इम्तियाज अली की रॉकस्टार या पहली वाली लव आज कल देखी है उन सब को इस फिल्म से घोर निराशा होगी निर्देशक के तौर पर इम्तियाज अली अब तक इससे घटिया फिल्म नहीं दी होगी फिल्म में फूहर और अश्लील संवादों की भरमार है इतना ही नहीं निदेशक ने मान लिया है कि दर्शक सिर्फ सेक्स और बोल्ड व किसिंग  दृश्य देखने के लिए ही फिल्म देखने आता है इसी के चलते अंदर इस तरह के दृश्य जबरन ठोसे गए हैं.

ये भी पढ़ें- सच्चा प्यार मिलना आजकल काफी मुश्किल है– कार्तिक आर्यन

अभिनय

जहां तक अपने का सवाल है तो जब निर्देशन कहानी और पटकथा ही गड़बड़ हो तो कलाकारों से अच्छे अपने की उम्मीद करना भी बेमानी हो जाता है वैसे भी कार्तिक आर्यन निर्देशक के कलाकार  है पर अफसोस इस फिल्में कार्तिक आर्यन को निर्देशक की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल पाया परिणाम था इस फिल्म में रघु और वीर दोनों ही किरदारों में वह दर्शकों का दिल नहीं जीत पाते अब तक कार्तिक आर्यन फिल्म दर फिल्म अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सराहना बटोर रहे थे पर इस फिल्म से उनकी अभिनय क्षमता पर सवालिया निशान खड़े होते हैं फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान ने खुद को बेहतरीन अदाकारा साबित किया था मगर अफसोस इस फिल्म में उन्होंने भी निराश किया है और इसके लिए भी उससे कहीं ज्यादा गलती फिल्म की पटकथा और निर्देशक की है  वह जोई के किरदार की गहराई में उतर पाने में कमतर साबित हुई हैं. नवोदित आरुषि शर्मा ने लीना के रूप में सहज और सुंदर अभिनय किया है. रणदीप हुडा का कैरियर ढलान पर है और इस फिल्म से उनके करियर में कोई अच्छा बदलाव नहीं आ पाएगा.

आलिया भट्ट से लेकर विकी कौशल तक, जानें कैसे Valentine’s Day मनाते हैं ये स्टार्स

वेलेंटाइन (Valentine) वीक चल रहा है, जिसमें हर कोई नए-नए तरीके से इसे सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं बौलीवुड (Bollywood) की बात करें तो फिल्मी सितारों के लिए भी यह खास है. आज हम आपको बताएंगे कि क्या कहना है फिल्मी सितारों का प्यार के इस खास दिन के बारे में कहना…

1. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

स्कूल के दिनों में मुझे ये दिन बहुत पसंद था. तब किसको गुलाब का फूल मिलेगा, कौन किसको किस तरह से प्रपोज करेगा, आदि कई सवाल सबके मन में होते थे, जिसे सभी एन्जॉय करते थे. मुझे एक बार किसी ने एक परफ्यूम दिया था. मैं बहुत खुश हो गयी थी और 10 दिन में लगाकर ख़त्म भी कर दिया था. इसे मनाना बहुत जरुरी है. इसे अच्छी तरह लव्ड वन, परिवार और दोस्तों के साथ मनाये. अपने सभी प्यारे लोगों को उपहार, लेटर, कार्ड आदि सब दें.

 

View this post on Instagram

 

best boys (& good girl) ??

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज

2. विकी कौशल (Vicky Kaushal)

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

प्यार जिंदगी की सबसे खूबसूरत एहसास है, जिससे किसी को खुद की जिंदगी प्यारी लगती है. मेरे लिए केवल वेलेंटाइन डे को ही नहीं, हर दिन इसे मनाया जाना चाहिए. मेरे माता-पिता, दोस्तों, रिश्तेदारों सभी से मुझे प्यारा रिश्ता बनाएं रखने की जरुरत है और उनके साथ मैं कभी भी समय बिता सकता हूँ. मेरे जीवन को खुशियों से भरने वाले यही लोग है, जिनसे मैं हमेशा प्यार करता रहूँगा. रिलेशनशिप पर मैं विश्वास नहीं करता.

3. राधिका आप्टे (Radhika Apte)

 

View this post on Instagram

 

@itsvijayvarma photography ??

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

मैंने कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, क्योंकि मेरे पार्टनर मुझसे दूर रहते है और मेरे काम की व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन जब भी हम मिलते है वह दिन मेरे लिए खास होता है और हम दोनों उसे एन्जॉय करते है.

4. रीम शेख (Reem Sheikh)

प्यार मेरे लिए एक दूसरे को सम्मान देना है. आजकल कम है, क्योंकि डिवोर्स आजकल बहुत साधारण हो चुका है. इसमें बुराई और अच्छाई दोनों ही है. पहले लोग गंदे रिश्ते से न निकलकर उसे सहते रहते थे, जो गलत थी. अब रिश्तों के मायने बदल चुके है. रिश्ते जल्दी टूट जाते है. मेरे हिसाब से कोई भी रिश्ता दोस्त, गर्ल फ्रेंड, बॉय फ्रेंड आदि सबमें एक दूसरे के प्रति रेस्पेक्ट होने की जरुरत है.

5. रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru)

प्यार सबसे उपर है, इसका एहसास माता-पिता, भाई बहन, दोस्त आदि सभी के साथ होता है. जितना प्यार आप लोगों को करेगे, उतना ही प्यार आपको भी मिलेगा.मेरे लिए वैलेंटाइन डे हर दिन मनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप, जानें क्या है वजह

6. शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi)

 

View this post on Instagram

 

FRAGILE ⚠️ Like a bomb. ?

A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi) on

प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है, जिससे सारे इमोशन जुड़ते है, लेकिन अगर ये न मिले या एक तरफ़ा हो तो दिमाग का प्रयोग यूथ को करने की जरुरत होती है. जबरदस्ती किसी से प्यार नहीं किया जा सकता. अगर ये न भी मिले तो ये दुनिया का अंत नहीं होता. मेरी लाइफ में प्यार से अधिक मेरा कैरियर है. अगर जीवन में कुछ गलत भी हो जाय, तो परिवार के साथ अपनी बातें शेयर करें. परिवार हमेशा सहयोग देती है और आप मानसिक स्थिति से उबर सकते है. इससे सही हल निकलता है. अपने दिमाग को मजबूत बनाने और प्रैक्टिकल होने से, रास्ता प्यार का हो या कैरियर का चलना आसान हो जाता है.

एक जिद अपने हक के लिए

धर्म पर आधारित राजनीति ने जो नुकसान औरतों को पिछले 5-7 दशकों में पहुंचाया है उस का आंकलन करना आसान नहीं है. अगर शाहीन बाग में मुसलिम औरतें आ कर बैठना शुरू हुई हैं तो वह धर्म की वजह से ही है, जिन्हें पहले बुरकों और घरों के अंधेरे में बंद रखा जाता था. देशभर में फैल रहे शाहीन बाग असल में उन मुसलिम कट्टरपंथियों की हार का नतीजा भी हैं जो सोच रहे थे कि धर्म के नाम पर वे अपनी औरतों को गुलाम बनाए रखेंगे.

मुसलिम औरतों को सम झ आ गया है कि उन के धर्म के ठेकेदार उन्हें दबाए रखने की नीयत से कुछ करने नहीं देंगे और बहुमत की राजनीति के कारण उन्हें बेबात में सरकार के जुल्मों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां लीं और शाहीन बाग की सड़कों पर जम गईर्ं. यह मुसलिम कट्टरपंथियों की हार है जो जुल्म सहने को तैयार हैं पर धर्म पर सम झौते करने को तैयार नहीं हैं.

लेकिन जो हिम्मत मुसलिम औरतों ने दिखाई उसी पैमाने का दब्बूपन हिंदू औरतों में बढ़ा है. मुसलिम धर्म के दुकानदार कमजोर हुए हैं तो हिंदू धर्म के दुकानदार आज और मजबूत और कामयाब हो गए हैं. सारे देश में सरकार की शह पर हिंदू औरतों को बरगलाने की साजिश चल रही है.

ये भी पढ़ें- न सिर्फ सपने देखें बल्कि उन्हें साकार करने का पूरी कोशिश करें- सादिया नसीम

औरतों को बहकाया जा रहा है कि उन की सुरक्षा तो धर्म को मानने में है. उन्हें तीर्थों में धकेला जा रहा है. उन्हें पूजाउपवासों में जम कर लगवाया जा रहा है. उन में धार्मिक जनून भी भरा जा रहा है. यह सोचीसम झी साजिश है और राजनीति में यदि भगवा मंडली है, तो इसीलिए है कि औरतों को जम कर लूटा जा सके.

देशभर में मंदिरों की बाढ़ आ गई है, जिन में ज्यादातर ग्राहक औरतें ही होती हैं. राम रहीम, आसाराम, सबरीमाला, राम देवड़ा, सालासर जैसी जगहों पर औरतों को ही ठेला जाता है और उन्हें डराया जाता है कि उन के पति का सुख धर्म से सुरक्षित है. हर औरत को व्रतउपवास करने पर मजबूर किया जाता है. लड़कियों को प्रेम करने की इजाजत भी तब ही मिलती है जब जाति, गोत्र, कुंडली, धर्म सब मेल खाते हों. इसी दौर में उन से कहा जाता है कि हिंदू धर्म की रक्षा करना उन के पति की रक्षा करने के समान है. पार्टी भी वही वोट की अधिकारी जो उन्हें मंदिरों तक ले जाए.

शाहीन बाग की क्रांति यदि कुछ समय चली तो साबित करेगी कि राजनीति आदमियों के बल पर नहीं औरतों के बल पर चलनी चाहिए. औरतों को ही राजनीतिक फैसलों से ज्यादा फर्क पड़ता है. नोटबंदी हो, जीएसटी, बेरोजगारी हो, आर्थिक मंदी हो, बलात्कार हो, बेबात में जेलों में बंदी रखे जाएं, इंटरनैट बंद हो, प्याज महंगा हो, बाजार बंद हो, धार्मिक जुलूस से रास्ते बंद हो, सब का कहर औरतों पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- स्त्री को गुलाम बनाती धार्मिक कहानियां

समय आ गया है कि शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून का मोरचा नहीं बने बराबरी की नागरिकता का प्रतीक बन जाए. हर गांवशहर में शाहीन बाग हो. घरघर की सताई औरतें अपना रोष दिखाने के लिए धरनों पर बैठना सीखें. वे चुपचाप बैठ कर सरकार, दलों, पुलिस, गुंडों से ज्यादा आसानी से निबट सकती हैं. वे प्रवचन व तकरीरें न सुनें, वे चर्च में पादरियों के उपदेश न सुनें, वे मत्था न टेकें, वे तो सिर उठा कर जीएं.

Valentine’s Day: खास दिन के लिए ऐसे करें मेकअप

वैलेंटाइन्स डे के आने से पहले ही शुरू हो जाता है पार्टीस और सेलिब्रेशनस का टाइम , हर युवा अपने वैलेंटाइन को लुभाने और इम्प्रेस करने के लिये सबसे सुन्दर दिखना चाहता है और फैशन से लेकर कपड़ों तक को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता, नये फैशन और ट्रेंडी लुक्स साथ हे परफेक्ट मेकअप और हेयर स्टाइल , खूबसूरत नेल आर्ट , युवा लड़किया हेड टू टो अपनी लुक को लेकर पहले से ही प्लानिंग करना शुरू कर देती हैं। हर सीजन में वैलेंटाइन फैशन और मेकअप की लुक्स भी बदलती हैं और पसंद और प्राथमिकताएं भी, और युवा खुल कर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, वे ग्लैमरस और सेन्सुयस लगने के साथ ही क्लासी भी दिखना चाहते हैं , पार्टी के थीम के अनुरूप वे फ्री स्पिरीटिड रहते हुए बोहेमियन मेकअप लुक्स के साथभी खूबसूरत एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो इस बारे में बता रही है. Richa Aggarwal, Beauty Expert, Cleopatra.

यह समय सेलिब्रेशन का है औरआप इस समय डांस मस्ती और फन करना चाहते हैं वही valentine पार्टी में आप अपने ग्रुप और फ्रेंड्स सर्कल  में सबसे अलग और सुन्दर दिखना चाहती हैं और इसके लिए नए आइडियाज भी सोचती हैं. तो एक नजर डालते हैं वेलेंटाइन्स डे पर किये जाने वाले  कुछ ख़ास और इंटरेस्टिंग आइडियाज और टिप्स पर जो आपकी वेलेंटाइन्स डे की लुक को और खूबसूरत बना देगी और आपकी पार्टी की स्पिरिट को और बड़ा देगी , ये सभी आइडियाज सेफ टू ट्राय हैं, यानी की की किसी भी पर्सनालिटी को सूट करेंगे.

वेलेंटाइन डे की लुक को इम्प्रेससिव  और सेन्सुयस बनाने  में आई मेकअप का रोल बहुत महत्वपूर्ण रहता है और  आई मेकअप में क्रिएटिविटी करते हुए आप , बोल्ड, सेन्सुयस, स्मोकी या फिर सटल लुक क्रिएट कर सकती हैं. इस ख़ास दिन को आपका आई मेकअप आपको  सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बना सकता है , आप कलरफुल आई लाइनरस , ग्लिटरी आई लाइनर,  आईशैडो, गोल्डन या सिल्वर हाइलाइटर का इस लिबरल इस्तेमाल करते हुए   वेलेंटाइन पार्टी लुक को खूबसूरत और बेहद आकर्षक बना सकते हैं और  डल लुक को ट्रांसफॉर्म  करते हुए इस दिन  का चार्म और बड़ा सकते हैं.  इसके साथ ही आपका हेयर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को और अधिक उभरता है और आपकी लुक को कम्पलीट करता  हैं तो आप किसी भी ट्रेंडी हेयर स्टाइल की खूबसूरती को एन्हेन्स करने के लिए  ग्लिटर स्प्रे , प्लेफुल स्टडीड पिंस , ज्वेल और स्वरोस्की एक्सेसरी ऐड कर के स्टाइलिश तरीके से वेलेंटाइन डीवा  सकती हैं और इंस्पिरेशन बन सकती हैं .

मेकअप में क्रिएटिविटी आपकी लुक और पर्सनालिटी को और अधिक डिफाइन कर सकती है , आप सटल मेकअप कर के भी क्रिएटिविटी ऐड करते हुए सेन्सुयस दिख सकती हैं. आप अपनी लुक के लिए सेलिब्रिटी से इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं लेकिन फाइनल लुक करने से पहले उसका खुद पर ट्रायल ज़रूर कर ले.

1. ट्राय करें कलर ब्लॉकिंग

अगर आप नार्मल और रिपीट लुक से अलग हट कर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो कलर ब्लॉकिंग मेकअप ज़रूर ट्राई करें, कॉन्ट्रास्टिंग, सॉलिड कलर्स और मिक्स एंड मैच करते हुए आप यह मेकअप कर सकते हैं. इस लुक में आप खुल कर क्रिएटिविटी कर सकती हैं और बोल्ड कलर्स को आई मेकअप में  इस्तेमाल कर सकते हैं, आप मल्टी शेड्स को लोअर और अपर आई लैशेस पर  अलग अलग अप्लाई कर खूबसूरत कॉम्बिनेशंस को ब्रो हाइलाइटर के साथ उभार सकते हैं , ठंडे मौसम में क्रीम बेस्ड आयी शैडो का ही इस्तेमाल करें, इन शेड्स के साथ आप कॉपर और गोल्ड  पिग्मेंट के इस्तेमाल से और भी आकर्षक बना सकते हैं. आई शैडो अप्लाई करने के बाद आप लोअर लैश लाइन और  वाटर लाइन पर वाइट या फिर ब्लैक काजल अप्लाई करें और वॉल्यूम मस्कारा का इस्तेमाल कर के पलकों को थिकनेस और वॉल्यूम दें, . नकली आईलैशेस के इस्तेमाल की जगह आप इंटेंस वॉल्यूम मस्कारा का इस्तेमाल करें.

2. आई लाइनर में दो शेड्स 

अपनी ड्रेस के शेड्स से मैच करते हुए आप दो कलर्स के आई लाईनर्स अप्लाई करें , आखों के ऊपर गहरे रंग का शैडो लगाये और इस लुक के लिए लिक्विड लाइनर अप्लाई करें, और लोअर लैश लाइन  पर लाइट कलर का इस्तेमाल करें, वाटर लाइन पर आप ब्लैक या वाइट  लाइनर का इस्तेमाल करें इससे आंखे बड़ी और फ्रेश दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन प्रौडक्टस से बनाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

3. POPPY COLORS

लेट योर लुक पॉप आउट-

इस लुक में आप सबसे अलग और वाइब्रेंट दिखेंगी और पार्टी की चमक दमक और लाइट में यह लुक आपकी आखों और लिप्स की आभा को और अधिक निखारेगी.  आई और लिप मेकअप को बोल्ड और ब्राइट लुक देने के लिए आप पॉपी कलर्स अप्लाई करें , हॉट पिंक, ब्राइट ऑरेंज, वाइब्रेंट येलो आदि, ये शेड्स केवल दिन में नहीं बल्कि रात के मेकअप के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं और ग्लैमरस दिख सकती हैं. आप आई मेकअप को रेनबो शेड्स में  कर सकती हैं इससे आपकी आंखे बड़ी और वाइब्रेंट दिखेंगी.

4. ट्राय करे बुशी और ब्लीचेड आयी ब्रो लुक

इस सीजन में इस बार आपको बहुत अधिक देखने को मिलेगा खासकर वाइल्ड और जिप्सी  पार्टी होप्पेर्स की यह पहली पसंद बनेगा.  खूब चलन में रहेगा और आपके पार्टी स्पिरिट को एनहान्स करेगा.

बुशी और ब्लीचड या फिर थिक आई ब्रोस, ग्लिटरी आई लैशेस , क्रिस्प कैट आई  लुक , फ्लटरी लैशेस से आप अपनी  आँखों की ख़ूबसूरती उभार कर आप पार्टी लुक को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं, आँखों की इस क्रिएटिव अपीयरन्स के साथ आप फेस पर  मिनिमम बेस का इस्तेमाल करते हुए बैलेंस स्ट्राइक कर सकती हैं.

हैवी स्टेटमेंट  आई मेकअप के साथ इन सर्दियों में टोन ऑन टोन , पोस्ट फेशिअल बेबी फेस लुक सर्दियों में फ्रेश पोस्ट फेशियल लुक आपको काफी पसंद आएगी और कई रनवे लुक्स के चार्म को बढ़ाएगी और  ट्रेंड में रहेगी.  साल 2020 अप्रैल तक इन लुकस को आप अप्लाई कर सकती हैं.  इस मेकअप को अचीव  करने के लिए आपको वाटरप्रूफ lenthening मस्कारा , कलर आई लाइनर , लॉन्ग वियर मस्कारा ,  और शिमरॉय आईलाइनर में इन्वेस्ट कर सकती हैं.

5. मेटेलिक स्मोकी आईशैडो look

ब्लू, ओपेक , ग्रीन , seagreen और ब्राउन के शेड्स में आई मेकअप बहुत सुन्दर लगती है और यह ट्रेंड winter पार्टीज  में प्रचलन में रहेगा, इस लुक से आपकी आंखे सेन्सुयस लगेंगी और सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन दिखेंगी , आप अपनी प्रेफरन्स के अनुरूप कलर का चयन करते हुए  इवनिंग या नाईट मेकअप के लिए सिल्वर और गोल्डन पिग्मेंट के साथ ब्लेंड करते हुए इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं, आईलिड्स पर प्राइमर लगाते हुए आई ब्रो तक के एरिया को इवन करें और smudging और ब्लेंडिंग technique से ब्रश  का इस्तेमाल करते हुए आई शैडो के साथ ब्लेंड करें , आँखों के आउटर कार्नर तक ब्लेंडिंग करें , अपर और लोअर लाइन पर ब्लैक eyeliner लगाएं, eyelashes को कर्ल करे और मस्कारा लगाएं.

6. FACE & LIPS

इस लुक में आप फेस मेकअप को लाइट और न्यूट्रल रखते हुए मिनिमलिस्ट इस मोर को फॉलो करें , आप शीयर बेस का इस्तेमाल करते हुए फेस लुक bare रख सकते हैं, लिप्स पर कंसीलर लगाते हुए आप पैस्टल्स शेड्स से लिप ग्लॉस का चयन और इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फेस पर स्कार्स आदी नहीं हैं तो आप फाउंडेशन को स्किप करते हुए बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं और चीक्स पर ब्लश ऑन अप्लाई करते हुए नेचुरल फ्लश लुक क्रिएट कर सकती हैं .

7. Defined crease smockey eye look

पार्टी, नाईट आउट , इंगेजमेंट , मेहंदी , कॉकटेल जैसे अवसरों के लिए आप डिफाइंड क्रीज़ स्मोकी ऑय लुक क्रिएट करे ये ना केवल ट्रेंड में है बल्कि आपकी आँखों को डिफाइंड शेप देते हुए आँखों को डेप्थ देती है, इस लुक से आप ड्रामेटिक ख़ूबसूरती क्रिएट कर सकती है और फीचर्स को एनहान्स कर सकती हैं , इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप ब्लैक आई लाइनर पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपर lashline पर क्रीज़ क्रिएट करते हुए आउटर कार्नर तक आई शैडो ब्लेंडिंग कर सकती हैं , शैडो को आप ब्राउन, कॉपर या फिर सिल्वर शेड्स में अप्लाई करते हुए ब्लेंड करें और इनर कॉर्नर्स को हाईलाइट करें , आप न्यूड shade से भी आईशैडो ब्लेंडिंग कर सकती हैं , लोअर LASHLINE को ब्लैक .या वाइट आईलाइनर से बड़ा दिखा सकती हैं , और मस्कारा लगा कर लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

8. Face & lips

फेस और लिप को आप  शीयर और रेडियन्स बूस्टिंग फाउंडेशन और बी बी क्रीम के इस्तेमाल से बैलेंस कर सकती हैं, सॉफ्ट ब्लश से आप चेहरे की कंटूरिंग कर सकती है. लिप्स पर आप वाइब्रेंट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

9. Simple Kohl-Lined Smokey Eye

यह  लुक बहुत से बॉलीवुड स्टार्स जैसे करीना कपूर, कटरीना कैफ काफी प्रयोग करते हैं , और यह बहुत प्रचलन में है , इस लुक में आई मेकअप हैवी स्मोकी ना होकर सटल और सॉफ्ट स्मोकी है और आप इस लुक को day time में भी अप्लाई कर सकते है और साथ ही अपने ऑफिस के लिए भी कर सकती हैं जो आपको खूबसूरत और एलिगेंट दिखाएगी , आप प्राइमर लगाते हुए शुरुआत करे , और सॉफ्ट ग्रे या सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो लगाएं , लोअर LASHLINE पर भी आईशैडो फ्लैट ब्रश से लगाएं , ब्राउन पेंसिल से आप लोअर और upper lash line को डिफाइन करे, लाइन को smudge करते हुए सॉफ्ट स्मोकी लुक create करें. क्रीज़ एरिया को डिफाइन करे और मस्कारा लगाएं , विंटर्स में स्मोकी आइस बेहद खूबसूरत लगती हैं , आप इस लुक को मिनिमम बेस, कंटूरिंग विथ ब्लश ओन , और लिप्स पर शीयर या मैट लिपस्टिक शेड्स लाए सकते हैं, आप इस मेकअप में बोल्ड लिपस्टिक कलर्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इस लुक को अगर आप बोल्ड और सेन्सुयस करना चाहती हैं तो कलरफुल ग्लिटरी आई लाइनर को लंबा खींच कर आँखों के बाहर कोनो तक लगाएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं मुंहासे

ये लुक आपके फेस को तुरंत ग्लैम अप करते हुए ब्राइट कर देगी , यह लुक बेहद एलिगेंट लगती है और आप किसी भी ऑउटफिट चाहे वो वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल के साथ कैर्री कर सकते हैं.   सिंपल और सटल होते हुए यह लुक बेहद ग्लामरौस लगती है और यह लुक विंटर्स में ट्रेंड में होगी.  आप nude शिम्मर आई शैडो का इस्तेमाल करते हुए क्रीज़ को डिफाइन करें और अपर और लोअर lashline पर eyeliner smudge करें.

10. लिप्स & face

इस लुक्स के साथ आप लिप्स को स्किन टोन के shade में लिपस्टिक लगाते हुए लाइटवेट फाउंडेशन फेस पर लगा सकते हैं.

11. विंगड आई लुक इन Gold and copper

इस लुक में आप winged shaped eyeliner थिन या थिक शेप में लगा सकते हैं और क्रिएटिविटी ऐड करते हुए यह मेकअप कर सकते हैं , आप eyeliner से लॉन्ग, थिक और थिन  लुक क्रिएट कर सकते हैं, आप ग्लिटरी eyeliner , कलर पेंसिल या ब्लैक और ब्राउन आई लाइनर की मदद से विंगड शेप बना सकते हैं , इसके साथ ही फेस्टिव ग्लो ऐड करने के लिए शिमरी गोल्ड और कॉपर eyeshadow लगाते हुए आँखों को डिफाइन कर सकते हैं , आप बोल्ड शैडो का इस्तेमाल freely कर सकते हैं , और इस अपीयरेंस को रेड कारपेट, डिस्को लुक, के लिए भी कैर्री कर सकते हैं.  फेस और लिप्स के लिए इस लुक के साथ ब्रोंज़र ज़रूर लगाएं और देव्य ग्लो फेस पर ऐड करे, रेगुलर ब्लश को आप ब्रोंज़र से रेप्लस कर सकते हैं और हाइलाइटर से कंटूरिंग कर सकती हैं , इसके साथ लिप शादी बेहद सॉफ्ट और लाइट.  यह अपीयरेंस बेहद इंडियन , क्लासिक लगती है और आँखों की ब्यूटी को ख़ूबसूरती से निखार सकती है, यह लुक आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न वियर के साथ कैर्री कर सकते हैं, इसमे आप eyelash एक्सटेंशन को हैवी मस्कारा लगा कर रेप्लस कर सकते हैं,  आप मुलतिलाएर मस्कारा लगा सकते हैं जो सीजन में काफी ट्रेंड में दिखेगा.

12. lips & face

लिप्स पर ब्राइट लिपस्टिक के शेड्स जैसे की फुशिआ, ब्लड रेड , डीप ऑरेंज , बोल्ड पिंक शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं , यह बेहद बोल्ड लुक है और नई ईयर ईव  के लिए बेहद अनुरूप है.

Valentine trends from Richa Aggarwal, Beauty Expert, Cleopatra.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार के इन खास दिनों में दिखें खिली-खिली

इन 7 तरीकों से बनाएं Valentine’s Day को खास

“आखिर प्यार क्या होता है? बहुत से लोगों के दिल में यह गलतफहमी होती है कि प्यार का मतलब हां’ मुझे यह चाहिए बस अब और कुछ  नहीं ‘.जब आप प्यार करते हो ना किसी को तो आपका ध्यान इस चीज पर नहीं होता कि कैसे भी करके मैं इस इंसान को अपना बना लूं, बल्कि सारा ध्यान इस बात पर होता है कि कैसे मैं इस इंसान को सारी खुशियां दे पाऊं जो यह DeserVe करता है.

प्यार में कोई मतलब नहीं होता है दोस्तों प्यार बड़ा ही बेमतलब होता है. प्यार से किसी को हासिल कर लो वह आपकी किस्मत होती है. वह आपके प्यार को दिखाता है. लेकिन प्यार के नाम पर किसी को जबरदस्ती हासिल करो वह प्यार नहीं है. प्यार में जबरदस्ती नहीं होती दोस्तों. प्यार में बहुत ही सुकून है और अगर आपने वाकई में किसी से सच्चा प्यार किया है ना तो आप बखूबी समझ सकते हो. मैं सच बताऊं तो इससे खूबसूरत feeling  इस दुनिया में कोई है ही नहीं. खुद सोचो ना अच्छे अच्छों की जिंदगी बदल जाती है जब उन्हें प्यार होता है.”

एक दिन प्यार का भी होता है जिसको Valentine Day कहा जाता है. ये 14 February को आता है. पूरा Valentine Week सेलिब्रेट करने के बाद ये दिन आता  है .इस दिन का इंतज़ार सभी प्रेमी-प्रेमिका बहुत ही बेसब्री  से करते हैं.

यह  प्यार का दिन है ,प्यार के इजहार का दिन है. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है. यह प्यार भरा दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है.

आज हम आपको बताएँगे  कुछ सबसे रोमांटिक चीजें और तरीके हैं, जो आप उस दिन कर सकते हैं और जो आपके प्यार के लिए अलग है. तो चलिए आज के  दिन को आपके  साथी के लिए यादगार बनाते हैं-

1. गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें-

अपने इस दिन की शुरुवात अपने साथी को एक गुलाब का फूल देकर करें . गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना  जाता है और आप तो जानते ही है फूल से बेहतर और कोई चीज़ नहीं है जो आपके दिल की बात को आपके साथी तक पहुंचा सके.आप अपने साथी को एक गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों मनाया जाता है Valentine’s day, प्यार और बलिदान की है कहानी

2. अपनी पहली डेट याद दिलाएं-

आप अपने साथी को अपनी पहली मुलाकात की याद दिलाएं जब आप ने उसे पहली बार देखा था और उसे पाने के लिए बहुत कोशिश की थी. आपके साथी को ये बहुत पसंद आएगा जब आप अपनी पहली मुलाकात के बारे  में सोचेंगे. आप अपने साथी को उसी जगह पर ले जाएँ,वही खाना खाए और वही चीजें करें जो आपने तब की थी जब आप उससे पहली बार मिले थे. ये काफी रोमांटिक होगा.

3. पूरा दिन एक साथ गुजरें-

इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम उनके लिए समय निकलना भूल जाते हैं जो शायद हमारे लिए सब कुछ है .इसलिए आज अपना पूरा दिन आपने साथी के नाम कर दे.उसके लिए आपकी तरफ से जो सबसे बड़ा गिफ्ट होगा वो है आपका ‘समय’ और उसे यह एहसास करवाना की वो अब भी आपके लिए उतना ही मायने रखता है जितना पहले रखता था.

आप इस दिन साथ में कोई भी रोमांटिक मूवी देख सकते है . और अगर आप चाहें तो किसी रोमांटिक जगह पर घूम कर भी आ सकते हैं.

4. अपने साथी को propose करें-

अगर अब तक आपने अपने साथी को propose नहीं किया है और  आप उसे आपसे शादी करने के लिए कहने के बारे में सोच रहे हैं, तो  इसके लिए वेलेंटाइन डे से better कोई  समय नहीं है. आप अपने साथी को किसी रोमांटिक जगह पर ले जाकर propose कर सकते है.याद रहें propose करते समय आपकी आँखों में सच्चाई दिखनी चाहिए.

5. अपने साथी के साथ कुछ रोमांचकारी योजना बनाये-

एक साथ कुछ नया और रोमांचक अनुभव करने के लिए एक मजेदार गतिविधि की योजना बनाएं. वेलेंटाइन डे की परंपराओं का पालन करने के बजाय, अपने साथी  के साथ एक मजेदार और साहसिक योजना बनाने के लिए कुछ समय लें. ऐसी कोई चीज़  करें जिसे आप दोनों हमेशा से करना चाहते हैं, और एक साथ गतिविधि का आनंद लें .

स्काईडाइविंग या बंजी जंपिंग करें और एक साथ इस  खेल के रोमांच का आनंद लें. अपने साथी के साथ एक लॉन्ग ड्राइव प्लान करें और रास्तों  में मनचाहे स्थानों पर रुके. एक ऐसी  रोमांटिक जगह  खोजें, और वहां शांति से बैठकर sunset  को एक साथ देखने का आनंद लें.

6. अपने साथी को सरप्राइज दें-

surprise किसको पसंद नहीं होते.चलिए इस बार कुछ नया सोचते हैं.

आपके पास, आपके और आपके साथी के साथ बिताएं गए पलों के जितने भी फोटोज या ViDeos है ,उन्हें सेलेक्ट करके एक छोटी सी मूवी बनाये और अपने साथी को ये सरप्राइज देकर अपने प्यार को जताएं.

आप चाहे तो अपने रूम को  reD या white कलर के हीलियम वाले balloons से भी सजा सकते हैं. हर  balloons के नीचे  एक loVe नोट भी attach  कर दे और अपने साथी को सरप्राइज दें.

एक रोमांटिक डांस: दिन के अंत में आप अपने साथी के साथ एक रोमांटिक डांस प्लान कर सकते है. आप कोई भी रोमांटिक song जैसे तेरी गलियां ,दिल दिया गल्लां जैसे तमाम रोमांटिक बॉलीवुड गानों पर उनके साथ डांस कर सकते है.यकीन मानिये ये आपके साथी को बहुत ही स्पेशल feel कराएगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Kiss Day पर जताएं प्यार लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

7. Valentine Day के दिन आपका ऑउटफिट कैसा हो-

आ गया है वेलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल दिन Valentine Day. इस दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड अपने प्यार का इजहार करते हैं या लड़कियां अपना जवाब लड़कों को बताती हैं अगर आप भी अपने इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इस दिन रेड गोल्डन कलर या रेड ब्लैक कलर को मिक्स करके कोई वेस्टर्न आउटफिट पहने. इस दिन आप  short गाउन ,लॉन्ग  ड्रेस या  स्कर्ट टॉप with जैकेट भी ट्राई कर सकते हैं.

Valentine’s Day: शादी के बाद पति के साथ पहला Valentine मनाएंगी ये 7 TV एक्ट्रेस

हर किसी शादी के बाद पहला वेलेंटाइन बेहद खास होता है. वहीं सेलेब्स की बात करें तो वह ऐसे दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इसीलिए आज हम आपको पौपुलर टीवी सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस साल पहला वेलेंटाइन होगा.

1. मोहिना कुमारी और सुयश महाराज

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की नंद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी  ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी कर ली.  सुर्ख लाल जोड़े में  वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. मोहिना कुमारी ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने. उनके कपड़ों को खास राजपूती टच दिया गया है. पारंपरिक राजस्थानी रंग का लाल लहंगा, जिसमें भारी रजवाड़ा डिजाइन-आभूषण और सुनहरे रंग का दुपट्टा था. इस पहनावे में, वह किसी शाही राजपूत दुल्हन से कम नहीं लग रही थी. वहीं लंबा गोटेदार घूंघट उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मोहिना के दूल्हे राजा सुयश रावत ने कढ़ाई के काम के साथ एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे और शहरे की जगह सर पर राजस्थानी पगड़ी को लगाया हुआ था.  मोहिना कुमारी के शादी के दिन खूब डांस किया था उनकी शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

? @storiesbyjosephradhik

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज

2. काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang)

 

View this post on Instagram

 

Meet the New Me Mrs Kamya Shalabh Dang ❤️ #shubhmangalkasha @shalabhdang @theglamweddingofficial

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on

टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang ) से 10 जनवरी को शादी कर ली. काम्या ने इस दौरान रेड कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लगीं. वहीं शलभ ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी.

3. मोना सिंह (Mona Singh)

 

View this post on Instagram

 

Love laughter and a happily ever after ?

A post shared by Mona Singh (@monajsingh) on

टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थी. मोना सिंह का शादी का लहंगा भी बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लुक से इंस्पायर्ड था, रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत था. मोना सिंह के पति साउथ इंडिया के रहने वाले हैं और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.

4. सोन्या अयोध्या और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोये 

 

View this post on Instagram

 

???Soulmates exist!!!!!!!!!!!!!! #love #mysoulmate

A post shared by Sonyaa Ayodhya (@sonyaaayodhya) on

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 की फेम एक्ट्रेस सोनिया अयोध्या और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोये ने 12 दिसंबर को डेस्टिनेशन वेडिंग के चलते दिल्ली रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे लिए थे.

5. चारू ओसापा और राजीव सेन

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टेलीविजन एक्ट्रेस चारु असोपा 12 जून को बंगाली और राजस्थानी रस्मों से शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद इन दोनों का ये पहला वेलेंटाइन होगा.

6. नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह

नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को पुणे में बौयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ मराठी रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए थे. मराठी दुल्हन के जोड़े में सजीं नेहा पेंडसे पति के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अब ये इन दोनों का पहला वेलेंटाइन है.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

7. शीना बजाज ने रोहित बजाज

 

View this post on Instagram

 

Slaying it ??#weddinglooks #indianweddingwear#outfitinspiration #weddingseason2019 look Clicked @raja_bajajphotographer

A post shared by sheena (@imsheenabajaj) on

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज ने रोहित बजाज के साथ  4 साल  डेट करने के बाद 22 जनवरी को शादी कर ली थी. शीना की शादी बहुत सुर्खियों में रही. यह रॉयल शादी जयपुर में हुई. अपनी शादी के दिन  शीना ने  रैड लहंगा के साथ शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना और मैचिंग ज्वेलरी कैरी की. जो लोगों को बहुत पसंद आया था. शीना ने शादी के हर फंक्शन में खूब मस्ती की थी. वहीं वहीं अब ये इन दोनों का पहला वेलेंटाइन है.

असल जिंदगी का प्यार फिल्मों से बहुत अलग होता है- सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल’ के प्रमोशन में बिजी हैं, डायरेक्टर इम्तियाज अली की इस फिल्म में सारा अपने लॉन्ग टाइम क्रश और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ये फिल्म वेलेनटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होगी. हाल ही में हमने सारा से एक खास मुलाकात की, जिसमें उन्होंने प्यार, फिल्मों और अपने दैनिक जीवन के बारें में बात की है. तो क्या है प्यार के लिए सारा के ख्याल आइये जाने उन्हीं से.

प्र. इस फिल्म को करने की खास वजह क्या है?

ये फिल्म आज की यूथ और उसकी सोच को बताती है. आज का यूथ अपने करियर को लेकर जागरूक हो चुका है. आज औरते भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो चुकी है, इसलिए वे आगे बढ़कर रिलेशनशिप में वो मांग रही है जो वो सालों से मांगना चाहती थी, क्योंकि समाज महिलाओं को वो आजादी अब तक नहीं दे पाया है, जिसे महिलाएं चाहती थी. ये बदली है और रिलेशनशिप भी आज काफी बदल चुका है.

प्र. आपकी नज़र में प्यार क्या है?

प्यार को शब्दों में बयान करना मुश्किल है. ये एक फीलिंग है, जिसे व्यक्ति अनुभव कर सकता है. इसे समझने में सालों लग जाते है, जबकि ये एक फिल्म है, जिसमें हमारी कोशिश ये रहती है कि ढाई घंटे में उस अनुभव को दर्शकों तक ला सकूं. प्यार क्या होता है इसे बता पाना मेरे लिए असंभव है. प्यार को इज़हार करने का तरीका समय के साथ बदलता है पर उसकी प्रकृति एक ही रहती है. प्यार के बिना जिंदगी जीने का मज़ा ही नहीं होता.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

प्र. कार्तिक आर्यन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

कार्तिक काम को आसान बनाता है और काम करने के उत्साह को जगाता है, जिससे किसी भी दृश्य को करना मेरे लिए आसान था.

प्र. फिल्मों में आना एक इत्तेफाक था या बचपन से सोचा था?

बचपन में मैं काफी पढ़ाकू थी. मुझे पहले लगा था कि मैं इतिहास या कानून की पढ़ाई कर लूंगी या कुछ और करुंगी. मैं कॉलेज भी गयी और हर अलग-अलग विषय को पढ़ा, उसमें रुचि दिखाई, लेकिन कॉलेज के दौरान नाटकों में काम करने में मुझे बहुत मज़ा आया. मुझे एक एनर्जी महसूस हुई और मैंने तब निश्चय कर लिया था कि मुझे इसी फील्ड में ही काम करना है. कोलंबिया जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के बावजूद मुझे अभिनय करने की ही इच्छा बनी रही और इसी में आगे बढ़ना चाहती हूं.

प्र. हिंदी फिल्मों में लव स्टोरी की बहुत सारी फिल्में बनती है, क्या किसी फिल्म का आपके जीवन पर प्रभाव पड़ा?

फिल्मों का दैनिक जीवन पर असर जरूर पड़ता है. लव के बारें में आज तक मैंने जो भी जाना है वह फिल्मों के जरिये ही जान पायी हूं. एक कलाकार के रूप में मेरी ये दूसरी लव स्टोरी है, पर रियल लाइफ में प्यार बहुत अलग होता है. मुझे अभी तक हुआ नहीं है और मुझे उसके बारें में पता भी नहीं है. मैंने निर्देशक इम्तियाज अली से भी इस बारें में एक बार मजाक में कहा थी कि आपकी वजह से युवा पीढ़ी बिगड़ गयी है, वे प्यार को लेकर अलग-अलग सपने देखते है, जबकि रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता. आप लोग ऐसी कहानियां लिखते और दर्शाते है. असल में दर्शक कल्पनायुक्त कहानियों को थोड़ी देर के लिए देखना पसंद करते है, जो लार्जर देन लाइफ होती है.

प्र. क्या आपने लव स्टोरी वाली किसी किताब को पढ़ा है?

मैंने बुक से अधिक प्ले पढ़ा है, पर मुझे शेक्सपियर का प्ले रोमियो और जुलियट सबसे ज्याजा पसंद है. मुझे लव स्टोरी देखना बहुत पसंद है, फिल्म ‘अंखियों के झरोखे से’, ‘सदमा’ आदि मेरी फेवरेट पसंद है, जो आउट ऑफ़ द बॉक्स वाला प्यार हो.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

प्र. फिल्म केदारनाथ की सफलता के बाद आप अपने आपको कितना सुरक्षित महसूस कर रही है?

यहां सुरक्षित कभी कोई महसूस नहीं कर सकता. फिल्म केदारनाथ से पहले ही मुझे बहुत प्यार मिल चुका था. मैंने कुछ ऐसा किया भी नहीं था, पर सबका प्यार मिला. मुझे मौके मिलते जाय और अच्छा काम कर अपने आपको सिद्ध कर सकूं, बस यही तमन्ना है. जिंदगी बदलती नहीं है, काम करने का तरीका बदलता जाता है.

 

View this post on Instagram

 

Rahenge Hum Nahi ❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

प्र. आप स्पष्टभाषी है, इसका नुकसान क्या कभी आपको हुआ?

काम के दौरान मैंने अलग-अलग भूमिका निभाई है, ऐसे में कितनी भी स्ट्रोंग पर्सनालिटी हो, आपको उससे निकलकर भूमिका करनी पड़ती है, जो बहुत मुश्किल होता है.

प्र. ये इनर स्ट्रेंथ आपमे कैसे आई ?

हर चीज जो मैं जानती या करती हूँ वह मेरी मां की देन है. वह बहुत ही स्ट्रोंग और आत्मनिर्भर महिला है. उन्होंने अकेले मुझे और मेरे भाई की परवरिश की है. उनकी वजह से आज मैं यहां हूं.

प्र. स्ट्रोंग सारा के अंदर एक सिंपल और सॉफ्ट सारा भी रहती है, उसे क्या पसंद होता है?

मैं अपनी भावनाओं को लेकर बहुत सिंपल और सॉफ्ट हूं, लेकिन मैंने ये समझा है कि सॉफ्टनेस को सोच समझकर ही आगे लाने में भलाई है. मैं कोमल और रोमांटिक भी हूं, लेकिन इसे अपनी जिंदगी में तब लाना चाहती हूं जब कोई इसके लायक हो. मैं बाहर से भी सारी भावनाओं को जीना चाहती हूं, इसलिए इसका सही फैसला लेना जरूरी है, क्योंकि यही चीज आपको घुटन और आज़ादी दोनों दिला सकती है.

 

View this post on Instagram

 

Woman Crush Wednesday ? My Whole Life Everyday ♾ #likemotherlikedaughter #mommysgirl #gotitfrommymama

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

प्र. आपको कई सारे उतार-चढ़ाव के साथ जिन्दगी गुजारनी पड़ी है, ऐसे में आपने अपनी मां का साथ कैसे दिया?

मैं मां को देख-देखकर ही बड़ी हुई हूं. मैंने देखा है कि जीवन में हर पल मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपनी ताकत को कायम रखना बहुत जरुरी होता है. मैंने बहुत जल्दी ये भी जान लिया है कि जितनी जल्दी उतार होते है उतनी ही जल्दी चढ़ाव भी होते है. जब चीजे अधिक मुश्किल होती है तो मेरी मां मेरे साथ रहती है और मुझे उससे ही प्रेरणा मिलती है.

भाई को भी पढ़ाई छोडकर सब चीजो का शौक है. वह क्रिकेट भी खेलता है. फिल्में भी उसे पसंद है.

प्र. तनाव को कैसे दूर करती है?

तनाव होने पर एक घंटा जिम कर लेती हूं. जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों को कूल महसूस होता है.

प्र. आगे आने वाली फिल्में कौन सी है?

मैंने 5 फिल्मों को साइन किया है और हर फिल्म के साथ-साथ मेरी एक जर्नी शुरू होती है, जिसे मैं एन्जॉय कर रही हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें